Posts

Showing posts from June, 2024

अब भारतीय न्याय संहिता देश में हुआ लागू ! - प्रसिद्ध यादव।

Image
  चर्चित धारा 420 अब 318  व  302  103 हो गया।   भारतीय न्याय संहिता (BNS 2023) के तहत बदलाव नए कानून संहिता के तहत धाराओं की संख्या 511 से घटाकर 358 की गई है, और इसके तहत 20 नए अपराध जोड़े गए हैं। कई अपराधों में न्यूनतम सजा का प्रावधान है। साथ ही छोटे-छोटे अपराधों के लिए सामुदायिक सेवा का प्रावधान किया गया है। वहीं कई अपराधों के लिए जुर्माना बढ़ाया गया है और सजा की अवधि में भी इजाफा किया गया है। क्राइम पहले IPC अब BNS हत्या धारा 302 धारा 103 हत्या का प्रयास धारा 307. धारा 109 गैर इरादतन हत्या धारा 304 धारा 105 दहेज हत्या धारा 304 बी धारा 80 चोरी धारा 379 धारा 303 दुष्कर्म धारा 376 धारा 64 छेड़छाड़ धारा 354 धारा 74 धोखाधड़ी धारा 420 धारा 318 लापरवाही से मौत धारा 304 ए धारा 106 आपराधिक षडयंत्र के लिए सजा धारा 120 बी धारा 61 देश के खिलाफ युद्ध धारा 121, 121ए धारा 147, 148 मानहानि धारा 499, 500 धारा 356 लूट धारा 392 धारा 309 डकैती धारा 395 धारा 310 पति द्वारा क्रूरता का शिकार महिलाएं धारा 498 ए धारा 80 क्या होंगे नए प्रावधानों के फायदे नए कान...

किसी जमीन पर 100 साल तक अवैध तरीके से कब्जा करके रखने से उसपर अधिकार नहीं हो जाता। - कलकत्ता हाई कोर्ट !

Image
   कोलकाता उच्च न्यायालय ने कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट की जमीन पर अवैध कब्जे से जुड़े एक मामले में कहा कि किसी जमीन पर 100 साल तक अवैध तरीके से कब्जा करके रखने से उसपर अधिकार नहीं हो जाता। मामला कोलकाता के माजेरहाट इलाके में कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट की जमीन पर अवैध कब्जे से जुड़ा है। इसे लेकर हाई कोर्ट में मामला दायर किया गया था। न्यायाधीश अमृता सिन्हा की एकल पीठ ने उक्त जमीन से अवैध निर्माण को हटाने का निर्देश दिया था।यह निर्णय उनके मनसूबे पर पानी फेरने वाले हैं जो दूसरों के जमीन पर नज़र गड़ाए हुए हैं या फर्जी तरीके से अपने नाम पर करवा लिया है।

सूत्रधार की ' भूख ' नाटक का आज एनसी घोष दानापुर में मंचन !

Image
  खगौल। चर्चित नाट्य संस्था सूत्रधार,खगौल  द्वारा आयोजित 40 दिवसीय नाट्य कार्यशाला के समापन के अवसर पर नाटक सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 3 वीसी0 जून, 2024 को खगौल स्थित एन सी घोष सामुदायिक भवन में होगा। संस्था के महासचिव नवाब आलम ने बताया कि उक्त वर्कशॉप 12 मई से संचालित है,जिसके कुल 25 प्रतिभागी शामिल हैं। इसका समापन समारोह 30 जून,2024 को होगा। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक पूर्व मध्य रेल प्रबंधक श्री जयंत चौधरी द्वारा  किया जायेगा।इस अवसर पर मुख्य अतिथि दानापुर रेल मंडल के वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अशोक कुमार होंगे । इस अवसर पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को रंगमंच के विभिन्न पहलुओं यथा अभिनय,संवाद अदायगी,मंच सज्जा रूप सजा रूप सजा वस्त्र विन्यास पेपर कटिंग आदि की जानकारी दी गई है। वर्कशॉप के दौरान एक पूर्णकालिक नाटक भूख तैयार किया गया है जिसकी समापन के अवसर पर प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुति की जाएगी। साथ ही गीत एवं नृत्य की भी प्रस्तुति होगी। यह आयोजन मंडल सांस्कृतिक संघ पूर्व मध्य रेल,दानापुर के सहयोग से ...

भारत टी 20 में विश्व विजेता बना।

Image
  सूर्या यादव की अमेजिंग कैच भारत को विजयी बनाया। विराट कोहली बने मैन ऑफ द मैच! भारत साउथ अफ्रीका को 7 रन से पराजित किया।एक समय 15 वां ओवर में 1 ओवर में साउथ अफ्रीका 24 रन मार दिया था ।उस वक्त 30 बॉल में 30 रन साउथ अफ्रीका को बनाना था,लेकिन इसके बाद बुमराह अफ्रीका को रोक दिया और सूर्या यादव ने बाउंड्री पर छक्का रोककर भारत को ट्राफी नाम कर दिया।   भारत ने टी20 विश्व कप 2007 में खिताब जीता था । उन्होंने पाकिस्तान को पांच रनों से हराया था। भारत ने गौतम गंभीर की 75 रनों की पारी की बदौलत 157 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान 152 रन ही बना सकी थी। मैन ऑफ द मैच विराट कोहली बने।

सूत्रधार की एनसी घोष दानापुर में 30 जून को ' भूख 'नाटक की होगी प्रस्तुति !

Image
   दानापुर डीआरएम करेंगे उद्घाटन ! Sr D PO  होंगें मुख्य अतिथि! 30 जून 2024 को एनसी घोष में  ,दानापुर रेलवे स्टेशन से सटे उत्तर आर्यभट्ट की प्रतिमा से पश्चिम चर्चित नाट्य संस्था सूत्रधार द्वारा समसामयिक ,ज्वलंत मुद्दों पर किशोर कुमार सिन्हा लिखित  ' भूख  '  नाटक का मंचन संध्या 6.30 बजे नियत समय पर होना सुनिश्चित है। सूत्रधार के महासचिव नवाब आलम ने बताया कि इस नाटक में नये पुराने कलाकारों को एक साथ देखने को मिलेगा। सूत्रधार संस्था 40 दिनों तक खगौल में नाट्य विद्या पर वर्क शॉप किया ।इस प्रक्षिण में बिहार के नामी गिरामी कलाकार प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण की नियमित जिमेवारी  रामनारायण पाठक व प्रेम राज के कंधों पर था जो इस नाटक के क्रमशः निदेशक व सह निदेशक हैं। इसमें संगीत गुलशन पाण्डे व रंग  संयोजन   जीशान आलम का है। इसके वर्क शॉप में चर्चित नाट्य लेखक, अभिनेता उदय कुमार,  विनोद शंकर मिश्रा ,पत्रकार अशोक कुणाल , मो तंवरूल हक  ,प्रसिद्ध यादव ,अस्तानन्द ,कलाकार मो सदीक , उप सरपंच पप्पू सहित अन्य लोगों ने अपने अपन...

