Posts

Showing posts from January, 2023

*दानापुर मंडल में 98 सेवानिवृत्त रेलकर्मियों का किया गया "समापक भुगतान"*

Image
पूर्व मध्य रेल, दानापुर रेल मंडल द्वारा आज दिनांक 31.1.2023 को जनवरी  2023 माह, में 98 सेवानिवृत्त हुए रेलकर्मियों को, दानापुर मंडल के  रेल अधिकारी क्लब में, "समापक भुगतान  कर  विदाई" दिया गया।  इस  समापक भुगतान समारोह में रेलसेवा से सेवानिवृत्त उपस्थित रेलकर्मचारियों को अपर मंडल रेल प्रबंधक /इन्फ्रा. दानापुर, द्वारा अंगवस्त्र एवं डायरी देकर सम्मानित करते हुए, भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी द्वारा किया गया; जिन्होंने आज के समापक भुगतान का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किये। वहीं अपर मंडल रेल प्रबंधक /इन्फ्रा. दानापुर ने अपने संबोधन में, उपस्थित सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मचारियों के सुखद, स्वस्थ एवं समृद्ध भविष्य की कामना की l सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मियों को एक्युप्रेशर, होमियोपैथ तथा  आयुर्वेदिक के डॉक्टरों द्वारा स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन जीने के तरीके को विस्तारपुर्वक बताया गया। इस मौके पर मंडल के अन्य अधिकारी सहित ई.सी.आर.के. यू.के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहें।

*पटना-सिकंदराबाद/हैदराबाद-पटना स्पेशल के फेरों में वृद्धि*

गया-कोडरमा-बोकारो-रांची-बिलासपुर के रास्ते परिचालित की जा रही  *अब चलेगी मार्च, 2023 तक* यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा गया-कोडरमा-बोकारो-रांची-बिलासपुर-रायपुर-नागपुर के रास्ते पटना और सिकंदराबाद/हैदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा  है । इन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे द्वारा इनके परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है । *1. गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन* - पटना और सिकंदराबाद के बीच गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह के दो दिन प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में *17 फेरे की वृद्धि करते हुए अब            01.02.2023 से 29.03.2023 तक* चलाने का निर्णय लिया गया है । *2. गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन* - सिकंदराबाद और पटना के बीच गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह में एक दिन प्रत्येक शुक्रवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में *09 फेरे की वृद्धि करत...

रामजानकी देवलोक में भंडारे के साथ सम्पन हुआ 11 दिवसीय धार्मिक महोत्सव! -प्रसिद्ध यादव।

Image
'मनोविनोद नारायण कल्याण ट्रस्ट' बाबू चक (खगौल) के तत्वधाम में श्रीराम जानकी लोकधाम मंदिर के प्रांगण में श्रीराम कथामृत का नौ दिवसीय कार्यक्रम आज पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ। आज पूर्णाहूति के साथ विशाल भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं भक्तजन प्रसाद ग्रहण करने हेतु उमड़े। विश्व कल्याण एवं मानवता संवर्धन के पावन निमित्त नौ दिवसीय श्रीराम कथामृत 21/01/2023 से 31/01/2023 को संपन्न हुआ। श्रीराम कथामृत के कथावाचक श्री धरणीधर शास्त्री जी महाराज ने कहा कि समस्त धराचार्य के स्वामी श्रीराम है, जो मानव कल्याण के लिए पृथ्वावतरण किये। अधर्म को नष्ट कर संपूर्ण पृथ्वी पर सभी जीव जंतुओं के बीच प्रेम प्रवाह की अविरल धारा बहाये। मनोविनोद नारायण कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक, अध्यक्ष एवं भक्त विनोद कुमार जी ने इस मौके पर कहा कि श्रीराम जानकी देवलोक धाम मंदिर अपने स्थापना काल से ही मानवता की स्थापना हेतु संकल्पित रहा है। लाचार, असहाय एवं निर्धनों की निःस्वार्थ सेवा कर रहा है। यहाँ मंदिर के खर्च से गरीब कन्याओं का भी पाणिग्रहण संस्कार करा  रहा है, ऐसे कई सामाजिक सेवा की का...

रामजानकी देव लोक धाम में आज हुआ रामकथा का समापन! कल होगा भव्य भंडारा ! - प्रसिद्ध यादव।

Image
   21 जनवरी से 30 जनवरी तक रामजानकी देव लोक धाम बाबूचक खगौल में रामकथा  संतों द्वारा सुनाया गया।  इसमें हजारों श्रद्धालुओं ने पावन कथा का श्रवण किया। मंदिर के अध्यक्ष विनोद यादव ने बताया कि 31 जनवरी को विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा। इसमें करीब 5 -6 हजार लोगों की खाने की व्यवस्था है साथ ही परसाद वितरण के लिए आज से ही लड्डू बन रहा है। कथा वाचक ने बड़ी संगीतमय लय से रामकथा को सुनाया। 

फाउंडेशन स्कूल का 25 वां स्थापना दिवस रजत जयंती वर्ष हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

Image
  आज दिनांक 28 जनवरी 2023 को फाउंडेशन स्कूल खगौल के 25 वर्षों स्थापना के पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम मानव भारती इंटरनेशनल स्कूल जो फाउंडेशन स्कूल का हीं सिस्टर कंसर्न है के परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित एवं स्मारिका का विमोचन से हुआ इसके पश्चात कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्राचार्य श्रीमती मोनिका दत्त मिश्र तथा प्रथम शिक्षिका श्रीमती शिवानी द्वारा स्कूल की गौरवशाली अतीत की चर्चा की गई इस स्कूल से निकलकर उज्जवल भविष्य की ओर कदम बढ़ाए बच्चों ने भी अपने अनुभव को सबके समक्ष रखा।  इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमकी प्रस्तुति दी गई। अंत में श्री राजेश्वर मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।

महात्मा गाँधी की 76 वें शहादत दिवस पर “सूत्रधार” संस्था ने की श्रद्धांजलि सभा ! - प्रसिद्ध यादव।

