Posts

Showing posts from July, 2024

धर्मसंकट की स्थिति में क्या करें ? - प्रसिद्ध यादव।

Image
     “क्या बिगाड़ के डर से ईमान की बात न कहोगे?” -कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद का मशहूर कथन  ऐसी स्थिति में सम्बल देती है।   धर्मसंकट बड़ी दुविधा की स्थिति होती है।क्या करें और क्या नहीं। इधर कई महीनों से हमारी स्थिति भी कई मोर्चे पर यही है। ऐसे में ये देखना पड़ता है कि क्या न्यायसंगत है, नैतिक है, सत्य है ,वैधानिक है ? इन्हीं कसौटियों पर कार्यों के मूल्यांकन करते हैं और करते हैं लेकिन मेरे साथ विडम्बना यह है कि हम किसी परिणाम तक नहीं पहुंच पाते हैं, क्योंकि  झूठ बहुत हावी है।जनसरोकार को देखते हैं तो वहां से पैर पीछे खिंचने का मन नहीं करता है और कदम बढ़ाते हैं तो रास्ते में कांटे ही कांटे। कभी मन करता है कि  बहुत कम सम्पर्क ही  रखें । नाहक ही हम पिसे जाते हैं।  आदमी गैरों से जीत सकता है लेकिन अपनों से जीत भी हार लगती है।  धर्मसंकट बिवेक की वह स्थिति जिसमें किसी कार्य को करना भी उचित लगे और न करना भी उचित  । कार्य को करने की कठिनाई ।   दुर्भिक्ष में अन्न न मिलने पर प्राण जाने का  संकट  उपस्थित होने पर विश्वामित्र ने चाण्...

*सेवानिवृत्त 15 रेलकर्मियों का किया गया "समापक भुगतान"*

Image
पूर्व मध्य रेल, दानापुर रेल मंडल द्वारा आज दिनांक 31.7.2024 को जुलाई 2024 में सेवानिवृत्त हुए 15 रेलकर्मियों ( 02 अधिकारी एवं 13 कर्मचारी ) को दानापुर, सभागार में "समापक भुगतान एवं विदाई" दिया गया।  इसमें रेलसेवा से सेवानिवृत्त उपस्थित रेलकर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर श्री जयंत कुमार चौधरी द्वारा समापक भुगतान संबंधी दस्तावेज प्रदान किया गया एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी द्वारा किया गया; जिन्होंने आज के समापक भुगतान का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर ने अपने संबोधन में उपस्थित सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मचारियों के सुखद, स्वस्थ एवं समृद्ध भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अपने "समापक भुगतान" की राशि को असुरक्षित जगहों पर निवेश ना करें।  *जीवन में आनंदमय रहने के लिए  स्वस्थ रहना जरूरी है, साथ ही साथ सामाजिक रूप से भी सक्रिय रहना है।*  सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मियों को एक्युप्रेशर,होमियोपैथ एवं आयुर्वेदिक के डॉक्टरों द्वारा स्वस्थ तथा दीर्घायु जीवन जीने क...

संस्था सूत्रधार ने कलम के जादूगर मुंशी प्रेमचन्द की 144वीं जयन्ती मनाई।

Image
प्रेमचन्द की 144वीं जयन्ती पर संस्था सूत्रधार द्वारा संगोष्ठी आयोजित| कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की 144वीं जयंती कार्यक्रम रंग संस्था सूत्रधार की ओर से संगोष्ठी के रूप में मनाया गया। वायरस डांस एकेडमी, महादेव स्थान के सभागार में आयोजित संगोष्ठी से पूर्व कलाकारों और रंगकर्मियों ने प्रेमचंद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रेमचंद का साहित्य और आम आदमी विषयक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री ज्ञानेश्वर (प्राचार्य,पूर्व मध्य रेलवे सीनियर सेकेंडरी विद्यालय,खगौल) ने अपने संबोधन में प्रेमचन्द जैसे कालजयी व संवेदनशील साहित्यकारों/रचनाकारों को पढ़ने व समझने की सलाह दी और कहा कि हम सभी को इनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। ऐसे संवेदनशील लोगों को लोग भूलते जा रहे हैं हमे इससे जिन्दा लगाव रखने की जरूरत है ताकि नई पीढ़ी को इसके प्रति जागरूक कर सकें। कार्यकम के विशिष्ट अतिथि प्रो शशिकांत, विभागाध्यक्ष, अर्थशास्त्र जे. एन. लाल कॉलेज ने कहा के अच्छा लिखना और अच्छा बोलना कलाकारों की शक्ति कहलाती है। कलाकारों को इन दोनों में दक्ष करने के उद्देश्य से ही संस्था स...

लाइफ लाईन रेलवे की लापरवाही से छिनती यात्रियों की लाइफ !

