Posts

Showing posts from October, 2022

जीवन में हंसते रहें!प्रसिद्ध यादव।

Image
   हँसने में भारत का स्थान 136 वां है, जो निराशाजनक है।अगर कोई आप पर छींटाकशी भी कोई करे तो उसको जवाब देने से अच्छा है मुसकुरा दें। हंसता-खिलखिलाता चेहरा सभी को पसंद होता है. जो लोग हंसते और खुशमिजाज रहते हैं, वो सामने वाले का मूड भी बिना कुछ किए ठीक कर देते हैं. अंग्रेजी में कहा भी जाता  है कि लांग फेस्ड मैन इज सो बोरिंग. यानी हमेशा उदास रहने वाले लोग काफी बोरिंग होते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि हंसने से बहुत सी बीमारियां ठीक हो जाती हैं. चौंकिए नहीं, ये सच है. तमाम योग और नैचुरोपैथी एक्सपर्ट का दावा है कि हंसने से भी बीमारियां ठीक होती हैं. योग में तो बकायदा हास्यासन होता है, जिसमें सिर्फ हंसना होता है. वहीं तमाम मेडिकल एक्सपर्ट भी मानते हैं कि हंसना स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होता है.  फायदे की बात करें तो हंसने से हमारा ब्डल सर्कुलेशन ठीक रहता है. ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहने से हम तमाम बीमारियों से बच सकते हैं. वहीं, हंसने से हमारा इम्यूनिटी सिस्टम भी मजबूत होता है. जितना हमारा इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होगा, उतना ही हम बीमारियों से बचे रहेंगे. मेडिकल साइंस के अनुस...

*किट विश्वविद्यालय में हर्ष-उल्लास के साथ मनाया गया छठ पूजा, आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम*

Image
  *लोक आस्था के महापर्व पर किट विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम, डॉक्टर सामंता भी रहे उपस्थित*       उत्तर भारत की सबसे महत्यपूर्ण पर्व में से एक छठ पूजा का भव्य आयोजन किट विश्वविद्यालय में मनाया गया। लोक आस्था के इस महापर्व के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किट और किस विश्वविद्यालय  के संस्थापक डॉ० अच्युता सामंत, KIIT विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० सश्मिता सामंत और कुलसचिव ज्ञान रंजन महंती मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस कार्यक्रम में किट विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले उत्तर भारत के हजारों छात्र और छात्राओं ने भाग लिया और छठी  मैया की पूजा अर्चना की। छठ पूजा के अवसर पर डॉ अच्युता सामंत ने छठ महापर्व के महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह पर्व सिर्फ एक त्योहार नहीं बल्कि एक संस्कृति है जो लोगों में परस्पर सहयोग और भाईचारा का संदेश देती है। उन्होंने सभी छात्र और छात्राओं को बधाई दी और सभी को स्वस्थ्य रहने की कामना की। डॉक्टर सामंता ने सूर्य देव से सभी के जीवन में प्रेम, सुख-शांति और समृद्धि की ...

गुजरात की हृदयविदारक घटना!-प्रसिद्ध यादव।

Image
        पूरा देश छठ पूजा के उत्सव मना रहा था लेकिन जैसे ही गुजरात में पुल टूटने से सैकड़ों लोगों के हताहत होने की खबर मिली हृदय द्रविड़ हो गया। गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी में एक केबल पुल के टूटने से कई लोगों की मौत हुई है।जिस वक्त पुल टूटा उस वक्त करीब 400 लोग पुल पर ही थे।  इस हादसे में कम 150 लोगों की मौत हुई है और दर्जनों घायल हैं। पीएम मोदी ने भी घटना को लेकर अधिकारियों से तत्काल राहत-बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस सिलसिले में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से बात की और घटना पर निगरानी रखने के लिए कहा।  गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि सीएम भूपेंद्र पटेल स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। सरकारी एजेंसियां राहत कार्य कर रही हैं। एनडीआरएफ, नेवी और एयरफोर्स यहां मौजूद रहेंगे। जांच बहुत गंभीरता से की जाएगी और हम सभी आवश्यक कार्रवाई करेंगे। संघवी ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने बचाव अभियान चलाने के लिए व्यापक समर्थन दिया है। एसडीआरएफ और पुलिस पहले से ही मौके पर मौजूद है। पुल की प्रबंधन टीम पर आईपीसी की धारा 304, 308 और 114 के तहत माम...

हमारे गाँव बाबूचक छठ घाट पर रात भर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम!-प्रसिद्ध यादव।

Image
  हमारे गाँव में 34 वर्षों से छठ पूजा के अवसर पर रात भर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। हारमोनियम पर संगत कर रहे थे मंझौली के बुधन शर्मा जी,बड़े ही उच्च कोटि के वादक उस्ताद हैं। ढोलक,नाल पर संगत कर रहे थे नेउरा गंज के खुरचन यादव व गाड़ीखाना के रामनाथ पासवान। साथ मे गांव के ही होने के कारण जिला पार्षद दीपक मांझी,गांव के ही रामजी व्यास,सतेंद्र व्यास, अरुण यादव, मैं, पप्पू पंडित, दानापुर दियर के जो नवरत्नपुर में बसे हुए हैं दो कलाकार थे, गांव के ही सोहन लाल, शंकर प्रसाद, लालू ,अर्जुन प्रसाद ,राजनंदन गोप,जितेंद्र मास्टर,मोहन मंडल, सहित सैकड़ों दर्शक थे । छठ समिति के मेंबर का काफी सहयोग रहा ।भरपूर लाइट ,साउंड सिस्टम से पूरा क्षेत्र भक्ति में डूब गया था। आसपास अंडा,पकौली मंझौली के लोग भी लुफ्त उठाये। गांव के गीतों में आज भी मिठास घुला हुआ है।गणेश वंदना, सरस्वती वंदना,छठ गीत समा बांध दिया था। आधी रात के बाद मेरे द्वारा निर्गुण ,भैरवी  पूरे मनोयोग से गया गया।रामजी ,सतेंद्र,अरुण द्वारा छठ गीत और बुधन जी द्वारा अनूप जलोटा के भजन श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया आत्मविभोर कर दिया।