Image
  नुक्कड़ नाटक "गांधी की चोरी " का हुआ प्रदर्शन            चर्चित नाट्य संस्था “सूत्रधार” खगौल ने दानापुर रेलवे स्टेशन बाहरी परिसर में त्याग, प्रेम, सहिष्णुता एवं भाईचारे का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के 76  वें शहादत दिवस मनाया गया।  हे राम बापू को बिहारी जन का सलाम शीर्षक से आयोजित कार्यक्रम के आरंभ में  बापू के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी | दूसरे चरण में सूत्रधार के निदेशक एवं  रंगकर्मी नीरज कुमार  के निर्देशन में गाँधी जी के जीवन पर आधारित नुक्कड़ नाटक "गांधी की चोरी" प्रस्तुत किया गया। नाटक में दिखाया गया कि   लोग बापू को विचारों को आत्मसात न कर के इनके नाम को बेच रहे हैं। प्रतीकात्मक रूप से इनके लाठी , चश्मे को लोगों को चुराने में परहेज नहीं कर रहे हैं। गांधी जी द्वारा गया भजन " संत जना तो  तेते कहिए ,पीड़ पराई जाने रे .. व रघुपति राघव राजा राम ..गीत दर्शकों के मन मोह लिया। । नाटक में शशि भूषण कुमार,सुधीर कुमार सिंह,टीपू पांडे, आर्यन कुमार,रत्नेश कुमार ने प्रभावशाल...

सूत्रधार का आयोजन "हे राम"

Image
  आमंत्रण सूत्रधार का आयोजन "हे राम" बापू को बिहारी जन का सलाम बापू का शहादत दिवस कार्यक्रम झांकी :  सुबह 9.30 से 10.30 नाटक : गांधी की चोरी,  सुबह 10.30 से 11.00 लेखक : नवाब आलम निर्देशक : नीरज कुमार दो मिनट का मौन सत्याग्रह : 11.00 बजे से 11.02 तक दिनांक : 30 जनवरी 2023 स्थान : दानापुर स्टेशन गोलंबर इस अवसर पर आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है।      के   हमरा   गांधीजी   के   गोली   मारल   हो ,  धमाधम   तीन   गो कल्हीये   आजादी   मिलल ,  आज   चललऽ   गोली , गांधी   बाबा   मारल   गइले   देहली   के   गली   हो ,  धमाधम   तीन   गो ... पूजा   में   जात   रहले   बिरला   भवन   में , दुशमनवा   बैइठल   रहल   पाप   लिये   मन   में , गोलिया   चला   के   बनल   बली   हो ,  धमाधम   तीन   गो ... कहत   रसूल ,  सूल   सबका ...

सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हुए इंदुभूषण प्रसाद!😢- प्रसिद्ध यादव।

Image
    सरारी के इंदुभूषण उर्फ घनु जी 25 जनवरी को दोपहर को करीब सवा 11 बजे अपने बाईक से खगौल से घर सरारी आ रहे थे कि खगौल नेउरा रोड में नेउरा कॉलनी के सामने शकुंतला हॉस्पिटल के पास एक ऑडी गाड़ी ओवरटेक करने में धक्का मार दी।धक्का लगते ही वे सड़क पर गिर गए और बाइक ऑडी में फंस गई कुछ दूर तक घसीटा फिर ऑडी बैक कर निकाल कर भागा। इस बीच वहां खड़े प्रत्यक्षदर्शियों ने गाड़ी नम्बर नोट कर लिया। तत्क्षण वहां के लोग ऑटो से लेकर हाइटेक हॉस्पिटल ले गए। चोट काफी है लेकिन तुरंत अस्पताल में ले जाने के कारण इलाज शुरू हो गया।दूसरी बात की उन्होंने हेलमेट पहने हुए थे, जिससे सर में चोट नही लगी,लेकिन छाती में अंदरूनी चोट है। हर रोज ब्लड चढ़ रहा है, अब सुधार हो रहा है लेकिन स्थिति चिंताजनक है।कल दानापुर के विधायक रीतलाल यादव भी आईसीयू में देखने गए थे। घटना के दिन खगौल थाना घटनास्थल पर गई थी लेकिन  पेशेंट और उनके परिजन अस्पताल में थे।अस्पताल दानापुर थाना को सूचित किया है लेकिन अभी दानापुर थाना या ट्रैफिक थाना अस्पताल में कोई बयान लेने नही गयी है न खगौल थाना को कोई रिफ्रेंस दी है।अब ऐसे में सवाल है कि घायल...

चर्चित रंगकर्मी नवाब आलम गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल के अतिथि बने। - प्रसिद्ध यादव।

Image
   चर्चित नाट्य संस्थान सूत्रधार के महासचिव, अधिवक्ता, रंगकर्मी ,निदेशक, पटना जिला राजद कला संस्कृति प्रकोष्ठ पटना जिला के अध्यक्ष, मेरे अभिन्न मित्र जनाब नवाब आलम 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार के महामहिम राज्यपाल के यहां अतिथि के रूप में अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। ये कला क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। इससे पूर्व बिहार सरकार द्वारा इन्हें  भिखारी ठाकुर (विरासत ) सम्मान से सम्मानित किया गया था। राज्यपाल भवन में अतिथियों का स्वागत किया गया। इसमें देश राज्य के अलग अलग हस्तियां शामिल हुए थे, जो एक दूसरे से रूबरू हुए।महामहिम  राज्यपाल  स्वम घूम घूम कर अतिथियों से मिले और स्वागत किये।वास्तव में, यह रोमांचित महसूस करने वाला समय था। नवाब आलम एक सौम्य ,शांत प्रकृति के व्यक्ति के हैं।ये हमेशा जाति, धर्म से ऊपर उठकर,समाज के उत्थान के लिए निरंतर महापुरुषों के जन्मदिन, पुण्यतिथि मानते रहते हैं, नाटक व नुक्कड़ नाटकों से बिहार में इनकी एक अलग पहचान है।अनेक कलाकारों को रंगमंच देने का काम किया व आगे बढ़ाए। अफसोस की बात है कि इनके कार्यों का जितना मूल्यांकन होना ...

