Posts

Showing posts from November, 2023

मान - सम्मान, प्रतिष्ठा का वहम ! - प्रसिद्ध यादव।

Image
   लोग इस वहम में जीते रहते हैं कि उन्हें समाज में, परिवार में, रिश्तेदार में बड़ी प्रतिष्ठा है ।यह वहम हकीकत तब तक बना रहता है, जब तक आप कुछ बोलने की साहस नहीं करते हैं, अनर्थ को भी चुपचाप देखते रह जाते हैं।यानी यह समझौतावादी प्रतिष्ठा, नेक इंसान के ढोंग में जीते हैं। इससे लाख गुना वो इंसान अच्छा होता है जो, झूठे,मक्कार के पोल खोल देने की साहस रखता हो।इसकी कीमत आपको चुकानी पड़ती है, यदा कदा आपको इन्सल्ट भी किया जा सकता है लेकिन इसकी परवाह नहीं करना चाहिए क्योंकि हम दूसरों के इशारों पर नाचने वाले नहीं,खुद की मर्जी से चलने वाले हैं। रिश्तेदारों में सबसे अधिक प्रतिष्ठा पैसों वालों की होती है ,चाहे वो सोलह दूना आठ क्यों न हो? वो पैसा काली कमाई से क्यों न बनाई हो?इसी घमंड में हर किसी को अपने जूती के निचे रखना चाहता है। ऐसे लोगों से दो - दो हाथ कीजिए।अगर सारा अक्खड़ न टूट गया तो फिर कोई कहे। झूठ की रेत पर खड़े रहने वाले काफी कमजोर होता है और एक ही झटके में जमींदोज़ हो जाता है।जब भी आप जुर्म के खिलाफ, शोषण के ,तानाशाही के, भ्रष्टाचार के, अमानवीय व्यवहार के खिलाफ मुँह खोलेंगे तब  आपक...

कभी विस्मृत न होंगें देवमुनि यादव जी 😢! -प्रसिद्ध यादव।

Image
    आज से करीब  एक साल पूर्व ही वे बिहार पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य मनोनीत हुए थे।कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर थी मनेर छियान्तर दियारा गांव से जहाँ शहर आने जाने की मुक्कमल रास्ते नही ।6 महीना बाढ़ के पानी से जल मगन रहने वाला क्षेत्र एक किसान मजदूर के युवा छात्र नेता देवमुनि अपनी भारतीय पोशाक धोती कुर्ता धारण किये 1974 के जेपी आंदोलन में कूद पड़े। लोकदल ,दमकीपा जैसे समाजवादी विचारधारा के साथ बह गए। उस वक्त राजनेताओं के साथ रहने वाले को एक अदद सी नॉकरी आसानी से मिल जाती, लेकिन चौधरी चरण सिंह, लोहिया ,कर्पूरी, लालू यादव, मुलायम सिंह, रामबिलास पासवान,, वीपी सिंह, चंद्रशेखर सिंह,रघुवंश प्रसाद के सान्निध्य में रहकर प्रखर समाजवादी नेता बने ।पटना जिला जनता दल और राजद के अध्यक्ष पद पर रहते हर प्रखंडों ,गांवों  के दौड़ा करते रहे ।यही कारण है कि वे सभी जगह लोकप्रिय रहे। अनुशासन प्रिय और लालू यादव जी के अन्योन्य भक्त भी थे।जब लालू जी रेल मंत्री थे तब  मैं भी साथ हाजीपुर जाकर  लेटर दिया था।वब भी ये हाजीपुर जोनल रेलवे में  यात्री परामर्शदात्री के सदस्य थे। इसके बाद रेल म...

नहीं रहे देवमुनि सिंह यादव !😢- प्रसिद्ध यादव।

Image
   राजद के पूर्व पटना जिला अध्यक्ष, वर्तमान बिहार पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य बड़े भाई का आज सुबह पटना में असामयिक निधन हो गया।इस खबर को सुनकर हर कोई स्तब्ध रह गया और शोकाकुल हो गया।अति मिलनसर ,मधुर स्वभाव के शालीन ,कुशल नेतृत्व कर्ता का असमय चले  जाना राजद के लिए अपूर्णीय क्षति हुई है। इनका शव यात्रा बाईपास सत्तर फिट से निकलकर 1 बजे राजद प्रदेश कार्यालय ले जाया जाएगा।इसके बाद इनके पैतृक गांव मनेर के छियान्तर गांव में जायेगा। पूरी उम्र गरीब गुरबों के लिए राजनीति किये और कभी भी विचारधारा से समझौता नहीं किया। बिना संसाधनों के भी राजनीति कर एक मिसाल कायम किया। मुझे इनके साथ जिला में कई टर्म कभी सचिव,महासचिव, प्रवक्ता के रूप में कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था।मैं काफी इनके दिल के करीब रहा।यही नहीं ये हर कार्यकर्ताओं को काफी सम्मान देते थे। इनकी पुण्य आत्मा को शांति मिले।कोटि कोटि नमन😢!

करोगे याद तो, हर बात याद आयेगी ! ..

Image
    फ़िल्म बाज़ार 1982 में बनी फ़िल्म इस गीत को भूपेंद्र सिंह ने मखमली आवाज में गाई हुई गीत आज भी कर्णप्रिय है। स्टार नसीरुद्दीन शाह, स्मिता पाटिल की अदायें दिल को छू जाती हैं।  करोगे याद तो, हर बात याद आयेगी - 2 गुज़रते वक़्त की, हर मौज ठहर जायेगी - 2 करोगे याद तो … ये चाँद बीते ज़मानों का आईना होगा - 2 भटकते अब्र में, चहरा कोई बना होगा उदास राह कोई दास्तां सुनाएगी - 2 करोगे याद तो … बरसता-भीगता मौसम धुआँ-धुआँ होगा - 2 पिघलती शमों पे दिल का मेरे ग़ुमां होगा हथेलियों की हिना, याद कुछ दिलायेगी - 2 करोगे याद तो … गली के मोड़ पे, सूना सा कोई दरवाज़ा - 2 तरसती आँखों से रस्ता किसी का देखेगा निगाह दूर तलक जा के लौट आएगी - 2 करोगे याद तो …

युवा राष्ट्रीय जनता दल द्वारा फुलवारी में संविधान दिवस पर लगा ग्राम चौपाल ! - प्रसिद्ध यादव।

Image
    कार्यक्रम की अध्यक्षता  प्रसिद्ध यादव ,मंच संचालन फुलवारी प्रखंड युवा के अध्यक्ष मंटू यादव ने किया . सर्वप्रथम बाबा साहेब अंबेडकर की तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। वे अपने संबोधन में नई शिक्षा नीति को गरीब विरोधी और कॉरपोरेट के व्यवसाय बढ़ाने की नीति बताया, जिसकी जितनी आबादी ,उसकी उतनी भागीदारी पर बल दिया ।मुख्य अतिथि पटना जिला युवा राजद अध्यक्ष प्रदीप कुमार ठाकुर थे ने बढ़ती महंगाई पर जोरदार हमला किया  देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, केंद्र सरकार से सम्पूर्ण भारत में जातीय जनगणना की मांग ,नई शिक्षा नीति के खिलाफ सहित अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।  कार्यक्रम के  अध्यक्ष  प्रसिद्ध यादव  ने अपने संबोधन  संविधान की ताकत को बताया कि यह राष्ट्रीय पुस्तक हर घर में होना चाहिए, हर किसी को पढ़ना चाहिए, पढ़कर आत्मसात करना चाहिए। संविधान दिवस को उत्सव की तरह मनाएं।महात्मा बुद्ध, अशोक ,शिवजी साहू    बाबा साहेब अंबेडकर, ज्योति बा फुले  आदि महापुरुषों की तस्वीरे घर में रखना चाहिए ।इनके जन्मदिन और पुण्यतिथि को मनाना चाहिए ताकि ...

संविधान ही ताकत ,पूजा - इबादत .. !-प्रसिद्ध यादव।

Image
         संविधान दिवस पर बधाई! इस आलेख को पूरा पढ़ें और दूसरों को जरूर शेयर करें।   जो अपने संविधान को समझ लिया, पढ़ लिया वो शक्तिशाली बना। भारतीय संविधान हम देशवासियों को दी है, जो सदियों से वंचित कर बहुजनों को रखा था ।मनुवादी व्यवस्था में बहुजनों को पढ़ने लिखने की अधिकार की बात छोड़ दें, मनुवादियों के ऊपर परछाई भी नही पड़ता था। बाबा साहेब अंबेडकर की कुशाग्र बुद्धि ,महान व्यक्तित्व की देन है कि देश के करोड़ों लोगों की जीवन सम्मान से जीने का अवसर मिला, ऊंचे पदों पर बैठकर सत्ता और शासन चला रहे हैं।कल तक दूसरे की चाकरी करवाने वाले अब खुद  शक्ति की धुरी बने हुए हैं। फिर भी अभी नाकाफ़ी है, बहुत कुछ करना बाकी है। अफसोस कि अनेक बहुजन अज्ञानता में लोभ लालच में आकर मनुवादियों के साथ देकर ,उनकी झांसे में आकर बर्बादी के राह पर है।आज लोकसभा में 131 सदस्य sc st के हैं।इसमें 84 sc के और 47 हैं। भारत के विधानसभाओं में 4120 सदस्यों में से 1168 सीटें sc st के हैं बिहार विधानसभा में 243 में से 38 sc और 2 st के लिए हैं।ये सब संविधान से मिला  न कि किसी बाबा के चमत्कार या ...

बाबूचक में 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का भंडारे के साथ हुआ समापन !-प्रसिद्ध यादव।

Image
    एक  श्रवण कुमार द्वारा मातृ पितृ की अगाध सेवा और दूसरा गिद्धराज जटायु का इज्जत आबरू बचाने में बलिदान ! कार्तिक मास के एकादशी के अवसर पर बाबूचक में  23 नवम्बर 2023 से 24 घंटे का अखंड हरीकृतन शुरू हुआ जो 24 नवम्बर को  अपराह्न भंडारे के साथ समापन हुआ।। आयोजक देवेंद्र राय और उनके सुपुत्रों सुनील कुमार, सरोज कुमार वीरेन्द्र कुमार द्वारा भव्य तरीके से आयोजन किया था।इसके व्यवस्थापक प्रसिद्ध यादव, अर्जुन प्रसाद, अरुण,रामजी राय, प्रदीप कुमार, ललित राय थे जबकि गुड्डू कुमार , शंकर राय, लालू प्रसाद अतिथियों के स्वागत किये। गांव के ही फुलवारी के जिला पार्षद दीपक मांझी  भी  उपस्थित रहे। 24 घण्टे में रामचरित मानस का पाठ भी हुआ ।पाठ करते समय मानस के दो प्रसंगों को झकझोर देने वाला लगा । एक  श्रवण कुमार द्वारा मातृ पितृ की अगाध सेवा और दूसरा गिद्धराज जटायु का इज्जत आबरू बचाने में बलिदान  ।जब राजा  दशरथ  द्वारा श्रवण कुमार को अनजाने में वध कर देते हैं।दूसरा माता जानकी को बचाने के लिए गिद्धराज जटायु अपने प्राण न्योछावर कर देते हैं।यह प्रसंग पढ़ते सम...

सोशल मीडिया पर सोच -समझकर लिखें।

Image
     आज सोशल मीडिया पर अधिकांशतः निगेटिव पोस्ट देखने को मिलती है।कुछ तो हाथ जोड़े प्रतीक में ज़हर उगलती संदेश रहता है और यह प्रायः हर रोज देखने को मिलता है। कुछ कॉमेंट बेवज़ह, जाति, धर्म आदि पर किये जाते हैं। ऐसे निम्न कोटि के लोगों के मैसेज को नजरअंदाज करना चाहिए। जिसका मन मस्तिष्क खुद विषैला रहता है, वही ऐसे नकारात्मक संदेश भेजते रहता है।ऐसे संदेश दूसरों के उकसाने के लिए ,उग्र करने के लिए या मानसिक अशांति फैलाने के लिए भेजता है। अपने जीवन की बागडोर अपने हाथों में रखें ,दूसरों के हाथों में नहीं। ऐसे नकारात्मक सोच वाले कोई बुद्धिजीवी नहीं होता है बल्कि जुगाड़ से जबर्दस्ती बुद्धिजीवी बना हुआ है।नकारात्मक सोच वाले को प्रतिरोध नहीं दिया करना चाहिए कि कब इसकी सद्बुद्धि आये ?  सोशल मीडिया पर किसी भी भ्रामक, अफवाह फैलाने वाली, झूठी या भ्रामक पोस्ट को शेयर करने, फॉरवर्ड करने, साझा करने पर यूजर पर लगती हो, जो  आईटी  एक्ट और आईपीसी  के तहत आपराधिक दायित्व तय करते हैं. इलेक्ट्रॉनिक रूप में किसी भी आपत्तिजनक और अश्लील सामग्री को पब्लिश करने पर आईटी  एक्ट की धारा...

