तेजस्वी यादव की गूंज सुनाई देगी लंदन में ! प्रसिद्ध यादव।

         



 जो लोग कभी तेजस्वी यादव पर 8 वीं पास होने का तंज कसते थे,  कुछ लोग तो बजाप्ता 9 वीं में नामांकन के लिए  बजाप्ता स्कूल में गये थे, उनके मुँह पर एक थप्पड़ से कम न होगी।  अनपढ़, कुसंस्कार आदि न जाने कितने मनगढ़ंत आरोप लगते रहे, लेकिन सब का जवाब सदन से लेकर सड़क तक दिया,  अक्लमंदों की बोलती बंद कर दी। अब लन्दन यात्रा से   तंज कसने वाले को पेट में दर्द  होना शुरू हो गया है।तेजस्वी यादव लंदन में भारत के आनेवाले 25 साल के भविष्य पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बुधवार को दिल्ली से रवाना हो रहे हैं। उन्हें 20 मई को अपनी बात रखनी है। तेजस्वी के राजनीतिक करियर में यह पहला मौका होगा कि जब किसी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। 18-20 मई तक चलनेवाले इस कार्यक्रम में हीरो साइकिल के पंकज मुंजाल, माकपा के जनरल सेक्रेटरी सीताराम येचुरी, राजद सांसद मनोज झा, तेलंगाना के मंत्री केटी रामा राव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद समेत कई लोग भारत से शिरकत करेंगे।

तेजस्‍वी यादव का विदेश जाना तो नई बात नहीं है, लेकिन राजन‍ीत‍िक रूप से सक्रिय होने के बाद किसी सार्वज‍न‍िक मंच पर उनको शायद यह मौका पहली बार मिल रहा है। इसके जरिए तेजस्‍वी यादव को एक नेतृत्‍वकर्ता के तौर पर खुद को स्‍थापित करने का मौका मिलेगा। तेजस्‍वी यादव ने कम वक्‍त में बिहार की राजनीति में बड़ा मुकाम पा लिया है। उन्‍हें बिहार के लिए भावी मुख्‍यमंत्री के तौर पर देखा जाता है। उनके ही नेतृत्‍व में चुनाव लड़ते हुए राजद ने बिहार विधानसभा के लिए 2020 के चुनाव में सभी दूसरी पार्टियों से अधिक सीटें हासिल कीं।



Comments

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !

यूपीएससी में डायरेक्ट लेटरल एंट्री से बहाली !आरक्षण खत्म ! अब कौन धर्म खतरे में है !