Posts

Showing posts from May, 2022

पटना में डबल मर्डर!- विश्वससूत्र।

Image
  पटना के पॉश इलाके में डबल मर्डर की खबर से लोग सकते हैं।हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि गैंगवार का मामला सामने आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एके 47 चलने की बात कही जा रही है। घटना में जहां दो लोगों की मौत हो गई है वहीं कई लोग घायल है। सूत्रों के अनुसार वर्चस्व को लेकर इस घटने को अंजाम दिया गया है। पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में डबल मर्डर से सनसनी फैल गयी है। बीजेपी के पूर्व विधायक के चितरंजन शर्मा के दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अब से थोड़ी देर पहले दोनों भाइयों को पटना के पत्रकार नगर इलाके में गोली मारी गई जिसमें दोनों की मौत हो गई है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वही इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है।आपकों बता दें कि थोड़े दिन पहले ही चितरंजन शर्मा के परिवार के 2 लोगों की हत्या कर दी गई थी। एक व्यक्ति की हत्या जहानाबाद में हुई थी जबकि दूसरे की हत्या पटना जिले के अंदर हुआ था। यह पूरा मामला पांडव सेना से जुड़ा हुआ है। आपसी रंजिश में एक बार फिर चितरंजन शर्मा के विरोधी खेमे ने इस घटना क...

कपड़े धोने वाले मुन्नी रजक को राजद विधान परिषद में उम्मीदवार! याद दिला दी भगवतिया देवी ।/प्रसिद्ध यादव।

Image
  राजद  अपनी विशिष्ट शैली के लिए जानी जाती है और खासकर लालू यादव।कोई दैविक चमत्कार से कम नहीं है।। बिहार विधान परिषद के चुनावों के लिए राजद ने तीन नामों की घोषणा कर दी है, उन तीन कैंडिडेट्स के नाम हैं – कारी सोहेब, मुन्नी देवी उर्फ मुन्नी रजक, और अशोक कुमार पांडेय। पार्टी प्रवक्ता चित्तरंजन गगन और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने अधिकारिक घोषणा करते हुए इस बात की जानकारी दी वहीं, राजद नेता शक्ति सिंह की मौजूदगी में जगदानंद सिंह ने आज प्रेस को संबोधित करते हुए विधान परिषद उम्मीदवारों के नाम की भी जानकारी दी। नामों की घोषणा करते हुए जगदानंद सिंह ने कहा, ‘राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से विचार विमर्श के बाद राजद ने बिहार विधान परिषद के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा आज कर दी है। आरजेडी ने राज्यसभा के सदस्यों की घोषणा सबसे पहले कर दी है। इनकी नामांकन की प्रक्रिया 2 जून से शुरू हो जाएगी। मतदान 20 जून को कराया जाएगा।’ जगदानंद सिंह ने आगे कहा कि ‘राजद सबको मौका देती है, राजद के कार्यकर्ता अपनी पार्टी के हर एक सदस्य को मौका देते हैं, अभी तक जिन्हें मौका ...

समय बड़ा बलवान रे भाई !प्रसिद्ध यादव।

Image
        विपरीत परिस्थितियों में, समय में धैर्य,साहस, बुद्धि, अच्छी संगति आपको दलदल से निकाल देगा। समय पाकर इतराना मूर्खों का काम है।बुरे समय हमें बुद्धि को और तीक्ष्ण कर देती है।हम और निखर जाते हैं।बस मौन रहकर अपने काम में लगे रहना है। अगर कोई आपका मजाक उड़ाते हैं तो उसे शब्दों से बोलकर नहीं कामों से दें।किसी कवि ने समय पर खूब लिखा है-  चाहे वो धनवान हो या गुणवान ,ग़रीब हो या भिखारी , सभी के लिए समय एक समान -एक बराबर , मत कर घमंड इतना समय पर क्योंकि , अगर आज समय तेरा है ,तो कल मेरा है , समय नहीं देखता जात-पात ,न देखता है धन-दौलत समय तो निरंतर चलने वाला है , न कभी रुकने वाला है । जो समय का उपयोग करते , वो सफल हो जाते हैं । जो समय की इज्ज़त नही करता , हाथ मलता रह जाता है , समय बड़ा बलवान है, उसके लिये न कोई धनवान है । एक बार जो समय चला गया, लौट के कभी नही आएगा , आज किसका है समय , कल किसका होगा राज, न कोई जान पाया है , न कोई जान पाएगा अगर जीवन में कुछ बनना है ,आगे बढ़ना है , समय से सब काम करना होगा आलस को त्यागना होगा , जो समय को बर्बाद करते , कभी नहीं वो खुश रहते हैं ,...

सुभाष चन्द्र बोस के किरदार में नज़र आएंगे प्रिंस सिंह राजपूत फ़िल्म 'भारत माता की जय' में /प्रसिद्ध यादव।

Image
  स्वाधीनता आंदोलन के लीजेंड नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को लेकर पहली बार भोजपुरी फ़िल्म का निर्माण किया जा रहा है। इस फ़िल्म का नाम है - भारत माता की जय। इस फ़िल्म का भव्य मुहूर्त आज मुंबई में सम्पन्न हो गया। इस मौके पर फ़िल्म में नेता जी के किरदार में नज़र आने वाले प्रिंस सिंह राजपूत, अभिनेत्री पायस पंडित, निर्माता सतीश पोद्दार, निर्देशक सुजीत कुमार सिंह व फ़िल्म इंडस्ट्री के जाने माने लोग उपस्थित रहे। जहां सबों ने फ़िल्म के कॉन्सेप्ट की सराहना की। अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत ने कहा कि यह फ़िल्म मेरे लिए बेहद अहम है। भोजपुरी में पहली बार इतिहास को लेकर कोई फ़िल्म बन रही है, जिसमें मेरा किरदार शानदार है। हम फ़िल्म में पूरा दम लगाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इस फ़िल्म के माध्यम से हमारे देशभक्ति के आदर्शों को दिखाने की कोशिश होगी। इसके लिए हम खूब मेहनत कर रहे हैं। हमारी फ़िल्म की शूटिंग यूपी में होगी।  वहीं, अभिनेत्री पायस पंडित ने कहा कि भारत माता हम सभी देशवासियों का गुरुर है। भारत माता के लिए महिलाएं भी जागरूक हैं। फ़िल्म 'भारत माता की जय' देशभक्ति से ओतप्रोत होने वाली फिल्म है, जो देश क...

हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा -बाजपेयी।

Image
         हार  नहीं मानूंगा,  रार  नहीं  ठानूंगा ' पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की यह मशहूर कविता आज भी लोगों की जुबान पर रहती है। बहुत ही ताकत मिलती है इन कविताओं से। कवि अपने जीवन के अनुभव और कट्टू सत्य को रखे हैं। इतिहास साक्षी है कि रार ठानने वाले कितने लोग मिट्टी में मिल गए और कभी हार नहीं मानने वाले को कोई पराजित नहीं किया है।रार ठानने वाले औंधे मुंह गिरते हैं और कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं रहते।जब मन में उलझन, दुविधा हो तो एकाग्रता सोचे कि कुकृत्यों का फलाफल क्या होगा ? शून्य।

पटना जिला राजद कला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की हुई दानापुर में बैठक !प्रसिद्ध यादव।

Image
          आज श्री नवाब आलम जी अध्यक्ष, कला संस्कृति प्रकोष्ठ राजद पटना की अध्यक्षता में दानापुर ग्लैक्सी लॉन में बैठक हुई, जिसका संचालन की  प्रसिद्ध यादव ,प्रवक्ता पटना जिला, कला संस्कृति ने किया।मुख्य अतिथि बिहार राज्य राजद कला संस्कृति के अध्यक्ष प्रोफेसर विनोद कुमार, अतिथि दीपक कुमार मांझी ,जिला पार्षद फुलवारी, वकील राय अध्यक्ष ऑल इंडिया रेलवे ओबीसी एम्पलॉई अध्यक्ष थे। बैठक में पटना जिला के प्रायः सभी प्रखंडों के अध्यक्षों, जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों भी मौजूद रहे। प्रकोष्ठ के गायक कलाकार विकास और राजू यादव ने अपने गायन से मन मोह लिया। प्रदेश अध्यक्ष प्रो विनोद कुमार के हाथों प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने राजद की सदस्यता ग्रहण किया।प्रो विनोद ने सभी पदाधिकारियों को सक्रिय सदस्य बनने की अपील की  और अधिक से अधिक कलाकारों को राजद के सदस्यता ग्रहण दिलाने की बात की। नवाब आलम ने पंचायत स्तर तक के कलाकारों को राजद से जोड़ने का आह्वान किया।दीपक मांझी ने बताया कि वह राजद की  संगठन शक्ति की देन है कि मेरे जैसा इंदिरा आवास में रहने वाला फुलवारी से ...

दशरथ मांझी संघर्ष से पहाड़ का सीना चीड़ दिये।।/प्रसिद्ध यादव।

Image
      हमारे संघर्ष के प्रेरणा स्रोत दशरथ मांझी को कौन नहीं जानता है। बहुत से पैसे वाले दुनिया को मुठी में करने वाले को संघर्ष एक सीख है। अगर आदमी संघर्ष पर उतर जाए तो पहाड़ का सीना भी चीड़ सकता है, लेकिन सच्चा लग्न, निष्ठा और चुनौती हो। जीवन में चुनौती न हो तो जीवन नीरस है। बड़ी बड़ी चुनौती हमें सीने में आग पैदा करती है, जो कभी सोया था। न किसी का भय न गम सिर्फ अर्जुन की तरह चिड़ियां की आंखें दिखाई दे, तब लक्ष्य बेधने में कोई देर नहीं होगी। माउंटेन मैन दशरथ मांझी ने आखिर किन परिस्थितियों में पहाड़ को काट कर रास्ता बनाने का फैसला किया।  उनके गांव में पानी का घोर अभाव था, पानी की कमी ने दशरथ मांझी को पहाड़ काट कर रास्ता बनाने के लिए प्रेरित किया। समय पर इलाज नहीं होने के  कारण पत्नी की असमय मौत ने उनके संकल्प को मजबूत किया और वह लग गए पहाड़ का सीना चीड़ने के अपने मिशन पर। 22 वर्षों की अथक मेहनत के बाद वह अपने मकसद में कामयाब रहे

सत्यमेव जयते ! / प्रसिद्ध यादव।

Image
    यह मात्र दो शब्द नहीं बल्कि जीवन का सार है, इसे जो समझ गया वो महान है, जो नहीं समझा, वो नादान है। सुकरात, गैलेलियो अपने जीवन को सत्य के लिए ही कुर्बान कर दिए थे लेकिन सत्यपथ से कभी अडिग नहीं हुए। सवाल है कि सत्य क्या है? ये जानना जरूरी है। जो विधिसम्मत, नीतिपूर्ण, नैतिकता के साथ हो वो सत्य है।भारत का ‘राष्ट्रीय आदर्श वाक्य’ माना जाता है, जिसका अर्थ होता है- “सत्य की ही जीत होती है”. बताया जाता है कि ‘सत्यमेव जयते’ को राष्ट्रपटल पर लाने के लिए और उसका प्रचार प्रसार करने के लिए पंडित मदनमोहन मालवीय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. सत्यमेव जयते का सूत्रवाक्य मुण्डक-उपनिषद से लिया गया है. यह मूलतः मुण्डक-उपनिषद के सर्वज्ञात मंत्र 3.1.6 का शुरुआती हिस्सा है.हमारा राष्ट्रीय झंडा तिरंगा है, राष्ट्र गान 'जन गण मन..' और राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम है, राष्ट्रीय पशु बाघ और राष्ट्रीय पक्षी मोर है, राष्ट्रीय फूल कमल और राष्ट्रीय फल आम है. इसी तरह हमारा राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न अशोक स्तंभ है. सम्राट अशोक द्वारा सारनाथ में बनवाए गए स्तंभ से यह राष्ट्रीय चिह्न लिया गया है. 26 जनवरी 1950 को देश का...

धैर्य और मुसीबत ! /प्रसिद्ध यादव।

Image
     किसी भी होनी और अनहोनी का कारण मनुष्य स्वयं है।ऐसे एक कहावत है विनाशकाले विपरीत बुद्धि। विनाश के समय सबसे पहले व्यक्ति का बुद्धि भ्रष्ट होता है, उसके बाद चरित्र , क्रिया   कलाप । हम बहुत से शब्दों के गूढ़ रहस्यों को नहीं समझते हैं, लेकिन उसके उपयोग करते हैं। मन में ख्याली पुलाव पकाने से किसी को पेट नहीं भरता ,बल्कि धन और समय दोनों की बर्बादी से ज्यादा कुछ नहीं, क्योंकि जो है ही नहीं, उसके लिए परिश्रम व्यर्थ ही है। चार कदम आगे बढ़ने के लिए दो कदम पीछे हटने में बुद्धिमत्ता है। बुद्धिमान वही जिसके इशारे पर सामने वाला नाचे,और उसे महसूस हो कि ये मेरी वीरता और महानता है।  किसी को दबाना यानी  उसे ज्वालामुखी बनाना और इसका विस्फोट समूल नाश। आदमी के आदमी के बीच स्पेस हो ताकि कभी  आ -जा सके ।स्पेस खत्म सब खत्म।भारतीय जीवन दर्शन में  धैर्य  को व्यक्ति की सबसे बड़ी पूंजी माना गया है। हमारे धर्मग्रंथों में बताया गया है कि जो व्यक्ति धैर्यशील होता है, वह दुनिया को जीत सकता है। सभी धर्मों के मूल वाक्यों में  धैर्य  का महत्व माना गया है। सब...

नीतिपूर्ण कार्य सुखद होता है।/प्रसिद्ध यादव।

Image
        अनैतिकता के सहारे पल भर के लिए कोई किसी को दबा सकता है, लेकिन नीतिपरक, धैर्यपूर्वक किया गया काम सफल होता सरदार पटेल  की महानतम देन थी 562 छोटी-बड़ी  रियासतों  का भारतीय संघ में विलीनीकरण करके भारतीय एकता का निर्माण करना। न एक कतरा खून बहा, न कोई युद्ध हुआ क्योंकि  विधिसम्मत ,नीतिपूर्ण कार्य था। बड़े बड़े रियासत और जमींदार चुटकी भर में खत्म हो गया, क्योंकि अनैतिकता थी। हालाँकि रियाजत वाले दांव पेंच कम नहीं लगाए, लेकिन उल्टे भारी पड़ गया। महाभारत युद्ध को भारत की भूमि कुरुक्षेत्र में लड़ा गया था। कौरवों और पांडवों की सेना भी कुल 18 अक्षोहिनी सेना थी जिनमें कौरवों की 11 और पांडवों की 7 अक्षौहिणी सेना थी। एक अक्षौहिणी में 21870 हाथी, 21870 रथ, 65610 घोड़े और 109350 पैदल होते थे। इस युद्ध के प्रमुख सूत्रधार भी 18 थे। इस युद्ध में कुल 18 योद्धा ही जीवित बचे थे। महाभारत के युद्ध के पश्चात कौरवों की तरफ से 3 और पांडवों की तरफ से 15 यानी कुल 18 योद्धा ही जीवित बचे थे। पांडव पक्ष के योद्धा :  पांडव पक्ष के विराट और विराट के पुत्र उत्तर, शंख ...

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद आज शाम पटना पहुंच रहे हैं -एजाज़ अहमद

Image
 बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि  आज दिनांक 25 मई 2022 को संध्या 6:00 बजे राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद नई दिल्ली से इंडिगो विमान से पटना  आ रहे हैं।   ज्ञात हो कि जमानत मिलने के बाद पहली बार डॉक्टर्स से परामर्श और अनुमति  के बाद पटना पहुंच रहे हैं इनका इलाज एम्स में चल रहा है।

कई मामलों में एफआईआर लिखने से बचतीक्यों है पुलिस?/प्रसिद्ध यादव।

Image
     जानिए अपने अधिकार को! एफआईआर यानी फर्स्‍ट इन्‍फॉर्मेशन रिपोर्ट होती है. दण्‍ड प्रक्रिया संहिता सीआरपीसी 1973 के सेक्‍शन 154 में का जिक्र है. हिंदी में इसे प्रथम सूचना रिपोर्ट कहते हैं .भारत के किसी भी कोने में हुए संज्ञेय अपराध को पहले पुलिस में रिपोर्ट करने की व्यवस्था की गई है जिसके बाद ही कोई कार्यवाही होती है. एफआईआर की रिपोर्ट तत्काल मजिस्ट्रेट के पास भेजी जाती है. सीआरपीसी की धारा 157(1) में है कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर फर्स्‍ट इन्‍फॉर्मेशन रिपोर्ट संबंधित मजिस्ट्रेट तक जल्द से जल्द भेज दी जानी चाहिए. इसे गैर-संज्ञेय अपराध सूचना कहा जाता है. असंज्ञेय अपराध में किसी के साथ हुए मामूली झगड़े, गाली-गलौच या किसी डॉक्युमेंट के खो जाने की शिकायत होती है. शांति भंग करने के मामले भी इस गैर संज्ञेय अपराध में आते हैं. इस प्रकार के अपराध होने पर पीड़ित व्यक्ति पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने पर ऐसे मामले को एफआईआर में दर्ज नहीं करके एनसीआर में दर्ज किया जाता है. दरअसल, ये इसलिए होता है कि किसी के साथ मामूली झगड़े या शांति भंग करने के मामले की जानकारी पुलिस क...