पर्व त्योहार के बाद दुराचरण !

Image
    पर्व त्योहार में लोगों के आचरण,व्यवहार, मानवीय गुण देखने को मिलता है।मानो हृदय परिवर्तन हो जाता है और यह एक अच्छा संकेत है।भले ही देवी देवताओं के कोपभाजन का भय क्यों न हो ? आम जन यही गुण देखकर खुलकर दान ,चंदा देते हैं और लोगों को यहीं गुण देखकर संतोष होता है कि कुछ अपनी आमदनी के हिस्से धर्माचरण में देते हैं लेकिन पर्व त्योहार खत्म होते ही प्रतिमा स्थल पर बैठे रहे के बावजूद लोग पंडाल में ही जुआ खेलने लगते हैं। शराब पीने लगते हैं और चंदे के पैसे से पिकनिक मनाने लगाते हैं। प्रतिमा विसर्जन के समय अधिकांश लोग नशे में धुत ,अश्लील गीतों पर थिरकते हैं। आखिर क्यों? कल तक  आंखें तरेरकर पूजा करने वाले पूजा के बाद नशे में आंखें लाल करने से क्यों नहीं डरते हैं? शरीर को स्थिर कर  ध्यान लगाने वाले अब क्यों हिल डोल रहे हैं? ऐसे हरकतों से जाहिर होता है कि ऐसे लोगों को डर केवल देवी देवताओं के प्रकोप से है न की  समाज से।जो लोग आस्था के नाम पर दान देते हैं, उनके दिलों पर क्या गुजरती है ? सोचना चाहिए।यही कारण है कि लोग अब पूजा पाठ को  पाखंड ,ढोंग करार देने लगे हैं।अब सवाल ह...

भारतीय क्रिकेट टीम किया निराश !-प्रसिद्ध यादव।

Image
         दुनिया में सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश ,जहाँ विश्व के 17.76%आबादी रहती है ।इसकी आबादी 1अरब 43 करोड़ से अधिक है।वही ऑस्ट्रेलिया में विश्व की 0.33%आबादी रहती है।यहां की आबादी 2करोड़ 65 लाख 40 हजार है और वर्ल्ड कप 6 ठी बार जीत हासिल कर लिया। यह सोचने के लिए मजबूर कर देता है कि आखिर क्यों? यहां खेल में राजनीति नही है और हमारे यहां खेल से ज्यादा राजनीति है। एशिया क्रिकेट के अध्यक्ष किसी खिलाड़ी को नहीं ,राजनीति घराने से बनाया जाता है, जिसे क्रिकेट में दूर दूर तक कोई अनुभव नही होता है। टीम इंडिया का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने उसे 6 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया के पास तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका था, लेकिन रोहित एंड कंपनी चूक गई. मैच खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा निराश दिखे. वह भावुक हो गए. रोहित रोते हुए मैदान से ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए. मुकाबले के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि विश्व कप फाइनल में बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही, जिससे नतीजा पक्ष में नहीं गया लेकिन ...

अपनापन, स्नेह ,ममता है छठ पूजा !

Image
    छठ पूजा में मानवीय मूल्यों को देखने को मिलता है।हर कोई सेवा भाव से,बिना भेदभाव के से इस पूजा में लगे रहते हैं। राजा हो या रंक सभी एक समान होता है।सभी भाष्कर के सामने याचक होते हैं।विशेषकर महिलाओं की निष्ठा देखने को मिलती है। सुपली में फल फूल,ठेकुआ आदि लिए साक्षात अन्नपूर्णा देवी लगती हैं। सूर्यास्त के पूर्व और सूर्योदय के पहले सरोवर, नदियों में भाष्कर को अर्ध्य देने के लिए खड़े लोगों के अद्भुत नजारा देखने को मिलता है।छठ गीत इतना कर्णप्रिय लगता है कि लगता है कि बार बार सुनते रहें। ये पारम्परिक गीत होते हैं, जो एक पीढ़ी से दुसरे पीढ़ी तक चलते आ रहा है।इसके रचयिता कौन हैं?नही मालूम है।इस पर्व की पवित्रता बनी रहे और लोगों में श्रद्धा बनी रहे। शारदा सिन्हा द्वारा गाई हुई छठ गीत को गुनगुना सकते हैं।  पहिले पहिल हम कईनी, छठी मईया व्रत तोहार । करिहा क्षमा छठी मईया, भूल-चूक गलती हमार । सब के बलकवा के दिहा, छठी मईया ममता-दुलार । पिया के सनईहा बनईहा, मईया दिहा सुख-सार । नारियल-केरवा घोउदवा, साजल नदिया किनार । सुनिहा अरज छठी मईया, बढ़े कुल-परिवार । घाट सजेवली मनोहर, मईया तोरा भगती अ...

छठ पूजा अंतःकरण को शुद्ध करने का पर्व है!प्रसिद्ध यादव

Image
          " पेनहु न बलम जी पियरिया दउरा घाटे पहुंचाई , आंधर अहुये रे बटोहिया ,दउरा छठी माई के जाई ..." आदि फोक छठ गीत  अंतर्मन को छू लेता है। कितना पवित्र मन से ,सेवा भाव से अपनापन के साथ, बिना भेदभाव के इस पर्व को मानते हैं। समर्पण, त्याग,तपस्या, मनोकामनाएं ,सुख ,समृद्धि की कामनाओं से लबरेज पर्व है।छठ पूजा कृषि ,प्रकृति के साथ ही अंतःकरण को शुद्ध करने का पर्व है।यह बिना कोई तामझाम,पुरोहित के स्वयं की पूजा है।यह पूजा निरोग,अन्न धन ,सुख शांति के लिए किया जाता है।इसमें सेवा व सहयोग की प्रधानता होती है। पूजा के साथ-साथ प्रकृति का भी हमारी संस्कृति में बहुत बड़ा योगदान है. जिसका आदर्श उदाहरण 'पूजा' है जिसमें प्रकृति की चीजों का पूरी तरह से उपयोग किया जाता है जैसे फूल, फल, आम के पत्ते, केले के पत्ते, चावल, पान के पत्ते, नारियल, गन्ना, हल्दी, चंदन आदि. सांस्कृतिक रूप से, पूजा की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है इसकी सादगी, पवित्रता और प्रकृति के प्रति प्रेम.पूजा के बाद भी केले के पत्तों में प्रसाद और भोजन परोसा जाता है. केले का प्रयोग ज्यादातर फलों में किया जाता है क्...

दानापुर रेल मंडल के 51 कर्मियों पर सीबीआई की तलवार !

Image
     2008 में मेरे द्वारा दानापुर रेल मंडल में सूचना के अधिकार के तहत ऐसे नियुक्तियों की मांग की गई थी।मंडल द्वारा सूचना देने में आनाकानी की गई।प्रथम अपील में सूचना दी गई, लेकिन वो स्पष्ट नहीं था,जो कोई पढ़ भी नहीं सकता था,।अंत में केंद्रीय सूचना आयोग में गया।उस वक्त मंडल के सूचना अधिकारी सीनियर डीपीओ थे ।वे दिल्ली गए और मैं भी।सुनवाई में जब डांट पड़ी तो कम्प्यूटराइज्ड सूचना मिली। ऐसे सफेदपोश के परिजनों के नाम देखा तो  दंग हो गया।   कुछ जनप्रतिनिधियों के भाई, भतीजा भी हैं। बिना मेहनत ,योग्यता के नॉकरी ले लेना  किसी योग्य को  बाहर कर देना है। 2004 से 2009 तक हजारों लोग हुए नियुक्त। ट्रैक मैन से सीआईटी पद पर पहुंच गए।रेलवे में जमीन के बदले नौकरी मामले में पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल के 51 रेल कर्मचारियों को सीबीआई ने समन भेज पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है। इनको मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ सभी तरह के दस्तावेज लेकर आने को कहा गया है। दरअसल, जमीन के बदले नौकरी मामले में दीपावली के बाद से ही कई रेल अधिकारियों व राजनेताओं से पूछताछ हो चुकी है। अब न...

*छठ पूजा के दौरान होने वाली संभावित भीड़ की व्यवस्था हेतु दानापुर मंडल ने की विशेष व्यवस्थाएं*

Image
छठ पूजा के अवसर पर संभावित यात्रियों के भीड़ के नियंत्रण हेतु पटना,दानापुर,पाटलिपुत्र एवं राजेंद्रनगर टर्मिनल स्टेशन सहित दानापुर मंडल के नौ प्रमुख स्टेशनों पर की गई व्यवस्थाओं के संबंध में मंडल रेल प्रबंधक श्री जयंत कुमार चौधरी द्वारा प्रेसवार्ता कर विस्तृत जानकारी दी गई I  सर्वप्रथम उन्होंने मीडिया के माध्यम से सभी यात्रियों से अपील की कि ट्रेनों में किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करें। साथ ही उन्होंने यह भी हिदायत दी कि ट्रेन में बीड़ी, सिगरेट अथवा किसी भी प्रकार की दिया सलाई, माचिस, लाइटर, पटाखे, फुलझड़ी तथा किसी भी प्रकार के ज्वलनशील सामग्री लेकर ना तो यात्रा करें और न ही उपयोग करें। यात्रियों से यह भी अनुरोध है कि अन्य यात्रियों को भी ऐसा मत करने दें एवं ऐसे किसी मामले के संज्ञान में आने पर निकटतम रेल कर्मचारियों को तुरंत सूचना दें। इसमें खुद यात्रियों की ही सुरक्षा है। उन्होंने बताया  कि इस संबंध में आरपीएफ, टिकेट चेकिंग स्टाफ तथा अन्य रेल कर्मियों को यह सख्त निर्देश दिए गए हैं,कि इस तरह की एक्टिविटी और यात्रियों पर कड़ी नज़र रखें और पकड़े जाने पर रेलवे एक्ट...

मोतिचौक खगौल में कूड़े के ढेर के बीच यूरिन डिस्चार्ज का मजा ! -प्रसिद्ध यादव।

Image
    मोतिचौक पर जीर्ण शीर्ण अवस्था में  सड़क किनारे दीवार विहीन कूड़े के ढेर के बीच बदबूदार महक का मजा लेते हुए  लोग मूत्र डिस्चार्ज के लिए अनुशासन के साथ पंक्तिबद्ध होकर अपने बारी का इंतजार करते हैं।ठंड के मौसम में प्रेसर ज्यादा होने पर लोग " भाई जी !जरा जल्दी " रटा मारते सुनेंगे। इस मूत्रालय का उपयोग पुरूष बड़ी बेशर्मी से करते हैं, क्योंकि बगल से गुजरने वाले लोग ताकते भी नहीं है लेकिन दुर्गंध लिये बिना नहीं जा सकते हैं।  बड़ी भोले हैं यहाँ के लोग किसी को किसी से शिकायत नहीं है।सभी मजे में हैं क्योंकि जब एक बार शर्म हया खत्म हो गया तो खुलेआम डिस्चार्ज करने में लाज कैसी ? बगल में बिजली की ट्रांसफार्मर है, कभी कभी चिंगारी गिराकर लोगों को आधे अधूरे डिस्चार्ज में भागना पड़ता है।बाहर आकर ही डिस्चार्ज नली को पेंट के अंदर ठीक करते हैं।इस संयोग को लोग कॉमेडी का अवसर मानते हैं। इस मूत्रालय के पूरब चौक पर राजनेताओं का भाषण होता है।यहां से विकास की रौशनी निकलती है, नुक्कड़ नाटक भी होता है। " मोतिचौक पर मूत्र डिस्चार्ज में आनंद "  रंगकर्मियों को नाटक करना चाहिए और विकास पुरू...

