Posts

Showing posts from November, 2024

देवमुनि सिंह यादव जी की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई !

Image
   श्री कृष्ण चेतना परिषद, पटना! यादव के संगठन क्षमता से प्रेरणा लेना चाहिए- तेजस्वी यादव। हर किसी के दुःख सुख में शरीक होते थे - संजीव चौरसिया। मेरे सूत्रधार नाट्य संस्था के संरक्षक थे।मैं इनकी स्मृति में नाट्य संस्था द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा। रंगकर्मी नवाब आलम  मैं पुण्यतिथि पर उनके क्रियाकलापों पर मंच से संस्मरण बताया - प्रसिद्ध यादव। आज श्री कृष्ण चेतना परिषद पटना में स्व देवमुनि सिंह यादव की राजद नेता राजदेव यादव की अध्यक्षता में प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नेता ,कार्यकर्ता मौजूद रहे और स्व यादव के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव, भोला यादव ,संजीव चौरसिया, उदय नारायण चौधरी ,देवकिशुन ठाकुर,आजाद गांधी,नवाब आलम, मो कौसर खान , पृथ्वीराज चौहान,  शैलेश कुमार, संजीव कुमार, अम्बेडकर विद्यार्थी, ललन यादव , मदन मोहन शर्मा ,विक्की यादव, प्रमोद यादव, प्रमोद ठाकुर, कृष्णा ठाकुर ,निराला यादव ,रिंकू यादव , दिनेश पासवान आदि मौजूद थे।   देवमुनि जी के बिना राजनीति में जो शून्यता आई है, उसे भरपाई करना असम्भव है। व...

बड़े भाई सुरेंद्र प्रसाद यादव के पहल पर पटना पूर्व एडीएम (भूमि सुधार) मैत्री सिंह हुई निलंबित !

Image
    फुलवारी शरीफ़ अंचल में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है और कार्यवाही के नाम पर टालमटोल किया जा रहा है। खुद मेरे मामले में भी फुलवारी के पूर्व अंचलाधिकारी ,कर्मचारियों व भूमाफिया द्वारा मेरे जमीन पर डबल जमाबंदी कर दिया गया है ।मेरे काफ़ी मशक्कत के बाद अंचल से जांच रिपोर्ट में साबित हुआ कि फर्जी तरीके से जमाबंदी किया गया है और संबंधित व्यक्ति अधिकारी ,कर्मचारियों पर जालसाजी के जुर्म में अब तक कार्यवाही हो जाना चाहिए।इस संदर्भ में मैं फुलवारी अंचलाधिकारी व sdo को पत्र भेजा लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है ना ही मुझे कोई जवाब मिला है। ऐसे ही भ्रष्ट लोगों से जंग करने वाले फुलवारी कुरकुरी के राजद के वरिष्ठ नेता बड़े भाई सुरेंद्र यादव ने  सुशासन के दम्भ  भरने वाले को कील ठोक दिया है। बिहार की राजधानी पटना में एडीएम (भूमि सुधार) मैत्री सिंह एक भूमि घोटाले में फंसती नजर आ रही है. उनके ऊपर आरोप लगने के बाद पिछले महीने 22 अक्टूबर को उनका ट्रांसफर हो गया तो वह संबंधित फाइलों को लेकर गायब हो गई हैं. यहां तक कि कई बार कहने के बाद भी उन्होंने अब तक ना तो फाइलें लौटाई...

खाली मन में भर गया नफरत की मन में बात - प्रसिद्ध यादव।

Image
    व्यर्थ बैठे युवाओं  को भा गया  नफ़रत की सौगात ! खाली मन में भर गया  नफरत की मन में  बात। जो व्यस्त हैं, काम में मस्त हैं  कब सुबह ,कब शाम हुई ? नहीं सुनते हैं बकवास । खाली मन में भर गया  नफरत की मन में बात। न महंगाई की, न रोजगार की न प्रेम ,सद्भाव की होती बात। खाली मन में भर गया  नफरत की मन में  बात।   बड़ों के संतान पढ़ते  हार्वर्ड , कैम्ब्रिज ,आईआईएम  छोटे मस्त बाजकर घंटा  करते कहीं दरवानी  साहेब को करते सैल्यूट  दिखते हैं बड़ों की औकात। खाली मन में भर गया  नफरत की मन में बात। मनगढ़ंत को छोड़ो  यथार्थ को जानो  जाति धर्म के उलझन में  जीवन मत बिगाड़ो । ये काम है पाखंडियों की  परजीवियों , मनुवादियों की। बुद्ध, कबीर ,अम्बेडकर की बात सुनो बाकी करो अनसुना  पाखंड ,ढोंग को मारो लात। खाली मन में भर गया  नफरत की मन में  बात। नफ़रत की यही आग से  आबाद है सियासत । खाली मन में भर गया  नफरत की मन में  बात।- प्रसिद्ध कुमार।

वित्तरहित शिक्षक - शिक्षकेतर कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने 6 सूत्री मांगों के लिए पटना में दिया धरना !

Image
    गर्दनीबाग, पटना। मोर्चा ने अनुदान के बदले वेतमान, शैक्षणिक सत्रों के बकाया एक मुश्त करने ,सेवा अवकाश में 5 वर्ष  बढ़ाने की ,पेंशन देने ,सम्बन्ध डिग्री कोलेज की अनुदान की अधिकतम सीमा 1 करोड़ 50 लाख को हटाकर पूरी राशि भुगतान करने ,वित्तरहित कॉलेज को अंगीभूत करने आदि मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। संघ के अध्यक्ष रामविनेश्वर सिंह ,शम्भू कुमार सिंह, जयनारायण सिंह ने सभा को संबोधित किया। इस धरना में बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों के  वित्तरहित कॉलेजेज के शिक्षक - शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे । राम लखन सिंह यादव कॉलेज से अध्यक्ष प्रो अशोक सिंह,प्रो अनिल कुमार  ,  डॉ प्रो महेंद्र प्रसाद , प्रो वीरेन्द्र प्रसाद ,  प्रो बीडी सिंह ,  प्रो रणविजय सिंह,  प्रो राय श्रीपाल सिंह , प्रो रामजीवन सिंह,इंदुभूषण प्रसाद , प्रो प्रसिद्ध कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे। अतिथि के तौर अन्य नेता शामिल हुए और  इन मांगों को सरकार से न्याय पूर्ण मानने को कहा। नेताओं  ने मोर्चा  की पीड़ा को संजीदगी से उठाया।

मैनपुर अन्दा पंचायत में पैक्स अध्यक्ष की कुर्सी अम्बिका यादव ने बरकरार रखी !

Image
    गोनपुरा  राजीव रंजन, रामपुर फरीदपुर सुबोध सहित फुलवारी के प्रायः सभी पुराने सीट बचाने में रहे कामयाब! जो किसी कारण से नही लड़ पाए वहीं बदला। 80 फ़ीसदी पुराने अध्यक्ष कुर्सी बचाने में रहे सफल। मैं कल अपने एक्जिट पोल में इस जीत पर प्रबल संभावना जताई थी जो आज परिणाम में सामने आया। अम्बिका यादव की इस सीट पर लगभग 30 वर्षों से नाबाद कब्जा है। हर बार चुनाव में सीधा मुकाबला किसी से नहीं हो पाया ।हाँ रननर में दो -तीन बार कोइरी समुदाय से  रहे तो एक बार भूमिहार समाज से। बीच बीच में हर बार लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने के लिए अध्यक्ष के उम्मीदवार के गांव बसन्तचक से ही प्रतिद्वंद्वी रहे ,लेकिन वे उतना वोट नहीं ला पाये की सीधे मुकाबले में आ जाये।इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। अम्बिका यादव के साथ अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक ,यादव ,भूमिहार व कुर्सी वोट एकमुश्त साथ रहते हैं और इस समीकरण को तोड़ने में पंचायत के कोई सफल नहीं हो सके। इस बार इस पद पर बदलाव के लिए अध्यक्ष के स्वजातीय मुखिया ,गांव के ही सरपंच सहित अन्य लोग लगे ,लेकिन दुर्भाग्य से बदलाव वाले लोग इसमें वोटर्स ही नहीं थे और ना ही उनके सम...

गांव के झोपड़ीनुमा गांव से एशिया के फेमस 5 स्टार होटल तक का सफ़र

Image
ये मधु कुमारी है. ब्रिटिश कोलंबिया कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट, नॉएडा से होटल मैनेजमेंट से स्नातक की पढाई कर रही है. इस वर्ष जनवरी में जयपुर के होटल कॉन्टिनेंटल से छः माह का इंटर्नशिप कर चुकी है. वर्तमान में एशिया के फेमस होटल हयात पैलेस में कुछ माह के लिए प्रशिक्षण ले रही है और प्रशिक्षण के बाद वहीँ पर उसकी जॉब हो जाएगी. बिहार की राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ के बहुत हीं पिछड़ा गांव नहर के चाट में बने झोपड़ीनुमा मकान में इसका परिवार निवास करते हैं, जहाँ बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. आज भी शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है.  जब यह 10 वर्ष की थी तब इसके पिता का इसके सर पर से हाँथ उठ गया. यह 10 भाई-बहनों में 9 वें नम्बर है. माँ आंगनवाड़ी में सहायिका हैं. पति के गुजर जाने के बाद माँ ने बहुत मेहनत और कष्ट से अपना पेट काट कर अपने सभी बच्चों को पाला-पोंसा है. कभी खेतों में कटनी करके तो कभी दिहारी मजदूरी करके अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाया है. माँ एक-एक पैसे को जोड़ कर अपने बच्चों को इस लायक बनाया है.  मधु का गांव के झोपड़ीनुमा से एशिया के 5 स्टार होटल तक का सफ़र भी बहुत आसान नहीं रहा है. इस सफ़र म...

*रामलखन सीताराम उच्च माध्यमिक विद्यालय सदीसोपुर के छात्र मनीष बीपीएससी-69 में सफल होकर,श्रम प्रवर्तन अधिकारी बने।*

Image
  इस स्कूल के 1985 बैच के वरिष्ठ छात्र  रहे तनबीरूल हक ने मनीष की सफलता पर बधाई देते हुए डाॅ. बाबा भीमराव अम्बेडकर द्वारा कही गयी बात को दोहराई कि"शिक्षा शेरनी का वह दुध है,जो पियेगा वो दहारेगा" अन्य बधाई देने वालों में कुन्दन कुमार (मनीष के बड़े भाई एवं राजस्व अधिकारी), विज्ञान शिक्षिका श्रीमति सुमीत सिन्हा,राजेश वर्मा,समाजसेवी कवि कुशवाहा,अंशु अनुरंजन, कृष्णा तिवारी एवं संतोष वर्मा हैं।

मैनपुर अन्दा पंचायत पैक्स चुनाव का एक्जिट पोल ! बदलाव हुआ या यथावत है अध्यक्ष ?-प्रो प्रसिद्ध कुमार।