*दानापुर रेल मंडल में हर्षोल्लास के साथ 74 वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया।*

Image
   *मुख्य समारोह,जगजीवन स्टेडियम खगौल में, मंडल रेल प्रबंधक द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।*  आज जगजीवन स्टेडियम,खगौल में दानापुर रेल मंडल का मुख्य समारोह में,74 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर  श्री प्रभात कुमार,मंडल रेल प्रबंधक/दानापुर  द्वारा झण्डोत्तोलन किया गया। झंडोत्तोलन उपरांत वैदिक राष्ट्र वंदना भी गाया गया। तत्पश्चात रेलवे सुरक्षा बल तथा स्काउट्स एवं गाईड्स के द्वारा की गई परेड की सलामी मंडल रेल प्रबंधक/दानापुर द्वारा ली गई। रेल सुरक्षा बल,दानापुर के खोजी कुत्तों ने भी कलाबाजी दिखायी। तत्पश्चात मंडल साँस्कृतिक संघ, दानापुर रेल मंडल के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का संक्षिप्त प्रस्तुति दी गई। समारोह की विशिष्ट अतिथि के रूप श्रीमति मीनाक्षी कुमार,अध्यक्षा/महिला कल्याण संगठन, दानापुर सहित अन्य सदस्याएँ भी उपस्थित हुईं,साथ ही साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक( ईन्फ्रा) एवं (परिचालन) सहित मंडल के सभी अधिकारी एवं कर्मी मौजूद हुए। वहीं श्री प्रभात कुमार,मंडल रेल प्रबंधक एवं श्रीमति मीनाक्षी कुमार, अध्यक्षा,महिला कल्याण संगठन, दानापुर के द्वारा मंडल रेल अस्पताल में भर्ती मरीज...

दुनिया के अनूठा हमारा संविधान ! - प्रसिद्ध यादव।

Image
    हम, भारत के लोग    जैसे अपनापन वाले शब्दों से भारतीय संविधान की प्रस्तावना आरम्भ होती है। ऐसे शब्दों में कितना अपनापन है। चाहे कोई किसी धर्म,जाति, भाषा भाषी ,,भिन्न भिन्न खानपान, रहन सहन, वेशभूषा , संस्कृति के क्यों न हो ? जैसे ही हम , भारत के लोग की भावना हमारे अंदर आती है हम देशभक्ति और प्यार के डोर में बंध जाते हैं।दुनिया के पटल पर उभरते और निखरते भारत की असली बुनियाद 26 जनवरी 1950 को पड़ी, जब संविधान सभा के तैयार किए गए संविधान को अपने ऊपर लागू किया. इस फैसले के साथ ही भारतीय संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान बन गया.  इस संविधान की खास बात ये है कि इसकी शुरुआत हम लोग से होती है, जहां देश के सभी नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक, वैचारिक, धार्मिक आजादी होगी. सभी नागरिकों से संविधान ने वादा किया कि वह प्रतिष्ठा और अवसर की समानतापलLL ल भी प्रदान करेगा. इसके साथ ही ये किताब, सिर्फ संविधान नहीं रही, बल्कि भारत की तकदीर बन गई, जिससे समाज के सभी वर्गों को रौशनी मिलती है. भारत के संविधान निर्माताओं ने संविधान के निर्माण के समय इसके हर पहलू को छूने का प्रया...

भारतीय संविधान के स्रोतों को जानें !- प्रसिद्ध यादव।

Image
  भारतीय संविधान लिखने में 2 वर्ष 11 माह 18 दिन लगे थे। प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर थे।   प्रेम बिहारी रायजादा  वे शख्स हैं जिन्होंने अपने हाथ से अंग्रेजी में संविधान की मूल कॉपी यानी पांडुलिपि लिखी थी और इसके मेहनताना एक पैसा नहीं लिया था। हाँ हर पन्ने में इनके नाम है और अंतिम पेज में इनके दादा जी के भी नाम है। संविधान की हिंदी प्रति वसंत कृष्ण वैध ने लिखी थी। 26 जनवरी 1950 को यह संविधान लागू हुआ ,जो गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारतीय संविधान के स्रोत -  भारत सरकार अधिनियम 1935  संघीय सिस्टम;  गवर्नर का कार्यालय; न्यायपालिका की संरचना; लोक सेवा आयोग; आपातकालीन प्रावधान; शक्ति के वितरण के लिए तीन सूचियां।  अमेरिका से - भारतीय संविधान में संविधान की सर्वोच्चता, न्यायपालिका की स्वतंत्रता, निर्वाचित राष्ट्रपति एवं उस पर महाभियोग, उपराष्ट्रपति, उच्चतम एवं उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों को हटाने की विधि एवं अनुच्छेद-360 के तहत वित्तीय आपातकाल, मौलिक अधिकार, न्यायिक पुनरावलोकन की व्यवस्था को दुनिया के सबसे पुराने लोकत...

सख्त पहरा है यहाँ ! -प्रसिद्ध यादव ( कविता )

Image
    मुँह   खोलना   मना  है न   सच   बोलना   है न   सुनना  है केवल   झूठ   में    " हाँ  " में  " हाँ  "करना  है। मुंह   खोलना   मना  है। अगर   गलती   से  किसी   की  जुबान    चल   गई सर   क़लम   करने   की  फ़रमान   चल   गई । जुबान   काटने   की  करोड़ो   कीमत  लग  गई। यहाँ   फ़िक्र   नहीं    रोजी - रोजगार   की न   महंगाई , न  शिक्षा,   न   स्वास्थ्य   की। बस ! चिंता  है    धर्म , आस्था  , जाति  की  देवालय   की   रोजगार  की तर्क   करना  मना  है  । मुँह   खोलना   मना   है  । चलती  ...

राजनीति के आदर्श कर्पूरी ठाकुर !-प्रसिद्ध यादव।

Image
    राजनीति या सार्वजनिक जीवन में ऊंचे आदर्श क्या होते हैं ? ये कर्पूरी ठाकुर जी के जीवन दर्शन से मिलता है। सादगी,ईमानदारी, जनसेवा की ऐसी लकीर खींचे की अन्यत्र दुर्लभ है।  कर्पूरी ठाकुर जी का नाम   उन महान समाजवादी नेताओं की पांत में आता है जिन्होंने निजी और सार्वजनिक जीवन, दोनों में आचरण के ऊंचे मानदंड स्थापित किए थे.न पटना में जमीन लिए न अपने गांव में एक इंच खरीदे। पैमानों की इस ऊंचाई के कई किस्से हैं. 1952 में कर्पूरी ठाकुर पहली बार विधायक बने थे. उन्हीं दिनों उनका आस्ट्रिया जाने वाले एक प्रतिनिधिमंडल में चयन हुआ था. उनके पास कोट नहीं था. तो एक दोस्त से कोट मांगा गया. वह भी फटा हुआ था. खैर, कर्पूरी ठाकुर वही कोट पहनकर चले गए. वहां यूगोस्लाविया के मुखिया मार्शल टीटो ने देखा कि कर्पूरी जी का कोट फटा हुआ है, तो उन्हें नया कोट गिफ़्ट किया गया. आज जब राजनेता अपने महंगे कपड़ों और दिन में कई बार ड्रेस बदलने को लेकर चर्चा में आते रहते हों, ऐसे किस्से अविश्वसनीय ही लग सकते हैं. एक और उदाहरण है. 1974 में कर्पूरी ठाकुर के छोटे बेटे का मेडिकल की पढ़ाई के लिए चयन हुआ. ...

सच बोलने पर पाबंदी है।- प्रसिद्ध यादव।

Image
   सच बोलना, लिखना अब सब के वश की बात नहीं रही। जो भी सत्य बोलने का चेष्टा कर रहा है, वो सरेआम बेइज्जत हो रहा है और उसके साथ लोग खड़े होकर अपना नफा नुकसान नहीं करना चाहते हैं। तर्क कुतर्क से हार रहा है, सच झूठ से ,विज्ञान पाखंड,अंधविश्वास से। जिन्हें सच बताने ,दिखाने की जिम्मेवारी मिली हुई है वो दिन रात झूठ के साये में रहकर झूठ बता रहे हैं। झूठ अगर कोई कमजोर बोले तो उसकी तुरन्त बाट लग जाती है लेकिन झूठ बोलने वाले शक्तिशाली है तो फिर उसके हाँ में हाँ करने वाले कि तांता लग जाती है।  आज सच स्वीकार नहीं है।न सच सुनना पसंद है, न सच बोलना,न सच जानना। पहले झूठ बोलने वाले आंखें झुकाकर बोलते थे अब सीने ठोक कर बोलते हैं। कोई कोई झूठ बोलने वाले अपनी छाती की नाप भी बता रहे हैं।झूठ,मिथ्या से जुमला बन गया है। झूठ की इतनी धाक हो गई है कि सच दुबक गया है। सच बोलने वाले के जीभ काटने से लेकर सर कलम करने की बोली लग रही है, कुछ सलाखों के अंदर हैं  तो कुछ परलोक भी चले गये। सच बोलना जीवन को खतरे में डालने जैसा है। बड़ी साहसी लोग ही सच बोल रहे हैं। आस्था ,धर्म के नाम पर सच स्वीकार नहीं है तो ...

जब छूट गया ममता का साथ !😢 - प्रसिद्ध यादव।

Image
   जिस गोद में खेले,जिनकी पल्लू पकड़कर खड़े हुए ,ममता की सागर में बड़े हुए,वो माँ एकाएक परलोक सिधार जाये तो संतान  के लिए असहनीय पीड़ा होती है। आज मेरे छोटे साढू पप्पू जी की माँ माया मोह छोड़कर श्रीधाम चली गई।  वे सिसक कर मां को अंतिम दर्शन कर रहे थे।पूरे जीवन के प्ले बैक चल रहा होगा । सारे परिजन थे,ढांढस बंधा रहे थे लेकिन मां जैसी भरोसा ,ममता लुटाने वाली कौन? घर की मालकिन चली गई।लाचार पिता जी मुखाग्नि दी । आदमी का बिसात क्या है?ये कोई शमशान घाट पर ही अच्छी तरह से समझ सकता है। यही प्रकृति का नियम है और इससे अछूता कोई नहीं।लोग कलेजे पर पत्थर रखकर दुनियादारी निभाते हैं। रात में करीब 2.30बजे मोबाइल की घंटी बजी ,नींद टूटी लगा कोई अशुभ ख़बर है तभी तो इतनी रात को कॉल आया। फोन रिसीव करते ही बताये की माँ जी गुज़र गईं।सुबह सुबह घर से बिक्रम दनारा जाना कठिन था,ठंढ और कुहासे में हम दोनों व्यक्ति पहुंचे।छोटी छोटी बच्ची दहाड़ मार कर दादी दादी कर रो रही थी।हम भी करीब 25 वर्षों से देख रहे थे, बेटा की तरह मुझे भी मानती है। मृत्यु शाश्वत सत्य है। पुण्य आत्मा को श्री चरणों में स्थान मिले। कोट...

एक अध्यात्म पुरूष श्री कृष्णा यादव जी का अवसान !😢- प्रसिद्ध यादव।

Image
   मेरे गांव  बाबूचक के श्री भैया का आज देहावसान हो गया। ये आध्यात्मिक, सत्यसंगी और उच्च विचार के थे। कभी किसी से कोई झगड़ा तकरार नही किये ।ये पाखंड,अंधविश्वास, मूर्ति पूजा के सख्त विरोधी थे। प्रायः हर साल गाँव में सत्यसंग करवाते थे।ये सतपाल महाराज के शिष्य और हंस परम्परा के मानने वाले थे।  मुगलसराय से रेलवे से रिटायर के बाद गाँव में रहने लगे तब इन्हें जाना और पहचाना था।इनसे जब भी मुलाकात होती ,इनके मुख से सत्यसंग की बात होती थी। अनेक दृष्टांतों से किसी बात को समझाने में निपुण थे।मानव उत्थान, चरित्र निर्माण पर खूब जोर देते थे। नशाखोर से वे सख़्त नफ़रत करते थे। इनके जाने के बाद लगा मानो एक युग का अवसान हो गया।मुझे वे बहुत प्यार देते थे। अतिथियों की सेवा सत्कार में इन्हें आनंद मिलता था। विशाल काय सर पर पगड़ी ललाट पर टीका इनका व्यक्तित्व आकर्षित करता था।इनकी ओज वाणी ,कुशल वक्ता के साथ सभी के दुख सुख में शामिल होते थे। कई बार हमलोग किसी की आखिरी मंजिल में मिलते तो ये कबीर की साखियों से समझाते थे -  झड़ झड़ बरसे आग गगन से तो गुरुदेव ही बचाये । कहन सुनन नही एक है, तू सुनल ब...

दिल ढूंढता है ... धर्मेंद्र गुप्ता जी को 😢-प्रसिद्ध यादव।

Image
   खगौल जयराम बाजार में एक खिचड़ी परोस के दुकानदार  खैनी वाले के बगल में धर्मेंद्र गुप्ता जी  दुकान चलाते थे। कई दिनों से आते जाते उनको दुकान में झांकते, लेकिन कभी उनकी बेटी और आज उनकी पत्नी को बैठी हुई देखा ।मन में शंका हुआ फिर उनकी मांग सुनी देखा तो लगा कि कुछ अनहोनी जरूर हुई है लेकिन मैं उनकी पत्नी या बेटी को कभी देखा नही था। भारी मन से पड़ोसी खैनी दुकानदार से गुप्ता जी के बारे में पूछा तो बोले कि वे ऊपर चले गए।मैं सत्र रह गया।कब ? वे बोले 8 दिसंबर को। फिर मैं उस दुकान में गया और उस दुकान में काम करने वाले से पूछा तो बोला कि हार्ट अटैक हो गया, एम्स पटना में आखरी सांसे ली। वो पत्नी मुझे देख रही थी लेकिन मैं ज्यादा बात कुरेद कर तकलीफ देना नही चाहते थे। इनके दुकान पर कभी भी जाते तो बिना चाय पिलाये कभी नहीं लौटाते।इस बीच बहुत अंदरूनी बातें करते।ये काफी पुजारी थे और हम नास्तिक आदमी इन बातों में दिलचस्पी नहीं लेते थे। पारिवारिक कलह से परेशान थे और दुकान के सामने की जमीन में मुकदमा चल रहा था। गांधी विद्यालय रोड में रहते थे। दोनो के एक दूसरे के घर आने जाने का हसरतें अधूरी र...

*पटना जंक्शन स्टेशन पर चला मेगा टिकट चेकिंग अभियान*

Image
*बिना टिकट यात्रा करने वालों की अब खैर नही* पूर्व मध्य रेल का दानापुर मंडल उचित टिकट/प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर निरंतर सजग व कार्यरत है। इस संबंध में बिना टिकट/उचित प्राधिकार के रेल यात्रा करने के विरुद्ध दानापुर मंडल में निरंतर टिकट चेकिंग कार्य सघनतापूर्वक कराया जा रहा है।  इसी क्रम में आज दिनांक 20.01.2023, शुक्रवार को मंडल के पटना जंक्शन पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। पूरे स्टेशन पर किलेबंदी करते हुए विशेष टिकट चेकिंग दस्ते तैनात कर प्लेटफार्म पर और आने वाली ट्रेनों में सघन टिकट जांच की गई।  आठ टिकट चेकिंग दस्ते द्वारा आज पटना जंक्शन के सभी फुट ओवर ब्रिज के ऊत्तरी एवं दक्षिण छोड़, मुख्य द्वार संख्या 03, एवं 04, करबिगहिया मुख्य द्वार ,पार्सल गेट, व पटना-गया रेल खंड से एवं झाझा-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल खंड से आने-जाने वाले ट्रेनों में जाँच किया गया। पटना जंक्शन स्टेशन पर जांच के दौरान 1592 यात्री बिना टिकट / अनियमित टिकट वाले पाये गये जिनसे पेनाल्टी के तौर पर 8,46,892/- रुपये राजस्व अर्जित किया गया तथा 30 यात्रियों को जो जुर्मा...

धर्म की ढाल पर अमानवीयता करने का प्रमाण ! -प्रसिद्ध यादव।

Image
    धर्म के नाम पर अमानवीयता, क्रूरता, भेदभाव, ऊंचनीच, जातपात, धर्म मज़हब में नफरत कबतक ?  हम किसी भी चीज को मानवीय  ,वैज्ञानिक व  दृष्टिकोण से क्यों नहीं देखते? यही मानवतावादी दृष्टिकोण के कारण हमारे धर्म की अनेक बुराइयां खत्म हुई है जैसे सती प्रथा, बाल विवाह ,छुआछूत आदि । आज अंतरजातीय विवाह, विधवा विवाह ,अन्तरधर्म विवाह आदि वैधानिक मान्यता प्राप्त है। जब ये कानून लागू हुए होंगे उस समय भी धर्म के ठेकेदार हंगामा किया होगा लेकिन  अन्तोगत्वा अमानवीय मान्यता खत्म हुई। बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर प्रसाद ने रामचरित मानस के कुछ आपत्तिजनक चौपाइयों पर टिप्पणी किये तो इसमें क्या बुराई है ? हालाँकि कई धर्माचार्य इसे अपने स्तर से व्याख्या कर सही साबित करने में लगे हुए हैं। मंत्री के पुतले दहन किया गया, न्यायालय में याचिका दायर किया गया और तो और जीभ काटने पर 10 करोड़ का ईनाम भी घोषित किया गया व व्यंग में चरवाहा विद्यालय का स्टूडेंट, अनपढ़ तक करार दिया गया।ऐसा कहने वाले कौन लोग हैं? क्या सनातन धर्म में कुछ जाति विशेष के लोग ही है?  इनका विरोध करना ही मानस...