ग्रामीणों को जानीपुर में अवैध मिट्टी खनन का शिकायत करना पड़ा महंगा ! उल्टे रंगदारी मांगने के केस में फंसे।

Image
  न कोई सुनने वाला है, न कोई देखने वाला - मंटू यादव, अध्यक्ष, युवा राजद फुलवारी शरीफ।  सरकार कहती है कि आम आदमी को भ्रष्टाचार, लूट ,खसोट की शिकायत करें।सरकार एक्शन लेगी ,लेकिन जानीपुर में उल्टा हुआ। फुलवारी युवा राजद के अध्यक्ष मंटू यादव ने बताया कि नेउरा दनियावां रेल लाइन का निर्माण हो रहा है और इसके लिए पुनपुन में पुल का निर्माण हो रहा है।ठेकेदार द्वारा इस नदी की मिट्टी को काटकर बेचा जा रहा है और छठ घाट के पास काफी गढ़ा खोद दिया गया है, जिससे डूबने की अनहोनी घटना घट सकती है। मंटू यादव ने बताया कि इस नदी के फैलाव के कारण इसमें कई रैयती जमीन भी है।मंटू यादव व अन्य ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग में इसकी लिखित शिकायत की।इसके एक दो दिन के बाद शिकायतकर्ताओं को रंगदारी, मारपीट आदि के झूठे केस में आरोपी बना दिया गया है। इसकी खबर दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी,लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।इस पूरे मामले को मैं इस रेल लाइन निर्माण के वरीय अधिकारी के संज्ञान में दे दिया है,मोबाईल से संपर्क करने की कोशिश की ,बात नहीं हुई , लेकिन उनके द्वारा जवाब की या निष्पक्ष जांच की प्रतीक्ष...

जब दिलोदिमाग में जाति - धर्म का नफरत है , तब शिक्षित होने पर लानत है !- प्रसिद्ध यादव।

Image
    चाहे वो खुद को कितना भी काबिल या शिक्षित क्यों न समझे ।अगर किसी के दिलोदिमाग में ऊंच नीच ,छुआछूत ,जाति, धर्म के नाम पर नफरत करता है या फैलता है तो वो शिक्षित होना तो दूर की बात है ,मानव भी नहीं है। आदमी के शक्ल में दानव हो गया है। दिलोदिमाग से कोई जन्मजात नफरती नहीं होता है, बल्कि संगति का असर पड़ता है। जैसे ही वैसे लोगों की किसी को भी संगति हो जाएगी ,धीरे धीरे उसमें नफरत की लक्षण दिखाई देने लगता है। यूं कहें उसका व्यक्तित्व दीमक लगने की तरह जीर्णशीर्ण होने लगता है। कुछ लोग इसके अज्ञानता के शिकार हैं तो कुछ राजनीति में वांछित फल पाने के लिए ऐसा करते हैं। ऐसे सोचने वाले का खुद की चिंतन शक्ति खत्म हो जाता है और दूसरों की बातों,विचारों के गुलाम हो जाता है। अंत में क्या मिलता है कुछ नहीं।खुद को श्रेष्ठ समझने की भूल में दूसरों को नीचा दिखाने की काम भले आदमी का नहीं है। अगर कोई ये समझता है कि उसकी करतूत कोई नहीं समझता है तो ये बेवकूफी है।नज़र के नज़र मिलने मात्र से सब मालूम हो जाता है।कबीर जी मानव की ऐसी दोहरे चरित्र पर क्या नहीं कहा है? कबीर दास की पूरी कविता ही मानव के सुधार के ल...

जिला पार्षद दीपक मांझी की नानी स्व कौशल्या मांझी को गणमान्यों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

Image
   आज बाबूचक ठूठीबर तर मुशहरी में  गणमान्यों के आगमन से फुले न समा रहा था। फुलवारी प के जिला पार्षद दीपक मांझी की नानी की आज श्रद्धांजलि सभा व भोज थी। दीपक यही अपने ननिहाल में बस गया है। थोड़ा फ्लैश बैक में चलें। दीपक के नाना सियाशरण मांझी बहुत अच्छे फुटबॉलर थे। हमलोग उनके साथ इनके घर के पास ही खेलते थे।इनके साथ हमलोगों के आत्मीय सम्बद्ध था।इनकी नानी हमलोगों को बहुत ही प्यार से बौआ कहती थी, लिहाजा हमलोग दीदी ही कहते थे।उन दिनों मांझी परिवार को बहुत ज्यादा समाज में इज्जत नही थी,लेकिन हमलोग पूरे यादव समाज अपने परिवार की तरह रहते थे। समय गुजरा दीपक पढ़ लिखकर बड़ा हुआ और नॉकरी की तैयारी करने लगा।बिहार पुलिस में लिखित परीक्षा में पास कर गया, लेकिन तबियत खराब होने के कारण शारीरिक परीक्षा में पास नही हुआ और पुलिस बनते बनते रह गया।  2021 में पंचायत चुनाव आया और फुलवारी से जिला परिषद के लिए चुनाव लड़ा और हजारों से अधिक  वोट से जीत गया।किस्मत राजनीति की ओर घूम गयी। आज इसकी नानी की श्राद्ध में पूर्व मंत्री श्याम रजक,पूर्व विधायक अरुण मांझी फुलवारी राजद अध्यक्ष ध्रुव यादव ,अशोक...

भाजपा को लोकतांत्रिक परंपरा और आस्था पर विश्वास नहीं है । - उदय नारायण चौधरी।

Image
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पुर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी एवं प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि संविधान से नकली प्रेम दिखाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकतंत्र का गला घोंट रहे हैं और संवैधानिक परंपरा का निर्वहन नहीं कर रहे जो कहीं से उचित नहीं है। नेताओं ने कहा कि सबसे पहले जब 18 वीं लोकसभा का चुनाव हो गया उसमें प्रोटेम स्पीकर के चुनाव के समय ही सतारूढ़ दल ने परंपरा को ध्वस्त किया है। भारत का संविधान लिखित है,और परंपरा के आधार पर चलता है , इसमें निहित है की सतापक्ष और विपक्ष मिलकर लोकतंत्र को मजबूत करेंगे। लेकिन सत्तापक्ष एनडीए ने ही इस परंपरा को ध्वस्त किया है और आठ बार  लोकसभा के सदस्य के सुरेश को प्रोटेम स्पीकर नहीं बनाया ।और भाजपा ने भरथरी  मेहताब को  प्रोटेम स्पीकर बनाकर इस परंपरा को तोड़ा । लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव दूसरी बार हो रहा है जबकि परंपरा सत्तापक्ष तोड़ रहे हैं। लोकतंत्र की मजबूती के लिए विपक्ष का उपाध्यक्ष लोकसभा में होते रहा है, लेकिन उस परंपरा को भी तोड़ दिया गया जिस कारण लोकसभा अध्यक्ष का चुना...

परीक्षाओं मे धांधली रोक पाने में एनटीए असफल ! - प्रसिद्ध यादव।

Image
    देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ डूब मरने वाली बात है। जब बुनियाद ही गड़बड़ है तो परिणाम ठीक कहाँ से होगा ?  प्रतियोगी परीक्षाओं का संचालन निजीकरण  करने का हश्र दुनिया देख लिया। दिन रात मेहनत कर के पढ़ने वाले प्रतियोगी सड़क पर धूल फांकते रह जाते हैं और दिन रात आवारागर्दी करने वाले नॉकरी में चले आते हैं। कोई एक दो प्रतियोगी परीक्षाओं की बात नहीं है यूजीसी ,नीट, शिक्षक से लेकर पुलिस भर्ती में यही हाल है।देश के युवा इस कुव्यवस्था से टूट चुके हैं और इसके लिए सीधे तौर पर सरकार दोषी है। अब बेशर्म की तरह कोई जवाबदेही नहीं ले ये अलग बात है। परीक्षाओं में गड़बड़ी होने पर जांच के नाम पर लीपापोती होती है, युवाओं के समय ,पैसे नष्ट होता है। इसकी हर्जाना कौन भरेगा ? अगर सरकार पेपर लीक रोकने में असफल है तो उस सरकार को एक क्षण भी बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है।  परीक्षाओं में पेपर लीक के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब किसी भी व्यावसायिक संस्थान की प्रवेश परीक्षा या भर्ती परीक्षा में ऐसा ना होना अपवाद माना जाने लगा है। परीक्षा लेने वाली लगभग हर संस्था पर विद्यार्थियों का ही नहीं सा...

डॉ मीसा भारती ,अखिलेश यादव .. लोकसभा में लिये शपथ !

Image
   18 वीं लोकसभा में  280 सांसद पहली बार चुनकर आए है। वहीं इसमें  41 पार्टियों की प्रतिनिधित्व दिखेगा। जबकि 17 वीं लोकसभा में 36 पार्टियों के ही प्रतिनिधि चुनाव जीत कर आए थे। 17वीं लोकसभा में पहली बार चुनकर आए सांसदों की संख्या 267 थी। डॉ मीसा भारती पाटलिपुत्रा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व कर रही हैं।अखिलेश यादव जब हाथ में संविधान लेकर शपथ ग्रहण करने गए तो पूरा सदन मेज थपथपाई। सपा देश के तीसरी बड़ी पार्टी बन गई है। पहले जहाँ जय श्री राम के नारे लगाते थे वे लोग भी सांसदों के हाथों में संविधान देखकर हक्का बक्का थे।दरअसल ये सांसद दिखाना चाहते थे कि देश संविधान से ही चलेगा न कि पाखंड व ढोंग से। आज शपथ ग्रहण करने जा रहे काराकाट के नवनिर्वाचित माले सांसद राजाराम सिंह संसद में लड़खड़ा कर गिर पड़े, तत्क्षण अखिलेश यादव अपनी सीट से उठकर बचाव में दौड़े तबतक सिंह खड़े हो गए थे।अखिलेश की इस फुर्ती को पूरा संसद तारीफ़ किये। गिरते को उठाना बहुत बड़ा संकेत है।पप्पू यादव मैथिली भाषा में शपथ ग्रहण किया।राहुल गांधी फर्राटेदार अंग्रेजी में शपथ ग्रहण किया।

ग्रामीण रास्ते को लेकर रेलवे प्रशासन के खिलाफ विरोध धरने पर बैठा विधायक :- - गोपाल रविदास

Image
रेलवे क्रासिंग को लेकर पोठही स्टेशन के पास ग्रामीणों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कियां जिसमे स्थानीय विधायक गोपाल रविदास भी प्रदर्शन मे शामिल होकर धरने पर बैठ गए l विधायक रविदास ने कहा कि इस रास्ते से लाखो लोगो का आवा-गमन है lजिसे रेलवे प्रशासन के द्वारा इस रस्ते को गढ़ा किया जा रहा है l जिससे ये रास्ते बंद  हो गया है l रास्ते बंद होने से स्थानीय लोगो मे काफी आक्रोश है उनका कहना है कि रास्ते बंद होने से लगभग 10 किलो मिटर का दुरी बढ़ गया है l स्थानीय लोगो को कहना है कि यदि कोई गर्भवती महिला को हॉस्पिटल तक ले जाना होगा l  तो अब उनके साथ रास्ते मे ही कोई अनहोनी घटना घट सकती है l विधायक ने रेलवे प्रशासन के अधिकारियो से मोबाइल के माध्यम से बात कर ग्रामीणों कि मांग से अवगत कराया है l विधायक  ने रेलवे अधिकारियो से मांग किया है कि तत्काल ही रास्ते को  खोदना बंद कराया जाए l जबतक यहाँ रेलवे फाटक या अंदर पास कि व्यवस्था ना हो तबतक वैकल्पिक व्यवस्था दिया जाए l       इस प्रर्दशन मे विधायक के साथ हरेंद्र दास, गणेशी यादव, बाढ़ू यादव, सूरज कुमार, मिथलेश...

सात वर्षों में 18 लाख लघु उद्योग बन्द , 56 लाख हुए बेरोजगार !

Image
   बढ़ती महंगाई के बीच बढ़ती बेरोजगारी भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए घातक है ।  हाल ही में लघु उद्योग मंत्री बने बिहार के  जीतनराम मांझी अपना माथा पकड़ लिये थे कि  ये कौन सा विभाग मिला है?  शायद विभाग के नाम सुनकर की ये कौन सा विभाग है लेकिन अब विभाग के अंदरखाने में झांकेंगे तो सचमुच माथा पकड़ने वाला विभाग मिल गया है। इस मंत्रालय में बन्द पड़े उद्योगों को चालू करवाना ,रोजगार मुहैया कराना बहुत बड़ी चुनौती होगी।   भारत में जुलाई 2015 से जून 2016 और अक्टूबर 2022 से सितंबर 2023 के दौरान विनिर्माण क्षेत्र के 18 लाख असंगठित उद्यम बंद हो गए हैं। इस दौरान इन असंगठित उद्यमों में काम करने वाले 54 लाख लोगों की नौकरियां चली गईं। हाल में जारी ‘असंगठित क्षेत्र के उद्यमों के वार्षिक सर्वेक्षण’ की फैक्ट शीट और राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा 2015-16 में किए गए 73वें दौर के सर्वेक्षण के तुलनात्मक विश्लेषण से यह बात सामने आई है। अक्टूबर 2022 से सितंबर 2023 के दौरान विनिर्माण क्षेत्र में करीब 178.2 लाख असंगठित इकाइयां काम कर रही थीं, जो जुलाई 2015 से जून 2016 के बीच क...

