Posts

Showing posts from December, 2023

नव वर्ष, नया संकल्प ! नव वर्ष 2024 मंगलमय हो !! -प्रसिद्ध यादव।

Image
   नया साल का आगमन केवल दिन,महीना,साल को बदलना ही नही है, बल्कि जीवन की उम्र भी निर्बाध रूप से बदलते रहते हैं।जीवन में समय कम होते जाते हैं और काम अनेक पड़े रह जाते हैं।हम सोचते रह जाते हैं और समय बालू की रेत की तरह हाथों से निकल जाता है। विगत वर्षों का सिंहावलोकन कर नए साल में नया संकल्प लें। हमलोग अपनी आदत और प्राथमिकता के अनुसार अपने काम को करते हैं ,लेकिन इतनी व्यस्तता के बावजूद छोटी छोटी चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं। स्वस्थ्य रहें ,ये हमारी प्रथम प्राथमिकता होनी चाहिए क्योंकि इसके बिना सारा कार्य अवरुद्ध हो जाता है। स्वस्थ्य रहने के लिए हमारी दिनचर्या, खानपान पर निर्भर करता है। दूसरी प्राथमिकता मन का प्रफुल्लित होना चाहिए ! इसके लिए आपस में प्रेम,सद्भाव की जरूरत है।दूसरों की बुराई देखने के पहले अपने अंदर झांकना होगा। तीसरी प्राथमिकता धन ! अर्थ बिना व्यर्थ ! धन साधन है और इससे ही आवश्यकता पूरी होती है। इसके लिए हमें उद्यमी बनना होगा ,तब यह प्राप्त होगा।  भविष्य के लिए आर्थिक सवलम्बन जरूरी है ताकि आपदा के समय कहीं भटकना नहीं पड़े। सामाजिक सरोकारों से गहरा संबंध होना चाह...

सेवानिवृत रेलवे कर्मचारी संगठन ने किया मिलन समारोह का आयोजन

Image
  खगौल। अखिल भारतीय रेलवे मैन सेवानिवृत कर्मचारी (एआईआरआरएफ),दानापुर शाखा की ओर से वर्ष 2023 की विदाई और नए साल 2024 के आगमन का स्वागत के लिए मिलन समारोह का आयोजन विनोद शंकर मिश्र की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत कर्मचारियों ने एक दूसरे से मिलकर आने वाला नया साल की बधाई दिए और लिट्टी- चोखा का आनंद भी लिए। दानापुर संगठन शाखा के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर एचडीएफसी बैंक के कुमार अंकुर,राजेश कुमार,अश्वनी कुमार,गौरव कुमार आदि ने सेवानिवृत कर्मचारियों को बैंक से मिलने वाली सुविधाओं आदि के बारे में जानकारी दिए। इस अवसर पर संगठन के वरीय सदस्य के रूप में एस. के. पांडेय, अवधेश सिंहा,भी. प्रसाद, मुनमुन प्रसाद,रविंद्र प्रसाद,जमुना प्रसाद, पी श्रीवास्तव,अशोक राय आदि शामिल थे।

धूमधाम से मना स्कूल का वार्षिकोत्सव, रंगारंग प्रस्तुति से बच्चों ने लोगों का मन मोहा

Image
 फ़ैक्टरी से मना स्कूल का वार्षिकोत्सव, रंगारंग सरदारों से बच्चों ने लोगों का मन मोहा फुलवारीसरफराज। फुलवारी सरफराज के दिल्ली रिपब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव वर्ष के अंतिम दिन 31 दिसंबर को बड़े ही धूमधाम से क्राउन हॉल में मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्रा-आस्थावानों ने मशालें दी। दिल्ली रिपब्लिक पब्लिक स्कूल ने अपना 21वां वार्षिकोत्सव मनाया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव, रामकृष्णा द्वारिका के दिग्गज प्रो.डॉ. वार्षिकोत्सव में नामांकित बच्चों ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेकर वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दीप प्रज्वलित कर पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव ने कार्यक्रम की शुरुआत की। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों ने एक से बढ़कर एक आकर्षण प्रस्तुतियां कार्यक्रम को बहुत ही यादगार बना दिया। छात्र-छात्रा-छात्रा-छात्रा-छात्रा-छात्रा-छात्र-वर्ग ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुतीकरण करके समाज के लोगों को एकजुट किया। मौज-मस्ती की पाठशाला, पुलवामा हमला, इलिटरेसी, सोशल मीडिया पर बुरा प्रभाव, लड़की हूं ना, बेटी ब...

आज मेरे 2600 ब्लॉग के 116815 हजार से अधिक ऑल वियुवर हुए!प्रसिद्ध यादव।

Image
       25 देशों से अधिक लोग पढ़ते हैं मेरे ब्लॉग को और इसे लिखने व पोस्ट करने  में करीब 1300 घण्टे लगा।   अलविदा 2023  !!!!💐💐👍👌. जब गुलामी वाली पत्रकारिता मिला तो मैंने छोड़कर अपना स्वम का ब्लॉग बनाया।सब कुछ अपने तरीके से ,अपना तकनीक ,ज्ञान आदि।बिल्कुल स्वतंत्र, अपने मर्जी की। करीब तीन  साल पहले मैं अपना ब्लॉग बनाया,इसमें अबतक  2600  ब्लॉग प्रायः हर मुद्दे पर अपने विचारों को लिखा। विगत साल दिसंबर 2022 में 1816 ब्लॉग के 71 हजार वियुअर थे।इस  साल  784 ब्लॉग्स लिखा। मेरे ब्लॉग के विभिन्न पड़ाव - 20 जून 22 को 50 हजार वियुर  1380 ब्लॉग  में हुआ था। 31 दिसम्बर 2022 तक  1816 ब्लॉग्स लिखा और वियुर 71 हजार से अधिक थे। 30 मार्च 2023को 2000 हजार ब्लॉग्स हुए और वियुर 81 हजार थे। 7 सितंबर 2023  को 2377 ब्लॉग्स 100000 वियुर। राजनीति,खेल,कृषि,सिनेमा,गीत ,संगीत,नाटक,साहित्य,क्राईम, जीवनी ,इतिहास, यात्रा,ज्वलंत मुद्दे,,व्यंग्य, तीखी आलोचना, सलाह,बेवाक अंदाज ,हर्ष,विषाद से लेकर  सुख -दुख  के भी विचारों ...

