Posts

Showing posts from September, 2024

आज भी एकलव्यों के अंगठा काट रहे द्रोणचार्य !

Image
  सुप्रीम कोर्ट पहल नहीं करती तब   17500 रुपये के बिना दलित छात्र आईआईटी में पढ़ने से वंचित रह जाता। हाय रे विकसित भारत ! देश के बड़े बड़े दलित राजनेता ! दलितों की दुहाई देने वाले झूठे मक्कार लोग। इतनी  छोटी राशि नहीं जमा करने के कारण एक दलित छात्र आईआईटी में पढ़ने से वंचित रह जाता अगर समय पर सुप्रीम कोर्ट फरमान नहीं सुनाया होता। गैर जरूरी कार्यों में ,दिखावा करने में लाखों ,करोड़ों लुटा रहे हैं। देवस्थानों में अरबों रुपये ,सोने ,चांदी बन्द पड़े हैं और यहाँ चंद रुपयों के लिए लोगों का जीवन बर्बाद हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने  अपनी असाधारण शक्ति का प्रयोग करते हुए आईआईटी धनबाद को एक दलित छात्र को एडमिशन देने का निर्देश दिया। यह छात्र फीस जमा करने की समय सीमा चूक जाने के कारण अपनी सीट खो बैठा था। 17,500 रुपये... यह वह फीस थी जो एक दलित छात्र को आईआईटी धनबाद में अपना एडमिशन सुरक्षित करने के लिए देनी थी। उत्तर प्रदेश के छात्र के पास फीस जमा करने के लिए चार दिन थे। छात्र के पिता, जो एक दिहाड़ी मजदूर हैं, ने अपनी तरफ से हरसंभव कोशिश की, लेकिन फीस जमा करने की समयसीमा चूक गए। छ...

राजद द्वारा प्रखंड मुख्यालयों सहित राज्य के सभी प्रखंडों पर 01 अक्टूबर, 2024 को धरना दिया जायेगा: एजाज अहमद

Image
 स्मार्ट मीटर  बलपूर्वक लगाए जाने तथा हो रहे लूट के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल की ओर से कल पटना के प्रखंड मुख्यालयों सहित राज्य के सभी प्रखंडों पर 01 अक्टूबर, 2024 को धरना दिया जायेगा: एजाज अहमद  राजद के प्रदेश प्रवक्ता  एजाज अहमद ने कहा कि बिहार  में जबरन स्मार्ट मीटर लगाए  जाने तथा स्मार्ट मीटर के नाम पर गरीबों तथा आम जनों से हो रही लूट के खिलाफ कल 1 अक्टूबर 2024 को पटना सहित राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना दिया जाएगा । जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष,प्रखंड अध्यक्ष, पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनों की भागीदारी भी होगी।      इन्होंने आगे कहा कि पुराने मीटर की तुलना में स्मार्ट मीटर से बढ़ा हुआ बिल उपभोक्ताओं के पास आ रहा है बिजली बिल देने में असमर्थ गरीब और वंचित परिवार के घरों की बिजली काटी जा रही है । और अब तो इस तरह के हालात बन गए हैं कि पूरे गांव की ही बिजली काटी जा रही है। बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए सीएमडी के द्वारा सभी जिलाधिकारी को बल प्रयोग करके स्मार्ट मीटर लगाने के लिए जिलाधिका...

" यमराज ऑन अर्थ " नाटक की नाट्य समीक्षा-प्रसिद्ध यादव।

Image
       * प्रकृति से खिलवाड़ करता इंसान!   *      अशोक अंजुम   द्वारा लिखित व  रामनारायण पाठक द्वारा निर्देशित नाटक  '  यमराज ऑन अर्थ  '  रविवार की शाम  सूत्रधार   द्वारा खगौल पूर्व मध्य रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल में    दूसरी प्रस्तुति थी।  मंच संचालक प्रो प्रसिद्ध यादव ने अपने दमदार शैली से दर्शकों को नाटक की विषय- वस्तु से अवगत कराया, जिससे दर्शकों का नाटकों से लगाव शुरू से ही रहा और उत्सुकता बनी रही । अतिथियों को उद्घोषक ने स्वागत करते हुए कहा कि   आप आये तो बहारों ने लुटाई खुशबू । फूल तो फूल थे कांटों से भी आई खुशबू। सौ चांद भी चमकेंगे तो क्या बात बनेगी ! आप आये तो इस रात की औकात बनेगी।।  इतना सुनते ही प्रेक्षागृह तालियों की आवाज़ से गूंज उठी।  " यमराज ऑन अर्थ  " के माध्यम से वर्तमान प्रदूषण की भयावह स्थिति को दर्शाया गया है कि किस तरह आदमी अपने चन्द लोभ के कारण प्रकृति को नुकसान पहुंचा रहा है। आने वाले खतरों से बेफिक्र होकर वन संपदा से खिलवाड़ कर रह...

*सेवानिवृत्त 10 रेलकर्मियों का किया गया "समापक भुगतान"*

Image
पूर्व मध्य रेल, दानापुर रेल मंडल द्वारा आज दिनांक 30.9.2024 को सितम्बर 2024 में सेवानिवृत्त हुए 10 रेलकर्मियों को दानापुर, सभागार में "समापक भुगतान एवं विदाई" दिया गया।  इसमें रेलसेवा से सेवानिवृत्त उपस्थित रेलकर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर श्री जयंत कुमार चौधरी द्वारा अंगवस्त्र एवं डायरी देकर सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी द्वारा किया गया; जिन्होंने आज के समापक भुगतान का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया।  मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर ने अपने संबोधन में उपस्थित सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मचारियों के सुखद, स्वस्थ एवं समृद्ध भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अपने "समापक भुगतान" की राशि को असुरक्षित जगहों पर निवेश ना करें।   *जीवन में आनंदमय रहने के लिए  स्वस्थ रहना जरूरी है, साथ ही साथ सामाजिक रूप से भी सक्रिय रहना है।*  सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मियों को एक्युप्रेशर,होमियोपैथ एवं आयुर्वेदिक के डॉक्टरों द्वारा स्वस्थ तथा दीर्घायु जीवन जीने के तरीके को विस्तारपुर्वक बताया गया। इस मौके पर मंडल के अन...

" मिट्टी का माधव " नाटक की नाट्य समीक्षा- प्रो प्रसिद्ध कुमार ।

Image
      *हद से ज्यादा जी हुजूरी है घातक*  उदय कुमार द्वारा लिखित व नवाब आलम द्वारा निर्देशित नाटक  ' मिट्टी का माधव '  रविवार की शाम  सूत्रधार   द्वारा खगौल पूर्व मध्य रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंचन किया गया ।  मंच संचालक प्रो प्रसिद्ध कुमार ने अपने दमदार शैली से दर्शकों को नाटक की विषय- वस्तु से अवगत कराया, जिससे दर्शकों का नाटकों से लगाव शुरू से ही रहा और उत्सुकता बनी रही। यह नाटक केवल दर्शकों का भरपूर मनोरंजन ही नहीं किया ,  बल्कि सामाजिक ताने- बाने का भी खोल कर रख दिया है।  जब माधो को मजदूरी के बदले  मौत मिली । हृद से ज्यादा किसी की जी हुजूरी करना भी घातक होता है। समय आने पर इंसान अपनों को भी अपने से दूर फेंकने में देर नहीं करता। और समय आने पर उसकी हत्या करने में भी संकोच नहीं होता। गरीबी का फायदा उठाने वाले मालिक भी अपने नौकरों का शोषण जीवन भर करते रहते हैं। जब नौकरों के अपने मालिकों के प्रति विद्रोह के स्वर समुख उठता है तो उसके साथ कई जिंदगी भी बर्बाद हो उठती है। कुछ ऐसे संवाद रविवार को पूर्व मध्य रेलवे सीनियर से...

सूत्रधार द्वारा आयोजित दो नाटकों का हुआ मंचन।

Image
  खगौल ! सर्वप्रथम द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया गया। द्वीप प्रज्वलित  समय उद्घोषक प्रो प्रसिद्ध यादव ने  शुभं करोति कल्याणम् आरोग्यम् धनसंपदा।   शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपकाय नमोऽस्तु ते।।   दीपो ज्योति परं ब्रह्म दीपो ज्योतिर्जनार्दन:।   दीपो हरतु मे पापं संध्यादीप नमोऽस्तु ते ।। मन्त्र को  जाप किया।    *हद से ज्यादा जी हुजूरी है घातक* *माधो को मजदूरी के बदले मिली मौत* *नाटक मिट्टी का माधो देख भावविभोर हुए दर्शक* *नाटक "मिट्टी का माधव" एवं "यमराज ऑन अर्थ" का हुआ मंचन*। हृद से ज्यादा किसी की जी हुजूरी करना भी घातक होता है। समय आने पर इंसान अपनों को भी अपने से दूर फेंकने में देर नहीं करता। और समय आने पर उसकी हत्या करने में भी संकोच नहीं होता। गरीबी का फायदा उठाने वाले मालिक भी अपने नौकरों का शोषण जीवन भर करते रहते हैं। जब नौकरों के अपने मालिकों के प्रति विद्रोह के स्वर समुख उठता है तो उसके साथ कई जिंदगी भी बर्बाद हो उठती है। कुछ ऐसे संवाद रविवार को पूर्व मध्य रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मंच पर सुनने को मिल रहा था। अ...

स्मार्ट मीटर के साथ स्मार्ट ट्रांसफार्मर, पोल तार क्यों नहीं !

Image
  3200 बार  एलिएडी ब्लिंक करता है तो 1 यूनिट बिजली ख़पत होता है ।इसी को यूनिट के रूप में कैलकुलेट किया जाता है जो लगातार ब्लिंक करता रहता है। इस एलिएडी मे जलने वाली बती को खर्च उपभोक्ता क्यों दें?यह अहम सवाल है।एक्सपर्ट की माने तो हर 10 स्मार्ट मीटर में 1मीटर में गलती की संभावना रहती है यानी 10  फ़ीसदी की एरर है, जिसे हर हाल में ठीक करना चाहिए। अडानी सहित 7 कम्पनियां बिहार में स्मार्ट मीटर लगा रही है।यह प्री पेड मोबाइल की तरह रिचार्ज होता है।रिचार्ज तीन सर्वर से होकर गुजरता है ।पहला यूपीआई, मीटर का सर्वर  और मीटर का सीम नेटवर्क ।   सरकार ने स्मार्ट मीटर लगा दिए लेकिन बिजली कटौती अब भी हो रही है।। बिजली के ट्रांसफार्मर और तार जर्जर हैं। इन्हें भी स्मार्ट करना चाहिए, ।     स्मार्ट मीटर से बिहार सरकार की इनकम बढ़ गई है। पिछले वित्तीय साल में ऊर्जा कंपनी ने 1,852 करोड़ रुपए की अधिक वसूली की थी। इससे पहले 15,107 करोड़ आया था। 2019-20 में यह रेवेन्यू कलेक्शन 8,598 करोड़ रूपया था। पिछले 4 साल में रिवेन्यू कलेक्शन का आंकड़ा 14.3 फ़ीसदी की द...