हे परीक्षाओं के रहस्य बताने वाले ! परीक्षाओं के पेपर लीक पर मौन क्यों हैं? ( कविता ) - प्रसिद्ध यादव।

Image
    हे अवतारी पुरूष ! ये असाध्य रोग नही दिखता । सिंहासन पर बैठे धृतराष्ट्र हो गए क्या? मणिपुर में महिलाओं को नग्न घुमाई गयी  रेवन्ना दुष्कर्मो के शतक लगा दिया । हे परीक्षाओं के रहस्य बताने वाले ! परीक्षाओं के पेपर लीक पर मौन क्यों हैं?  हे योग पुरूष ! बिहार में  धराधर पुल गिर रहे  डबल इंजन ,मंगलराज में अमंगल क्यों?   कैसी है तेरी सुरक्षा कवच ? आपस में भिड़ती ट्रेनें  हे परीक्षाओं के रहस्य बताने वाले ! परीक्षाओं के पेपर लीक पर मौन क्यों हैं?  हे चाय पुरूष ! इतनी महंगी हो गई अब  चाय की मिठास खत्म हो गई । कुछ भी हो  देश में ! जिम्मेवारी नहीं लेने की कसम खाई है । हे परीक्षाओं के रहस्य बताने वाले ! परीक्षाओं के पेपर लीक पर मौन क्यों हैं?  हे उद्घाटन पुरूष ! जैसे झंडी दिखाते हैं  वैसे जिम्मेवारी भी लें। ये देश चार यार भर नहीं  एक सौ चालीस करोड़ का नाम है । देश से व्यापार नहीं,प्यार होता है देशवासियों को  तंगहाल, बदहाल नहीं  खुशहाल रखना पड़ता है ।  जनता बड़ी ताकतवर होती है।  इस बार रस्सी जली है अबकी ऐंठन...

बिहार में एक सप्ताह में 3 पुल गिरे ! मंगलराज में मंगलगीत ही गाएं!

Image
    बिहार में लगातार पुलों के गिरना आश्चर्यजनक व चिंतनीय है। आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? जांच कमेटी बनेगी ,जांच होगी चलती रहेगी ।  अब तो पुल गिरने का कारण नदी की चाल चलन बताया जा रहा है। अगर नदी नदी की चाल चलन ठीक नहीं है, चरित्रहीन बता रहे हैं तो फिर वहां पुल निर्माण क्यों? भ्रष्टाचारियों ने अपने बचाव में ऐसे ऐसे तर्क कुतर्क गढ़ रहे हैं कि सामान्य व्यक्ति भी समझ जाता है कि जबरदस्त झूठ बोला जा रहा है। नीट, यूजीसी आदि पेपर लीक में इसी तरह के दिग्भ्रमित करने वाले बयान मंत्रियों के आ रहे थे। जिस राज्य में चूहों के काटने से बांध टूटू जाते हैं, मालखाना से लाखों लीटर शराब पी जाते हैं ।ऐसे मंगलराज पर शोक गीत नहीं मंगल गीत ही आंखें बंद कर गाएं। शनिवार की रात मोतिहारी जिले के घोड़ासहन प्रखंड के अमवा से चैनपुर स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर बनाया जा रहा करीब 45 फीट लंबा पुल गिर गया। एक हफ्ते के अंदर यह तीसरा पुल है जो गिर गया। इससे पहले अररिया और सिवान में निर्माणाधीन पुल गिर चुका है। इस पुल का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कराया जा रहा था। इसकी कुल लागत एक करोड़ 59 लाख 2...

नेताजी सुभाष चंद्र बोस श्यामा प्रसाद मुखर्जी को छक्के छुड़ा दिए थे !

Image
      भाजपा श्यामा प्रसाद को अपना आदर्श मानती है, उसे बोस कलकत्ता के सड़कों पर दौड़ा दौड़ा कर पीटे थे। मुखर्जी हिन्दू मुस्लिम की बात कर अंग्रेजों के समर्थक थे और मुस्लिम लीन सरकार में मंत्री थे। बोस मुखर्जी के इस देश विरोधी करतूतों से सख़्त नफरत करते थे। वे पूंजीपतियों के भी खिलाफ थे ।आज भाजपा मुखर्जी के राह पर है और देश में कोई बोस जैसे मुखर नेता नही हुए।     नेताजी सुभाष चंद्र बोस   पत्रिका फॉरवर्ड ब्लॉक में 4 मई 1940 को ‘कांग्रेस और सांप्रदायिक संगठन’ नामक एक लेख लिखा। इसमें सुभाषचंद्र बोस लिखते हैं “एक समय था… जब कांग्रेस के प्रमुख नेता हिंदू महासभा और मुस्लिम लीग जैसे सांप्रदायिक संगठनों के सदस्य और नेता हो सकते थे। उन दिनों ऐसे साम्प्रदायिक संगठनों की साम्प्रदायिकता दबे चरित्र की थी। इसलिए लाला लाजपत राय हिंदू महासभा के नेता हो सकते थे और अली ब्रदर्स मुस्लिम लीग के नेता हो सकते थे… लेकिन अब ये सांप्रदायिक संगठन पहले से भी अधिक सांप्रदायिक हो गए हैं। इसलिए, भारतीय  राष्ट्रीय  कांग्रेस ने अपने संविधान में इस विषय पर एक खंड जोड़ा है,...

1 करोड़ 49 लाख 13 हजार रुपये के प्राक्कलित राशि से लघु जल संसाधन फुलवारी के कई पंचायतों को डूबने के लिए छोड़ दिया।

Image
   सेवा में  माननीय मुख्यमंत्री  बिहार, पटना। विषय -  1 करोड़ 49 लाख 13 हजार रुपये के प्राक्कलित राशि से फुलवारी प्रखंड के  लघु जल संसाधन विभाग द्वारा मैनपुर पकौली आहार पाईन योजना का जीर्णोद्धार कार्य से कई पंचायतों को डूबने के लिए छोड़ दिया। महाशय , उक्त संदर्भ में आपका ध्यान आकृष्ट करवाते हुए कहना है कि उक्त योजना के तहत आहार पाईन का जीर्णोद्धार कर दिया गया, लेकिन जहां से  जल निकासी का मार्ग  ( बाबूचक छठ घाट ) है ,उसे पूरी तरह से बन्द कर दिया गया है। अब इस आहार जीर्णोद्धार से पानी निकासी के बजाय जल निकासी को पूर्ण रूप से बन्द कर दिया गया है।  इसके अलावा भू माफिया के द्वारा बाबूचक से पूरब आहार को भरकर रास्ता बना दिया है और इसी गांव के पश्चिम भी आहार को भरकर रास्ता बंद कर दिया है। इस प्रकार से मैनपुर अन्दा पंचायत ,रामपुर फरीदपुर ,भुसौला पंचायत ,कोरियावां पंचायत व नॉबतपुर प्रखंड के कुछ गांवों के जल निकासी इसी रास्ते से होता था। जब पूरी तरह से जल निकासी की नाकेबंदी हो गई है तो उक्त पंचायत बरसात में डूबने , जलमग्न होने के लिए विवश हो जायेगा।...

समाजसेवी मिथिलेश राय की माता राजकुमारी देवी नहीं रहीं😢😢

Image
 खगौल ! राजकुमारी देवी बहुत समय पहले विधवा हो गई थीं। इनके सामने छोटे छोटे बच्चों के पालन पोषण करने की जिम्मेवारी व घर चलाने की बोझ थी। अपनी सूझबूझ, संघर्ष व अथक परिश्रम से बच्चों की भरण पोषण कर काबिल बना दी।जयराम बाजार खगौल में अपनी पुश्तैनी सम्पति को न सिर्फ बरकरार रखीं बल्कि उसे और बढ़ाई। राजकुमारी देवी अपने बच्चों के माता पिता दोनों की निर्वाह बखूबी निर्वाह कीं। ऐसी माता अनुकरणीय, प्रेरणादायी थीं।   मिथिलेश राय समाजसेवी जयराम बाजार, राज कुमारी देवी पत्नी सुगंबर राय उम्र 85 वर्ष का  आज निधन हो गया है। इनके निधन की ख़बर सुनकर पूरा खगौल शोकाकुल हो गया। इस दुःख की घड़ी में मिथिलेश राय को ढांढस  देने के लिए  रंगकर्मी नवाब आलम,अधिवक्ता, महेंद्र प्रसाद,अधिवक्ता, तनवीरुल हक,मुख्य प्रचार निरीक्षक, कृष्ण लाल याद उर्फ कृष्ण गोप,प्रदीप प्रियदर्शी, अजय कुमार यादव, अशोक कुमार पलसानिया ने आवास पर पहुंच कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया है। पार्थिव शरीर दीघा घाट ले जाया जाएगा जहां अंतिम संस्कार होगा। इस दुख की घड़ी में इनके परिजनों को संबल मिले। ॐ शांति ! कोटि कोटि नमन !😢

भारतीय ई-कामर्स बाजार छोटे दुकानदारों, मॉल्स को भट्टा बैठा देगी।

Image
    देश में पूंजीपतियों का प्रभाव इतना पड़ रहा है कि छोटे छोटे व्यवसायी ,मॉल्स ,किराना दुकानदार को बड़ा झटका लग रहा है। फेरीवाले को अब कोई पूछता नहीं है।इसका असर होटल,रेस्तरां पर भी पड़ रहा है।घर बैठे मोबाईल फोन के एक क्लिक पर खाना पीना ,जरूरत के समान घर पर हाज़िर हो जा रहे हैं। इसका दुष्प्रभाव छोटे व्यवसायियों पर पड़ रहा है।मुनाफा कमाने की बात तो दूर ,दुकानों के रेंट देना मुश्किल हो रहा है।  इस बीच कुछ ही वर्षों में देखते-देखते, सोशल मीडिया, ईमेल और खोज इंजन जैसे विभिन्न डिजिटल चैनलों के माध्यम से छोटे व्यवसायों, स्टार्ट-अप, गैर-लाभकारी संस्थानों के रूप में भी चारों ओर उद्योगों की एक नई कतार खड़ी होती जा रही है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि 2025 तक भारतीय डिजिटल मार्केटिंग उद्योग 160 अरब डालर तक पहुंच सकता है। कुछ साल पहले कोरोना महामारी में जब घर बैठे खरीदारी अत्यंत मुफीद लगी, तो माल आधारित डिपार्टमेंटल स्टोर, छोटे शापिंग माल नाटकीय गिरावट के साथ तेजी से बंद होने लगे। डिजिटल मार्केटिंग ने छोटे-मंझोले दुकानदारों और शापिंग माल संचालकों की तो जैसे कमर ही तोड़ दी है। बाजार की...

अभय कुशवाहा राजद संसदीय दल के नेता व सुरेंद्र यादव मुख्य सचेतक होंगें।

Image
  अभय कुशवाहा पहली बार सांसद बने और राजद की बड़ी जिम्मेवारी मिल गई।  सम्राट चौधरी भले ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व डिप्टी सीएम हैं लेकिन भाजपा में इनकी एक न चली ।कुशवाहा को एक टिकट भी नहीं दिलवा सके। उपेंद्र कुशवाहा को जिताने में कुशवाहा का वोट भी नही टर्न आउट करवा सके।कुशवाहा अपने विवेक से वोट किये तो माले के राजाराम सिंह सांसद बन गए।मुख्य मुकाबला पवन सिंह से था ,कुशवाहा तीसरे नम्बर पर चले गए थे। 75 फीसदी आरक्षण रद्द के खिलाफ जब सम्राट बयान दिया तो भाजपा के अभिजात्य वर्ग के लोग इन्हें भला बुरा कहने लगे।इनके मुँह में जावा लगाने की बात होने लगी। कहाँ गया पगड़ी की लाज!   राष्ट्रीय जनता दल की दो दिवसीय समीक्षा बैठक का आज दूसरा दिन है. आज की बैठक से पहले पार्टी के सभी सांसदों की बैठक हुई. इस बैठक में अहम फैसला लिया गया. लोकसभा में संसदीय दल के नेता और राज्यसभा में मुख्य सचेतक के नाम पर मुहर लगी. आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी कि पार्टी ने निर्णय लिया है कि  अभय कुशवाहा  लोकसभा में संसदीय दल के नेता होंगे. र...

नीट में धांधली पर नरेन्द्र मोदी इस पर मूकदर्शक क्यों बने हुए हैं? -खड़गे ।

Image
        कांग्रेस ने चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश से जुड़ी परीक्षा ‘नीट-स्नातक’ में कथित धांधली के लिए इसे ‘व्यापम 2.0’ करार दिया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस पर मूकदर्शक क्यों बने हुए हैं। मुख्य विपक्षी दल ने कहा कि इस मामले की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में फोरेंसिक जांच होनी चाहिए। इधर बिहार में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा थोथी दलील देकर तेजस्वी यादव को बदनाम कर अपनी नाकामियां छुपा रहे हैं। केंद्र से लेकर राज्य तक सरकार है फिर अपनी जिम्मेदारियों से क्यों भाग रहे हैं।यही हाल जदयू के नेता नीरज कुमार जो बिना सिर पैर के उटपटांग बयान देने के लिए  सोहरत हासिल करते रहता है।  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक बयान में आरोप लगाया कि मोदी सरकार और शिक्षा मंत्री व राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने नीट घोटाले की लीपापोती चालू कर दी है। उन्होंने सवाल किया, ‘‘अगर नीट में पेपर लीक नहीं हुआ तो बिहार में 13 आरोपियों को पेपर लीक के चलते गिरफ़्तार क्यों किया गया? क्या रैकेट में शामिल शिक्षा माफिया व संगठित गिरोह को पेपर के बदले 30-50 लाख रुपये तक के भुगता...

