देश के नवनिर्माण में यदुवंशी समाज की अहम भूमिका!-प्रसिद्ध यादव।
बिहटा श्री कृष्ण सेवा न्यास परिषद् बिहटा के तत्वावधान में श्री गोवर्धन पूजा महोत्सव सह सम्मान समारोह आयोजित की गई भव्य समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर की गई जिसकी अध्यक्षता परिषद् के अध्यक्ष रंजय कुमार ने तथा मंच का संचालन शिक्षाविद ब्रजेश कुमार ने की! समारोह को उदघाटन करते हुए विधायक भाई वीरेन्द्र कहा कि भगवान श्री कृष्ण की प्रसंगिकता जितना कल था उतना आज भी है जिस प्रकार इन्द्र पूजा की परम्परा को तोडकर गोवर्धन पूजा की धर्म न ढूढा जाता तो यादवो की मुक्ति का मार्ग नहीं मिलता गोवर्धन पूजा की परम्परा को पूणत छोड़ देने वाला धर्म से वंचित रह जाता है और परंपरा को अंत अनुकरण करने वाला भी धर्म को प्राप्त नहीं कर पाता है इस लिए समाजिक सांस्कृतिक एवं राजनीतिक संस्कृतिक को अक्षुण्ण बचाये रखने के लिए भागवत् गीता को अपने जीवन में उतारने की जरूरत है मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य प्रो सीडी महतो ने भगवान श्री कृष्ण पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि यदुवंशियों की अनदेखी कर देश का विकास सम्भव नहीं है राष्ट्र के नवनिर्माण में यदूवंशी समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है प्राचीन काल से ही समाज ने नई दशा व दिशा दिया है भगवान श्री कृष्ण के भागवत् गीता ज्ञान को अपना कर पूरा विश्व गर्व महसूस कर रहा है यादव महासभा के महासचिव श्याम नंदन यादव ने विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने सामंत वादी इन्द्र के कोप से बचाने के लिए गोवर्धन पर्वत उठाकर समस्त गोवाल वाल की रक्षा किया था वे किसी विशेष जाति के नहीं वल्कि पूरे समाज के लोगों की रक्षा कियें थे उन्होंने अपने जीवन में समाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, एवं राजनीतिक के साथ अनुशासन, संस्कार एवं चरित्र को अपनाकर व्यक्तित्व का विकास किया था मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉ रितू रंजन ने भागवत् गीता के उपदेश को अपने जीवन में उतारने का संकल्प को दुहराते हुए कहा कि यादव समाज में शिक्षा के दीप को जलाकर ताकतवर बनाने की जरूरत है प्रखण्ड प्रमुख मालती देवीने कहा कि यादव समाज गौपालन का बढावा देकर आर्थिक संसाधन को मजबूत बनाकर नशाखोरी कि बहिष्कार करें अधक्षीय भाषण में रंजय कुमार श्री कृष्ण के प्रसिंगता पर प्रकाश डालते हुए कहा श्री कृष्ण ने हर कार्य को मन से किया जिसके कारण वे महान कहलाये उनके जीवन दर्शन को अपनाकर समाजिक वदलाव से जीवन का चरित्र वदल सकते हैं समाज में शिक्षा का अलख जगाकर ही सभ्य समाज की स्थापना की जा सकती है शिक्षा वो हथियार है जिससे आप दूनिया वदल सकते हैं उनके बताये मार्ग पर चलकर ही समाज का उत्थान कर सकते हैं उपस्थित लोगों में , उप प्रमुख वरूण कुमार, विभूति भूषण राय, नरेंद्र कुमार, दशरथ यादव, रणजीत यादव, वकिल यादव, निरज यादव, अशोक यादव, डां यादवेश, डॉ अभिनंदन यादव, डॉ आलोक कुमार ई यादवेन्द्र देवानन्द यादव राजकुमार यादव शैलेश मुखिया, शंकर यादव मंटु छपन यादव इत्यादि शामिल थे श्री कृष्ण सेवा न्यास परिषद् बिहटा पटना के तत्वावधान में श्री गोवर्धन पूजा महोत्सव के अवसर पर अवार्ड चयन समिति द्बारा नाम इस प्रकार है
कमिश्नर राव रणविजय सिंह प्रशासनिक अवार्ड 2022
तेज नारायण राय बि प्र से 2 शिव रंजन बि प्र से उप सचिव
भवन निर्माण विभाग 2 कुलपति प्रो बीएन रावत शिक्षा अवार्ड 2022 प्रो डॉ दिलीप कुमार यादव पटना विश्वविद्यालय
3 डॉ कुमार विमल साहित्य अवार्ड 2022 श्री राजपाल यादव
4 बुद्धदेव सिंह यादव समाजसेवी अवार्ड 2022 श्याम नंदन कुमार यादव
4 राज्यपाल बलिराम भगत स्मृति अवार्ड 2022
स्पीकर अवध बिहारी चौधरी बिहार विधानसभा पटना
5 सम्पादक धर्मपाल सिंह शास्त्री पत्रकारिता आवार्ड 2022
1 मनोज कुमार सिंह सम्पादक सन्मार्ग पटना
2 आलोक कुमार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
6 महावीर गोप युवा मोटिवेशन अवार्ड 2022
डॉ रितु रंजन,डॉ रामनरेश यादव अवार्ड, डॉ कुमार अभिनंदन
मानवाधिकार कार्यकर्ता
7 राम लखन सिंह यादव स्मृति अवार्ड 2022
डॉ हरिशंकर यादव पत्रकार निदेशक पारा मेडिकल कॉलेज
Comments
Post a Comment