Posts

Showing posts from August, 2023

जया वर्मा सिन्हा रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ के पदभार ग्रहण की!

Image
          देश के लिए यह गर्व की बात है कि    पहली बार किसी महिला को रेलवे बोर्ड की कमान सौंपी गई है। 105 साल में ये पहला मौका है जब रेलवे बोर्ड की कमान एक महिला के हाथों में सौंपी गई है। जया वर्मा सिन्हा रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ  पद पर नियुक्ति हो गई। उनका कार्यकाल 31 अगस्त 2024 तक होगी।बालासोर में हुए कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे के दौरान जया वर्मा सिन्हा के काम की काफी सराहना की गई थी। जिस तरह से उन्होंने रेल हादसे के बाद राहत बचाव से लेकर जांच की बागडोर को संभाला उसकी काफी सराहना की गई। हादसे के बाद से वो लगातार पीएमओ से लेकर मीडिया के संपर्क में रहीं। अब जया वर्मा सिन्हा रेलवे बोर्ड की पहली महिला चेयरपर्सन और सीईओ के पदभार ग्रहण कर रेलवे को अपनी अमूल्य योगदान देंगीं।

रक्षाबंधन का ऐतिहासिक महत्व।

Image
          पहले धर्मों के नाम पर भेदभाव नहीं थे।हाँ आतताइयों ने नफरत के नाम पर लूट मार खूब किया था। इसके बावजूद हम एक दूसरे धर्म के लोगों के प्रति आदर भाव रखते थे।भाई बहन जैसे पावन रिश्ते रखते थे लेकिन आज कुछ अपवादों को छोड़ दें तो ये भाव नफरत ,घृणा में बदल रहा है जो ठीक नहीं है। रक्षाबंधन का ऐतिहासिक महत्व को देखें तो लगता है कि कैसे एक पत्र मिलने पर दो समुदायों के लोग धर्म के भाई बहन बन गए थे और रक्षा भी किये थे।मुगल सम्राट हुमायूं अपने राज्य का विस्तार करने में लगा था तो दूसरी ओर गुजरात के सुल्तान बहादुर शाह ने 1533 ईस्वी में चित्तौड़ पर आक्रमण कर दिया था. ऐसे में महारानी कर्णावती ने राजपूतों और मुस्लिमों के संघर्ष के बीच हुमायूं के सामने प्रस्ताव रखा कि हम परस्पर संधि करके अपने समान शत्रु बहादुरशाह का मिलकर सामना करें. महाराणाी कर्णावती महाराणा सांगा की विधवा रानी थी. मुगल सम्राट हुमायूं ने रानी का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया. हुमायूं को रानी ने अपना धर्मभाई बनाया था. इसलिए हुमायूं ने भी राखी की लाज रखते हुए उनके राज्य की रक्षा की. मुगल शासक हुमायूं को पत्र ल...

शिशु विद्या मंदिर में मना रक्षाबंधन का त्यौहार

Image
  दानापुर। सरारी स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल में भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शुरुआत पूजा- अर्चना कर की गई। स्कूल की छात्राओं ने छात्रों के माथे पर चंदन, तिलक लगाने के बाद उनकी कलाई पर राखी बांधी और मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रभूषण राय एवं कोच उत्तम कुमार ने रक्षाबंधन के बारे में भाषण दिया। छात्रों ने पेड़ों को भी राखी बांधी और स्कूल के शिक्षकों ने पेड़ों और प्रकृति के अदभूत योगदान के बारे में छात्रों को बताया। अपील किया कि हर कोई पौधे लगाएं और उनकी रक्षा करें। विद्यालय के निदेशक विष्णु कुमार उर्फ कन्हाई भाई ने कहा कि रक्षा बंधन का पर्व भारत वर्ष की ऐतिहासिक और सामाजिक परंपरा का जीवंत रूप है। यह भाई और बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का यह त्योहार हमें बंधुत्व और परिवार के महत्व की याद दिलाता है। कार्यक्रम में पूजा कुमारी, वैष्णवी कुमारी, चन्द्रभूषण राय, साहिल, सुधीर कुमार, कोच उत्तम कुमार उपस्थित थे।

बिहार के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय वोविनाम मार्शल आर्ट में जीता पदक

Image
  खगौल। जगजीवन स्टेडियम स्थित मार्शल आर्ट क्लासेज के तीन छात्रों शानवी,आरोही व सिद्धार्थ ने राष्ट्रीय वोविनाम मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में पदक जीता है। ये तीनों खिलाड़ी पिछले दो साल से कोच अजय यादव से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। तीनों खिलाड़ियों ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता व कोच को दिया। इससे पहले भी राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में इनके छात्रों का बेहतर प्रदर्शन रहा है।  मार्शल आर्ट क्लासेज के कोच अजय यादव ने जानकारी दी है कि राष्ट्रीय वोविनाम (मार्शल आर्ट) चैंपियनशिप का आयोजन गुवाहाटी के नेहरू इनडोर स्टेडियम में 23 से 26 अगस्त को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में असम की स्पोर्ट्स मिनिस्टर नंदिता गोरलोसा मौजूद रही।सभी राज्यों की टीम के वहां पहुंचने पर उन्होंने स्वागत किया तथा खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हर सम्भव सहायता देने का आश्वासन दिया।इस प्रतियोगिता में बिहार की टीम कोच अजय यादव के नेतृत्व में शामिल हुई। जहां फाइट स्पर्धा में शानवी पांडे को सिल्वर मेडल ( -31kg ) , आरोही अनन्त को सिल्वर मेडल (-40 kg) सिद्धार्थ सिंह को ब्रो...

