पति परदेश में, पत्नी दो बच्चों को छोड़ प्रेमी संग उड़न छू! पटना/ प्रसिद्ध यादव।

 

          


पति घर पर रहे तो परिवार भूखे मरे और परदेश में कमाये जाए तो पत्नी से  हाथ धो बैठे। साथ में गहना ,रुपया पैसा भी।शादीशुदा महिला और बच्चों की माँ के प्रेमी संग फरार होने से परदेश में मजदूरी करने वाले कि धड़कने बढ़ा दी है।प्रेमी के आगे पति को त्याग ही रही है अब बच्चों को भी त्यागने में लोकलाज, हया खत्म हो गया।बेशर्मी की पराकाष्ठा हो गई। जवानी की आग तन मन बदन में लगने वाली को नहीं लगी कि बच्चें कैसे समाज में मुंह दिखाएंगे। ये दो दिन की जवानी इतनी भी बेकाबू नहीं थी कि कहीं नाले में भी मुंह रगड़ दें।वो भी दो बड़े बड़े बच्चे थे।अब भी मन शांत नही हुआ था। बेचारे पति पर क्या बीतता होगा, वो वही जानता होगा। ऐसे घटनाओं से पीड़ित कई लोग मुझसे मिलकर आपबीती सुनाई है। मैं सन्न रह गया था। ये मनोविकार कहाँ से पैदा हो गया है।यही कारण है कि आज निजी से निजी लोगों को अपने घरों में प्रवेश वर्जित कर दिया है।महिलाओं को लोगों से दूर रखते हैं।पता नहीं किस भेष में कौन ठग है।कौआकोल नवादा जिले में प्रेम प्रसंग में शादीशुदा महिला प्रेमी के साथ फरार हो गई है। खबर के मुताबिक नवादा के कौआकोल थाना क्षेत्र के सेखोदेवरा गांव से एक शादीशुदा महिला जो कि दो बच्चे की मां बताई गई है वो प्रेमी के संग फरार हो गई। इस संबंध में पति द्वारा कौआकोल थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है।आवेदन में बताया गया है कि उसकी पत्नी आठ वर्षीय पुत्र व 13 वर्षीया पुत्री को साथ में लेकर उसी गांव के अपने प्रेमी के संग फरार हो गई।पति का कहना है कि वो कोलकता में रहकर मजदूरी करता था और अपने परिवार को खर्चा उठाता था। लेकिन इसी बीच उसकी पत्नी घर से रुपये व जेवर-गहना लेकर प्रेमी के संग फरार हो गई। पुलिस ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !