अब भारतीय न्याय संहिता देश में हुआ लागू ! - प्रसिद्ध यादव।

चर्चित धारा 420 अब 318 व 302 103 हो गया। भारतीय न्याय संहिता (BNS 2023) के तहत बदलाव नए कानून संहिता के तहत धाराओं की संख्या 511 से घटाकर 358 की गई है, और इसके तहत 20 नए अपराध जोड़े गए हैं। कई अपराधों में न्यूनतम सजा का प्रावधान है। साथ ही छोटे-छोटे अपराधों के लिए सामुदायिक सेवा का प्रावधान किया गया है। वहीं कई अपराधों के लिए जुर्माना बढ़ाया गया है और सजा की अवधि में भी इजाफा किया गया है। क्राइम पहले IPC अब BNS हत्या धारा 302 धारा 103 हत्या का प्रयास धारा 307. धारा 109 गैर इरादतन हत्या धारा 304 धारा 105 दहेज हत्या धारा 304 बी धारा 80 चोरी धारा 379 धारा 303 दुष्कर्म धारा 376 धारा 64 छेड़छाड़ धारा 354 धारा 74 धोखाधड़ी धारा 420 धारा 318 लापरवाही से मौत धारा 304 ए धारा 106 आपराधिक षडयंत्र के लिए सजा धारा 120 बी धारा 61 देश के खिलाफ युद्ध धारा 121, 121ए धारा 147, 148 मानहानि धारा 499, 500 धारा 356 लूट धारा 392 धारा 309 डकैती धारा 395 धारा 310 पति द्वारा क्रूरता का शिकार महिलाएं धारा 498 ए धारा 80 क्या होंगे नए प्रावधानों के फायदे नए कान...