Image
     रेलवे कर्मचारियों की कमी व पटरियों पर क्षमता से अधिक रेल परिचालन रेल घटना के कारण है।  रेल देश में सबसे ज्यादा लोगों को नौकरी देने वाला संस्थान है। फिलहाल, इसमें 12 लाख से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं, रेलवे के कुल राजस्व का करीब 65 फीसदी हिस्सा कर्मचारियों के वेतन और पेंशन पर खर्च होता है। 2018 से रेलवे ने सुरक्षा विभाग में 72,274 और गैर-सुरक्षा में 68,366 खाली पदों का ऐलान कर चुका है। फिलहाल रेलवे में लगभग 1.41 लाख खाली पद हैं।  रेल हादसों की बड़ी वजह रेलवे स्टाफ की नाकामी, गाड़ियों, मशीनों की खराबी और तोड़-फोड़ थी। रेल दुर्घटनाओं पर लगाम न लग पाने का बहुत बड़ा कारण है रेल पटरियों की जर्जर हालत, जिन पर सरपट दौड़ती रेलें कब किस जगह बड़े हादसे की शिकार हो जाएं, कहना मुश्किल है। देशभर में लगभग सभी स्थानों पर पटरियां अपनी क्षमता से कई गुना ज्यादा बोझ झेल रही हैं। भारतीय रेलवे के करीब 1219 रेलखंडों में से करीब चालीस फीसद पर ट्रेनों का जरूरत से ज्यादा बोझ है। एक रपट के मुताबिक 247 रेलखंडों में से करीब 65 फीसद तो अपनी क्षमता से सौ फीसद से भी अधिक बोझ ढोने को मजबूर हैं ...

प्रेमचंद की रचनाएं आज भी प्रासंगिक हैं। -प्रसिद्ध यादव।

Image
  खगौल में आज प्रेमचंद की जयंती मनाई जाएगी।   प्रेमचंद ने कुल  15 उपन्यास,  300 से कुछ अधिक कहानियाँ,  3  नाटक, 10 अनुवाद,  7 बाल-पुस्तकें तथा हजारों पृष्ठों के लेख, सम्पादकीय, भाषण, भूमिका, पत्र आदि  की रचना की लेकिन जो यश और प्रतिष्ठा उन्हें उपन्यास और कहानियों से प्राप्त हुई, वह अन्य विधाओं से प्राप्त न हो सकी। इनकी रचनाओं को विद्यालयों, महाविद्यालयों में पढ़ानी चाहिए थी ,उतनी पाठ्य पुस्तक की हिस्सा नहीं बन सकी। इनके कहानियों के पात्र राजा ,महाराजा, देवी देवता नहीं बल्कि गांवों,कस्बों के तंगहाल ,फटेहाल लोग होते थे। प्रेमचंद की जीवनी और  उनकी रचना पढ़नी चाहिए।जिसे धर्म के नाम पर नफ़रत, द्वेष,घृणा है और मानवता से बड़ा कोई और धर्म समझता है, उसकी भी आंखों की पट्टी खुल जाएगी।जातीय व्यवस्था, छुआछूत, ऊंच नीच का भेदभाव देखना है तो ' ठाकुर का कुंआ 'कहानी पढ़ना चाहिए। ब्राह्मणवादी व्यवस्था की चक्की में कैसे लोग पिसा रहे हैं इसका सजीव चित्रण ' सवा सेर गेंहू' कहानी  पढ़ना चाहिए। नरक का भय दिखाकर विप्र शंकर को सवा सेर गेंहू के बदले 6 मन गेंहू लेता है...

मेरे आवेदन पर सीएम डीएम ने लिया संज्ञान ! दोबारा आकर करना पड़ा सफ़ाई !- प्रसिद्ध यादव।

Image
   एक आदमी सिस्टम में छेद को बन्द करने के  लिए काफ़ी है। 23 जून 2024 को मैं मैनपुर अन्दा की अधूरे आहर खुदाई की शिकायत बिहार के मा सीएम व पटना डीएम को  मेल से किया था।4-5बाद दिन बाद मुझे जांच कर करवाई की जवाब मिली। इसी बीच डॉ अपने अवैध रास्ते के लिए लगा रहा। संवेदक को मुश्किल से 200 फिट आहर खुदाई करना बाकी रह गया था। संवेदक को 50 हजार गाड़ी का  भाड़ा लगा स्थल पर  मशीन लाने में । अब सफाई हो रही है।यह दो घण्टे का काम था। डॉ ये अपना श्रेय लेने के लिए अपना उल्लू सीधा कर रहा था। डॉ का कहीं अतापता नही चल रहा है, न दर्शन हो रहा है। डॉ साहेब एक किसान की ताक़त की समझ आ गया होगा। मैं संवेदक को स्पष्ट रूप से बोल दिया है कि बिना आदेश व प्राक्कलन के कोई कहीं पुल नही बनेगा।अगर किसी के प्रभाव में आकर ऐसी गलती किया तो आप जेल जाओगे। सिंचाई विभाग आहर खुदाई के लिए प्राक्कलन बनाया है न कि किसी की अवैध रास्ता बनाने के लिए। धन्यवाद!सीएम व डीएम महोदय को।