बिहार में छठ की धूम!बिहार भाजपा नेता सनोज यादव सहित अन्य लोग भक्ति में हुए सराबोर!-प्रसिद्ध यादव।

Image
      आज सूर्य उपासना के संध्या बेला में देश विदेश में करोड़ों श्रद्धालुओं डूबते सूर्य को अपने मनोकामना पूर्ण होने के लिए अर्ध्य दिये।बिहार भाजपा नेता  सनोज यादव सपरिवार दीघा  बाटा घाट पर भगवान भास्कर के पूजा अर्चना किया। खगौल लक पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी हुई थी। उलार मंदिर में भी काफी श्रद्धालु उपस्थित थे।पुलिस प्रशासन, एनडीआरएफ पूरी तरह से घाटों पर तैनात थे। मजिस्ट्रेट भी बहाल थे।ग्रामीण क्षेत्रों में चौकीदार चुस्त दुरुस्त नजर आए।फुलवारी के बाबूचक, बोधगवाँ ,जमालुद्दीन चक महम्मद पुर ,चकमुसा ,बघा टोला, जानीपुर, धरायचक, पुनपुन में भी व्रतियों की भीड़ थी।हिन्दुओ के प्रसिद्ध धर्मग्रंथ साम्ब पुराण में वर्णित कथाओं के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण के जाम्बवन्ती पुत्र राजा साम्ब सुंदर स्त्रियों व युवतियों के साथ सरोवर में स्नान कर रहे थे. उसी समय महर्षि गर्ग सरोवर के नजदीक वाले रास्ते से कहीं जा रहे थे. उनको देखने के बावजूद भी राजा साम्ब ने उनका न तो अभिवादन किया बल्कि युवतियों से अलग तक नहीं हटे. इधर, राजा साम्ब ने महर्षि का उपहास किया जिससे क्रोधित होकर महर्षि गर्ग ...

छठ पूजा अंतःकरण को शुद्ध करने का पर्व है!प्रसिद्ध यादव।

Image
           छठ पूजा कृषि ,प्रकृति के साथ ही अंतःकरण को शुद्ध करने का पर्व है।यह बिना कोई तामझाम,पुरोहित के स्वयं की पूजा है।यह पूजा निरोग,अन्न धन ,सुख शांति के लिए किया जाता है।इसमें सेवा व सहयोग की प्रधानता होती है। पूजा के साथ-साथ प्रकृति का भी हमारी संस्कृति में बहुत बड़ा योगदान है. जिसका आदर्श उदाहरण 'पूजा' है जिसमें प्रकृति की चीजों का पूरी तरह से उपयोग किया जाता है जैसे फूल, फल, आम के पत्ते, केले के पत्ते, चावल, पान के पत्ते, नारियल, गन्ना, हल्दी, चंदन आदि. सांस्कृतिक रूप से, पूजा की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है इसकी सादगी, पवित्रता और प्रकृति के प्रति प्रेम.पूजा के बाद भी केले के पत्तों में प्रसाद और भोजन परोसा जाता है. केले का प्रयोग ज्यादातर फलों में किया जाता है क्योंकि केला एक ऐसा फल है जिसमें बीज नहीं होते हैं,     यह सभी पर्वों में महान पर्व है। जिसमें प्रत्येक व्यक्ति साफ सुथरा जीवन जीने का प्रयास करता है। पर्व में  व्यक्ति घरों के साथ ही अपने आसपास साफ-सफाई करता हैं। साफ सफाई से मतलब हैं कि अंदर के गंदगी को साफ करना न कि सिर्...

भारत के 10 सूर्य मंदिर !

Image
     सूर्य का हमारे जीवन में कितना महत्व है, यह बात ग्रंथों में ही नहीं, बल्कि विज्ञान ने भी साबित की है। सूर्य यानी भगवान सूर्य भारत के नौ ग्रहों में से एक हैं, जीवन में इसके महत्व को समझते हुए ही शायद सूर्य मंदिरों का निर्माण हुआ। भारत में ऐसी कई अद्भुत जगह हैं जहां हमें प्रकृति और मानव निर्मित दुर्लभ और बेहद खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं. ओडिशा का कोणार्क सूर्य मंदिर एक विश्व धरोहर है। ऐसा माना जाता है कि यहां भगवान के साक्षात दर्शन होते हैं। वहीं इस मंदिर में 52 टन का चुंबक लगा है, अद्वितीय मूर्तिकला और इससे जुड़ी कहानियां इस मंदिर को खास बनाती हैं। यह विशाल मंदिर एक बड़े से रथ और पत्थर के पहियों के आकार में बनाया गया है। यहां सूर्योदय की पहली किरण मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार से टकराती है। मोढेरा का सूर्य मंदिर गुजरात के मेहसाणा जिले में पुष्पावती नदी के किनारे बना है। मंदिर परिसर तीन भाग में बटा हैं, जिसमें गुधा मंडप, सभा मंडप और कुंड है। इतना ही नहीं, इसका सभा मंडप 52 खंभों पर खड़ा हुआ है, जो साल के 52 हफ्तों को दर्शाता है। इसकी दीवारों पर पंच तत्वों को देखा जा स...

