काम किया है, काम करेंगे -राजेश पाल। प्रसिद्ध यादव की रिपोर्ट।

  




खगौल नगर परिषद के उपाध्यक्ष पद के लिए अरविंद कुमार उर्फ  राजेश पाल ने एक साक्षात्कार में बताया कि जब मैं खगौल नगर परिषद के वार्ड 17के पार्षद थे तो वार्ड के साथ पूरे खगौल की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया था। आगे बताया कि बड़ी खगौल चकरदाह पर,मुर्छली तर,गाड़ीखाना, मोती चौक में ट्रांसफार्मर लगाया। जल नल योजना के बारे में बताया कि 2012 में ही दिल्ली से पास करवाकर खगौल, फुलवारी, दानापुर में जल मीनार का निर्माण करवाया। खगौल वासियों के हर दुःख सुख में साथ रहते हैं। बेहद सादगी पूर्ण जीवन व्यतीत करने वाले पाल बिना तामझाम के अपने समर्थकों के साथ डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं।इन्होंने ने बताया कि खगौल की महान जनता का असीम प्यार इन्हें मिल रहा है और लोग आर्थिक सहायता भी कर रहे हैं।पाल का राजद से पुराना नाता है और इनके ऊपर सुप्रीमो लालू यादव से लेकर राबड़ी देवी,मीसा भारती, तेज ,तेजस्वी यादव से भी मधुर संबंध है।कई मंत्रियों के ये चहेते हैं।यही कारण है कि इनकी लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। इनके साथ प्रचार कर रहे संजय यादव ने बताया कि इस बार पाल जी रिकॉर्ड मत से जीतेंगे।खगौल में प्रेक्षागृह बनाने के सवाल पर बताया कि मैं उपाध्यक्ष पद पर जीतूँगा तो इसे प्राथमिकता के साथ पूरा करेंगे। इनसे और भी समस्याओं पर खुल कर बात हुई,जिसका सकारात्मक जवाब दिया।

 खगौल की जनता इनके दावे को 10  अक्टूबर  को  इविम में कितना बटन दबाती है, इसका फैसला 12 अक्टूबर को ही होगा।फिर हाल अबतक इतना ही।दूसरे कड़ी में --किसी दूसरे प्रत्याशी के साथ।

Comments

Popular posts from this blog

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

जमालुद्दीन चक के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव नहीं रहे !

यूपीएससी में डायरेक्ट लेटरल एंट्री से बहाली !आरक्षण खत्म ! अब कौन धर्म खतरे में है !