Image
   मैं करीब 3 बजे अपना वोट डालने पंचायत भवन अन्दा पकौली में गया। अपना वोट डाला। तीन बूथ था । करीबी 1600 मतदाताओं में से 846 मतदाता अपने वोट दिए और प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटी में बन्द कर दी। तीन नम्बर बूथ पर सबसे अधिक 300 से ज्यादा पोल हुआ ।  बसन्तचक बोधगवाँ  में सबसे अधिक वोटर हैं।यहां से दो यादव उम्मीदवार हैं एक निवर्तमान अंबिका यादव ,दूसरी मुन्ना यादव की पत्नी । तीसरे उम्मीदवार दीपू महतो अन्दा से हैं। बाकी गांव बिना उम्मीदवार के हैं।मेरे गांव में 100 से अधिक वोटर हैं। सबसे अधिक वोटर यादव हैं। कोइरी वोट करीब 80 हैं। बाकी अतिपिछड़ा, अनुसूचित जाति के हैं। मुन्ना यादव की पत्नी के साथ पंचायत के सरपंच मुखिया दोनों यादव जी का भरपूर आशीर्वाद है लेकिन अफसोस कि ये लोग खुद पैक्स के वोटर नहीं हैं और ना ही इनके परिवार के सदस्य । पैक्स वोटर अधिकांशतः निवर्तमान अध्यक्ष अंबिका यादव के समर्थक थे। भूमिहार, कुर्मी ,अनुसूचित जाति , मुस्लिम व यादव वोटर को अम्बिका यादव के साथ दिखा।  कई लोगों से खासकर वोटर्स से जब मैं बात किया और पूर्व के परिणाम को देखा तो मुझे लगता है कि निवर्तमान...

वीआईपी शादियों में बैंड बाजे वाले व मजदूरों को भोजन नसीब नहीं होता !

Image
   बड़े लोगों के छोटे दिल! दूर से ही चमक दमक , साज सज्जा, रंग रोगन ,लाइट ,साउंड ,मानो स्वर्ग में आ गए। ऐसे ही बड़े लोगों की शादी में देखने को मिलती है। खानपान के व्यंजनों को गिनना मुश्किल हो जाता है । सभी प्रकार के व्यंजनों को सब को खाना वश की बात नहीं है।  ऐसी शादियां स्टेटस सिंबल हैं। बिहार में शराब बन्द है, जब चालू था तो ब्रांडेड शराब परोसे जाते थे।  महफ़िल में इंट्री करते ही देव तुल्य फिलिंग लोगों को होने लगता है। अंग पर फूल बरसते हैं, इत्र की महक ,शहनाई ,पान खिलाने वाले से लेकर सैलून ,जूते में पॉलिस मारने वाले तक रहते हैं। मनोरंजन के लिए नर्तकी से लेकर अन्य साधन उपलब्ध रहते हैं। राजा महाराजा वाली फिलिंग आती है।  वेज नानवेज ,फ्रूट जूस से लेकर चाट मसाला ..... कहीं 500 रुपये प्लेट तो कहीं 2000 रुपये तक प्लेट खाना परोसे जाते हैं।  शादियों में शौक लोग पूरा करते हैं, धन की नुमाइश करते हैं।भले ही गरीबों की बेटी की शादी में घर खेत से लेकर शरीर तक बिक जाते हैं। गरीबों के घर शादियों में भले 56 प्रकार के भोजन नहीं मिलते हैं, वो चमक दमक नहीं होते हैं लेकिन वहाँ जो भी...

*AIRTU के जीत सुनिश्चित हेतु, संयुक्त मोर्चा द्वारा दानापुर में चला जनसंपर्क अभियान*

Image
  संयुक्त मोर्चा के बैनर तले रेलवे में मान्यता का चुनाव लड़ रहे AIRTU ने दानापुर मंडल के विभिन्न कार्यालयों एवं मंडल कार्यालय में सैंकड़ों के संख्या में जन सम्पर्क अभियान चलाकर संयुक्त मोर्चा के युवा उम्मीदवार एवं AIRTU के महामंत्री शैलेश कुमार को क्रमांक संख्या *एक में चुनाव चिन्ह रेल की पटरी छाप* पर वोट देने की अपील की जनसंपर्क अभियान में मजदूर कांग्रेस के जोनल अध्यक्ष मोहम्मद जफर हसन, मजदूर यूनियन के जोनल अध्यक्ष का राम मुरत यादव मजदूर यूनियन के महामंत्री देवेंद्र प्रसाद ऑल इंडिया ट्रैक मेंटेनर यूनियन के महामंत्री सह उम्मीदवार शैलेंद्र कुमार, RKTA जोनल अध्यक्ष रंजन भागवत, मजदूर कांग्रेस के संगठन मंत्री लालबाबू राय, विनोद कुमार, बी .के. सिन्हा,सुनील कुमार, शकील अख्तर अंसारी, मोहम्मद अकबर आजम,मोहम्मद अमजद, रंजीत कुमार, राजेश कुमार,अरविंद कुमार ,RKTA वरिष्ठ नेता प्रवीण कुमार, विश्वनाथ कुमार,मोहम्मद मुस्ताक, धर्मवीर कुमार,धीरज कुमार, मजदूर कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार इत्यादि एवं एवं सैकड़ो रेलकर्मी भाई बहन उपस्थित थे।

संविधान की शपथ लेने वाले कितना करते हैं संविधान का पालन !

Image
     शपथ का प्रारूप:— “मैं,.... ईश्वर की शपथ लेता हूँ/सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञान करता हूँ कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूँगा, कि मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रखूँगा, कि मैं संघ के मंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक और कर्तव्यनिष्ठा से निर्वहन करूँगा तथा मैं संविधान और विधि के अनुसार सभी प्रकार के लोगों के साथ भय या पक्षपात, अनुराग या द्वेष के बिना, न्याय करूंगा।”  इधर कुछ वर्षों से केंद्रीय मंत्री द्वारा हिन्दू राष्ट्र बनाने की घोषणा करना ,धार्मिक, जातीय भेदभाव वाली बातें करना ,क्या संविधान का पालन करना है? भारत ही ऐसा देश है, जहाँ हर जाति,वर्ग,धर्म,समुदाय के लिए आपसी तालमेल ,प्रेम पूर्वक रहते हैं लेकिन इधर कुछ वर्षों से धार्मिक उन्माद, जातीय भेदभाव बढ़ गया है ।मणिपुर, प बंगाल की घटनाएं इसी कड़ी में है।  देश में आज भी जातीय ,धार्मिक पूर्वाग्रहों से लोग नहीं उबर रहे हैं।नतीजा, जातीय ,धर्म का दंश झेल रहे हैं। 

संविधान दिवस पर संविधान के बारे में जानें!

Image
     संविधान है तो मान सम्मान ,अधिकार है! इसे अक्षुण्ण रखें।   हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है। मुख्य बात यह है कि 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा की ओर से इसके संविधान का अंगीकार किया गया था। संविधान दिवस सिद्धांत की परंपरा की शुरुआत वर्ष 2015 से हुई। भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को संविधान दिवस की शपथ दिलाने का निर्णय लिया गया। भारत के संविधान में कई सिद्धांत शामिल हैं। संविधान क्या है? संविधान विधान और विधानमंडल का एक समूह है, जो किसी भी राज्य की सरकार की मान्यताओं को स्थापित करता है, जो सरकार के विभिन्न घटक, पिछड़ा, कार्यपालिका, विधायिका, विधानमंडल, केंद्र और स्थानीय सरकार के बीच की मान्यता को परिभाषित और निर्धारित करता है।  भारतीय संविधान की अपनी सामग्री और भावनाएँ अद्वितीय हैं। हालाँकि, दुनिया में अन्य संविधानों से कई बेहतरीन विशेषताएं पाई गईं। भारत के संविधान में कई प्रमुख विशेषताएं हैं, जो इसे अन्य देशों के संविधान से अलग करती हैं। कई लोग आलोचना करते हैं कि भारतीय संविधान  उधार का थैला   या सिर्फ...

राजनीतिक दलों के हिसाब से लगता है परिवारवाद का आरोप !

Image
         भोलेभाले लोग  धूर्तों के झांसे में आकर अपने ही सर्वनाश करने पर तूल जाते हैं और  सोशल मीडिया पर अनाप शनाप लिखने लगते हैं। कोई ऐसा राजनीतिक दल नहीं है जहाँ परिवार के लोग राजनीति में शामिल नहीं है और इसमें बुराई क्या है? योग्य राजनीतिज्ञों को क्या इसलिए राजनीति में नहीं आना चाहिए कि उनके परिवार के राजनीति में हैं।  गैर परिवार में भी राजनीति विरासत सौंप कर राजनेताओं ने देख लिया है तो कोई जीतनराम मांझी, चंपई सोरेन ,चंद्रबाबू नायडू आदि बनकर उभरे और भस्मासुर ही बने हैं।  महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे अप्रत्याशित रहे हैं. महाराष्ट्र में महायुति को चुनाव नतीजों में प्रचंड बहुमत मिली.  वहीं झारखंड में एक बार फिर जनता ने सोरेन पर भरोसा जताया है. इस चुनाव में कई बड़े चेहरे हैं जो अपने प्रतिद्वंद्वियों से हार गए हैं. इनमें पूर्व सीएम से लेकर उनके रिश्तेदार भी शामिल हैं. 2024 के महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों में कई प्रमुख नेताओं के रिश्तेदार भी चुनावी मैदान में थे. हालांकि, उनके प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहे। महाराष्ट्र आदि...

20 साल बाद 1 करोड़ रुपये की वैल्यू सिर्फ 31.18 लाख व 50 साल बाद 5.43 लाख रुपये होंगें।

Image
    20 साल बाद आज के 1 करोड़ रुपये की वैल्यू, 1 करोड़ नहीं होगी।  क्रयशक्ति के चलते 1 करोड़ रुपये की वैल्यू, मुद्रास्फीति के चलते कम हो जाएगी। आज की मुद्रास्फीति के हिसाब से चलें तो 20 साल बाद 1 करोड़ रुपये की वैल्यू सिर्फ 31.18 लाख रुपये होगी। जैसे-जैसे समय बढ़ेगा, मुद्रास्फीति के चलते पैसे की वैल्यू कम होती जाएगी। 30 साल बाद आज के 1 करोड़ रुपये की वैल्यू और कम हो जाएगी। 30 साल बाद 1 करोड़ रुपये की वैल्यू उस समय सिर्फ 17.41 लाख रुपये होगी। जितना लंबा समय गुजरेगा, मुद्रास्फीति का असर उतना ज्यादा होगा। 50 साल बाद आज के 1 करोड़ रुपये की वैल्यू उस वक्त सिर्फ 5.43 लाख रुपये होगी और इसकी वजह इन्फ्लेशन का कंपाउंडिग इफेक्ट होगा।  ऐसे में बैंक फिक्स डिपॉजिट या कहीं अन्य जगह रखे रुपये बढ़ कर जरूर मिलेंगे ,लेकिन मुद्रास्फीति के कारण उपभोक्ताओं को नुकसान ही होता है। बढ़ती उम्र में स्वस्थ्य पर बेतहाशा खर्च , बच्चों के शिक्षा शुल्क में बृद्धि , मकान बनाने ,शादी व्याह आदि खर्च पर आदमी जीवन भर कमाने के बाद भी खाली हाथ रह जाता है। ऐसे में सोना या जमीन में रुपये इन्वेस्ट करना ज्यादा बु...

मंगसीर बदी पर दादीजी को लगाई गई मेंहदी

Image
  पटना। तीन दिवसीय मंगसीर बदी नवमी 22 से 24 नवम्बर तक श्री दादीजी मंदिर बैंक रोड में पूरे धूमधाम एवं उत्साह के साथ आज से प्रारंभ हुआ। यह जानकारी देते हुए शक्तिधाम के मुख्य संस्थापक अमर अग्रवाल ने बताया कि तीन दिवसीय मंगसीर बदी नवमी के पहले दिन आज महिलाओं ने दादीजी के हाथों में पूरे भक्ति भाव के साथ मेंहदी रचाई। दादीजी को मेंहदी लगाने के लिए महिलाओं में होड़ लगी हुई थी। सभी महिलाएं दादीजी को मेंहदी लगाना चाह रही थीं।  इसके साथ हीं महिलाओं ने सुमधुर भज़न गाने का भी आयोजन किया। मेंहदी लगाते हुए महिलाएं गा रही थीं  - "सरब सुहागन मिल मंदरिये जी मे आयो, दादीजी के हाथों मेंहदी रचाई" "मेहँदी रचि थारे हाथों में"…  "सरव सुहागन मिल दादीजी के हाथों में लगायी मेहंदी" ….. "मेहंदी भरा हाथ महारा सिर पे रख दो" आदि भजनों से मंदिर परिसर गूँज रहा था। मंगसीर नवमी महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार दिनांक  23 नवम्बर को  संध्या 3.30 बजे से ग्यारह सौ सुहागिनों द्वारा अखंड मंगल पाठ का आयोजन होगा। महोत्सव के तीसरे दिन रविवार दिनांक 24 नवम्बर को सुबह 6.30 बजे विशेष मंगला आरती किया...