बिहार में साइबर पेट्रोलिंग सख़्त ! नफरती, उन्मादी की खैर नहीं।

Image
    अगर व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के उन्मादी ,नफरती पोस्ट को सोशल मीडिया पर पोस्ट किये, फारवर्ड किये तो अब खैर नहीं है।ये बहाना नहीं चलेगा कि हमें किसी ने फारवर्ड किया और हम फारवर्ड कर दिया। ऐसा करने वाले की जिम्मेवारी होगी।कौन किसे फारवर्ड किया,चैट किया,सारे रिकॉर्ड साइबर पेट्रोलिंग के पास साक्ष्य के रूप में मौजूद रहते हैं।भूलकर भी किसी को कोई आपत्तिजनक शब्द न लिखें,न कहें नहीं तो लेनी की देनी पड़ जाएगी। किसी के मान हानि भी न करें।  फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करके हिंसा और उन्माद फैलाने वालों पर आर्थिक अपराधा इकाई (ईओयू) की टीम कड़ी नजर रख रही है। सोशल मीडिया उन्मादियों पर नजर रखने के लिए साइबर पेट्रोलिंग की जा रही है। ईओयू पदाधिकारी तकनीकी टूल्स और एप के माध्यम से राज्य के सभी जिलों की सोशल मीडिया गतिविधियों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। मॉनीटरिंग के माध्यम से वह विभिन्न जिलों में पोस्ट और शेयर की जा रही सामाग्रियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं।अगर किसी जिले में भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट संख्या अचानक बढ़ने लगती है तो तुरंत उस जिले के एसपी को ...

लालू नीतीश के नेतृत्व में ही मुस्लिम समाज के लोगों की स्थिति में हो रहा सुधार

Image
  पूर्व सांसद डॉक्टर रंजन प्रसाद यादव के आवास पर बिहार के सभी जिलों के मुस्लिम समाज के लोगों की हुई बैठक फूलवारी शरीफ,अजीत . पटना के बेली रोड रंजन पथ में जदयू के वरिष्ट नेता एवं पाटलिपुत्र के पूर्व सांसद प्रोफेसर डॉक्टर रंजन प्रसाद यादव के आवास पर बिहार के सभी जिलों के मुस्लिम प्रबुद्ध जनों की बैठक हुई. जिसमें मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने समाज की समस्याओं को डॉ रंजन प्रसाद यादव के सामने रखा और सरकार के द्वारा इन समस्याओं के समाधान की बातों पर चर्चा की. पूर्व सांसद डॉ राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही मुस्लिम समाज के हर स्थिति परिस्थितियों में सुधार हो रहा है. उनका  कहा की आर्थिक मामला हो शैक्षणिक हो सामाजिक हो , हर दृष्टिकोण से मुस्लिम समाज के लोगों को आगे बढ़ाया जा रहा है. प्रोफेसर डॉक्टर यादव ने कहा कि बिहार से ही दिल्ली में बैठी सांप्रदायिकता की हितैषी मोदी सरकार का जनाजा निकलेगी. उनका  कहा कि अगले वर्ष लोकसभा के चुनाव में फिर का परस्त ताकतों को परास्त करने के लिए बिहार के मुस्लिम समाज के लोगो...

नेताजी के खगौल आगमन के 85 वें स्मरणोत्सव का हुआ आयोजन !-प्रसिद्ध यादव।

Image
      खगौल। रविवार को कच्ची तालाब, छोटी खगौल स्थित सामुदायिक भवन में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के खगौल आगमन के 85वें स्मरणोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद रामकृपाल यादव ने नेताजी के तैल चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन कार्यक्रम के संयोजक प्रसिद्ध यादव ने किया। स्वागत भाषण नगर अध्यक्ष सुजीत कुमार ने किया।कार्यक्रम का प्रारम्भ राष्ट्रगान से किया गया। सांसद रामकृपाल यादव ने नेताजी के स्मृतियों को संजोने के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।परिचर्चा में वक्ताओं ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के सपनों का भारत "स्वराज्य" कितना साकार हुआ पर गंभीर चिंतन किया।कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का त्याग व संघर्ष भारतीय राजनीति में मील का पत्थर है। "  मैं    सुभाषचंद्र बोस  आज  आर्यभट्ट की  ज्ञान की भूमि ,चाणक्य की तपोभूमि खगौल में आपलोग के समक्ष  प्रतिज्ञा करता हूँ कि भारतमाता को मैं गुलामी की जंजीरों में बंधा हुआ नहीं देख सकता हूँ और मैं इसे आज़ाद कर के हीं दम लूंगा।   "  उक्त बातें नेताजी सुभाष चन्द्र ...