गोरखपुर में फ़िल्म कृष्णा की शूटिंग में व्यस्त हैं विमल पाण्डेय निर्देशक पराग पाटिल के साथ .!

Image
                          भोजपुरी फिल्मों में आजकल युवा अभिनेताओं के साथ लगातार फिल्में बन रही हैं । युवा अभिनेताओं के द्वारा दिये जा रहे लगातार हिट फिल्मों के कारण फ़िल्म इंडस्ट्री में आजकल अच्छी फिल्में बननी शुरू हो गई हैं । इसी क्रम में युवा फ़िल्म अभिनेता विमल पाण्डेय आजकल बाबा गोरखनाथ की नगरी गोरखपुर में फ़िल्म कृष्णा की शूटिंग में व्यस्त हैं । इस फ़िल्म के निर्माता पराग पाटिल एवम आर आर प्रिंस हैं । एक बहुत ही बड़े स्तर पर बन रही फिल्म कृष्णा में विमल पाण्डेय के साथ अभिनेत्री प्रीति सिंह इस फ़िल्म में मुख्य अभिनेत्री का किरदार अदा कर रही हैं । हीरा बाबू एमबीबीएस जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुके विमल पाण्डेय अपने होम टाउन गोरखपुर में ही फ़िल्म की शूटिंग करने की बाबत खुशी जाहिर करते हुए बताते हैं की आज हम अपने ही शहर में फ़िल्म की शूटिंग करके काफी गौरवांवित महसूस कर रहा हूँ । यह मौका सबको बहुत कम ही नसीब होता है कि आपको आपके लोग आपके शहर में अभिनय करते देखेंगे । अपने शहर में शूटिंग करना बेहद चुनौती भरा कार्य होता है । टेक्नीशियन फ़िल्...

राजद कार्यालय में समाजवादी नेता लोकबंधु राज नारायण की पुण्यतिथि मनाई गई

Image
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में स्वतंत्रता सेनानी, कुशल राजनीतिज्ञ, प्रखर समाजवादी नेता लोक बंधुराज नारायण जी की पुण्यतिथि राजद कार्यालय में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री वृषिण पटेल की अध्यक्षता में मनाई गई। इस मौके पर उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं  ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।       वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि राजनारायण जी समाजवादी विचारधारा के मजबूत स्तंभ डॉ राम मनोहर लोहिया के काफी करीबी थे और उनका रिश्ता उनसे काफी प्रगाढ़ रहा। 1977 में जनता पार्टी शासन काल में सबसे पहले राजनारायण जी ने ही दोहरी सदस्यता का सवाल उठाकर जनसंघ की नीतियों का विरोध किया और कहा कि यह नहीं चलेगा, क्योंकि देश एकरूपता के साथ चलता है।       इस अवसर पर  राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्री श्याम रजक, पूर्व सांसद श्री विजय कृष्ण, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव फैयाज आलम कमाल, संजय यादव, खुर्शीद आलम सिद्दीकी, भाई अरुण कुमार, ई अशोक यादव, प्रमोद कुमार राम, राजेश पाल, डॉक्टर प्रेम कुमार गुप्ता, ...

मास्क टीवी ओटीटी पर नए साल का तोहफ़ा .! दर्शकों के लिए फ़िल्म बिलाल की होगी फ्री स्ट्रीमिंग ।

Image
                                  मास्क टीवी ओटीटी ने काफी कम समय मे काफी अच्छा खासा टीआरपी बटोरते हुए पिछले महीने एप्पल स्टोर पर 4.8 रेटिंग लाकर नम्बर 1 ओटीटी प्लेटफॉर्म होने का ख़िताब अपने नाम किया था । इस प्लेटफॉर्म की खूबसूरती यही है कि यहां पर दर्शकों के हर वर्ग के लिए फ़िल्में व वेब सीरीज उपलब्द्ध हैं । मास्क टीवी ओटीटी ने हर वर्ग की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए नई नई फिल्मों का प्रसारण करते हुए आज के इस कम्प्टेटिव युग मे अपना वर्चस्व बरकरार रखा है । अब साल के आखिर में इस ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ से दर्शकों के लिए एक नई सौगात दी जा रही है । मास्क टीवी पर फ़िल्म बिलाल की फ्री स्ट्रीमिंग एक वीक के लिए की जाने वाली है। यह दर्शकों के प्यार का तोहफा मास्क टीवी की तरफ से दिया जा रहा है । मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म की क्रिएटिव डायरेक्टर मानसी भट्ट कहती हैं कि बिलाल दरअसल में एक ऐसे योद्धा की कहानी है जिसे बचपन मे काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा था। उसे बचपन मे उसके घर से उसकी छोटी बहन के साथ बेदखल करके निकाल ब...

रमेश भंडारी के एफएमडी चैनल पर अवधेश गोस्वामी की भक्तिमय प्रस्तुति अवध में आये हैं मेरे राम .!