28 जनवरी को फुलवारी शरीफ हरनीचक में राजद की अहम बैठक होगी। - ध्रुव यादव।

Image
   28 जनवरी को अप 11 .30 बजे फुलवारी राजद की बैठक पूर्व प्रमुख विनोद यादव के रामप्यारे मैरिज हॉल, हरनीचक में होगी।इस बैठक में प्रदेश राजद के नेता सहित राजद के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व मंत्री श्री श्याम रजक जी  शामिल होंगे। राजद की विचारधारा घर घर कैसे पहुंचे ,इस बात पर चर्चा होगी।इसके साथ ही अन्य मुद्दों पर गहन चिंतन होगी। राजद के मित्रों! इस बैठक में अवश्य शामिल होने का कष्ट करेंगे।- ध्रुव यादव,  राजद अध्यक्ष, प्रखंड फुलवारी शरीफ। अध्यक्ष की सहमति से प्रसिद्ध यादव।

24 जनवरी को राजद फुलवारी शरीफ इशोपुर में मनायेगी कर्पूरी जयंती ! -ध्रुव यादव।

Image
     राजद प्रदेश भर में 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर जयंती सभी  जिला मुख्यालयों व प्रखंड मुख्यालयों में में मनायेगी । फुलवारी शरीफ प्रखंड के अध्यक्ष ध्रुव यादव ने बताया कि फुलवारी के इशोपुर में राजद नेता मोहन यादव के हॉल में  24 जनवरी को अप 11. 30 बजे कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती मनाई जाएगी। इसमें प्रदेश स्तर से लेकर पंचायत वार्ड स्तर  के राजद के नेता शामिल होंगे । कर्पूरी जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया जायेगा और इनके जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा। कर्पूरी जी की सादगी ,जनसेवा भाव ,दलितों ,पिछड़ों के लिए आवाज और अंधविश्वास, पाखंड के खिलाफ संघर्ष को भी विस्तार से चर्चा किया जाएगा  । आज देश में नफरती गैंग कैसे समाज के अंतिम पायदान के लोगों के हक हकूक छिनने का प्रयास किया जा रहा है और कैसे इसके खिलाफ गोलबंद होकर अपने हक को लें  पर भी चर्चा होगी। आज संविधान खतरे में है और यह खतरा किससे है? क्या मनुवादी देश में मनुस्मृति थोपना चाहते हैं आदि विषयों पर गहन चिंतन होगी। इस अवसर पर सभी साथियों से अपील है कि वे नियत समय व स्थान पर शामिल हो कर राजद के विचारधार...

भाषा अर्जन करने की क्षमता बचपन से ही बच्चों में निहित होती हैं! - नोम चोम्स्की ।

Image
          आप देखते हैं कि छोटे बच्चे किसी बात को बहुत जल्द नकल कर लेता है। घर के लोग प्रायः जिस भाषा का उपयोग करते हैं, बच्चे भी उसी भाषा में बोलते हैं। अगर आप घर में राधे राधे बोलेंगे तो बच्चे भी यही बोलेंगे । अगर गाली गलौज देंगे तो बच्चे भी यही बोलेंगे।अब सोचना आप को है की घर के बच्चे कैसे भाषा का प्रयोग करें। कोई सज्जन के बोलने के आगे और पीछे गाली जैसे अलंकार के काम करता है उन्हें पता नहीं चलता है कि वे गाली देते हैं। अरे  सा .. ,नही सुना सा.. ,तेरी बह.. के आदि लोकप्रिय गाली सुधिजनो के मुँह से सुन सकते हैं। सरकारी कार्यालय में बॉस -- साला रिपोर्ट क्यों नहीं भेजा । मुलाजिम - सॉरी सर। व्हाट साले सॉरी.. आदि। चोमस्की  द्वारा इस सिद्धांत  का प्रतिपादन वर्ष 1959 में किया गया था। उनके इस सिद्धांत के अनुसार वह मानते हैं कि बालक में भाषा को सीखने की क्षमता जन्मजात होती हैं, अर्थात भाषा अर्जन करने की क्षमता बचपन से ही छात्र में निहित होती हैं। भाषा को अर्जन करने की ये क्षमता कुछ निश्चित समय तक होती है। बालक की भाषा अधिग्रहण क्षमता जो होती हैं वह शुरुआती ...

हेलो !हाय ! ठीक हैं!!! -प्रसिद्ध यादव। (कहानी )

Image
    अस्पताल के बिस्तर पर पड़ी  बृद्ध महिला से बेटा कभी बहु को   व्हाट्सएप पर तस्वीरों के साथ बात करवाता कभी उसकी बेटियों से। बृद्धा सिर्फ टुकुर टुकुर देखती कुछ नही बोलती थी। बेटा माँ को कहता " देखो ये तेरे नयनों की तारा है, पहचान रही है? उधर से बेटी कहती " राधे राधे माँ ! फिर भी कोई जवाब नहीं देती। बेटा अपनी पत्नी को बोला -" केवल मोबाईल पर हेलो हाय करे से होगा कि यहाँ मा के आकर हाथ पैर भी दबाती ." ऐंठते ऐंठते बुढापा आ गया, लेकिन ऐंठने की आदत नहीं गयी। तेरी माँ है तू देख ... " इतना कहते कहते फोन काट दी।बृद्ध माँ बोल नही सकती थी लेकिन सारी बातें समझ रही थी।वे झट से बेटे की सर पर हाथ रखकर मुंह पर उंगली रखकर संकेत दी कि बेटा मेरे लिए बहु से मत लड़ो।मेरा क्या कब्र में पांव लटके हुए हैं।बेटा को ड्यूटी जान होता था और रात में पत्नी की गुलामी भी। बेटा नर्स को अपना मोबाईल नम्बर देकर चला गया कि रात में कभी कोई इमरजेंसी पड़े तो मुझे इतला करें। रात में हर रोगी के पास एक अपना परिवार होता लेकिन बृद्धा के पूरा भरा परिवार होते आपातस्थिति में भी नर्सों के सहारे छोड़ कर चला गया। ...