27 अगस्त के 2023 के " स्मरणोत्सव " आप भी साक्षी बनें !- प्रसिद्ध यादव।

Image
               नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने त्याग दी जीवन की हर अभिलाषा, अंतिम सांस तक देश की सेवा की और पराक्रम की दी परिभाषा.     पूरे टीम के द्वारा व्यवस्था करने के साथ साथ आमन्त्रण देने का कार्यक्रम चल रहा है। आज सुबह सुबह बरसात में घर से निकला पड़ा।पूर्व मंत्री मा श्याम रजक जी से मुलाकात कर इन्हें आमंत्रित किया।इसके बाद पाटलिपुत्र के सांसद मा श्री रामकृपाल यादव जी से मुलाकात इनके आवास पर हुई।ये भी कार्यक्रम में निश्चित रूप से मुख्य अतिथि के रूप में रहेंगे।।इसके बाद फुलवारी के विधायक कॉम गोपाल रविदास जी के आवास पर गये,लेकिन इनकी तबियत ठीक नहीं रहने के कारण सोये हुए थे।इसलिए मिलना मुनासिब नहीं समझा और ये अभी किसी कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर रहे हैं। इनकी शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना है।दानापुर के विधायक अभी पटना से बाहर हैं।संभवतः कल पटना आएंगे और कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जिन साथियों को कार्ड नहीं पहुंचा है या व्यक्तिगत रूप से फोन नहीं किये हैं, वे अन्यथा न लें।वे इस कार्यक्रम में जरूर आएं।ये आपका ही कार्यक्रम है क...

माता के जयकारे लगाते देवी मंदिर से निकली खप्पर डाली यात्रा

Image
  खगौल। सालाना श्रावणी पूजा के अवसर पर छोटी खगौल श्रावणी पूजा समिति की ओर से भव्य खप्पर डाली यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में महिला एवं पुरूष श्रद्धालु भक्तों ने हिस्सा लिया। यह यात्रा मोती चौक, पेठिया, जयराम बाजार,नीमतल्ला रोड, चीकटोली आदि जगहों का भ्रमण करते हुए वापस छोटी खगौल के देवी माता मंदिर पर आकर समाप्त हुई। श्रावण मास में इस पूजा के अंतर्गत प्राचीन माता मंदिर में पूजा-अर्चना की जाती है। इस अवसर पर विशेष रूप से बनाए गए हलवा एवं पूरी के प्रसाद का वितरण श्रद्धालु भक्तों के बीच किया गया। मौके पर अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद,पूर्व वार्ड पार्षद भरत पोद्दार, रीतेश कुमार उर्फ बिट्टू, उमा गुप्ता, आशुतोष श्रीवास्तव, वार्ड पार्षद रोहित कुमार उर्फ राहुल,अजनीश प्रभाकर उर्फ बुल्लु,जय प्रकाश,संजय गुप्ता,राकेश गुप्ता,भरत राय,श्रवण अग्रवाल,रामबाबू उर्फ भूकलू ठाकुर,राजू राज,अशोक नागवंशी,चंदू प्रिंस,पुजारी गुड्डू बाबा,भरत नागवंशी, भगत प्रभु साव, बलिराम सहित तमाम भक्तों ने पूरे भक्ति भाव से मां भगवती की पूजा-आराधना की। सौहार्द्र एवं भाईचारा कायम रहे, यही आशीर्वाद देवी मां से मांगा।

पिछड़ों के मसीहा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बी पी मंडल को मिलेभारत रत्न : पूर्व सांसद डॉ. रंजन यादव

Image
  -- पूर्व मुख्यमंत्री बी.पी मंडल की मनाई गई 105 वीं जयंती     फुलवारी शरीफ ,अजीत : सामाजिक न्याय के प्रणेता पिछड़ों के मसीहा एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बी.पी मंडल की 105 वीं जयंती शुक्रवार को बेली रोड स्थित रंजन पथ में मनाई गई. इस समारोह के उद्घाटनकर्ता के रूप में पाटलिपुत्र के पूर्व सांसद एवं जनता दल (यू) के वरिष्ठ नेता प्रो. (डॉ.) रंजन प्रसाद यादव मौजूद रहे. बिहार के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और स्वर्गीय बीपी मंडल के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद नमन किया.        जयंती समारोह के उद्घाटन अवसर के पर पूर्व सांसद डॉ. रंजन यादव ने कहा कि सामाजिक परिवर्तन की धारा को निर्णायक मोड़ देने वाले महापुरुषों में मंडल आयोग के जनक बी. पी. मंडल का नाम अग्रणी है.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. यादव ने कहा कि संविधान की आत्मा के अनुरूप बी. पी. मंडल जी ने देश स्तर पर सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़े लोगों का सर्वे कर एक ऐसी रिपोर्ट पेश की जिसे देश की संसद से लेकर उच्चतम न्यायलय की संविधान पीठ ने वैध करार दिया. डॉ. रंजन यादव ने जयंती के अ...

खेसारी लाल को लेकर फिल्म बना चुके निर्माता आनन्द रूँगटा ने नई फिल्म का किया ऐलान .!

Image
   भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के तमाम कॉमेडियन सहित अनेकों अभिनेत्रियां होंगी हिस्सा .! भोजपुरी फिल्मों में प्रयोगों के दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है । और इसबार लीक से बिल्कुल हटकर भोजपुरी फिल्मों के जानेमाने निर्माता आनन्द रूँगटा एक अनोखा प्रयोग करने जा रहे हैं । जी हां भोजपुरी में खेसारी लाल यादव को लेकर एक बड़ी भोजपुरी फ़िल्म बलम जी लव यू बना चुके फ़िल्म निर्माता आनंद रूँगटा ने अपने आगामी प्रोजेक्ट के लिए भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की तमाम बड़ी अभिनेत्रियों से सम्पर्क साधा है । उन्होंने बताया कि इस फ़िल्म में दो से अधिक अभिनेत्रियों सहित दर्जनों हास्य कलाकारों को लेकर कॉन्सेप्ट तैयार किया गया है । मनोरंजन और हास्य से परिपूर्ण इस फ़िल्म में हास्य और रोमांस भी भरपूर मात्रा में देखने को मिलेगा । भोजपुरी में अब तक रोमांटिक और एक्शन पर फिल्में बनी हैं , हास्य और एक्शन पर फिल्में बनी हैं, हास्य और रोमांस के साथ एक्शन पर आधारित बहुतेरी फिल्में बनी हैं लेकिन विशुद्ध हास्य और रोमांस को लेकर ऐसा अनूठा प्रयोग आज तक किसी ने नही किया है और वही अब आनन्द रूँगटा करने जा रहे हैं । एक रोमकॉम फ़िल्म के न...

