मोदी पेपर लीक को "फेसिलिटेट" करते हैं..! -राहुल गांधी।
★★ आज NEET/UGC-NET पेपर लीक पर राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस से बीजेपी दहल चुकी है..राहुल गांधी आहिस्ता आहिस्ता सियासत का पूरा कंट्रोल अपने हाथों में ले रहे हैं
1. राहुल गांधी ने साफ़ लफ़्ज़ों में बोला कि मोदी पेपर लीक को "फेसिलिटेट" करते हैं..ये बहुत बड़ी बात बोली है..
● "फेसिलिटेट" का मतलब मदद करना, आसान बनाना वग़ैरह होता है..तो क्या मोदी पेपर लीक में मदद कर रहे हैं? इस बात पर तो मोदी को जवाब देना पड़ेगा..
2. राहुल गांधी ने कहा कि पेपर लीक देशविरोधी काम है..या'नि मोदी सरकार "पेपर लीक गैंग" है? वही जैसे "टुकड़े टुकड़े"!! देशविरोधी का ठप्पा लगा दिया!!
3. राहुल गांधी ने मोदी की मानसिक स्थिति पर बयान देते हुए कहा कि मोदी मानसिक तौर पर "कोलैप्स" कर चुके हैं..भारत का PM मानसिक तौर पर कोलैप्स है?
● विपक्ष के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी इस बात को बोल रहे हैं..पूरी दुनिया सुन रही है!! भारत के PM को सामने आ कर बताना चाहिए कि उनके मानसिक हालात बिल्कुल सही हैं..वरना शायद अफ़सर तो PM की बातों को संजीदगी से नहीं लेंगे!!
4. काशी में मोदी की कार पर चप्पल चलाई गई..इस बात के रेफेरेंस से राहुल गांधी कहते हैं कि मोदी का डर ख़त्म हो गया..पहले कांग्रेसी नहीं डरते थे और अब मोदी से कोई नहीं डरता..
● 56 का सीना 30 हो गया और डर ख़त्म हो गया तो बचा क्या? और ऐसी बातें बोल कर राहुल गांधी बीजेपी के अंदर भी मोदी का इक़बाल ख़त्म करने पर आमादा हैं..
◆ आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोदिमीडिया भी तमीज़ के दाइरे में था..शायद गोदिमीडिया के ज़ेहन से भी मोदी का ख़ौफ़ ख़त्म हो गया..
✋ पाप का घड़ा भर चुका है..फूटेगा ज़रूर..
स्रोत -वेब के सौजन्य से।
Comments
Post a Comment