बिहार सरकार द्वारा धार्मिक जुलूस में तलवार, भाला, बरछी और उत्तेजना फैलाने वाली नारों पर प्रतिबंध स्वागत योग्य कदम है: एजाज अहमद

Image
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बिहार सरकार के द्वारा धार्मिक जुलूस में तलवार, भाला, बरछी और उत्तेजना फैलाने वाली नारों पर लगाए गए प्रतिबंध को स्वागत योग्य कदम बताया। और कहा कि इसपर सभी को सहयोगात्मक और सकारात्मक रवैया अपना कर बिहार के बेहतर वातावरण के निर्माण में तथा अमन और शांति बनाए रखने में सहयोग करना चाहिए।            इन्होंने आगे कहा कि बिहार तथा देश के विकास के लिए सांप्रदायिक सौहार्द के साथ-साथ शांति और अमन के वातावरण का होना आवश्यक है, और सभी के मिलकर रहने से ही देश में गंगा-जमुना संस्कृति को मजबूती मिल सकती है। और इससे देश के विकास को नया आयाम मिल सकता है। राज्य सरकार के स्तर से जो इस तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं, यह पूरी तरह से उचित और सकारात्मक कदम है और इससे बेहतर वातावरण का निर्माण होगा। इन्होंने इस मामले पर भाजपा या उनके सहयोगी को हाय तौबा मचाने की जगह इस मामले पर सरकार के फैसले के साथ खड़ा होना चाहिए और साथ देना चाहिए, जिससे बिहार को आगे बढ़ाने में सहायता मिल सके।

प्रेस दर्पण ,दीपक की जगह पूर्वाग्रहों से ग्रसित ।-प्रसिद्ध यादव।

Image
   राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर बधाई! आज प्रेस की स्वतंत्रता मुद्दा नहीं रह गया, बल्कि यह पूर्वाग्रहों से ग्रसित हो गया है।यह मुद्दा हो गया है। मीडिया के कई स्वरूप हैं।प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, इंटरनेट मीडिया, फोक मीडिया। प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के स्वामित्व पूंजीपतियों के हाथ में है ।यह मीडिया अब सत्ता द्वारा पोषित है।देश के अरबों ,खरबों रुपये इस पर लुटाए जा रहे हैं।नतीजा , आज खबर सरकार के पक्ष में प्रसारित होती हैं। टीवी चैनलों पर कौन सी मुद्दे पर डिबेट होगी ,यह सरकार तय करती है। खबरों की प्रमुखता सरकार की नियंत्रण में हो गयी।पित्त पत्रकारिता का दौड़ है।खबरें बिकती हैं,खबरें छपे नही या प्रमुखता से न दिखे,इसकी भी कीमत मिलती है।मीडिया हाउस सरकार की इशारे पर नाचती है। यह जनता की आवाज न बनकर सरकार की भोंपू बन गयी है।सरकारी पक्ष मीडिया रख रही है।पत्रकार कौन लोग हैं?उनकी गुणवत्ता क्या है?किसी भी मीडिया में पत्रकारों को रखने का क्या मापदंड है?पत्रकारों का स्वरूप क्या हो?अच्छे पत्रकार के लिए महाभारत के इन पत्रों के अनुरूप होना चाहिये।नारद-भ्रमणशील और बेवाकी से किसी ...

आस्था के नाम पर जीवन से खिलवाड़ ! -प्रसिद्ध यादव।

Image
      आस्था वही तक ठीक है, जहां तक जीवन सुरक्षित रहे। आस्था के नाम पर जीवन को खतरे में डालना कोई बुद्धिमत्ता नही है। पर्व त्योहार में लोगों को घर आने की बेचैनी हो जाती है।नतीजा, यात्रियों के साथ कुछ न कुछ अनहोनी होते रहती है। कर्म ही पूजा है। कार्य स्थल से भी पूजा पाठ किया जा सकता है। भारतीय रेलवे त्योहारों में अनेक स्पेशल ट्रेन चलाती हैं फिर भी ट्रेन कम पड़ जाती है या लोगों को ऐसे ट्रेनों के बारे में सही सही जानकारी नहीं मिल पाती हैं।हालांकि रेलवे इसकी सूचना लगातार प्रेषित करते रहती है। एक साथ एक ही समय में लाखों लोगों को आने जाने की सुविधा मुहैया कराना रेलवे बस आदि की वश में नही है।  यात्रियों को खुद विवेक से काम लेना चाहिए। भेंड़, बकरियों की तरह ट्रेन की बोगियों में,बसों में यात्रा करना जान को जोख़िम में डालना ही है। एक या दो घण्टे की सफ़र तय करना हो तो जीवटता के साथ हो सकता है लेकिन 30 -35 घण्टे की सफ़र जानलेवा साबित हो सकता है।   सारण के जैतपुर थाना इलाके के तिवारी टोला निवासी मजदूर  32 वर्षीय दिनेश महतो  इंजन के बाद तीसरी जनरल बोगी में था। उसे स...

दृढ़ निश्चयी को न कोई खरीद सकता है न बहका सकता है।- प्रसिद्ध यादव।

Image
   अगर आपके कदम चंद लोभ लालच में डगमगाते हैं ,विचारों को तिलांजलि दे देते हैं तो आप किसी के विश्वासपात्र नहीं हो सकते हैं। मनुष्य विचारों, सिद्धांतों के साथ जीता है।चाहे विपरीत परिस्थिति में ही क्यों न जीना पड़े ? आपकी भले ही पहचान, सम्मान न मिले । आप मील के पत्थर साबित होंगें, जो न जाने असंख्य लोगों को सुगम बनाने का काम करते हैं। महात्मा बुद्ध दुनिया को सत्य ,अहिंसा के सिद्धांतों को दिया।दुनिया इस सिद्धांत से फलफूल रहा है लेकिन  इनकी ज्ञान की भूमि  अज्ञानता की चादर ओढ़े इठला रहा है, हिंसा के रास्ते चलकर पीढ़ी दर पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है। दुनिया में आज जो भी ऊंचे मुकाम हासिल किये हैं, वे सभी दृढ़ निश्चयी ,व सिद्धांतों पर चलने वाले हैं। अपने हक हकूक के लिए संघर्ष करना पड़ता है और कभी कभी इसमें लोगों का साथ छूट जाता है।ऐसे में अदम्य साहस, पराक्रम,धैर्य से चलना पड़ता है। नेल्सन मंडेला रंगभेद नीतियों के खिलाफ लड़ने के कारण दो दशकों तक सलाखों में रहे ,लेकिन संघर्ष रंग लाया था और दुनिया की मानचित्र पर लोग जानने लगे । बिरसा मुंडा अपनी जर जमीन,जंगल  को बचाने के लिए आजीवन लड़ते ...

