Posts

Showing posts from February, 2025

रामलखन सिंह यादव कॉलेज, अनिसाबाद में वित्त रहित शिक्षाकर्मी सांकेतिक हड़ताल पर रहे।

Image
  वित्त रहित शिक्षा संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर रामलखन सिंह यादव कॉलेज, अनिसाबाद में शिक्षक कर्मचारी सांकेतिक हड़ताल पर रहे । शिक्षकों ने महाविद्यालय में बैठक कर अपने आक्रोश का  इज़हार किया । सांकेतिक हड़ताल में महाविद्यालय के शिक्षा कर्मियों ने सरकार से मांग की क़ि सभी शिक्षा कर्मियों को पुराने वेतन देने,बकाया अनुदान का अविलंब एकमुश्त भुगतान करने, सेवानिवृत्त शिक्षाकर्मियों को पेंशन एवम अन्य सुविधाओं के साथ, वेतन के अभाव में मृत कर्मचारियों को एकमुश्त मुआवजा देने की मांग की गई ।इसके साथ ही  आगामी  10 मार्च को पटना में बिहार विधान मंडल के समक्ष वित रहित शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों के विशाल प्रदर्शन की सफलता के लिए आह्वान किया गया है। इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे सम्बंध डिग्री महाविद्यालय के महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो राय श्रीपाल ने बताया कि पहला चरण में 28 फरवरी को सभी शैक्षणिक कार्य बन्द रहे  ,दूसरे चरण में 10 मार्च को बिहार विधान मंडल के समक्ष वित रहित शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों के विशाल प्रदर्शन होगा ।  इस हड़ताल में कॉलेज के प्रो रामबीनेश्वर स...

*सूत्रधार का नाटक मीनू ने दर्शकों को गुदगुदाया।

Image
   *मीनू नाटक ने किशोरवय के द्वंद को रेखांकित किया।* सूत्रधार ने ऐतिहासिक,यादगार और भव्य आयोजन से सबका दिल जीता। खगौल।  संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से चर्चित नाट्य संस्था सूत्रधार के तत्वावधान बृहस्पतिवार को गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर लिखित कहानी समाप्ति पर आधारित हिन्दी नाटक मीनू का मंचन वरिष्ठ रंगकर्मी नवाब आलम के निर्देशन में स्थानीय एन. सी. घोष सामुदायिक भवन दानापुर में किया गया। मीनू नाटक गांव की एक भोली भाली लड़की के इर्द गिर्द घूमती है। उसका बचपना व्यस्क होने के बाद भी बरकरार रहती है और गांव के ही एक युवक अपूर्व से शादी होने पर भी वह बच्चों से घिरी रहती है। ससुराल में आने के बाद भी वह बच्चों सी उदंडता करती रहती है। उसके इस चाल चलन से सास को आंखों नहीं सुहाती है। इसे लेकर मां और पुत्र में अनबन होने लगती है। पुत्र अपूर्व इसी कारण उसे मायके में ही छोड़ कर शहर चला जाता है। दोनों अलग अलग होने के दंश से दो चार होते हैं। और फिर अचानक ,,,।  नाटक में अनीशा कुमारी, शशि भूषण कुमार , कृति ज्योत्स्ना  रत्नेश कुमार, नेहा, शिवम , अमित कुमार, दीपक कुमार गुप्ता...

नये मंत्री राजू सिंह के खिलाफ अनेक आपराधिक मामले हैं।

Image
     नीतीश कुमार का  नये मंत्रिमंडल विस्तार में रती भर भी नहीं चली। जैसा गुरु वैसा चेला के तर्ज पर आपराधिक पृष्ठभूमि के अनेक लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। दूसरे शब्दों में कहें तो जदयू को भाजपा हाईजैक कर लिया है। अब भाजपा जो चाहेगी वही होगा।जदयू माटी की मूरत बनकर रह गई है।राजू सिंह के खिलाफ दिल्ली में एक महिला की हत्या का आरोप लगा है। बिहार में अनुसूचित जाति के लोगों को भद्दी भद्दी गालियां देने मारपीट का भी आरोप है।  मुजफ्फरपुर के साहेबगंज से भाजपा के विधायक राजू कुमार सिंह आज नीतीश कैबिनेट में शामिल हो गए। उन्हें मंत्री बनाया गया है। राजू सिंह का परिवार दवाओं के कारोबार से जु़ड़ा है। राजू सिंह के पिता आनंदपुर खरौनी पंचायत के कई बार मुखिया रह चुके हैं, जबकि खुद राजू सिंह चार बार अलग-अलग पार्टियों से विधायक चुने जा चुके हैं। उनकी पत्नी रेणु सिंह भी पूर्वी चंपारण से एमएलसी रही हैं। 12 जनवरी 1970 पारू थाना क्षेत्र के आनंदपुर खरौनी गांव में जन्मे विधायक राजू सिंह मुजफ्फरपुर के पारू प्रखंड के बड़ा दाउद गांव के रहने वाले हैं। उनकी गिनती बिहार के रसूखदार स...

पीएचडी धारक मंत्री ! बिहार ,इस्तीफा ,कार्यवाई आदि शब्द भी शुद्ध नहीं लिख पाते हैं।

Image
     बिहार में जब पीएचडी धारक मंत्री व अंतराष्ट्रीय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष   अपने तीन पंक्तियों के इस्तीफा लेटर पैड पर करीब 6  अशुद्धियां लिख सकते हैं तो आम पढ़े -  लिखे या अशिक्षित लोगों के बारे में क्या कहना है ?  पत्र के रचना को भी देखेंगे तो तरस आयेगा।  कॉमा भी गायब है।  बिहार शिक्षा के मामले में सबसे अंतिम पायदान पर है । राजनेताओं का यह हाल देखकर लगता है कि जो नॉकरशाह कहते होंगें वही सुनते होंगें , अपना कुछ नहीं। विरोधी दल के शिक्षा व डिग्री के बारे में न जानें क्या - क्या उपदेश देते हैं। बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज है. आज शाम को नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. इसे लेकर राजभवन को चिट्ठी भेजी गई है. दूसरी तरफ बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आज अपने मंत्री पद से इस्तीफे का भी ऐलान कर दिया है. अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ राजभवन पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश ने उन्हें लिस्ट लेकर भेजा है. उन्होंने राज्यपाल के प्रधान सचिव से मुलाकात की है.  सेवा में 1 माननीय मुख्यमंत्री जी 2 विहार सरकार 3  सादर सूचित...

पटना जिला प्रशासन फुलवारीशरीफ में एम्स तक लाइट लगाने का निर्देश तो खगौल लख पुल क्यों नहीं:- सनोज यादव

Image
  पटना जिला प्रशासन से खगौल नगर लख पुल पर लाइट लगाने किया मांग:- भाजपा नेता सनोज यादव। खगौल: दानापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खगौल नगर परिषद लख पुल पर पटना जिला प्रशासन से प्रदेश भाजपा नेता भाई सनोज यादव ने लाइट लगाने की मांग किया।    प्रदेश भाजपा नेता भाई सनोज यादव ने कहा कि जब नगर परिषद फुलवारी शरीफ गोलंबर से एम्स तक पटना जिला प्रशासन लाइट लगाने का निर्देश जारी किए हैं तो खगौल नगर परिषद क्षेत्र के लख पुल पर लाइट आठ या दस वर्षों लाइट नहीं जल रहा है तो पटना जिला अधिकारी को लख पुल पर लाइट लगाने हेतु निर्देश जारी करना चाहिए क्योंकि खगौल नगर परिषद की जनता की पुरानी मांगे को देखते हुए निर्देश जारी करके वर्षों से पुल अधेंरा करती इस पुल को भी जगमगा- जगमग रौशनी की प्रकाश होना चाहिए।   भाजपा नेता भाई सनोज यादव ने पटना जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जो खगौल लख पुल से खगौल नगर परिषद के लोग एवं पटना जिला के आस पास के ग्रामीण इलाकों से इस खगौल लख पुल से रात्रि में अंधेरे में गुजरने पर लोग मजबूत है और अनहोनी घटना भी घटने की संभावना बनी रहती है और कठिनाईयों का सामना करना ...

भ्रष्टाचार के खिलाफ सीना तानकर लड़ें। जगे देश की क्या पहचान! पढ़ा लिखा जागरूक इंसान।

Image
    भ्रष्टाचार लोकतंत्र का नासूर बन गया है। भ्रष्टाचारी चाहे कितना भी ताकतवर क्यों न हो, उससे डरे नहीं । जब आप उस पर प्रहार करेंगे तो शुरू में आपको हर तरह से तोड़ने की कोशिश करेगा लेकिन जब आप अडिग होकर लड़ेंगे तो उसका सुखद परिणाम आना तय है। भ्रष्टाचार (Corruption) एक ऐसा अपराध है, जो हमारे देश को सामाजिक और आर्थिक रुप से बहुत नुकसान पहुँचाता है। कुछ लोग अपनी नाम व ताकत का गलत इस्तेमाल करके ऐसे अपराधों को बढ़ावा देते है, जिसके कारण देश के गरीब लोगों के साथ बहुत ही अन्याय होता है। आज यह समस्या इतनी बढ़ गई है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशासन, और न्याय व्यवस्था जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं से जुड़े लोग भी भ्रष्ट हो गए है। जब तक हम इस समस्या को समझ नहीं पाएंगे, तब तक हम इसके खिलाफ लड़ाई नहीं लड़ सकते। इसलिए आज के लेख द्वारा हम इस विषय से जुडी पूरी जानकारी आपको देंगे जैसे कि भारत में भ्रष्टाचार के खिलाफ कानून और भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज करने के कानूनी विकल्प क्या है? भ्रष्टाचार के अपराध में मिलने वाली सजा व कानूनी प्रावधान है। हर दिन हमें ऐसी खबरें देखने ...

नीतीश को सुप्रीम कोर्ट से झटका।सुनील सिंह एमएलसी बने रहेंगे

Image
  @Daniyawan Alawlpur Dalanichak. मनमानी की भी हद होती है। मिमिक्री मामले में सीधे सदस्यता रद्द कर तालिबानी फरमान जारी किया गया था। मामला सुप्रीम कोर्ट में चल ही रहा था कि चुनाव आयोग चुनाव की घोषणा भी कर दिया था लेकिन अंततोगत्वा सुनील सिंह की जीत हुई और नीतीश मुँह को खाये। नीतीश कहते थे कि न हम किसी को फँसाते हैं न किसी को बचाते हैं लेकिन करनी ठीक उल्टा है।फँसाते हैं और बचाते भी हैं। यही रवैया रहा तो जदयू मरणासन्न अवस्था में पहुंच जायेगी।   आरजेडी के निष्कासित MLC सुनील कुमार सिंह को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. कोर्ट ने सुनील कुमार की विधान परिषद सदस्यता बहाल कर दी है. उन्हें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नकल यानी मिमिक्री करने पर निष्कासित कर दिया गया था. बता दें कि सुनील कुमार सिंह आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के करीबी माने जाते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने राजद के निष्कासित विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह को राहत देते हुए उनकी विधान परिषद सदस्यता बहाल कर दी है. कोर्ट ने साफ किया कि निष्कासन के दौरान सात महीनों के वेतन भत्ते सुनील को नहीं मिलेंगे. कोर्ट ने विधान परिषद की इ...