छठ पूजा का वैज्ञानिक दृष्टिकोण!प्रसिद्ध यादव।

Image
     हमारे सनातन धर्म में जितने भी पर्व त्योहार बनाये गए हैं, सबका अपना वैज्ञानिक दृष्टिकोण ,आधार है।लेकिन आज त्योहारों में  इतने आडम्बर और अंधविश्वास केपरत चढ़ गए हैं कि इसके मूल तत्वों को समझ ही नहीं पाते हैं।  मानव शरीर में रंगों का संतुलन बिगड़ने से कई तरह के रोग होने का खतरा रहता है। ऐसे में सुबह के समय सूर्यदेव को अर्घ्‍य देने से शरीर पर पड़ने वाले प्रकाश से रंग संतुलन बना रहता है। यह बहुत कुछ भौतिक विज्ञान के प्रिज्म के सिद्दांत से संबंध‍ित है। सूर्य के प्रकाश और इस पर रंगों के प्रभाव के कारण शरीर की रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता बढ़ जाती है।  इसलिए चर्म रोगों से ग्रसित लोग निर्मल काया होने की चमत्कार मानते हैं।साथ ही सूर्य की रोशनी से मिलने वाला विटामिन डी भी शरीर को मिलता है। सूर्य उपासना की अनेक पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं और इसकी पूजा के लिए बड़े बड़े तालाबों, जलाशयों का निर्माण किया गया, जो सिंचाई के साथ साथ जल संचय का प्रमुख साधन है।इस पर्व में कहीं भी ऊंच नीच, जातिवाद का कोई भेदभाव नहीं होता है, सब के लिए एक ही नियम होता है और सभी के प्रति श्रद्धा भाव समा...

हौसला अफजाई होता है जब कोई आपके कार्य को सराहे!-प्रसिद्ध यादव।

Image
   आज के दैनिक जागरण में  मेरा छोटा सा छठ पूजा पर विचार -अंतःकरण को  शुद्ध  करने का व्रत' शीर्षक प्रकाशित हुई। बिहार के उप मुख्यमंत्री के सहायक आईएएस प्रीतम बाबू ने -अच्छा लेख है। बधाई!'लिखकर भेजे।भले ही कम शब्दों में तारीफ किये लेकिन ये मेरे लिए कितना हौसला बढ़ाया ये सहज ही समझ सकते हैं। लेखनी की ताकत पहचान के साथ मान सम्मान भी दिलाता है।इसके अलावा अन्य अधिकारियों कार्यपालक अभियंता से लेकर बुद्धिजीवियों,मित्रों का सपोर्ट मुझे मिलते रहता है।इसलिए किसी के अच्छे कार्यों को तारीफ में दो शब्द लिख देने से कोई गरीब नही हो जाता, बल्कि लिखने वाले कि गति और बढ़ जाती है। आप तमाम शुभचिंतकों को हौसला अफजाई करने के लिए दिल से बधाई! आशा है आप की कृपा निरन्तर बनी रहेगी।

देश के नवनिर्माण में यदुवंशी समाज की अहम भूमिका!-प्रसिद्ध यादव।

Image
  बिहटा    श्री कृष्ण सेवा न्यास परिषद् बिहटा के तत्वावधान में श्री गोवर्धन पूजा महोत्सव सह सम्मान समारोह आयोजित की गई भव्य  समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर की गई जिसकी अध्यक्षता परिषद् के अध्यक्ष रंजय कुमार ने तथा मंच का संचालन शिक्षाविद ब्रजेश कुमार ने की! समारोह को उदघाटन करते हुए  विधायक भाई वीरेन्द्र कहा कि  भगवान श्री कृष्ण की प्रसंगिकता जितना कल था उतना आज भी  है जिस प्रकार इन्द्र पूजा की परम्परा को तोडकर गोवर्धन पूजा की धर्म न ढूढा जाता तो यादवो की मुक्ति का मार्ग नहीं मिलता गोवर्धन पूजा की परम्परा को पूणत छोड़ देने वाला धर्म से वंचित रह जाता है और परंपरा को अंत अनुकरण करने वाला भी धर्म को प्राप्त नहीं कर पाता है इस लिए समाजिक सांस्कृतिक एवं राजनीतिक संस्कृतिक को अक्षुण्ण बचाये रखने के लिए भागवत् गीता को अपने जीवन में उतारने की जरूरत है  मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य प्रो सीडी महतो ने  भगवान श्री कृष्ण पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि यदुवंशियों की अनदेखी कर देश का विकास सम्भव नहीं है राष्ट्र के नवनिर्माण में यदूवंशी समाज का महत...

भारतवंशी ऋषि सुनक के हाथों ब्रिटेन की बागडोर!-प्रसिद्ध यादव।

Image
    समय चक्र का परिवर्तन क्या- क्या, कब- कब   खेल दिखता है कोई नही जानता? भारत पर करीब 190 वर्षों तक ब्रिटेन का अधिपत्य रहा,लेकिन आज उसी ब्रिटेन की बागडोर भारतीय मूल के ऋषि सुनक के हाथों में आ गया।यह भारत के लिए गौरव का बिषय है।सुनक एक अच्छे आर्थिक मामलों के जानकार हैं और कुछ समय पहले वहां के वित्त मंत्री भी रहे हैं।कभी अंग्रेज सरकार भारत को कहते थे कि भारत अभी सत्ता संभालने के योग्य नहीं है, इसका जवाब मिल गया होगा कि यह अपने ही देश नही बल्कि ऐसा कहने वाले के देश को संभालने का दमखम रखता है। ब्रिटेन के इतिहास में ऋषि सुनक ने अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों से दर्ज करवा लिया है. वे ब्रिटेन के भारतीय मूल वाले प्रधानमंत्री बन गए हैं. किंग चार्ल्स की तरफ से उन्हें सरकार बनाने का न्योता भी दे दिया गया है. इस बात का ऐलान तो सोमवार को ही कर दिया गया था, अब आज मंगलवार को किंग चार्ल्स ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता देकर औपचारिक ऐलान भी कर दिया है. प्रधानमंत्री बनते ही ऋषि सुनक की तरफ से पहला बयान भी आ गया है.  ऋषि सुनक ने जोर देकर कहा है कुछ गलतियां की गई थीं जिनका सुधार ...

