समाजसेवी मिथिलेश राय की माता राजकुमारी देवी नहीं रहीं😢😢

 खगौल ! राजकुमारी देवी बहुत समय पहले विधवा हो गई थीं। इनके सामने छोटे छोटे बच्चों के पालन पोषण करने की जिम्मेवारी व घर चलाने की बोझ थी। अपनी सूझबूझ, संघर्ष व अथक परिश्रम से बच्चों की भरण पोषण कर काबिल बना दी।जयराम बाजार खगौल में अपनी पुश्तैनी सम्पति को न सिर्फ बरकरार रखीं बल्कि उसे और बढ़ाई। राजकुमारी देवी अपने बच्चों के माता पिता दोनों की निर्वाह बखूबी निर्वाह कीं। ऐसी माता अनुकरणीय, प्रेरणादायी थीं।   मिथिलेश राय समाजसेवी जयराम बाजार, राज कुमारी देवी पत्नी सुगंबर राय उम्र 85 वर्ष का  आज निधन हो गया है। इनके निधन की ख़बर सुनकर पूरा खगौल शोकाकुल हो गया। इस दुःख की घड़ी में मिथिलेश राय को ढांढस  देने के लिए  रंगकर्मी नवाब आलम,अधिवक्ता, महेंद्र प्रसाद,अधिवक्ता, तनवीरुल हक,मुख्य प्रचार निरीक्षक, कृष्ण लाल याद उर्फ कृष्ण गोप,प्रदीप प्रियदर्शी, अजय कुमार यादव, अशोक कुमार पलसानिया ने आवास पर पहुंच कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया है। पार्थिव शरीर दीघा घाट ले जाया जाएगा जहां अंतिम संस्कार होगा।

इस दुख की घड़ी में इनके परिजनों को संबल मिले।

ॐ शांति ! कोटि कोटि नमन !😢


Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !