Posts

Showing posts from April, 2021

मो शहाबुद्दीन!!!। प्रसिद्ध यादव।

Image
  राजद के स्तंभ सिवान के पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन आज दिल्ली में कोरोना से दम तोड़ दिया। हत्या के मामले में आजीवन की सजा काट रहे थे। इनका राजनीति जीवन विवादों से घिरा रहा, लेकिन इस कोरोना में किसका नम्बर कब आ जाए कहना मुश्किल है। राजद परिवार मर्माहत है, लोग सदमें में हैं, लेकिन मौत शाश्वत है, इसे कोई नकार नही सकता। 

चौथे स्तम्भ के सारथी रोहित सरदाना! प्रसिद्ध यादव

Image
  42 वर्ष की छोटी उम्र में पत्रकारिता जगत में एक अमिट छाप छोड़ दिया। काफी मसक्त के बाद टीवी चैनल के दुनिया में आये और अपनी प्रतिभा के बल पर हर भारतीय के दिल जीत लिया। कोरोना हमसे अमूल्य रत्न को ले गया। इनकी मौत की खबर सुनकर सभी स्तब्ध हैं। रिपोर्टर, संपादक के साथ एंकर के दुनिया में भी नाम कमाया। इनकी बेवाकी के सभी कायल थे।  प्रसिद्ध यादव। 

मेरी तरह बन जाओ! प्रसिद्ध यादव (लघु) कहानी।

Image
  कोरोना के भय से लोग घरों में दुबके रहते। एक दिन सुरेश अपने मित्र गणेश को फोन किया और बोला, " कैसे हो यार?" गणेश, " मजे में!  और तुम?सुरेश- खाक मजे में! कोरोना से मरे न मरे, लेकिन सुसाइट कर के जरूर मर जाऊंगा। रोज बीवी लड़ती है, जीवन नरक बन गया। तु कैसे रहता है? तेरी बीवी नही लड़ती? गणेश वीडियो कॉल किया सुरेश देखा की वो घर के पोछा लगा रहा है, उसकी बीवी चाय लिए खड़ी बोल रही है - अब बस करो, कुछ मुझे भी करने दो। गणेश- मैं अपना टाइम पास कर रहा हूँ, तु भी अपना टाइम पास कर। पत्नी झट से गणेश के हाथ का कपड़ा छीनी और साफ करने लगी। यह देख सुरेश भी अपने घर में वही  करने लगा। पत्नी देखकर अवाक रह गयी। झट से गयी और चाय लेकर आई और दोनो साथ पीने लगे। अब समय कब कट जाता पता ही न चलता। 

कायस्थ एक इनसाईक्लोपीडिया अनकही कहानियों का हुआ लोकार्पण। प्रसिद्ध यादव की रिपोर्ट।

Image
  नयी दिल्ली अंग्रेजी और हिंदी में कायस्थ, एक एनसाइक्लोपीडिया अनकही कहानियों नामक पुस्तक ऑनलाइन लोकर्पण किया गया।    अपनी तरह का पहला कायस्थ इनसाइक्लोपीडिया भारत के 21 राज्यों में दो वर्षों में किए गए अनुसंधान का परिणाम है, जिसके प्रमुख लेखक उदय सहाय है, जो स्वैच्छिक रूप से सेवानिवृत्त भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रहे, और उनकी सहयोगी लेखिका अमेरिका में क्लीवलैंड विश्वविद्यालय में पढ़ाने वाली प्रोफेसर पूनम बाला है।  पुस्तक का हिंदी में अनुवाद गांधी शांति संस्थान के वर्तमान सचिव और प्रतिष्ठित पत्रकार, अशोक कुमार द्वारा किया गया है। इस इनसाईक्लोपीडीया की एक प्रति की कीमत रु 3000 है।      पुस्तक के लोकार्पण के अवसर पर आर.के.सिन्हा (पूर्व राज्यसभा भाजपा सांसद), सुबोध कांत सहाय (पूर्व कांग्रेस कैबिनेट मंत्री), दीपक प्रकाश (भाजपा सांसद राज्य सभा), बिस्वाल सारंग स्वास्थ्य मंत्री, मध्य प्रदेश सरकार, जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के प्रवक्ता और ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, नीरज दफ्तुआर सीएम हरियाणा के प्रमुख ओएसडी, और ...

आत्मनिर्भर होकर करें बचाव! प्रसिद्ध यादव।

Image
  देखते देखते कोरोना की दूसरी लहर हमें विश्व के तीसरा देश संक्रमित  और चौथा देश मौत वाला बना दिया है। हर रोज लाखों  संक्रमित और हजारों मौत हो रही है। इस बीच अच्छी खबर है की लाखों लोग ठीक भी हो रहे है। इस जानलेवा वायरस से बचने का सरल और सुलभ उपाय है मास्क पहनना और दूरी बनाये रखना, इतना भी कठीन काम नही है की मौत के मुकाबले दुस्कर हो। प्रशासन और सरकार लगातार चेतवानी दे रही है, लेकिन कुछ लोग हल्के में ले रहे हैं और दोष दूसरों पर   लगा रहे हैं। अस्पतालों की हालत छुपी हुई नही है, स्वस्थ्यकर्मि भी इससे जूझ रहे हैं, मर रहे हैं। सोचिये! कुछ अपवादों को छोड़कर अपनी जान की बाजी लगाकर आपकी जान बचा रहे हैं और हम हैं की केवल कमियों को ढूँढने मे अपना समय नष्ट कर रहे हैं। अपनी सेहत का ख्याल खुद रखें और दूसरों को भी बताएं।  वैकसिं दिलाने में कोई पैसा नहीं लगता है, लेकिन आज भी 45 से उपर वाले इससे वंचित है। इसके लिए भी डंडे मारने पडेंगे या मुफ्त में राशन दिया जायेगा। जीवन है आपका, जो उचित है करें, लेकिन कोरोना के चपेट में न आयें।  प्रसिद्ध यादव। 

दुनिया में कोरोना पर एक नज़र। प्रसिद्ध यादव। Web के सौजन्य से।

Image
  दुनिया में कोरोना के मामले 15.02 करोड़ से ज्‍यादा, मरने वालों की संख्या 31.64 लाख के पार। सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले में अमेरिका पहले पायदान पर है. ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे पायदान पर है. एक नज़र दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित 127,775,690 से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं दुनिया में कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 150,242,628 हो गई है. इस वायरस से अब तक 3,164,170 लोगों की मौत हो चुकी है. दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित 127,775,690 लोग ठीक हो चुके हैं. अमेरिका, ब्राजील और भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए हैं. अमेरिका में संक्रमण के कुल मामले 32,983,695 तक पहुंच चुके हैं. जबकि अब तक वहां 588,337 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. दुनिया में इस वक्त कोरोना के एक्टिव केस की संख्या तेजी से बढ़ी है और अब यह 19,302,768 पर पर पहुंच गया है. आइये आपको बताते हैं कि दुनिया के प्रमुख देशों में कोरोना ने किस तरह तबाही मची। देश का नामकुल केसएक्टिव केसठीक होने वालों की संख्यामरने वालों की संख्याअमेरिका32,983,6956,812,64525,475, 789588 ,...

टूटते सांस, छूटते साथ! प्रसिद्ध यादव।

Image
  प्राण वायु ऑक्सीजं के अभाव में लाशों के मुकाबले शमशान कम पड़ रहे हैं, परिजनों को 20 - 22 घंटे इंतजार करना पड़ रहा है। एक एक एंबुलेंस में 20 -20 लाशें ढोये जा रहे हैं। जिंदा में तो अस्पताल, ऑक्सीजं मिलने से रहा, कम से कम अंतिम संस्कार सम्मान से होना चाहिए। सरकार की कोरोना से लड़ने की क्या तैयारी थी, देश को बताना चाहिए। अभी देश में चार गुणा अधिक ऑक्सीजं की जरूरत है, जिसकी आपूर्ति करना असम्भव है  डब्लू एच ओ ने कहा है की भारत की स्थिति दिल तोड़ने से भी कही अधिक बुरी है। अभी देश में करीब 500 ऑक्सीजं की उद्योग है और रातोरात उत्पादन बढ़ना नामुमकिन है। सरकार को डेढ़ साल का मौका मिला था, लेकिन सरकार की निकम्मेपन से, लोग हाँफ रहे हैं, कांप रहे हैं। समूचा तंत्र चरमरा गया है। अभी देश में 15 फ़ीसदी ऑक्सीजं चिकित्सा के लिए और 85 फ़ीसदी उत्पादन होता है। तरल ऑक्सीजं को ले जाने के लिए क्रयोनिक टैंकर् की जरूरत पड़ती है क्योंकि यह काफी ज्वालनशील होती है। अगर सरकार को कोरोना की दूसरी लहर की अंदेशा होती तब समय रहते जरूर तैयारी करती, लेकिन यहाँ तो कुंभ स्नान, स्टेडियम,  मूर्ति निर्माण और चुन...

कोविड से मृत पत्रकारों के आश्रितों को आर्थिक सहायता देने की मांग

Image
  औरंगाबाद ।बिहार  श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कमल किशोर ने राज्य में कोरोना से मृत पत्रकारों के आश्रितों को  कम से कम 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की मांग राज्य सरकार से की है । श्री किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आज भेजे पत्र में कहा है कि कोरोना संक्रमण के इस संकटपूर्ण दौर में पत्रकार तथा मुफस्सिल स्तर पर कार्य कर रहे संवाददाता फ्रंट लाइन कोरोना  वारियर्स के रूप में काम कर रहे हैं और इस दौरान कोरोना से संक्रमित होकर अब तक गया, वैशाली, भागलपुर , नवादा, भोजपुर जिलों समेत राज्य भर में आधा दर्जन से अधिक पत्रकारों की मृत्यु हो चुकी है । उन्होंने कहा कि कोरोना से मृत पत्रकारों के आश्रितों को राज्य सरकार की ओर से विशेष सहायता का प्रावधान शीघ्र किया जाना चाहिए । श्री किशोर  ने कहा कि समाज में पत्रकारों के योगदान एवं कार्य को देखते हुए उनके लिए इस तरह की विशेष सहायता का प्रबंध किया जाना निहायत आवश्यक है । उन्होंने कहा कि भारत सरकार के प्रसार भारती ने भी  देश के विभिन्न हिस्सों में कार्य कर रहे अपने संवाददाताओं के लिए...

जरूरतमंद लोगों की मदद के लिये आगे आये ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस मध्य प्रदेश के युवा प्रदेश अध्यक्ष रितिक श्रीवास्तव

Image
  भिंड, ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस मध्य प्रदेश के युवा प्रदेश अध्यक्ष रितिक श्रीवास्तव जरूरतमंद लोगों की मदद के लिये आगे आये हैं।      भिंड जिले के जिला अस्पताल में एक कायस्थ समाज के व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें कोरोना वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। कोरोना पॉजीटिव उक्त व्यक्ति का लड़का अकेला अस्पताल में घबरा रहा था। उसके पास खाने और सोने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी। इसकी सूचना जैसे ही ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस मध्य प्रदेश के युवा प्रदेश अध्यक्ष रितिक श्रीवास्तव को दी गई, उन्होंने तुरंत उसे खाना और सोने की व्यवस्था मुहैया कराई।रितिक श्रीवास्तव ने बताया कि जब भी किसी भी जरूरतमंद लोगों को मदद की जरूरत होगी वह उनकी सहायता करने के लिये आगे रहेंगे.।

दीदीजी फाउंडेशन ने ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के लीगल सेल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वर्गीय ललितेंद्र स्वरूप को दी श्रद्धांजलि। प्रसिद्ध यादव

Image
  पटना, दीदीजी फाउंडेशन ने जगजीवन नगर चितकोहरा गर्ल्स हाई स्कूल के पास नट और गुलगुलिया लोगों के बीच मास्क और भोजन सामग्री बांटकर ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के लीगल सेल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वर्गीय ललितेंद्र स्वरूप श्रद्धांजलि दी है।      ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के लीगल सेल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वर्गीय ललितेंद्र स्वरूप जी के कोरोना महामारी से निधन के बाद गरीबों के बीच मास्क और भोजन बांट कर श्रद्धांजलि दी गई। ग्लोबल  कायस्थ कॉन्फ्रेंस बिहार की अध्यक्ष एवं दीदी जी फाउंडेशन की संस्थापिका और ‌समाजसेवी शिक्षिका डॉ नम्रता आनंद ने नट और गुलगुलिया जाति के बच्चों महिलाओं और पुरुषों के बीच कोरोना जागरुकता अभियान चलाया। 200 जरूरतमंद लोगों का हाथ सेनीटाइज कराकर दीदी जी फाउंडेशन के सदस्यों राजू कुमार, जाहिदा नसर, छोटी कुमारी, नीतू कुमारी ,रंजीत ठाकुर,शिखा स्वरूप, ने सभी को कोरोना काल का जीवन रक्षक मास्क दिया। डाक्टर नम्रता ने सभी लोगों को कोरोना वायरस के लिए वैक्सीनेशन करवाने को जागरूक किया, सोशल डिस्टेंस बनाकर रहने को कहा, मास्क पहनना कितना जरूरी है, यह समझाया, बच्चों क...