प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त के साथ उ‌द्यमियों एवं व्यवसायियों की हुई बैठक

Image
  पटना। बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इण्डस्ट्रीज की ओर से प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त जयंत मिश्र के साथ चैम्बर प्रांगण में राज्य के उ‌द्यमियों एवं व्यवसायियों की एक बैठक हुई । चैम्बर अध्यक्ष सुभाष पटवारी ने अपने स्वागत उ‌द्बोधन में बताया कि राज्य के उद्यमियों एवं व्यवसायियों का बराबर आयकर विभाग से कार्य होने के कारण चैम्बर की यह परम्परा रही है कि जब भी आयकर विभाग के सर्वोच्च पद पर जो भी अधिकारी आते हैं उनके साथ पारस्परिक विचारों का आदान-प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि पिछले साल की तुलना में नये करदाताओं की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। बिहार एवं झारखंड में जो भी बड़ी कंपनियां हैं उनका मुख्यालय दूसरे राज्यों में अवस्थित होने के कारण उनका आयकर का भुगतान भी उसी राज्य में होता है। इस प्रकार बिहार के हिस्से में जो आयकर का संग्रह होना चाहिए वह दूसरे राज्यों के हिस्से में चला जाता है। गत वर्षों में टैक्स संग्रह भी बढ़ा है। पूर्व अध्यक्ष पी० के० अग्रवाल ने अपने उ‌द्बोधन में कहा कि पहले हमलोगों को दिनभर आयकर कार्यालय में रहना पड़ता था। परन्तु आज के समय में काफी सुविधाएँ बढ़ी है। चैम्बर ए...

बूढ़े से जवान करने के नाम पर करीब 35 करोड़ रुपये ठगकर फरार !

Image
       हर किसी को जवान बने रहने की ललक बढ़ गई है। कैसे जवान बने रहें ? जुगाड़ खोजते रहते हैं लोग। बाल रंगना ,बाल लगाना ,फेश वाश करना आदि साधारण बात है।  कानपुर में एक दंपत्ति ने शहर के हजारों लोगों को ठगी का शिकार बनाया और बूढ़े से जवान करने के नाम पर करीब 35 करोड़ रुपये ठगकर फरार हो गए। अब पीड़ित अपने पैसे वापस लेने के लिए पुलिस की चौखट पर पहुंचे हैं। कानपुर पुलिस ने फ्रॉड करने वाले इस दंपति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर इनकी तलाश शुरू कर दी है और इन्हें पकड़ने के लिए रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर रही है। शहर के बड़े-बड़े नामचीन चेहरे इस ठगी के शिकार हुए हैं। राजनेता से लेकर अधिकारी तक इस गैंग के झांसे में आ गए। दरअसल, कानपुर के किदवई नगर थाना क्षेत्र में एक थैरेपी सेंटर खोला गया, जिसमें बुजुर्गों को जवान करने की थैरेपी दी जाती थी। लोगों के बीच इस बात का प्रचार भी किया गया कि इजरायल से इस मशीन को मंगाया गया है, जो 60 साल के बुजुर्ग को 25 साल के नौजवान में तब्दील कर दिया जाएगा। 'रिवाइवल वर्ल्ड' नाम से एक सेंटर खोला गया, जिसमें बुजुर्गों को जवान करने की थैरेपी की बात सामने...

डॉ गोरेलाल यादव की अध्यक्षता में शौर्य दिवस समारोह मनाया गया।

Image
              अहीर रेजीमेंट बनाने की  मांग  की गई!   पूर्व आईएस डॉ गोरेलाल यादव ने अध्यक्षता किये। यादव ने चर्चा में बताया कि अपनी जान कुर्बानी देकर वीरों ने देश को बचाया। साथ ही देश में अहीर रेजीमेंट की स्थापना की मांग की इस अवसर पर डॉ महेंद्र सिंह, कपिलेश्वर यादव ,आरबी यादव ,रूबी यादव ,राजेंद्र राय, सुरेश प्रसाद,दीपक प्रसाद यादव ने भी अपनी बात रखी।  120 जवानों ने बचाया लद्दाख, 1300 चीनी सैनिकों को यहां उतारा था मौत के घाट यह वह  जगह है जहां 1962 में भारत और चीन के सैनिकों के बीच ऐसी लड़ाई लड़ी गई, जो दुनियाभर की सेनाएं एक मिलास की तौर पर याद करती हैं। इस लड़ाई में 120 भारतीय जवानों ने 1300 चीनी जवानों को मौत के घाट उतार कर चीन से लद्दाख को बचाया था।   - चीन का तिब्बत पर हमला, फिर कब्जा और दलाई लामा के भारत में राजनैतिक शरण लेने के बाद से भारत और चीन के रिश्तों में बेहद खटास आ चुकी थी।  -  फिर 18 नवंबर, 1962 की रात अंधेरे और बर्फबारी के बीच चीन ने दक्षिण लद्दाख के रेज़ांग ला में हमला कर दिया था। उस वक्त च...

राम लखन सिंह यादव कॉलेज अनीसाबाद में 25 नवंबर को कॉलेज के संस्थापक स्व राम लखन सिंह यादव जी के प्रतिमा का शिलान्यास होगा।

Image
  राम लखन सिंह यादव कॉलेज अनीसाबाद में  25 नवंबर 2024 को दिन के 11 बजे   राम लखन सिंह यादव कॉलेज अनीसाबाद में कॉलेज के संस्थापक स्व राम लखन सिंह यादव जी के प्रतिमा का शिलान्यास होगा। इस अवसर पर कई गणमान्य व जनप्रतिनिधि के उपस्थित होंगें। आइये एक नज़र डालें राम लखन सिंह यादव जी के जीवनी पर - राम लखन सिंह यादव (3 मार्च 1920 - 16 जनवरी 2006), जिन्हें "  शेर-ए-बिहार"  के सम्मान से जाना जाता है , जिन्हें  रामलखन बाबू  के नाम से भी जाना जाता है , एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद्, समाज सुधारक और राजनीतिज्ञ थे।  रामलखन बाबू की आधी सदी लंबी राजनीतिक यात्रा, जो स्वतंत्रता के बाद 1947 में जिला परिषद के सदस्य के रूप में शुरू हुई, 1994 में केंद्र सरकार में केंद्रीय मंत्री बनने के शिखर पर पहुंचे ।  वे 1991 में जनता दल के सदस्य के रूप में बिहार के आरा से भारतीय संसद के निचले सदन 10वीं लोकसभा के लिए चुने गए, लेकिन विवादास्पद परिस्थितियों में कांग्रेस में शामिल हो गए , जिससे ...

ट्रेन की टॉयलेट के दरवाजे पर यात्रा करने के लिए महिलाएं मजबूर!

Image
  हवाई चप्पल वाले भी हवाई जहाज में सफ़र करेंगे के सब्जबाग दिखाने वाले ट्रेन में भी इज्ज़त के साथ सफ़र करने के लाले पड़ गए हैं।  कैसे एक पति अपनीपत्नी की  नारकीय ट्रेन यात्रा पर रेलमंत्री को ट्वीट किया है।    धन्यवाद! रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी मैं आपका जिंदगी भर कर्जदार रहूंगा। आपकी वजह से मेरी पत्नी को ट्रेन में यह विश्व स्तरीय सुविधा मिल रही है। मैं सदैव आपका कर्जदार रहूंगा। शख्स ने सोशल मीडिया एक्स पर रेल मंत्री श्विनी वैष्णव को टैग कर अपनी पत्नी की ऐसी तस्वीर शेयर की है कि हंगामा मच गया। लोग भर-भर के इस पोस्ट पर कमेंट रहे हैं। देखते ही देखते यह पोस्ट वायरल हो गया है, चलिए बताते हैं कि पत्नी की फोटो शेयर करने के पीछे की वजह क्या है। यूजर @Chaotic_mind99 ने अपने एक्स अकाउंट पर पत्नी की फोटो शेयर की है, फोटो में देखा जा सकता है कि महिला टॉयलेट और दरवाजे के पास नीचे ट्रेन के फर्श पर बैठी है। वहां आस-पास में लोग खड़े हैं। शख्स ने पत्नी की तस्वीर शेयर की है जिसमें वह टॉयेलट के पास ही बैठकर सो रही है। शख्स ने लिखा है धन्यवाद रेल मंत्री जी, आपके कारण मेरी पत्नी को आज ...

भाकपा माले की जांच टीम बांका जिला में कर्ज के बोझ तले दबे पीड़ित महिलाओ से मिलने पहुँचे : - -विधायक गोपाल रविदास |

Image
   पेट्रोल   दिल  इंसानों   पर    आग  की  निगरानी है अंधी   सत्ता   के  हाथों  मासूमों  की  जान गंवानी है सवाल  ज़हर  का  नही  था  , वो तो  मैं पी  गया  तकलीफ़  लोगों  को  तब हुई ,जब  मैं  फिर  जी  गया । विदित हो कि बांका जिला प्रखंड अमरपुरा के ग्राम बलुआ मे माइक्रो फाईनान्स कम्पनियो के प्रतापना से पीड़ित एक ही परिवार के पांच लोगो ने माइक्रो फाईनान्स कम्पनियो का पैसा नहीं चुकाने की हालत में सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर लिया l पीड़ित परिवार से आज भाकपा माले की पांच सदस्यीय टीम के साथ फुलवारी विधायक गोपाल रविदास व ऐपवा के राष्ट्रीय महासचिव मीणा तिवारी भी पीड़ित से मिले है lजिसमे पीड़ित परिवार और वहाँ के ग्रामीणों ने भाकपा माले कि जांच टीम को बताया कि एक ही परिवार के पांच लोग पति, पत्नी और बच्चे सल्फास खाकर अपना जान देने की कोशिश किया l जिसमे पति कन्हाई महतो उम्र 40 वर्ष,पत्नी गीता देवी उम्र 35 वर्ष और उनके बच्चे धीरज कुमार ...

पोठही में विधायक सहित किसान चार दिनों से सड़क पर लेट कर अपनी मांग के कर रहे हैं।

Image
  सियासत  इस  देश  में  ऐसी  कुछ  करती   है  पहले   आंख   छीन   लेती  है,फिर  चश्में  दान  करती  है । अजीबोगरीब स्थिति है    पोठही की। उल्टा चोर कोतवाल को डांटे ! एक तो किसानों से एग्रीमेंट करवाकर उपजाऊ भूमि को बंजर बना दिया, एग्रीमेंट के मुताबिक पैसे नहीं मिले और दूसरा उस जमीन से अपना बोरिया बिस्तर लेकर भाग रहे हैं।ऐसे में किसान  एग्रीमेंट करने वाले को ले जाने से सामानों को रोका जब तक उसके पैसे वापस नहीं मिलते हैं। इस पर सरकार प्रशासन को किसानों के साथ धोखाधड़ी के साथ होना चाहिए, लेकिन यहाँ उल्टा हो रहा है ।जैसे अंधेर नगरी चौपट राजा की कहावत चरितार्थ हो रहा है। ऐसे में स्थानीय विधायक गोपाल रविदास और घोसी विधायक रामबली यादव किसानों के साथ सरकार से दो दो हाथ करने को तैयार है। पुनपुन के पोठही में किसानों के प्रदर्शन के समर्थन में फुलवारी विधायक गोपाल रविदास सड़क पर उतर आए। उन्होंने किसानों के समर्थन में नारेबाजी की और सड़क पर लेटकर विरोध दर्ज कराया। किसान अपनी लीज पर दी ग...