श्याम रजक द्वारा फुलवारी में चलाया गया राजद की सदस्यता अभियान! / प्रसिद्ध यादव।

Image
     आज फुलवारी शरीफ विधानसभा क्षेत्र के फुलवारी प्रखंड के मैनपुर अंडा पंचायत के  बसंतचक, शोरमपुर पंचायत के जानीपुर और ढिबड़ा पंचायत के कंकटिचक में  पूर्व मंत्री व राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चला ।इसमे हजारों हजार लोग राजद के सदस्य बने और राजद की नीतियों पर भरोसा दिलाया। बसंतचक में अपने संबोधन में रजक ने बताया कि आज देश महंगाई, बेरोजगारी से जूझ रहा है लेकिन सरकार के पास इसके निदान के कोई उपाय नहीं है।सदस्यता अभियान में प्रखंड राजद अध्यक्ष ध्रुव यादव, प्रदेश महासचिव देवकिशुन ठाकुर, अशोक यादव, जिला पार्षद दीपक मांझी, दिनेश रजक,  प्रसिद्ध यादव ,भोला शर्मा,मैनपुर  अंडा पंचायत के सरपंच विक्की यादव, उप मुखिया बिनोद, पंचायत समिति मो हाकिम आजाद, मो जुबैर, यादव, प्रखंड प्रमुख ज्योति कुमारी, प्रमोद यादव, दिलीप यादव, सुधीर कुमार, नवीन ठाकुर, रोनित यादव, शुभम , विकास,भीमसेन यादव , मोहन मंडल सहित सैकड़ों नेता कार्यकर्ता मौजूद थे। लोगों में राजद की सदस्य बनने की होड़ लगी हुई थी। सभी लोग तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार को आगे...

दिनदहाड़े बाबूचक महम्मदपुर सड़क पर छिनतई ! प्रसिद्ध यादव।

Image
   दोपहर करीब 1 बजे  निजामिया स्कूल के पास साहिल कुमार पिता सुनील कुमार चिडियांतड़ नेउरा निवासी अपने 3 मित्रों के साथ घर जा रहे थे। दो अपराधी कट्टा लेकर चारों को रोककर मारपीट किया, गले के सोने के चैन और 550 रुपये छीन लिया। अपराधियों में एक कि पहचान हो गई है जो गोरगावां निवासी  लक्ष्मण वर्तमान में निजामिया स्कूल के पीछे महम्मदपुर में घर बनकर सपरिवार रहता है। शोरगुल सुनने के बाद मैं, पंचायत के सरपंच विक्की यादव, मुखिया सुनील यादव, जिला पार्षद दीपक मांझी सहित सैकड़ों लोग मौके वारदात पर पहुंच गए और स्थानीय पुलिस फुलवारी शरीफ को बुलाया।थाना प्रभारी  रियाज अहमद खुद दल बल के साथ आये और आरोपी के घर पर जाकर आरोपी के मां को आरोपी को बुलाने के लिए दवाब डाला। इससे पूर्व 21 मई को दयानंद राय पिता जगदीश राय बसंतचक निवासी को रात में बाबूचक गांव के पूरब एक सोना के लॉकेट ,एंड्रॉयड मोबाइल,6 हजार रुपये छीन लिया। इसकी भी जानकारी सरपंच विक्की यादव, मैं और पीड़ित दयानंद ने थाना प्रभारी को दिया। दिनदहाड़े इस तरह की घटनाओं से आसपास के लोग दहशत में हैं। इधर लगातार घटनाएं घट रही हैं, कभी दुष्...

किदाम्बी श्रीकांत ने थॉमस कप जीता !- प्रसिद्ध यादव।

Image
      देश के नाम गौरव करने वाले श्रीकांत को बधाई! थॉमस कप क्या होता है बहुत कम हो लोगों के जेहन में होगा या प्रतियोगी इसे परीक्षा के लिए जानते होंगे, लेकिन श्रीकांत ने इस कप को भारत के नाम कर देश का मान सम्मान बढ़ाया है। किदाम्बी श्रीकांत ने थॉमस कप जीत को किया अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में शुमार किदांबी श्रीकांत ने थॉमस कप जीत को अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक बताया है. पद्मश्री और अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किदाम्बी श्रीकांत ने पिछले साल स्पेन में वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था. इस स्टार शटलर ने कहा कि वह अपनी जीत की तुलना नहीं कर सकते लेकिन थॉमस कप जीतना उनके करियर की बड़ी उपलब्धि में से एक है. भारत ने 14 बार की चैंपियन टीम इंडोनेशिया को हराकर पहली बार थॉमस कप जीतने का गौरव हासिल किया. बैंकॉक में भारतीय बैडमिंटन टीम ने रविवार को इतिहास रच दिया. भारत ने पहली बार थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतने का गौरव हासिल किया. इस ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ियों में से एक किदाम्बी श्रीकांत ने इसे अपने...

हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं बल्कि नफ़रत व आर्थिक/सामाजिक असमानता फैलाने वाली फासीवादी विचारधारा से है।_ तेजस्वी यादव, कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय।/पटना से प्रसिद्ध यादव

Image
       विश्व के सबसे ऐतिहासिक,सर्वश्रेष्ठ और प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में से एक “कैंब्रिज विश्वविद्यालय” में स्टूडेंट्स के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम में देश और बिहार के सर्वांगीण विकास तथा लोकतंत्र, विपक्ष का भविष्य, भूमिका व एकता पर अपने विचार रखे एवं छात्रों के सवालों के जवाब दिए। अपने संबोधन व वार्तालाप में हमने कहा कि हम एक बेहतर और विकसित भारत के लिए लड़ रहे है।हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं बल्कि नफ़रत व आर्थिक/सामाजिक असमानता फैलाने वाली फासीवादी विचारधारा से है। हमारी लड़ाई बेरोजगारी,गरीबी,गैर-बराबरी,सांप्रदायिकता और असंवेदनशील पूंजीवाद के खिलाफ है।भारत में लोकतंत्र की अपनी चुनौतियाँ हैं और तमाम बाधाओं के बावजूद हम लोकतंत्र के लोकाचार को बनाए रखने में सफल रहे हैं। भारतीय लोकतंत्र की जड़ें जनता के संघर्ष में परिलक्षित होती हैं जिसे हम समय-समय पर देखते हैं न कि समय-समय पर होने वाले चुनावों में।