टीम वर्क से कायस्थ समाज का होगा सर्वांगीण विकास : राजीव रंजन प्रसाद । प्रसिद्ध यादव

Image
  जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिये जीकेसी कोरोना वारियर्स की टीम तत्पर : राजीव रंजन प्रसाद ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस झारखंड इकाई की पहली वर्चुअल मीटिंग संपन्न पटना, 25 अप्रैल ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव रंजन प्रसाद ने कायस्थ समाज के लोगों को टीम वर्क के साथ काम करने पर जोर देते हुये कहा कि टीम वर्क से कायस्थ समाज का सर्वांगीण विकास संभव है।        जीकेसी झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजीव सिन्हा की अध्यक्षता में जीकेसी झारखंड ईकाई की पहली वर्चुअल मीटिंग संपन्न हुई। वर्चुअल मीटिंग का शानदार संयोजन जीकेसी डिजिटल-संचार प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव श्री सौरभ श्रीवास्तव ने किया। वर्चुअल मीटिंग में जीकेसी झारखंड इकाई के अलग-अलग प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के अलावा जीकेसी के अलग-अलग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी शिरकत की।  जीकेसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव रंजन प्रसाद ने जीकेसी के गठन के औचित्य पर प्रकाश डालते हुये कहा कि कायस्थ समाज के विकास के लिये पूर्व में राष्ट्रीय कायस्थ कॉन्फ्रेंस का गठन किया गया था, जिसकी अध्य...

सत्य से सक्षत्कार! प्रसिद्ध यादव।

Image
  ये खुद से होती है, लेकिन बताये नही जाते। किसी के भी जीवन में घटित होने वाली घटनाएं सत्य है, उसके वजह भी हैं, उसके कर्ता, कारक खुद होते हैं और परिणाम भी खुद भुगतते हैं। सत्य की अच्छी पहलू को दुनिया के सामने  रख देते हैं, लेकिन बुरे घटित घटनाओं को नही रखते। उसके कारण भी है, व्यक्तित्व पर असर पड़ जाता है। कुछ गलतियां अंजाने में हो जाती है, कुछ जांबुझकर्, कुछ दबुपन के कारण। मेरा अनुभव कहता है की इंसान सबसे ज्यादा परेशान अपनों से है, अन्य कोई ज्यादा नुक्सान नही पहुंचा सकता है, लेकिन लड़ते हैं दूसरों से, धर्म, जाति, वर्ग, लिंग के आधार पर। रामचरित और महाभारत के पात्र आपको अपनों में मिल जायेंगे, जरूरत है ढूँढने की। मैं हनुमान, कैकेयी, दुर्योधन, दुःसासन्, युधिष्ठिर, कृष्ण राम, लक्ष्मण, भरत, श्री राम के भी रूप को देखा। निषाद, बाली, सुग्रीव, अंगद, रावण को भी देखा, लेकिन उक्त पात्रों में मैं क्या हूँ? अगर कोई बता दे तब सत्य का सही सक्षात्कर हो जाए।  प्र्संवश याद आ गयी बस। 

नाम बड़े और दर्शन खोटे! दुनिया के बड़ा अस्प्ताल पीेएमसीएच! प्रसिद्ध यादव।

Image
  सरकार अभी अंधी दौड़ लगा रही है, दुनिया के सबसे बड़ा अस्प्ताल, मूर्ति, स्टेडियम, मंदिर, मेला और न जाने क्या क्या की सनक लगी हुई है। आम आदमी का हाल क्या है? आम आदमी ही जान रहा है। कोरोना की क्या तैयारी है? ये बताने की जरूरत नहीं है। आम आदमी को लोग जागरूक कर रहे हैं, अच्छी बात है, लेकिन सरकार को कौन जागरूक करे? अस्प्ताल मौत की कुआँ बन गयी है। अगर सरकार पहले से सतर्क होती तब कम से कम ऑक्सीजं के बिना लोग काल कल्वित् नही होते। सरकार दो महीने से चुनाव में व्यस्त थी, जब हालत खराब हुई तब नींद टूटी है, लेकिन जिसकी साँसे उखड़ गयी, उसके परिवार की हालत क्या है? 5 किलो राशन के बदले समुचित व्यवस्था की होती तब आज सरकार की संवेदना समझ आती। सारा देश जीत लो जश्न मनाओ, लेकिन जनता की लाश पर नहीं, अपनी नाकामियों पर। विगत वर्षों अस्पतालों के उपर हेलिकोप्टर से करोड़ो के फूल बरसाये गये थे, मानो कोरोना के विश्व विजेता बन गए।  आज स्थिति क्या है, जो मन आये करो, कौन मना करने वाला है, अपार जो बहुमत मिला है , सहेज कर नही रख रही है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को तल्ख टिपणी  किया है की कोर्ट मुदर्शक्...

चुनाव आयोग दूसरे ग्रह पर था क्या? मद्रास उच्च न्यायालय। प्रसिद्ध यादव।

Image
  चुनाव आयोग पर मद्रास हाईकोर्ट की कड़ी टिप्पणी कोविड की दूसरी वेव के लिए EC जिम्मेदार: HC चुनाव आयोग की भूमिका कैसी रही महामारी में किसी से छुपी हुई नही है। सरकार की पूरी तंत्र चुनाव में अपनी ताकत झोंक दी। काश! कोरोना से लड़ने के लिए भगवान सदबुधि देते तब आज हहकार नही होती। विपक्ष क्या करे? वो क्या करती?  सरकार जनता से अधिक चुनाव जीतने के लिए समर्पित है। ऐसे सरकार को भी कटघरे में खड़े कर देना चाहिए।  देश में कोरोना वायरस की नई लहर के कारण हाहाकार मचा है. इसी मसले पर सोमवार को मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने कोरोना की दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया है, क्योंकि चुनाव आयोग ने कोरोना संकट के बाद भी चुनावी रैलियों को नहीं रोका था.  मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एस. बनर्जी ने सुनवाई के दौरान कहा कि चुनाव आयोग ही कोरोना की दूसरी वेव का जिम्मेदार है. कोर्ट ने कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारियों पर अगर मर्डर चार्ज लगाया जाए तो गलत नहीं होगा.  अदालत में जब चुनाव आयोग ने जवाब दिया कि उनकी ओर से कोविड गाइडलाइन्स का पालन किया गया, वोटिंग डे पर न...

सरकार की अदुर्दर्शिता एवम ढोंग से हुआ कोरोना का फैलाव! प्रसिद्ध यादव।

Image
  लाख दलील दे दे केंद्र सरकार, लेकिन विगत एक साल से सरकार की उपलब्धियों को देखें तब यही लगता है की सरकार कोरोना से लड़ने की पूरी व्यवस्था नही कर पाई थी। हालांकि युद्ध स्तर पर वैक्सिन्   बनाई, लेकिन कोरोना के दूसरे लहर की अंदाज नही थी, अगर अनुमान थी तब माकुल व्यवस्था क्यों नहीं? ऑक्सीजं के अभाव, अस्प्ताल, बेड, दवा, डॉ, नर्स आदि के अभाव में हजारों लोग दम तोड़ दिये। क्या यह सिस्टम में दोष नही है? एक तरफ दो गज दूरी और मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है, चुनाव हो रहे हैं, स्नान हो रहे हैं, दूसरी तरफ नेता मंत्री खुद बिना मास्क के लाखों की भीड़ इकट्ठा कर चुनाव में भाषणवाजी हो रही है। यह कैसा आचरण है? कोरोना जाँच रिपोर्ट  मिलने में 4 - 5 दिन लग जाते हैं, तब तक रोगी की हालत खराब हो जा रही है। अब ट्रेन से ऑक्सीजं की ढुलाई हो रही है, यानी आग लगने पर कुंएं की खुदाई। इस बार लॉक डाउन की जिम्मेवारी राज्यों को दी गयी है और इसे अंतिम विकल्प बताया गया है, लेकिन विगत साल मात्र 13 लोग कोरोना से मरे थे और पूरे देश में लक्ष्मण रेखा खीच दी गयी थी, संपूर्ण लॉक डाउन। सरकार की पागलपन से हजारों ...

