Posts

Showing posts from April, 2024

चुनाव आयोग विलम्ब से वोटिंग प्रतिशत बताया! वोटरों की संख्या क्यों नहीं बताते?

Image
  TMC नेता ने कहा- आंकड़ों में फेर! चुनाव आयोग पर उठी उंगली ! मंगलवार शाम चुनाव आयोग ने यह आंकड़ा जारी किया और विपक्षी दल इसे लेकर ECI पर सवाल खड़े करने लगे. विपक्ष का आरोप है कि आमतौर पर वोटिंग प्रतिशत का यह आंकड़ा 24 घंटों के भीतर जारी कर दिया जाता है. लेकिन इस बार यह काफी देर से जारी हुआ है. चुनाव आयोग ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 66.14 प्रतिशत और दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. इस डेटा के आने के बाद कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और CPM जैसी पार्टियों ने पूछा कि आखिर चुनाव आयोग को इतनी देरी क्यों हुई.  CPI(M) नेता सीताराम येचुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सवाल उठाए और पहले दो चरणों के लिए पारदर्शिता की मांग की. सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, ECI के पहले दो चरणों में मतदान का आंकड़ा शुरुआती आंकड़ों से काफी अधिक है. उन्होंने पूछा, प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की पूरी संख्या क्यों नहीं बताई जाती? जब तक यह आंकड़ा ज्ञात न हो, आंकड़ा निरर्थक है. वे बोले, नतीजों में हेरफेर की आशंका बनी हुई है क्यों...

मजदूरों की दुर्दशा ! 1 मई मजदूर दिवस पर मजदूरों को लाल सलाम!- प्रसिद्ध यादव।

Image
  2020 में, भारत में लगभग 476.67 मिलियन श्रमिक थे, जो चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्थान है। जिसमें से  कृषि उद्योग में 41.19%, उद्योग क्षेत्र में 26.18% और सेवा क्षेत्र में कुल श्रम शक्ति का 32.33% शामिल है । मजदूर दो वक्त की रोटी के लिए क्या क्या नहीं करते हैं?    गांवों में काम नहीं मिलने से सबसे ज्यादा परेशानी मजदूरों को हो रही है. जो मजदूर मुख्य रूप से दैनिक मजदूरी पर निर्भर हैं, उनके पास अपनी आजीविका के लिए काम की तलाश में शहरों की ओर पलायन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। यदि मजदूरों को उनके गांवों में पर्याप्त वैकल्पिक श्रम कार्य मिलेगा तो वे शहरों की ओर क्यों पलायन करेंगे? संबंधित स्थानों पर काम/नौकरी उपलब्ध न होने के कारण रोजगार की तलाश में मजदूरों का शहरों की ओर पलायन बढ़ गया। मजदूर यह भली-भांति जानते हुए अपना स्थान छोड़ते हैं कि शहरों में उन्हें उनकी कुशलता/काम की विविधता के अनुसार नौकरी/काम मिल सकता है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि सभी शहरों में दर्शनी होटल, स्टार होटल, सब्जी और थोक बाजार, स्ट्रीट वेंडर, फुटपाथ विक्रेता जैसे श्रमिक कार्य होते हैं और ...

मोदी दस वर्षों से जनता को ठग रहे हैं !- मीसा भारती।

Image
   एक दिन मीसा भारती की चुनाव अभियान के साथ!-प्रसिद्ध यादव। परसा में आधा दर्जन स्थानों पर जनता जेसीबी मशीन से फूलों की वर्षा किये व लोग फूलों की माला पहना रहे थे। 42. 8 डिग्री तापमान में भी मीसा भारती गाड़ी पर खड़ी होकर लोगों को अभिवादन करती रहीं। फुलवारी शरीफ के परसा बाजार के विभिन्न क्षेत्रों में महागठबंधन के नेत्री डॉ मीसा    मीसा भारती ने कहा कि राजद हमेशा शोषितों, पिछड़ों और वंचितों के साथ ही अल्पसंख्यक समाज के साथ खड़ा रहा है। पार्टी सभी वर्गों, समुदाय को भागीदारी देने में अव्वल रही है। मीसा ने दावा  लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष ने बीते 17 महीने में जो कार्य किए उससे लोगों को विश्वास महागठबंधन और राजद के प्रति मजबूत हुआ है। दूसरी ओर केंद्र की जनविरोधी नीति, महंगाई और बेरोजगार के साथ गरीबों और महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं। जिसमें सीधे-सीधे भाजपा का हाथ है। जनसपंर्क अभियान सुबह 10.30 बजे से  बाईपास सत्तर फिट से शुरू हुआ जहां मीसा भारती के साथ पूर्व मंत्री डॉ रामानंद यादव, पूर्व मंत्र श्याम रजक , देवकिशुन ठाकुर ,दिलीप ,श्रवण ,,मंटू मुखिया ,शौरभ मांझी मुखि...

"सूत्रधार" खगौल ने नुक्कड़ नाटक से चलाया मतदाता जागरूकता अभियान !