अब बनियों बबुआन से हिसाब- किताब ली का -पूर्व मंत्री आर के सिंह।

Image
   आपकी राजनीतिक समीक्षा में गड़बड़ी है । आप भाजपा को और इनके कुछ नेताओं प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल, सुशील सिंह, नित्यानंद राय ,सम्राट चौधरी आदि को खुद सहित अन्य क्षेत्रों में पराजित होने के लिए जिम्मेवार ठहरा रहे हैं लेकिन सबसे महत्वपूर्ण कारण आपकी जातीय गर्मी बबुआन होने का है।हालांकि ये सब अब नहीं रहा केवल आप जैसे समन्तियों के मन में भ्रमवश रह गया है। आरा चुनाव के समय  जब माले उम्मीदवार कॉम सुदामा प्रसाद के आपके कामों का हिसाब मांग था तब भरी सभा में बनिया जाति का उपहास  करते हुए कहा था कि" अब बनियों बबुआन से हिसाब किताब ली का हो ? यही बात न सिर्फ बनिया समाज को बल्कि पूरे वंचित समाज को चुभ गयी और नतीजा यही कांटा चुनाव में जनता ने चुभा दी। एक आईएस पूर्व केंद्रीय मंत्री होकर बबुआन जैसे शब्द कहकर खुद को श्रेष्ठतम होने का दम्भ भरने की बुद्धि कहाँ से आ गई।मेरे पड़ोसी वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र किशोर जी आपके स्वजातीय हैं और आपके पराजय की समीक्षा से ये सहमत होते हुए आपको एक ईमानदार ,बुद्धिमान मानते हैं।मुझे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना है लेकिन जिसके मन में जाति विशेष के लिए पूर्वाग्...

भाजपा आरक्षण खोर आरक्षण चोर है,16% आरक्षण की हकमारी करके डबल इंजन सरकार ने पच्चास हजार लोगों को नौकरी से वंचित किया है :तेजस्वी प्रसाद यादव।

Image
 आज रविदास चेतना मंच के तत्वावधान में संत शिरोमणि गुरू रविदास जी का राज्य स्तरीय 648 वाँ जंयती समारोह रवीन्द्र भवन ,पटना में  समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रविदास चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पुर्व मंत्री श्री शिवचंद्र राम ने की, जबकि संचालन पूर्व विधायक श्री सूबेदार दास ने की।           इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार पूर्वक अपनी बातें रखी।     इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने शिवचंद्र राम सहित सभी नेताओं की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया।      नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि राजद ने हमेशा अपने पुरखों को सम्मान दिया। और लालू जी ने पुरखों के विचारों के आधार पर समाज को आगे बढ़ाने का कार्य किया।  जबकि  आज भाजपा के लोग गोडसे और गोवलकर की नीतियों पर चलकर समाज में नफरत बढ़ाने का कार्य क...

नथनी दिनी यार ने, तो चिंतन बारम्बार, और नाक दिनी करतार ने, तो प्यारे उनको दिया बिसार। संत कबीर ।#

Image
       आज की राजनीति परिपेक्ष्य में  यह यह कथन सटीक है।  लालू यादव ऐसे ही न जाने कितनों को राजनीति जन्म दिया, नेता बनाया लेकिन नथुनी रूपी सत्ता के मोह में दल बदलकर  मंत्री बने और उसी नथुनी की गुणगान करने लगे ,लेकिन करतार रूपी लालू यादव को भूल ही नहीं गए बल्कि उनके खिलाफ उल्टा सीधा बयान भी देने लगे। अब सोचिए जो राजनीति जन्म देने वाले का नहीं हुआ वो हमारा आपका खाक होगा।  अब आइये संत कबीर की उक्त दोहे के मूल भाव पर । एक समय की बात है कबीर दास जी गंगा स्नान करके हरी भजन करते हुए जा रहे थे, वो एक गली में प्रवेश कर निकल रहे थे, गली बहुत बड़ी थी, उनके आगे से रस्ते में कुछ  लड़कियां जा रही थी, उनमे से एक की शादी कही तय हुई होगी तो, उनके ससुराल वालो ने लड़की के लिए एक नथनी भेजी थी नथनी बड़ी ही सूंदर थी तो वो लड़की जिसके लिए नथनी आई थी वो अपनी सहेलियों को बार बार नथनी के बारे में बता रही थी की नथनी ऐसी है वैसी है ये ख़ास उन्होंने मेरे लिए भेजी है ये नथनी वो नथनी बार बार नथनी की बात बस। कबीर जी भी उनके पीछे पीछे चल रहे थे और उनकी बात उनके कान में पड़ रही थी तभ...

