देवमुनि सिंह यादव जी की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई !

श्री कृष्ण चेतना परिषद, पटना! यादव के संगठन क्षमता से प्रेरणा लेना चाहिए- तेजस्वी यादव। हर किसी के दुःख सुख में शरीक होते थे - संजीव चौरसिया। मेरे सूत्रधार नाट्य संस्था के संरक्षक थे।मैं इनकी स्मृति में नाट्य संस्था द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा। रंगकर्मी नवाब आलम मैं पुण्यतिथि पर उनके क्रियाकलापों पर मंच से संस्मरण बताया - प्रसिद्ध यादव। आज श्री कृष्ण चेतना परिषद पटना में स्व देवमुनि सिंह यादव की राजद नेता राजदेव यादव की अध्यक्षता में प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नेता ,कार्यकर्ता मौजूद रहे और स्व यादव के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव, भोला यादव ,संजीव चौरसिया, उदय नारायण चौधरी ,देवकिशुन ठाकुर,आजाद गांधी,नवाब आलम, मो कौसर खान , पृथ्वीराज चौहान, शैलेश कुमार, संजीव कुमार, अम्बेडकर विद्यार्थी, ललन यादव , मदन मोहन शर्मा ,विक्की यादव, प्रमोद यादव, प्रमोद ठाकुर, कृष्णा ठाकुर ,निराला यादव ,रिंकू यादव , दिनेश पासवान आदि मौजूद थे। देवमुनि जी के बिना राजनीति में जो शून्यता आई है, उसे भरपाई करना असम्भव है। व...