राजकिशोर गुप्ता के अपार्टमेंट मार्केट वाल्मी राधा कृष्ण के ओपनिंग में शामिल हो बधाई दी।
खगौल नगर परिषद के राजद के पूर्व अध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता उर्फ बबलू के अपार्टमेंट मार्केट के ओपनिंग में मित्र रंगकर्मी नवाब आलम के साथ शामिल होकर बधाई दी।6 जी का अपार्टमेंट एनएच 98 के पास मुख्य सड़क पर अवस्थित 4 कट्ठे में बना लिफ्टनुमा बहुत ही शानदार है। बबलू जी का खगौल में भी राधा कृष्ण मैरिज हॉल व रेस्टोरेंट है।हर छोटे मोटे कार्यक्रम हमलोग इसी में करते हैं। यह ह्मलोगों के घर जैसा है।यही कारण है कि बबलू हमलोगों से प्रभावित रहते हैं।वाल्मी की जमीन की अभी कीमत 2 करोड़ रुपये से ऊपर कट्ठा है।
लज़ीज़ व्यंजनों के साथ आज से इसका शुभारंभ हुआ। उपहार स्वरूप मैं पैसे वालों को दुआ ही देते हैं ,क्योंकि इंवेलोप मेरा छोटा पड़ जाता।ऐसे भी पैसे वालों को अच्छी संगति की जरूरत ज्यादा होती है।हमलोग एक दूसरे के दुख सुख के साथी हैं।आज एम्स के पास अपनी भी 3 बीघा जमीन होती लेकिन अपनों की इग्नोरेंस के कारण 0 पर आउट हो गया।
I have proud of you Bablu!👌
Comments
Post a Comment