फुलवारी शरीफ नव मनोनीत राजद प्रखंड अध्यक्ष की अध्यक्षता में सकरैचा हुई बैठक।

Image
   फुलवारी शरीफ प्रखंड के मनोनीत अध्यक्ष श्रवण कुमार की अध्यक्षता में सकरैचा पंचायत के धनुकी में बैठक हुई ।श्रवण कुमार को कार्यकर्ताओं द्वारा  बुके व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।श्रवण कुमार ने अपने प्रखंड कमिटी को मजबूत करने का संकल्प लिया और अपने कमिटी को विस्तार किया। सकरैचा पिक्स अध्यक्ष संजय यादव के कार्यालय के बाहर पुनपुन नदी के तट पर चारो तरफ घनघोर पेड़ों की छाया के बीच जमीन पर बैठकर हो रही बैठक प्रकृति की गोद की गजब की अनुभूति व दृश्य था। शहरों में मीटिंग करने के लिए हॉल बुक कराने होते हैं, एसी, पंखा, माइक की जरूरत पड़ती है लेकिन बिना कोई ज्यादा खर्च के शांतिपूर्ण बैठक हुई। कुछ फुलवारी के नेताओं के नहीं आने से कमी खल रही थी और कुछ बीमारियों के कारण से नही आ सके।नव मनोनीत अध्यक्ष को सब के साथ रखने का सुझाव दिया गया है ताकि दल मजबूत हो। कोई किसी के शिकवा शिकायत को दूर करने का हरसंभव प्रयास करते रहे। अगली बैठक 25 अगस्त 2024 रविवार को मैनपुर अन्दा पंचायत के दलित बस्ती में फुलवारी प्रखंड के राजद के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनीष रविदास के यहां रखा गया है।मनीष...

भ्रष्टाचार की आग में सरकारी राजस्व का करोड़ों की चुना लगाते हैं भूमाफिया !

Image
     फुलवारी शरीफ अंचल व निबंधन में आदमी को गदहा बनाने की जादूगरी होती है। डॉ चंदन यादव की जमीन क्रय में चोरी भी सीनाजोरी भी। मेरे गांव में igms  के डॉ चंदन यादव की खरीदी गई जमीन की जब मैं M R I किया तो बिहार सरकार की नॉकरशाह की पोल खुलती नज़र आई। फुलवारी शरीफ अंचल व निबंधन कार्यालय में बंगाल की जादूगरी है ।यहाँ एक ही फूंक में आदमी को  गदहा व गदहा को आदमी बना दिया जाता है।डॉ चंदन थाना संख्या 41 में पलॉट संख्या 14 में 5 कट्ठा जमीन आहर के सटे विगत साल खरीदे। विगत साल जमीन की कीमत 20-25 लाख रुपये कट्ठा थी ,लेकिन ये धरती के भगवान उस जमीन को मात्र 7 लाख कट्ठा खरीदा।यानी 1 कट्ठा जमीन में सीधे 18 लाख की बचत । कुल 90 लाख का मुनाफा।यह जमीन कृषि योग्य के नाम पर खरीदा गया, जिस पर टैक्स फ्री होता है। यह जमीन किसान के रिकॉर्ड में पलॉट संख्या 18 है जो बन्द पलॉट है।इस लफड़े के चलते कोई जमीन नहीं खरीदता था,क्योंकि किसान 14 no पलौट पर कब्जा था, जो किसी और के नाम पर है। आदमी से गदहा बनाने की हुनर डॉ में थी और फुलवारी अंचल  व निबंधन कार्यालय फैक्ट्री ही है। अब 90 लाख की बचत ...