जे एन एल कॉलेज, खगौल में साम्प्रदायिक रंग में रँगने व धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश - छात्र नेता जन्मे जय कुमार।

Image
      अखंड भारत के नाम पर देश को खंड खंड करने की साजिश ! प्राचार्य व वीसी पर हो अविलम्ब कार्यवाही !  *जगत नारायण लाल महाविद्यालय खगौल के प्राचार्या द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम अखण्ड भारत दिवस के नाम पर संघ के एजेंडे को लागू करने की साजिश का हुआ पर्दाफाश, विश्वविद्यालय प्रशासन अविलम्ब घटना की जाँच कर कार्रवाई करे अन्यथा छात्रों संगठनों ने उग्र आंदोलन करने की दी चेतावनी।*    24-08-2023,  पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय  पटना की अंगीभूत इकाई  जगत नारायण लाल महाविद्यालय खगौल के प्राँगण में अखण्ड भारत दिवस के नाम से आयोजित कार्यक्रम के आड़ में महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा साजिश के तहत संघ के एजेंडे को लागू करने की मंशा जगजाहिर हो चुकी है। विगत 23 अगस्त 2023 को अखण्ड भारत दिवस के नाम से आयोजित कार्यक्रम में आरएसएस और भाजपा के इशारे पर बहुत चालाकी से गैर संवैधानिक संगठन बजरंग दल के नेताओं को बतौर अतिथि के रूप में आमंत्रित कर मंच से वक्ताओं द्वारा छात्र-छात्राओं को हिन्दू राष्ट्र बनाने का संकल्प लेने और हिन्दुओं को एकजुट करने की अपील करना बेहद शर्मनाक घटना ह...

रोकती रही प्रजा, पिता की वचनबद्धता में राम गए वन

Image
  - जेडी वीमेंस कॉलेज में तुलसी जयंती पर रामायण के कैकई संवाद- राम वन गमन का मंचन - कार्यक्रम में बोले मंत्री छात्राओं की बेहतरीन शिक्षा के लिए मुख्यमंत्री प्रतिबद्ध पटना। रघुकुल की रीत को निभाने के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम राम अयोध्या वासियों के लगातार मनाने, पैर पकड़ने,आंसू बहाते रहने के बावजूद पिता की वचनबद्धता के कारण वन गमन कर गए। इस दौरान प्रजाजन दोनों हाथ जोड़ नमन करते रही,आंसू बहाते रही,लेकिन माता-पिता के वचन को निभाने के लिए रघुनंदन ने मुनि वेश में लक्ष्मण व सीता के साथ वन के लिए प्रस्थान किया। यह देख जेडी वीमेंस कॉलेज की छात्राएं भी अपने आंसुओं को रोक नहीं सकी। मौका था तुलसी जयंती के अवसर पर कॉलेज के हिंदी विभाग की ओर से आयोजित कैकई संवाद एवं राम के वन गमन नाट्य मंचन का। रामायण के इन दृश्यों को सभी छात्राओं ने सजीव कर दिया। तुलसीदास जयंती समारोह की शुरूआत दीप प्रज्वलन, शंखनाद के साथ गणेश स्तुति नृत्य से की गयी। पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए राज्य के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि छात्राओं की सहभागिता छात्रों से कम नही बल्कि क‌ई क्षेत्रों में ज्यादा है। रामचरि...

बड़ी खगौल देवी स्थान मंदिर में श्रावणी पूजा का हुआ आयोजन

Image
  खगौल। सावन के महीने में प्राचीन देवी मंदिरों में सालाना एवं खप्पर-डाली पूजा का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जाता है। जिसमें खासकर महिला श्रद्धालुओं की बड़ी भारी भीड़ उमड़ती है। इस बार बड़ी खगौल स्थित देवी मंदिर में माता की पूजा संपूर्ण विधि विधान से करते हुए खप्पर-डाली यात्रा निकाली गई। डाली खप्पर यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर मूलछड़ी तल होते हुए गड़ेरिया टोला, फाटक पर,डीह,मिल्लत नगर, चक्रदाहा मोड़ आदि इलाकों से होते हुए फिर मंदिर में आकर समाप्त हुई। इस अवसर पर विशेष रूप से बनाये गए खीर के प्रसाद का वितरण श्रद्धालु भक्तों के बीच किया गया। मंदिर कमिटी के सदस्य विजय पासवान ने बताया कि पिछले अनेक वर्षों से बड़ी खगौल स्थित देवी मंदिर में श्रावणी पूजा बहुत ही धूमधाम एवं उत्साह से विधि पूर्वक की जाती है। मान्यता है कि देवी माता की खप्पर डाली पूजा नगर को महामारी से बचाने के लिए की जाती है. इसमें शामिल भक्त देवी माता से प्रार्थना करते हैं कि मेरे परिवार सहित समस्त नगर वासियों को सुख सुविधाएं प्रदान करते हुए उनके जीवन की हर प्रकार की विपत्ति से रक्षा करें। आयोजन में भगत प्रभु, बलिराम, मंदि...