Image
  खगौल ! "सूत्रधार" आज खगौल मोती चौक व दानापुर टिकट घर दक्षिणी छोड़ पर नुक्कड़ नाटक से वोटर्स के बीच जागरूकता अभियान चलाया। सूत्रधार के महासचिव नवाब आलम ने आम जन को संबोधित करते हुए कहा कि वोट मूल्यवान है और सब काम छोडकर पहले मतदान करें। खगौल  नगरपरिषद के अध्यक्ष सुजीत कुमार ने लोगों से  आवश्यक रूप से मतदान करने की सलाह दी। साहित्यकार प्रसिद्ध यादव ने वोट की महत्ता को समझाते हुए कहा कि एक वोट से सरकार बनती भी है और गिरती भी है।पत्रकार अशोक कुणाल ने पहले मतदान फिर जलपान की बात कही।समाजसेवी चंदू प्रिंस ने लोगों को बढ़ चढ़ कर मतदान में भाग लेने की अपील की। मौके पर प्रसून कुमार वार्ड पार्षद,पिंटू कुमार वार्ड पार्षद,शिक्षक तपेश्वर सिंह,मोनू बॉस, सरपंच पति रूपेश कुमार आदि मौजूद सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे। नुक्कड़ नाटक के आरंभ में चर्चित लोक गायक गुलशन पांडेय ने हारमोनियम की धुन पर" चल चल वोट देवे ..गीत गाकर लोगों के मन मोह लिया। नाल पर नंदलाल मिश्र  संगत कर रहे थे। नाटक में बिना लोभ लालच के ,जाति धर्म के भेद भाव के बिना सही उम्मीदवार को वोट देने की अपील की गई। नाटक में राजेश,मो...

राष्ट्रीय जनता दल का थीम सोंग “अपना तेजस्वी ” को राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज झा ने राज्य कार्यालय में जारी किया

Image
  आज राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय कर्पूरी सभागार में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा ने राष्ट्रीय जनता दल का थीम सोंग "अपना तेजस्वी " जारी किया जो निम्नलिखित हैं: चप्पा चप्पा गूँज उठा है  जन जन का विश्वास जगा है  जनता का रण यही लड़ा है  सुख दुःख में यही साथ खड़ा है  जो भी कहा सो कर के दिखाया  हर एक वादा पूरा निभाया  न्याय किया अधिकार दिलाया  परिवर्तन का अलख जगाया  अपना तेजस्वी, अपना तेजस्वी, अपना तेजस्वी इस अवसर पर प्रो मनोज झा ने थीम सॉन्ग जारी करने के बाद विस्तार से संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि  इसमें श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार के 17 महीना के कार्यकाल में किए गए कार्यों की चर्चा  तो है ही, साथ ही साथ बिहार विकास के लिए जनहित ,समाज हित और महिलाओं के हित किए गए कार्यों के साथ-साथ स्वास्थ्य व्यवस्था के सुधार के लिए , पर्यटन के क्षेत्र में बिहार को आगे बढ़ाने के अलावा 75% आरक्षण की व्यवस्था तथा जातीय गणना के माध्यम से ल...

पटना के जला हुआ पाल होटल देखकर मेरे कदम रुक गए ! आग लगने से 7 लोग काल कल्वित व 20 से अधिक घायल हुए

Image
        पटना स्टेशन के उत्तर और महाबीर मंदिर से पूरब उतर दिशा में जला हुआ पाल होटल देखकर मेरे कदम रुक गए। लोग अपने धुन में आ जा रहे थे लेकिन मैं उसमें जिंदा जले 7 लोगों की भयावहता , उसकी  चीख पुकार मानों मेरे कानों में गूंज रही थी।कितने अरमानों से लोग होटल में रिलैक्स करने,लजीज खाना खाने गये होंगे। कुछ के निवाले हाथों में तो कुछ के मुंह में ही रहे होंगें। इस घटना को विधि के विधान मानकर इतिश्री करना ठीक नहीं है। होटल नियमावली को नजरअंदाज कर पटना में ऐसे सैंकड़ों होटल रेस्टोरेंट चल रहे हैं।होटलों की जांच की नाम पर मासिक वसूली से ज्यादा कुछ नहीं होता है।   होटल के सामने फुटपाथी दुकानदारों से जब इस भयावहता के बारे में पूछा तो बताया कि दिन के करीब 10.30बजे होंगें ।एकाएक होटल में धुआं उठा और देखते देखते होटल आग की गोले में बदल गई, बाहर खड़े लोग बदहवास भागने लगी ,चारों तरफ चीख पुकार होने लगी।हमलोग भी अपनी दुकान समेट कर भागने लगे।जले हुए होटल की दृश्य देखकर इसकी भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। सच कहें तो यह देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए।  पटना के तंग गलिय...

वरीय अधिवक्ता व्यवहार न्यायालय दानापुर महेंद्र प्रसाद सिंह का निधन !😢😢

Image
       अधिवक्ता  महेंद्र सिंह की मौत से दानापुर व्यवहार न्यायालय एक विद्वान अधिवक्ता, मिलनसार व गरीबों की मदद करने वाले  से  लोग मर्माहत हो गए।   उनका पार्थिव शरीर अधिवक्ता संघ लाया गया था। वरीय अधिवक्ता व्यवहार न्यायालय दानापुर महेंद्र प्रसाद सिंह के पार्थिव शरीर को नमन करते अधिवक्ता संघ के सदस्य ,नवाब आलम ,पूर्व सचिव अनिल कुमार सिंह ,महासचिव राजेश्वर यादव ,अध्यक्ष मिथिलेश यादव ,महेंद्र यादव ,पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन ,विनय कुमार ,समरेंद्र कुमार निराला ,अशोक कुमार सिंह,वरीय अधिवक्ता ,संजय कुमार आदि ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।

श्री जगदानंद सिंह ने अकबर अली परवेज को राजद का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया है: एजाज अहमद

Image
  बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह ने मुजफ्फरपुर निवासी मो अकबर अली परवेज को प्रदेश महासचिव मनोनीत किया है ।      इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि इन्हें  निर्देश दिया है कि पूरी सक्रियता के साथ पार्टी के नीति और सिद्धांतों पर चलते हुए पार्टी के द्वारा घोषित कार्यक्रमों में भाग लेंगे।       ‌‌इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री विजय कृष्ण , पूर्व मंत्री मो ईसराइल मंसूरी सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।        इनके मनोनयन पर पूर्व मंत्री मो ईसराइल मंसूरी, विधान पार्षद कारी मो शोएब, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, फैयाज आलम कमाल,  बल्ली यादव, प्रमोद कुमार राम,निर्भय कुमार अंबेडकर, जेम्स कुमार यादव, उपेंद्र चंद्रवंशी सहित राजद के अन्य नेताओं ने बधाई देते हुए कहा कि इनके मनोनयन  से संगठन को मजबूती मिलेगी।

समय के साथ मैं चलता गया । कौन है साथ ? कौन नहीं ?

Image
   कभी  परवाह न किया !  समय के साथ मैं चलता गया ।   कई फूलों के राहों पर चलते हैं हमने  शूलों की राहों को चुना है । वो मांझी क्या ? जो धाराओं के प्रतिकूल न चले  । अडिग रहने की दंश झेला है  इसलिए अकेला है । चरणदास मत बन कभी किसी का  अपनी पद चिन्ह को मिसाल बना  शोर सुन मत घबरा  शांति चित से मन रमा  भगत सिंह की तरह  शूली पर चढ़ जाना ठीक है मांगकर माफ़ी , माफीवीर  गंवारा नहीं । कौन है किसके आदर्श ?  यही से मालूम हो जाता है  तू कौन है और क्या करेगा ? ये न कहने की जरूरत है। सब कुछ नहीं है राजमहल  सत्ता सुख और ऊंची पकड़  हम जैसे भी हैं, अच्छे हैं  सुखी रोटी खाकर  सर उठाकर रहते हैं। न हक किसी के मारते हैं  न हक अपना छोड़ते हैं  लड़ते नहीं हैं पर चुप न बैठे रहते हैं पड़ी जरूरत तो  दो-  दो हाथ भी  करते हैं। समय के साथ मैं चलता गया । कौन है साथ ? कौन नहीं ? कभी परवाह न किया।

नरेंद्र मोदी सरकार की 10 साल की उपलब्धियां क्या है तो भाजपा के पास जवाब नही है : एजाज अहमद

Image
  राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी अपने 10 साल के सरकार की उपलब्धियों में बिहार के विशेष राज्य के दर्जा और पैकेज की बात नहीं करती ,नौजवानों के रोजगार पर बात नहीं करती, महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचार यौनाचार की घटनाओं पर बात नहीं करती ,और ना ही गरीबों के हक और अधिकार की बात करती, महंगाई कम करने के प्रति केंद्र सरकार की क्या सोच है इस पर चर्चा नहीं होती ,और हम दो हमारे दो की नीतियां चला कर जिस तरह से गरीबों के साथ अन्याय हो रहा है उस पर कोई बातें नहीं होती, महंगाई और महंगी शिक्षा व्यवस्था पर प्रधानमंत्री  चर्चा नहीं करते।     एजाज ने आगे कहा कि नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने जब पूछा कि नरेंद्र मोदी सरकार की 10 सालों की उपलब्धियां क्या है और आगे आने वाले 5 सालों का विजन क्या है तो इस पर जवाब नहीं देकर भाजपा के नेता कहीं ना कहीं मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकना चाहते हैं। इन्होंने कहा कि दो चरणों के चुनाव के बाद भाजपा और उनके नेता डिप्रेशन के शिकार हो चुके हैं और जनता और जनता के सवालों पर धिर ...

बेरोजगारी, महंगाई, भुखमरी मुद्दे पर नफरती फीके पड़ गए!

Image
  देश की जनता अब सीधे सवाल पूछ रही है बेरोजगारी, महंगाई, भुखमरी, शिक्षा, किसानों के फसलों की कीमत पर।एनडीए की बोलती बन्द है। भाजपा के इस बार न धर्म का ढोंग काम आ रहा है ,न जुमले। सेना में भर्ती होने वाले जवान अग्निवीर को खत्म करने की मांग कर रहे हैं तो केंद्रीय कर्मचारी ओल्ड पेंशन की मांग कर रहे हैं और एनडीए की घोषणा पत्र में कहीं एक शब्द इन बातों का जिक्र नहीं है। जनता पूछ रही है कि 400 पार किस बात के लिए?  किस बात की गारंटी? कहाँ गए भाजपा के अच्छे दिन? सबके साथ, सबके विकास का क्या हुआ ? हर संसदीय क्षेत्र में गोद लिया गया पंचायत की सूरत कैसी है? दो हजार स्मार्ट सिटी कहाँ है?प्रति वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार ,भूमि सुधार के लिए स्वामीनाथन आयोग क्यों नहीं लागू हुआ? कोई जवाब नहीं है किसी के पास ? तब वोट किस बात की?  सच यह है कि नफरतों की आंधियों में मंगलसूत्र नहीं पूरी मानवता खतरे में है। किसानों के राहों में ठोके गये कील अब सत्ता में कील ठोक रही है। नई शिक्षा नीति कई वर्षों से लटके हुए हैं ।कैसे लोग गुणवत्तापूर्ण शिक्षा लेंगें।

भाई नवाब आलम जी शीघ्र सर्वाइकल दर्द से चंगा हों!