दो टूक बातें ! आप किधर हैं ? -प्रसिद्ध यादव।

Image
    व्यक्ति के साथ नहीं,विचारों के साथ चलें !  एक तरफ बुद्ध, महाबीर, कबीर, रैदास ,ज्योति राव फुले ,सावित्री बाई ,साहूजी ,महात्मा गांधी के विचारें ,दूसरी तरफ मनुस्मृति,गोडसे  ,ढोंग ,पाखंड,नफरत,झूठ आदि।  दूसरे तरफ हो सकता है कुछ क्षणिक लाभ ,सुख मिल जाये लेकिन भविष्य गर्दिश में है।पहले तरफ कष्ट,संघर्ष है लेकिन भविष्य उज्ज्वल है, मान सम्मान है।  आप सोचिए!आप किधर हैं? व्यक्तिवादी नहीं बनें। हमें विचारधारा के साथ चलना चाहिए। व्यक्ति का चाल चलन, विचारधारा बदलते रहता है लेकिन विचारों में जल्द बदलाव सम्भव नहीं है। सभी राजनीतिक दल अपने विचाधाराओं से अपने कार्यकर्ताओं ,नेताओं को विचारों से लैस रखने के लिए प्रशिक्षण देते रहते हैं, सेमिनार, गोष्ठी, महापुरुषों के जन्मदिन, पुण्यतिथि मनाते रहते हैं, पत्रिका, अखबार आदि निकालते हैं।भारत में लेफ्ट,राइट ,समाजवादियों आदि विचारों की राजनीति होती है। राइट में आरएसएस ,भाजपा जैसी मनुवादी विचारधारा के लोग होते हैं और इनके कार्यकर्ता, नेता भी इसी विचारधारा के होते हैं।यह मुख्यतः सवर्णों, व्यवसायियों के साथ प्रमुखता से राजनीति कर...

मोदी पेपर लीक को "फेसिलिटेट" करते हैं..! -राहुल गांधी।

Image
         ★★ आज NEET/UGC-NET पेपर लीक पर राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस से बीजेपी दहल चुकी है..राहुल गांधी आहिस्ता आहिस्ता सियासत का पूरा कंट्रोल अपने हाथों में ले रहे हैं 1. राहुल गांधी ने साफ़ लफ़्ज़ों में बोला कि मोदी पेपर लीक को "फेसिलिटेट" करते हैं..ये बहुत बड़ी बात बोली है.. ● "फेसिलिटेट" का मतलब मदद करना, आसान बनाना वग़ैरह होता है..तो क्या मोदी पेपर लीक में मदद कर रहे हैं? इस बात पर तो मोदी को जवाब देना पड़ेगा.. 2. राहुल गांधी ने कहा कि पेपर लीक देशविरोधी काम है..या'नि मोदी सरकार "पेपर लीक गैंग" है? वही जैसे "टुकड़े टुकड़े"!! देशविरोधी का ठप्पा लगा दिया!! 3. राहुल गांधी ने मोदी की मानसिक स्थिति पर बयान देते हुए कहा कि मोदी मानसिक तौर पर "कोलैप्स" कर चुके हैं..भारत का PM मानसिक तौर पर कोलैप्स है?  ● विपक्ष के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी इस बात को बोल रहे हैं..पूरी दुनिया सुन रही है!! भारत के PM को सामने आ कर बताना चाहिए कि उनके मानसिक हालात बिल्कुल सही हैं..वरना शायद अफ़सर तो PM की बातों को संजीदगी से नहीं लेंगे!! 4. काशी में मोदी की कार...

पटना हाईकोर्ट ने रद्द किया आरक्षण का 65 फ़ीसदी दायरा ! तेजस्वी ने सीएम की चुप्पी पर साधा निशाना!

Image
        तेजस्वी यादव  ने पटना हाईकोर्ट द्वारा राज्य सरकार के आरक्षण में 65 फीसदी की बढ़ोतरी को रद्द करने के बाद सीएम नीतीश कुमार से सवाल किया और कहा हमें पहले से ही शक था कि बीजेपी आरक्षण को रोकने की कोशिश करेगी.  उन्होंने कहा, "हम आहत हैं और हमें पहले से ही यह संदेह था कि BJP आरक्षण को रोकने की कोशिश करेगी. हमने चुनाव के दौरान पहले ही कहा था कि बीजेपी वाले आरक्षण के खिलाफ हैं. आपको पता ही होगा कि जब हमने जाति आधारित सर्वे कराया तो बीजेपी के लोगों ने इसे रोकने के लिए जनहित याचिका दायर की, लेकिन आखिर में हमारी जीत हुई. मुझे समझ नहीं आता कि सीएम इस पर चुप क्यों है?"     बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ाए जाने के राज्य सरकार के फैसले को हाईकोर्ट से झटका लगा है. आरक्षण का दायरा 50 फीसदी से बढ़ाकर 65 फ़ीसदी किए जाने के राज्य सरकार के फैसले को हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है.  पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की बेंच ने राज्य सरकार द्वारा शिक्षण संस्थानों व सरकारी नौकरियों में एससी, एसटी, ईबीसी व अन्य पिछड़े वर्गों को 65 फीसदी आरक्षण देने को...

ऐसी हरकतें क्यों भाई ? किसकी नज़र लग गई है?

Image
   अरे मैं तो डर ही गया था कि एकाएक मेरा हाथ पकड़कर कौन खींच रहा है ? पीएम ने सीएम को कहा ।सीएम ने कहा कि हम अपनी उंगली से आपके उंगली मिलाकर देख रहा था । क्यों ? बस यूं ही।मेरी मर्जी । इसके बाद सीएम दोनों हथेलियों को आपस में उंगलियों के सहारे घिरनी बनाकर घुमाने लगे और नीचे पैर भी जोर जोर से हिलने लगी। पीएम के सुरक्षा गार्ड भी इस अवस्था को देखकर चौकन्ना हो गया। यह कोई हास्य परिहास का बिषय न होकर गम्भीर मामला व चिंताजनक स्थिति है। कभी बिल्कुल अनुशासन में रहने वाले व्यक्ति इधर कुछ महीनों से बच्चों जैसी हरकतें, बातें , व्यवहार आदि चिंताजनक है। सीएम को अविलंब किसी अच्छे चिकित्सक से परामर्श लेने की जरूरत है। ये कोई सामान्य व्यक्ति नही हैं। इनके आदेश से पूरे बिहार प्रभावित होता है।भाजपा के अल्पमत में होने से देश प्रभावित हो सकता है।नालंदा में इस दृश्य को देखकर हर कोई सकते में है कि  आखिर ये क्या हो रहा है? जब कोई व्यक्ति असमान्य व्यवहार करने लगे,जिसकी किसी की अपेक्षा न हो तो वो व्यक्ति सामान्य स्थिति में है ,संदेह होता है। आगे ऐसा व्यवहार नहीं हो तो जरूर सुकून मिलेगी ।

सूत्रधार" कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया ईद उल अजहा का त्योहार

Image
  खगौल। ईद उल अजहा का त्योहार खगौल के "सूत्रधार" के कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया। आगत अतिथियों का स्वागत संस्था के महासचिव नवाब आलम ने गले मिलकर किया साथ ही सबको ईद उल अजहा की मुबारकबाद भी दी। अतिथियों को संबोधित करते हुए के महासचिव नवाब आलम ने कहा की आज जहां देश में कुछ ताकतें हिंदू मुस्लिम एकता और भाईचारे के बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं जिसकी मैं निंदा करता हूं। मैं ईद उल अजहा के मौके पर देशवासियों से अपील करता हूं कि राष्ट्रहित में एकता और भाईचारे को बना कर रखें। समाजसेवी धीरज यादव ने कहा कि भारत की संस्कृति, साहित्य की गौरवशाली परंपरा रही है। इस देश में सभी मजहब और धर्म के लोग मिलजुल कर रहते हैं। इस देश की यही खासियत है जिसपर हमे गर्व है। सूत्रधार द्वारा आयोजित ईद उल अजहा (बकरीद) की मुबारकबाद देने वालों में  आर्थिक हाउसिंग लिमिटेड के प्रबंधक राहुल राही, समाजसेवी प्रसिद्ध, रंगकर्मी रामनारायण पाठक, पत्रकार अशोक कुणाल , सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु गुप्ता,  ज्ञानपत्र फाउंडेशन के रणवीर प्रताप राकेश कुमार ,प्रो प्रसिद्ध यादव ,पत्रकार आदम परवेज  (प्रेम राज ग...