राष्ट्रीय संपत्ति को पैतृक संपत्ति समझने वाले !- प्रसिद्ध यादव।

Image
   भ्रष्टाचार के मूल में भ्रष्टाचारी को लगता है कि उन्हें जो शक्तियां दी गई है वो जन सेवा और देश सेवा के लिए नही बल्कि राष्ट्रीय संपत्ति को निजी संपत्ति में बदलने के लिए है। तीव्र बुद्धि विवेक वाले को यह अधिकार दी जाती है लेकिन सारी बुद्धि लूटने खसोटने में लगा देते हैं। आखिर ये लूट खसोट किसके लिए ? पीढ़ी दर पीढ़ी आर्थिक स्वालम्बन के लिए ही न ! पकड़े जाने पर कौन साथ जाता है? कोई नहीं। कल तक सीने तान कर घूमने वाले अब मुँह छुपा कर जीते हैं।ऐसे कुकर्म से भला क्या फायदा होगा? काम करवाने के लिए निरीह जनता जाती होगी ,कितना दुत्कारा होगा और बिना नकद नारायण के फाइल पर कलम नही चलती होगी।ये सारे दृश्य जीवन के अंत में जरूर प्ले बैक होता होगा। भ्रष्टाचारी से जनता कितनी त्राहिमाम है, ये कभी सोचा है?यह लोकतांत्रिक देश है और हर किसी को उतना ही वेतन मिलता है जितना में परिवार का भरण पोषण हो जाये न कि अपर धन संरह करने के लिए। अगर किसी के पास ज्यादा धन संग्रह है तो निश्चित रूप से वो भ्रष्ट, देशद्रोही है।उसकी सारी संपत्ति की जांच होनी चाहिए और पकड़े जाने पर कठोर कार्यवाही करने की जरूरत है। आम आदमी, मे...

रेलवे में दीमक लगाया रेलवे अधिकारी प्रमोद कुमार जेना!

Image
     रेलवे अपने अधिकारियों के ठाठबाट, शानशौकत में कमी नहीं रखती है। हर तरह की सुविधाएं और सम्मान जनक वेतन भी देती है। इसके बावजूद अगर कोई भ्रष्टाचार की नाली में गोते लगाए तो उसका विनाश से कौन रोक सकता है। कीमती बिस्किट खाने से मन नही भरा तो सोने की बिस्किट का अंबार लगा दिया और ये बिस्किट से भूख नहीं मिटती है ज़नाब बल्कि जेल की कोठरी और हाथों में हथकड़ी देती है याद रखिए!देश को खोखला पढेलिखे, जिम्मेवार लोग बना रहे हैं न कि साधारण लोग।।भ्रष्टाचार के मामलों पर देश के अलग-अलग राज्यों में सीबीआई एक्शन मोड में है. सीबीआई ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में भी रिटायर रेलवे (आईआरटीएस) अधिकारी के यहां छापेमारी की है. रिटायर रेलवे अधिकारी प्रमोद कुमार जेना के यहां अभी भी छापेमार की कार्रवाई चल ही रही है. इनके यहां से अब तक एक करोड़ 57 लाख रुपये से अधिक कैश और 17 किलो सोना बरामद किया जा चुका है. रिटायर्ड अधिकारी की संपत्ति देख सीबीआई के अधिकारी भी दंग हैं. रिटायर रेलवे अधिकारी प्रमोद कुमार जेना भारतीय रेल ट्रैफिक सर्विस 1989 बैच के अधिकारी रह चुके हैं. इनके यहां अब तक सीबीआई की छापेमार...

कमाऊ बेटे की भिखारी माँ ! -प्रसिद्ध यादव।

Image
     किस काम की पढ़ाई ! किस काम के बेटे ! जब बूढ़ी माँ मांगे भीख ! लानत है दारोगा होने पर! छी! छी!! छी !!!😢 इतना भी शिक्षित मत बन जाओ की बृद्ध बेसहारा ,विधवा माँ को अनाथ की तरह गांव में भीख मांगकर गुजरना पड़े। जो बेटा दारोगा है वो जनता की क्या सेवा करता होगा,जो अपनी मां को तिल तिल मरने के लिए छोड़ दिया।  जिन बेटों को जिगर का टुकड़ा समझकर मां ने प्यार से पाला, उन्हीं बेटों ने बुढ़ापे में अपनी मां को भूखे मरने के लिए छोड़ दिया। दो बेटों को पढ़ा-लिखाकर पैर पर खड़ा करने वाली दारोगा की मां आज भीख मांगने को मजबूर है। इस कड़ाके की सर्दी में वृद्धा को ठुठरते देख हर किसी के आंखों में आंसू हैं। 'बाबू, बड़ा बेटा दारोगा है और छोटा बेटा बाहर अच्छा कमा लेता है। यहां गांव में आलीशान घर भी बना रखा है। दोनों बेटे अपने-अपने घरों में ताला बंद कर कई महीने से गांव नहीं आ रहे हैं। खोना-खुराकी भी नहीं देते हैं, इसीलिए गांव में भीख मांग कर भोजन कर रही हूं।' यह कहती हुए छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र की ऐजनी पंचायत के वार्ड नंबर चार निवासी स्व. राजबल्लभ सिंह की 85 साल की पत्नी ज्ञानवती देवी फफक कर रो प...

सरकारी सेवक अपने सेवा भाव के कर्तव्यों को याद रखें। -प्रसिद्ध यादव।

Image
  यह राजनीतिज्ञ के लिए भी है! " काम करने के एवज में सरकारी सेवक वेतन पाते हैं.. घूस नहीं,कभी नहीं ।" " याद रखें - बिना प्राप्ति रसीद के लिया - दिया गया धन घूस है।" " भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत 0612 -2217048 पर करें।" "रिश्वत लेना देना - दोनों ही अपराध है।" " घूसखोर का क्या जीना - न रात में नींद ,न दिन में चैन ।" "सरकारी सेवा जन - सेवा का माध्यम है, धर्म ईमान की तरह इसे भी बेदाग रखें।" उक्त पंक्तियां बिहार सरकार द्वारा हर कार्यालयों में उपलब्ध हैं। ये बात जनता को भी जानना जरूरी है और अगर कोई उससे रिश्वत की मांग करे तो उसे इन पंक्तियों को सुनना चाहिए। शायद रिश्वतखोर को शर्म आये। अगर वे बेशर्म हैं तो कोई बात नहीं आप को ऐसी बातें कहने का हौसला जरूर बढ़ेगा। अगर सरकार की सेवा भाव के पंक्तियों को सेवक पालन करते तो आज रिश्वतखोरी के जुर्म में इतने लोग निलंबित और जेल में बन्द नहीं होते। रिश्वतखोरी बन्द हो,ये केवल सरकार से नहीं हो सकती है, इसके लिए आमजन की भागीदारी ,सहयोग और जागरूकता जरूरी है।  रिश्वतखोर से घृणा करें और उसे गुप्तचर विभा...