शहीद-ए-आज़म भगत सिंह का 117 वी जयंती समारोह डाक बंगला गाड़ीखाना मैदान में मनाई गई।

Image
    गज़ब की जज्बा  देखा ! आंधी तूफान, वर्षा बिजली गुल के बीच दर्शक भगत सिंह के विचारों को सुनते रहे।स्रोताओं को पानी से भींगने की चिंता नहीं थी । सैंकड़ों लोग भींगते हुए इस सभा में आ रहे थे और भींगकर कुर्सियां छोड़कर खड़े होकर  शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के बारे में सुन रहे थे। मौका था आज  28 सितंबर, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सबसे प्रेरणादायक और साहसी क्रांतिकारी, शहीद-ए-आज़म भगत सिंह का 117 वी जयंती समारोह डाक बंगला गाड़ीखाना मैदान में मनाई गई।NSYF बैनर तले कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा नेता सौरव पासवान ने किया । मुख्य अतिथि पूर्व सांसद मा० अली अनवर ने भगत सिंह की अल्प जीवन पर गहराई से प्रकाश डाला। अपनी पुस्तक में भगत सिंह के उध्दरण को पढ़कर सुनाया जो मानव के अछूत पर कड़ा प्रहार किया था। अतिथि मा० MLC उर्मिला ठाकुर ने बेटा बेटी की भेदभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए भगत सिंह के विचारों का आज और प्रासंगिक बतायीं।, NSYF राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय पासवान ने सरकार बदलने से ज्यादा व्यवस्था बदलने पर जोर दिया । लैटरल इंट्री की रोक को बहुजनों की एकता बताया लेकिन देश में जजों की बहाली...

सूत्रधार द्वारा आयोजित दो नाटकों का मंचन 29 सितंबर को शाम 6 बजे खगौल में देखें।

Image
   उदय कुमार लिखित ,नवाब आलम द्वारा निर्देशित नाटक ' मिट्टी का माधव ' व अशोक ' अंजुम ' लिखित ,रामनारायण पाठक द्वारा निर्देशित नाटक  ' यमराज ऑन अर्थ  ' दो नाटकों  का मंचन 29 सितंबर 2024 को संध्या 6 बजे से पूर्व मध्य रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल ,दानापुर ,खगौल में अपने नियत समय से होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि   दीनानाथ प्रसाद यादव,समाजसेवी  विशिष्ट अतिथि ज्ञानेश्वर,प्राचार्य पूर्व मध्य रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल ,दानापुर ,खगौल. इंजी आफताब आलम  शिक्षाविद सत्यकाम सहाय,निदेशक,आर्यभट्ट निकेतन स्कूल अजय कुमार,समाजसेवी   होंगें।। मंच संचालन प्रो प्रसिद्ध यादव करेंगे तथा  धन्यवाद ज्ञापन अस्तानंद सिंह,  अतिथियों का स्वागत नवाब आलम,महासचिव, बिहार कला पुरस्कार से सम्मानित करेंगे।  अतिथियों का स्वागत मो  सदीक ,अस्तानन्द सिंह  रामनारायण पाठक , अशोक कुणाल करेंगे।  हम स्वागत में खड़े रहेंगे ,  करेंगे आपका इंतजार ! आपके आगमन का ।

राम लखन सिंह यादव कॉलेज में कॉलेज की पूर्व कम्प्यूटर ऑपरेटर सोनम को शादी के अवसर पर दिया गया बधाई !

Image
    कॉलेज की पूर्व कम्प्यूटर ऑपरेटर सोनम कुमारी की इस साल शादी हुई है।आज सोनम पति के साथ कॉलेज में आई।कॉलेज में प्राचार्य ,प्रोफेसर्स से लेकर नन टीचिंग स्टाफने  हृदय से स्वागत किये। सोनम की  तरफ से कॉलेज में पार्टी दी गई। पार्टी के बाद कॉलेज की तरफ़ से सम्मान स्वरूप उपहार दिया गया।कॉलेज के लोग सोनम को बेटी की तरह मानते हैं,बहुत ही सौम्य,सुशील ,कुशल व्यवहार की है। शादी के बाद सोनम निजी कारणों से कॉलेज छोड़ दी। कॉलेज की तरफ से उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो सुरेंद्र प्रसाद ,  वीरेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रो  रामजीवन यादव,   प्रो एस एन राय , प्रो बीड़ी यादव  ,  प्रो एस एस जोसेफ ,  डॉ प्रो सतेंद्र कुमार  , प्रो वीरेंद्र प्रसाद यादव ,प्रो राजकिशोर प्रसाद  , प्रो अशोक कुमार यादव , प्रो अवधेश कुमार, प्रो वीरेंद्र कुमार सिंह , प्रो  रामजीवन यादव,प्रो आर के प्रसाद ,प्रो राजेन्द्र गुप्ता,   प्रो ए के परिहार , प्रो एस एन राय , प्रो बीड़ी यादव  , प्रो अवधेश प्रसाद , प्रो  आर एन उपाध्याय, प्रो...

श्रम मंत्रालय श्रमिकों की बढ़ाई मजदूरी स्वागतयोग्य !

Image
बढ़ती महंगाई को देखते हुए केंद्र सरकार के श्रम मंत्रालय मजदूरों के हक में अच्छा निर्णय लिया है। केंद्र सरकार ने गुरुवार को परिवर्तनीय महंगाई भत्ते में संशोधन करके श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी दरों में 1035 रुपये प्रतिदिन तक की बढ़ोतरी की घोषणा की। श्रम मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि इस समायोजन का उद्देश्य श्रमिकों को जीवन की बढ़ती लागत से निपटने में मदद करने के लिए है। केंद्र सरकार ने परिवर्तनीय महंगाई भत्ते (वीडीए) में संशोधन करके असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की मजदूरी में वृद्धि की है। इसका उद्देश्य श्रमिकों को जीवन-यापन की बढ़ती लागत से निपटने में मदद करना है। नई मजदूरी दरें एक अक्टूबर, 2024 से प्रभावी होंगी। पिछला संशोधन अप्रैल, 2024 में किया गया था। केंद्रीय क्षेत्र के प्रतिष्ठानों के अंतर्गत भवन-निर्माण, लोडिंग-अनलोडिंग, स्वीपिंग, क्लीनिंग, हाउसकीपिंग, खनन और कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों को इसका लाभ मिलेगा। न्यूनतम मजदूरी दरों को अकुशल, अर्ध-कुशल, कुशल और उच्च कुशल के साथ-साथ भौगोलिक क्षेत्र के आधार पर ए, बी और सी श्रेणी में वर्गीकृत किया गयाहै। इस ...

ढक - महाढक! की सर्टिफिकेट बांटते बुद्धिजीवी ! ( व्यंग्य )

Image
     मैं बुद्धिजीवियों के खादान में रहता हूँ।यहां 24 कैरेट ,22 कैरेट से लेकर डायमंड मिल जाएंगे।तांबा ,लोहा अलग ठकठुक करते रहते हैं, मुझे उससे खास लगाव नही है।मैं डायमंड या 24 कैरेट सोना के साथ रहना पसंद करता हूँ। चूंकि मैं इस खदान का नया हिस्सा हूँ, इसलिए ज्यादा लबर - लबर करने से परहेज करता हूँ।फिर भी यदा -  कदा  मेरी जुबान खुल जाती है। इस खदान में कभी -  कभी आयातित डायमंड आ जाते हैं, मैं बुरा नहीं मानता बल्कि कुछ गुण सीखने का प्रयास करता हूँ, अनुभव लेता हूँ। आज का प्रसंग आयातित डायमंड व मूल डायमंड के वार्तालाप पर आधारित है। - " उ सब के सब ढक है ,उ पूरा गांव ही ढक है ,न कोई संस्कार है न तमीज़ "! ऐसे ही कुछ मुंहजबानी सर्टिफिकेट दे रहे थे एक अतिबुद्धिजीवी । खुद अपने आप को फिटनेस सर्टिफिकेट बाकी दुनिया अनफिट ।तथाकथित बुद्धिजीवी की संस्कारी भाषा " ढक - "महा ढक " कहते हैं। जब से आज आये उखड़े उखड़े हुए थे। मैं महाकवि कालिदास की बातों को अनुसरण करते हुए दो के बीच में नहीं टुभक्ते हैं।लेकिन हंसी बर्दाश्त नहीं होता था, मजबूरन बाहर निकलना पड़ता था। मामला बेटा के  शा...

28 सितम्बर शहीद-ए-आज़म भगत सिंह 117 वी जयन्ती समारोह -2024 सफल बनाने हेतु हुई बैठक

Image
  शहीदों के मजारों पर लगेंगे हर वर्ष मेले ,  " इन्कलाब जिंदाबाद  " इन्ही जज्वतों व  जयघोष से 28 सितंबर को गुंजयमान होगी खगौल। मौका 28 सितम्बर शहीद-ए-आज़म  भगत सिंह 117 वी  जयन्ती समारोह  -2024 । इसे सफल बनाने हेतु तैयारी बैठक हुई ,जिसकी  अध्यक्षता सौरव पासवान ने किया ।साथ ही  प्रिंसिपल मोहन पासवान, ई० रमेश पासवान , जगदीश सिंह, लक्ष्मी पासवान, ललन अम्बेडकर जी,अनंत पासवान, सईद इमाम, समीर शंकर, अनु यादव, ई रॉकीदीप बाबू कश्यप  आदि शामिल हुए।

माँ अपनी संतान के लिए कठोरतम व्रत करती है जितिया !

Image
   जब मैं  छोटा था तो इस व्रत को खूब खाने पीने वाला व्रत समझकर खुशियां मनाते थे। यह निर्जला ,कठोरतम  व्रत का एहसास मुझे अब माँ को देखकर हुआ। बृद्ध ,लाचार, बीमार माँ हम 6 भाइयों व एक बहन की दीर्घायु के लिए कठोर तपस्या करती है। माँ !  ऐसा एक दिन भी नहीं जिस दिन मुझे खाने के बारे में ,सेहत के बारे में न पूछती हो।कल मैं जाकर नजदीक से माँ को देखा और तबियत के बारे में पूछा, लेकिन सकारात्मक जवाब नहीं दी। मैं उपवास रखने के लिए मना किया तो मुझे ही प्यारा से डांट दी।  सन्तान को माता पिता के बेहतरी के कोई व्रत नही है।मुझे लगता है कि संतान को अपने माता पिता के बेहतरी के लिए सालों व्रत बना हुआ है।  प्यारा से बातें करने का ,देखभाल करने का ,सही समय पर उनकी जरूरतों को पूरा करने का।    मैं महसूस किया हूँ कि जब भी माँ के पास बैठकर बातें करता हूँ ,वो पुलकित हो उठती हैं।   बहुत साल पहले माँ जब वेंटिलेटर पर थी ।मैं सामने खड़ा गमगीन था ,उसकी आँखों में आंसू आ गए थे और वो ठीक होकर घर पर आ गयी थी और आज खुद टहलते रहती है।मैं अधिक से अधिक माँ के पास रहकर स्वर्णिम स...

स्मार्ट मीटर के नाम पर हो रहे लूट के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल की ओर से राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालय पर 01 अक्टूबर, 2024 को आन्दोलन किया जायेगा: जगदानन्द सिंह

Image
गांव, गरीब और आम जनता के हित में बिहार सरकार स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को तुरन्त रोके: राजद पटना 25 सितम्बर, 2024 राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार की अदूरदर्शिता का नतीजा ही है कि 2019 से स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य चल रहा है और मार्च, 2025 तक सभी उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने को कहा गया है। बिहार सरकार की यह सोची समझी चाल थी तभी सरकार ने बिहार राज्य बिजली बोर्ड को विखंडन किया था क्योंकि इनको मार्केट ड्राईवेन पाॅलीसी से जोड़ा जाए और प्राईवेट कम्पनियों को फायदा पहुंचाया जाये। जबरन अधिकारी स्मार्ट मीटर लगा रहे हैं। ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इन कंपनियों ने भारी रकम सरकार को और नौकरशाह को दिया है, जिसमें अडानी एनर्जी सॉल्यूशन प्राईवेट लिमिटेड और नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी भी शामिल है, जिसके तहत 58 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का एग्रीमेंट नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड से किया है। अब जो पुराने मीटर की तुलना में स्मार्ट मीटर से बढ़ा हुआ बिल उपभोक्ताओं के पास आ रहा है, इन कंपनियों ने जो रिश्वत...

फुलवारी प्रखंड के प्रवेश द्वार पर जलजमाव से आवागमन में संकट।

Image
  गेट पर गाड़ी मारती है छपाक ! करोड़ों के लागत से बना फुलवारी प्रखंड, अंचल,पुलिस अनुमंडलीय ,निबंधन कार्यालय बना हुआ है जिसका उद्घाटन सीएम ने किया था। मुख्य द्वारा के आलीशान गेट अपनी अस्तित्व को खो दिया है, बगल के छोटा गेट के पास नाला व मुख्य द्वारा पर पानी ।प्रखंड के किसी कार्यालय में इसी द्वारा से जाने का रास्ता है।बिना पानी में घुसे हुए नहीं जा सकते हैं।अगर पानी से बचने के लिए बुद्धिमानी की तो बगल रास्ता है लेकिन इसमें   गेट का कील पड़ा है ।गलती से गिर गए या पैर पड़ गया तो फिर प्रखंड कार्यालय न जाकर सीधे फुलवारी सरकारी अस्पताल रुख करना पड़ेगा। संतोषजनक बात है कि अस्पताल में सुविधाएं उपलब्ध हैं।इस प्रखंड में बीडीओ,सीओ लगातार बदलते रहते हैं तो समस्यायों खुद इनकी खत्म हो जाती है।जूझना पड़ता है तो फुलवारी की जनता को। फुलवारी नगर परिषद का स्वच्छता का वाल पेंटिंग खूब किया हुआ है, मानो यह स्वच्छता को मुंह चिढ़ा रहा हो।

सोशल ऑडिट करें। तकलीफ़ भ्रष्टाचारी को जरूर होगी।

Image
   अगर ये जिम्मेवारी हर जिम्मेवार व्यक्ति ले ले तो बहुत हद तक भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सकता है। आप अपने आसपास नज़र दौड़ाएंगे तो अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित होती होगी। आप उस काम की गुणवत्ता, उपयोगिता को समझें। अब कोई भी सरकारी काम होता है, उसका प्राक्कलन बनता है और कार्य शुरू होने से पहले वहां योजनाओं के नाम सहित राशि भी शिलापट्ट में अंकित किया जाता है। आपके पास विद्यालय, अस्पताल ,वार्ड, पंचायत ,निगम ,विद्युत, रेलवे ,सड़क निर्माण, पुल निर्माण,अंचल ,प्रखंड ,थाना  आदि होंगें।  अगर हम अपने आस-पास नजर दौड़ाते हैं तो पाते हैं कि नीतियों का सही क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है, कहीं इसका कारण भ्रष्टाचार है तो कहीं प्रशासन की सुस्ती। हालाँकि सबसे बड़ा सवाल यह है कि इनसे मुक्ति के उपाय कौन से हैं? दीर्घकालिक उपाय तो राष्ट्रीय और व्यक्तिगत चारित्रिक उत्थान ही है। लेकिन, यदि हम शासन व्यवस्था में सोशल ऑडिट को प्रोत्साहित और स्थापित करने का प्रयास करें तो तात्कालिक परिणाम मिलने की संभावना है। कई राज्यों की ग्राम-पंचायतों में सोशल ऑडिट किया जा रहा है, लेकिन इसे और अधिक व्यापक एवं...