ईमानदार होना जरूरी क्यों? भ्रष्टाचारियों की जगह सिर्फ सलाखों में है-प्रसिद्ध यादव।

Image
      ईमानदारी के लिए शपथ दिलाई जाती है।चाहे वो जितने भी बड़े पद पर क्यों न हो।शायद बेईमानी,रिश्वतखोरी,हेराफेरी करते समय अंतरात्मा धिक्कारे, लेकिन यह  एक दिनचर्या में समाहित हो गया है।आखिर ये सब किसके लिए?अपने वारिसों के लिए और समाज मे बैभव,ऐश्वर्य ,विलासिता आदि  के लिये । सबसे बड़ी दिलचस्प है कि भ्रष्टाचार के बचाव के लिए ऐसी काल्पनिक कहानियां ,नैरेटिव तैयार करते हैं कि लगता है कि कितना सत्यवादी है? कोई कोई धर्म के चोला  धारण कर लेता है, कुछ दलालों को अपने पक्ष में प्रचार प्रसार करने के लिए वोकल तैयार कर लेता है लेकिन, अन्तोगत्वा इससे उसको कोई फायदा नहीं होता है, सारी जिंदगी सलाखों में गुजर जाती है।कभी सोचा है कि अगर देखा देखी यही प्रवृत्ति सभी में आ गई।तब क्या होगा?अराजकता की स्थिति आ जायेगी।लेकिन कुछ लोगों को मानना है कि सब ऐसा नही कर सकते क्योंकि जिनके हाथों में शक्ति या जिम्मेवारी होती है वही भ्रष्टाचार कर सकता है ।जिसके पास ताकत नही है वही ईमानदार रहने की दलीलें देते रहते हैं।सम्भवतः ऐसा हो भी सकता है,लेकिन आम आदमी हथियार तो उठा सकता है।लूट खसोट शुरू कर ...

ज्ञान की ज्योति जलायें !-प्रसिद्ध यादव।

Image
         ज्योति बा फुले ,सावित्री बाई ने  शिक्षा रूपी ज्ञान की महत्ता को समझे थे और लोगों में शिक्षा की ज्योति जलाये थे। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर शिक्षा के बारे में कहते थे कि जिस दिन मंदिरों-मस्जिदों  में जाने वाली भीड़ स्कूल की तरफ हो जाएगी उस दिन भारत बदल जायेगा।  सांसारिक सुखों की उपलब्धि के लिये शरीर-बल आवश्यक है। धन हो तो प्रत्येक मनोवांछित वस्तु सरलतापूर्वक प्राप्त कर सकते हैं। जनशक्ति के आधार पर अयोग्य व्यक्ति तक सत्तारूढ़ हुए हैं। चातुर्य, पद, सत्ता आदि से कोई भी व्यक्ति मनचाही इच्छायें पूरी कर सकता है। किन्तु ज्ञान के अभाव में यह सारी शक्तियाँ लघु प्रतीत होती हैं। ज्ञान संसार का सर्वोत्तम बल है। इसी के आधार पर दूसरी सफलताएँ प्राप्त की जा सकती हैं। अज्ञानवश मनुष्य तन, धन, जन सभी का नाश कर लेता है। कितने दिन धन ठहरेगा और कब तक दूसरों में सहयोग सहानुभूति व आत्मीयता मिलेगी? मनुष्य ज्ञान के अभाव में ही बुरे कर्मों की ओर प्रेरित होता है। इसलिये संसार में ज्ञान को ही सर्वश्रेष्ठ बल कहा गया है। बुद्धिमान व्यक्ति कम से कम साधनों में भी संतुष्ट दिख...

राम कृपाल यादव,माननीय् साँसद,पाटलीपुत्र द्वारा गाड़ी संख्या 03336, गया-पटना मेमु स्पेशल के तिनेरी हाॅल्ट पर ठहराव का किया गया शुभारम्भ* ।

Image
 आज दिनांक-22.10.2022, शनिवार को तिनेरी हाॅल्ट पर,श्री राम कृपाल यादव, माननीय् साँसद/पाटलीपुत्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में, यात्रियों की सुविधा हेतु गया और पटना के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 03336 गया - पटना मेमू स्पेशल ट्रेन का तिनेरी हाॅल्ट पर  ठहराव का शुभारंभ किया गया। गाड़ी संख्या 03336,गया-पटना मेमु स्पेशल, 5.59 बजे तिनेरी हाॅल्ट पहुंचेगी और 6.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इस अवसर पर अपने संबोधन में माननीय् साँसद द्वारा, रेलवे द्वारा किए गए विकास कार्यों सहित इस ट्रेन के तिनेरी हाॅल्ट पर ठहराव दिए जाने हेतु, माननीय् प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं माननीय् रेलमंत्री,श्री अश्विनी वैष्णव जी को विशेष रूप से धन्यवाद दिए।  इस ट्रेन के तिनेरी हाल्ट पर ठहराव शुरू हो जाने से आसपास के क्षेत्र के लोगों को पटना जाने में काफी सुविधा होगी। इस अवसर पर दानापुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा जनमानस भी मौजूद रहें।                 

भारत में भुखमरी के कारण!-प्रसिद्ध यादव।

Image
  ये भोजन हो रहा है कि पिंड दान!    हर व्यक्ति को पर्याप्त मात्र में सुरक्षित और पौष्टिक भोजन मिल सके। दुनिया में हर दस में से एक व्यक्ति दूषित भोजन का सेवन करने से बीमार पड़ जाता है। हर वर्ष भोजन और जलजनित बीमारियों से लगभग तीस लाख लोगों की मौत हो जाती है।  आज विश्व में कई ऐसे देश है, जहां लोग भुखमरी से जूझ रहे हैं। विश्व की आबादी वर्ष 2050 तक नौ अरब होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसमें करीब 80 फीसद लोग विकासशील देशों में रहेंगे। ऐसे में सबसे अहम सवाल यह है कि एक ओर हमारे और आपके घरों में रोज सुबह रात का बचा हुआ खाना बासी समझकर फेंक दिया जाता है, तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें एक वक्त का खाना तक नसीब नहीं होता। कई बार वे भूख की वजह से दम तोड़ देते हैं।आज भारत हंगरी इंडेक्स में 107 पायदान पर आ गया जो चिंताजनक है। एक अनुमान के मुताबित, भारत में हर वर्ष जितना भोजन तैयार होता है उसका एक तिहाई बर्बाद चला जाता है। बर्बाद जाने वाला भोजन इतना होता है कि उससे करोड़ों लोगों की खाने की जरूरतें पूरी हो सकती हैं। जाहिर है खाद्य अपव्यय को रोके बिना खाद्य सुरक्षा संभ...