Image
    बिहार के चर्चित रंगकर्मी, भिखारी ठाकुर नाट्य पुरस्कार से  पुरस्कृत ,अधिवक्ता ,समाजसेवी, राजनीतिज्ञ नवाब साहब कई दिनों से सर्वाइकल दर्द से परेशान हैं। अभी हाईटेक अस्पताल दानापुर के देखरेख में इलायज करवा रहे हैं। इनके अस्वस्थता से कितने लोग प्रभावित होते हैं, मुझे नहीं मालूम ,लेकिन मैं बहुत ज्यादा प्रभावित रहता हूँ। मैं भी निजी कारणों से कई महीनों से परेशान हूँ।नतीजा, हम दोनों इस विषम परिस्थितियों में नदी के दो किनारे की तरह हो गए हैं। नवाब साहब के कुछ दिन पूर्व होली के दिन बड़े भाई किडनी की बीमारी के कारण निधन हो गया। नवाब जी की पत्नी भी बीमारियों के कारण फिजियोथेरेपी करवा रही है और अब खुद नवाब जी। जब समय विपदाओं की आती है तो चारों तरफ से घेर लेती है और ऐसी स्थिति में व्यक्ति विचलित होने लगता है, किसी मानसिक सहारा की जरूरत पड़ती है लेकिन इक्कीसवीं सदी में लोगों के पास सबकुछ है लेकिन समय और आदमी का लोग कंगाल होते जा रहे हैं और प्रायः अधिकांश के साथ यही हो रहा है।अब तो लोग बुरे हाल शेयर करना भी छोड़ दिया।पता नहीं कौन और दुर्दशा होने की चाह में निरंतर जानकारी लेते रहे।"...

भारत में मंगलसूत्र नहीं छीने जा रहे , मानव तस्करी बढ़ रहे हैं!

Image
     पीएम को देश की महिलाओं की मंगलसूत्र छीनने की चिंता सता रही है जो सत्य से परे है। पीएम को वास्तविक चिंता देश में बढ़ रही मानव तस्करी की होनी चाहिए। आंकड़े चीख चीख कह रहे हैं कि देश में खत्म होते रोजगार के अवसर ,बढ़ती महंगाई, भुखमरी, कुपोषण आदि के कारण देश में मानव तस्करी बढ़ गई है और सरकार को इसके कारणों व निदान के बारे में जनता को बताना चाहिए। भारत एक ऐसे क्षेत्र में है जहां मानव तस्करी लगातार फल-फूल रही है। दक्षिण एशिया और प्रशांत क्षेत्र में आज दुनिया के किसी भी अन्य क्षेत्र की तुलना में अधिक पीड़ित हैं। कुछ रिपोर्ट अनुमान आधुनिक समय की गुलामी से प्रभावित लोगों में से 62% अकेले इस क्षेत्र में रहते हैं। संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में सूचना दी कि दक्षिण एशिया विशेष रूप से, जिसमें बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं, की कुल संख्या सबसे अधिक थी  के बच्चे  मानव तस्करी में फंसे, उप-सहारा अफ्रीका के बाद दूसरे स्थान पर। से अधिक पीड़ितों का आधा मजबूर या में हैं बंधुआ मजदूर - वे ईंट भट्टों, क...

मोदी अपनी घोषणा पत्र ' मोदी की गारंटी ' को अंत्योष्टि कर कॉंग्रेस की घोषणा पत्र को प्रचार कर रही !

Image
  यह कैसी विडंबना है राजनीति की भाजपा अपनी घोषणा पत्र को भूल गई अथवा उसकी अपने ही हाथों अंत्योष्टि कर उसकी आत्मा को शांति दे दी और कांग्रेस की घोषणा पत्र को मोदी,अमित शाह, सीतारमण, राजनाथ सिंह आदि चुनाव प्रचार करने लगे। अगर कोई की लेख, रचना या कोई पत्र पर ज्यादा टिका टिप्पणी होती है तो उसका प्रचार प्रसार ज्यादा हो जाता है।भाजपा कॉंग्रेस की घोषणा पत्र को झूठे बदनाम करने के लिए नकरात्मक प्रचार किया मसलन महिलाओं की मंगलसूत्र कांग्रेस छीन कर मुसलमानों में बांट देगी आदि । इस झूठ से देश की जनता कॉंग्रेस की घोषणा पत्र को खूब पढ़े और इस निष्कर्ष पर निकले की कॉंग्रेस की घोषणा पत्र देशहित व जनहित में है और भाजपा नेता केवल झूठ फैला रहे हैं। यानी निष्कर्ष निकाला कि मोदी की झूठ की गारंटी है । कांग्रेस का घोषणा पत्र 5 न्याय और 25 गारंटी पर आधारित है । कांग्रेस के अनुसार, उसका घोषणापत्र पार्टी के पांच न्याय - 'हिस्सेदारी न्याय', 'किसान न्याय', 'नारी न्याय', 'श्रमिक न्याय' और 'युवा न्याय'- पर आधारित होगा। कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में अग्निवीर योजना को लेकर भी ब...

वैशाली में अग्नि पीड़ितों से मिले तेजस्वी यादव!

Image
तेजस्वी यादव ने वैशाली जिला के जंदाहा अंतर्गत दुलौर गांव के अग्नि पीड़ितों से मुलाकात कर उनके प्रति हमदर्दी का इजहार किया वैशाली जिला के जंदाहा अंतर्गत दुलौर गांव के अग्नि पीड़ित परिवार से मिलने तथा उनके प्रति हमदर्दी का इजहार करने के लिए आज नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने अग्नि पीड़ित गांव के लोगों से मुलाकात की।            इस अवसर पर भीआईपी पार्टी के सुप्रीमो पुर्व मंत्री श्री मुकेश साहनी, श्री शिवचंद्र राम, श्री आलोक कुमार मेहता, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविंद कुमार साहनी सहित अन्य नेतागण उपस्थित थे। राजद के प्रदेश प्रवक्ता  एजाज अहमद ने बताया कि गत दिनों जंदाहा अंतर्गत दुलौर गांव आग के चपेट में आ गया था और  यहां काफी क्षति हुआ था। इस हृदय विधायक घटना की जैसे ही सूचना नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी जी को मिली वह आज गांव के पीड़ित परिवार से मिलने और गांव के सभी लोगों  से मिल कर सांत्वना देने के लिए पहुंचे । जहां हजारों की संख्या में लोगों ने अपनी व्यथा नेता प्रतिपक्ष के समक्ष रखी।    ज्ञातवय हो कि दुलौर गांव ...