चंद्रयान-3 प्रोजेक्ट की सफल लैंडिंग के लिए भारतीय वैज्ञानिकों को बधाई !-प्रसिद्ध यादव।

Image
  यह विज्ञान की चमत्कार है। इससे भी पाखंड अंधविश्वास और बाबाओं के यशगान करने वालों की आंखें खुलनी चाहिए।यह देश के दशकों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण का परिणाम है कि हम  चंद्रयान-3 प्रोजेक्ट की सफल लैंडिंगकर के दुनिया में अपना झंडा बुलंद किये हैं।इसकी सफल लैंडिंग के लिए दुनिया की नजरें टिकी हुई थी।इस सफलता के लिए दुनिया भर से हमारे वैज्ञानिकों को बधाई मिल रही है।      चंद्रयान-3 प्रोजेक्ट की सफल लैंडिंग के बाद भारत चांद के दक्षिणी ध्रुव पर कामयाब लैंडिंग करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है।चंद्रयान-3 बुधवार शाम 6 बजकर 4 मिनट पर चांद पर पहुंच गया। इसी के साथ भारत चांद के दक्षिणी ध्रुव पर कामयाब लैंडिंग करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। चंद्रयान-3 प्रोजेक्ट की सफल लैंडिंग के पीछे 5 साइंटिस्ट की भूमिका अहम रही। आइए आपको इनके बारे में बताते हैं... 1. एस.सोमनाथ ISRO चीफ एस सोमनाथ ने पूरे चंद्रयान-3 मिशन को लीड किया है। इनका पूरा नाम श्रीधर पणिक्कर सोमनाथ है। 57 साल के एस सोमनाथ को एयरोस्पेस इंजीनियरिंग से जुड़े मामलों का एक्सपर्ट माना जाता है। जनवरी 2022 म...

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के स्मरणोत्सव को धूमधाम से मनाने को लेकर हुई बैठक ।

Image
    प्रसिद्ध यादव बने कार्यक्रम संयोजक। खगौलवासियों का मिला भरपूर सहयोग !   खगौल। खगौल के कच्ची तालाब स्थित सामुदायिक भवन में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के आगामी 27 अगस्त को होनेवाले स्मरणोत्सव के आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को राधा कृष्ण मैरेज हॉल में संपन्न हुई।बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई और आयोजन समिति के सभी कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक के बाद ही बैनर बनाने एवं लगाने आदि कार्य को शुरू कर दिया गया। कार्यक्रम के संयोजक प्रसिद्ध यादव, सह -संयोजक मोहन पासवान, कोषाध्यक्ष परशुराम गुप्ता का चयन किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रसिद्ध यादव ने लोगों से कार्यक्रम में तन, मन और धन से सहयोग देने की अपील की है। बैठक में प्रसिद्ध यादव, सुधीर मुधकर, परशुराम गुप्ता, सुदर्शन जी,सामाजिक कार्यकर्ता चंदू प्रिन्स, आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, मोहन कुमार पासवान, राकेश गुप्ता,भरत पोद्दार, अशोक कुमार सिंह,संगीता सिन्हा,राजन प्रसाद,आदम परवेज,अशोक नागवंशी,  अशोक कुणाल ,जय नंदन प्रसाद ,राजन प्रसाद, राज किशोर गुप्ता, रंजीत प्रसाद सिन्हा...

सुभाष चंद्र बोस के अदम्य साहस की याद में आपदा प्रबंधन पुरस्कार

Image
  यह टॉपिक प्रतियोगिताओं के लिए भी महत्वपूर्ण है।कई बार इससे आईएस की परीक्षा में प्रश्न पूछे गए हैं। नेताजी के नाम पर यह पुरस्कार  देश के लिए निस्वार्थ सेवा करने वालों के लिए आपदा प्रबंधन के लिए एक भारतीय राष्ट्रीय पुरस्कार है ।  प्रत्येक वर्ष 23 जनवरी को स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर भारत सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्तियों और संगठनों को सम्मानित किया जाता है ।  सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए पुरस्कृत किया गयाआपदा प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्यद्वारा प्रायोजितभारत सरकार संस्थान:  ₹ 51 लाख का नकद पुरस्कार (US$64,000) और एक प्रमाणपत्र व्यक्तिगत:  ₹ 5 लाख का नकद पुरस्कार (US$6,300) और एक प्रमाणपत्र सबसे पहले सम्मानित किया गया2019में। गुजरात इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट (जीआईडीएम) को संस्थागत श्रेणी में चुना गया और सिक्किम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विनोद शर्मा को आपदा प्रबंधन में उनके रणनीतिक काम के लिए सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन...

