Posts

Showing posts from September, 2023

नगर परिषद खगौल की ओर से स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन

Image
  खगौल। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत रविवार को नगर परिषद खगौल की ओर से स्वच्छता के लिए श्रमदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया कुमार एवं नगर सभापति सुजीत कुमार ने झाड़ू लगाकर साफ सफ़ाई और स्वच्छता का संदेश दिए। सामुदायिक भवन छोटी खगौल से लेकर मोती चौक तक श्रमदान अभियान चलाया गया। इस अवसर पर नगर सभापति ने बताया कि हम सबको स्वच्छता के प्रति सजग रहना होगा। स्वच्छता से ही छोटी मोटी बीमारियों को खत्म किया जा सकता है। गांधी जयंती पर साफ सफ़ाई कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को सच्ची श्रध्दांजलि अर्पित करें। इसी संकल्प के साथ आज पूरे खगौल मे स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम चलाया जा रहा है।  स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) योजना अंतर्गत 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2023 तक शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2023 के थीम कचरा मुक्त भारत के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ऐसे स्थलों का चिह्नांकन किया गया है, जहां कूड़ा जमा होता है और उन स्थलों की साफ-सफाई की जा रही है। भविष्य में क...

समाज की सच्ची तस्वीरे देखने में लज्जा क्यों ?- प्रसिद्ध यादव।

Image
   आनंद की रिहाई पर मैं अपने ब्लॉग में सरकार के खिलाफ लिखा था।आज मेरा यकीन सच साबित हुआ। समाज की सही तस्वीर देखने में लज्जा नहीं आनी चाहिए।वास्तविक चित्रण,वर्णन को देखना ,समझना चाहिए। धूल पड़ी थी चेहरे पर और आईना को साफ कर रहे थे।क्या इससे चेहरे की धूल खत्म हो जाएगी ? सांसद मनोज झा कविता के माध्यम से समाज के आईना दिखा रहे थे, जिस ठाकुरगिरी को खत्म करने की सलाह दे रहे थे, उल्टे शिकार हो गए। सार्वजनिक रूप से नेताओं द्वारा जीभ से लेकर गर्दन काटने की बात कही जाने लगी ।लगातार फोन पर धमकियां मिल रही है।यानी ठाकुरगिरी जारी है और जारी रहेगी।क्या वास्तव में यह ठाकुरगिरी चल पाएगी। याद कीजिए फूलन देवी को एक महिला थी,उसके साथ दरिंदों ने ठाकुरगिरी किया, हश्र याद होगा। ठाकुरगिरी की मानसिकता मन से निकालनी होगी ।अगर कोई समझता है कि मेरे रगों में खून है तो दूसरे के रंगों में पानी नहीं बह रहा है।दलितों, आदिवासियों के साथ कितना अत्याचार हुआ है और हो रहा है।ये किसी से छुपी हुई नही है। दफ्तरों में बड़े ओहदे पर इस समुदाय के बैठे हुए हैं वहां भी यह बदस्तूर जारी है। विद्यालय से लेकर उच्च संस्थानों, कार...

बापू के सत्य अहिंसा आज भी प्रासंगिक।-प्रसिद्ध यादव।

Image
  बापू के जन्मदिन पर कोटि कोटि नमन! सच पर डर  हावी ! रफ़्ता रफ़्ता डर जाएँगे  क़िस्तों में हम मर जाएँगे  जो डर गया ,वो मर गया! हमें डर होता  है, सम्बन्ध बिगड़ने का ,दोस्ती छूटने का इसलिए सच नहीं बोलते हैं। डर होता है रसूख वाले से, पैसे वाले, पावर वाले से,जमात से ,समाज से ,सम्बन्धियों से, परिवार से इसलिए सच नहीं बोलते हैं। हमें गलत का विरोध करने में डर लगता है।यकीनन ऐसे डरने वाले लोग मरे हुए हैं।ऐसे लोगों को न खुद का भला होगा और न किसी और का।ऐसे लोग दब्बू बनकर रह जाते हैं।खरी खोटी कहने की आदत डालें। एकबार लोकलाज त्यागकर मुखर होकर आक्रमक हो गए तो  डर सदा के लिए भाग जाएगा।आज झूठ ,जुमलेबाजी की मार्केटिंग व ब्रांडिंग हो रही है।इस झूठ को विरोध करने का साहस बहुत कम लोगों में है। कुछ लोग डर के मारे झूठों के साथ डाइल्यूट हो कर पवित्र हो गए हैं। जो सच बोलने की ताकत रखते हैं, उन्हें तरह तरह की यातनाएं दी जा रही है।इतिहास गवाह है कि सभी बुद्ध , गैलेलियो, सुकरात, कबीर,पेरियार ,अम्बेडकर नहीं हो सकते हैं, लेकिन मुर्दे होने की उम्मीद भी नहीं कर सकते हैं।सबकुछ राजनीति य...

गायों में आई. वी. एफ. तकनीक पर दिया गया प्रशिक्षण

Image
  बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में आई. वी. एफ.प्रशिक्षण का सफल आयोजन फुलवारी : बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के अन्तर्गत स्थित आई. वी. एफ.प्रयोगशाला में सात दिवसीय प्रशिक्षण का कल समापन हो गया. अचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के तीन प्रशिक्षणार्थियों डॉ रबिन्द्र कुमार, डॉ निकिता सिंह एवं डॉ अभिषेक कुमार ने इस तकनीक की हैंड्स-ऑन-ट्रेनिंग ली. प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी एवं डीन बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय  डॉ जे. के. प्रसाद ने इसके सफल आयोजन पर वैज्ञानिकों की टीम को बधाई दी. ट्रेनिंग समन्वयक डॉ दुष्यन्त यादव एवं सह- समन्वयक डॉ सुमित सिंघल एवं डॉ एस. पी. साहू  ने प्रशिक्षण में  मुख्य भूमिका निभाई. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रामेश्वर सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को  शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तकनीक को किसानों तक पहुचाने में इस प्रकार के प्रशिक्षण बहुत ही उपयोगी साबित होंगे. समापन समारोह में कुलसचिव डॉ संजीव कुमार, डीन पशुचिकित्सा महाविद्यालय डॉ चंद्रहास, डॉ आज़ाद सहित इत्यादि वैज्ञानिक और छात्र मौजूद रहे.