आईजीएमेस के डॉ को उसकी औकात में ला दिया ! -प्रसिद्ध यादव।

Image
    पैसों के बल पर शातिराना हरकत करने से कुछ पैसे वाले बाज नहीं आते हैं। अंत में  सबसे कमजोर कड़ी  जाति का ले आता है कि शायद जाति वर्ग के नाम पर उल्लू सीधा कर लें।   Igms में चंदन यादव हड्डी रोग विशेषज्ञ हैं और इनकी पत्नी  कान की। मेरे गांव में आहर पर 5 कट्ठा जमीन लेकर बॉउंड्री कर सम्सेबल भी करवाये हुए हैं।कभी कोई व्यवधान उत्पन्न नही हुआ। आहर से मुख्य सड़क से जाने के लिए एक रास्ता कनेक्ट है। अब ये शातिर डॉ सिंचाई विभाग से पैरवी करवाकर उस रास्ते के समानांतर रास्ता बनवाने के लिए छठ घाट को ध्वस्त कर  पुलिया डालकर भरवा रहा था।मैं शाम में गया उस काम को रुकवा दिया। जब ठीक बगल में एक रास्ता है तो दूसरा रास्ता क्यों।दूसरे रास्ते से 10 गांव की पानी निकासी बन्द हो रही थी, छठ घाट ध्वस्त हो रहा था वो अलग से। कुछ देर बाद डॉ चंदन अपने अमला फमला को लेकर आए, साथ में पंचायत के मुखिया यादव जी को भी। मैं डॉ से घाट ध्वस्त करने का परमिशन मंगा। वो सिंचाई विभाग का हवाला दिया।हम बोले जब कोई इंजीनियर आयेग तब बात होगी। इसके बाद खुद पहले से रास्ता बनाये जाने की बात करने लगा,जो आहर...

पटना मेरिन ड्राइव पर 47 करोड़ की लागत से 800 लोगों की बैठने की क्षमता वाला झूला 131 फिट ऊंचाई की होगी।

Image
    जैसे पटना में नया म्यूजियम से ओल्ड म्यूजियम जाने के लिए अंडरग्राउंड रास्ते अरबों रुपये की लागत से बन रहे हैं, वैसे ही पूरे पर का नजारा देखने के लिए झूला बन रहा है।  पटना में बनने वाले लंदन की तरह यह झूला का ऊंचाई बेहद ही ऊंचा होगा। आपको बता दें कि इसकी ऊंचाई 40 मीटर यानी कि इसकी ऊंचाई करीब-करीब 131 फीट होगी। वही जून 2024 तक इसका निर्माण पूरा किया जाना है।राजधानी पटना के मरीन ड्राइव पर आपको लंदन जैसा एक बड़ा सा झूला का निर्माण किया जाएगा। इस झूला का नाम पटना आइस रखा जाएगा।पटना के मरीन ड्राइव पर बनने वाले इस झूला को पटना आईज के नाम से जाना जाएगा। वही इस झूला के निर्माण पर करीब करीब 47 करोड रुपए खर्च आने का अनुमान है।इस झूला की खास बात यह होगी कि इसकी ऊंचाई की वजह से आप इस झूला पर झूलते हुए पूरी पटना को चील की निगाहों से निहार सकते हैं। जहां पर आप पटना के गोलघर, बिस्कोमान भवन, गांधी मैदान सहित राजधानी पटना के कई ऐतिहासिक स्थल को यहां से देख सकते हैं।आपको बता दें कि यहां पर कुल 32 बॉक्स है जिसमें 800 लोग बैठ पाते हैं। झूला झूलें ,मस्ती करें और क्या ?

*लोको-पायलटों को मुख्यालय विश्राम, आउट स्टेशन विश्राम और आवधिक विश्राम दिया गया*

Image
*भारत सरकार लोको रनिंग क्रू की कार्य स्थितियों में सुधार के लिए कदम उठा रही है और पहल कर रही है* लोको पायलट भारतीय रेलवे परिवार के महत्वपूर्ण सदस्य हैं जो यात्री और माल यातायात को सुरक्षित और कुशल तरीके से चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। भारतीय रेलवे लोको पायलटों के कार्य के लिए उचित परिस्थितियाँ सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। लोको पायलटों को कान्टीन्यूअस श्रेणी के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है। रेलवे अधिनियम, 1989 की धारा 132 (2) के अन्तर्गत कान्टीन्यूअस श्रेणी के तहत काम करने वाले कर्मचारियों के लिए चैदह दिनों की दो-साप्ताहिक अवधि में औसतन 54 घंटे की ड्यूटी घंटे निर्धारित है। ‘काम के घंटे और आराम की अवधि‘ (एचओईआर), 2005 का नियम 8 के अन्तर्गत लोको पायलटों के लिए प्रति सप्ताह चैदह दिनों की दो-साप्ताहिक अवधि में औसतन 52 घंटे की ड्यूटी के दिशानिर्देश देता है, यानी ड्यूटी की घंटे अधिकतम से कम हैं। भारतीय रेलवे पर अन्य कान्टीन्यूअस श्रेणी के कर्मचारियों के लिए 54 घंटे। लोको पायलटों को रेलवे अधिनियम, 1989 की धारा 132 में निर्दिष्ट दरों के अनुसार अतिरिक्त काम के घंटों के लिए मुआव...