पटना जिला राजद कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद में मैं भी शामिल हुआ।

Image
        1989 से लगातार मैं जानता दल अब राजद में सक्रिय रूप से शामिल हूँ। इसी कड़ी में मैं आज इस संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम क्या बातें हुईं ।यह बात बताने के लिए मीडिया में प्रतिबंधित है ।इसलिए उन बातों का मैं जिक्र नहीं कर सकता हूँ। तेजस्वी यादव को आज एक परिपक्व नेता की तरह बातें करते सुना। संगठन के तौर तरीकों को बारीकी से समझा । सांसद संजय यादव इस कार्यक्रम के विषय वस्तु को बहुत ही शालीनता से व्यापक रूप से समझाया।  संगठन के पंचायत अध्यक्ष व वार्ड अध्यक्ष अपनी बात रखें। तेजस्वी जिस तरह से राजनीतिक फील्डिंग कर रहे हैं, उस हिसाब से लग रहा है कि वे बिहार के अगले सीएम जरूर बनेंगे।  जिन्हें विरोधी आठवी फेल कह कर मजाक उड़ाते हैं वे लोग इनके सामने एक मिनट नहीं टिकेंगे। पटना जिला के कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने ऐलान किया, कि विधानसभा चुनाव में किसी नेता की सिफारिश पर किसी को टिकट नहीं दिया जाएगा। जीतने वाले और सबको साथ लेकर चलने वाले उम्मीदवारों को ही प्रत्याशी बनाया जाएगा।  कार्यक्रम में राजद...

दिल्ली की नए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता होंगी।

Image
         भाजपा व अन्य दलों में यही अंतर है कि इस दल में कोई साधारण कार्यकर्ता भी विधायक, सांसद व सीएम बन सकता है जबकि अन्य दलों में जबरन नेता थोपने की परंपरा है, जिसे जनता नकार दिया है। रेखा गुप्ता पहली बार विधायक बनी और सर्वसम्मति से सीएम चुन ली गई है। पार्टी के दोनों पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओम प्रकाश धनखड़ पार्टी दफ्तर में विधायकों से एक-एक करके बात की, फिर उनके नाम का ऐलान किया। सबसे खास बात यह है कि रेखा गुप्ता के पति का पॉलिटिक्स से कोई भी कनेक्शन नहीं है। आइए अब जानते हैं कि रेखा गुप्ता कितनी अमीर है और उनकी कुल संपत्ति कितनी है। 2025 के  दिल्ली  विधानसभा चुनाव के दौरान दायर हलफनामे के अनुसार, रेखा गुप्ता की कुल संपत्ति लगभग ₹5.3 करोड़ है, जिसमें देनदारियां ₹1.2 करोड़ हैं। उनकी इनकम का सोर्स एक वकील के रूप में उनका पेशा और उनका राजनीतिक करियर है। रेखा गुप्ता के पास में 1,48,000 नकद है। बीजेपी नेता के अकाउंट में 22,44,242 रुपये जमा है। उनके अलग-अलग कंपनियों में शेयर भी हैं। केशव सहकारी बैंक लिमिटेड में 200 और हिंदुस्तान समाचार लिमिटेड में 10...

पवित्र त्रीवेणी संगम के महाकुंभ गंगा में रामकृपाल यादव ने सपरिवार के साथ स्नान किये।

Image
  पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने आज प्रयागराज के पवित्र त्रीवेणी संगम महाकुंभ गंगा में अपने सपरिवार के साथ में गंगा स्नान किया।      इस स्नान को उन्होंने जीवन का परम सौभाग्य बताया और उन्होंने कहा कि आस्था, भक्ति और सनातन संस्कृति के अदृभुत संगम प्रयागराज महाकुंभ के पावन अवसर पर त्रिवेणी संगम में अपने सपरिवार को पवित्र स्नान का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ।   मैं और मेरे सपरिवार के लोग इस दिव्य अनुभव को शब्दों में बताना संभव नहीं।      महाकुंभ में गंगा मईया की लहरों में मोक्ष की अनुभूति संगम की रेती पर अध्यात्म का स्पंदन और भक्ति में मैं सराबोर असंख्य श्रद्धालुओं का महासागर है।   पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने त्रिवेणी संगम महाकुंभ में सपरिवार के साथ में गंगा स्नान के बाद पूजा अर्चना किया और उन्होंने देश एवं बिहार एवं पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र की जनता के लिए सुख शांति एवं समृद्धि की दुआ मांगी।

दानापुर चीफ लोको इंस्पेक्टर की विभागीय परीक्षा हुई रद्द !

Image
    दूसरी बार यह परीक्षा रद्द हुई ।वजह समझ सकते हैं ।परीक्षा में लगा धांधली का आरोप। 8 फरवरी को रेलवे स्कूल में में होने वाली परीक्षा में वरीय कार्मिक अधिकारी नियत समय पर परीक्षा केंद्र पर मौजूद थे लेकिन विभागीय अधिकारी पावर में गड़बड़ी के कारण करीब 3 घण्टे बाद पहुंचे तब परीक्षा हुई।इस बीच 9 अभ्यर्थी भी विलम्ब से होंठों पर मुस्कान लिए पहुंचे। शेष अभ्यर्थी समझ गए कि परीक्षा स्वेच्छा में बदल गई है और अब शेष को इस पद पर नियुक्त होना असम्भव है।हाजीपुर सतर्कता विभाग को जिम्मेवारी दी गई।विभाग ने पता किया और आज दानापुर सीनियर डीपीओ द्वारा परीक्षा रद्द करने की नोटिस निकल गयी।    खुद को स्वम्भू समझने वाले आम आदमी की ताकत को नहीं समझ रहे हैं।ये पब्लिक है, सब जानती है।बाहर क्या है?भीतर क्या है? कानून के सामने सब बराबर है और जब कानून की कलम चलती है तो बचना मुश्किल है।

गजब ! भारत में 13452 यात्री ट्रेनों में 1300 हजार ट्रेन कुंभ के लिए परिचालन हुआ !

Image
    जितना फेक सको तो फेक !  इसे सर आंखों पर बिठाने वालों की कमी नहीं है। लाखों में नहीं करोड़ो में  अंधविश्वास करने वाले हैं। कॉमर्स मिनिस्ट्री के ट्रस्ट इंडिया ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन का एक आंकड़ा बताता है कि वर्तमान में देश में रोज 22,593 ट्रेनें चल रही हैं, यहां भी  13,452  यात्री ट्रेनें हैं भारतीय रेल इस पृथ्वी पर सबसे भव्य आध्यात्मिक समागम के आयोजन में अपनी सफल एवं महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है  महाकुंभ 2025 प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में अब तक 53 करोड़ पवित्र स्नान कर चुके हैं, जिससे यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम बन गया है। प्रतिदिन लाखों भक्तों के आने के साथ, भारतीय रेलवे तीर्थयात्रियों के सुगम एवं निर्बाध आवागमन के बेहतर प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। भारतीय रेल द्वारा महाकुंभ क्षेत्र के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर पिछले 03 वर्षों में विभिन्न यात्री सुविधाओं के उन्नयन हेतु ₹5,000 करोड़ की लागत बड़े पैमाने पर लॉजिस्टिक प्रयास किया गया है ताकि सभी यात्रियों के लिए एक सहज अनुभव  सुनिश्चित किया जा सके। इसमें रेलवे स्टेशनों का ...

पूर्व आईएएस गोरेलाल यादव ने जब मुझे सम्मानित किए ! प्रो प्रसिद्ध कुमार।

Image
    मेरे लिए यह सुखद अनुभूति का क्षण था। मौका था बिहार विधान परिषद एनेक्सी सभागार,  विधान सभा परिसर, पटना में   Birendra Yadav Foundation  और वीरेंद्र यादव न्यूज़ के तत्वावधान में  बिहार के 1977  के अभिनंदन सह सम्मान समारोह का। एक पत्रकार को हैशियत से मुझे यह सम्मान दिया गया था।मैं मंच से एक अर्थशास्त्र के प्रोफेसर के नाते डेटा के साथ अपनी बातों को रख रहा था, उस वक्त मंच पर अर्थशास्त्र के प्रखर विद्वान व पूर्व आईएस गोरेलाल यादव व वाणिज्य के प्रोफेसर रतन पांडेय थे।मेरे लिए सकून की बात थी कि वेलोग मेरी बात को ध्यान से सुन रहे थे और मेरे डेटा को हां भर रहे थे। जीवन में जो उपेक्षाओं व अपमानों को झेला हो,उसे एक विद्वान के द्वारा सम्मानित होने आश्चर्य से कम नहीं था।  गोरेलाल यादव मुंगेर जिला के बलिया के रहने वाले हैं और इनका जन्म 2 जनवरी 1944 को हुआ था। पटना बीएन कॉलेज से आईए से लेकर एमए तक उत्कृष्टता के साथ अर्थशास्त्र में गोल्डमेडलिस्ट थे। फिर पटना यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर बने ।बाद में वे आईएस बने और बिहार के कई जिलों के जिलाधिकारी ...

20 साल से पेयबन्द लगाकर चल रही है नीतीश सरकार !

Image
   कभी भाजपा ,कभी राजद रफ़्फ़ु कर नीतीश सरकार को चला रही है। बिहार की नम्बर 3 की पार्टी के मुखिया सीएम बनकर राज्य की नीति को अपनी मर्जी से लागू कर रहे हैं। यही है लोकतंत्र व लोकप्रिय राजनेता का हश्र। भाजपा राष्ट्रीय पार्टी है और केंद्र में भी सरकार है फिर भी लंगड़ी सरकार को ढो रही है। इस बार भाजपा की मजबूरी है नीतीश को ढोना ,क्योंकि वो भी लंगड़ी सरकार है।कब धलमला के गिर जाए कहना मुश्किल है। राजद नीतीश के प्रति उदारवादी रहती ।इसे लगता है कि अब नीतीश हमारे हो गए। सच्चाई है कि नीतीश जैसा कोई सत्ता के लिए  व्यक्तिवादी नहीं है। राजनेताओं का चाल चरित्र सत्ता तक सिमट तक रह गई है।सत्ता के लिए किसी से भी कोई समझौता कर सकता है।  आम आदमी बाट जोह रहे हैं कि कोई तारणहार मिले। अपनों से फुर्सत है कि गैरों को देखे। सत्ता की मलाई किसी तरह से चाभो !भांड में जाये जनता!

संत कबीर की तरह पाखंड का विरोध करें।

Image
   लालू यादव बिना लाग लपेट के सीधे तौर पर कहा कि कुम्भ फालतू चीज है।खड़गे ने कहा था कि कुम्भ में स्नान करने से गरीबी व अशिक्षा नहीं खत्म होगी। अब इस पर धर्म के ठेकेदार छाती पीटने लगे।  इसमें दोनों ने क्या गलत कह दिया?इसे तार्किक व वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर सोचें। सरकार ने विज्ञापन से प्रचार प्रसार से जन जन को कुम्भ में जाने के लिए प्रेरित किया तो उसका सही इंतजाम भी सरकार को करनी चाहिए थी। अगर दर्जनों लोग स्नान करने के चक्कर में अपनी जान गंवाये तो इसमें दोष किसकी है ?धर्म के नाम पर क्षणिक सत्तासीन हो सकते हैं लेकिन देश को रसातल में धकेल दिया है।देश का पूरा तंत्र धर्म में लगा हुआ है।शिक्षा, रोजगार, महंगाई आदि से कोई लेना देना नहीं है । आंखें खोलें । बिना मतलब के भीड़ की हिस्सा बनकर अपनी जान जोखिम में न डालें। जिनके परिवार इस भीड़ के शिकार हुए हैं, उनसे पूछिए की ये पाखंड कितना जख्म दे गया।

पटना में दिनदहाड़े पुलिस पर फायरिंग ! 4 अपराधी गिरफ्तार।

Image
      राजधानी के पॉस इलाका कंकड़बाग आज अपराधियों की गोली से थर्रा गया।यह किसी फिल्मी शूटिंग से कम नहीं था। अपराधियों को इतनी साहस कहाँ से आ रही है कि राजधानी में ही दिनदहाड़े पुलिस पर फायर झोंक दे। सुशासन है कुछ भी सम्भव है। बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने बिना काउंटर अटैक किए 'एनकाउंटर' कर दिया। पुलिस की ओर से एक राउंड भी फायरिंग नहीं की गई। हालांकि, एके 47 से लेकर तमाम अत्याधुनिक आर्म्स जरूर दिखे। मगर, फायरिंग नहीं की गई। सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने चार बदमाशों को दबोच लिया। कंकड़बाग में मंगलवार दोपहर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। उपेंद्र सिंह के घर में चार बदमाश घुस गए। पुलिस को खबर मिली और उन्होंने इलाका घेर लिया। दो घंटे चले ऑपरेशन में STF, ब्लैक कमांडो और चार थानों की पुलिस शामिल थी। बदमाशों ने चार राउंड फायरिंग की। पुलिस ने चार बदमाशों को पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है। दरअसल, कंकड़बाग थाना क्षेत्र के राम लखन सिंह पथ पर स्थित उपेंद्र सिंह के घर में मंगलवार दोपहर अचानक हलचल मच गई। चार-पांच बदमाश घर में घुस गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूच...

रेलवे की कुव्यवस्था के कारण दिल्ली में भगदड़ !

Image
   अंधा राजा देश को भी अंधा बना देता है-यह एक प्रचलित कहावत है। रेलगाड़ी के आगमन के समय अचानक प्लेटफार्म नंबर बदलने की प्रचलन रेलवे की पुरानी है। सामान्य दिनों में भी यात्री एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर भाग दौड़ कर ट्रेन पकड़ते हैं।ऐसे में छोटे छोटे बच्चे, बुजुर्ग, महिलाओं, दिव्यांगों का हाल क्या होता है?शायद रेलवे को इसका अध्ययन करने की जरूरत नहीं हुई।  रेलवे को यह जानकारी में थी कि प्लेटफार्म पर काफी तायदाद में यात्री हैं।ऐसे में बिना सोचे समझे ट्रेन आगमन का प्लेटफार्म नंबर बदल देना रेलवे का अपराध से कम नहीं है। कुम्भ में अमृत स्नान के लिए हर रोज पीएम व यूपी के सीएम का विज्ञापन निकलता है। 144 साल का योग बताया जाता है, मोक्ष प्राप्ति का साधन बताया जाता है तो ऐसे में भोलेभाले लोग कुम्भ में क्यों न जायें।  यात्रियों की जानमाल की हिफाजत करना सरकार की जिम्मेवारी है लेकिन अभी तक कोई जिम्मेवारी लेने को तैयार नहीं है, बल्कि उल्टे इतना करोड़ प्लस लोग कुम्भ में स्नान किये का विज्ञापन दिखाया जाता है। तीर्थयात्रियों के आगमन से आर्थिक विकास का मॉडल बताया जा रहा है।  अ...

Birendra Yadav Foundation और वीरेंद्र यादव न्यूज़ के तत्वावधान में बिहार के 1977 के अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया .। प्रो प्रसिद्ध कुमार।

Image
         आज बिहार विधान परिषद एनेक्सी सभागार,  विधान सभा परिसर, पटना में   Birendra Yadav Foundation  और वीरेंद्र यादव न्यूज़ के तत्वावधान में  बिहार के 1977  के अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया .। विमर्श - छात्र आंदोलन ने राजनीति की नस्ल बदल दी।  बीरेंद्र यादव लिखित ' बिहार में मंडल राजनीति का उत्तरार्ध' पुस्तक की लोकार्पण हुआ । इस अवसर पर 1977 के बनियापुर के विधायक प्रो रमाकांत पांडेय ने कहा कि एक ही आदमी लगातार बिहार में 20 साल से सीएम बना हुआ है वो भी तीसरे नंबर के पार्टी बनकर और अपना निर्णय लेते रहते हैं।यही हाल केंद्र में है और कहते हैं कि लोकतंत्र जिंदा है।एक ही नेता एक दिन में तीन तरह की बात करता है। बसंतपुर के विधायक रहे विद्याभूषण सिंह ने कहा कि ' अंधेरे में तीन प्रकाश , गांधी ,विनोबा ,जयप्रकाश। आज विधायक दलाल व ठेकेदार बन रहा है, कार्यकर्ताओं की कोई पूछ नहीं है। गोपालगंज के विधायक रही राधिका देवी ने कहा कि आज स्थिति बद से बदतर है रघुनाथपुर के विधायक रहे बिक्रम कुंवर ने कहा कि  उस वक्त दवा घोटाला का पर्द...

बिहार का विकास दर चौथे , जनसंख्या में तीसरे ,क्षेत्रफल 12 वें ,शिक्षा 36 वें व अपराध में 6ठे स्थान पर है।

Image
     बिहार की रकवा देश की 12 वें स्थान पर है लेकिन देश की जनसंख्या का बोझ तीसरे स्थान पर है। यह रकवा भी असमानता पर है।यानी राज्य की बड़ी आबादी भूमि से वंचित है। इसके लिए सरकार द्वारा भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन देने की घोषणा भी हवा में है। क्या ऐसे में बिहार विकास कर पायेगा ? बजट में क्या इन चीजों पर चर्चा होती है ? विपक्ष को सरकार से बजट सत्र में सरकार से सवाल खड़े करने चाहिए।न मंत्री को न  विधायक को फुर्सत है पुस्तक पढ़ने की न व्यवस्था को समझने की।सब भगवान भरोसे है। देखें कुछ  आंकड़े। बिहार की विकास दर साल 2023-24 में 14.47% रही. विकास दर के मामले में बिहार देश में चौथे नंबर पर है.  बिहार के कृषि निर्यात में बढ़ोतरी हो रही है. साल 2021 तक राज्य से 2671 करोड़ रुपये का कृषि उत्पादों का निर्यात हुआ था.  बिहार के हस्तशिल्प उत्पाद की मांग दुनिया के कई देशों में है.  बिहार के मानव विकास सूचकांक (2019) में 0.574 अंक मिले थे.  बिहार में साल 2011 में साक्षरता दर 63.82% थी.  बिहार में साल 2011 में लिंग अनुपात 918 महिलाएं प्रति 1000...

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत, 12 घायल।

Image
     आस्था के नाम पर जान गंवाते लोग । गजब विचित्र स्थिति हो गई है।आस्था के नाम पर खुद जान जोखिम में डालना कोई समझदारी का काम नहीं है।जब से कुम्भ स्नान करने का भूत सवार मन मे हुआ है तब से रोड से लेकर ट्रेन तक अस्त व्यस्त हो गया है।प्रशासन पूरी तरह से नियंत्रित करने में विफल है।ट्रेनों में टिकट वाले प्लेटफार्म पर और बिना टिकट वाले एसी कोच में सफर कर रहे हैं।हर जगह आस्था के नाम पर अराजकता है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। वहीं 12 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्लेटफॉर्म नंबर 12131415 और 16 पर भारी भीड़ के कारण यह हादसा हुआ। बता दें लोग महाकुंभ मेले में जाने के लिए स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने पहुंच रहे हैं। केंद्र ने जांच के आदेश दिए। मृतकों में 10 महिलाएं और तीन बच्चे शामिल, कई घायल अस्पताल में भर्ती महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वालों की जुटी थी भारी भीड़, प्लेटफार्म नंबर 14 व 15 घटना लोकनायक में 15 और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में तीन की मौत नहीं मिली एंबुलें...

राजकिशोर गुप्ता के अपार्टमेंट मार्केट वाल्मी राधा कृष्ण के ओपनिंग में शामिल हो बधाई दी।

Image
     खगौल नगर परिषद के राजद के पूर्व अध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता उर्फ बबलू के अपार्टमेंट मार्केट के ओपनिंग में मित्र रंगकर्मी नवाब आलम के साथ शामिल होकर बधाई दी।6 जी का अपार्टमेंट एनएच 98 के पास मुख्य सड़क पर अवस्थित 4 कट्ठे में बना लिफ्टनुमा बहुत ही शानदार है। बबलू जी का खगौल में भी राधा कृष्ण मैरिज हॉल व रेस्टोरेंट है।हर छोटे मोटे कार्यक्रम हमलोग इसी में करते हैं। यह ह्मलोगों के घर जैसा है।यही कारण है कि बबलू हमलोगों से प्रभावित रहते हैं।वाल्मी की जमीन की अभी कीमत 2 करोड़ रुपये से ऊपर कट्ठा है। लज़ीज़ व्यंजनों के साथ आज से इसका शुभारंभ हुआ। उपहार स्वरूप मैं पैसे वालों को दुआ ही देते हैं ,क्योंकि इंवेलोप मेरा छोटा पड़ जाता।ऐसे भी पैसे वालों को अच्छी संगति की जरूरत ज्यादा होती है।हमलोग एक दूसरे के दुख सुख के साथी हैं।आज एम्स के पास अपनी भी 3 बीघा जमीन होती लेकिन अपनों की इग्नोरेंस के कारण 0 पर आउट हो गया। I  have proud of you Bablu!👌

राजद नेता ध्रुव यादव के इकलौते पुत्र को कल देर रात लगी गोली ,एम्स में भर्ती।

Image
   राजद के लोकप्रिय नेता बड़े भाई ध्रुव यादव के इकलौते पुत्र मनीष यादव को कल रात उनके ही  गांव  कुरथौल ,परसा में एक बर्थ डे पार्टी में जांघ में गोली लग गई।गोली आर पार हो गई है, जिससे जांघ की हड्डियां क्षतिग्रस्त हो गयी है। अभी एम्स पटना के ट्रामा सेंटर के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती हैं।  इस घटना की जानकारी मुझे बड़े भाई राजद नेता देवकिशुन ठाकुर जी ने मोबाइल से दी।उस वक्त मैं टीपीएस कॉलेज पटना में बीए की कॉपी जांच कर रहा था।ये खबर सुनते ही मैं चिंतित हो गया और तत्क्षण कॉपी देखना बन्द कर दानापुर पहुंचकर रंगकर्मी नवाब आलम जी के साथ एम्स पहुंचा ।घायल मनीष को जाकर देखा।होश में है और खतरे से बाहर हैं, ये सकूं की बात है।बाहर खड़े धुव यादव ,दिनेश रजक पुराने साथी लल्लू सिंह ,टिंकू यादव आदि से मिलकर ढांढस बंधाया। मुझसे पहले स्थानीय विधायक कॉम गोपाल रविदास, पूर्व मंत्री श्याम रजक जी भी अस्पताल आये थे।पूर्व सांसद रामकृपाल यादव जी व सांसद मीसा भारती पटना से बाहर होने के कारण अस्पताल नहीं आ सके लेकिन मोबाइल से ध्रुव यादव से बात हुई। ध्रुव जी एक लोकप्रिय नेता व सभी के चहेते हैं। का...

जनप्रतिनिधियों के दुर्लभ दर्शन उनकी किश्ती डुबो सकती है । प्रो प्रसिद्ध कुमार ,बात खड़ी खड़ी !

Image
  चुनाव के समय नेता गली नली खाक छानते हैं और जीतने के बाद दूरदर्शन ही नहीं दुर्लभ दर्शन हो जाते हैं। जनप्रतिनिधि का मतलब होता है जनता के लिए सुलभ ।बिना हिचक के जनता अपनी कोई भी समस्याओं को रखें। जब जनता को नेता के मूड भांप कर अपनी बात कहने का सलाह दिया जाए तो समझिए कि वैसे नेताजी के दिन पूरे हो गये हैं। राजनीतिक कार्यकर्ता जनता के बीच कोई जवाब नहीं दे पाता है और कार्यकर्ता नेता से संकोच में कुछ नहीं बोलता है।नतीजा, सब गुड़ गोबर। जनप्रतिनिधियों को जनता की दुख दर्द जानने के लिए समय नहीं है तो वैसे लोगों के लिए राजनीति नहीं है। राजनीतिज्ञों के लिए अहंकार हलाहल के समान है ।जनता जिस प्यार से वोट देती है, उसी प्यार की अपेक्षा नुमाइंदों से रखती है लेकिन प्यार की बात तो दूर सिर्फ तिरस्कार मिलता है।जनता ठगा सा महसूस करती है। खुद गये सनम ,दूसरों को भी लेते गये कहावत चरितार्थ करते हैं। नुमाईंदगी एशोआराम का नाम नहीं है ।कर्तव्यपथ पर उत्तरदायित्व का  निर्वाह करने का नाम है।

मोनालिसा की पहली फ्लाइट यात्रा को वीडियो वायरल, झोपड़पट्टी से निकलकर पहुंची 7 स्टार होटल

Image
 मीडिया की ये होती है ताकत। मुंबई 13 जनवरी 2025 ! महाकुंभ में माला-मनके बेचते हुए वायरल होने वाली  मोनालिसा को डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर के लिए साइन किया है। इन दिनों सनोज मिश्रा, मोनालिसा को एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दे रहे हैं। मोनालिसा का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें फिल्म के डायरेक्टर उन्हें क ख ग पढ़ाते नजर आ रहे थे। अभी मोनालिसा का एक और वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह फ्लाइट में यात्रा करती नजर आ रही हैं। मोनालिसा ने आज  इंदौर से बेंगलुरु की पहली फ्लाइट यात्रा फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा के साथ की है। ना सिर्फ उन्होंने अपने जीवन में फ्लाइट की पहली यात्रा की है, बल्कि अपने गांव की झोपड़पट्टी से निकलकर आज 7 स्टार होटल रुकेंगी और वहां डिनर करेंगी। कल मोनालिसा केरल के एक ज्वेलरी फक्शन में भाग लेंगी, जिसकी वो ब्रांड एंबेसडर हैं। महाकुंभ में वायरल होने के बाद जब से सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को अपनी फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर के लिए साइन किया है, तब से मोनालिसा की खूब चर्चा हो रही है। जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है। इससे पहले फिल्म के...

परजीवी बनाती सरकारी खैरात ! सुप्रीम कोर्ट सख़्त।

Image
        मैं अपने ब्लॉग में पूर्व में ही इस मुफ्तखोरी के खिलाफ लिखा था । देश को रसातल में पहुंचाकर सत्तासीन होना क्या देशहित में है?   सरकार अपनी लोकलुभावन कार्यों से देश की बड़ी आबादी को परजीवी बनाने पर तुली हुई है। मुफ्तखोरी की आदत आदमी को पंगु बना देता है। सरकार को नित्य नये रोजगार सृजन करनी चाहिए और देश की आधारभूत संरचना को बढ़ावा देना चाहिए । सभी के लिए शिक्षा एक समान व सर्वसुलभ बनाना चाहिए।  मुफ्त राशन के वितरण का कुप्रभाव है कि आज खेतिहर मजदूर नहीं मिलते हैं और इसका प्रतिकूल असर खेतीबारी सहित अन्य धंधों पर पड़ रहा है।  किसी भी सरकार की कामयाबी इस बात से आंकी जाती है कि उसने नागरिकों के लिए काम का कैसा वातावरण बनाया और देश के आर्थिक विकास में उनका कितना योगदान सुनिश्चित किया है। मगर हमारे यहां गरीबी उन्मूलन के नाम पर चलाई जा रही खैरात की योजनाओं को उपलब्धि की तरह रेखांकित किया जाने लगा है। जब भी कोई चुनाव आता है, तो हर राजनीतिक दल बढ़-चढ़ कर मुफ्त की योजनाओं की फेहरिश्त पेश करना शुरू कर देता है। इस पर उचित ही सर्वोच्च न्यायालय ने नाराजगी जाहिर की है। अ...