वैष्णो देवी में दुखद घटना! पटना / प्रसिद्ध यादव।
माँ के भक्त साल की नई शुरुआत माँ के दर्शन कर शुरू करने की मंशा से माँ की दरबार में हाजिरी लगाने जा रहे थे की बीच में ही यह हादसा हो गई। सुबह सुबह यह मनहूस ख़बर से लोग मर्माहत हो गये। हादसा कैसे हुई, यह जांच का विषय है। यही कारण है कि आज लोग भीड़भाड़ वाले जगहों से बचते हैं।इससे पूर्व भी अनेक धार्मिक स्थलों पर भगदड़ मचने से अनेक लोग हताहत हुए हैं। भगदड़ के शिकार सबसे ज्यादा बूढ़े , बच्चे और औरते होते हैं। भगदड़ मचने पर लोग अपना संतुलन खो देते हैं और गिरते पड़ते एक दूसरे को रौंदते चले जाते हैं।भक्तों की भीड़ और संकीर्ण रास्ते, रात को समुचित प्रकाश न होना भी हादसे के कारण हो जाते हैं। प्रशासन को ऐसे भीड़भाड़ वाले धार्मिक स्थलों पर विषम परिस्थितियों से निकलने के लिए वैकल्पिक उपाय करना चाहिए। साथ ही लोगों को भीड़भाड़ वाले जगहों से परहेज करना चाहिए खासकर निःशक्त लोगों को। आस्था रखें , अच्छी बात है, लेकिन जीवन रक्षा उससे भी जरूरी है।यह हादसा त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित मंदिर के गर्भगृह के बाहर हुआ है. , जम्मू-कश्मीर के ''कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में 12 ल...