*2019-20 से 2023-24 के दौरान भारतीय रेलवे के बेड़े में 6511 नए जनरल कोच जोड़े गए*

Image
भारतीय रेल द्वारा जनरल क्लास और स्लीपर क्लास कोच सहित 10,000 नॉन-एसी कोच के निर्माण की योजना बनाई गई है पिछले पांच वर्षों यानी 2019-20 से 2023-24 के दौरान भारतीय रेलवे के बेड़े में कुल 6511 नए जनरल कोच जोड़े गए हैं। *अमृत भारत सेवाएं* भारतीय रेल द्वारा अत्याधुनिक तकनीक से युक्त अमृत भारत सेवाएं शुरू की गई हैं जो झटकों से मुक्त यात्रा के लिए सेमी-परमानेंट कपलर, हॉरिज़ोंटल रूप से स्लाइड होती खिड़कियों, फोल्डेबल भोजन टेबल और बोतल होल्डर, मोबाइल होल्डर जैसी उन्नत सुविधाओं से लैस हैं। वर्तमान में भारतीय रेल के नेटवर्क में 4 अमृत भारत एक्सप्रेस सेवाएं-यानी 15557/58 दरभंगा-आनंद विहार (टी) एक्सप्रेस और 13433/13434 मालदा टाउन-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस संचालित की जा रही हैं। इसके अलावा, अमृत भारत सेवाओं सहित ट्रेन सेवाओं का आरंभ भारतीय रेल में एक निरंतर प्रक्रिया का हिस्सा है जो यात्रियों की संख्या, परिचालन व्यवहार्यता, संसाधनों की उपलब्धता के अधीन है। मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की संरचना के बारे में मौजूदा नीति में 22 कोचों की एक ट्रेन में 12 सामान्य और स्लीपर श्रेणी के गैर-एसी कोच और 08 एसी-कोच प...

*बिना टिकट यात्रियों पर रेलवे की कड़ी नजर* *एक दिन में पकड़े गये कुल 09 हजार 580 यात्री,*

Image
*जुर्माने के रूप में वसूले गए 54 लाख 40 हजार रूपए* पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिना टिकट/अनियमित यात्रियों पर शिकंजा कसने के लिए कल दिनांक 26.07.2024 को देर रात्रि तक पाँचों मंडलों दानापुर, सोनपुर, समस्तीपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं धनबाद में एक साथ मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया ताकि मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी कोचों में अनधिकृत रूप से यात्रा करने वालों पर लगाम लगाई जा सके । इसके साथ ही सभी पैसेंजर ट्रेनों एवं मेमू ट्रेनों में भी विशेष टिकट जाँच की गयी एवं बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया। इस जाँच अभियान में पं.दीन दयाल उपाध्याय जं., गया, पटना, दानापुर, सोनपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, धनबाद एवं गोमो जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रेलवे अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, रेलकर्मियों, टी०टी०ई० एवं बड़ी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल को तैनात किया गया था।  इस जाँच अभियान में कुल 09 हजार 420 बेटिकट/अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे जुर्माने के रूप में 54 लाख 40 हजार रुपए वसूले गए। गुलजारबाग स्टेशन पर बस-रेड मारा गया, जिसमें 140 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए जिनमें से 60 यात्रियों से जुर्म...

*महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह की अध्यक्षता में स्थायी वार्ता तंत्र (पीएनएम) की बैठक का आयोजन*

Image
महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह की अध्यक्षता में मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में 25.07.2024 एवं 26.07.2024 को ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) के पदाधिकारियों के साथ रेल हित, कर्मचारी कल्याण संबंधी कार्यों पर विचार-विमर्श एवं सुझावों के आदान प्रदान हेतु स्थायी वार्ता तंत्र (Permanent Negotiating Machinery-PNM) की वर्ष 2024 की प्रथम बैठक का आयोजन हुआ । बैठक में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री बी. के. सिंह एवं सभी विभागों के प्रधान विभागाध्यक्ष तथा अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे ।  बैठक में कर्मचारी हित से जुड़े कई मुद्दों पर गहन चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया । यूनियन ने सूदूरवर्ती स्टेशनों पर पदस्थापित रेलकर्मियों हेतु आवास, रेल अस्पतालों में दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता, कैडर उन्नयन, प्रशिक्षण केन्द्रो का उन्नयन आदि महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान आकृष्ट कराया। इस अवसर पर अपने संबोधन में महाप्रबंधक ने कहा कि कर्मचारी हित अति महत्वपूर्ण है एवं रेल प्रशासन इसके लिए प्रतिबद्ध है । महाप्रबंधक ने प्रशासन के साथ सहयोगात्मक रवैये के लिए कर्मचारी यूनियन के प्रति आभार प्रकट करते हुए विश्व...