डकैती कांड के दुर्यांत अपराधी अनिल कुमार की जमानत अर्जी खारिज

Image
 {यह फोटो दानापुर के अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी   मिथिलेश ठाकुर की है ) दानापुर। व्यवहार न्यायालय दानापुर के अपर न्यायिक दंडाधिकारी vi के प्रभारी न्यायिक दंडाधिकारी v  पंकज पांडे के न्यायालय में नौबतपुर थाना कांड संख्या 455/ 2023 धारा 392 भा दा वि के अभियुक्त अनिल कुमार के जमानत आवेदन पर जोरदार बहस करते हुए प्रशिक्षु सहायक अभियोजन पदाधिकारी तनु कुमारी के बहस पर सहमति जताते हुए जमानत अर्जी को  खारिज कर दिया। विदित हो कि अभियुक्त अनिल कुमार एक दुर्यांत अपराधी है जिसका कई कांडो में संलिप्ता है। अनिल कुमार अभियुक्त के  रानी तालाब थाना कांड संख्या 224/ 23  की जमानत अर्जी को प्रशिक्षु सहायक अभियोजन पदाधिकारी सौम्या आनंद एवं आंचल अनिल ने अपनी जोरदार बहस से खारिज करवा दिया। यह मुकदमा विनीत कुमार शाह प्रथम न्यायिक दंडाधिकारी, दानापुर के न्यायालय में विचाराधीन था। ज्ञात हो कि सभी प्रशिक्षु पदाधिकारी दानापुर के अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी   मिथिलेश ठाकुर के सानिध्य में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस जमानत अर्जी को खारिज कराने हेतु सभी प्रशिक्षु सहाय...

बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री बबन सिंह कुशवाहा अपने सैकड़ो समर्थकों के ‌श्री जगदानंद सिंह के समक्ष राजद में शामिल हुए

Image
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री बबन सिंह कुशवाहा  ने आज अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव श्री श्याम रजक के  समक्ष, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, चितरंजन गगन, प्रदेश महासचिव मुकुंद सिंह,फैयाज आलम कमाल एवं प्रमोद कुमार राम की उपस्थिति में राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की।       इनके अलावा श्री  मोतीलाल कुशवाहा, अनिल कुशवाहा सहित सैकड़ों समर्थकों ने राजद की सदस्यता  ग्रहण की ।             प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि  बबन सिंह कुशवाहा और अन्य बसपा नेताओं को राष्ट्रीय जनता दल का प्रतीक चिन्ह गमछा ,सदस्यता रसीद देकर राजद सभी को राजद की सदस्यता ग्रहण कराई गई। तथा लालू प्रसाद के संसदीय जीवन पर आधारित गोपालगंज टू रायसीना पुस्तक तथा परिवर्तन पत्र देकर इन्हें सम्मानित किया गया।         इस अवसर पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदान...

न लोग मोदी की सुन रहे हैं , न झांसे में आ रहे हैं!

Image
मोदी राजनीति नहीं,  एलआईसी की भाषा बोल रहे हैं!  ज्यों ज्यों चुनाव हो रहे हैं, त्यों - त्यों मोदी को तपिस की लहर लग गई। 400 पार भूल गए।10 साल में ही देश मोदी एंड कंपनी को समझ गया। जनता की ताकत क्या होती है? यह समझ आने लगा है। तीसरे चरण के चुनाव तक बड़बोले उड़नखटोला से सीधे खटिया पकड़ लेंगें।बिहार में भले ही भाजप जदयू ,चिराग,उपेंद्र,मांझी में गठबंधन हुआ है लेकिन वोट एक दूसरे के ट्रांसफर की बात तो दूर,  वोट एक दूसरे के क्रॉस में हो रहा है। इधर दो चरणों के चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रायः हर दल खाता खोल दिया है जबकि एनडीए के कुछ घटक दल शून्य पर पहुंच गए हैं। अब जहाँ इंडिया गठबंधन को खोने के लिए 1 और पाने के लिए 39 है तो सहज ही समझा जा सकता है कि स्थिति क्या है।सम्राट चौधरी पगड़ी बांध के माथा खुजला रहे हैं कि मेरा यहां एक न चला । न दल में न जनता में। चिराग व नीतीश एक दूसरे के साथ होकर भी खिलाफ है। जिसका फायदा गठबंधन को सीधा मिल रहा है ।यही हाल भाजपा जदयू की है। भाजपा को पाटलिपुत्र की कौन कहे पटना साहिब पर भी खतरा मंडरा रहा है।पीएम देश की नीतियों की बात भूल गए बुढ़ापे में मंगलसूत्...

राजद नेता इंजी बनवारी यादव नहीं रहे !😢मेरे लिए असहनीय दर्द- प्रसिद्ध यादव।

Image
   बख्तियारपुर प्रखंड के पूर्व राजद अध्यक्ष इंजी बनवारी बाबू का हार्ट अटैक से निधन हो गया। इन्हें बहुत दिनों से जानता था लेकिन इनसे आत्मीय मुलाकात फुलवारी में राजद के संगठन के चुनाव में हुआ था।वे पर्यवेक्षक बनकर चुनाव करवाने आये थे। सादगी भरी जिंदगी ,कुशाग्र बुद्धि के ,मिलनसार ,विराट व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति मेरे आंखों में आंसू दे गए। इनसे मेरी ऐसी मित्रता हो गई थी कि पटना में जब भी मुलाकात होती थी खुलकर बात होती थी।वे अपने मित्रों से मेरा परिचय एक पत्रकार व बुद्धिजीवी के रूप में करवाते थे।इन्हें समाज में अभी भी निरक्षर लोगों को देखकर चिंता होती थी। धोती कुर्ता कंधे पर गमछा रखते थे।वे बिल्कुल किसान की तरह लगते थे।कोई देखकर इंजीनियर नही कह सकता था लेकिन जब कोई बातचीत करता तब इनकी विद्वत्ता, बुद्धिमत्ता के कायल हो जाता।कुछ समय मोबाईल से वे मुझसे बात कर हालचाल लिये थे लेकिन दुर्भाग्यवश इनका हाल भी श्यामनन्द यादव जी के फब के वाल पेपर से ऐसा मिला कि सर चकरा गया।रात को 11 बज चुके थे, नींद गायब हो गई।मेरे आंखों के सामने लगा कि वे मुझसे अपने बारे में लिखने के लिए कह रहे हैं और शायद इ...