बंधु सिंह को फिरंगियों ने 7 वीं बार में फांसी दिया था ।/प्रसिद्ध यादव।

Image
      आज़ादी के अमृतमहोत्सव! अगर किसी को एक बार फांसी मुकर्रर हो जाये और  किसी कारण से फांसी असफल हो जाये तो दुबारा फांसी नहीं होती है, लेकिन बंधु सिंह के साथ ऐसा नहीं हुआ 6 बार इन्हें फांसी पर लटकाया  गया और 6 बार फांसी के रस्से टूट गए।7 वीं बार में इनकी साँसे रुकी। फांसी दिन में पड़ती है, लेकिन भगत सिंह को समय से पहले रात में ही फांसी दी गई थी। हमारे देश के अनगिनत वीर योद्धा की कुर्बानी की कहानियां हैं, लेकिन आज इसे जेहन में बसाने वाले लोग कम है।  पूर्वी उत्तर प्रदेश खासकर गोरखपुर का 1857 की क्रांति में अहम रोल रहा है। इस क्रान्ति के गरम दल के क्रांतिकारियों में चौरीचौरा के डुमरी बाबू गांव निवासी का अंग्रेजों में बेहद खौफ था। अंग्रेजों ने अलीनगर स्थित एक पेड़ पर फांसी देने का 6 बार प्रयास किया लेकिन हर बार फांसी का फंदा टूट जाता था। 7वीं बार मां जगदजननी का ध्यान कर फांसी के फंदे को चूमते हुए उन्होंने कहा, ''हे मां अब मुझे मुक्ति दो।'' - एक तरफ अलीनगर स्थित इस पेड़ पर 12 अगस्त 1857 को क्रांतिकारी बंधू सिंह को फांसी के फंदे पर लटकाया गया। उसी वक्त यहां से 25 ...

आज 40 साल हुए जीवन संगनी के साथ! / प्रसिद्ध यादव-प्रभा देवी।

Image
         परस्त्रियं मातूसमां समीक्ष्य स्नेहं सदा चेन्मयि कान्त कूर्या। वामांगमायामि तदा त्वदीयं ब्रूते वच: सप्तमत्र कन्या।। विवाह जीवन के 16 संस्कारों में से एक है। शादी करते समय होने वाले पति से 7 वचन लेती है तब वामांगी बनती है।व्यवहारिक जीवन में हम भूल जाते हैं।ऊपर में सातवां वचन लिखा हूँ। एक एक दिन कैसे कटे? पता  ही न चला। ऐसी बात नहीं है अमूनन आम लोग ये बातें लिखते होंगे।मेरा एक एक पल कितना संघर्षमय , अनिश्चितता में बीते वो हम दोनों जानते हैं। मेरा सौभाग्य रहा कि इतने वर्षों में कुछ मांगी नहीं, कोई इच्छा नहीं हुई और दुर्भाग्य रहा कि मैं कुछ दिया नहीं।यूं कहें तो मेरे पास कभी कुछ देने के लिए रहा नहीं। मेरा जीवन पारिवारिक कम बिता ज्यादा सामाजिक, राजनीतिक, कृषि , शैक्षणिक कार्यों में बिता। जीवन में बसंत क्या होता है नहीं मालूम हुआ, पतझड़ की तरह रहा।  जीवन कष्टों से जूझते रहा और गाड़ी चलती रही। एक बात हमदोनों में सामान्य थी कि न ज्यादा किसी चीज की चाहत, न विलासिता पूर्ण जीवन पसन्द थी। हर रोज काम ,सुबह से लेकर शाम तक संयुक्त परिवार की भरणपोष...

संविधान बचाने को हम देंगे हर कुर्बानी- तेजस्वी यादव, लंदन।

Image
  :  लंदन में आयोजित आइडियाज फॉर इन्डिया कॉन्फ्रेंस ( Ideas For India Conference) में तेजस्वी कहा कि भारत का संविधान खतरे में है और हमें इस हर कुर्बानी दे कर बचाना है. लंदन में तेजस्वी खतरे में संविधान,हर कुर्बानी दे कर बचायेंगे इस अवसर पर उन्होंने लोकतंत्र, विपक्ष और भारत के भविष्य पर अन्य वरिष्ठ राजनेताओं के साथ विचारों का आदान-प्रदान करते हुए कहा कि दक्षिणपंथी ताकतें लोकतंत्र और भारतीय संविधान को मिटाना चाहती हैं लेकिन नयी पीढ़ी ऐसा होने नहीं देगी. उन्होंने इस अवसर पर विशेष तौर पर बाबा साहब अम्बेडकर का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में बने संविधान को मिटाने की कोशिश हो रही है. लोकतांत्रिक संस्थाओं की स्वायित्यता को कुचला जा रहा है. तेजस्वी ने साफ शब्दों में कहा कि भारत की युवा पीढ़ी उन ताकतों से लरड़ने के लिए मजबूती के साथ गोलबंद हो रही है. एसबीएफ और ब्रीज इन्डिया द्वारा आयोजित ”  आइडियाज फॉर इन्डिया कॉन्फ्रेंस  ” को सम्बोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में हमें संविधान में निहित मूल्यों को मजबूत...

सुशील मोदी हिम्मत है तो मेरे सवालों का जवाब ईमानदारी से दें- प्रसिद्ध यादव।

Image
       पत्र लिखने और सवाल पूछने में एक्सपर्ट मोदी जी अपने शासन काल के कुकृत्यों को जवाब देंगे- सृजन घोटाला में अरबों की लूट कैसे  हुई।  शौचालय निर्माण घोटाला अरबों रुपये डकार लिया गया।अपने वित्त मंत्री रहते किस चहेते को एनजीओ को ठेका दिया? मेधा घोटाला स्कॉलरशिप घोटाला शेल्टर होम की दुष्कर्म। मात्र यही 5 प्रश्नों के जवाब बिहार की जनता जानना चाहती है। आशा है जरूर जवाब देंगे।

24 मई को फुलवारी के बसंतचक बोधगवां में होगा राजद का सदस्यता अभियान। प्रसिद्ध यादव।

Image
    राजद की सदस्यता अभियान फुलवारी शरीफ प्रखंड के मैनपुर अंडा पंचायत के बसंतचक बोधगवां सूर्यमंदिर में सुबह 10 बजे से पंचायत के माननीय सरपंच श्री विक्की यादव की अध्यक्षता और पंचायत के उपमुखिया श्री विनोद यादव की उपस्थिति में शुरू होगी। आज इस मुद्दे पर मेरे घर पर राजद  के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री माननीय श्री श्याम रजक जी से विस्तृत चर्चा हुई। प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव यादव, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक यादव, युवा नेता सुधीर यादव फुलवारी प जिला पार्षद दीपक मांझी से भी चर्चा हुई। उपरोक्त सभी लोग सदस्यता अभियान में शामिल रहेंगे। इसके अलावा प्रदेश महासचिव देवकिशुन ठाकुर, प्रदेश नेता दिनेश रजक,दिनेश पासवान, हरियाणा यादव, अरुण यादव, दिलीप यादव ,अवधेश यादव, भरत यादव, मोहन मंडल सहित सैकड़ों नेता कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। आप तमाम लोगों से जो राजद के नीतियों में विश्वास करने वाले, सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर राजद की सदस्यता ग्रहण कर राजद को मजबूती प्रदान करें।  श्री श्याम रजक ने बताया कि राजद ग्रास रूट की पार्टी है और इसलि...

देश में बढ़ती असमानता चिंताजनक !/प्रसिद्ध यादव।

Image
     देश दुनिया में बढ़ती असमानता चिंताजनक है। पूंजीपतियों ने लोकतंत्र के सभी स्तम्भों पर प्रभाव डालने लगे हैं और  नियंत्रित करने लगे हैं। लोकतंत्र में जिसकी बहुमत, उसकी सरकार , लेकिन पूंजीपति वर्ग अब पूँजीयों से बहुमत बनाने लगे हैं। पूंजी लगाकर चुनाव जीतते हैं और फिर मनचाहा सरकार बनवाते हैं।जब मनचाहा सरकार बनती है तो नीतियां भी मनमुताबिक बनती है। सार्वजनिक क्षेत्र निजी क्षेत्र बन रहे हैं। धीरे धीरे सरकार की नहीं कम्पनियों के स्वामी के लोग अधीन हो रहे हैं।भारत की वर्तमान आर्थिक मॉडल इसी पर काम कर रही है, लेकिन धर्म की आर में दिखाई नहीं दे रहा है। सरकार की एक गलत नीतियां पीढ़ी दर पीढ़ी भुक्तभोगी होती है।  सरकार के पास लोककल्याण की नीति और आधारभूत संरचना को मजबूत करने की क्या योजना है? सिर्फ निजीकरण। सार्वजनिक क्षेत्र संसाधनों को भी निजी क्षेत्र को उपयोग करने के लिए दे दिया।  संसाधनों पर अधिकार देश के लोगों को होता है और ऐसे में सिर्फ मुनाफाखोरी और पूंजीपतियों को संसाधनों को दोहण करना   उचित  नही है। वर्ल्ड इनइक्वेलिटी लैब द्वारा प्रकाशित इस रिपोर...

सीबीआई की छापा गुजराती गैंग की खेल/श्यामनन्द यादव।

Image
 गुजराती गैंग की बड़ी खेल--पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी जी के पटना स्थित10सर्कुलर रोड आवास पर cbi ने जबरदस्ती आवास में प्रवेश कर जाँच कर रही है, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी अभी अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में विदेश दौरे पर हैं, लेकिन गुजराती गैंग ने राजद और अन्य मित्र दलों से बढ़ती नजदीकियों को रोकने के लिए अपना फिर से खेल सुरु कर दिया है, यह सब संघ और मोदी-तड़ीपार गृह मंत्री साह के इशारे पर किया जा रहा है, बार बार लालू परिवार को तंग परेशान और राजद की शक्तियों को तोड़ने के लिए उच्च स्तरीय साजिश की जा रही है, फिरकापरस्ती ताकतें, मनुवादी व्यवस्था का यह कलंकित चेहरा कोई नई नहीं है, सदियों से चली आ रही उसकी सड़ांध मानसिकता रही है, परिवर्तनकारी, व्यक्ति, समाज के साथ यह सब होता रहता है, अनेकों उदाहरण इतिहास में दर्ज है, कभी ईशा मसीह, कभी सुकरात, कभी नेल्सन मंडेला, गाँधी से लेकर लालू प्रसाद तक बार बार दुहरायी जा रही है, लेकिन अब चुप बैठने से भी काम नहीं चलेगा, परिवर्तन और सामाजिक न्याय के लिए बड़े आंदोलन करने की जरूरत है, जेल मौत से डरने से काम नहीं चलेगा, पूरा विपक्ष और प्रगतिशील जमात...

केंद्रीय जाँच एजेंसियां कितने स्वतंत्र है/प्रसिद्ध यादव।

Image
     अगला छापेमारी स्टालिन या नीतीश के होगी! संघ के खिलाफ जो मुखर होगा,उसका हश्र यही करेगा @ सरदार!  भारत की  केंद्रीय जाँच एजेंसियां कितना स्वतंत्र रूप से कार्य करती है?एक यक्ष प्रश्न है। क्या सरकार के इशारे पर या हस्तक्षेप नहीं होता है? सीबीआई की जाँच की तत्परता ,सुस्ती और क्लीन चिट देने पर विश्वसनीयता पर सवाल उठने लगती है।   राजद सुप्रीमो के 17 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी हुई। मामला रेलवे में नोकरियाँ देने की है। जाँच होनी चाहिए, लेकिन सुप्रीम कोर्ट से लेकर, उच्च न्यायालय तक न्यायधीशों की सिफारिशों पर अपने लाखों चहेतों की नोकरियाँ दी गई। क्या यह जांच का बिषय नहीं है। मेडिकल कॉलेज में ब्यापम घोटाला, हत्या, बिहार के रंजीत डॉन की करतूत जाँच का बिषय है कि नहीं  या अबतक परिणाम क्यों नहीं? सर्वविदित है कि लालू यादव संघ और भाजपा के विरुद्ध सबसे ज्यादा मुखर रहे हैं इसलिए राजनीति प्रतिद्वंद्वी के कारण इनके बीमार अवस्था में मानसिक रूप से पडतारित किया जाता है। देश से गुजरती व्यवसायी अरबों खरबों लेकर भाग गया। आखिर किसके सह पर!यह जांच का बिषय है कि नहीं।स...