सीतामढ़ी जीआरपी की पिटाई से घायल मो फुरकान से हालत गंभीर।रितु जायसवाल व एजाज अहमद ने दिल्ली भेजने की मांग की।

Image
 सीतामढ़ी जीआरपी की पिटाई से घायल मो फुरकान से  एसकेएमसीएच में रितु जायसवाल और बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजे जाने की मांग की है : एजाज अहमद  बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस के द्वारा मो फुरकान की निर्ममता पूर्वक की गई पिटाई की घोर शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि इस तरह के जघन्य अपराध में संलिप्त जीआरपी के पुलिस और अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है ।       एजाज अहमद आगे बताया कि बिहार प्रदेश राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रितु जयसवाल ने आज मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच जाकर घायल मो फुरकान से मिली और डॉक्टरों से इस  संबंध में जानकारी प्राप्त की । साथ ही साथ उनके परिजनों मिलकर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया और कहा कि बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाने की आवश्यकता है।          एजाज ने आगे कहा कि ऐसे कृत्य में शामिल पुलिस वाले को तुरंत बर्खास्त कर उनपर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है जिससे कि यह नजीर के रूप में लोगों के सामने लाया जा सके । ज्ञात हो कि मो फुरक...

राजद एमएलसी सुनील सिंह की सदस्यता रद्द! लोकतंत्र का काला दिन-सुनील सिंह।

Image
      सुनील सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि  आज का दिन लोकतंत्र के लिए काले दिन के रूप में जाना जाएगा। इन्होंने कहा कि सीएम खुद सदन में महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की है, महिला दलित विधायक व जीतनराम मांझी को भी अपमानित किया है।सदस्यता इनकी खत्म होनी चाहिए।     बिहार विधान परिषद से राजद  एमएलसी सुनील कुमार सिंह को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नकल करने के मामले में यह कार्रवाई हुई है। विधान परिषद की आचार समिति की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला लिया गया है। सुनील कुमार सिंह पर सदन में असंसदीय और अमर्यादित व्यवहार का आरोप था। इसी मामले में एक अन्य राजद सदस्य कारी साहेब को अगले सत्र के लिए दो दिन के लिए निलंबित किया गया है। शुक्रवार को आचार समिति की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सुनील कुमार सिंह की सदस्यता रद्द करने का आदेश दिया। समिति ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मिमिक्री के मामले में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी थी। विधान परिषद की आचार समिति ने शुक्रवार को अपनी अनुशंसा पारित कर दी।...

किसानों का दगा दे रहा सावन ! मेघा रे !मेघा रे !...

Image
     सावन में धूल उड़ रहे हैं, खेतों में दरार फट गया है। धान के बिचड़े सुख रहे हैं।बोरिंग ट्यूबवेल जवाब दे रहा है। किसान माथे पर हाथ रखकर अपनी किस्मत को कोस रहे हैं। खेतिहर मजदूर हांफ रहे हैं, बाकी लोग मस्ती में हैं। किसानों का दर्द छलक रहा है, कोई देखने वाला नहीं है।  सावन महीना  मनभावन, हरियाली का होता था लेकिन समय के साथ सब बदल गया। संसद व बिहार विधानमंडल के सत्र चालू हैं लेकिन वहां भी किसानों की कोई आवाज नहीं उठ रही है। हाल ही में संसद में बजट पेश हुए। बड़े बड़े अर्थशास्त्री  बजट को विश्लेषण कर तारीफ़ के पुल बांधे, लेकिन किसानों की फसलों की न्यूनतम मूल्य पर कोई कुछ नहीं लिखा।आज यही कारण है कि अच्छे अच्छे किसान खेतीबाड़ी छोड़ किसी दफ्तरों में जाकर सुरक्षा गार्ड का काम कर रहे हैं, निजी वाहन चला रहे हैं, कम्पाउंडर बने हुए हैं, फुटपाथ पर दुकान चला रहे हैं।यही हाल खेतिहर मजदूर की है।वे बिहार से पलायन कर दूसरे राज्यों में काम कर रहे हैं। अगर  किसानों के दिन दशा सुधारने की सरकार की नीयत होती तो ये दिन नहीं देखना पड़ता।सरकार सुखाड़ पर अविलंब कोई उपाय करें ताकि किसा...

गरीबों के घर के स्मार्ट मीटर से करोड़ों कमाया आईएस संजीव हंस !