Image
                     लगभग 500 सालों तक चले लम्बे संघर्षों के परिणामस्वरूप अब जाकर हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम को अपना आवास नसीब हुआ है । इसी पावन मौक़े का आगामी 22 जनवरी 2024 को सम्पूर्ण मानव जगत साक्षी बनेगा और हमारे प्रभु श्रीराम लल्ला टेंट छोड़कर अपने मन्दिर में विराजमान हो जाएंगे । निर्माता रमेश भण्डारी की एफएमडी चैनल पर   प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त अवधेश गोस्वामी अपने आराध्य की घर वापसी के पुण्य मौके को ध्यान में रखते हुए एक भक्तिमय भजन अवध में आये हैं श्रीराम लेकर आये हैं । इस भजन में प्रभु श्रीराम की संघर्षों को बताया गया है और उनके भक्तों की व्यथा भी आपको इस भजन के माध्यम से सुनने को मिलेगा । अवधेश गोस्वामी की आवाज में इस भक्तिमय प्रस्तुति को संगीत से सजाया है अमित भुनावत ने । इसकी प्रोग्रामिंग और मिक्सिंग किया है समीर पाखले । रमेश भण्डारी बताते हैं कि हम जब से इस गीत संगीत का निर्माण कर रहे हैं तभी से हमने कई प्रकार के भक्ति गानों और विभिन्न प्रकार के भजनों का निर्माण भी अपने आराध्य प्रभु की आस्था में बनाये हैं । गी...

मुन्ना दुबे ने खुशबू तिवारी से कहा लायन इज़ बैक - महंगा पड़ेगा .! गाना रिलीज ।

Image
        कहते हैं कि सौदा खरीदने से पहले इंसान को उसका मोल नहीं पता हो ये कैसे हो सकता है, लेकिन कभी कभी कुछ गलत भी हो जाता है उसी को लेकर संगीतकार सह गायक मुन्ना दुबे लेकर आये हैं एक जबरदस्त एलबम और कह रहे हैं कि लायन इज बैक- महंगा पड़ेगा। इस महंगा पड़ेगा में क्या क्या महंगा पड़ेगा अब यह तो आने वाले समय मे गाने को देखने के बाद ही पता चलेगा । मुन्ना दुबे लिखित और उन्हीं के द्वारा बनाये गए संगीत पर मुन्ना दुबे और खुशबू तिवारी की आवाज़ में यह गाना मुन्ना दुबे के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है । इस गाने में हिपहॉप म्यूजिक के साथ धमाकेदार वापसी कर रहे हैं मुन्ना दुबे । अभी हाल फिलहाल ही मुन्ना दुबे के मोतीलाल नगर स्थित आवास पर चोरी की घटना हुई थी जिसमें उनकी लाखों की संपत्ति की चोरी हुई थी । मुन्ना दुबे मूल रूप से बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले हैं, और काफी लंबे समय से बॉलीवुड में हिंदी , भोजपुरी सहित कई भाषाओं में गाने लिखते और गाते आये हैं । उनकी कई रचनाएं सुपरहिट हो चुकी हैं । इस गाने के डीओपी एवम डायरेक्टर हैं सुनील सिंह चौहान । https://youtu.be/B1g0jv2OVWQ?si=wcX...

नशाबंदी और पुलिस में आंखमिचौली !

Image
   बिहार में नशाबंदी का फरमान क्या जारी हुआ,पुलिस की भाग्य चमक गई। पुलिस की नजरें तलाश करते रहती है नशेड़ियों की।  एक पियक्कड़ से 10 -12 हजार रुपये का शीघ्र लक्ष्मी का योग्य बन जाता है। एक राउंड में लाखों रुपये पॉकेट में आ जाती है।अब इसकी कमाई थोड़ी रिस्की हो गई है।कहीं कहीं शराबी पुलिस पर टूट जाते हैं, नतीजा घायल हो रहे हैं, जान की भी खतरा बढ़ गया है।अवैध कमाई में हमेशा जान जोखिम में रहता है।  अब सूखा नशा गांव से लेकर शहर तक पहुंच गया है।हर गांव में 7-8 लोग पगला रहा है। ऊपर से चोरी छिनतई भी बढ़ गई है।  इस नशे की सप्लाई में भी खूब कमाई है।गांजा,भांग,चरस ,डीएस,बीएस ,ब्रॉउन सुगर आदि नामों से लोग परिचित हो रहे हैं। ऐसे नशेड़ियों से बुद्धिजीवी यही सोच कर संतोष करते हैं कि जल्दी ऊपर जाए कि तैयारी कर रहा है। जैसे 10 वीं सदी मोहम्मद गजनी भारत आकर 17 बार मंदिरों को लूटा और यहाँ के क्षत्रिय कहे जाने वाले ऊपर वाले के भरोसे दुबक गए थे। ये कोई नहीं बात नही है।इससे डरने की जरूरत नहीं है और पूरे मनोयोग से धन संग्रह करने में ही बुद्धिमानी है।अब पुलिस दरुखाना में न जाकर सड़क पर ही वसू...

अलविदा 2023 !