श्याम रजक के पहल पर फरीदपुर में चिकेन पॉक्स पीड़ितों को अविलंब मेडिकल टीम कैम्प किया।

Image
    राजद के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री श्याम रजक अपनी पत्नी अलका वर्मा  गम्भीर बीमारी से जूझ रही हैं जिनकी इलायज में सुबह से लेकर रात तक एम्स से लेकर राजेश्वरी, अपोलो अस्पताल के चक्कर लगाते हुए भी फुलवारी क्षेत्र के रामपुर फरीदपुर में चिकेन पॉक्स से पीड़ितों की सहायता के लिए पटना सिविल सर्जन को फोन कर देखने की हिदायत दी। उक्त गांव में दर्जनों लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं। रजक जी ने मुझे भी फोन कर फुलवारी के phc इंचार्ज से बात कर पीड़ित गांव में मेडिकल कैम्प लगाने को कहा एवम मुझे भी खुद जाने के आदेश दिया। मैं इंचार्ज चौधरी जी से बात किया तो पीड़ितों के गांव में मेडिकल कैम्प लगाने की बात की ओर रजक जी से भी बात किये।  इस विषम परिस्थितियों में भी श्याम जी आमजन के लिए चिंतित रहते हैं और दल के कार्यों को भी बड़ी निष्ठा से कर रहे हैं। इस विकट स्थिति में हम दुआ करते हैं कि इनकी जीवन संगनी शीघ्र स्वस्थ्य हों ताकि अधिक से अधिक आमजन के बीच में रहें और जनहित के कार्य करते रहें।

जहानाबाद में एमपी चंदेश्वर को गलत तरीके से एम्बुलेंस के ठेका लेना महंगा पड़ेगा।

Image
  यहां के सांसद अपने बेटे ,बहुओं व बहनोई के नाम पर बने कम्पनी के नाम पर गलत तरीके से अरबों रुपए के ठेका लेकर नीतीश कुमार की जीरो टॉलरेंस भ्रष्टाचार पर ग्रहण लगा दिया है। हालांकि बिहार सरकार इस ठेके को देने के लिए नियमों में बदलाव किया और एक अनुभवहीन कम्पनी को ठेका दिया जिसका मामला पटना उच्च न्यायालय में चल रहा है।    बिहार में सत्तारुढ़ जनता दल यूनाइटेड के जहानाबाद सांसद चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के बेटे को अदालत की चेतावनी के बावजूद 1600 करोड़ रुपये का ऐम्बुलेंस का ठेका दिया गया है और रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि पांच साल के लिए ठेके का नवीनीकरण करने के लिए पटना उच्च न्यायालय की टिप्पणी को भी नजरअंदाज कर दिया गया है साथ ही ऑडिट में कई प्रकार की अनियमितताओं को भी अनदेखा किया गया है. दरअसल 31 मई को बिहार सरकार ने राज्य में 102 आपातकालीन सेवा के तहत चलने वाली 2125 एम्बुलेंस को चलाने का ठेका पशुपतिनाथ डिस्ट्रीब्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड (पीडीपीएल) कंपनी को दिया था. लगभग 1600 करोड़ रुपये का ठेका लेने वाली कंपनी जहानाबाद के सांसद के रिश्तेदारों की है. सरकार की इस योजन...

पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल 1719.63 करोड़ में मात्र 221.22करोड़ 12.86 फ़ीसदी ही फंड खर्च कर सके !

Image
  अपने संसद निधि को खर्च करने में कौन परेशानी है, यह समझ से परे हैं।आज भी गांवों में ,शहरों में छोटे छोटे कामों के अभाव में लोगों को समस्याएं हो रही हैं ।  सांसद लोग कम फंड मिलने का रोना रोते हैं लेकिन जो राशि मिलती है उसका 12 फीसदी तक खर्च करते करते 5 वर्ष कम पड़ जाते हैं, शेष 87.14 फ़ीसदी राशि क्या अचार डालेंगे ?  यह रवैया जनता के  विकास के प्रति उदासीनता नही तो और क्या है? बिहार में अपेक्षाकृत कम पहुंच-पहचान वालों की तुलना में बड़े नाम वाले सांसद इस निधि के उपयोग में अधिक संकोची निकले। केंद्रीय मंत्री आरके सिंह के कोटे से सबसे कम राशि खर्च हुई है। रामकृपाल यादव, चिराग पासवान, डॉ. संजय जायसवाल, रविशंकर प्रसाद, राधामोहन सिंह आदि इसी कड़ी में हैं। बिहार में एक सीट छोड़कर 39 सीटें एनडीए के हैं और 17 महीने छोड़कर शेष डबल इंजन की ही सरकार है।  क्षेत्र की जनता सांसदों से संसद निधि नहीं खर्च करने पर तीखी सवाल पूछ रहे हैं और जनप्रतिनिधि निरुत्तर हो जाते हैं।यही सवाल युवा रोजगार पर ,किसान अपने फसल की दुगनी आय पर ,गृहणी महंगाई पर ,छात्र महंगी होती शिक्षा व्यवस्था पर एनडीए ...