पटना से बड़ी खबर: इंडिगो की फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी,

Image
  विमान से उतरते ही कमर रियाज को पुलिस ने दबोचा    पटना, : बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां इंडिगो की फ्लाइट में एयर होस्टेस से छेड़खानी के आरोप में पुलिस ने यात्री को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शख्स ने गुजरात के अहमदाबाद से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट में क्रू मेंबर के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया था। बताया जा रहा है कि अहमदाबाद से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट में आरोपी शख्स ने क्रू मेंबर के साथ पहले तो बदतमीजी की और बाद में उसके साथ छेड़खानी करने लगा। इस घटना के बाद विमान के भीतर अफरा तफरी की स्थिति बन गई। किसी तरह से आरोपी को फ्लाइट में रोका गया और जैसे ही फ्लाइट पटना एयरपोर्ट पर लैंड की, वैसे ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी युवक की पहचान कमर रियाज के रूप में हुई है, जो पश्चिम चंपारण के बेतिया की रहने वाला बताया जा रहा है और अहमदाबाद से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E126 में यात्रा कर रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर उससे कड़ी पूछताछ कर रही है।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन बिहार ने सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया

Image
  गांधी जयंती और सर सैयद अहमद खान की 206वीं जयंती के अवसर पर एक उल्लेखनीय पहल अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन बिहार (एएमयूओबीए बिहार) ने भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से एक बेहद सफल रक्तदान शिविर की मेजबानी की. 30 सितंबर को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, बिहार में हुए इस कार्यक्रम को समुदाय से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. इस कार्यक्रम की शोभा सुबा  बिहार के प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति से बढ़ी: महासचिव: मोशीर आलम, पूर्व सचिव: डॉ. अर्शा, संयुक्त सचिव: डॉ. फैसल सीनियर, अलीग परवेज़ अख्तर, इजाज हुसैन, अनवर हुसैन, अतीकुर्रहमान, डॉ. अमजद अली ने रक्तदान कर लोगों को प्रेरित भी किए.रक्तदान शिविर में एकता, करुणा और सामुदायिक सेवा की भावना प्रदर्शित हुई. इन मूल्यों के प्रति  अमुबा बिहार की प्रतिबद्धता स्पष्ट थी क्योंकि कई लोग स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिए आगे आए. बड़ी संख्या में दाताओं ने स्वेच्छा से इस नेक कार्य में योगदान दिया, जिससे जीवन बचाने और नियमित रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर ऐसी पहलों के प्रभाव को रेखांकित किया गया. अमुबा  बिहार उन...

विश्व हृदय दिवस पर वाकाथन और साइकिलॉथन रन का आयोजन

Image
  • पारस एचएमआरआई ने हृदय को स्वस्थ रखने के लिए लोगों को किया जागरूक • सिर्फ 799/- में “हेल्थी हार्ट पैकेज” लॉंच किया पटना। विश्व हृदय दिवस के मौके पर शनिवार को पारस एचएमआरआई पटना की ओर से वाकाथन और साइकिलॉथन रन का आयोजन किया गया। इसमें पांच सौ से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें डॉक्टर, मरीज और चिकित्साकर्मी के अलावा आम लोग भी शामिल थे। इस आयोजन के दौरान प्रतिभागियों ने एसके पुरी पार्क के चारों ओर पैदल चलकर और साइकिल चलाकर चक्कर लगाया। इस वाकाथन का मकसद हृदय के स्वास्थ्य को समझने और सुरक्षित रखने के महत्व को समझाना था। दिल की बेहतर देखभाल और वर्तमान स्थिति जानने के लिए पारस एचएमआरआई “हेल्थी हार्ट पैकेज” भी लौंच किया, जिसके तहत सिर्फ 799/- रूपए में ईसीजी, टीएमटी/ईको, लीपिड प्रोफाइल और हार्ट स्पेशलिस्ट का परामर्श मिलेगा।  इस दौरान आधे घंटे का जुंबा डांस भी कराया गया। इसमें विभिन्न प्रकार के नृत्य, एरोबिक्स और योग के तत्व शामिल थे, जिससे दिल की कसरत होती है, कैलोरी जलाई जाती है और साथ ही आत्मा को तरोताजा और आनंदित बनाने में मदद मिलती है। वाकाथन के बाद पारस एचएमआरआई के...