*खेसारीलाल यादव के बाद अब पंजाबी क्वीन शिप्रा गोयल, लिजेंड पंजाबी सिंगर बब्बू मान के साथ मचाएंगी धमाल* /प्रसिद्ध यादव।

Image
  *सुपर स्टार खेसारीलाल यादव के बाद लीजेंड बब्बू मान के साथ  का पहली बार पंजाबी क्वीन शिप्रा गोयल करेंगी कोलैबरेशन*  पंजाबी क्वीन शिप्रा गोयल , भोजपुरी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव के साथ धमाल मचाने के बाद अब लिजेंड पंजाबी सिंगर बब्बू मान के साथ नजर आने वाली हैं. इस बाबत ब्लू बीट्स स्टूडियोज ने एक पोस्टर जारी किया है, जो उसके अपकमिंग एलबम का है. शिप्रा गोयल और बब्बू मान को लेकर ट्रैक 'इतना प्यार करुंगा’ का निर्माण किया जा रहा है, जिस पर सबों की नज़र है. बता दें कि इससे पहले ब्लू बीट्स स्टूडियोज ने शिप्रा गोयल और भोजपुरी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव को गाना 'रोमांटिक राजा' से इंट्रोड्यूस किया था, जो खूब वायरल भी हुआ था. अब ब्लू बीट्स स्टूडियोज ने शिप्रा गोयल का कोलैबरेशन बब्बू मान के साथ गाना 'इतना प्यार करूंगा' से किया है.  शिप्रा गोयल और बब्बू मान स्टारर इस गाने के गीत कुणाल वर्मा द्वारा लिखे गए हैं, जबकि इसके ट्रैक का म्यूजिक वीडियो संगीत निर्माता के रूप में अभिजीत वघानी के साथ आर स्वामी द्वारा निर्देशित किया गया है. वहीं, जब से गाने का पोस्टर जारी किया गया है, शिप्रा गो...

*मशहूर अभिनेता दीपक दिलदार की फ़िल्म 'ड्रामेबाज दामाद' की डबिंग पूरी, जल्द रिलीज होगा ट्रेलर*/प्रसिद्ध यादव।

Image
भोजपुरी के चर्चित लोकगायक व अभिनेता दीपक दिलदार और लूलिया गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री निधि  झा की फ़िल्म 'ड्रामेबाज दामाद' की डबिंग पूरी हो चुकी है। अब इस फ़िल्म के ट्रेलर को रिलीज करने की तैयारी चल रही है, जो जल्द ही रिलीज की जाने वाली है। इस  फ़िल्म की शूटिंग यूपी हुई है। इसके निर्माता आर पी यादव और निर्देशक एम आई राज हैं। फ़िल्म की डबिंग कम्प्लीट करने के बाद दीपक ने कहा कि फ़िल्म 'ड्रामेबाज दामाद' बेहद परिवारिक और सामाजिक फ़िल्म है। यह सभी दर्शकों को पसंद आएगी। इस फ़िल्म की शूटिंग से लेकर डबिंग तक का अनुभूति बेहद खास रही है। हमने एक बेहतरीन फ़िल्म बनाई है, जो आप शीघ्र ही देख भी पाएंगे।  आपको बता दें कि दीपक दिलदार फ़िल्म 'ड्रामेबाज दामाद' के बाद अपनी नई फिल्म यूट्यूबर की शूटिंग में लग जाएंगे। उनकी इस फ़िल्म की शूटिंग दिल्ली में होनी है। शूटिंग 21 मई से होगी, जिसकी तैयारियां भी पूरी कर ली गयी है। इसके अलावा दीपक के कई अल्बम भी रिलीन होने को हैं। कई अल्बम ने यूट्यूब पर पहले से ही धूम मचा रखा है, जिनमें स्प्राइट, अभी बानी कुंवार जैसे गाने ने मिलियन व्यूज हासिल किए हैं ...

*भोजपुरी सिनेमा की बेहतरी को लेकर पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने की मनोज तिवारी से मुलाकात*/प्रसिद्ध यादव।

Image
भोजपुरी के मौजूदा दौर को बुलंदियों तक ले जाने वाले अभिनेता - गायक सह वर्तमान में भाजपा सांसद मनोज तिवारी से आज भोजपुरी जगत के मशहूर पीआरओ मेरे मित्र संजय भूषण पटियाला ने मुलाकात की। दोनों की मुलाकात आज दिल्ली में मनोज तिवारी के आवास पर हुई, जहां दोनों के बीच भोजपुरी सिनेमा और इस क्षेत्र के अहम बिंदुओं को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान संजय ने कहा कि मनोज तिवारी से यह औपचारिक मुलाकात थी, जिसमें हमने भोजपुरी फिल्मों के विस्तार और बेहतरी के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की।। संजय ने आगे कहा कि भोजपुरी सिनेमा को किस तरह आगे बढ़ाया जाए कि आगे भी भोजपुरी सिनेमा पर किसी तरह की गंदगी का दाग नहीं लगे। गाने और फ़िल्म पर लोग उंगलियां न उठाएं। भोजपुरी के व्यापार को और आगे बढ़ाने के साथ भोजपुरी में ऐसी फिल्मों को प्रोत्साहन देने पर भी चर्चा हुई, जो मनोरंजन के क्लास को आगे बढ़ाने का काम करे। इस  अवसर  पर भोजपुरी अभीनेता पप्पु यादव उपस्थित थे ।