पाखंड बनाम यथार्थ की जंग में आप कहाँ हैं? -प्रसिद्ध यादव।

Image
  आपके संतान दुनिया के टॉप यूनिवर्सिटी में पढ़ेंगे या कहीं घण्टा बजायेंगे?ये आपको ही तय करना है। राजनीति की बात छोड़ देश की वर्तमान परिदृश्य को देखें तो स्पष्ट मालूम होता है कि यहां जंग पाखंड,अंधविश्वास, झूठ बनाम यथार्थ ,तर्क,विज्ञान में जंग हो रहा है। अयोध्या में मंदिर बनने और रामराज्य की कल्पना में जीने वाले अपने हृदय पर हाथ रखकर बताएं कि प्रतिवर्ष   268923    भारतीय स्टूडेंट्स इंग्लैंड ,अमेरिका में उच्च शिक्षा ग्रहण करने जा रहे हैं।इसमें बहुजनों के कितने लोग जा रहे हैं या उनके रिश्तेदार, जानने वाले हैं? अधिकांशतः उत्तर न होगा। आखिर जिस देश में मंदिर बनने का ,द्वीप प्रज्वलित होने का, तीर्थ स्थलों पर भीड़ की विश्व रिकॉर्ड कायम हो रहा है, वहां शिक्षा को क्यों लकवा मार दिया?  यहाँ अम्बेडकरवाद बनाम मनुवाद की लड़ाई है, संविधान बनाम मनुसंहिता की लड़ाई है।गांधी और गोडसे के विचारों की लड़ाई है।  महात्मा बुद्ध, अशोक ,शिवजी साहू, फुले  रामस्वरूप वर्मा ,जगदेव बाबू सोने लाल पटेल ,चांदपुरी ,लोहिया ,ललाई यादव ,अबुल कलाम बनाम समंतियों, मनुवादियों के साथ लड़ाई है। अब...

टिकटार्थी ही बहुजन मनुवादियों के साथ।-प्रसिद्ध यादव।

Image
    आज भी बहुजन मनुवादियों को अपना शत्रु मानती है और इसकी हृदयपरिवर्तन हो जाएगा असम्भव । सदियों से जो बहुजनों को अछूत समझती रही उसे एकाएक इनसे प्रेम छलावा से ज़्यादा कुछ नहीं है। भाजपा पटना में गोवर्धन पूजा शुरू किया । इसके टिकटार्थी जोर शोर से यादव नेता होने का स्वांग रचते रहे ।कुछ तो मोदी को कृष्ण और लालू यादव को कंश तक चमचागिरी में कह दिया। जैसे स्वर्ण ,व्यवसायी भाजपा के साथ है वैसे ही यादव ,अल्पसंख्यक, बहुसंख्यक लालू यादव के साथ चट्टानी एकता के साथ खड़ा है। कुछ तो कह दिया कह दिए कि यादव किसी के जागीर नही है लेकिन यादव किसी की गुलामी नहीं करता है। अयोध्या में 22 लाख के द्वीप प्रज्वलित करने वाले बिहार में 1 लाख 22 हजार रोजगार से तुलना हो सकता है क्या ?  यादव के नेता होने के दम्भ भरने वाले को यह कहने में शर्म आती है क्या ?यादव की आबादी 14.5%रोजगार 1.55%,मेडिकलमें 0.04 %%। पूरे डिटेल्स को दें तो दांतों तले अंगुली दबा लेंगे। bmw गाड़ी में घूमने वाले गरीब के स्वांग रचने वाले को मैं खूब पहचाना हूँ।कुछ दागी कमल ब्रांड में पवित्र होने के लिए टिकट के लिए जा रहे हैं, उनके काले चिठे...

मिटे तिमिर धरा से , ऐसी हो दीवाली । ( कविता ) -प्रसिद्ध यादव।

Image
      निकले प्रकाश पुंज , हो जगमग ज्योति  मिटे तिमिर धरा से  , ऐसी हो दीवाली । असमानता  मिटे ,दुख के बादल छंटे  न भय ,न शोषण ,न दोहण हो  अज्ञानता की न हो रात काली । मिटे तिमिर धरा से  , ऐसी हो दीवाली । हर चेहरे पर मुस्कान हो  हर घर में धन -धान्य हो  जहाँ अपना - पराया का न भेदभाव हो  ऊंचनीच का न लेस मात्र का भाव हो  कहीं न कोई अभाव हो  हर घर में विकास की हो लाली । मिटे तिमिर धरा से  , ऐसी हो दीवाली । जहाँ असत्य की न गुंजाइश हो  न धन ,वैभव की नुमाइश हो  सब  हो राममय ,न हार ,न पराजय  हर गांव अयोध्या, हर नदी गंगा  न करे कोई जाति ,धर्म पर दंगा  तब रामराज्य हो ,स्वराज्य हो  अखंड भारत में काम के बिना  न कोई हाथ हो खाली । मिटे तिमिर धरा से  , ऐसी हो दीवाली । न वाणी में कटाक्ष हो  शासक न करता पक्षपात हो  न ढोंग,न स्वांग ,न अंधविश्वास हो  ज्ञान की बात हो  विज्ञान की चमत्कार हो । साहित्य का समागम हो  नैतिकता का पाठ हो  हर दिल में संवेदना हो  किस...

पाटलिपुत्र में महागठबंधन का विधानसभाओं में 1लाख 60 हजार 300 की बढ़त है ! एक समीक्षा - प्रसिद्ध यादव।

Image
   कैसी विडंबना है की  पाटलिपुत्र लोकसभा के अंतर्गत 6 विधानसभाओं में 2020 की चुनाव में  महागठबंधन  का कब्जा है ।इसमें न्यूनतम 13857 से लेकर अधिकतम 35 460 वोटों की बढ़त हासिल है। 13 हजार से लेकर 15 हजार तक कि बढ़त क्रमशः फुलवारी और दानापुर विधानसभा में महागठबंधन की बढ़त हासिल है तो चार विधानसभाओं में 30  हजार से अधिक की बढ़त है।  सभी 6  विधानसभाओं के आंकड़े देखें तो   भाजपा बुरी तरह से पस्त नज़र आती है। 2020 विधानसभा के आंकड़े  दानापुर   कुल वोट पोल 52 .67  % राजद  को 48.44 % वोट 88895  भाजपा  39.86 % वोट 73971  अंतर  14924 राजद विजयी ।  मनेर   कुल वोट पोल 61.16 %  राजद  47.44 %  वोट 94223  भाजपा  30.86 % वोट  61306  अंतर  32917  राजद विजयी  बिक्रम  कुल वोट पोल 58 .66 %  कॉंग्रेस  47 .71 % वोट 86177   निर्दलीय              वोट 50717  अंतर          3...