जीभ काटने की धमकी देने वाला जी कृष्णय्या की हत्या नहीं कर सकता है क्या ? -प्रसिद्ध यादव।

Image
  ब्राह्मण बड़बोले नहीं ,परिणाम देते हैं।   सांसद मनोज झा  डिस्क्लेमर के बाद ओमप्रकाश वाल्मीकि की कविता 'ठाकुर के कुंआं' का पाठ कर समाज का सही आईना दिखाया था। समाज की वास्तविक स्थिति को देखने में शर्म कैसी?मनोज झा खुद एक ब्राह्मण परिवार से आते हैं लेकिन राजद के ही विधायक चेतन आनंद के पिता सरेआम धमकी दे दिया कि वे संसद में होते तो झा के जीभ कबाड़ कर आसान को उछाल देते।यह एक सभ्य समाज ,व्यक्ति की भाषा हो सकती है क्या ?इसके प्रतिक्रिया में ब्राह्मण समाज भी बहुत कुछ बोल सकते थे लेकिन वे सबसे बुद्धिजीवी वर्ग हैं।वे बोलकर प्रतिक्रिया देकर ऊर्जा नष्ट करना नही चाहते हैं और ये विश्वास परिणाम में रखते हैं। ब्राह्मणों के खिलाफ देश में अनेक मोर्चा खोला गया लेकिन कोई बाल बांका भी न कर सका और तो और जितने भी राष्ट्रीय राजनीति दल हैं वे सभी के शीर्ष पर यही विराजमान हैं चाहे भाजपा, कॉंग्रेस, टीएमसी ,कॉमनिस्ट, आरएसएस  माले या और दल हो।ये सत्ता में लाने और बेदखल करने की कला को जानते हैं।चाणक्य की नीति को भूल गए क्या?इनकी चोटी को लेकर अपमान किया गया था तो उस वश को विधंश ही कर दिया था।कोई त...

केंद्रीय विद्यालय में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक का हुआ आयोजन

Image
  खगौल। शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय खगौल में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। दानापुर रेलवे डिवीजन के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी जो कि केंद्रीय विद्यालय खगौल के विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष भी हैं, की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। मीटिंग में विद्यालय प्रबंध समिति के नामित अध्यक्ष अशोक कुमार, दानापुर रेलवे डिवीजन के सीनियर डीपीओ सहित विद्यालय प्रबंध समिति के लगभग सभी सदस्य मौजूद थे। इसमें कई नामी-गिरामी प्रोफेसर, इंजीनियर एवं अभिभावक प्रतिनिधि के साथ-साथ प्रसिद्ध रंगकर्मी नवाब आलम मौजूद थे। बैठक का शुभारंभ स्निग्धा आनंद, प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय खगौल के स्वागत भाषण से हुआ। विद्यालय के विकास एवं छात्रों से संबंधित ढेर सारी सुविधाओं पर विस्तार से एक एक कर चर्चा की गई। कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जो कि विद्यालय के चहुमुखी विकास के लिए आवश्यक थे। इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष जयंत कुमार चौधरी ने आश्वासन दिया कि छात्र हित में विद्यालय को हर संभव मदद एवं सहयोग किया जाएगा।  बैठक में प्रोफेसर अविनाश कुमार झा,डॉ पीके मिश्रा, प्रोफेसर शशिकांत प्रसाद एवं इं...

स्वच्छता पर स्लोगन व पेंटिंग बनाने वाले छात्र हुए पुरूस्कृत

Image
  खगौल। ईसीआर सिनियर सेकेन्ड्री स्कूल, खगौल में सिनियर डीईएन एचएम के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर में साफ सफाई के अलावा छात्रों द्वारा क्वीज, पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इनमें कक्षा पांच से आठवीं तक के छात्रों ने भाग लिया। छात्रों ने स्वच्छता पर स्लोगन व पेंटिंग बनाए। स्वच्छता में विद्यार्थियों का योगदान जैसे विषयों पर अपने विचार लिखे व क्विज के माध्यम से खुद सीखा और बड़ों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम सोहन, द्वितीय साधना व तृतीय मनीष कुमार रहे। निबंध प्रतियोगिता में प्रथाम अनुष्का कुमारी, द्वितीय आलिया नाज एवं तृतीय सोनाक्षी कुमारी रही। वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम वैष्णवी कुमारी, द्वितीय बिट्टू कुमार एवं तृतीय स्थान नैन्सी कुमारी लाई। जिन्हे प्राचार्य ज्ञानेश्वर, एसके शाडिन्य, सिनियर सेक्शन इंजिनियर राकेश रंजन कुमार ने पुरूस्कृत किया। इस मौके पर शिक्षिक रमा पाण्डेय, मधुमती, गिरीजा कुमारी, मीरा कुमारी, रेखा, नजमा खानम एवं उमेश पाण्डेय मौजूद रहे।

भोजपुरी अभिनेत्री गौरी खुराना का निधन !

Image
  कुणाल और गौरी की जोड़ी भोजपुरी फिल्म में खूब जमी थी।हमलोग बचपन में इन दोनों के फिल्मों को खूब देखा।गौरी की अल्हड़पन की अदायें दर्शकों पर छाप छोड़ गया है। "कहवां गइल लड़िकयां हो कोई हमके बताये" काफी चर्चित था। भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री गौरी खुराना का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने गंगा किनारे मोरा गांव,दुल्हा गंगा पार, भैया दूज, जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया  भोजपुरी फिल्मो की मशहूर अभिनेत्री गौरी खुराना का निधन हो गया है। अभिनेत्री ने गंगा किनारे मोरा गांव, दुल्हा गंगा पार, भैया दूज, जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था। एक्ट्रेस आखरी बार 'गंगा के पार सैयां हमार' में लीड रोल में नजर आई थीं।  एक्ट्रेस पिछले कई महीनों से बीमार चल रही थी। चार बंगला, अंधेरी(वेस्ट) मुंबई स्थित अपने आवास 'सुमेरु' में उन्होंने अंतिम सांस ली। गौरी खुराना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी। एक्ट्रेस ज्वाला डाकू, नैन मिले चैन कहां, चिन्तामनी सूरदास जैसी शानदार भोजपूरी फिल्मों का भी हिस्सा रही थीं। शत शत नमन!😢