प्रकृति संसाधनों का मत कर दोहन!( कविता )-प्रसिद्ध यादव।

Image
 प्रकृति संसाधनों का मत कर दोहन! मत काट हरे -भरे  पेड़ मत भर तालाब,आहर ,पाइन नदियों को बहने दे अविरल  मत डाल रुकावट  जीना हो जाएगा दूभर                    कहाँ से लाओगे ऑक्सीजन!                   निर्मल पानी,स्वच्छ वातावरण!                  बदल जायेगा जलवायु                  कहीं अनावृष्टि, कहीं अतिवृष्टि                 चक्रवात,तूफ़ान, भूकम्प                 अतिगर्मी,अतिठंढ। पॉलीथिन को करो त्याग समझो इससे होने वाली नुकसान अगर रखा  इसमें गर्म खाद्य ,पेय पदार्थ मिल जाते इसमें पॉलीथिन के कच्चे माल क्या हैं इसके कच्चे माल? बेकार,बर्बाद अवशिष्ट पदार्थ                   नासमझ  हम खाते जाते                  देह ...

मुलायम सिंह यादव के निधन से देश ने एक महानायक खो दिया है। वह एक समाजवादी प्रतीक थे-रामकृपाल यादव।

Image
    आज होटल शुभसार्थक* होटल लेन(उदय कुमार लेन)बैंक ऑफ़ इंडिया के सामने फ़्रेज़र रोड पटना में  टीम अभिमन्यु यादव के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के सांसद रामकृपाल यादव एवं पुर्व उपमेयर विनय कुमार पप्पू और प्रदेश भाजपा नेता भाई सनोज यादव ने श्रद्धांजलि दिया।  इसकी अध्यक्षता  अभिमन्यु यादव ने की इस सभा में सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सांसद रामकृपाल यादव काफ़ी भावुक हो गये।इन्होंने डबडबायी आंखों से धरती पुत्र,किसान नेता के जीवन पर प्रकाश डाले।नेताजी द्वारा बलिदानी सैनिकों के शव उनके पैतृक गांव तक पहुंचाने का श्रेय नेताजी को ही जाता है।नेताजी जब देश के रक्षा मंत्री थे तो अनेक ऐतिहासिक कार्य किये थे। इन्होंने जितना गरीबों को मान सम्मान किया, सर उठाकर जीने की ताकत दी लेकिन दुर्भाग्य से देश के प्रधानमंत्री बनते बनते रह गए थे। अभिमन्यु यादव ने कहा कि इनकी कमी हमेशा खलेगी। बिनय कुमार पप्पू ने देश के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। सनोज यादव ने कहा कि  साइकिल से चलने वाले नेताजी देश को नई राह दिखाए थे।

कोंग्रेस के दलित मलिकार्जुन बने अध्यक्ष!-प्रसिद्ध यादव।

Image
  बुद्ध और अम्बेडकर को अपने आदर्श मानने वाले खड़के बेहद गरीब परिवार से आकर आज कोंग्रेस के शीर्ष स्थान पर विराजमान हुए।  कांग्रेस को आखिरकार अपना नया अध्यक्ष मिल गया है. 80 साल के मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष चुने गए हैं. खड़गे ने सीधे मुकाबले में शशि थरूर को भारी मतों से हराया. मल्लिकार्जुन खड़गे को 7897 वोट मिले, जबकि शशि थरूर को महज 1072 वोट मिले. अध्यक्ष के चुनाव में कुल 9497 वोट पड़े थे. इस बार गांधी परिवार की तरफ से कोई भी सदस्य अध्यक्ष पद की रेस में शामिल नहीं था. ऐसा पिछले 24 साल में पहली बार हुआ है जब गांधी परिवार के बाहर का कोई नेता अध्यक्ष पद तक पहुंचा है. इससे पहले सीताराम केसरी ऐसे अध्यक्ष थे, जो गांधी परिवार से नहीं थे. खड़गे कर्नाटक में कांग्रेस का दलित चेहरा हैं. वो गरीब पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखते थे. पहले वो अपने गांव में ही पढ़े. फिर शहर में पढ़ने आए. उन्होंने वकालत की पढ़ाई की. इसी दौरान वो छात्रसंघ नेता के तौर पर उभरे. यही उनके राजनीति से रिश्ते की शुरुआत थी. हालांकि वकालत की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने वकालत तो की लेकिन वो सक्रिय तौर पर मजदूर आंदो...