Image
   बीते ताहिं बिसारिये ,आगे की सुध लें।  इस साल भारत ने कई ऐसी उपलब्धियां हासिल की है, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई। सफल चंद्रयान मिशन, जी20 की अध्यक्षता और आदित्य एल-1 मिशन ने भारत को विश्व स्तर पर एक नई पहचान दिलाई है। नए संसद भवन का उद्घाटन खुशी की बात है लेकिन इसकी सुरक्षा में सेंध चिंताजनक है।संसद में सुरक्षा पर सवाल पर 150 से अधिक सांसदों का निलंबन अनेक सवाल खड़ा कर देता है। भारत दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाला देश हो गया है। विश्व कप क्रिकेट में भारत  फाइनल में पहुंचकर भारतीयों को निराश किया। इसके साथ ही , सिल्क्यारा सुरंग में फंसे लोगों को बचाना और विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में भारत की उपलब्धि बेहद खास रही है। हालांकि, साल भर में देश के सामने कई बड़ी चुनौतियां भी आई है। मणिपुर की हिंसा झकझोर दिया।उड़ीसा के बालासोर की रेल दुर्घटना मर्माहत किया । हमने अपने देश के महान प्रमुख हस्तियों को खो दिया है। शरद यादव- भारतीय राजनेता  ,जमुना- तेलुगु अभिनेत्री , शांति भूषण- पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री और प्रख्यात न्यायविद् , सी. ललिता- पद्मश्री से सम्मानित ,परिमल डे...

एक से बढ़कर एक बेहतरीन कन्टेन्ट परोसकर मनोरंजन का एक तगड़ा माध्यम बन गया है मास्क टीवी ओटीटी ।

Image
  मनोरंजन की दुनिया मे जहाँ आज की तारीख़ में मनोरंजन की ख़ातिर मोबाइल, यूट्यूब, सिनेमा का बड़ा पर्दा, टेलीविजन सहित तमाम साधन उपलब्ध हैं वहीं एक से बढ़कर एक ओटीटी प्लेटफॉर्म भी इस मनोरंजन की दुनिया मे अपना मुकाम बनाकर बेहतरीन चैलेंज प्रस्तुत कर रहे हैं । इस मनोरंजन की प्रयोगशाला में अपना अपना कन्टेन्ट लेकर हर ओटीटी आगे आ रहा है लेकिन आज जो इस कम्पीटिशन में मुकाम मास्क टीवी ओटीटी ने बनाया है उसके इर्दगिर्द भी अभी हाल फिलहाल कोई नहीं टिकता । अब साल का आखिरी महीना और उसमें भी आखिरी हफ्ता चल रहा है ऐसे में मास्क टीवी ओटीटी ने अपने दर्शकों के मनोरंजन के लिए कई नए प्रयोग करते हुए विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट परोसे हैं, जिनमें किसी खास दर्शक वर्ग के लिए नहीं बल्कि दर्शकों के हर वर्ग के लिए मनोरंजन परोसा गया है । इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कन्टेन्ट की प्रधानता के हिंसाब से फिल्में व वेबसिरिज का चयन करके प्रसारण होता है जिसमें समाज के हर वर्ग के लिए सन्देश और सारगर्भित उद्देश्यों को सिनेमा के माध्यम से उकेरा जाता है । मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित कहानियों में , फिल्मों में , वेबसिरिज में ...

पीएम मोदी की गारंटी रथ यात्रा से शिविर में उज्ज्वला एवं आयुष्मान एवं आवास योजना से गरीबों के जीवन में आयेंगी हरियाली: रामकृपाल

Image
  नौबतपुर: बिक्रम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आज विकसित भारत संकल्प गारंटी रथयात्रा नौबतपुर प्रखंड के अंतर्गत नौबतपुर के जमालपुर पंचायत के लोदीपुर और चकचेचौल पंचायत के चकियापर में आयोजित कार्यक्रम का पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय एवं जनप्रिय सांसद रामकृपाल यादव शिविर का विधिवत शुभारंभ किया।   सांसद रामकृपाल यादव ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्र सरकार के द्वारा चलाए जा रहे देश भर में जनकल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों को जन-जन एवं गांव-गांव तक इस योजना का लाभ गरीब परिवार को ग्रामसभा की कार्यक्रम लगाकर लोगों तक अधिक से अधिक आयुष्मान,आवास, उज्ज्वला, सुकन्या, मुद्रा लॉन, विश्वकर्मा योजना का लोगों तक लाभ केंद्र सरकार पहुंचाने हेतु संकल्पित है।   सांसद रामकृपाल यादव ने ग्रामसभा शिविर में आएं हुए जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गारंटी योजनाओं से सभी वर्गों के जीवन में आयेंगी हरियाली क्योंकि पीएम मोदी चाय बेचने वाला गरीब का बेटा है,इस लिए गरीबों की दर्द को समझते है और गरीब परिवार के लिए केंद्र में मोदी ...

सड़क के दोनों किनारे गाड़ीखाना के पास लगाया गया 150 छायादार पेड़

Image
  खगौल। पर्यावरण और राहगीरों की सुविधाओं को ध्यान में रख कर खगौल और दानापुर कैंट मुख्य सड़क के  गाड़ीखाना पास करीब 150 छायादार पेड़ लगाया गया है।  वृक्षारोपण कार्य नगर परिषद ,खगौल के उप मुख्य पार्षद दीपक कुमार के द्वारा किया गया है। श्री दीपक ने बताया कि खगौल नगर परिषद के वार्ड 7 में सुजाता देवी के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इसके अलावा 8 वार्ड और 9 में भी नगर परिषद के गोपाल सिंह,नवीन सिंह एवं सफाई कर्मचारी मानकी राम के भरपूर सहयोग से पेड़ लगाया गया है। दीपक ने कहा कि आगे भी नगर में जनहित में कार्य हम करते रहेंगे।