नेताजी भारतीयों के सोए हुए विश्वास को जगा दिया था।

Image
    क्या इनके विचारों को सुनने के बाद  हमारा कॉन्फिडेंस नहीं जागेगा ? नेताजी सुभाषचंद्र बोस  इंडियन सिविल सर्विसेज में चयन होने के बाद नेताजी अपना जीवन सुख से व्यतीत कर सकते थे। उन्होंने अंग्रेजों का सेवक बनना स्वीकार न करते हुए अपने भाई से कहा कि राष्ट्र का निर्माण त्याग और कठिनाई से सींची गई मिट्टी से ही हो सकता है। उन्होंने सिविल सर्विसेज से त्यागपत्र दे दिया और भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में जुड़ गए। अंग्रेजों के क्रूर शासन में नेताजी अपने निडर देशभक्ति के माध्यम से भारतीयों के सोए हुए विश्वास को जगा दिया। विलक्षण प्रतिभा के धनी नेताजी ने युवाओं में क्रांति के लिए ज्वाला जगाई और निर्भीक होकर अंग्रेजो के खिलाफ खड़े होने के लिए प्रेरित किया।

क्रिटिकल केयर के संवेदनषील प्रक्रिया एकमो (ECMO) पर वर्कशॉप का आयोजन

Image
  -जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी हाॅस्पिटल और इंडियन सोसाइटी आॅफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन के द्वारा एकमो  से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर वर्कशॉप का आयोजन पटना,अजीत:जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी हाॅस्पिटल और इंडियन सोसाइटी आॅफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन के द्वारा एकमो  से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया .जिसमे बताया गया की यह प्रक्रिया एकमो (ECMO) उन मरीजों के लिए जीवनदायिनी सिद्ध होती है जो विभिन्न अंगों के काम न करने की स्थिति में या बहुअंग शिथिलता की स्थिति में रक्त में आॅक्सीजन की मात्रा को संतुलित रखती है। कोरोना के दौरान इस मशीन की उपयोगिता जनसाधारण को पता चली। गिने-चुने हाॅस्पिटल में ही इसकी सुविधा है। इस वर्कशाॅप के द्वारा मेदांता में बिहार के विभिन्न अस्पतालों के चिकित्सकों को एकमो से ईलाज के विभन्न पहलुओं से अवगत कराया गया। देश के जाने-माने एकमो के विषेषज्ञों ने अलग-अलग स्थितियों में एकमो की उपयोगिता पर चर्चा की। इस वर्कशाॅप में जयप्रभा मेदांता सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के क्रिटिकल केयर मेडिसिन के डायरेक्टर डाॅ. किशोर झुनझुनवाला, इंडियन सोसाइटी आॅफ क्रिटिकल...

शिव मंदिर में सावन संकल्प अभियान के तहत लिया गया संकल्प

Image
  पटना। भारत तिब्बत सहयोग मंच दक्षिण बिहार प्रांत के अध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में वीरचंद पटेल पथ विधायक फ्लैट पटना स्थित शिव पार्वती हनुमान मंदिर में भगवान शिव के जलाभिषेक, पूजन आदि कर संपूर्ण देश के प्रांतों में चल रहे सावन संकल्प अभियान के तहत उपस्थित अधिकारियों द्वारा संकल्प लिया गया।   इस मौके पर मंच के राष्ट्रीय मंत्री शिवाकांत तिवारी की विशेष उपस्थिति रही।  मौके पर प्रांत महामंत्री डॉ मुकेश कुमार ओझा ने संकल्प पत्र पढ़कर संकल्प दिलाया. संकल्प लेकर सभी सदस्यों ने महादेव से उनके मूल निवास स्थान कैलाश मानसरोवर को दुष्ट चीन के कब्जे से मुक्त होने के लिए आशीर्वाद मांगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अनिल श्रीवास्तव ,महिला विभाग अध्यक्ष रिना वर्मा, संतोष दुबे ,ओमप्रकाश मनोज, डॉक्टर अभिषेक यादव, पंडित अवधेश झा, सोनू कुमार, रामबाबू,मनीष झा उपस्थित रहे।

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच ने धूमधाम से मनाया सावन महोत्सव

Image
  फुलवारी शरीफ। सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच फुलवारी शरीफ वाल्मी की महिला कलाकारों द्वारा मंच के सभागार में सोमवार को सावन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव में कलाकार ऑन ने सावन गीत अब तो आजा परदेसी सावन का महीना आया है, चूड़ी मजा ना देगी कंगन मजा ना देगा, थम के बरस जैसे गीतों पर मोनिका राज, पूजा कुमारी, अनुष्का, दिव्या, साक्षी, सुनीता, शिखा एवं पल्लवी ने ग्रुप डांस कर सभी को साथ साथ झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर डांस कोरियोग्राफर मोनिका राज ने कहा कि सावन का महीना हरियाली का प्रतीक है।    इस मौके पर मंच के सचिव महेश चौधरी ने सावन महोत्सव में भाग लेनेवाले सभी कलाकारों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।

मैं सुभाष चन्द्र बोस ईश्वर की सौगंध खाकर यह वादा करता हूं कि अपने देश को आज़ाद करके ही दम लूंगा।