अभी एक - एक सांस की लडाई है। प्रसिद्ध यादव।

Image
 एक एक सांस की लडाई है कोई लड़ रहा, कोई शांत हुआ कोई प्रभु के ध्यान धरे देख के दुनिया की अफरताफ़री मन आशांत हुआ।                          किसने क्या तैयारी की                         कहाँ किससे चूक हुई                         यह समय नही है चर्चा की                      अभी जीवन बचाने की आस है                     घर में ही रहे, लोगों से जितनी दूर                    मौत से  हैं उतनी दूर।  यही मंत्र और विश्वास है आत्मनिर्भरता का समय आ गया कोई नहीं अब किसी का सबके पड़े हैं जान की लाले मुश्किल में है खुद रखवाले एकांतवास, अग्यंत्वास् पांडव की तरह वनवास एक एक विश्वास की लडाई है                   ...

जीकेसी ने दवा व्यवसायी संजीव सिन्हा की हत्या के आरोपी को कठोरतम सजा की मांग की । प्रसिद्ध यादव।

Image
  दवा व्यवसायी संजीव सिन्हा की हत्या से जीकेसी परिवार मर्माहत : राजीव रंजन प्रसाद पटना, 25 अप्रैल ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (जीकेसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने राजधानी पटना में एक दवा व्यवसायी की हुयी हत्या के मामले में आरोपी को कठोरतम सजा देने की मांग की है।   राजधानी पटना के गोविंद मित्रा रोड में शनिवार को दवा व्यवसायी संजीव सिन्हा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। जीकेसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग में दवा व्यवसायी संजीव सिन्हा कोरोना वारियर्स बनकर अपनी जान की परवाह किए बगैर हम सब की हिफाज़त के लिए खड़े रहे हैं लेकिन उनकी हत्या किये जाने से हम सभी मर्माहत हैं। उन्होंने बताया कि जीकेसी, बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और पुलिस महानिदेशक से हत्याकांड के इस मामले में आरोपी को कठोरतम सजा दिलाने की मांग करती है। उन्होंने बताया कि इस मामले में जीकेसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री दीपक अभिषेक के नेतृत्व में जांच समिति का गठन किया गया है, जिसमें जीकेसी पटना के जिलाध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास्तव और युवा संभाग के...

रितेश घोष आपकी बहुत याद आ रही है! प्रसिद्ध यादव।

Image
  कितने मधुर स्वभाव के थे, कितने मिलनसार , मृदुभाषी थे ये दानापुर मंडल के लोग जानते थे, बिना चाय पिलाये कभी भी अपने कार्यालय जनसंपर्क विभाग मंडल रेल कार्यालय दानापुर में नही लौटने देते, चाहे कोई अतिथि हो या पत्रकार। यही कारण है की  सभी पत्रकारों के प्रिय थे, फिर भी आप इतने जल्द लोगों से विस्मृत हो गए, समझ नहीं आती। आपकी मौत की खबर सुनकर आपके भाई सदमा बर्दास्त नही कर पाए, और वो भी  आपके साथ हो गये। काफी मर्माहत करने वाली खबर है, अंदर से मन टूट गया, काफी मैं विचलित हूँ। खबर में देख रहा हूँ, बहुत सारे एक्सपर्ट अपनी तरह तरह की राय दे रहे हैं, लेकिन मुझे किसी को ट्रोल नही करता इस बुरे वक्त में न किसी से अपेक्षा करता हूँ।ईश्वर आपको श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को दुख सहने की साहस दें। नमन!  प्रसिद्ध यादव।  

कितना लाचार हो गया मानव! प्रसिद्ध यादव।

Image
  धरती के सबसे  बुद्धिमान, सभी को अपनी उँगलियों पर नाचने वाला, एक दिन इतना लाचार बेवस्, असहाय हो जायेगा। कभी कोई सोचा न होगा। थोड़ी सी परेशानी होने पर, पड़ोसी से लेकर, मित्र, रिश्तेदार दौड़े दौड़े आते थे, आज सबकी जान की लाले पड़ी हुई है। राजा रंक, पुजारी, भिखारी, धनवान, निर्धन, बलशाली, बलहीन सभी सलामती की दुआ कर रहे हैं। दुनिया को अपनी दिमाग से नापने वाले चरदीवारी में कैद हो गए, रफ़्तर थम गयी। कभी घने जंगलों से गुलजाए रहती थी धरा,  चहकती थी चिड़ियाँ, हरा भरा, शस्य श्यामला, कंद मूल फल, औषधि यां अनंन्त, जीवन रक्षक प्राण वायु मिलते थे, आज खुद को विकसित समझने वाला मानव प्रकृति को नष्ट कर दिया, उसका दुष्परिणाम सामने हैं, पत्थरों की ढेर से महल खड़ा कर दिया, विलासिता सम्बन्धी जितने भी जतन थे उपाय कर लिए, लेकिन यह समझ नहीं है कि ये मौत की व्यापार हो रही है। जीवन पानी की बुलबुला से भी कम आयु की हो गयी है। हे मानव! अभी से भी लौट जाओ पुरातन की ओर, जंगलों, गांवों की ओर, जहाँ प्रकृति ने अनेक अनुपम उपहार लिए खड़ा है, जीवन सुरक्षित और तानावमुकत् होगी। प्रकृति के महत्व को समझो, इसका दोहन् ...