जबतक तोड़ें नहीं,तबतक छोड़ें नहीं !- प्रसिद्ध यादव।

Image
   संघर्ष के पर्यायवाची माउंटेन मैन दशरथ मांझी  के  संघर्ष से प्रेरणा लेने की जरूरत है। वे " जबतक तोड़ेंगे नहीं,तबतक छोड़ेंगे नहीं " के साथ पहाड़ काटते गये और सीने चीरकर रास्ते बना दिया। आज भी देश में निचले पायदान के लोगों को बढ़ने के लिए अनेक चट्टान अवरोधक बने हुए हैं। इसे तोड़ना होगा ,हटाना होगा। आज भी देश में धर्म के नाम पर कैसे नंगा नाच हो रहा है, जानने की जरूरत है। धर्म की आर में किसका शोषण हो रहा है और कौन फलफूल रहा है, समझने की जरूरत है। बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर प्रसाद रामचरित मानस के कुछ चौपाइयों पर आपत्ति दर्ज कर दिया तो धर्म के ठेकेदारों ने पुतला दहन से लेकर जीभ काटने का फरमान जारी कर दिया। ये ढोंगियों यही तो चाहते हैं कि धर्म के नाम पर फसाद होता रहे। रामचरित मानस कोई पढ़े नही पढ़े,उसके चौपाइयों को जाने या न जाने क्या फर्क पड़ता है? मनुस्मृति, रामचरित मानस,   बंच     थॉट्स ऑफ  है क्या ? इसपर माथापच्ची करने से अच्छा है कि ऐसे गैंगों से दूर रहें और जो देश के सामने विकट समस्या है, उसे उजागर करें,उसके लिए लड़ें।बेरोजगारी, महंगाई, द्...

सुप्रीम कोर्ट नफरती न्यूज़ के खिलाफ सख्त ! !-प्रसिद्ध यादव।

Image
   केंद्रीय सूचना आयोग दिल्ली में  प्रसिद्ध कुमार बनाम सूचना प्रसारण मंत्रालय नई दिल्ली के अनिल कुमार दीक्षित के   समक्ष केस नम्बर c i c /Ad/A/ 2010/001054   का निर्णय आज भी मौजूद है।फर्जी न्यूज़ वन चैनल के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं? सुप्रीम कोर्ट ने ने नफरत फैलाने वाले टीवी चैनल पर सख्ती दिखाई है लेकिन मेरे द्वारा सूचना के अधिकार से प्राप्त सूचना से न्यूज़ वन चैनल पर कार्यवाही क्यों नहीं हुई? ताज्जुब होता है। बबलू कुमार ने इस चैनल पर कार्यवाही करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से लेकर सूचना प्रसारण मंत्रालय तक एक कर दिया, लेकिन नतीजा शून्य रहा।मेरे द्वारा भी सूचना प्रसारण मंत्रालय को संज्ञान में दिया गया है। इस मंत्रालय के तत्कालीन उप निदेशक सुश्री सुप्रिया साहू मेरे साथ केंद्रीय सूचना आयोग दिल्ली में मेरे सवालों  इस चैनल की वैधता की मांग के जवाब देने के लिए अन्य अधिकारियों के साथ आईं थीं,।आरोप सच साबित हुआ था कि न्यूज़ वन चैनल फर्जी तरीके से भारत में प्रसारण होता रहा,क्योंकि मंत्रालय से  इसका अपलिंक डोनलिंक ना ही कोई लायसेंस था,फ...

कश्मीरी नौजवान आतंकी के बीच की कहानी फिल्म "बुरहान" 26 जनवरी से मास्क टीवी पर रिलीज़ होगा .! -प्रसिद्ध यादव।

Image
  मास्क टीवी की चर्चाये हर तरफ, रगड़ भसड़ वेब सीरिज़ और बुरहान तथा भलेसा मूवीज़  के ट्रेलर्स , पोस्टरों के रिलीज़ के बाद दर्शको में दिखा क्रेज़  ओटीटी प्लेटफार्म के युग में 'मास्क टीवी' का बोलबाला अब देखने को मिल रहा है। मुंबई सहित अन्य कई शहरो में मास्क टीवी के बैनर और पोस्टर नजर आ रहे है। लोगो के बीच अब मास्क टीवी की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है। इस एप में आप अपने पसंदीदा शोज को आसानी से बिना मूल्य के देख सकते है। चलिए आपको बताते है इस वीक मास्क टीवी पर आप क्या कुछ नया और खास देख सकते है। मास्क टीवी पर नयी वेब सीरीज रिलीज़ हुई है जिस का नाम है "रगड़ भस्सड़" और दो मूवीज़ के ट्रेलर्स  रिलीज़ हुए हैं जिनमें से एक का नाम है 'भलेसा', और दूसरी का नाम है ”बुरहान”इन दोनों मूवीज़ के रिलीज़ होते ही लोगो में काफी उत्त्साह बढ़ गया है।  बात करे “रगड़ भस्सड़”' की तो  यह एक एक्शन, ड्रामा  सीरिज़ है जिसके 7 एपिसोड है। इस सीरिज़ का प्रोडक्शन टैग प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है वहीं निर्माता चिरंजीवी भट्ट और अंजू भट्ट है। इस शो के कलाकारों ने शानदार अभिनय से और बेहद ही बखूभी से अ...