मोदी दस वर्षों से जनता को ठग रहे हैं !- मीसा भारती।

  





एक दिन मीसा भारती की चुनाव अभियान के साथ!-प्रसिद्ध यादव।

परसा में आधा दर्जन स्थानों पर जनता जेसीबी मशीन से फूलों की वर्षा किये व लोग फूलों की माला पहना रहे थे। 42. 8 डिग्री तापमान में भी मीसा भारती गाड़ी पर खड़ी होकर लोगों को अभिवादन करती रहीं।

फुलवारी शरीफ के परसा बाजार के विभिन्न क्षेत्रों में महागठबंधन के नेत्री डॉ मीसा    मीसा भारती ने कहा कि राजद हमेशा शोषितों, पिछड़ों और वंचितों के साथ ही अल्पसंख्यक समाज के साथ खड़ा रहा है। पार्टी सभी वर्गों, समुदाय को भागीदारी देने में अव्वल रही है।

मीसा ने दावा  लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष ने बीते 17 महीने में जो कार्य किए उससे लोगों को विश्वास महागठबंधन और राजद के प्रति मजबूत हुआ है। दूसरी ओर केंद्र की जनविरोधी नीति, महंगाई और बेरोजगार के साथ गरीबों और महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं। जिसमें सीधे-सीधे भाजपा का हाथ है।

जनसपंर्क अभियान सुबह 10.30 बजे से  बाईपास सत्तर फिट से शुरू हुआ जहां मीसा भारती के साथ पूर्व मंत्री डॉ रामानंद यादव, पूर्व मंत्र श्याम रजक , देवकिशुन ठाकुर ,दिलीप ,श्रवण ,,मंटू मुखिया ,शौरभ मांझी मुखिया ,अशोक यादव, पूर्व प्रमुख विनोद यादव दिलीप यादव, अरुण कुमार, जिला पार्षद दीपक मांझी ,फुलवारी राजद प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव यादव, दिनेश रजक मसौढ़ी विधायक रेखा पासवान, एमएलसी मुन्नी रजक माले नेता शरीफा मांझी, गुरुदेव दास ,उपेंद्र यादव ,सिद्धनाथ यादव, सुरेंद्र यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।  यह चुनाव काफिला एतवरपुर ,कुरथौल ,परसा में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर लोग जेसीबी मशीन से मीसा भारती के ऊपर फूलों की वर्षा कर रहे थे। अदभुत नजारा था।आगे आगे हाथी,बैंड बाजा, तोरण द्वार बहुत कुछ कह रहे थे।अब्दुल्लाह चक में जहां नास्ता ,खाना का इंतजाम था और गायक छोटू छलिया ,बिल्डरवा के पापा अपने राजद गीतों से जनता में जोश भर रहे थे। मोहम्मद ख़ालिद अज़ीम साहेब मीसा भारती को स्वागत किया। छतना में विनय यादव के पास चुनावी सभा हुई।रहीमपुर मुखिया जी के यहां सत्तू लस्सी , सिमरा, मौलाना बुधुचक  ,झैँचक ,ठूठीपुर, निसरपुरा में  मनोज यादव के यहां खाना व  रवि चौधरी मुखिया के अध्यक्षता में सभा । इसके बाद गंजपर, अलीपुर,नदियावां ,निरपुरा, बगड़ा रॉड होते हरनी चक बलमी चक मीसा भारती देर रात पटना वापस लौटी 

इस कार्यक्रम में गठबंधन के राजद, कॉंग्रेस, माले, वीआईपी के सभी क्षेत्रीय कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव पंचतत्व में हुए विलीन !