सुशील मोदी जी सकारात्मक राजनीति क्यों नहीं?-प्रसिद्ध यादव।

Image
   मोदी जी आप राजनीति के संघर्षशील ,जानकर राजनीतिज्ञ हैं।आप भाजपा के वरिष्ठम नेताओं में से एक हैं। अभी केंद्र में जितने शीर्ष नेतृत्व में है, उनसे आप ज्यादा वरिष्ठ योग्य है, फिर भी हाशिये पर ।कभी सोचे हैं?ऊपर वाले कि मेहरबानी है कि आप मा आडवाणी, जोशी जी जैसे मार्गदर्शन में नही गये हैं।लेकिन आप 2024 में चले जायेंगे। आप जितने विरोधी पर हमलावर हैं,बात बात पर मानहानि यही भाजपा शीर्ष की खटकती है।आप हाशिये पर हैं इसके लिए विपक्ष जिम्मेवार नही है, खुद हैं।अगर आपको लगता है कि विपक्ष पर हमलावर होकर शीर्ष भाजपा प्रसन्न हो जायेगी तो ये आपकी भूल है इसके उल्टे वो नाराज होती है। शीर्ष नेतृत्व जानती है कि इनके नकारात्मक विचारों से विरोधियों को फायदा होता है। आपकी नीतीश कुमार से यारी किसी से छुपी हुई नही है और यही यारी बिहार में  भाजपा को बहुत पीछे धकेल दिया। आप 1974 मे देश के आपातकाल में जेपी के साथ बड़ोदरा में मंच से भाषण दिया था और उस भाषण को सुनने के लिए नरेंद्र मोदी, अमित शाह बस से हाफ पैंट पहनकर दर्शक के रूप में आये थे।आपसे मिलने के लिए लालायित थे,लेकिन आप नही मिले थे और आज आप कहाँ ...

तेजस्वी यादव को न्यायालय से मिली राहत!-प्रसिद्ध यादव।

Image
       सीबीआई की पिक एंड चूज पॉलिसी है.    विरोधी की नहीं काम आई थोथी दलील।  आईआरसीटीसी घोटाले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को बड़ी राहत मिली है. सीबीआई पर टिप्पणी के मामले में फंसे तेजस्वी यादव को कोर्ट ने हिदायत दी है और उनकी जमानत को बरकरार रखा है. तेजस्वी यादव को राहत देते हुए कोर्ट ने कहा कि हम आपकी जमानत रद्द करने नहीं जा रहे हैं. कोर्ट ने चेतावनी देते हुए कहा कि आगे से जनता से कुछ बोलें तो शब्दों का सही चयन करें. तेजस्वी यादव से जज ने पूछा कि क्या डिप्टी सीएम रहते हुए ऐसे बयान देने चाहिए ? कोर्ट ने तेजस्वी से कहा कि हम बेल कैंसल नहीं कर रहे हैं. इसका कोई आधार नहीं लेकिन इससे पहले जज ने आगाह किया कि आप आगे से ऐसा कोई बयान नहीं देंगे. इससे पहले कोर्ट में सुनवाई के दौरान तेजस्वी यादव के वकील ने जिरह कहते हुए कहा कि तेजस्वी ने जो इंटरव्यू में कहा है, उसका इस केस से कोई लेना देना नहीं है. सीबीआई बात यूके की कर रही है और जा रही है जापान. सीबीआई बताया कि आईआरसीटीसी केस में मैने किस शर्त का उल्लंघन किया. मैं लैंड फॉर जॉब स्कैम में आरोपी नहीं हू...

एके गो दिल मंगवैया हजारों बा सॉन्ग!-प्रसिद्ध यादव।

Image
 *सिंगर नागेन्द्र उजाला का गाना "एकेगो दिल मंगवईया" 1000 बा’ म्यूजिक सेक्शन में 5 वें नंबर पर कर रहा ट्रेंड*   *नागेंद्र के गाने को अब तक मिल चुके हैं 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज, लाखों रिल्स भी बने*  अपने सुरों से कम समय में भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाले सिंगर नागेंद्र उजाला के लिए आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि आज उनके एक गाने ने रिकार्ड बना दिया है। गाना ‘एकेगो दिल मंगवईया 1000 बा’ नागेंद्र का वह गाना है, जो यूट्यूब के म्यूजिक सेक्शन में 5 वें नंबर और ग्लोबल म्यूजिक चार्ट में इंडिया में 9वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। यह गाना आज भोजपुरी म्यूजिक लवर्स के बीच खूब फेमस है। इस गाने को नागेंद्र उजाला ने भोजपुरी के मशहूर सिंगर शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया था। श्रोताओं पर दोनों की आवाज का जादू खूब चला और आज एक महीने बाद भी इस गाने को बहुत सुना जा रहा है। यह आज हर किसी के जुबान पर चढ़ गया है।  https://youtu.be/dmjT0P4j0to नागेंद्र उजाला मूलतः बिहार से आते हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में लगातार आगे बढ़ रहे हैं। इसका जीता जागत...

सांसद रामकृपाल यादव ने संसदीय क्षेत्र पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में सड़क का किये शिलान्यास !

Image
   सड़क की गुणवत्ता से कोई  समझौता नहीं करेंगे और समय पर आकर जायजा भी कार्य योजनाओं का भी लेते रहेंगे-रामकृपाल यादव। : संसदीय क्षेत्र अंतर्गत धनरुआ प्रखंड के थुंबा में 516.60 लाख के लागत से थुंबा मधुबन किस्तीपुर पथ से नंदपुरा तक, नदवां ओरियारा मेन रोड के पास 469.53 लाख के लागत से सेवती छिलका से पनपुरा तक, टरवां मेन रोड के पास 465.56 लाख के लागत से पभेरी-बेरथु पथ से चकसिरिया मिर्जापुर तक, बहरामपुर PWD रोड के समीप 503.78 लाख की लागत से T04 से रसलपुर भाया बरडीहा तक एवं मसौढ़ी प्रखंड के NH83 के पास 352.68 लाख के लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना(फेज-III) अंतर्गत  NH83 गोपालपुर से बसौर भाया तिनेरी तक सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण से बेहतर कनेक्टिविटी व सुगमन आवागमन की सुविधा सुनिश्चित होगी। इस दौरान ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता राम स्वरुप प्रसाद जी, अतिरिक्त अभियंता पुष्कर प्रसाद जी, धीरेन्द्र कुमार जी, आकाश कुमार सिंह जी एवं कनीय अभियंता दिनेश कुमार चौधरी जी, छोटू प्रसाद जी व धर्मेन्द्र कुमार चौधरी जी मौजूद रहें।