बहुजनों के अधिकार से वंचित करने की साज़िश सदियों से रची गई है जो अभी जारी है।-कमलाकांत काले , राष्ट्रीय अध्यक्ष बामसेफ

Image
         पूना पैक्ट जबरन बाबा साहेब अंबेडकर पर थोपा गया था।अम्बेडकर कहते थे कि साहू जी महाराज की जयंती त्योहार की तरह मनाना चाहिए।कोल्हापुर के महाराजा साहू जी समतामूलक समाज के लिए संघर्ष किये थे ।वे बहुसंख्यक समुदाय के अधिकार के लिए बहुत काम किये थे।उन्होंने जागृति के संबंध में बताया कि सोती हुई हाथी से जागृत चींटी अपने अधिकार के लिए संघर्ष करती है।जागृति का सम्बंध संगठन और शक्ति से है।जिंदा रहने के लिए आत्मसम्मान, स्वाभिमान जरूरी है।सभ्य समाज सूचनाओं पर चलते हैं।जिसे बाख़बर होना चाहिए, वो बेख़बर है।मणिपुर जलाया जा रहा है, वहां इंटरनेट सेवा बन्द कर दी गई थी।75 दिनों के बाद वहां की घटनाओं को लोग जाने ।नोटबन्दी से ज्यादा खतरनाक सूचनाबन्दी है।देश का सही आकलन होना चाहिए।गरीब जब अपने संवैधानिक हक के लिए सड़क पर उतरते हैं तो इसे दिशाहीन करने के लिए दंगे फ़साद कर दिया जाता है।लोकतंत्र में जिसकी संख्या ज्यादा होती है, वही शासक होता है लेकिन यहां स्थिति उल्टा है। ब्राह्मण की आबादी 3 फीसदी है और वही शासक बना हुआ है और बहुजन मुँह ताक रहे हैं। भाजपा, कॉंग्रेस, आरएसएस ,टीएमसी, क...

बामसेफ व यूनिटी ऑफ मूलनिवासी का 24 वां बिहार राज्य अधिवेशन खगौल में हुआ सम्पन्न।-प्रसिद्ध यादव।

Image
     बहुजनों के अधिकार से वंचित करने की साज़िश  सदियों से  रची गई है जो अभी जारी है।-कमलाकांत काले , राष्ट्रीय अध्यक्ष बामसेफ    खगौल । राधेकृष्ण मैरिज हॉल  में बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष  कमलाकांत की अध्यक्षता में   बामसेफ व यूनिटी ऑफ मूलनिवासी का 24 वां बिहार  राज्य अधिवेशन  खगौल में हुआ   ।  अधिवेशन में  महात्मा बुद्ध, संत कबीर दास ,पेरियार, ज्योति बा फूले, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर,  जगदेव बाबू ,चंदा बाबू ,ललई यादव सरीखे विद्वानों  के विचारों पर चर्चा हुई। अधिवेशन के उद्घाटनकर्ता  प्रो शशिकांत प्रसाद ने  ओमप्रकाश वाल्मीकि की कविता "  हमारे हिस्से में क्या ? ठाकुर का कुंआं ,ठाकुर की जमीन  को विस्तार से बताया। सनातन धर्म या धर्म सनातन पर विस्तृत चर्चा की। मुख्य अतिथि सुभाष पाल ने बताया कि आज धर्म के नाम पर लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं।  विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध यादव ने चर्चा में बताया कि धर्म के नाम पर हम उग्र हो रहे हैं लेकिन अपने अधिकार के प्रति जागरूक नहीं हो रहे ...

ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस निकालकर मांगी अमन चैन की दुआ

Image
  खगौल। जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर ताज एकता कमेटी की ओर से गुरुवार को नीमतल्ला रोड से चादर पोशी के लिए जुलूस निकाला गया।इस मौके पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मरहबा के नारों के साथ जुलूस निकालकर नवी के जन्मदिन की खुशी मनाई। ताज एकता कमिटी की ओर से निकाला गया जुलूस जयराम बाजार,मोती चौक, चक्रदाहा मोड़,थाना रोड होते हुए खगौल लख तक पहुंचा। इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों पर फूलों की बरसात की गई। जुलूस में शामिल लोगों ने देश में अमन चैन कायम रहने की दुआएं मांगी। जुलूस में मोहम्मद शाहनवाज उर्फ रिंकू, सामाजिक कार्यकर्ता चंदू प्रिंस,मो.पिंटू, मोहम्मद गुड्डू, मोहम्मद गोल्डन, मोहम्मद सदाब, मोहम्मद बादल, मोहम्मद वसीम अशरफी,मोहम्मद गोल्डन, ओम नन्दन तिवारी सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर खगौल में सामाजिक समरसता की एक मिसाल देखने को मिली।

सरदार भगत सिंह के जयंती उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित और प्रार्थना सभा आयोजित कर मनाया गया

Image
फुलवारी शरीफ : चितकोहरा पंजाबी कॉलोनी में आज शहीदे आजम सरदार भगत सिंह के जयंती पर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित और प्रार्थना सभा आयोजित कर मनाया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाबी कॉलोनी गुरुद्वारा के उपाध्यक्ष सरदार हीरा सिंह बग्गा ने की. वहीं इस अवसर पर बग्गा ने सरकार से मांगा किया की पंजाबी कालोनी स्थित आम गैरमजरूवा जमीन जो लगभग 1.64 एकड़ है जिसे लोग वर्षो से शहिद भगत सिंह पार्क के नाम से जानते हैं उसे सरकार जल्द से जल्द एक खूबसूरत पार्क में विकसित कर सरदार भगत सिंह की प्रतीमा स्थापित किया जाए,नहीं तो भू-माफिया प्रशासन से मिल तरह तरह के अडंगा लगा कर इसे हड़पने के फिराक में हैं. चुकी ये सिख बहुल जगह है तो इनकी भावनाओं का कद्र करते हुए इसे जल्द से जल्द अमल में लाया जाए. उन्होंने कहा की कुछ लोग साजिश के तहत बड़े सरकारी अफसरों से मिल विद्वेष फैलाकर माहौल खराब करने की साजिश रच रहें हैं ऐसा सिख भाइयों का कहना है. इसका हल सिर्फ और सिर्फ यही है की चितकोहरा पंजाबी कॉलोनी स्थित आम गरमजरूवा जमीन में यथाशीघ्र शाहिद भगत सिंह पार्क विकसित कर घेरा बंदी कर दिया जाए. पार्क बनने से हर समुदाय के ल...