दानापुर रेल नीर प्लांट में शौचालय के लिए तरस रहे हैं कर्मचारी!

Image
 रेल नीर प्लांट दानापुर में  स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ा रही है । यह प्लांट हाइजेनिक होना चाहिए था लेकिन महज कर्मचारियों के लिए एक शौचालय नहीं होने से कर्मचारी व अन्य मजदूर प्लांट के फील्ड में ही शौच, मूत्र त्याग करने के लिए मजबूर हैं। यहाँ तीन शिफ्टों में करीब 100 कर्मचारी व अन्य मजदूर कार्यरत हैं। अब प्रतिदिन इस ग्राउंड में कितना मल मूत्र त्याग होता है, सहज ही पता किया जा सकता है ।इसकी महक पानी को कितना महकदार बना रहा है ,वो मैनेजर ही जानें।कई बार इस समस्या को मैनेजर से अवगत कराया लेकिन 2024 तक असम्भव है ,व्यंग्यात्मक लहजे में कहकर टाल दिया जाता है। पुराना शौचालय था लेकिन वो अपनी मियाद पूरी कर दम तोड़ दिया। कर्मचारियों को कौन कहें ,अधिकारी भी तम्बाकू व गुटखा प्लांट के अंदर शान से खाते हैं जबकि कायदे से पानी निर्माण कम्पनी में गलत है।    दानापुर रेल मंडल में 16 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत की गई. यह स्वच्छता पखवाड़ा 30 सितंबर तक चलेगा. इस मौके पर सुनील कुमार, मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर ने मंडल कार्यालय परिसर में सभी अधिकारियों और रेलकर्मियों को स्वच्छता की श...

आइये मूर्खराज स्वागत है !

Image
       कुछ लोग बिना सोचे समझे किसी भी बातों में मीन मेख निकालने लगते हैं और प्रवचन ऐसा कि लगता है कि चमत्कार हो गया।कल का चोर आज का साधु,महंत ! डबल ट्रिपल कैरेक्टर में लोग जीते हैं। किसी भी बात को सीधे नहीं बोलकर जलेबी की तरह घुमाते हैं। ऐसे लोग निगेटिव इन्फॉर्मेशन ज्यादा रखते हैं और लोगों को सुनाते रहते हैं ।यह एक सामाजिक प्रदूषण है। एक प्रेरक प्रसंग को पढ़ें -    एक   बार राजा भोज की पत्नी अपने सहेली से गपशप कर रही थी। तभी राजा चुपके से आकर दोनो की बात सुनकर बोल पड़े तो रानी ने कहा आईए मूर्खराज।। भोज राजा परेशान तो हुए लेकिन उस दिन सभी को मूर्खराज कहने लगे। तभी कालीदास जी भी आए उनका स्वागत भी हुआ आईए मूर्खराज। तो कालीदास जी ने कहा  " खादन्न गच्छामि हसन्न जल्पे गतं न शोचामि कृतं न मन्ये । द्वाभ्यां तृतीयो न भवामि राजन् किं कारणं भोज भवामि मूर्खः ॥ " हे भोज ! मैं खाते खाते जाता नहीं हूँ; हँसते हँसते बोलता नहीं हूँ; बीते हुए का शोक नहीं करता; किये हुए का अभिमान नहीं करता; दो लोग बात करते हो, तब बीच में तीसरा नहीं बनता; तो फिर किस कारण से मैं मू...

Birendra Yadav Foundation द्वारा श्रीकृष्ण उद्यमी सम्मान समारोह का हुआ अयोजन !

Image
      श्रीकृष्ण के चरित्र में जियें !- राजेन्द्र राय ,पूर्व न्यायाधीश पटना उच्च न्यायालय। आज बिहार विधान परिषद एनेक्सी सभागार,  विधान सभा परिसर, पटना में   Birendra Yadav Foundation  और वीरेंद्र यादव न्यूज़ के तत्वावधान में  बिहार के उद्यमियों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया . इस कार्यक्रम का उद्देश्य अपने समाज के उद्यमियों की मेहनत और कार्य के प्रति उनके समर्पण को सम्मान देना  तथा उनकी पहचान के साथ समाज को जोड़ना है.बीरेंद्र यादव ने कहा कि  यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे समाज के लोग बड़ी संख्या में रोजगार प्रदाता बन रहे हैं. अधिकतर लोग अपनी मेहनत, संसाधन और नेटवर्क से अपने उद्यम को विस्तार दे रहे हैं. अपने कारोबार को फैला रहे हैं. इसमें करीब 30 उद्यमियों को अंगवस्त्र ,स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और उद्यमियों को उनके विचार रखने का मौका दिया गया। इसमें यादव समाज से जुड़े होटल ,स्कूल ,कोचिंग संचालक ,फूड प्रोसेसिंग उद्यमी ,सीए ,सॉफ्टवेयर इंजीनियर ,शिक्षाविद से लेकर एग्रीकल्चर, हॉस्पिटल संचालक मौजूद थे।  इस कार्यक्रम...

महानगरीय जीवन में अकेलेपन का दंश !