अवर अभियंता संघ,बिहार के दो दिवसीय सामान्य परिषद की बैठक का शुभारंभ

Image
  पटना। शनिवार को अवर अभियंता संघ,बिहार का दो दिवसीय सामान्य परिषद की बैठक संघ भवन,पटना में प्रारम्भ हुई। संघ के सामान्य परिषद् की बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष इं० रवीन्द्र प्रसाद द्वारा सम्पन्न हुआ। संघ के सामान्य परिषद् की बैठक का उद्घाटन अवर अभियंता संघ, बिहार के पूर्व अध्यक्ष इं० रण विजय राम, मुख्य अतिथि अखिल भारतीय डिप्लोमा अभियंता महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं० बृज किशोर प्रसाद यादव, विशिष्ट अतिथि के रूप में फोरेडे के अंकेक्षक इं० राज किशोर प्रसाद वर्मा, डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखण्ड के अध्यक्ष इं० के० एन० सिंह, अवर अभियंता संघ, बिहार के सलाहकार इं० बैरिस्टर पाण्डेय शामिल हुए।    बैठक में संघ के राज्य भर में फैले 107 शाखाओं 37 जनपदों एवं 12 क्षेत्रों से चुनकर आए लगभग 500 क्षेत्रीय पदाधिकारियों/पार्षदों के नामों का वाचन किया गया तथा संघ के अध्यक्ष द्वारा नये सिरे से सामान्य परिषद् का गठन किया गया।  उ‌द्घाटनकर्ता अवर अभियंता संघ, बिहार के पूर्व अध्यक्ष इं० रण विजय राम जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि अवर अभियंता संघ, बिहार बहुत ही अनुशासित संगठन है तथा इसके सदस्...

24 जनवरी को पटना में जननायक कर्पूरी ठाकुर जनशताब्दी समारोह मनाया जाएगा : राजद

Image
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव श्री श्याम रजक,  बिहार प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू एवं प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने राजद कार्यालय में संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।     संवाददाताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल की ओर से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर  जी का जन्मशताब्दी समारोहपूर्वक दिनांक 24 जनवरी 2024 को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में मनाया जाएगा ।       इस अवसर पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद ,बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित राजद के अन्य वरिष्ठ नेतागण सहित पूरे राज्य भर के पार्टी के नेता कार्यकर्ता और कर्पूरी जी के विचारों पर चलने वाले समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह  करेंगे।          श्री रणविजय साहू ने आगे कहा कि बिहार में  मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी एवं  उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रस...

काश!गर्व से कहो - हम सब एक समान हैं , कहते !प्रसिद्ध यादव।

Image
      कितनी गहरी खाई ,चौड़ा पाट है अमीरी गरीबी की ?  लोग कहते हैं ,गर्व से कहो हम हिन्दू हैं ? अगर इससे पहले गर्व से कहो हम एक समान है तो क्या हर्ज है? भारत में आर्थिक असमानता बहुत ज्यादा है. लेकिन अब एक अध्ययन से यह बात सामने आई है कि आर्थिक असमानता में जातीय कारक भी हावी है. इस अध्ययन के अनुसार, देश की कुल संपदा का करीब 41 फीसदी हिस्सा उन हिंदू सवर्णों के पास है जिनकी जनसंख्या में हिस्सेदारी 25 फीसदी भी नहीं है. 'वेल्थ ओनरशिप ऐंड इनइक्वलिटी इन इंडिया: अ सोशियो-रिलीजियस एनालिसिस' शीर्षक वाले इस स्टडी के मुताबिक अनुसूचित जाति के लोगों के मुकाबले हिंदुओं की कथ‍ति उच्च जातियों  यानी सवर्णों के पास चार गुना ज्यादा संपत्ति है. स्टडी के मुताबिक देश में हिंदू उच्च जातियों की जनसंख्या में हिस्सेदारी करीब 22.28 फीसदी ही है, लेकिन कुल संपदा में उनका हिस्सा इसके करीब दोगुना 41 फीसदी तक है. हिंदू अन्य पिछड़ा वर्ग (HOBC) की आबादी करीब 35.66 फीसदी है और उनकी देश के कुल संपदा में हिस्सेदारी 31 फीसदी तक है. इसी तरह एससी-एसटी की कुल जनसंख्या में हिस्सेदारी करीब 27 फीसदी है, लेकि...

भारत में बेघर लोगों की दुर्दशा !-प्रसिद्ध यादव।

Image
         प्रधान मंत्री मोदी ने 2022 तक बेघरता को खत्म करने का लक्ष्य रखा था, जो पूरा नहीं हुआ।  ठंड हो ,गर्मी हो या बरसात हो । बेघरों की ऐसे मौसमों में कैसी दुर्दशा होती है यह सोच कर शरीर कांप जाता है। चाहे जंगलों में रहने वाले आदिवासी हो या शहरों में रहने वाले फुटपाथी हों । यहां पत्थरों के मूर्तियों के रहने के लिए करोड़ों अरबों रुपये की महल बनते हैं।इसे बनाने के लिए लोग भी अपने जेब ढीली करने में संकोच नहीं करते हैं लेकिन मानवीय दुर्दशा पर लोगों के दिल नहीं पसीजते हैं । धर्म का मर्म क्या है?लोग इसे कैसे परिभाषित करते हैं ?यह विडंबना है।भारत में 18 मिलियन सड़क पर रहने वाले बच्चे हैं, जो दुनिया के किसी भी देश की तुलना में सबसे बड़ी संख्या है, जिसमें 11 मिलियन शहरी हैं। अंततः, भारत की राजधानी नई दिल्ली में 30 लाख से अधिक पुरुष और महिलाएं बेघर हैं      भारत में बेघरता बढ़ रही है। बहुत से लोग सोने के लिए और कड़ी मेहनत करके आय प्राप्त करने के लिए सड़कों का रुख कर रहे हैं। दुर्व्यवहार और पारिवारिक परित्याग सहित कई कारणों से सड़क पर रहने वाले बच्चे भी...