एनसीईआरटी की पाठ्यक्रम में कुछ खास विचारधाराओं का समावेश !

Image
  आखिर एनसीईआरटी पुस्तकों के बोझ कम करने के आर में विद्यार्थियों को क्या पढ़ाना चाहती है? एनसीईआरटी की पूर्व की पुस्तकों में आरएसएस ,भाजपा को शर्मिंदा होना पड़ता था, उसे इस पाठ्यक्रम से निकाल दिया गया है। आखिर जब देश के विद्यार्थी देश की अतीत की सच्चाई को नहीं जानेंगे तो हम उन्हें क्या ज्ञान दे रहे हैं।यह एक गम्भीर मामला है ।   एनसीईआरटी ने कक्षा 12 के लिए इतिहास की किताब को 'थीम्स ऑफ़ इंडियन हिस्ट्री' (भारतीय इतिहास के कुछ विषय) शीर्षक से तीन हिस्सों में प्रकाशित किया है. इसके दूसरे हिस्से के पाठ 9 राजा और इतिहास, मुग़ल दरबार को अब पुस्तक से हटा दिया गया है. एनसीईआरटी की वेबसाइट पर डाउनलोड करने के लिए इतिहास की जो नई किताबें उपलब्ध हैं उनसे 28 पन्नों का मुग़ल शासकों पर केंद्रित ये अध्याय ग़ायब है. एनसीईआरटी की भारत के पूर्व मुसलमान शासकों को पाठ्यक्रम से हटाने के इस क़दम को भारतीय इतिहास से मुग़लों को हटाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. वहीं एनसीईआरटी का तर्क है कि ऐसा छात्रों पर पाठ्यक्रम के बोझ को कम करने के लिए किया गया है। अब एनडीए के घटक दलों के नेताओं नीतीश, चंद्रबा...

बिहार में 2 साल में 7 पुल गिरे ! सुशास का अद्भुत नजारा!-प्रसिद्ध यादव।

Image
     यह किसकी लापरवाही से पुल गिर रहे हैं।  कंस्ट्रक्शन कंपनी की, अभियंता की ,सफेदपोश की या तीनों के मिलीभगत से?  बिहार में बीते दो सालों में 7 पुल गिर चुके हैं जिससे जनता के टैक्स का करोड़ों रुपये पानी में बह गया. राज्य में कई पुल तो ऐसे हैं जो निर्माण के दौरान ही दो बार धराशायी हो चुके हैं.   बिहार से एक बार फिर एक नवनिर्मित पुल गिर गया । राज्य के अररिया जिले के सिकटी में बकरा नदीं पर 12 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया ये पुल आज उद्घाटन से पहले ही भर-भराकर नदीं में गिर गया। इस पुल का निर्माण पड़रिया घाट पर किया गया था। सिकटी प्रखंड बकरा नदीं पर यह पुल 12 करोड़ रुपये की लागत से बना गया है। इसका नाम पुड़लिया पुल था। मंगलवार को पुल के 3 पिलर नदीं में धंस गए और पुल गिर गया।  बिहार सरकार को ऐसी घटनाओं पर गम्भीरता से विचार करना चाहिए और दोषियों को ब्लैक लिस्टेड कर दंडित किया जाना चाहिए।

नई दिल्ली में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति, जनजाति व अल्पसंख्य महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई

Image
 हरकिशन सिंह सुरजीत भवन नई दिल्ली ! राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति जनजाति एवम अल्पसंख्य महासंघ की अहम राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई,16,05, 2024को, देश भर से भिन्न भिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों ने अपना अपना विचार रखा  बैठक की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह ओबीसी चेयरमैन दिल्ली सरकार श्री जगदीश यादव जी ने किया, मंच संचालन श्री हेमंत कुमार यादव, अधिवक्ता सह राष्ट्रीय महासचिव ने किया  केरल, बिहार, तमिलनाडु, ओडिसा, बंगाल, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलांगना, दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंडुचेरी, से राष्ट्रीय पदाधिकारी, राज्य अध्यक्ष ने भाग लिया  इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद कंददाई वेलु, तमिलनाडु और दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने भाग लिया  राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा सभी आगत अतिथियों को अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ और nubc का मोमेंटो देकर सम्मानित किया , बिहार से श्याम नंदन कुमार यादव, राष्ट्रीय महासचिव, प्रदेश अध्यक्ष ई अजय कुमार यादव, महिला अध्यक्ष श्रीमती आशा चंद्रा, महिला उपाध्यक्ष हीरामणि तांती...

बढ़ती रेल दुर्घटनाएं चिंताजनक!

Image
     रेलवे में रेलकर्मियों की कमी के कारण रेलकर्मी तनाव में काम करते हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने सदन को बताया था कि 1 जुलाई 2023 तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार देश भर में कुल 3,04,143 पद खाली हैं। इनमें ग्रुप ए में 1965, ग्रुप बी में 105 पद और ग्रुप सी में 248895 पद खाली हैं। इनके अलावा ऑपरेशनल सेफ्टी श्रेण‍ियों में 53,178 पद खाली हैं। भारतीय रेलवे ने रेल सुरक्षा के लिए  ₹1,78,012 करोड़  आवंटित किए, जो वित्त वर्ष 2024 के बजट अनुमान को कवर करता है। औसत वार्षिक व्यय ₹17,801 करोड़ था, जो 2014 से पहले सुरक्षा व्यय की तुलना में 2.5 गुना की वृद्धि दर्शाता है।    2004-14 की अवधि के दौरान प्रतिवर्ष 171 रेल दुर्घटनाएं हुई हैं. जबकि 2015 से 2023 तक 449 रेल दुर्घटना हुई हैं.  2014-23 की अवधि के दौरान प्रतिवर्ष 71रेल दुर्घटनाएं हुई हैं . बंगाल के दार्जिलिंग जिले में निजबाड़ी स्टेशन के पास सोमवार सुबह करीब नौ बजे सिग्नल तोड़कर तेजी से आगे जा रही मालगाड़ी ने अगरतला से सियालदह जा रही कंचनजंघा एक्सप्रेस ट्रेन  को पीछे से टक्कर मार दी। इससे ...