हाय रे बेशर्म पुलिस !-प्रसिद्ध यादव।

Image
    वर्दी पहने पर सनक इतनी न हो जाये कि कानून व्यवस्था को मदद करने वाले को ही जेल भेजने का भय दिखाकर रुपये ऐंठने लगे। ऐसी भ्रष्ट पुलिस को न सिर्फ जेल हो बल्कि सेवा से बर्खास्त कर देना चाहिए ताकि एक नजीर पेश हो सके। अभी दारोगा की ट्रेनिंग ही ले रही थी कि वर्दी दागदार कर दी।घर वाले खुश हुए होंगे कि बेटी दारोगा बन गई, लेकिन उन्हें क्या पता ये वर्दी में दारोगा नहीं दस्यु है। राजधानी पटना में चार पुलिसकर्मी गिरफ्तार किये गए हैं। इन लोगों पर अवैध वसूली का आरोप लगाया गया है। एसएसपी राजीव मिश्रा के निर्देश पर बेऊर थाना से संबंधित सभी आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार किये जाने वाले आरोपी पुलिसकर्मियों में महिला दारोगा भी शामिल है। इस मामले के सामने आने के बाद से पुलिस महकमे हड़कंप मच गया। 26 सितंबर की रात सिपारा पुल के पास दो लोगों से जबरदस्ती 15-15 हजार रुपये ट्रांजिक्शन कराने का आरोप बेऊर थाना की गश्ती पार्टी पर लगा है। इस गश्ती पार्टी में पीएसआई अंजनी कुमारी, हवलदार भिखारी कुमार, गृह रक्षक सुबोध कुमार, थाने के निजी चालक वीरेंद्र कुमार और गृह रक्षक सुमन कुमार तैना...

खगौल में भारतीय युवा क्रांति मोर्चा द्वारा शहीद भगत सिंह की 116 वीं जयंती मनाई गई।

Image
   मोर्चा द्वारा गाड़ीखाना से मोतिचौक खगौल तक सैंकड़ों युवाओं ने शहीद भगत सिंह अमर रहे के नारे के साथ शोभा यात्रा निकाले।यह यह यात्रा सभा में तब्दील हो गई जहां वक्ताओं ने भगत सिंह के जीवन के अनछुए पहलुओं को बताया।प्रसिद्ध यादव ने बताया कि भगत सिंह को समय से एक दिन पहले रात में लाहौर सेंट्रल जेल में फंसी दी गई थी ।साथ में राजगुरु, सुखदेव सिंह भी थे।तीनों क्रांतिकारी फांसी को चूमते हुए 'मेरा रंग दे वसन्ती चोला 'वन्दे मातरम ,भारत आजाद हो कर रहेगा कहकर फांसी के फंदे पर झूले थे।आज माफिवीर, मुखबिर के वंशज देशभक्त बने हुए हैं और हमें देशभक्ति सीखा रहे हैं।जनमेजय यादव ने देश की विकट परिस्थितियों से बचाने की बात कही।सभा की अध्यक्षता करते हुए सौरभ पासवान ने भगत सिंह के विरासत को बचाने की बात कही।लक्ष्मी पासवान ने मानसिक गुलामी से मुक्त होने की सलाह दी।रईस यादव ने पाखंडवादियों से बचने की सलाह दी।शोभा यात्रा में छात्र नेता जन्मे जय कुमार,सौरव पासवान, रहीस यादव, लक्ष्मी पासवान, सैयद इमाम, कुन्दन यादव, मोहन मंडल,विष्णु गुप्ता, सत्यम सिंघानिया सहित सैकड़ों लोग भगत सिंह अमर रहे के नारा बुलंद किय...

आदमखोर सूदखोरों पर लगे लगाम ! - प्रसिद्ध यादव।

Image
       महिला दलित के साथ  बर्बरता की पराकाष्ठा  !    देश में असमानता, गैरबराबरी का कहर दबंगों द्वारा हर दिन कहीं न कहीं गरीब भुगत रहे हैं। चंद पैसों वालों का गांवों में राज चलता है। कहने के लिए आजादी के 76 साल हो गए,लेकिन गांवों के अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ों की स्थिति अभी भी भयावह बनी हुई है।भूख भय से आज भी दबंगों के गुलामी कर रहे हैं।स्थानीय प्रशासन से लेकर नेताओं का आवभगत दबंगों के दरबार में ही होता है।बैंक गरीबों को लोन देने में आनाकानी करती है।ऐसे में गरीबों को जालिम दबंगों के मदद के लिए दरवाजे खटखटाना मजबूरी है। दबंग इस मदद के बदले कई गुना रुपये ले लेते हैं और इज्जत भी लूट लेते हैं।यह बीमारी प्रायः हर गांवों में देखने को मिलती है।सरकार को हर पंचायत में सर्वे रिपोर्ट तैयार करना कि कितने लोग सूदखोरों के चंगुल में फंसे  हुए हैं और इससे मुक्ति के उपाय क्या है?पटना जिले के खुसरूपुर के मौसिमपुर गांव में कुछ माह पूर्व 45 साल की महादलित महिला ने गांव के एक दबंग व्यक्ति से डेढ़ हजार रुपये का कर्ज लिया था। महिला ने वह पैसा सूद समेत उस व्यक्ति क...

