तीन बच्चे की माँ होने पर भी पति के बदले यार मन भाया !



बला है क़हर है आफ़त है फ़ित्ना है क़यामत है

हसीनों की जवानी को जवानी कौन कहता है।

     जो सितम ढाए ,वो जवानी है । कहते हैं जवानी में क्या गुल खिलाये हैं ! तीन बच्चे की माँ होने पर भी जवानी बरकरार रही या दिमागी रूप से सनक है जो अपने बसा बसाया घर उजाड़कर ,किसी और के साथ  घर बसा ले। ऐसी ही घटना बिहार के भागलपुर जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी अपने पति और तीन बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी संग फरार हो गई। ये घटना उस वक्त हुई जब शख्स अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ सुलतानगंज रेलवे स्टेशन से अपने घर भागलपुर के सबौर जा रहा था। इस दौरान पत्नी ने भूख का बहाना बनाकर पति को नाश्ता लाने के लिए भेज दिया।

अपनी पत्नी के मनसूबों से अंजान पति नाश्ता लाने चला गया। जब वो वापस लौटा तो अपने तीनों बच्चों को रोता बिलखता देख घबरा गया। जब उसने बच्चों से रोने कारण पूछा को उन्होंने बताया कि मम्मी अंकल के साथ भाग गई है। ये सुनकर वो सन्न रह गया। पहले तो उसने खुद ही रेवले स्टेशन पर पत्नी को ढूंढने की कोशिश की।

हालांकि, नाकाम रहने पर वो बच्चों संग पुलिस के पास पहुंचा और पत्नी को ढूंढ निकालने की गुहार लगाई। पीड़ित पति ने पुलिस को बताया कि दोनों की शादी 12 साल पहले सुल्तानगंज के बाथ थाना क्षेत्र के एक गांव में हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। इस शादी से दोनों के तीन बच्चे भी हैं।

शख्स ने बताया कि वो घर चलाने के लिए गुजरात की एक फैक्ट्री में काम करता था। बीते दिनों पत्नी ने भी काम करने की इच्छा जताई तो वो उसे भी अपने साथ ले गया और कंपनी में नौकरी लगवा दी। वहां वो किसी और युवक के प्रेम में पड़ गई। दोनों घंटों बातें करने लगे।

शख्स की मानें तो जब उसकी पत्नी का भाई गुजरात आया तो उसने उसे सारी स्थिति से अवगत कराया और बहन को समझाने को कहा। सारी स्थिति जानने के बाद भाई अपनी बहन को लेकर मायके आ गया। 22 दिसंबर को पीड़ित पत्नी को मायके से ला जाने के लिए पहुंचा।

कुछ दिन वहां रहने के बाद वो शुक्रवार (27 दिसंबर) को अपने भागलपुर के सबौर स्थित घर जाने के लिए पत्नी और तीन बच्चों के साथ सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने को पहुंचा। हालांकि, भागने का फैसला कर चुकी पत्नी ने पति को नाश्ता लाने के बहाने दूर भेजा दिया और मौका पाकर प्रेमी संग तीन बच्चों को छोड़कर भाग गई। फिलहाल पूरे मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है।

 आप ऐसी घटनाओं को किस दृष्टि से देखते हैं ? अपनी राय जरूर दें।


Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !