तेजस्वी यादव के जनसेवा की भावना को सलाम-प्रसिद्ध यादव।
रजनीश कुमार एक व्यक्ति आईजीएमस पटना में एक अस्पताल की बेड के लिए बिहार के उप मुख्यमंत्री ,स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव को ट्वीट किया।अविलंब तेजस्वी यादव द्वारा कॉंटेक्ट नम्बर मांगा गया और कुछ देर में बेड मिल गया।युवा,ऊर्जावान, संजीदा नेता तेजस्वी यादव की तत्परता से कम करने की लग्न राजनीति की बहुत ऊंचाइयों तक ले जायेगा।शायद किसी ने कल्पना भी न किया होगा।खुद की राह बनाकर आगे बढ़ना और दूसरे के रहमो करम पर राजनीति करने वाले में यही फर्क है।तेजस्वी खुद सेनापति है बाकी इनके विरोधी किसी के सिपाही बनकर नेतागिरी कर रहे हैं।तेजस्वी यादव के संघर्ष, जुनून से लोगों को सबक लेना चाहिए।वरिष्ठ पत्रकार नारायणन ने भी इस कार्य के लिए तेजस्वी यादव पर गौरान्वित हैं।
Comments
Post a Comment