जवानी बरकरार रखने के लाखों जुगाड़ बेअसर।- प्रसिद्ध यादव।

Image
   काले घने बाल !जवानी की पहचान ! टकला लोग बाल रोपाई करते हैं या फिर टोपी  पहने घूमते हैं।ऐसे बुढापे में जवान दिखना कोई बुरी बात नहीं है। बढ़े हुए पेट को सटकने के लिए डाइटिंग ,फास्टिंग करते हैं।चेहरे पर झुर्रियां न हो इसके लिए अनेक प्रकार के मसाज,जड़ी बूटियों को एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं।लेकिन जवानी रुकने का नाम नहीं लेती है। देह,कमर,ठेहुना में दर्द,आंखों पर चश्मा लेकिन मन गुलाबी ।बुढापा की पहचान बता ही देती है।बुढापा का मतलब मौत से एक कदम पीछे।पहले इस अवस्था में लोग वन्यप्रस्थ जीवन जीते थे और अध्यात्म में चले जाते हैं लेकिन अब कतरीसराय की दवाइयां ढूंढते हैं।देश में कहीं चले जाएं रेलवे लाईन के किनारे दीवार पर कतरीसराय के जवानी बरकरार रहने की नुक़्शे मिल जाएंगे। वो सब बातें इस विज्ञापन में मिल जाएंगे जो जवानी के लिए जरूरी है।ये कतरीसराय बिहार के नालंदा जिला में है।पूरा गांव के लोग बैध है।दिन भर यहां से दवाइयां पार्सल होती है।यहां की पोस्ट ऑफिस की आमदनी भारत के सबसे अधिक होती है।थाना और पोस्ट ऑफिस में आने के लिए जुगाड़ लगाना पड़ता है।लाखों की कमाई बैठे बैठे होती है। पत्र - पत्र...

देश की सच्ची और आभासी तस्वीरे ! - प्रसिद्ध यादव।

Image
  देखने वाले की नजरिया चाहिए कि वे देश की सच्ची तस्वीरे देखना पसंद करते हैं या आभासी। राजनीति में आभासी दुनिया दिखाई जाती है और वो बड़ा ही लुभाने वाले और सुखद लगते हैं लेकिन जैसे ही हम सच्ची तस्वीरों को देखते हैं तो विचलित हो जाते हैं। आभासी दुनिया में सैर सपाटे करवाने के लिए करोड़ों, अरबों रुपये लुटाये जा रहे हैं और सच्ची तस्वीरों को दिखाने वाले पड़तारित किये जा रहे हैं। अभी देश में एक साथ दो बड़ी  क्रियाकलाप होने जा रहा है।एक कॉंग्रेस के राहुल गांधी का देश भ्रमण के फेज 2 कार्यक्रम मणिपुर से मुंबई की पदयात्रा और दूसरा मोदी द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर का उद्घाटन। राहुल गांधी करीब 12 राज्यों के भ्रमण करते हुए लोगों से नजदीक से जुड़ने का प्रयास करेंगे। इस पदयात्रा में मणिपुर की विभत्स घटना सरकार के नकारेपन के लिए पर्याप्त होगा। लोकतंत्र में कैसे महिलाओं को नग्न कर घुमाया गया, दिनदहाड़े हिंसा,आगजनी व हिंसा हुई और सरकार कुम्भकर्णी नींद में सोई रही। दूसरी तरफ सदियों से प्रतीक्षित अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण हुआ इससे हिन्दू भावनाओं को राजनीति रंग चढ़ाने का भरपूर प्र...

संविधान और विधान से मतलब नहीं रखने वाले आज नफरत का माहौल खड़ा कर रहे हैं: जगदानन्द सिंह

Image
अल्पसंख्यक समाज के समस्याओं के निदान के साथ उसूलों पर टिके रहकर लालू प्रसाद जी ने भाईचारा और संविधान बचाने की मजबूती के लिए काम किया: अब्दुलबारी सिद्दिकी। बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक राजद कार्यालय के कर्पूरी सभागार में प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 नवाज आलम उर्फ अनवर आलम की अध्यक्षता में हुई। डाॅ0 अनवर आलम ने प्रदेश पदाधिकारियों से कहा कि  संगठन की मजबूती के लिए कार्यक्रम चलायें और सरजमीन पर लालू जी और तेजस्वी जी के विचारों को पहुंचाने का काम करें। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह ने कहा कि आज देश में संविधान और सेक्यूलरिज्म पर हमला किया जा रहा है, इससे हमें सचेत रहने की आवश्यकता है। उन्हें संविधान और विधान से मतलब नहीं है बल्कि सत्ता कैसे मिले इसके लिए लगातार नफरत का माहौल खड़ा कर रहे हैं। आज देश में धार्मिक उन्माद खड़ा किया जा रहा है और मुल्क की भाईचारा और एकता की समाप्त करने के दिशा मंे कार्य चल रहा है। हमें इसके खिलाफ मजबूत गोलबंदी के साथ मुल्क, संविधान, लोकतंत्र, भाईचारा और एकता के लिए काम करना...

अखिल भारतबर्षीय यादव बिहार इकाई द्वारा भागलपुर में यादव महासम्मेलन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ !

Image
 बिहार सरकार से मृत्युभोज पर रोक लगाने की माँग ! भागलपुर के महान स्वतंत्रता सेनानी स्व महेंद्र गोप, महिला स्वतंत्रता सेनानी जिरावतिया देवी यादव की आदमकद प्रतिमा भागलपुर में लगाने की माँग ! अखिल भारतबर्षीय यादव बिहार इकाई द्वारा भागलपुर जिला(बिहार)में 23,12,2023को वृंदावन हॉल में प्रांतीय यादव महासभा बिहार की राज्यकार्यकरिणी की बैठक एवं24,12,2023को सैंडिस कम्पाउंड भागलपुर में यादव महासम्मेलन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह चेयरमैन ओबीसी दिल्ली श्रीजगदीश यादव जी, राजस्थान प्रदेश के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक श्री संदीप तिजारा जी, राष्ट्रीय युवा कार्यकारी युवा अध्यक्ष श्री रामाशीष यादव जी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा श्री लाल सिंह यादव जी, प्रदेश कोषाध्यक्ष दिल्ली श्री बी एस यादव जी,श्री उत्तम दास प्रदेश अध्यक्ष ओडिसा, श्री चितरंजन कंसा ओडिसा, श्री दिनेश यादव युवा अध्यक्ष राजस्थान, श्री अनिल कुमार यादव प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष झारखंड, अंजनी रंजन प्रदेश महिला अध्यक्ष बिहार, यादवेंदुरणधीर प्रदेश युवा अध्यक्ष बिहार, श्री माधवलाल य...

जीते जी बस स्मारक बनाना बाकी रह गया है। -प्रसिद्ध यादव।

Image
  कोई कुछ नहीं बोलेगा।यहां बोलना सख़्त मना है।हुजूर जो चाहें वो करें।लोगों को सिर्फ तालियां बजाना है।  राष्ट्र के  नींव का  महत्व । अब तो बड़बोले लोग कहने में शर्म नहीं करते कि 75 सालों में कुछ हुआ ही नहीं, हद है।  अब योजनाओं के नाम प्रधानमंत्री श्री के नाम से होने लगा है । पहले किसी महापुरुषों के नाम पर नामकरण होता था। अपने चहेतों के नामकरण के लिए डबल मीनिंग द्विअर्थी शब्दों का प्रयोग होने लगा है और कुछ तो सीधे सीधे  जीते जी अपने नाम पर।नीव किसी भी ईमारत या देश के लिये महत्वपूर्ण होता है।भले ये दिखाई न दे,लेकिन इसकी महत्ता को नकारा नहीं जा सकता है।मकान खंडहर भी हो जाये,लेकिन नीव सुरक्षित रहती है।अब इसमें नीव का क्या दोष?रहनेवाले समुचित रख-रखाव नही किया।सुख -  सुविधा भोगा और छोड़ दिया उसे अपने रहमोकरम पे।किसी राष्ट्र के साथ भी यही होता है।राष्ट्र निर्माण में  किसान,मजदूर,शिक्षक,अभियंता ,वैज्ञानिक, लेखक,कवि,नेता,उद्योगपति,व्यापारी आदि सभी अपने-अपने हिसाब से जीवन यापन करते हैं और राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देते हैं।अगर कोई देश गुलाम हो जाता है ...

भारत में प्रति व्यक्ति कर्ज 1लाख 9 हज़ार रुपये चिंताजनक !- प्रसिद्ध यादव।

Image
          देश पर बढ़ते कर्ज चिंताजनक है। इतना कर्ज होने के बावजूद देश की आधारभूत संरचना में ज्यादा सुधार नहीं हो रहा है।सवाल है कि ये पैसे जा कहाँ रहा है? राजनीति रूप से केवल मुफ्तखोरी से देश का भला होने वाला नहीं है।सबसे बड़ी विडंबना है कि देश के 10 फीसदी लोगों के पास देश की 50 फ़ीसदी संपति है ।जहां इतनी बड़ी असमानता हो,अशिक्षा ,गरीबी,भुखमरी हो वो देश कैसे विकसित हो सकता है?  केवल धर्म के ध्वज फहराने से कुछ नहीं होगा, जब तक ठोस अर्थ नीति नहीं बनती।देश की आजादी के बाद से 2014 तक, भारत सरकार का कुल कर्ज ₹55 लाख करोड़ था। 2014 और 2023 के बीच, कुल कर्ज ₹55 लाख करोड़ से बढ़कर ₹155 लाख करोड़ हो गया है। प्रति व्यक्ति क्यों है मोदी सरकार आने के बाद से देश में कर्ज ₹43,000 से बढ़कर  ₹1,09,000  हो गया है।सरकारी आंकड़ों में लेखा महानियंत्रक (सीजीए) की ओर ये जानकारी दी गई कि केंद्र सरकार का राजकोषीय घाटा चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों में 6.42 लाख करोड़ रुपये हो चुका है. पिछले साल की समान अवधि में सरकार का वित्तीय घाटा कुल बजट अनुमान का 32.6 फीसदी रहा...

शब्दाक्षर राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था पटना का प्रथम बैठक खगौल में हुई। -प्रसिद्ध यादव।

Image
    आर्यभट्ट की नगरी साहित्यिक समागम से हुआ धन्य। सबसे पहले सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर मंत्रों के साथ ज्योति जलाई गई। अतिथियों को अंगवस्त्र व पुस्तक भेंट कर स्वागत किया गया।  खगौल  गाड़ीखाना  शक्तिकुंज में शब्दाक्षर का अध्यक्षता  वरिष्ठ साहित्यकार उपेंद्र नारायण पांडेय और संचालन पूर्व राज्यभाषा अधिकारी व पटना जिला शब्दाक्षर के अध्यक्ष राजमणि मिश्रा ने की ।इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों रचनाकारों ने साहित्यिक महत्ता को बताया।शब्दाक्षर के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि शब्दाक्षर भारत के 25 राज्यों में साहित्य की अलख जगा रही है और लोगों को जोड़ने का काम कर रही है।शुभम सिन्हा ने ग़ज़ल रहा न शक्ल वो पहले की तरह, आईना मत देखो।नागेंद्र पाठक ने कहा कि शब्द ब्रह्म है।अरविंद श्रीवास्तव ने आम आदमी हूँ, असमय मरूंगा  । औकात से ज्यादा कभी उड़ना नहीं आता ।वक़्त के साथ क्या सफर करते ,कर गया छलनी जिगर ग़ज़ल सुनाया।बदल रहा है आप देखो  जमाना ,छाप तिलक ,चोटियां भी लम्बी है ।देखा पंडित को यजमान को मूर्ख बनाते ,पोथी पतरा कभी देखा नहीं ,जीवन का धंधा है लोगों क...