माले एमपी सुदामा प्रसाद रेलवे के उपहार वापस कर पेश की नज़ीर !

Image
  उपहार देने की आर में भ्रष्टाचार है। महंगे दामों के उपहार पावरफुल लोगों को दिए जाने का प्रचलन है ताकि इस उपहार के आर में बड़े बड़े कारनामे कर सकें। आज जरूरतमंद लोगों को मदद मांगने पर भी लोग सामने नहीं आते हैं, वही सत्ताधीश, जनप्रतिनिधियों ,अधिकारियों को उपहार से घर भरे पड़े हैं। आखिर ये कीमती उपहार आते कहाँ से है और क्यों दिए जाते हैं? सांसद सुदामा प्रसाद ने रेलवे को उपहार वापस कर राजनीति में शुचिता को दर्शाया है जो काबिले तारीफ़ है।  आरा से माले के सांसद सुदामा प्रसाद ने रेलवे को एक ग्राम सोने का सिक्का और 100 ग्राम चांदी का ब्लॉक वापस किया है। उन्हें रेलवे संबंधी स्थायी समिति सदस्यों की 31 अक्टूबर से 7 नवंबर 2024 के बीच बैंगलोर, तिरुपति से हैदराबाद तक की अध्ययन यात्रा के दौरान आरआईटीईएस और रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा ये महंगे उपहार मिले थे। पत्र में लिखा- सोने का​​​​ सिक्का और चांदी का ब्लॉक उपहार में देना अनैतिक सांसद सुदामा प्रसाद ने रेलवे की स्टैंडिग कमिटी के चेयरपर्सन सीएम रमेश को लिखे पत्र में कहा है कि अतिथियों को शॉल, पेंटिंग, फूल और कुछ स्मृति चिह्न भेंट करने की परंपर...

उसूलों पे जहाँ आँच आये टकराना जरूरी है: वसीम बरेलवी

Image
     जो ज़िन्दा हों तो फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है नई उम्रों की ख़ुदमुख़्तारियों को कौन समझाये कहाँ से बच के चलना है कहाँ जाना ज़रूरी है थके हारे परिन्दे जब बसेरे के लिये लौटें सलीक़ामन्द शाख़ों का लचक जाना ज़रूरी है बहुत बेबाक आँखों में त'अल्लुक़ टिक नहीं पाता मुहब्बत में कशिश रखने को शर्माना ज़रूरी है सलीक़ा ही नहीं शायद उसे महसूस करने का जो कहता है ख़ुदा है तो नज़र आना ज़रूरी है मेरे होंठों पे अपनी प्यास रख दो और फिर सोचो कि इसके बाद भी दुनिया में कुछ पाना ज़रूरी है - वसीम बरेलवी। इनकी शायरी झकझोर देता है। हम समझौता कर जीने की आदी हो गए हैं इसलिए मुँह पर कोई कुछ बोल कर चला जाता है और हम विरोध करने की बात तो दूर उसके हाँ में हाँ मिला देते हैं।

भाजपा नेता विनोद तांवड़े मुंबई में नोट के बदले वोट ! पैसे लो , वोट दो!

Image
   सत्ता के लिए कुछ भी करने के लिए भाजपा तैयार है। भ्रष्टाचार के खिलाफ दम्भ भरने वाले के नस नस में भ्रष्टाचार दौड़ रहा है।  सत्ता व पावर के दुरुपयोग से भाजपा भले भ्रष्टाचार पर पर्दा डालती रहे ,लेकिन आमजन इनकी करतूतों से वाकिफ़ हैं।     महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग से ठीक पहले नालासोपारा में मंगलवार को राजनीतिक उथल-पुथल मच गई। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर वोट के बदले पैसे बांटने का आरोप लगा। यह आरोप बहुजन विकास अघाड़ी (VBA) के कार्यकर्ताओं ने लगाया। कार्यकर्ताओं ने उस होटल के बाहर हंगामा किया जहां तावड़े एक बैठक कर रहे थे। बीवीए विधायक क्षितिज ठाकुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर पैसे बांटने का आरोप लगाया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने होटल की तलाशी ली और 9.93 लाख रुपये नकद और कुछ दस्तावेज बरामद किए। चुनाव आयोग ने वीबीए की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए तावड़े के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। तावड़े ने आरोपों से इनकार किया है और निष्पक्ष जांच की मांग की है। बीजेपी ने आरोपों को निराधार बताते हुए इसे विपक्षी ...

जिम्मेवार पत्रकारों के कार्य चुनौतीपूर्ण होता है। राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर शुभकामनाएं!