दानापुर के सीओ विधानंद राय को कोरोना से मौत। प्रसिद्ध यादव।

Image
 अब प्रशासक ही नही बच रहे, तब कौन देखेगा? संभल जाइये। घरों में रहें, तभी बचेंगे। कोरोना बिस्फोट हुआ है।  बिहार में कोरोना संक्रमित से मौत का सिलसिला जारी है , आज एक बार फिर राजधानी पटना से सटे दानापुर अंचलाधिकारी विद्यानंद राय की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हो गया. पिछले कई दिनों से अस्व gvस्थ थे. जिनका ईलाज अस्पताल में चल रहा था. ईलाज के दौरान ही कोविड टेस्ट कराया गया जिसमें पोजेटिव रिपोर्ट आया था. उनके निधन से प्रशासनिक अधिकारी में शोक की लहर दौड़ गई. दानापुर डीसीएलआर रवि राकेश ने की पुष्टि. जानकारी के लिए बता दें कि दानापुर अंचलाधिकारी विद्यानंद राय व बीडीओ पॉजिटिव पाए गए थे. विद्यानंद राय होम क्वारंटाइन हो गए थे. अनुमंडल कार्यालय के करीब आधा दर्जन कर्मी कोरोना की चपेट में आकर होम क्वारंटाइन हो गए थे. लगातार कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ रहा है, पर इसके बाद भी लोग कोरोना के निर्देशो का पालन करने की जगह इसे हल्के में ले रहे हैं. देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर मारक हो गई है. इसके साथ ही ऑक्सीजन औऱ रेमडेसिविर (Remdesivir) की कमी ने स्थिति कोढ़ में खाज जैसी ...

दानापुर दियारा के लोग भगवान भरोसे! कब कल्वित हो जाएं? सरकार बेपरवाह। प्रसिद्ध यादव।

Image
 दानापुर दियारा आज भी कितना अभिसप्त है, दुनिया चाँद की सैर कर रही है, लेकिन यहाँ के दियारवासि अपने मुख्यालय दानापुर शहर आने में जान की जोखिम भरा होता है। 23 अप्रिल को सुबह अकिलपुर से दानापुर के लिए  सवारी गाड़ी से निकले, पीपा पुल पर चढ़ते ही चालक संतुल् खो दिया और गाड़ी रेलिंग तोड़ते हुए जल समाधि ले ली। 9 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, अन्य लापता है।  घाट पर रुदन, क्रंदन, चित्कार से लोगों के हृदय द्रवित हो गया था।अगर आने जाने का सुगम रास्ते होते तब आज शादी वाली घर में मातम नही मनाया जाता।दियारा में आज भी पढाई, कमाई, दवाई की कमी है, यही कारण है की  अधिकांश लोग यहाँ से पलायन कर उपरवार और शहरों में ठिकाना बना लिए। दियारावासी बहुत ही जीवट, कड़ी मेहनती होते हैं। इनके जीने का आधार  मवेशी, खेती, मजदूरी है, लेकिन इनकी दशा पर कोई तरस नही खाता, सरकार भी इनके उद्धार के लिए कोई ठोस उपाय नही कर रही है। यह कोई पहली घटना नही है, घटनाओं - दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति होते रहती हैं। पीड़ित कोई बड़े रसुख वाले नही होते हैं, इसलिए इनके जीने मरने से किसी सरकार या जॅनॅप्रतिनिधियों के से...

दानापुर में गंगा में डूबने से 8 लोगों की मौत। प्रसिद्ध यादव।

Image
 बिहार में कोरोना अपना कहर दिखा ही रहा है. बिहार के दानापुर के  पीपा पुल पर सुबह  हादसा  हुई, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई. दानापुर से दियारा क्षेत्र जाने के लिए लोग अक्सर पीपा पुल का उपयोग करते है या फिर नाव की. आज सुबह की घटना है जब प्रतिदिन की तरह आज भी सवारी गाड़ी सवारियों को बैठाकर गंगा नदी को पार करने के लिए निकल पड़ी. उन्हें क्या मालूम आज यह हादसा होगा. बिहार की राजधानी पटना के दानापुर इलाके में यह घटना हुई. एक सवारी गाड़ी लगभग 25 सवारियों को बैठाकर गंगा पीपा पुल पार कर रही थी कि अचानक हादसा हो गया. दानापुर के पीपा पुल से एक सवारी गाड़ी गंगा नदी में गिर जाने से कई लोग लापता हो गए हैं. अभी तक 8 शव बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि पिकप वैन में 25 लोग सवार थे. दानापुर के विधायक रीतलाल यादव को जब  इस घटना की जानकारी मिली.  तुरंत  वे स्वंय ही घटना स्थल पर पहुचें. उन्होंने प्रशासन को घटना स्थल पर पहुचने और बचाव दल मौके भेजने को कहा है।  प्रशासन JCB की मदद से गाड़ी को निकालने में जुटा है. डूबे लोगों की तलाश में SDRF की टीम को लगाया गया है. घटना की ...

सुरसा की तरह बढ़ते कोरोना! सुरक्षित रहे, नही तो जीवन से हाथ धोना। प्रसिद्ध यादव

Image
  Corona Virus in India:  भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की रोजाना दर पिछले 12 दिनों में दोगुनी होकर 16.69 फीसदी हो गई है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर पिछले एक महीने में 13.54 फीसदी तक पहुंच चुकी है. यह जानकारी रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी. मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,61,500 नए मामले सामने आए और 1501 मरीजों की मौत हो गई, वहीं उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 18 लाख से अधिक हो गई है. देश कोरोना से जूझ रहा है. वहीं, नौ राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 से एक भी व्यक्ति के मरने की खबर नहीं है. इन राज्यों में दादरा एवं नागर हवेली, दमन और दीव, मेघालय, त्रिपुरा, सिक्किम, मिजोरम, मणिपुर, लक्षद्वीप, नगालैंड और अरूणाचल प्रदेश शामिल है। आंकड़ों के अनुसार, दस राज्यों - महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल, गुजरात, तमिलनाडु और राजस्थान में नए मामलों में से 78.56 फीसदी मामले दर्ज किए गए. मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया, रोजाना संक्रमण की दर पिछले 12 दिनों में आठ फीसदी से बढ...

ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस बिहार के 28 जिला अध्यक्षों की घोषणा :राजीव रंजन प्रसाद

Image
  पटना, 22 अप्रैल ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने बिहार के 28 जिलों के अध्यक्षों के नाम की पहली सूची जारी कर दी है।     ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि पटना से सुशील श्रीवास्तव, बक्सर से शशि भूषण वर्मा, सहरसा से राजेश कुमार सिन्हा,पूर्णिया से सुजीत कुमार सिन्हा,  सुपौल से रुद्र प्रताप लाल, मुजफ्फरपुर से डॉ रवि शंकर चैनपुरी, सीतामढ़ी से अमृतेश कुमार, दरभंगा से सुशील चंद्र दास, मधुबनी से अनिल दास और समस्तीपुर से मनीष कुमार को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।     श्री प्रसाद ने बताया कि औरंगाबाद से कमल किशोर (सम्प्रति औरगांबाद कायस्थ महासभा के अध्यक्ष जो ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस का सम्बद्ध संगठन है, गया से डॉ पियूष कमल सिन्हा, बेगूसराय से बाल्मीकि प्रसाद , सारण से मुकेश कुमार सिन्हा, मुंगेर से रवि शंकर सिन्हा, रोहतास से नवीन कुमार सिन्हा, शेखपुरा से आतोष कुमार सिन्हा, वैशाली ज्योतिष कुमार सिन्हा और सीवान से नीलेश वर्मा नील को जिलाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है।    श्री राजी...