Image
   इंसान आज इतना सफल हो गया है कि बुढ़ापे में कोई भी एक गिलास पानी देने वाले नहीं हैं। इतने गुरु के दोस्त, रिश्तेदारों को भी नहीं पहचानते, पड़ोसियों से बातें करना भी अपमान लगता है।   दो खबरें जरा नजर डालें पर।  1- 12 हजार करोड़ रुपए मालियत वाले रेमंड ग्रुप के मालिक विजयपत सिंघानिया पैदल यात्रा पर गए। बेटे ने पैसे-पैसे के लिए मोहताज कर दिया।  2- मुंबई के मालकिन आशा साहनी के करोड़ों रुपए के फ्लैट्स का मिलान लंका में हुआ।   विजयपत सिंघानिया और आशा साहनी, दोनों ही अपने बेटों को अपनी दुनिया मानते थे। पढ़ें-लिखाकर उन्हें अपने से अधिकांश वर्क्स की स्टॉकिंग्स पर देखना चाहते थे। हर माँ, हर पिता की यही चाहत होती है। विजयपत सिंघानिया ने यही सपना देखा होगा कि उनका बेटा उनकी विरासत को संभाले, उनके बिजनेस को और भी आगे ले जाए। आशा साहनी और विजयपत सिंघानिया दोनों की इच्छा पूरी हो गई। आशा के बेटे ने विदेश में रहने के लिए मलेशिया में जीवन बिताया, सिंघानिया के बेटे गौतम ने अपना बिजनेस बिजनेस ले लिया, फिर दोनों कहां मिल गए। आशा साहनी क्यों बनीं लंका, क्यों विजयपत सिंघानिय...

तिरुपति के लड्डू के मुनाफाखोरी में सत्यानाश !

Image
  जो देते हैं भगवान को धोखा ,वो इंसान को भला क्या छोड़ेंगे  !   भगवान को खुश कर अपना कोई काम निकलवाना चाहते हैं और उसमें भगवान को ठगने की कोशिश भी करते हैं। बाज नहीं आते, सांसारिक कारोबार में ठगी की ऐसी आदत पड़ गई है कि कुछ गड़बड़ किए बिना पूजा-प्रार्थना भी नहीं कर सकते। ऐसे लोगों को खोजने के लिए कहीं दूर नहीं जाना, आसपास देखिए, बहुत मुमकिन है कि हम-आप भी यही कर रहे हों। दुनिया के साथ ठगी, बेईमानी,धोखाधड़ी करते-करते इन्सान भगवान के साथ भी वही करने लगा है। तिरुपति के प्रसादम लड्डू में मिलावट से धर्म का सत्यानाश कर दिया। वहीं इस पूरे मामले पर मंदिर समिति तिरुमला तिरुपति देवस्थानम की ओर से भी बयान जारी किया गया है। तिरुमला तिरुपति देवस्थानम मंदिर के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर श्यामला राव ने भी स्वीकार किया है कि मंदिर की पवित्रता भंग हुई है। पिछली सरकार ने मिलावट की जांच के लिए कोई कदम नहीं उठाए थे।  राव ने आगे कहा कि, जब मैंने टीटीडी की कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभाला था, तो मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने खरीदे गए घी और लड्डू की गुणवत्ता पर चिंता व्यक्त की थी। राव ने...

फुलवारी शरीफ ईएसआईसी अस्पताल में दाँत , कान-नाक, गला, किडनी के विशेषज्ञों की कमी जल्द पूरी हो - प्राचार्य सुरेंद्र प्रसाद ।

Image
       राम लखन सिंह यादव कॉलेज अनीसाबाद  के प्राचार्य सुरेंद्र प्रसाद ने फुलवारी शरीफ  ईएसआईसी अस्पतालमें  रोग विशेषज्ञों की कमी के कारण कर्मचारियों को निजी अस्पताल में इलायज  करवाने के लिए मजबूर हैं जबकि इस कॉलेज से प्रतिवर्ष लाखों रुपये ईएसआईसी अस्पताल को जाता है। इसकी शिकायत  प्रो ए के परिहार,डॉ प्रो परिवेश साह आदि ने कॉलेज में एक बैठक में की। यह अस्पताल   खुद अपने इलाज का इंतजार कर रहा है. अस्पताल में उपकरणों की कमी है. स्वास्थ्य विभाग सरकारी अस्पतालों की दशा सुधारने का दावा भले करे. लेकिन डॉक्टरों व उपकरणों की कमी से मरीज परेशान हैं. यहां आज भी 25 - 30% पद रिक्त हैं.  दाँत , कान-नाक, गला, किडनी ,चर्म रोग  के विशेषज्ञों की कमी है. नतीजा मरीज खुद को रेफर कराने की मांग करते हैं. रोजाना 15 से 20 मरीज प्राइवेट अस्पताल रेफर हो जाते हैं। पटना के कई सरकारी व प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले सैकड़ों श्रमिकों एवं कर्मचारियों से सालाना लाखों रुपये ईएसआई के नाम पर तो काटे जाते हैं. लेकिन बेहतर इलाज की सुविधा इस अस्पताल में मौजूद...

