भगोड़े ब्रहांड सुंदरी के साथ गाल में गाल सटाये!देशवासी महंगाई से आंसू बहाये! /प्रसिद्ध यादव।

  


ढलती उम्र में देश के धन संपदा लेकर भागने वाले को ब्रह्मांड सुंदरी के गाल में गाल सटाने का अवसर मिला हुआ है। देशवासी महंगाई से जूझ रहे हैं, नित्य नया टैक्स दे रहे हैं।


ललित मोदी ब्रह्मांड सुंदरी को आलिंगन करते हुए "माल महाराज के मिर्जा खेले होली " कहावत को चरितार्थ कर रहा है।

ये भगोड़े सब देश के अरबों खरबों लेकर भाग गए, लेकिन इसकी जिम्मेवारी किसी ने नहीं लीकी आखिर किसकी चूक से ये भाग गए?


देश के लोग मेहनत कर उत्पादन कर रहे हैं, टैक्स भर रहे हैं, हर सितम सह रहे हैं और मजा मार रहा है भगोड़े। सावन दोनो के तन मन में आग लगाई है।बूढ़े ललित मोदी कम से कम इतना तो बता दें कि कैसे ब्रह्मांड सुंदरी को अपने आगोश में लिए हुए हैं?इसका राज तो बता दें। क्या सचमुच यही रामराज है?

Comments

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !

अलविदा! एक जन-नेता का सफर हुआ पूरा: प्रोफेसर वसीमुल हक़ 'मुन्ना नेता' नहीं रहे !