देवेशचन्द ठाकुर की ओछी मानसिकता ही ठाकुरगिरी है!

Image
      सांसद ,मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री वो किसी व्यक्ति विशेष के नहीं होता! - आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी । जदयू का चाल चरित्र भी भाजपा की तरह हो गया है।जिस देश में 85 फ़ीसदी वंचित ,बहुजन समाज है, वहाँ ऐसे लोगों को बोलने की मौका मिलता,लेकिन जब लोग खंड खंड में बटा हुआ है तो ये सब बेशर्मी बातें सुनने को मिलता है। तिवारी ने  कहा कि सांसद देवेश चंद्र ठाकुर कहीं बीजेपी के रंग में ना रंग जाएं. सांसद हो मुख्यमंत्री हो या प्रधानमंत्री वो किसी व्यक्ति विशेष के नहीं होता. सांसद देवेश चंद्र ठाकुर आक्रोशित हैं, इसलिए बोल रहे हैं. सामाजवादी नेताओं को ऐसे नहीं बोलना चाहिए। नीरज कुमार ठाकुर के बचाव करते हुए कहा है कि भाषा नहीं ,भाव को समझे । वहीं देवेश चंद ठाकुर के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता आनंद माधव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बहुत शर्म की बात है. जब कोई सांसद बनता है तो वह पूरे क्षेत्र का सांसद होता है. किसी जाति विशेष के नहीं होता है. सांसद के इस तरीके के बयान ओछी मानसिकता के प्रतीक हैं ऐसे बयान समाज में भेद भाव पैदा करते हैं.  दरअसल सांसद देवेश चंद्र ठ...

देश में 85 फ़ीसदीवाले के पास11फीसदी सम्पति रह गई।- लालू यादव। फ़ीसदी

Image
 *राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद का व्यक्तव्य:-* वर्ल्ड इनइक्वेलिटी लैब (विश्व असमानता लैब) की ओर साझा की गई रिसर्च में पिछड़ों/दलितों और आदिवासियों के लिए डरावने आंकड़े सामने आए है। यह रिसर्च देश में बढ़ती सामाजिक-आर्थिक गैरबराबरी को उजागर करती है। इस रिपोर्ट के अनुसार उच्च जातियों के पास देश की कुल संपत्ति का 𝟖𝟖.𝟒% हिस्सा है जबकि ओबीसी के पास केवल 𝟗.𝟎% और अनुसूचित जाति और जनजाति के पास मात्र 𝟐.𝟔% है।  𝟐𝟎𝟏𝟑 में 𝐎𝐁𝐂 का देश की संपत्ति में 𝟏𝟕.𝟑% हिस्सा था जो 𝟐𝟎𝟐𝟐 में घटकर 𝟗% ही रह गया है। छोटे और मध्यम आकार के व्यवसाय लगातार घटते जा रहे हैं। कृषि घाटे का सौदा होता जा रहा है। किसान सरकार की गलत नीतियों के चलते बर्बाद हो रहे है। सर्वविदित है कि देश में 𝐎𝐁𝐂/𝐒𝐂/𝐒𝐓 की आबादी लगभग 𝟖𝟓% है। यही कारण है कि बीजेपी जातिगत जनगणना नहीं कराना चाहती क्योंकि इससे हर क्षेत्र में कुंडली मारे बैठे संपन्न लोगों का प्रभुत्व उजागर हो जाएगा। रिसर्च बताती है कि देश की कुल संपत्ति का बड़ा हिस्सा लगभग 𝟖𝟗% हिस्सा, आबादी में सबसे कम वाले वर्गों के पास है तथा देश ...

2024 का जनादेश ! किसी और से नहीं , संविधान से चलेगा देश!

Image
  इस जनमत का विश्लेषण तरह तरह से लोग करते होंगे।मेरा स्पष्ट मानना है कि यह जनमत नफरत फैलाने वाले, बेरोजगारी बढ़ाने वाले,निजीकरण को बढ़ावा देने वाले ,किसानों के एमएसपी नही बढ़ाने वाले , महंगाई बढ़ाने वाले के विरुद्ध है। पी चिदम्बरम कहते हैं कि  भले ही इसे मोदी 03 की सरकार  बता रहे हैं लेकिन यह 2.1 की सरकार है। नीतीश, नायडू के रहते यह 03 की सरकार होगी या नही आमजन को संशय है। भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति करती है। मोदी आनन फानन में अयोध्या में रामलला के प्रतिमा को स्थापित कर यह संदेश दिया कि' जो राम को लाये हैं, हम उन्हें लाएंगे !' भाजपा की रामलला की रामलीला में ऐसा हुआ कि अयोध्या में ही अयोध्यावासियों द्वारा पराजित हो गए। काशी बनारस में गंगा मैया ,बाबा विश्वनाथ व काल भैरव का भी काल चक्र चला ।विगत चुनाव से 4 लाख से अधिक खिलाफ लोग हो गए।यूं कहें तो किसी तरह इज्ज़त बची। गोस्वामी तुलसीदास की भूमि चित्रकूट, श्री राम के द्वारा स्थापित रामेश्वरम में शंकर जी मंदिर ,रामटेक में भी भाजपा को घुटने टेकने पड़े । पूरी में जगरनाथ की कृपा हुई तो अब श्री राम भूलकर जय जगरनाथ याद आने लगी । भाजपा को द...

बिहार के वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र किशोर जी को पटना डीएम उनके आवास पर जाकर पद्मश्री सम्मान प्रदान किया।

Image
  मेरे पड़ोसी गाँव में बसे होने के नाते मुझे अधिक गर्व महसूस करना स्वभाविक है। सुबह के मॉर्निंग वॉक इनके घर के पास होकर ही करते हैं लेकिन संयोग से कभी इनके घर नहीं जा सका। कई बार प्रबल इच्छा हुई कि इनके दरवाजे को नोक कर इनसे मिलें,लेकिन साथ वाकिंग करने वाले को अच्छा नहीं लगता है।यह भी हो सकता है कि ऐसे महान शख्सियत की महत्ता को नहीं जानते हों। मेरे कई मित्र इन्हें व्यक्तिगत रूप से जानते हैं ,मिलते हैं लेकिन मैं ..। मैं इनके लिखे हुए आर्टिकल को बड़ी बारीकी से पढ़ा हूँ।देश दुनिया, राजनीति का विश्लेषण भी खूब करते हैं लेकिन कभी कभी इनका विश्लेषण मुझे निराश किया व पक्षपात लगा।यही कारण इनसे मिलने की इच्छा कम हो गई थी। फिर भी इनकी कलम की ताकत गज़ब की है और यह अनुकरणीय है।   इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार के वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र किशोर   को देश का चौथा सर्वोच्च सम्मान #पद्मश्री के लिए चयन किया गया और इसे राष्ट्रपति के हाथों ग्रहण के लिए दिल्ली बुलाया गया। परन्तु अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर वो दिल्ली नहीं गये। 14 जून 2024 को पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अश...