पटना जिला राजद कला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की हुई दानापुर में बैठक !प्रसिद्ध यादव।

    








  

  आज श्री नवाब आलम जी अध्यक्ष, कला संस्कृति प्रकोष्ठ राजद पटना की अध्यक्षता में दानापुर ग्लैक्सी लॉन में बैठक हुई, जिसका संचालन की  प्रसिद्ध यादव ,प्रवक्ता पटना जिला, कला संस्कृति ने किया।मुख्य अतिथि बिहार राज्य राजद कला संस्कृति के अध्यक्ष प्रोफेसर विनोद कुमार, अतिथि दीपक कुमार मांझी ,जिला पार्षद फुलवारी, वकील राय अध्यक्ष ऑल इंडिया रेलवे ओबीसी एम्पलॉई अध्यक्ष थे। बैठक में पटना जिला के प्रायः सभी प्रखंडों के अध्यक्षों, जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों भी मौजूद रहे। प्रकोष्ठ के गायक कलाकार विकास और राजू यादव ने अपने गायन से मन मोह लिया। प्रदेश अध्यक्ष प्रो विनोद कुमार के हाथों प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने राजद की सदस्यता ग्रहण किया।प्रो विनोद ने सभी पदाधिकारियों को सक्रिय सदस्य बनने की अपील की  और अधिक से अधिक कलाकारों को राजद के सदस्यता ग्रहण दिलाने की बात की। नवाब आलम ने पंचायत स्तर तक के कलाकारों को राजद से जोड़ने का आह्वान किया।दीपक मांझी ने बताया कि वह राजद की  संगठन शक्ति की देन है कि मेरे जैसा इंदिरा आवास में रहने वाला फुलवारी से जिला पार्षद बन गया इन्होंने तेजस्वी के हाथों को मजबूत करने की बात कही। इस अवसर पर राशिद खान,कवि संतोष कुमार अजय सिंह : लक्ष्मीकांत भंडारी ऊर्फ राजू, विजय रसीला , प्रेम कुमार, अजय सिंहा, आस्तानन्द,संतोष परमीत, जितेंद्र अकेला,मनीष,प्रेम कुमार, अजय सिंहा आदि भी अपने विचार रखे।

Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !