रामलखन सिंह यादव कॉलेज, अनिसाबाद में वित्त रहित शिक्षाकर्मी सांकेतिक हड़ताल पर रहे।

वित्त रहित शिक्षा संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर रामलखन सिंह यादव कॉलेज, अनिसाबाद में शिक्षक कर्मचारी सांकेतिक हड़ताल पर रहे । शिक्षकों ने महाविद्यालय में बैठक कर अपने आक्रोश का इज़हार किया । सांकेतिक हड़ताल में महाविद्यालय के शिक्षा कर्मियों ने सरकार से मांग की क़ि सभी शिक्षा कर्मियों को पुराने वेतन देने,बकाया अनुदान का अविलंब एकमुश्त भुगतान करने, सेवानिवृत्त शिक्षाकर्मियों को पेंशन एवम अन्य सुविधाओं के साथ, वेतन के अभाव में मृत कर्मचारियों को एकमुश्त मुआवजा देने की मांग की गई ।इसके साथ ही आगामी 10 मार्च को पटना में बिहार विधान मंडल के समक्ष वित रहित शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों के विशाल प्रदर्शन की सफलता के लिए आह्वान किया गया है। इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे सम्बंध डिग्री महाविद्यालय के महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो राय श्रीपाल ने बताया कि पहला चरण में 28 फरवरी को सभी शैक्षणिक कार्य बन्द रहे ,दूसरे चरण में 10 मार्च को बिहार विधान मंडल के समक्ष वित रहित शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों के विशाल प्रदर्शन होगा । इस हड़ताल में कॉलेज के प्रो रामबीनेश्वर स...