मनोदशा विकार का कारण नाश भी है!-प्रसिद्ध यादव।

Image
      धन्वंतरि सभी को निरोग रखें। आज नये नए नशे में लत से अच्छे अच्छे को मनोविकार पैदा कर रहा है। इसमें गांजा ,भांग,चरस,अफ़ीम ,शराब आदि प्रमुख हैं। नशेड़ी लाख अपने नशे को छुपाए लेकिन उसका असमान्य व्यवहार उसकी पोल खोल ही देता है।     मनोदशा विकार एक मानसिक स्वास्थ्य स्थिति है जो मुख्य रूप से आपकी भावनात्मक स्थिति को प्रभावित करती है। यह एक ऐसा विकार है जिसमें आप लंबे समय तक चरम सुख, अत्यधिक दुख या दोनों का अनुभव करते हैं। कुछ मूड डिसऑर्डर में अन्य लगातार भावनाएं शामिल होती हैं, जैसे क्रोध और चिड़चिड़ापन। स्थिति के आधार पर, आपके मूड में बदलाव आना सामान्य है। हालांकि, मूड डिसऑर्डर निदान के लिए, लक्षण कई हफ्तों या उससे अधिक समय तक मौजूद रहना चाहिए। मनोदशा संबंधी विकार आपके व्यवहार में बदलाव ला सकते हैं और नियमित गतिविधियों, जैसे काम या स्कूल करने की आपकी क्षमता को प्रभावित कर सकते हैं।    जब आप नाराज होते हैं या आपके मन मुताबिक कोई काम नहीं होता है तो ऐसे में गुस्सा आना स्वभाविक है। लेकिन जब आपको हर छोटी-छोटी बात पर गुस्सा आने लगे, खुद पर आपका कोई नियंत...

ख़ुशी की वो रात आ गई कोई गीत जगने दो !

Image
       दीपावली के अवसर पर मुकेश द्वारा गया गीत आज भी कर्णप्रिय है। गीत लिखे थे मजरूह सुल्तानपुरी, संगीत लक्ष्मीकांत प्यारेलाल फ़िल्म  धरती कहे पुकार के ।    ख़ुशी की वो रात आ गई कोई गीत जगने दो गाओ रे झूम-झूम -२ कहीं कोई काँटा लगे जो पग में तो लगने दो नाचो रे झूम-झूम -२ आज हँसूँ मैं इतना कि मेरी आँख लगे रोने आज मैं इतना गाऊँ कि मन में दर्द लगे होने ओ मज़े में सवेरे तलक़ यही गीत बजने दो नाचो रे झूम ... धूल हूँ मैं वो पवन बसंती क्यों मेरा संग धरे मेरी नहीं तो और किसी की पैया में रंग भरे ओ दो नैनों में आँसू लिए दुल्हनिया को सजने दो नाचो रे झूम ...

सत्यमेव ग्रुप रियल एस्टेट एंड एडुकेशन के डायरेक्टर रंजीत सिंह मिलकर दिए दीपावली की शुभकामनाएं!-प्रसिद्ध यादव।

Image
  रंजीत सिंह बिहार में किसी परिचय के मोहताज नहीं है। युवावस्था में ही रियल एस्टेट एंड एडुकेशन व्यवसाय में आ गए और अपने मेहनत ,ईमानदारी, लग्न ,निष्ठा से बिहार में एक मुकाम हासिल कर लिए। आज भी मुझे बड़े भाई ही कहते हैं। मेरी जान पहचान मीडिया के माध्यम से हुई।इसके बाद फिर हमारे हर छोटे मोटे कार्यक्रम के वे हिस्सा बन गए।चर्चित रंगकर्मी ज़नाब नवाब आलम जी के नाट्य संस्था ' सूत्रधार ' के सहयोग करने लगे। स्पॉन्सर बन गए और फिर रंजीत सिंह मैं और नवाब आलम जी की त्रिमूर्ति की मित्रता हो गई, जो कारवां आज तक जारी है।आज दोपहर में रंजीत सिंह जी मुझसे और नवाब आलम जी से दीपावली के अवसर पर सत्यमेव ग्रुप  अपार्टमेंट में मिलने का समय तय हुआ और हम तीनों गर्मजोशी से मिले एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। रंजीत सिंह द्वारा मुझे और नवाब भाई को दीपावली की  अमूल्य उपहार देकर सम्मानित किया। रंजीत जी की सादगी के हमलोग कायल हैं।कभी छोटा बड़ा का लेस मात्र भी अनुभूति होते नहीं देखा।इनकी हस्ती क्या है?ये बताना मुनासिब नहीं समझता हूं लेकिन इतना तो कह ही सकता हूँ कि बहुत जल्द ही एक सितारा की तरह चमकते ह...

युवा गौरव तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर बधाई! -प्रसिद्ध यादव।

Image
   तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर आज बिहार में ऐतिहासिक उपहार मिलेगा। बहुजनों के जो सपने थे जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी के तौर पर आरक्षण 50 फीसदी से बढ़कर 75 फ़ीसदी हो जाएगी। जिस परिवार की आय 6000 हजार मासिक है जो भूमिहीन हैं उन्हें दो लाख रुपये दिए जाएंगे जिसे वापसी नहीं करना है।समानता का अधिकार ,सहभागिता का अधिकार के पंख लगेंगे। यह तभी संभव हुआ जब नीतीश तेजस्वी साथ हैं।तेजस्वी यादव के 10 लाख नॉकरी की घोषणा को पूर्ण होते  नॉकरी पर कुंडली मारने वाले को दर्द हो रहा है। लालू यादव शुरू से ही बहुजनों के हिमायती रहे हैं। मंडल कमीशन जब देश में लागू हुआ था तो भाजपा आरएसएस कमंडल यात्रा निकालकर नॉटंकी किया था। अब फिर यह बहुजनों के बढ़ते कद को छोटा करने के लिए धर्म का, समरसता का राग अलापेगा। भाजपा बड़ी पार्टी है, यह भ्रम है, यह मालदार पार्टी है।बड़ी पार्टी जिसकी जितनी आबादी है, वो है। बहुजन धर्म के धंधा को नहीं समझकर बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं। धर्म के ढोंग करने वाले से पूछना चाहिए कि पुलवामा में जवानों की शहादत किसकी चूक से हुई।इसका आज तक रिपोर्ट क्यों नहीं आया और मोदी उस शहीद...