लात - जूते खाकर भी प्यार पा लिया !-प्रसिद्ध यादव।।

Image
   खोया हुआ प्यार पाना सबके वश की बात नहीं है।बड़ी ही जीवट प्राणी ही इस मुकाम हासिल करते हैं। इसमें जान जाने की जोखिम उठाने पड़ते हैं लेकिन सच्चे प्रेमी इसकी परवाह नहीं करते और जान भी न्योछावर कर देते हैं। मामला सीवान की है ।दो प्रेमी दो साल तक एक दूसरे के प्यार के पनाह में रहते ,देश दुनिया, परिवार से कोई मतलब नहीं रहता।दोनों एक दूसरे के दीदार के बिना नहीं रह पाते।लड़का लड़की दोनों के घर वाले इस हरक़त से परेशान रहते।लड़की के घर वाले इस साल  बाहर में चुपके से लड़की की शादी यूपी में कर दिए ।लड़का छटपटाता रह गया लेकिन खोज जारी रखा।लड़की को  प्रेमी के मोबाइल नंबर याद थी।एक दिन पतिदेव से मोबाइल मांगी और फोन मिला दिया दिल के राजकुमार के पास।लड़का फोन रिसीव करते ही हेलो की आवाज सुना और लगा की आर्कमिडीज की खोज  जैसे 'यूरेका यूरेका ' मिल गई, न्यूटन की गुरुत्वाकर्षण का ज्ञान मिल गया।वो उच्छल गया और बोला - कहाँ हो मेरी चांद?लड़की पता बताई और लड़का बोला -मैं चंद्रायन 3 बनकर तेरे पास आ रहा हूँ. लड़की मना करने लगी कि यहां जान की खतरा है। लड़का बोला - चंद्रायन 3 जब चांद की सतह पर पहुंच सकता...

व्यवहारिक जीवन में जो काम आये, उसे ही प्राथमिकता से करें।-प्रसिद्ध यादव।

Image
   अमूनन हम ऐसे कार्यों को करने में तल्लीन रहते हैं, जिसे व्यवहारिक ,सामाजिक जीवन में कोई ज्यादा  मूल्य नहीं होता है। ऐसे कार्यों को प्राथमिकता न दें। अगर कोई नॉकरी ढूंढने जाता है या शादी के लिए तो उसके बॉयोडाटा में क्या मेंशन रहता है ?उसकी योग्यता, डिग्री, अनुभव आदि ।कभी न कोई बताता है कि कितनी बार कांवर यात्रा ,शोभा यात्रा, नवरात, कितने वक़्त के नवाज पढ़ते,कितने दिन रोजा रखते ,कितने व्रत करते ,उपवास रखते हैं? ये धार्मिक आस्था है, इसे रखें,लेकिन जिसे जीवन में व्यवहार में जरूरत है, उसे प्राथमिकता में रखें। शादी व्याह के लिए वर बधू ढूंढने में कम्प्यूटर का,विज्ञान का, गणित के ज्ञान को परखते हैं।वहां व्रत त्योहार को प्राथमिकता रखने वाले इसे पूछते हैं।सभी को पता है कि ये आस्था रखने से परजीवी को छोड़कर किसी का घर नहीं चलने वाला है।घर चलाने के लिए अर्थोपार्जन जरूरी है और यह श्रम करने से आएगा।।आज धर्म के महाज्ञानी पूर्व जन्म से लेकर अगले जन्मों तक की जानकारी दे देंगे लेकिन उनसे पांच भारतीय वैज्ञानिकों के नाम पूछ दीजिये,गणतिज्ञों के बारे में पूछ दीजिये सर झुका लेंगे। ताज्जुब है कि ज...

भारत की लाईफ लाईन चालकों के बिगड़ती लाइफ़ !

Image
  भारतीय रेल भारत की लाइफ लाइन कही जाती है।   भारतीय रेलवे के स्वामित्व में, भारतीय रेलवे में 12147 लोकोमोटिव, 74003 यात्री कोच और 289185 वैगन हैं और  8702 यात्री ट्रेनों के साथ प्रतिदिन कुल 13523 ट्रेनें चलती हैं । भारतीय रेलवे में 300 रेलवे यार्ड, 2300 माल ढुलाई और 700 मरम्मत केंद्र हैं।  2.30 करोड़ यानी 23 मिलियन  यात्री भारतीय रेलवे में रोज सफर करते हैं. जितनी ऑस्‍ट्रेलिया की जनसंख्‍या है, लगभग उतने ही मुसाफिर रोजाना भारतीय रेल में सफर करते हैं. इतने यात्रियों के लिए रेलवे रोज 12617 ट्रेनें चलाता है. देशभर में 7172 स्‍टेशन रेलवे नेटवर्क से जुड़े हैं.. 26 हजार करोड़ रुपये वो रकम है, जिसका नुकसान रेलवे को हर साल यात्री किराए में मिलने वाली सब्सिडी से होता है. 67 फीसद योगदान रेलवे की कमाई में माल भाड़े का होता है. भारतीय रेल रोजाना 26.5 लाख टन माल ढोती है. 1.40 लाख करोड़ रेवेन्‍यू रेलवे हर साल अर्जित करता है, जो इंडियन ऑयल कारपोरेशन और ओएनजीसी जैसी कंपिनयों के रेवेन्‍यू से कम है. 1.82 लाख करोड़ रुपये की जरूरत रेलवे के 359 अटके हुए प्रोजेक्‍ट्स के लिए...