आज पूज्य पिता जी की 28 वीं पुण्यतिथि पर कोटि कोटि नमन!😢- प्रसिद्ध यादव।

Image
    आपकी संवेदनशीलता, दूसरों की मदद ,शिक्षा के महत्व के लोग कायल थे।आप इतने अनुशासन प्रिय थे कि गांव के बच्चे भी आपको देखकर अनुशासित रहते थे। समय की पाबंदी शायद कोई आपसे सीखे ।एक सच्चे कर्मयोगी ,धर्मपरायण वाले विराट व्यक्तित्व के धनी थे। सबसे बड़ी बात थी कि आप निर्भीकता से सही गलत मुँह पर बोलने वाले थे।  आपके  रात में किसी धार्मिक प्रसंग की कहानियों सुनकर मुझे नींद आती और सुबह सुबह मधुर आवाज की भजन से नींद टूटतीं थी । आप सम्पूर्ण रामचरित मानस व भागवत गीता का पाठ बड़ी ही भावपूर्ण, अर्थपूर्ण ,लय में सुनाते थे  जो अब अन्यत्र दुर्लभ है। यही कारण था कि लोग आपको " रामजी " कहते थे।आप जैसा तो मैं नहीं हो सकता, लेकिन आपके पितृ छाया का प्रभाव मुझपर होने के कारण मैं भी आपके रास्ते पर चलने का प्रयास करता हूँ। आप मेरे आदर्श,इष्ट देव सब कुछ हैं। आपके जाने के साथ ही  आपके कुछ जीवन के रहस्यों को मैं नहीं सुलझा पाया और वो आज भी एक पहेली बनी हुई है ।आपके बिना मैं आज भी कितना असहाय महसूस करता हूँ, वो नहीं बता सकता हूँ। जीवन में आपने जहाँ सबसे अधिक ट्रस्ट किये, नेकी किये ,वही से...

धर्म ! अब मानवता से ऊपर हो गया है ( कविता ) -प्रसिद्ध यादव।

Image
  धर्म  ! अब मानवता से ऊपर हो गया है  राष्ट्र ,विधान ,भूख,मुफलिसी से भी । धर्म देखकर प्यार ,नफरत होता है। पाखंड ऐसा घर कर गया कि घर -  घर हो गया है । धर्म में  छुप जाता है  सब कुकर्म । पहले धर्म से सत्य चित ,निर्मल मन होता  सत्य मार्ग पर चलता ,नैतिक मूल्य होता था  संवेदना थी ,हृदयस्पर्शी मनमोहक होता था  विनम्रता ,शीलता ,दयावान, निष्ठावान होता था  प्रेम उमड़ता ,खुशियां बंटती ,सुख - दुख में साथ होते  अब निष्ठुर ,क्रूर ,निर्लज्ज, विष फैलाने वाले हुए  कर्मयोगी भूखे मरे, परजीवी खाये मलाई  अंधों को सूझे नहीं, दिन रात करे दुहाई  न कबीर की साखी पढ़ी ,न रहीम की प्रेम धागा  न रैदास की कुर्बानियां ,न अम्बेडकर का अपमान  न एकलव्य का अंगूठा, न शम्बूक की हत्या  तरस आती है सर पर चरणपादुका ढोने वाले पर  तलवे सहलाने वाले पर ,मानसिक गुलामी पर । होश आएंगे चमन उजड़ने के बाद  फिर से पालकी ढोने पर  जयजयकार करने पर ,कोड़े खाने पर  तब तक हो जयजयकार  गूंजे धरती आसमान  भले न हों एक समान । धर्म ! अब मानव...

अंधेर नगरी में दर्पण की दुकान ! - प्रसिद्ध यादव।

Image
   नगर में चारो तरफ अंधें ही अंधे थे। अंधों में इस बात की प्रतिस्पर्धा जरूर बनी रहती थी कि हम ज्यादा देखने वाले हैं। एक देखने वाले आदमी जब नगर का भ्रमण किया तो देखा कि यहां गज़ब की प्रतिस्पर्धा है, क्यों न यहां दर्पण की दुकान खोल दें और वो ऐसा ही किया।दर्पण बेचने वाले दावा करने लगा कि जो इस दर्पण को खरीदेगा वो ज्यादा देखेगा।अब दर्पण खरीदने के लिए अंधों में होड़ लग गई और जो भी खरीदे वो दर्पण की तारीफ़ करता।दर्पण बेचने वाले मालामाल हो गया और अंधें झूठी शान बखारता रहा।एक दिन दर्पण बेचने वाले से रहा नहीं गया और अंधों के सामने सच बताया कि न यह दर्पण किसी को दिखता है न  उसके कोई काम का है।झूठी शान में वाहवाही बटोरी जा रही है।यही हाल ज्ञान के बिना अंधों का है। झूठी शान में अपने आप को एक दूसरे से अधिक समझदार समझ रहा है। इतना अंधा समय उसे  कई सदियों में नही देखा जो आज देखने को मिल रहा है। अंधों के पीछे अंधों की लंबी कतार लगी हुई है और लोग इस कतार को बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं। कुपथ कुपथ पर चलने वाले मार्गदर्शक बना हुआ है।हिंसा को बढ़ावा देने वाला बुद्ध का उपासक बना हुआ है, नफरत फैला...