Image
    शहीद द्वीप और स्वराज द्वीप घोषित किए थे।    मैं सुभाष चन्द्र बोस ईश्वर की सौगंध खाकर यह वादा करता हूं कि अपने देश ओर यहां की 38 करोड़ जनता को आजाद करके ही दम लूंगा और अपने अंतिम सांस तक इस स्वतंत्रता की लड़ाई को जारी रखूंगा। पूरी दुनिया के प्रतिनिधियों के सामने जब सुभाष चंद्र बोस ने इसे पढ़ा, तब पढ़ते-पढ़ते कई बार उनका गला रूंध गया था। आंखें नम हो गई थीं। उन्होंने उसी समय भारत के अस्थायी सरकार की घोषणा कर दी थी। जापान ने तो उस समय ही इस सरकार को मान्यता देने की घोषणा कर दी थी, जिसके बाद इटली, चीन, बर्मा, थाईलैंड, क्रोएशिया और फिलीपींस आदि देश ने भी उनको अपना समर्थन दे दिया। 30 दिसंबर 1943 का वह दिन कितना पवित्र और ऐतिहासिक था, जब सुभाष चंद्र बोस ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह की उस भूमि पर अपना प्यारा तिरंगा फहराया था। तब यह द्वीप समूह जापान के कब्जे में था। 29 दिसम्बर सन् 1943 की तारीख थी। उक्त द्वीपसमूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर के समक्ष अध्यक्ष के नेता के हाईकमान का आदेश मिला कि वे एक राष्ट्रपति के सम्मान के योग्य तैयारी रखें। खबर थी कि एक महान देश के प्रथम स्वाधीन सरक...

AIRRF के दानापुर शाखा की मासिक बैठक हुई।

Image
 आज दिनांक 20.8.2023 (रविवार) को AIRRF के दानापुर शाखा की मासिक बैठक श्री अशोक कुमार वर्मा,  सीनियर लोको फोरमैन,दानापुर की अध्यक्षता में पोस्ट आफिस रोड,खगौल में सम्पन्न हुई। आज की बैठक में मुख्य रूप से इंजीनियरिंग, मेकेनिकल, कार्मिक, वाणिज्य,राजभाषा, दूरसंचार,परिचालन आदि विभागों के कुल 40 सेवानिवृत्त कर्मियों की सहभागिता रही।       सदस्यों द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। विशेषकर रेल प्रशासन के वर्तमान  चिकित्सा व्यवस्था तथा सेवानिवृत्त कर्मियों को देय सुविधा की घोर उपेक्षा पर कई प्रश्न खड़े हुए। सदस्यों काफी रोष भी नजर आया। यह निर्णय लिया गया कि संबंधित पदाधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास  पत्राचार तथा उनसे व्यक्तिगत सम्पर्क द्वारा किया जाये।   आज यह निर्णय भी लिया गया कि फेडरेशन के दानापुर शाखा के लिए एक स्थायी कार्यालय की व्यवस्था के साथ-साथ उसके खुलने का दिन और समय निर्धारित किया जाये जिससे लोग आवश्यकतानुसार फेडरेशन के पदाधिकारियों से मिलकर अपनी समस्या पर चर्चा कर सकें।  अन्त में शाखा के अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार...

नेताजी सुभाषचंद्र बोस के खगौल में 27 अगस्त के पदार्पण व शंखनाद के स्मरणोत्सव की प्रथम बैठक हुई।-प्रसिद्ध यादव।

Image
    खगौलवासियों से  विशेष सहयोग की अपेक्षा!दूसरी बैठक 23 अगस्त को शाम 4 बजे राधेकृष्ण मैरिज हॉल निम्तल्ला रोड खगौल में। आपलोगों की उपस्थिति ही कार्यक्रम की मजबूती होगी। आज 27अगस्त के नेताजी सुभाषचंद्र बोस के खगौल में पदार्पण व शंखनाद की तैयारी के लिए प्रथम बैठक हुई,जिसकी अध्यक्षता प्रसिद्ध यादव ने किया। इस बैठक में वरिष्ठ पत्रकार सुधीर मधुकर ,रंगकर्मी नवाब आलम , परशुराम गुप्ता ,देवेंद्र प्रसाद ,समजवेवी चंदू प्रिंस ,आदम परवेज ,मो शोएब कुरैशी ,राजकिशोर गुप्ता सहित अनेक गण्यमान्य लोग उपस्थित  हुए व अपने विचार दिए।सभा की अध्यक्षता करते हुए प्रसिद्ध यादव ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस  खगौल कच्ची तालाब की पावन भूमि से सोये हुए वतन के लोगों को जगाने का काम किया था। क्या इस तिथि को स्मरणोत्सव के रूप में मनाना हमारा धर्म नहीं है? स्वराज्य का मतलब लोगों को समझाया था।आमजन की सहभागिता की सरकार , अपने विकास की नीति अपने हाथ हो। क्या आज नेताजी सुभाषचंद्र बोस के सपनों का भारत है? पत्रकार सुधीर मधुकर ने कहा कि यह एक गंभीर बात है और खोज का बिषय है।बोस के स्मृति में यहां निर्मा...

वायरस डांस एकेडमी के सावन महोत्सव में महिलाओं ने मचाया धमाल

Image
  डांस-गेम्‍स व मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन खगौल। वायरस डांस एकेडमी की छात्राओं एवं उनकी मम्मियों ने रविवार को सावन महोत्सव का आयोजन किया। जिसमें खगौल , सगुना मोड़, गाड़ीखाना एवं आसपास के इलाकों की महिलाएं शामिल हुईं। सभी ने नृत्य संगीत, मेहंदी प्रतियोगिता एवं फन गेम्स का जमकर लुत्फ उठाया। जिसमें प्रभा एवं कोमल रानी ने तेरे मेरे होंठों पे सावन गीत पर हु-ब-हु नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वायरस डांस एकेडमी के प्रेम राज गुप्ता ने बताया कि हमारे द्वारा खगौल में विभिन्न मौकों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। सावन महोत्सव वायरस डांस एकेडमी की एक नई पहल है उन्होंने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कर खगौल में बहुत ही खूबसूरत सा माहौल बन रहा है जहां सभी लोग हर त्यौहार खुशी से मनाते हैं। मौके पर डांस, गेम्‍स और मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता के विजेताओं को वायरस डांस एकेडमी की सीनियर छात्रा अमीषा गुप्ता के हाथों सम्मानित किया गया। सावन क्‍वीन समेत अन्‍य टाइटल से भी विजेताओं को नवाजा गया। कार्यक्रम में सभी पार्टिसिपेंट्स का ड्रेस कोड ग्रीन था। इस कार्यक्रम में प्र...