शब्दों के महत्व !-प्रसिद्ध यादव।

Image
   शब्दों का महत्व जीवन में बहुत है।शब्द ब्रह्म के समान है।शब्द नाद है। सृष्टि की सृजन ध्वनि से ही हुई है।यही ध्वनि शब्द बन गया। शब्दों से ताली और गाली दोनों मिलती है। शब्दों के बोलने के लहज़े पर भी बहुत कुछ निर्भर करता है। कठोर बातें भी अच्छे शब्दों में कहा जा सकता है जो बुरे नहीं लगते हैं।इसके विपरीत अच्छी बात कठोर शब्दों में कहा जाये तो वो बुरा हो जाता है। किसी भी शब्दों का उपयोग उसके व्याकरण की जानकारी में ठीक से होता है। समृद्ध भाषा अधिक शब्दों के ज्ञान से होता है और इसके लिए साहित्य को पढ़ना जरूरी है। साहित्य,संगीत ,गीत आदि में शब्दों का खेल होता है। शुद्ध -शुद्ध शब्द लिखना -पढ़ना तभी आ सकता है, जब आप अधिक से अधिक और सरासरी निगाहों से पढ़ेंगे। यही हाल शब्दों के उच्चारण में होता है। द्विअर्थी शब्दों से अर्थ के अनर्थ हो जाता है।ऐसे शब्दों के प्रयोग करने से बचना चाहिए।अनेक शब्दों के अर्थ लोग नहीं समझ पाते हैं, क्योंकि उनके शब्द भंडार कम होते हैं। शब्दों का प्रयोग उपमा ,अलंकार के रूप में हो तो वाक्यों में चार चांद लग जाती है। लेखन शैली भी अलग अलग होते हैं लेकिन ये सब शब्दों से ह...

रामकृपाल यादव ने सदीसोपुर स्टेशन पर पटना -भभुआ इन्टरसिटी एक्सप्रेस गाड़ी के ठहराव का हरी झंडी दिखाया।

Image
   आज सदीसोपुर स्टेशन पर  रामकृपाल यादव, सांसद द्वारा यात्रियों की सुविधा में  एक कड़ी और जोड़ते हुए पटना - भभुआ के बीच इन्टरसिटी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या -13250 का सदीसोपुर स्टेशन से हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किये । इस अवसर पर सांसद ने अपने संबोधन में पटना जं. से भभुआ जाने हेतु इस इन्टरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को सदीसोपुर स्टेशन पर ठहराव दिये जाने के लिए, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं श्री अश्विनी वैष्णव जी माननीय रेल,संचार तथा इलेक्ट्राॅनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री को धन्यवाद दिए।  विदित हो कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना और भभुआ रोड स्टेशन के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 13249 /13250 पटना-भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का दानापुर मंडल के अंतर्गत पटना-डीडीयु रेलखण्ड के सदीसोपुर स्टेशन पर आज दिनांक 08.11.2023 से प्रायौगिक तौर पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है  । गाड़ी संख्या 13249 पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी एक्सप्रेस 05.56 बजे सदीसोपुर पहुंचेगी तथा 05.58 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा  गाड़ी संख्या 13250 भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रे...

भोजपुरी दबंग के पूर्व मालिक आनन्द बिहारी यादव के असामयिक निधन पर मनोज तिवारी, निरहुआ व खेसारी लाल ने शोक जताया .!

Image
                     भोजपुरी फ़िल्म जगत से एक बहुत ही बुरी ख़बर सामने आ रही है । कल शाम को सीसीएल से जुड़े भोजपुरी दबंग्स के पूर्व मालिक व व्यवसायी आनन्द बिहारी यादव का लखनऊ में दिल का दौरा पड़ने से असामयिक निधन हो गया । आनंद बिहारी यादव अभी मात्र 45 साल के थे । आनन्द बिहारी के निधन से पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है । आनन्द बिहारी यादव एक फ़िल्म फाइनेंसर भी थे जो की कई फिल्मों के साथ जुड़े हुए थे । पिछले दिनों उनकी एक मोबाइल कम्पनी अविका मोबाइल के बहुत चर्चे सुनाई दिए थे । आनन्द बिहारी यादव अपने पीछे पत्नी के साथ एक बेटा अथर्व और बेटी अविका को छोड़ गए हैं । लखनऊ में उनके बेटे अथर्व ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही उनकी हार्ट से सम्बंधित बीमारी को लेकर एंजियोग्राफी हुई थी जिसमें डॉक्टर ने अगले सप्ताह में एंजियोप्लास्टी करने के लिए समय दिया था , लेकिन बीती शाम को अचानक से आनन्द बिहारी यादव के दिल मे अत्यधिक दर्द हुआ और लखनऊ अस्पताल मे ही उन्होंने आख़िरी सांस लिया । विदित हो कि पिछले कई सीजन से सीसीएल से जुड़े हुए आनन्द बिहारी यादव ने भोजप...

मध्यप्रदेश ग्वालियर की दिव्यांग रुबीना फ्रांसिस ने बड़ी उपलब्धि हासिल की।

Image
     रूबीना ने पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीत लिया है। फ्रांस के चेटियारो में आयोजित पैरा निशानेबाजी विश्व कप में उन्होंने भारत के लिए यह स्वर्ण पदक जीता। जबलपुर की रुबीना फ्रांसिस ने अपने शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुए स्वर्णिम निशाना साधा. देश के लिए वर्ल्ड कप में यह उनका तीसरा गोल्ड मेडल है। एमपी की अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज रुबीना फ्रांसिस ने पैरा निशानेबाजी विश्व कप में शुरु से ही जबर्दस्त प्रदर्शन किया। शुरु से अंत तक सटीक निशाने लगाते हुए उन्होंने आखिरकार भारत के लिए स्वर्ण पदक जीत लिया। 23 वर्षीय रुबीना ने यह उपलब्धि एयर पिस्टल मिश्रित टीम इवेंट में हासिल की. उन्होंने हरियाणा के मनीष नरवाल के साथ गोल्ड मेडल जीता। रुबीना का विश्व कप में यह तीसरा स्वर्ण पदक है।