आनन्द मोहन दलित डीएम जी कृष्णय्या के हत्यारोपी को शिवहर में हेकड़ी बन्द होगी।

Image
     शिवहर में दलित डीएम जी कृष्णय्या की हत्यारे पर मेरा खून गर्म हो जाता है तो क्या वहां तपिस नही है? पटना में रामानंद यादव मोहन की हेकड़ी बन्द कर दिया था।  निर्दोष जी कृष्णय्या की हत्या पर मेरे  आंखों में आंसू आ गए थे।बात 1994 की थी ।वे गोपाल गंज के डीएम थे और पटना से मीटिंग कर लौट रहे थे कि भीड़ की उसकावे में कृष्णय्या की निर्मम हत्या कर दी गई थी। आनंद मोहन उस भीड़ को लीड कर रहा था।  एक कठिन परिश्रम के बाद कृष्णय्या कुली से आईएस बने थे । राजद में मोहन के बेटा के रहते हुए मैं काफी विरोध किया था। मोहन कृष्णय्या की पत्नी से माफी मांगने की योजना बनाया लेकिन उसकी पत्नी ने दुष्ट की छाया देखना भी मुनासिब नहीं समझी भेंट की बात तो दूर की है। अभी मोहन की बाबुसाहेबगिरी नहीं गई है ।क्षेत्र के पिछड़े दलित को लगाकर अपमानित कर रहा है।हालांकि इसकी हेकड़ी पटना में डॉ रामानन्द यादव ने छोड़ा दिया था, जब इसके मंच को जेसीबी से खिंचवा दिया था। भले ही देश के एक  दलित डीएम की ही हत्या क्यों न हो? डीएम हुआ तो क्या हुआ ?आखिर थे तो दलित ही न ! दलितों की आज भी भारत में क्या बिसात है...

पटना के पाल होटल में लगी आग ! आधा दर्जन झुलसे , 20 घायल !😢😢

Image
         पटना के बड़े और पुराने होटलों में से एक पाल होटल रे लवे स्टेशन के पास को आग ने अपनी जद में ले लिया। अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 30 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है। चार मंजिल की इस इमारत में लगी आग ने पास के दो और होटलों को भी अपनी जद में ले लिया। फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं। फायर ब्रिगेड और पुलिस के 100 से अधिक कर्मचारी आग पर काबू पाने में जुटे हैं। पाल होटल में आखिर कैसे आग लग गई? कैसे इस आग के कारण कई जिंदगियां इस होटल में फंस गई? पाल होटल के किचन में सेफ लंच तैयार कर रहे थे। इसी दौरान गैस चूल्हे की लौ तेज होने के कारण कड़ाई में खौल रहे तेल के छौंक से आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि वहां मौजूद प्लास्टिक में इसकी जद में आ गए। जब तक सेफ और अन्य स्टाफ आग पर काबू पाते तब तक पूरे किचन में आग फैल गई। फायर ब्रिगेड की टीम जब तक यहां पहुंचती तब तक पूरे होटल में आग फैल गई। घनी आबादी के बीच होटल में आग लगने से अगल बगल को भी नुकसान होती है।होटल में अग्निशमन की ठीक व्यवस्था होना चाहिए ...

दहेज़ दानव बिहटा में बहु को हत्या कर बालू में गाड़ दिया!😢😢😢😢

Image
      हाय रे इक्कीसवीं सदी के सभ्य , शिक्षित समाज ।दहेज लोभी पैसों के लिए इतने अंधे व नीच हो गया है कि नारी की कीमत मूल्यों से आंकने लगा। गहने व चंद जमीन के टुकड़ों से तुलना करने लगा। अगर दहेज के लिए जिस किसी को भी इस तरह की पैशविक विचार मन में आता है, वो मानव नहीं निश्चित रूप से मानव के रूप में निश्चर है।  अग्नि में लिए गए सात फेरे व मंलगलसूत्र भी अगर याद आये तो यह कुकृत्य कोई नहीं कर सकता है। ऐसे दहेज लोभियों का सामाजिक बहिष्कार करना चाहिए। दुर्भाग्य है कि आज भी समाज  में दहेज लोभियों को बड़े आदमी होने की दृष्टि से देखा जाता है ,सम्मान किया जाता है। मृतका बिहटा थाना के श्रीरामपुर गांव निवासी रमेश राय की बेटी सोनी कुमारी के रूप में हुई है। मृतका कि भाई ने थाने में आवेदन देकर ससुराल पक्ष पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि 2 साल पहले लेखन टोला निवासी छोटन राय के पुत्र धीरज कुमार के साथ सोनी की शादी हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल पक्ष एक कट्‌ठा जमीन और 10 लाख रुपए के लिए वो बहन को परेशान करने लगे थे। वो अक्सर उसके साथ मारपीट किया करते थे। वो...

मंगलसूत्र पर झूठ बोलने से मंगल होने वाला नहीं है !

Image
       चुनाव आयोग नफरती बयान पर संज्ञान ले। पीएम की एक अपनी गरिमा है लेकिन कोई इतना न झूठ बोल दे कि एक साधारण व्यक्ति को भी घृणा होने लगता है। पहले हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार, हर भारतीय के खाते में 15 -15 लाख रुपये देंगे ,अच्छे दिन आएंगे जैसे सैंकड़ों झूठ को देश सुना है लेकिन अब चुनाव के लिए झूठ की पराकाष्ठा ,नफरती बयान देशवासी बर्दाश्त नहीं करेंगे। जबर्दस्ती गला फाड़कर चिल्लाने से कुछ नहीं होगा । पीएम को अपने नीतियां के बारे में, उपलब्धियों के बारे में बताना चाहिए था न कि लफ्फाजी करना चाहिए। ये लफ्फाजी अब चलने वाला नही है, लोग ऊब चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगलसूत्र पर की गई टिप्पणी का जवाब देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा कि पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी ने 1962 के भारत-चीन युद्ध में अपने आभूषण दान किए थे, जबकि उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा ऐसा कोई बलिदान दिया गया है। खड़गे ने एक्स पर पोस्ट किया, बीजेपी-आरएसएस के किसी नेता ने देश के लिए क्या बलिदान दिया है? उन्होंन...