नाटक के जरिए बताया कि पढ़े-लिखे लोग भी अंधविश्वास के शिकार होते हैं

Image
  फुलवारी शरीफ। सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच के साप्ताहिक नुक्कड़ नाटक की श्रृंखला में महेश चौधरी के द्वारा लिखित एवं अमन राज के द्वारा निर्देशित नाटक- "अंधविश्वास से दूर रहें" की प्रस्तुति फुलवारीशरीफ, वाल्मी में की गई।             नाटक की शुरुआत सौरभ राज के स्वरबध्द गीत- तोड़ दो ढोंग से नाता नहीं तो पछताओगे... से हुई।   नाटक के माध्यम से यह बताया गया कि पढ़े-लिखे लोग भी किस तरह से अंधविश्वास के मकड़जाल में जकड़े हुए हैं। एक पढ़ा-लिखा युवक अपनी गाड़ी से चल पड़ता है तभी बिल्ली रास्ता काट देती है। वह अपनी गाड़ी वहीं पर रोक लेता है। उसके पीछे की सभी गाड़ियां रुक जाती है। लोगों के हंगामा करने पर युवक अपनी गाड़ी को आगे बढ़ा लेता है। घर पहुंचने पर मकान बना रहे मजदूर के घर से एक व्यक्ति यह खबर लेकर आता है कि उसके बेटे की तबीयत बहुत खराब है। जब वह घर जाता है तब उसकी पत्नी कहती है कि उसपे काला जादू किया गया है। उस बच्चे को लेकर तांत्रिक के यहां जाता है लेकिन झाड़-फूंक का कोई असर नहीं होता है। तब एक नवजवान व्यक्ति उन सबको डांटते हुए कहता है कि इसे धुंआ दि...

दुनिया के सबसे अमीर भिखारी भरत जैन 7.5 करोड़ के मालिक ।

Image
         मुंबई देश की आर्थिक शहर है।यहां पैसा बोलता है।यहां पैसों वालों की कमी नहीं है।यही कारण है कि भरत जैन     दुनिया के सबसे अमीर भिखारियों  में  भरत जैन का नाम  है। भरत जैन मुंबई की कई सड़कों पर भीख मांगता है। जानकारी के अनुसार गरीबी के कारण उसकी पढ़ाई नहीं हो सकी, इसके बाद वह मुंबई में भीख मांगने लगा। दुनिया के सबसे अमीर भिखारी भरत जैन शादीशुदा है और उनके परिवार में पत्नी, दो बच्चे, एक भाई और उनके पिता हैं। दोनों बच्ची की पढ़ाई पूरी हो चुकी है। भरत जैन  मुंबई  में रहता है और उनकी कुल संपत्ति 7.5 करोड़ रुपये (1 मिलियन डॉलर) बताई जाती है। वह भीख मांगकर प्रति माह 60,000-75,000 रुपये कमाता है और उसके पास मुंबई में 1.2 करोड़ रुपये की कीमत वाला दो बेडरूम का फ्लैट है। इतना ही नहीं, मुंबई से सटे ठाणे में दो दुकानें हैं जिनसे 30,000 रुपए की कमाई होती है। भरत जैन छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और आजाद मैदान इलाके में भीख मांगता है।

कितना बड़ा संयोग है 27 अगस्त रविवार 2023 का।-प्रसिद्ध यादव।

Image
  कभी कभी मुझे लगता है कि यह कार्यक्रम करने की प्रेरणा कहाँ से मिल रही है?मुझे खुद समझ में नहीं आता है। अगर किसी ऐतिहासिक दिन का स्थल ,दिन,तारीख,महीना सब एक हो तो क्या कहना ? 27 अगस्त 1939 के दिन भी रविवार था ।सावन महीना का अधिक मास था जो इस बार 27 अगस्त 2023 को है। अगर कुछ नहीं  होगा तो वो पराक्रमी नेताजी सुभाषचंद्र बोस भौतिक रूप से नहीं हैं और ना ही उनके भाषण सुनने वाली जनता होगी ।न वो गुलामी की जंजीरों में बंधा हुआ देश है। समानता यह है कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस के विचार होंगे और उन पुरखों के वारिस स्रोता जनता होगी। महान राष्ट्रभक्तों की तपस्या से स्वतंत्र भारत है। 84 साल बाद हम उस अतीत में झांकेंगे, उसी मिट्टी से तब मन कितना प्रफुल्लित होगा? हमारे आंखों के सामने बैक प्ले होगा।हम उस पल के गवाह होंगे। " मैं सुभाषचंद्र बोस हूँ " एकल नाटक की वॉइस ओवर सुन सकते हैं। सचमुच उस वक्त आपको नेताजी की याद आ जायेगी। और बहुत कुछ देख सुन सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको 27 अगस्त को साक्षी बनना होगा। इस कार्यक्रम को तैयारी में अनेक लोग जी जान से लगे हुए हैं फिर आप क्यों नहीं? जयहिंद!