फुलवारी को दिया दो एम्बुलेंस का सौगात:- - - गोपाल रविदास

Image
सामुदायिक स्वस्थ  केंद्र  फुलवारी  शरीफ को विधायक निधी कोष से दो एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर स्थानीय विधायक गोपाल रविदास ने रवाना किया। यह एम्बुलेंस फुलवारी में आम रोगियों के लिए सुलभ होगा ।       इस अवसर पर फुलवारी चिकित्सा अधिकारी, प्रखंड प्रमुख,जिला परिषद दीपक मांझी,राजद नेता कौशल खा, फूदेना रविदास,भाकपा माले नेता गुरूदेव दास, साधुसरण, सफीक,देवीलाल पासवान सहित कई लोग मौजूद थे।

चोर लूट लिया गमछा सूंघा के!- प्रसिद्ध यादव। "

Image
    सैंया जी दिलवा माँगेला गमछा बिछा के " यह भोजपुरी के हिट गीत था ,लेकिन इस गीत को चोर अपना नुक्शा बना लिया और गमछा सूंघा के बड़े भाई उमा गुप्ता जी को गमछा सूंघा के लूट लिया। इनके दुकान पर रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों का बैठका रहता है और मैं भी वही जाकर बैठता था।।कल भी दोपहर को मैं खगौल में ही था,लेकिन इनके दुकान से पहले ही लौट कर आ गया था । इनके पुत्र अभी डीएसपी के ट्रेनिंग में है और खुद अस्वस्थ्य रहते हैं।रविवार को दिन दहारे खगौल बाजार के सब से भीड़-भाड़ वाले मोतीचौक स्थित कपड़ा दुकान राहुल वस्त्रालय के मालिक एवं व्यवसायिक संघ,अध्यक्ष उमा प्रसाद गुप्ता को गमछा सूंघा कर 31,140 रुपए का 40 पीस साड़ी ले भागा | इस घटना को लेकर स्थानीय दूकानदारों में दहशत है | इस संबंध में श्री गुप्ता ने स्थानीय खगौल थाना में मामला दर्ज करा दिया  इस संबंध में श्री उमा गुप्ता ने बताया कि पल्सर मोटर साईकिल से दो व्यक्ति उम्र करीब 30 और 55 वर्ष का मेरे दुकान में ,कुछ दूर पर अपना मोटर साईकिल खड़ा कर आया ,बोला छठ साड़ी गरीबों के बीच बांटना है ,इसके लिए 40 पीस साड़ी लेना है | जब हमने उस में एक व्यक्ति को सा...

बिहटा में डिजिटल बैंकिंग इकाई का हुआ उद्घाटन -प्रसिद्ध यादव।

Image
    डिजिटल बैंकिंग इकाई में बैंक की सभी सुविधाएं मौजूद होगी-अश्विनी चौबे। अब हर गरीब के घर खुद चलकर जाएगा बैंक,घर-घर तक पहुंचेगी बैंकिंग सर्विस: रामकृपाल यादव  बिहटा। रविवार को पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के बिहटा में जना स्माल फाइनेंस बैंक के डिजिटल बैंकिंग इकाई का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया।  उद्घाटन कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, नित्यानंद राय एवं पाटलिपुत्र सांसद सह पूर्व मंत्री रामकृपाल यादव की गरिमामय उपस्थिति रही। मौके पर केन्द्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने बताया कि इस डिजिटल बैंकिंग इकाई में बैंक की सभी सुविधाएं मौजूद होगी और एक मजबूत डिजिटल बैंकिंग सुरक्षा भी होगी। केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि गांव और छोटे शहर में जब कोई डिजिटल बैंकिंग यूनिट की सेवाएं लेगा तो उसके लिए पैसे भेजने से लेकर लोन लेने तक सबकुछ आसान और ऑनलाइन हो जाएगा। वहीं पूर्व मंत्री सह पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने बताया कि डिजिटल बैंकिंग एक तरह से ट्रेडिशनल बैंकिंग का ही एक प्रकार है। डिजिटल बैंकिं...

गोपाल रविदास फुलवारी को सौंपेंगे 3 एम्बुलेंस व एक मैटरनिटी वैन -प्रसिद्ध यादव।

Image
    फुलवारी शरीफ के माले विधायक गोपाल रविदास कल फुलवारी शरीफ  को दो एम्बुलेंस व एक मेटरनिटी वैन व पुनपुन प्रखंड को एक एम्बुलेंस जनता के सेवा में सौंपेंगे। यह कार्यक्रम फुलवारी अस्पताल में दिन के 11 बजे होगी। मोबाईल पर मैंने फुलवारी की स्वास्थ्य व्यस्था दुरुस्त हो के जवाब में बताया कि हम हाल ही में स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया था ,सरकार बदल गई, लेकिन मैशिनरी वैसे ही काम कर रही है, स्वास्थ्य कर्मियों की कमी है और डॉक्टर अस्पताल से गायब रहते हैं। वे शोरमपुर, चिल्बिली,परसा  में जल्द ही स्वस्थ्य केंद्र खोलवाने की बात की ।एक एम्बुलेंस की कीमत करीब 15 लाख रुपये व वैन की कीमत 23 लाख बताई। अस्पताल में उपलब्ध दवाओं पर संतुष्ट हैं।