कुछ तो जरूर बात है । बुढ़ापे में जवान जो दिख रहे ! -प्रसिद्ध यादव।

Image
  कुछ तो जरूर बात है . बुढ़ापे में जवान जो दिख रहे सफ़ेद बाल काले लग रहे हैं शर्ट शर्ट में रंग खिले हुए हैं। कुछ तो जरूर बात है . बातें बहुत-बहुत सी  चॉकलेट चॉकलेट से महकी सी  कहीं भी बक तो नहीं गए हैं। कुछ तो जरूर बात है . फ़ोन हरदम व्यस्त रहता है लग भी जाये तो होल्ड पर रख देते हैं। कुछ तो जरूर बात है . तीन नज़र पुराने के लिए नहीं  कहीं बुड्ढापे में सोना तो नहीं मिलता। कुछ तो जरूर बात है . पहले मिले घंटे बतियाते अब क्यों नजरें चुराते हैं  कबाब में हड्डी मैं बिल्कुल हूँ जो मेरी चिंताते। कुछ तो जरूर बात है . पैर न लड़खड़ाए  कहीं गिर न.  संभल जा,अभी उम्र बाकी है  तुम पर नहीं  कोई भी आपके दस्तावेज़ पर मरती है अन्यथा यहां जवानों की कमी क्या है? कुछ तो जरूर बात है .

लोनावाला में आज से कश्मीर - एनिग्मा ऑफ पैराडाइज की शूटिंग शुरू - निर्देशक अतुल गर्ग .!

Image
               कश्मीर को हमारे भारत में धरती का स्वर्ग कहा जाता रहा है । अक्सर हम कश्मीर का जिक्र ड्राई फ्रूट्स, सेव और खूबसूरत पहाड़ी वादियों के लिए करते हैं । लेकिन अब कश्मीर में टूरिस्टों के बड़ी संख्या में आगमन के साथ ही बड़े पैमाने पर फ़िल्म की शूटिंग भी होने लगी है । वैसे भी आज के पहले भी कश्मीर के नाम से या कश्मीर के बैकग्राउंड में लेकर कई फिल्में बन चुकी हैं और उन फिल्मों  ने ट्रेड के बीच अच्छी खासी सुर्खियां भी बटोरी हैं लेकिन किसी भी फ़िल्म ने आजतक कश्मीर के सम्पूर्ण इतिहास को एकसाथ दिखाने की कोशिश नहीं किया । और यही आगामी फिल्म कश्मीर - एनिग्मा ऑफ पैराडाइज का निर्देशन अतुल गर्ग कर रहे हैं । इस फ़िल्म में निर्देशक कश्मीर के इतिहास को पिछली शताब्दी यानि कि लगभग आज़ादी के पहले सन 1920 से लेकर आज तक के इतिहास को दिखाने वाले हैं जिसके लिए विशेष तौर पर स्क्रीनप्ले में तैयारियां की गई हैं । इस फ़िल्म में लोकल कश्मीर की खूबसूरती, कश्मीर के लोग, वहां का खानपान , कश्मीर का लोकल कल्चर सबकुछ देखने को मिलने वाला है ।  वैसे भी किसी फिल्ममेकर ने पूर...

चेहरे से नकाब क्या उतार दिया दिल घायल ही कर दिया। -प्रसिद्ध यादव।

Image
  चेहरे से नकाब क्या उतार दिया दिल घायल ही कर दिया। मासूम चेहरे पर होंठो की लाली  आंखें सुरमई, अंग छुईमुई जुल्फ़ें घटा घनघोर  जैसे फिरे चकोर  न मेरी नजरों से वो लम्हें विसृत होते न रातों में नींद आती  आखिर तेरी इस अदाओं को क्या समझूँ ? इसे प्यार समझूँ या हुस्न की जलवा ? घायल दिल तड़पता सिर्फ आहें भरता  न जीता न मरता  सिर्फ तेरी सज्दा करता  कभी बलखाती चलती  कभी कोयल सी कुकू करती  काश !एक बार खुलकर कहती मैं तुझसे प्यार करती  एक पल में  सदियों तक जी लेता। तेरी बांहों में जन्नत पा लेता मेरा बिगड़ा हुआ जीवन संवर जाता  तुझे पलकों पे बिठाए रखता  सितारे तोड़ कर लाते आसमां से  चांद पर अपना आशियाना बनाता  दुनिया के नजरों से दूर  अपने दिल में बसाये राखत  अपनी सांसों की धड़कन बना कर रखता। चली क्या मटक कर  दिल बाग बाग हो गया। चेहरे से नकाब क्या उतार दिया दिल घायल ही कर दिया।