शिवहर में आनंद मोहन भाजपा विधायक जायसवाल को तू कहने पर जायसवाल भड़के !

Image
      मुझे पागल कुत्ता काटा है जो तेरे चुनाव में साथ घूमें - पवन जायसवाल। आनंद मोहन ने बाबुसाहेबगिरी दिखाते हुए कहा था कि हम बनिया ,कोइरी ,कुशवाहा के घर वोट मांगने नहीं जाएंगे । चुनाव है भाजपा के साथ जदयू का गठबंधन है, इसलिए साथ साथ मीटिंग करना लाजमी था,लेकिन मीटिंग में ही आनंद मोहन भाजपा विधायक पवन जायसवाल को तू बोल दिया।इस पर जायसवाल आपत्ति जताया । यही है लालू यादव की ताकत की अब कोई बहुजनों को अपमानित नही कर सकता है और अगर किया तो उसका जवाब मुँह पर ही मिलता है। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा-जेडीयू ने पूरी ताकत झोंक दी है. पहले फेज के चुनाव में मिले निगेटिव इनपुट के बाद बीजेपी नेतृत्व ने तरकश के सारे तीर चल दिए हैं. संगठन को एक्टिवेट करने को लेकर जिलों में बीजेपी कोर कमिटी की बैठक की जा रही है. संगठन महामंत्री, क्षेत्रीय़ महामंत्री से लेकर प्रदेश प्रभारी बैठक ले रहे हैं. मीटिंग में भाजपा कार्यकर्ताओं-विधायकों को पूरी तरह से तैयार किया जा रहा है. इसी कड़ी में 23 अप्रैल को भाजपा के बड़े नेता कोर कमिटी की बैठक लेने जेडीयू उम्मीदवार के संसदीय क्षेत्र पहुंचे थे. उस संसदीय क्षे...

डॉ रोहिणी आचार्य के सामने टिक पाएंगे एम्बुलेंस से बालू ढोने वाले !

Image
   सारण में एम्बुलेंस से बालू ढोने वाले रूढ़ि बालू माफ़िया नहीं हैं क्या ?  रूढ़ि कितना संवेदनहीन है ।यह बताने की जरूरत नहीं है।जिस एम्बुलेंस से न जाने कितने रोगी समय पर अस्पताल पहुंचकर अपनी जान बच सकते थे लेकिन इससे खूब बालू ढोया गया। लोग कयास लगा रहे थे कि इस बार वे टिकट से वंचित होंगे लेकिन वंचित हो गए चौबे जी। नीतीश की बेशर्मी हद है ।कह रहे हैं कि रूढ़ि पायलट है, रोहिणी को सारण से सिंगापुर पहुंचा देंगे। इतनी बात कहते हुए एम्बुलेंस बालू प्रकरण याद नहीं आई। ईडी ,सीडी इस पर जांच शुरू नहीं किया उल्टे चुनाव में प्रचार प्रसार कर रहा है।  सारण (छपरा) से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के अमनौर ऑफिस कैंपस में दर्जनों एंबुलेंस खड़ी मिली थी। एम्बुलेंस का राजीव प्रताप रूडी जी बालू ढोने में बहुत बेहतरीन उपयोग कर रहे थे। इसके लिए उनके पास ड्राइवर भी उपलब्ध था। लेकिन बीमारों की मदद के लिए एम्बुलेंस चलाने के लिए ड्राइवर नहीं था। इस प्रकरण का उजागर पप्पू यादव किया तो उल्टे उसी पर केस दर्ज किया गया था। यही है सबके साथ न्याय। रोहिणी के चुनाव लड़ने से भाजपा की पसीना छूट गए हैं।

डॉ अंशुल अभिजीत पटना साहिब से कॉंग्रेस प्रत्याशी! कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से की है पीएचडी !

Image
                अंशुल अभिजीत कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता है और उन्हें बचपन से ही राजनीति विरासत में मिली है. वह कभी अपनी माता मीरा कुमार के साए से अलग नहीं हो सके हैं. जब भी वे बिहार दौरे पर आए हैं तो अपने मां मीरा कुमार के साथ ही आते रहे हैं. लेकिन, अब वह पहली बार प्रत्याशी बनाए गए हैं.  इनका जब भी बयान आता है तो एक साधे हुए वक्ता की तरह बोलते हैं. साथ ही उनके बयानों में सुचितापूर्ण राजनीति की झलक दिखती है. देश के पहले लोकसभा चुनाव जब 1952 में हुए थे, उसके बाद से ही उनके नाना जगजीवन राम सासाराम के लगातार सांसद रहे. जगजीवन राम अंशुल अभिजीत के नाना थे 6 जुलाई 1986 को जब जगजीवन राम का निधन हो गया तो उसके बाद जब 3 साल के उपरांत सन 1989 में लोकसभा चुनाव हुआ तो मीरा कुमार यहां से चुनाव लड़ने के लिए आई. लेकिन, छेदी पासवान से उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा. बाद में लंबे अंतराल के बाद वर्ष 2005 के लोकसभा चुनाव में मीरा कुमार ने जीत दर्ज की और 10 सालों तक सासाराम का नेतृत्व किया. इस दौरान भी अंशुल अभिजीत अपनी माता मीरा कुमार के सा...