सीओ के बाद अब फुलवारी थाना प्रभारी निलंबित!-प्रसिद्ध यादव।

Image
    9 अक्टूबर को  फुलवारी सीओ के निलंबन की ख़बर में मैं लिखा था अभी फुलवारी के और अधिकारी ऊपर वाले के राडार पर हैं और जल्द ही दूसरे पर गाज गिरेगी। जो कानून को अपने पॉकेट मनी समझते हैं, उनका हश्र यह होना ही था। बाबूचक में 24 के अंदर छिनतई की दो वारदात इसकी ख़बर मेरे प्रयास से अखबारों में निकली लेकिन थाना में कहीं मामला दर्ज नही हुआ।मेरे एक जमीन के मामले में जिसमें मिट्टी काटी गई आवेदन लेकर भी दर्ज नही किया,उल्टे आरोपियों को हर सम्भव मदद किया गया।मजबूरन इसकी शिकायत मुझे सीएम से लेकर डीजीपी से करनी पड़ी और पूरे प्रकरण में थाना प्रभारी की भूमिका की जांच का आग्रह किया।नतीजा सामने हैं। अपराधियों से सांठगांठ व भू माफियाओं के साथ जुगलबंदी के चलते फुलवारी शरीफ के एसएचओ एकरार अहमद को लाइन हाजिर कर दिया गया । फुलवारी शरीफ के भू माफियाओं के साथ जुगलबंदी अवैध तरीके से भू माफियाओं को मदद करवाने एवं इलाके के अपराधी प्रवृति के लोगों के साथ सांठगांठ रखने के आरोपों के जांच में सत्यता मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय ने पटना के फुलवारी शरीफ थानेदार एकरार हमको लाइन हाजिर कर दिया है। रिटायर के समय डी...

भारत भुखमरी की ओर !प्रसिद्ध यादव।

Image
     हम कितना तरक्की कर रहे हैं, कितने अच्छे दिन आ रहे हैं?ये वैश्विक भुखमरी सूचकांक हमें बता रहा है।क्या यही देश का दुनिया में डंका बज रहा है?चंद लोगों के विकास से देश का विकास नहीं हो जाता है लेकिन सरकार को यही विकास लगती है। वैश्विक भुखमरी सूचकांक यानी  हंगर इंडेक्स  में भारत की रैंकिंग और भी ज्यादा खराब हो गई है. भारत भुखमरी से जुड़ी इस रैंकिंग में 6 स्थान और नीचे गिर गया है. ताजा रैंकिंग के अनुसार, भारत 107वें स्थान पर आ गया है और यह रैंकिंग 121 देशों की है. यानी 121 देशों में भारत 107वें स्थान पर है. इससे पहले भारत 116 देशों की रैंकिंग में 101वें स्थान पर था. हैरानी की बात ये है कि अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से पीछे है. साउथ एशिया के देशों में अफगानिस्तान के बाद सबसे ज्यादा हालात भारत के ही खराब हैं. बता दें कि इससे पहले साल 2020 में भारत 94वें स्थान पर था. यह रैंकिंग जीएचआई स्कोर के आधार पर जारी की जाती है और भारत का ये स्कोर लगातार कम हो रहा है. अभी भारत का स्कोर 29.1 है. यह साल 2000 में 38.8 था, जो 2012 और 2021 के बीच 28.8 27.5 के ...

सांसद रामकृपाल यादव जी से कुशलक्षेम पूछा-प्रसिद्ध यादव।

Image
    कल सांसद रामकृपाल यादव की गाड़ी में टकर लग गई थी, उसमें खुद भी बैठे हुए थे।ऊपर वाले का शुक्र की गाड़ी में ही लगी,खुद सुरक्षित रह गए। ये ख़बर सुनकर मन विचलित हुआ। भाजपा नेता सनोज यादव ने मोबाईल से बात करवाये । अतीत की बातें हुईं,जब पहली बार पटना से 1993 में सांसद बने थे और मैं इनके साथ कई सप्ताह तक दिल्ली में रहा था।इनसे काफी व्यक्तिगत संबंध था।बीच में राजनीति कारणों से दूरी हो गई, लेकिन मन मे किसी तरह की कोई कटुता नही।ये भले ही भाजपा में है लेकिन इनकी सहजता, सज्जनता, सर्वसुलभता लोगों में लोकप्रिय बनाये हुए हैं।चाहे विरोधी हो,समर्थक हो,सभी को एक नज़र से देखते हैं। आज 65 वर्ष की अवस्था में भी हजारों हजार लोगों को चेहरे से नही नाम पता से भी जानते हैं। पटना के एक सच्चे जनप्रतिनिधि होने का भरपूर प्रयास करते हैं। ईश्वर से कामना है कि स्वस्थ्य व दीर्घायु हों।

कुपोषण भारत की गम्भीर समस्या ! प्रसिद्ध यादव।

Image
   आखिर भारत में विकास किसका हो रहा है?चंद पूंजीपतियों की। बाकी  आधे आबादी को हाशिये पर रह जाना को  कल्याणकारी लोकतांत्रिक व्यवस्था नही कह सकते हैं।हालांकि कुपोषण से निपटने के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं जैसे आंगनबाड़ी ,विद्यालय में पोषाहार चल रहे हैं लेकिन इसका भी अधिकांश हिस्सा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। भारत में हालात और भी बदतर हैं जहां करीब 50 फीसदी बच्चे कुपोषण का शिकार हैं । जिसका परिणाम ने केवल उनके बचपन पर पड़ रहा है बल्कि उनका भविष्य भी अंधकारमय हो रहा है । हाल ही में पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया, आईसीएमआर और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रेशन द्वारा भारत के सभी राज्यों में कुपोषण की स्थिति पर एक रिपोर्ट जारी की थी । जिसके अनुसार वर्ष 2017 में देश में कम वजन वाले बच्चों के जन्म की दर 21.4 फीसदी रही। जबकि जिन बच्चों का विकास नहीं हो रहा है, उनकी संख्या 39.3 फीसदी, जल्दी थक जाने वाले बच्चों की संख्या 15.7 फीसदी, कम वजनी बच्चों की संख्या 32.7 फीसदी, अनीमिया पीड़ित बच्चों की संख्या 59.7 फीसदी और अपनी आयु से अधिक वजनी बच्चों की संख्या 11.5 फीसदी पाई गई थी। हाल...