बिना मास्क वाले बहादुर! प्रसिद्ध यादव।

Image
  चारों तरफ कोरोना के वायरस, सरकार की अपील, पुलिस के दंड, जान की खतरा, फिर भी कुछ लोग बिना मास्क पहने छूटे सांढ़ की तरह घूमते नज़र आ जायेंगे। ऐसे लोगों को बेवकूफ कहेंगे, नहीं। कभी इनकी डिग्री देख लीजिये, शर्मिंदा हो जायेंगे, इनसे बहस कर लीजिये, पसीने छुड़ा देंगे। इसलिए इन्हें वीर बहादुर कहिये, कहीँ मिले तो करतल धवनि से स्वागत कीजिये। माला पहनाने के लिए नही कहेंगे, क्योंकि ऐसे लोग 50 % चासन्से हैं की पॉजिटिव हों। एक तरफ अस्प्ताल में बेड नही, आक्साइजें नहीं, एंबुलेंस नही, फिर भी इतनी घोर लापरवाही, कुछ तो दम है, जान हथेली पर लेकर घूमते हैं, किसी लैला के लिए नही अपनी प्यारी कोरोना के लिए की आओ गले लगाओ की अब दिल लगता नही, हम मरे अमर हो जाएं, दुसरों को भी मार दें। मैं तो कब से खड़ा हूँ तेरे राह में, अब आ जाओ मेरे यार। बिना मास्क पहनने वाले की मुरादें जरूर पूरी होगी, लेकिन अफसोस की वो कुछ देखने के लिए नही होंगे।  सेमी बहादुर! ये 45 + के हैं, लेकिन टीका नही लगाएंगे। ये बलशाली है, भाग्यशाली हैं, इन्हें कोरोना वोरोना क्या बिगडेगा? अगर गलती से कोरोना इनके पास फटका तब वो खुद स्वाहा हो जा...

दीदीजी फाउंडेशन ने रामनवमी पर लोगों के बीच मास्क और साबुन का किया वितरण। प्रसिद्ध यादव।

Image
  पटना, 21 अप्रैल सामाजिक संस्था दीदी जी फाउंडेशन (पटना) ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी के अवसर पर जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया।   दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापिका, समाजसेवी, शिक्षिका डॉ नम्रता आनंद ने आज राम नवमी के अवसर पर लोगों को कोविड-19 से बचाने के लिए पटना के बेउर मुहल्ला में प्राथमिक स्कूल के पास स्थित मुसहरी के 250 लोगों महिलाओं, बच्चों और पुरुषों के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया। इस अवसर पर दीदीजी फाउंडेशन के संरक्षक और ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के पटना जिला उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ( रमन), बेउर के समाजसेवी अरविंद कुमार सिंह, जाहिदा नसर, रंजीत ठाकुर ,पिंटू कुमार, उपस्थित थे। मौके पर मौजूद सभी लोगों को सेनीटाइज कराकर जीवन रक्षा कवच मास्क और साबुन दिया गया। दीदी जी फाउंडेशन के संरक्षक अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा इस कोरोना महामारी की विकराल घड़ी में जरूरी है सभी सक्षम लोग गरीबों की जान को बचाने की कोशिश करें। इस महामारी के दौर में दीदीजी फाउंडेशन द्वारा एक अच्छा प्रयास किया जा रहा है, हम सब को भी इस तरह प्रयास म...

चाइल्ड आर्टिस्ट लाडो वाणी पटेल के घर निजी समारोह में शामिल हुए कपिल शर्मा शो के सुपरस्टार खजूर। प्रसिद्ध यादव।

Image
पटना:- बिहार के प्रसिद्ध बाल कलाकार लाडो वाणी पटेल के घर मुंडन समारोह में कपिल शर्मा शो के सुपरस्टार कार्तिकेय राज उर्फ खजूर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। यह मुंडन समारोह लाडो वाणी पटेल के ममेरे भाई कुशल राज का था। मुंडन कार्यक्रम का सभी रस्म मुंबई से आयी छोटी बुआ पूर्णिमा पटेल द्वारा किया गया।  बताते चलें कि अभी हाल ही में खजूर अपने अपकमिंग शो के लिए मुंबई से शुटिंग कर लौटे हैं तो अपनी मुंहबोली भांजी के लिए भी ढेर सारा गिफ्ट ले कर लौटे हैं। मुंडन समारोह में सभी परिवारजनों के साथ ही जिज्ञासा संसार के मुख्य संपादक पीएस येती भी शामिल हुए। इस समारोह में सरकार की कोरोना संबधित सभी गाइडलाइन का पालन किया गया ।

बिहार विद्यापीठ के अघ्यक्ष विजय प्रकाश को अमेरिका की संस्था ने किया सम्मानित। प्रसिद्ध यादव ।

Image
  ❤     न्यूजर्सी अमेरिका में आयोजित एक वेब कार्यक्रम में बजाना के अघ्यक्ष डा. अविनाश गुप्ता ने प्रशस्ति पत्र देकर  विजय प्रकाश को सम्मानित किया है। इस अवसर पर अमेरिका के शशि सिंहा ने श्री  प्रकाश को मानवता का मित्र बताते हुए कहा कि विजय प्रकाश सृजनशीलता में अपने प्रयोग के लिए जाने जाते हैं। उनके द्वारा विकसित शिक्षण विधि क्रिएटिव लर्निंग का उपयोग सेंसर नेटवर्क, ड्रोन तथा 3डी की शिक्षा के द्वारा इनोवेशन सिखाने की दिशा में उत्कृष्ट कार्य किया गया है। बिहार विद्यापीठ के बिहार अंडा प्रचुरता अभियान के द्वारा अंडा उत्पादन में ऐतिहासिक बढोत्तरी कराकर बिहार को अंडा उत्पादन के क्षेत्र में देश की अग्रणी पंक्ति में लाने  में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। अब वह नीति आयोग के सहयोग से अटल इन्क्युबेसन सेन्टर स्थापित कर मछली, कामर्शियल बकरी पालन, जैविक खेती तथा पॉली हाउस द्वारा सब्जी की खेती को प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने बिहार विद्यापीठ में बिहार का पहला इन्स्टीच्यूट ऑफ पैकेजिंग भी स्थापित की है तथा इन्स्टीच्यूट ऑफ फूड प्रासेसिंग, इन्स्टीच्यूट ऑफ मीडिया एंड ...