Image
      भ्रष्ट संजीव हंस के लपेटे में कहीं बिहार सरकार की गर्दन न फंस जाये!   स्मार्ट मीटर की रिश्वत से मर्सिडीज गाड़ी,चंडीगढ़ में 95 करोड़ का बंगला,अकूत सम्पति बनाने वाले पर बिहार सरकार मेहरबान रहती है।   2023 की जनवरी में आईएएस संजीव हंस औऱ नेता गुलाब यादव के खिलाफ पटना रूपसपुर थाने में रेप औऱ ब्लैकमेल करने की एफआईआर दर्ज हुई. इंस्पेक्टर स्तर की महिला पदाधिकारी को इस केस का आईओ बनाया गया. मामला हाईकोर्ट तक गया था। नतीजा , पुलिस को कोर्ट का डर भी सता रहा था. लिहाजा केस की जांच-पड़ताल करने में पुलिस ने  एहतियात बरती.  पटना के नगर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने 3 अप्रैल 2023 को इस केस की सुपरविजन रिपोर्ट जारी की. राजेश कुमार ने अपनी रिपोर्ट में लिखा “दस्तावेजी साक्ष्यों के अवलोकन एवं अबतक के अनुसंधान से तत्काल यह कांड धारा-341, 342, 378, 376 (डी) ए 420 313 , 120 (वी)/ 504/506/34 भा०द०वि० एंव 67 आई०टी० एक्ट के अन्तर्गत प्राथमिकी अभियुक्त 1. गुलाब यादव ,उम्र लगभग 53 वर्ष  पिता  स्व० जीवच यादव, सा० गंगापुर, थाना-झंझारपुर, जिला-मधुवनी वर्तमान वि...

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता राजीव रंजन का निधन 😢!

Image
    इनका  गुरुवार की देर शाम नई दिल्ली के मैक्स अस्पताल में आकस्मिक निधन हो गया। प्रायः हर रोज इनका बयान अखबारों में देखने को मिलता था। ये काफी मृदुभाषी , कुशाग्र बुद्धि के थे। उनके पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देर शाम उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि स्वर्गीय रंजन वर्ष 2010 में इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए थे। बाद में, 2015 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। भारतीय जनता पार्टी में उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रवक्ता बनाया गया था। काफी दिनों तक भारतीय जनता पार्टी में रहने के बाद वर्ष 2023 में वह फिर जदयू में शामिल हो गए। इसके बाद नीतीश कुमार ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देते हुए पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता बना दिया। स्वर्गीय रंजन ने साल 1995 में समता पार्टी के टिकट पर इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, लेकिन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार कृष्णबल्लभ प्रसाद यादव से पराजित हो गए। इसके बाद उन्होंने राजनीति...

सुखाड़ से जूझ रहे अन्नदाताओं को बिजली की आपूर्ति न करना अक्षम्य अपराध।-राजद।

Image
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चैधरी एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री श्याम रजक ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण 2023-2024 के अनुसार बिहार में विद्युत की आपूर्ति सरप्लस है वहीं दूसरी तरफ खेतों को आपूर्ति करने में कटौती की जा रही है, क्या यह न्यायसंगत है? बिहार में अपना उत्पादन शून्य है परन्तु बाहर से खरीद कर बिहार के उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की जा रही है, परन्तु सारे लोगों को आपूर्ति किए जाने के बावजूद भी आपकी रपट यह कह रही है कि बिजली सरप्लस है तो क्या बिजली खरीद कर बेची जा रही है? आपने कहा कि किसानों को कृषि उत्पादन के लिए 8 घंटे बिजली देते हैं जबकि धान की फसल के लिए न्यूनतम 24 घंटे बिजली आवश्यक है, तो क्या किसानों का अहित कर बिजली के सरप्लस होने के बाहवजूद विद्युत बड़े व्यापारियों को बेचना कहां तक न्याय संगत है? हमारा कृषि उत्पादन कम हो जाए और हम बैठे-बैठाए बिजली बेच कर आनंद उठाएं। दूसरी तरफ टैरिफ पीक आवर ज्यादा लेकर बिहार के व्यवसायियों को ज्यादा रेट पर बिजली देना यह उचित प्रतीत नहीं होता है। ...

वित्तरहित शिक्षक - शिक्षकेतर कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने 9 सूत्री मांगों के लिए पटना में दिया धरना !- प्रसिद्ध कुमार।@पटना।

Image
   मोर्चा ने अनुदान के बदले वेतमान, विगग 7 शैक्षणिक सत्रों के बकाया एक मुश्त करने ,सेवा अवकाश में 5 वर्ष  बढ़ाने की ,पेंशन देने ,सम्बन्ध डिग्री कोलेज की अनुदान की अधिकतम सीमा 1 करोड़ 50 लाख को हटाकर पूरी राशि भुगतान करने ,वित्तरहित कॉलेज को अंगीभूत करने आदि मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। संघ के अध्यक्ष रामविनेश्वर सिंह ,शम्भू कुमार सिंह, जयनारायण सिंह ने सभा को संबोधित किया। इस धरना में बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों के  वित्तरहित कॉलेजेज के शिक्षक - शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे । राम लखन सिंह यादव कॉलेज से अध्यक्ष प्रो अशोक सिंह,प्रो अनिल कुमार  ,  डॉ प्रो महेंद्र प्रसाद , प्रो वीरेन्द्र प्रसाद ,  प्रो बीडी सिंह , प्रो परिहार ,   प्रो रणविजय सिंह,  प्रो रामश्रीपाल सिंह , प्रो रामजीवन सिंह,इंदुभूषण प्रसाद , प्रो प्रसिद्ध कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे। अतिथि के तौर पर एमएलसी संजीव कुमार ,मदन मोहन झा उपस्थित थे। झा ने मोर्चा की मांग को सड़क से सदन तक उठाने का आश्वासन दिया और इन मांगों को सरकार से न्याय पूर्ण मानने को कहा। संजीव...

हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर गुड्स ट्रेन से टपकते पेट्रोल ! अविलंब दुरुस्त करने की जरूरत!- प्रसिद्ध यादव।।

Image
  हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर  एक गुड्स ट्रेन आकर खड़ी हुई ।उस गुड्स ट्रेन में पूरा पेट्रोलियम तेल भरा हुआ है और वो बैगेन no 40089666162 में भारी मात्रा में पेट्रोल गिर रही है और इसके पीछे भी वॉल्व के पास पेट्रोल गिर रही है।पेट्रोलियम जैसे उच्च ज्वलनशील पदार्थ को इस गर्मी में गिरना खतरे से खाली नहीं है।रेलवे प्रशासन अविलंब इसे बन्द करे अन्यथा कोई बड़ी घटना घट सकती है। यह ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 1 और 2 के बीच खड़ी है।

आप लोगों का हाय - हाय !आप लोगो का हाय! आप लोगो का हाय! - नीतीश कुमार।

Image
    नीतीश कुमार आरजेडी महिला विधायक रेखा पासवान पर भड़क गए. नीतीश कुमार ने कहा कि आप लोग सुनना नहीं चाहते हैं. 2005 के बाद हमने महिलाओं को आगे बढ़ाया था. नीतीश कुमार की इधर कुछ दिनों की गतिविधियों को देखें तो यह बिहार के स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं लग रहा है। असमान्य व्यवहार को कोई मनोचिकित्सक ही ठीक से बता सकते हैं लेकिन आम आदमी को भी अब कुछ कुछ समझ आने लगी है।  सदन की कार्यवाही के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने विपक्षी विधायकों के हंगामे के बीच कहा कि जातिगत गणना में हमने सब कुछ की जानकारी ली. उसके बाद आरक्षण का दायरा भी बढ़ाया. जातिगत गणना के बाद 94 लाख गरीबो की पहचान की. उनके विकास के लिए सरकार ने तय किया, दो दो लाख रुपया देना शुरू कर दिया. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आरक्षण को लेकर पटना हाईकोर्ट ने रोक लगाई है. लेकिन, राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. साथ ही नौवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए भी आग्रह किया. सीएम ने नीतीश कुमार ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि 2010 से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मांगना शुरू किया था. लेकिन, कांग्रेस ने विशेष राज्य का दर्जा नहीं...

दूध के नाम पर ज़हर ! सरकार दूध की कीमत बढ़ाकर मिलावट को सख्ती से रोके।- प्रसिद्ध यादव।

Image
  आज हर चीजों में मिलावट आम बात है। ये मिलावट मुनाफाखोरी के लिए हो रहा है। मुनाफाखोरी किसी के जीवन को बर्बाद करना न  कानूनी रूप से ठीक है और ना ही नैतिक रूप से ही। मिलावट को रोकने के लिए खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण बना हुआ है।ये समय समय पर बाजारों में जांच करती है लेकिन नाकाफ़ी है। दूध व्यवसायी को अगर दूध का उचित मूल्य मिला होता तो शायद यह गोरख धंधा नहीं होता। एक गाय ,भैंस रखने, उसे खिलाने पिलाने से लेकर दूध निकालने की प्रक्रिया तक काफ़ी लागत हो जाता है और उसका मूल्य मुश्किल से 50 -55 रुपये लीटर मिलता है।जबकि लागत के हिसाब से इसका मूल्य कम से कम 100 रुपये लीटर होना चाहिए था। इस लागत और मुनाफा के बीच ज़हर का खेल होता है।इसमें सरकार की बड़ी उदासीनता कारण है।  दूध का उपयोग बच्चे, बूढ़े, बीमार लोग ज्यादा करते हैं, जिनकी सेहत पर बुरा असर पड़ता है।  दूध को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए उसमें  फॉर्मेलिन  मिलाया जाता है। यह अत्यधिक विषैला होता है और लीवर और किडनी पर हानिकारक प्रभाव डालता है।   दूध में पानी की मिलावट कोई नई बात नहीं है। दूध व्यापारी ज्यादा मुना...