जवानी की दरिया में पत्नी डुबो दी पति की नईया !-प्रसिद्ध यादव।

Image
      बिहटा से 2 बच्चियों के साथ महिला लापता:10 साल पहले शादी हुई, 6 सितंबर को घर से निकली थी; पति बोला-प्रेमी के साथ भागी। जवानी क्या कब गुल खिला दे, कहना मुश्किल है!सारी वर्जनाएं टूट गई।लोकलाज, सात जन्मों के साथ निभाने के लिए अग्नि के साक्षी मानकर लिए गए फेरे टूटू गए।ऐसी भी क्या हुस्न गज़ब ढा दिया कि किसी दूसरे के बांहों में चली गई! ऐसी भी क्या आंखों में सुरूर थी ,जो नजरों से दूर हो गई, तेरी जुल्फ़ें क्या घटा से घनघोर थी,जो किसी की छांव बन गई। कौन था वो खुशनसीब जो हमें बदनसीब बना दिया। बिहटा के नेउरा ओपी क्षेत्र से एक विवाहिता महिला अपने दो बच्चों के साथ गायब है। पति का आरोप है कि वह पटना जंक्शन के मीठापुर निवासी विकास विश्वकर्मा के साथ भागी है। पति ने इसकी लिखित शिकायत स्थानीय थाना से लेकर पटना SSP तक की है। पति चंदन कुमार के अनुसार पत्नी तनु शर्मा अपनी दोनों बेटियों को लेकर अचानक गायब हो गई है। घर से 60 हजार एवं कीमती गहने के अलावा अपने सारे दस्तावेज भी लेकर चली गई। उसकी शादी 2013 में हुई थी। पति का कहना है कि शादी के कुछ साल के बाद से पत्नी लगातार फोन पर किसी से ...

*प्रधानमंत्री ने नौ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई

Image
  *"देश में बुनियादी ढांचे के विकास की वर्तमान गति और पैमाना 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं से बिल्कुल मेल खा रहा है"* *"वो दिन दूर नहीं, जब वंदेभारत देश के हर हिस्से को कनेक्ट करेगी"* *"जी 20 की सफलता ने लोकतंत्र, जनसांख्यिकी और विविधता की भारत की ताकत को प्रदर्शित किया है"* *"भारत अपने वर्तमान और भविष्य की जरूरतों पर एक साथ काम कर रहा है"* *"आने वाले दिनों में अमृत भारत स्टेशन नए भारत की पहचान बनेंगे"* अब रेलवे स्टेशनों का जन्मदिन मनाने की परंपरा को और विस्तार दिया जाएगा और इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल किया जाएगा रेलवे के प्रत्येक कर्मचारी को सुगम यात्रा और यात्रियों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए लगातार संवेदनशील रहना होगा मुझे विश्वास है कि भारतीय रेलवे और समाज में हर स्तर पर हो रहे बदलाव विकसित भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नौ वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये नई वंदे भारत ट्रेनें देश भर में कनेक्टिविटी में सुधार ...

साहित्य समागम में 'रंग तरंग 'हास्य काव्य संग्रह का हुआ लोकार्पण !-प्रसिद्ध यादव।

Image
   केशव प्रसाद मिश्र "आचार्य काका " लिखित  पुस्तक 'रंग तरंग'का लोकार्पण एवम कवि सम्मेलन तथा मुशायरा का आयोजन हुआ। खगौल ।  द क्राउन उत्सव भवन खगौल में साहित्य समागम व स्मृति पर्व का आयोजन हुआ। सबसे पहले द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया इसके बाद कवि केशव प्रसाद मिश्र "आचार्य काकाके तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।  इस अवसर पर आयोजक विनोद शंकर मिश्र ने पिता जी की रचनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।अधिवक्ता व सूत्रधार के महासचिव नवाब आलम ने साहित्य के प्रति लोगों को लगाव रखने की सलाह दिये। तथा  साहित्यकार राजमणि मिश्र ने बताया कि ये कैसी विडंबना है कि लोगों के होंठों पर मुस्कान लाने वाले कवियों को सम्मान नहीं दिया जाता है। आलिंगन में दूरियां समेट लें . सपने हो अलग अलग सुख की एक अभिलाषा है ,आंसुओं की भाषा एक है, एक पल में एक सदी जीने का शौक है, मुझे तो नींद आती नहीं, कोई सपने दिखा गया। भारती मिश्रा मंगलाचरण व सरस्वती वंदना सुनाई तथा स्वागत गीत प्रस्तुत की। विभा त्रिपाठी अपने संबोधन में बताया कि हास्य रस एक पूर्ण कविता है। शदल मिश्रा की भी...

निजी ज़िन्दगी के संघर्षों को सिल्वर स्क्रीन पर भी हूबहू उकेर दिया रागिनी और अवधेश मिश्रा की जोड़ी ने ।

Image
                     कहते हैं कि इंसान की जोड़ियां ऊपर वाला बनाकर भेजता है । और इन जोड़ियों के बनने के पीछे का लॉजिक भी अनोखा होता है, लेकिन यहां आज हम जिस अनोखी जोड़ी की बात करने वाले हैं उस जोड़ी ने निजी ज़िन्दगी के साथ साथ सिल्वर स्क्रीन को भी अपनी जीवंत अभिनय से बागबाग कर दिया है । जी हाँ आज बात हो रही है भोजपुरी फिल्मों के लेखक, निर्माता, निर्देशक और सदाबहार अभिनेता अवधेश मिश्रा और उनकी धर्मपत्नी रागिनी मिश्रा के बारे में । अपने निजी जिंदगी के संघर्षों को पीछे छोड़कर इस जोड़ी ने आज एक परिंदा फ़िल्म में ऐसा चमत्कारिक अभिनय किया हैं कि जो भी इस फ़िल्म / ट्रेलर को देख रहा है वो ही दांतो तले उंगली काटने को मजबूर हो जा रहा है । जी हां आज जहाँ एक तरफ कोई नारीशक्ति घर गृहस्ती में रमकर अपनी आंतरिक इच्छाओं को दबाकर रह जाती हैं वहीं उससे ऊपर उठते हुए रागिनी मिश्रा ने निजी ज़िन्दगी में ना सिर्फ अपनी माँ होने का फर्ज बखूबी निभाया बल्कि वे एक बेहतरीन पत्नी, एक आदर्श माँ के साथ आज एक बेहतरीन अभिनेत्री के तौर पर उभरकर एक परिंदा में सामने आई हैं । रागिन...