श्री राम के गुणों को आत्मसात कर जीवन धन्य करें। प्रसिद्ध यादव।

Image
 जय श्री राम! रामजन्म उत्सव पर बधाई। तु अंतर्यामी, सबके स्वामी तेरे चरणों में है चारो धाम। हे राम! ❤  मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र जी के आदर्शों पर चलना और इनके गुणों को धारण करना भी भक्ति है।  ये एक आदर्श पुत्र, आदर्श भाई, राजा, स्वामी, मित्र, , वीर धीर थे। सुग्रीव और निषाद से इनकी मित्रता अनुकरणीय है। गोस्वामी तुलसीदास जी लिखा है - जे न मित्र दुःख होहिं दुखारी।  तिन्हहि बिलोकत् पातक भारी।  निज दुख गिरि सम रज करि जाना।  मित्रक् दुख रज मेरु सामना।  दरिद्रता जैसी दुख दुनिया में कोई नही और संतों की संगति जैसा कुछ सुख नही है।  नहीं दरिद्र सम दुख जग माही।  संत मिलन सम सुख जग नाहीं।  जन्मभूमि की महत्ता को बताया है कि जननी जन्मभूमिश्च  स्वर्गदपि गरियासि।  श्री राम का अवतरण दुखों को हरण के लिए हुआ था।  राजीव नयन धरें धनु सायक्।  भगत विपति भंजन सुख दायक।  दैहिक दैविक भौतिक तापा।  राम राज महि काहुहि व्यापा।  कोल भील और शबरी से प्रेम तथा गिद्ध जटायु की अंतिम संस्कार अपने पिता की तरह किये थे। हनुमान और वानरों स...

डॉ उमा शंकर सिन्हा को मिला अमेरिका से प्रतिष्ठित सम्मान। प्रसिद्ध यादव की रिपोर्ट।

Image
  पटना। बिहार के सुप्रसिद्ध फिजियोथैरेपिस्ट एवं आस्था चैरिटेबल, पटना के सचिव डॉ उमाशंकर सिन्हा को बिहार झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (बजाना) द्वारा न्यू जरसी अमेरिका में आयोजित कार्यकर्म में भारतीय समय अनुसार सुबह के 7:00 बजे दिव्यांगता के क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य और समाज में बेहतरीन कार्य करने के लिए बजाना के अध्यक्ष डॉ अविनाश गुप्ता के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया। विदित हो कि डॉ सिन्हा बजाना अमेरिका के साथ कई वर्षों से बिहार के लिए विभिन्न परिस्थितियों में कार्य कर चुके हैं और विशेष रुप से पटना में बाढ़ के समय और अभी कोरोना महामारी में 2020 से लगातार काम  कर रहे हैं। डॉ सिन्हा को बिहार सरकार द्वारा दिव्यांगजन सशक्तिकरण प्रक्षेत्र में "दिव्यांग व्यक्तियों के निमित कार्यरत सर्वोतम व्यक्ति श्रेणी अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने हेतु अन्तराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस, 2020 के अवसर पर राज्य स्तरीय सम्मान प्रदान भी किया गया है। वे अब तक दर्जनो राष्ट्रीय सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों द्वारा सम्मानित किये जा चुके हैं। डॉ सिन्हा पिछले 20 वर्...

खगौल में प्रात:कालीन अर्घ्‍य के साथ चैती छठ पूजा संपन्‍न। प्रसिद्ध यादव।

Image
  कोरोना के प्रकोप के बीच खगौल में छठ पूजा धूमधाम से मनाई गई। सोमवार को प्रातःकालीन अर्घ्‍य के साथ व्रत संपन्‍न हो गया। हालांकि व्रत के दौरान कोरोनावायरस से बचाव की गाइडलाइन का पालन करते हुए अनेक लोगों ने अपने घर में ही बने तालाब में खड़े होकर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ सूर्योपासना का महापर्व छठ संपन्‍न हो गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता चंदू प्रिंस समेत खगौल के अनेक श्रद्धालुओं ने खगौल लख घाट पर भगवान भास्‍कर को अर्घ्‍य दिया। कोरोनावायरस के संकट के बीच लोक आस्था के महापर्व पर लोगों की श्रद्धा भारी पड़ी। इस दौरान लोगों ने शारीरिक दूरी का पालन व मास्‍क पहनने के मूलभूत ऐहतियात का पालन किया। अधिकांश जगहों पर छठ व्रतियों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए भगवान भाष्कर को अर्घ्‍य दिया तथा लोकमंगल की कामना की। भगवान भास्कर को अर्घ्‍य देने के लिए पौ फटने के पहले से ही श्रद्धालुओं की टोली निकल पड़ी थी। माथे पर दउरा लेकर छठ के पावन गीत गाते व्रती उल्लास के साथ महापर्व में छठ घाट तक  नंगे पांव जाते दिखे। छठ व्रतियों को अर्घ्‍य दिलाने प...

खगौल पीएचसी में गश खाकर तीन बार गिरी लड़की, लोगों ने दो बार संभाला लेकिन तीसरी बार लोग हुए दूर! प्रसिद्ध यादव।

Image
  पटना। पटना के खगौल पीएचसी में सोमवार को डराने वाली तस्वीर सामने आई। खगौल के ही सैदपुरा की रहनेवाली एक लड़की अस्पताल परिसर में खड़े-खड़े गश खाकर गिर पड़ी, वह भी एक बार नहीं बल्कि 3 बार। जब वह तीसरी बार गिरी तब कोई उसे उठाने की जहमत नहीं किया। लड़की करीब एक घंटे तक अस्पताल परिसर में बेहोश पड़ी रही, लेकिन इस दौरान कोई उसे उठाने नहीं आया, यहां तक की अस्पताल का कोई कर्मी भी नहीं। ऐसा इसलिए कि तब तक उसकी कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी थी। करीब एक घंटे के बाद लड़की के परिजन पीएचसी पहुंचे और उसे ले गए। दरअसल, लड़की सुबह 9 बजे से ही पीएचसी परिसर में अपना कोविड टेस्ट कराने के लिए खड़ी थी। टेस्ट कराने वालों की लाइन काफी लंबी थी। धूप भी काफी तीखा था। करीब डेढ़ घंटे बाद लड़की को गश आ गया और वह गिर पड़ी। वहां मौजूद लोगों ने उसके चेहरे पर पानी डालकर उसे उठाया। वह फिर लाइन में खड़ी हो गई। कुछ देर के बाद वह फिर गिर पड़ी। लोगों ने उसे फिर उठाया और छांह वाली जगह में बिठाया। इस दौरान कुछ लोगों ने जांच करने में लगे स्वास्थ्यकर्मियों से लड़की की जांच पहले करने का आग्रह किया। लड़की का सैंपल लिया गया। थोड़ी देर म...

