मेरा बीपीएससी 26 सीरीज में 20 से अधिक कठिन प्रश्न पूछे गए!-प्रसिद्ध यादव।

मेरे द्वारा कम समय में कुल 26 सीरीज लिखा गया है जिसमे 20 से अधिक कठिन प्रश्न सीधे पूछे गए और घुमाकर देखें तो इसकी संख्या अधिक है। ये प्रश्न औसत प्रश्नों से ऊपर थे।जैसे किसान आंदोलन से बारडोली आंदोलन ,बिहार की भौगोलिक क्षेत्रफल, देश की राजकोषीय घाटे का अनुमान,बिहार उड़ीसा से कब अलग हुआ, संथाल विद्रोह के नेता कौन थे, प्रथम बौद्ध महासभा, किस गुप्त शासक अपने भाई की हत्या किया था, खुदीराम बोस, प्रफुल चाकी किंग्स फोर्ड पर कहाँ बम फेंका था,बिहार की महिला की साक्षरता दर,बिहार का शोक नदी,बजट,तेल्हर कुंड ,जलप्रपात ,विज्ञान आदि पर भी प्रश्न पूछे गए। हालांकि अभी पूरे प्रश्नों को सरासरी निगाहों से देखना रह गया है।