Image
    लोकतंत्र के चौथा स्तंभ पर आमजन आंखें बंद कर भरोसा करते हैं। पत्रकार देश की आवाज़ होते हैं, आमजन की समस्याएं ,सरोकारों को प्रमुखता से उठाते हैं लेकिन इधर कुछ समय से पीत पत्रकारिता का चलन हो गया है जो पत्रकारिता की विश्वसनीयता पर ग्रहण लगा दिया है। पत्रकारिता कॉर्पोरेट घराने की कठपुतली बनकर रह गया है जो स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। देश के स्वतंत्रता संग्राम व आपातकाल के समय कितने पत्रकार सलाखों के अंदर रहे और कितनों को जान गंवानी पड़ी।   कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 में 248 पत्रकारों को कैद किया गया, 2020 में अब तक 64 पत्रकार लापता हुए भारत में 2014 से 2020 के बीच 27 पत्रकार मारे गए जबकि 2009 से 2013 के बीच 22 पत्रकारों की हत्या हुई।  पत्रकार अपना पूरा दिन गहन शोध करने में बिताते हैं जब उन्हें कोई असाइनमेंट मिलता है। इसमें साक्षात्कार के लिए प्रासंगिक स्रोत ढूंढना, साक्षात्कार शेड्यूल करना और पूरा करना और तथ्यों और संख्याओं की पुष्टि करना शामिल है। पर्याप्त शोध के साथ, पत्रकार जनता को समाचार से लेकर खेल, कला और संस्कृति तक हर ची...

बांटोगे तो बचोगे , मिक्स हैं तो नेक हैं !

Image
     लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में तुम तरस नहीं खाते बस्तियाँ जलाने में । क्यों न हम पॉजिटिव एनर्जी और हकीकत के साथ छद्म स्लोगन को इतिश्री कर चश्मे की धूल को साफ करें। एकता ही बल है।यह पुरानी कहावत है लेकिन इधर कुछ दिनों से दूसरी कहावत प्रचलित है कि' बांटोगे तो काटोगे ' ", एक हैं तो सेफ हैं "।  सवाल है कि कौन बांट रहा है और कौन काट रहा है?  यहां तो लोग बांट रहा है। साधारण लोग स्वजातीय से इतर शादी कर ले तो खैर नहीं ,लेकिन बड़े बड़े लोग धर्म के डंका पीटने वाले  दूसरे धर्मों में अपनी बेटियों की शादी करने में गर्व महसूस कर रहे हैं।यह लंबी लिस्ट है और प्रायः सब के सब सब धर्म के ठेकेदार लोग ही हैं। अब किसे बंटने और किसे कटने की बात रहे हैं, समझ से परे हैं। एक करीब 50 वर्षों से अपनी जीवन संगनि से न बोला, न मुँह देखा वो भी एक और सेफ की बात कर रहे हैं। अकबर के दरबार में 9 रत्न थे और सभी ब्रह्मा के मुख से पैदा होने वाले लोग थे तब धर्म खतरे में नहीं था। सैंकड़ों साल भारत में मुसलमानों का राज रहा , बड़े बड़े रियासत एस्टेट के मालिक किसे बनाया,जमींदार किसे बनाया ,ये ...

प्रेमिका के लिए पति , पत्नी की 1 करोड़ का इंश्योरेंस करवा कर मार डाला!😢

Image
  पाप छुपता नहीं है, चाहे कोई लाख जतन कर ले। चेहरे की हाव भाव बता देता है। चेहरे पर अपराध की लकीरें पर जाता है। बेतिया के निडू सिंह के साथ यही हुआ। अवैध संबंध व लालच ने कहीं का न छोड़ा । जीवन संगनि को अपने हाथों हत्या कर डाला, न पैसा मिला न प्रेमिका । उल्टे जिल्लत भरी जिंदगी और जेल !  निडू ने पुलिस को बताया है कि वह पिछले चार महीने से अपनी पत्नी की हत्या की प्लानिंग कर रहा था। इसके लिए उसने देश-विदेश की कई क्राइम फिल्में देखीं और आइडिया लिया। पति तक पहुंचने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। लेकिन जब हत्या की पूरी कहानी खुली तो सभी दंग रह गए।  निडू सिंह ने लोक आस्था के महापर्व छठ का व्रत रखने वाली अपनी पत्नी मधुबाला की हत्या संध्या अर्घ्य के बाद ही रात में कर दी थी। पत्नी की हत्या करने के बाद उसने पुलिस को फोन किया। बताया कि पत्नी दूसरे कमरे में थी। मैं और मेरा बेटा दूसरे कमरे में सो रहे थे। तभी आवाज सुनाई दी। हम दूसरे कमरे में गए तो चार अपराधी भागते दिखाई दिए। मैं पत्नी की तरफ भागा और पुलिस को जानकारी दी। घटना को ऐसे अंजाम दिया गया था कि पुलिस को पहली नजर में पति पर शक क...

बिहटा चीनी मील के 28 एकड़ से अधिक जमीन के साथ बिहटा मेगा औद्योगिक पार्क के मुआवजे में भी हुआ फर्जीवाड़ा !

Image
     मैं 16 मई 2023को अपने ब्लॉग में बिहटा चीनी मिल की 28 एकड़ जमीन की करीब 500 करोड़ का फर्जीवाड़ा हुआ है की खबर बनाया था ।अब बिहटा औद्योगिक पार्क में फर्जीवाड़ा की पुष्टि हुई। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के भू-अर्जन निदेशक कमलेश कुमार सिंह ने 29 अक्टूबर 2024 को पटना के समाहर्ता को पत्र लिखा है. जिसमें कहा गया है कि बिहटा अंचल के मौजा सिकंदरपुर थाना नंबर-51 में बिहटा मेगा औद्योगिक पार्क (भूमि बैंक) के लिए अधिग्रहित भूमि के मुआवजा में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया गया है. इस फर्जीवाड़े की जांच को लेकर विभागीय स्तर पर अपर सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की अध्यक्षता में चार सदस्यीय  उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई थी. कमेटी ने अपना जांच प्रतिवेदन दिया है. जिसमें भारी फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. ऐसे में आप उच्च स्तरीय जांच कमेटी के प्रतिवेदन के आलोक में वैसे अभिलेख जिनका जांच के समय समिति के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया है, वैसे अभिलेख की भी जिला स्तर पर समीक्षा करें. साथ ही पूर्व में दायर नीलाम पत्र में सन्निहित राशि की वसूली की कार्रवाई करें. जांच प्रतिवेदन के आलोक में ...