मित्र स्व सुबोध कुमार की बच्चीयों की दयनीय स्थिति देखकर मन में वेदना है।

Image
  मित्र की पुत्रियों की अधिकार के लिए मैं कई बार दानापुर मंडल के वरीय कार्मिक अधिकारी श्री अशोक कुमार जी से कई बार मिला और इस मामले को सरासरी निगाहों से देखने का आग्रह किया। श्रीमान मेरे आग्रह को गम्भीरता से लिये और पूरे फाइल को देखे ।सम्बंधित डीलिंग कर्मचारियों, वेलफेयर इंस्पेक्टर को बुला कर सघन जांच कर दोनों बच्चीयों को पेंशन का आदेश दिए और वयस्क होने पर एक बच्ची को नॉकरी का प्रवधान पास किये। बच्चीयों की गार्जियनशिप सर्टिफिकेट नहीं प्रस्तुत करने से ये लोग अभी आर्थिक लाभ से वंचित हैं।जैसे ही उक्त सर्टिफिकेट कार्यालय में जमा हो जाएगा ,हर माह पेंशन शुरू हो जाएगा और पहले की राशि भी मिल जाएगी। मामला कहाँ बिगड़ा ?  सुबोध पूर्व में एक शादी किया था लेकिन शादी बाद पता चला कि लड़की कमर से विकलांग है तो दोंनो अलग हो गए इसके बदले सुबोध पत्नी को 7-8 लाख रुपये दिया।मामला कोर्ट तक गया लेकिन  शादी विच्छेद कानून रूप से नही हुआ।इस बीच सुबोध दूसरी शादी कर लिया लेकिन वो पत्नी मर गयी जिससे अभी ये दोनों बच्ची है।पहली पत्नी जीवित है लेकिन उससे कोई संतान नही है।पहली पत्नी दावा ठोक दी तो रेलवे उस...

सत्ता के नशे में भला कोई ऐसे चूर होता है! (कविता ) -प्रसिद्ध यादव।

Image
                      अन्नदाता बेहाल                   भूखा मरे।                   युवा बेरोजगार                   दर -दर भटके ।                 सरकारी संपदा नीलाम                 पूंजीपतियों के पांव बढ़े।                 जनता से ऐसे दूर होता है! कोई ऐसे चूर होता है। ये कैसी आत्मनिर्भरता है? न चैन है न शुचिता है दो जून रोटी को तरसते बच्चे अर्थव्यवस्था खाई गच्चे । सुरक्षित हाथों में कौन रक्षित? सपना ऐसे चकनाचूर होता है। कोई ऐसे चूर होता है !                      झोली भर के दिया है                      मुठी भर के भी दे -दे।               ...

दानापुर दियारा में बाढ़ से त्राहिमाम ! पलायन करने को लोग मजबूर।

Image
 दियाराके लोग  अपने मवेशियों को लेकर जहां - तहां  शरणार्थी बने हुए हैं। फसल चौपट हो है ऊपर से बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो गया है। जिंदगी से जदोजहद करते नाव पर सवार  होकर लोग  पलायन कर रहे हैं। सरकारी व्यवस्था नाकाफ़ी है। दानापुर के दियारा इलाके में गंगा के जलस्तर में लगातार इजाफा हो रहा है। गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। देवना नाला घाट पर वाटर लेवल 168.50 फुट पहुंच गया है, जबकि खतरे का निशान 168 फुट है। हेतनपुर, कासीमचक, पुरानी पानापुर, मानस, नवदियरी समेत सात पंचायतों के दर्जनों गांव बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं। सैकड़ों एकड़ में लगी फसलें पानी में डूब गई है। स्कूलों में भी पानी घुस गया है। सड़क पर 2 से 3 फिट तक पानी बह रहा है। बाढ़ प्रभावित लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अब तक प्रशासनिक स्तर पर राहत-बचाव कार्य शुरू नहीं किया गया है। डर से लोग रात के समय सो नहीं पा रहे हैं। मक्का, मंसूरी और हरी सब्जी सब बर्बाद हो गया। दानापुर के दियारा इलाके में कई गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है। सड़क पर 2 से 3 फीट ऊपर पानी बह रहा है। बिहार सरकार अविलंब सहायता प्रदान करना च...

21 एवं 22 सितम्बर, 2024 को युवा राजद का दो दिवसीयकार्यशाला होगा।

Image
युवा राष्ट्रीय जनता दल का दो दिवसीय कार्यशाला 21 एवं 22 सितम्बर, 2024 को राजद प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में आयोजित किया गया है: राजेश यादव  बिहार प्रदेश युवा राष्ट्रीय जनता दल की ओर से दो दिवसीय कार्यशाला 21 एवं 22 सितम्बर, 2024 को राजद के प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में युवाओं को संदेश प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह के द्वारा दिया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश यादव करेंगे। इस आशय की जानकारी प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने दी है। इन्होंने बताया कि 21 सितम्बर, 2024 को कार्यशाला के प्रथम सत्र में बिहार में दलीय राजनीति, नैरेटिव और मीडिया: समझ और विश्लेषण: प्रो0 संजय कुमार , सीएसडीएस तथा प्रो0 अनिल चमडि़या पत्रकार अपनी बात रखेंगे। दूसरे सत्र में सामाजिक न्याय अब तक उपलब्धियां और आगे की चुनौतियां विषय पर श्री जी करूणानिधी महासचिव, आॅल इंडिया फेडरेशन आॅफ ओबीसी इम्पलाॅयज वेलफेयर और सदस्य सामाजिक न्याय निगरानी समिति तमिलनाडू सरकार। धर्म की राजनीति और राजनीति में धर्म विषय पर श्री जयशंकर गुप्ता।...