नये भारत के वास्ते,भगत सिंह के रास्ते!प्रसिद्ध यादव के साथ शेयर करें।

प्रसिद्ध यादव,फुलवारी शरीफ। बिहार में डबल इंजन नहीं,डबल बुलडोजर की सरकार है- दीपांकर भट्टाचार्य! आज फुलवारी शरीफ में फुलवारी विधानसभा के महागठबंधन के उम्मीदवार गोपाल रविदास के पक्ष में संबोधन करते हुए भट्टाचार्य ने केंद्र और राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए बोला की ये सरकार गरीब विरोधी है।महागठबंधन जीते,ये बात बड़ी नही है बड़ी बात है की कम से कम हर क्षेत्र में 1 लाख से ऊपर वोट आना चाहिये।अगर एक वोट भी एनसीए को मिलता है इसका मतलब है कि देश की बर्बादी को मत देना मोदिशाही चार बार गोरों से माफीनामा मांगने वालों की सरकार है।इसके आदर्श सावरकर,गोवलकर, गोडसे हैं,जो अंग्रेजों की मुखबिरी करता था।हम भगत सिंह, बोस,अम्बेडकर, गांधी के मानने वाले हैं।मोदिशाही हिटलरशाही को जड़ से उखाड़ फेंके।माले के राष्ट्रीय नेत्री कविता कृष्णन ने कहा की हमलोग शाहीन बाग और निर्भया कांड में हम महिलाओं ने मनुवादी व्यवस्था पर करार चोट किया,नतीजा केंद्र सरकार हमें दिल्ली दंगों में फंसाई है,लेकिन हम गरीबों की हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे।महागठबंधन प्रत्याशी गोपाल रविदास, पूर्व माले विधायक राजाराम सिंह ,देवकिशुन ठ...