भोजन की बर्बादी न हो !/प्रसिद्ध यादव।

Image
       भोजन की एक निवाला मुँह में डालने से पहले जरूर सोचे कि यह अन्न कितनी मेहनत के बाद थालियों में आता है। खासकर पार्टियों में हराम के खाना समझकर कुछ लोग खाने से ज्यादा बर्बाद करते हैं। ऐसे लोगों को न कोई शर्म है, न लाज है। जो कोई भी खाना को बर्बाद करे, उसे वहीं बेइज्जत करना चाहिए और भविष्य में उसे आमंत्रित नहीं करना चाहिए। होटलों में भी शान शौकत दिखाने के चक्कड़ में खाना छोड़ देने की प्रचलन है। पैसा भले किसी का हो, लेकिन संसाधन समाज का है और इसे बर्बाद करने का अधिकार किसी को नहीं है। जिस घर में भोजन की बर्बादी होती है, वहां दरिद्रता आना तय है। एक एक ईंट जोड़ने से इमारतें खड़ी होती है और एक एक ईंट खसकने से ढह भी जाती है। सबसे अधिक खाना की बर्बादी नाइजीरिया और सबसे कम रूस में होती है। भारत में हर वर्ष करीब 6.88 करोड़ टन भोजन बर्बाद कर दिया जाता है। यदि इसे प्रति व्यक्ति के हिसाब से देखें तो प्रत्येक व्यक्ति हर वर्ष 50 किलोग्राम भोजन बर्बाद कर देता है। यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी रिपोर्ट  ‘फूड वेस्ट इंडेक्स रिपोर्ट 2021’  में सामने आई है। वहीं विडम्ब...

आधी रात को धधकी जवानी की आग !/ प्रसिद्ध यादव।

Image
    जवानी में ऐसी धधकी आग की प्रेमिका आधी रात को पहुंच गई प्रेमी गनोरी के घर! प्रेमी के लिए तोड़ी माँ बाप परिवार से नाता!  अब शहरों की बात कौन करे , अब शायद ही कोई ऐसा गांव बचा हो जहां प्रेम दीवाने  लैला मजनूँ पैदा न हुए हों।  पटना के नौबतपुर में बबीता और जनवरी के प्रेम कहानी बुधवार को पंचायत के बीच पहुंच गए। बबीता के परिजनों ने पंचायत के सामने दो टूक शब्दों में कहा कि अब हमारी बेटी बबीता से परिवार का कोई रिश्ता नहीं। बदले में बबीता ने भी अपने परिजनों से सभी संबंध तोड़ लेने की लिखित आवेदन दे डाली। नौबतपुर के  गोनवां गांव में मंगलवार को आधी रात को प्रेमिका बबीता अपने प्रेमी गनौरी के घर पहुंच कर तुरंत शादी करने पर अड़ गई थी। बबीता की जीत के आगे गांव के लोगों को भी झुकना पड़ा और आधी रात को शिव मंदिर खुलवा कर बबीता और गनौरी की शादी संपन्न कराई गई। मंगलवार की आधी रात को आनन-फानन में हुई शादी के बाद बबीता के परिजन बुधवार को गोनवां गांव पहुंचे और पंचायत बुलाया। बबीता की मां ने पंचायत के सामने स्पष्ट कहा कि उनका अपनी बेटी बबीता से कोई रिश्ता नहीं रहा। बबीता ने भी अप...

विश्व में प्रदूषण से 90 लाख मौतें हुईं है!/ प्रसिद्ध यादव।

Image
     विज्ञान विकास के लिए वरदान साबित हुआ तो मौत की सौदागर भी बना गया है। शहरीकरण , औद्योगिकरण   के कारण प्रकृति के साथ खूब छेड़छाड़ और दोहण हुआ । उद्योग के कचरे नदियों में गिर कर नदियों को प्रदूषित किया और उसके गगनचुंबी चिमनी के धुएं से वायु प्रदूषण हुआ।  जंगलों को विकास के नाम पर अंधाधुंध कटाई हुई।  पहले हर   किसान कुछ न कुछ पेंड, बगीचा लगाते थे लेकिन अब युवा पीढ़ी  खेतों में  गोदाम ,स्टोर बनाकर अधिक मुनाफा कमाने के चक्कड़ में पेंड लगाना भूल गए। सरकार पंचायतों में बृक्ष रोपण के बढ़ावा देने के लिए अरबों रुपये खर्च की है, लेकिन 70 फीसदी बृक्ष खत्म हो गया या लगा ही नहीं, लगा तो समुचित देखभाल के अभाव में खत्म हो गया।  खाली जमीन को सर्वे कर पेंड लगाने की जरूरत है। लैंसेट प्लैनेटरी हेल्थ जर्नल में प्रकाशित एक नए अध्ययन में यह दावा किया गया है। अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार भारत में वायु प्रदूषण से हुई मौतों में से भी सर्वाधिक 9.8 लाख मौतें आबोहवा में घुले धूल के कणों (PM2.5) से प्रदूषण के कारण हुईं। हवा में मौजूद ये छोटे प्रदूषण कण ढाई माइक्...

तेजस्वी यादव की गूंज सुनाई देगी लंदन में ! प्रसिद्ध यादव।

Image
           जो लोग कभी तेजस्वी यादव पर 8 वीं पास होने का तंज कसते थे,  कुछ लोग तो बजाप्ता 9 वीं में नामांकन के लिए  बजाप्ता स्कूल में गये थे, उनके मुँह पर एक थप्पड़ से कम न होगी।  अनपढ़, कुसंस्कार आदि न जाने कितने मनगढ़ंत आरोप लगते रहे, लेकिन सब का जवाब सदन से लेकर सड़क तक दिया,  अक्लमंदों की बोलती बंद कर दी। अब लन्दन यात्रा से   तंज कसने वाले को पेट में दर्द  होना शुरू हो गया है।तेजस्वी यादव लंदन में भारत के आनेवाले 25 साल के भविष्य पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बुधवार को दिल्ली से रवाना हो रहे हैं। उन्हें 20 मई को अपनी बात रखनी है। तेजस्वी के राजनीतिक करियर में यह पहला मौका होगा कि जब किसी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। 18-20 मई तक चलनेवाले इस कार्यक्रम में हीरो साइकिल के पंकज मुंजाल, माकपा के जनरल सेक्रेटरी सीताराम येचुरी, राजद सांसद मनोज झा, तेलंगाना के मंत्री केटी रामा राव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद समेत कई लोग भारत से शिरकत करेंगे। तेजस्‍वी यादव का विदेश जाना तो नई बात नही...