जितेंद्र कुमार पटेल बने पटना जिला जेडीयू के उपाध्यक्ष । प्रसिद्ध यादव।

Image
     जितेंद्र पटेल  को पटना जिला के अध्यक्ष श्री अरुण मांझी जी ने कार्यकुशलता उनके कार्य एवं जदयू पार्टी के प्रति निष्ठा को देखते हुए पटना जिला जनता दल यू के उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया। साथ में अरुण  मांझी  ने कहा कि इनके कार्य कुशलता से पटना जिला को मजबूती प्रदान करेंगे एवं जनता दल यू को नई ऊर्जा के साथ सशक्त करने में अहम योगदान देंगे । पटेल जी को जनता दल यू के जिला उपाध्यक्ष बनाने पर दानापुर नगर में वहीं दूसरी ओर  खगौल नगर अध्यक्ष विष्णु गुप्ता और उनका पूरी टीम एक दूसरे को  मिठाई  बांटकर जेडीयू कार्यकर्ता ने जितेंद्र पटेल को बधाई दिया उत्साहित कार्यकर्ताओं ने मिठाई वितरण किया। साथ ही उनक मनोयन के समय फुलवारी के वरिष्ठ नेता रविंद्र कुमार भी उपस्थित थे । पटेल को बधाई देने वालों में सुदामा सिंह,शिवमंगल सिंह ,बबलू सिंह ,विक्की पटेल ,रवि चौधरी ,ओम प्रकाश सिंह , अभय पटेल, सुषमा सिन्हा,विनीता कुमारी,विमला सिन्हा,रवीशंकर कुशवाहा ,सुजीत सरदार ,रंजीत कुशवाहा आदि दर्जनों उत्साहित कार्यकर्ताओं ने फूलों की माला पहनाकर जितेंद्र पटेल को बधाई दी।

आपदा में संवेदनशील और धैर्यवान बनें। प्रसिद्ध यादव।

  कोरोना से एक बार फिर मानव के जीवन को झकझोर दिया है, एक डर पैदा कर दिया है और यही से शुरू हो जाती हैं तनाव, बात बात पर गुस्सा। क्यों न हम इस विषम परिस्थितियों में प्यार से मिलजुल कर रहे। प्यार, स्नेह, ममता में इतनी ताकत है कि असम्भव भी संभव हो जाता है, जैसे उफनाती दूध में कुछ पानी के बूंद डालने से। बेवजह किसी को चीढाने या दिल तोड़ देने से कोई बड़ा नही हो जाता। बड़े तो वो होते हैं, जिनमें अक्कड़ न हो, सही सलाह को माने, लेकिन मन में घमण्ड हो तब कैसे?  सभी जानते हैं की यहाँ से एकदिन सब को जाना है, वो भी खाली हाथ, छिनझप्टी क्यों? यह मानवीय गुण तो नही है।  अपने आसपास नज़र रखें, किसी को जरूरत पड़े मदद करें। इस विपदा में बहुत अभवग्रस् लोग होंगे, दो रोटी कम खाकर दो रोटी भूखे को दे दें, कोई बीमार आदमी को दवा दिला दे, जान बच जायेगी। मैं पहले लोगों को बचाने के लिए अनेक बार हाथ फैलाया है और जान भी बची, दुआ देंगे लोग। 

फाउंडेशन इन योग कोर्स" योग पाठयक्रम का शुभारंभ । प्रसिद्ध यादव।

Image
 " नयी दिल्ली,19 अप्रैल बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ, भारतीय योग एसोसिएशन और आयुष मंत्रालय ने ऑनलाइन "फाउंडेशन इन योग कोर्स" योग पाठयक्रम का शुभारंभ किया।  योग पाठयक्रम को Ayuryoga Life Institute द्वारा विकसित ऑनलाइन टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर शुरू किया जायेगा।AyurYoga Life Institute, इंडियन योग एसोसिएशन का एक सक्रिय तकनीकी सहयोगी है।      श्री रवि तुमलुरी, संयुक्त सचिव, इंडियन योग एसोसिएशन ने बताया कि योग पाठ्यक्रम मई 2021 से शुरू होने वाला हैं।  बीबीएयू सेंट्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ द्वारा फाउंडेशन कोर्स इन योगा द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा और इस कोर्स को सफलतापूर्वक पास करने वाले छात्रों को योगा स्वयंसेवक प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम में YCB योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षक स्तर प्रमाणन के सभी घटक शामिल हैं,  बीबीएयू केंद्रीय विश्वविद्यालय आयुष मंत्रालय के साथ काम कर रहा है।     श्री तुमलुरी ने बताया की योग पाठ्यक्रम को चार अलग-अलग रूपों में पेश किया जा रहा है। योग में फाउंडेशन कोर्स - सेल्फ प...

दीदी जी फाउंडेशन ने चैती छठ पर छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का किया वितरण। प्रसिद्ध यादव।

Image
  पटना 18 अप्रैल दीदी जी फाउंडेशन की संस्थापिका  राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस बिहार की प्रदेश अध्यक्ष, समाज सेविका एवं शिक्षिका डॉ नम्रता आनंद द्वारा कुरथौल पंचायत के गायत्री नगर,  हजम टोली,  कनवा टोली और बगीचा वाले क्षेत्रों में 400 गरीब लोगों के बीच घर घर जाकर मास्क साबुन सेनिटाइजर का वितरण किया गया। दीदी जी फाउंडेशन के सदस्य द्वारा सभी लोगों के हाथ को सैनिटाइज  कराके मास्क पहन कर घर से निकलने के लिए प्रेरित किया गया। दीदी जी फाउंडेशन के टीम के लोगों ने गांव वालों को वैश्विक महामारी के संक्रमण की रोकथाम एवं कोरोना वैक्सीन  लगवाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया। छोटे-छोटे बच्चों का भी हाथ सेनीटाइज कराकर मास्क पहनाया गया साथ ही साबुन दिया गया।    दीदी जी फाउंडेशन की संस्थापिका  डॉ नम्रता आनंद एवं आगा खान फाउंडेशन की जिला समन्वयक नेहा प्रवीण, राजकुमार, रंजीत ठाकुर, पिंटू कुमार, सूरज कुमार, राजू कुमार, अरुण कुमार, जाहिदा नसर, सुमिता मिश्रा, मनीषा, नीतू शाही ,आदि ने कुरथौल पंचायत में घूम घूम कर सभी लोगों को मास्क...

खगोल की अतिक्रमण ऊपर वाले ही हटाएंगे! प्रसिद्ध यादव।

Image
  खगोल में कितना  अतिक्रमण है? यह हर खगोल वासी जानते हैं। इससे परेशानी आम जनता को है, प्रशासन को भी है,  लेकिन लक्ष्मी दरिद्रम हरति के तर्ज पर वरदान है और इसलिए इनके पाँव अंगद की तरह जमे हुए हैं। खगोल नगर परिषद और थाना इसके परिक्रमा करते रहते हैं। यह देखने के लिए नही की कैसे लोग एक दूसरे में रगड़ा मार के आ  - जा रहे हैं, बल्कि प्रतिदिन की अतिक्रमण रूपी झरने से कितनी प्यास बुझती है? पुलिस की लाठी चलती है ऑटो, ठेला वाले पर शायद इनके वजह से जाम रहती है, किसी सड़क के दुकान पर यह लाठी गुलदस्ता बन जाती है। थाना के ठीक सामने गिट्टी बालू का गोडाउन बना हुआ है। यह जनहित की मामला  समझते हैं और मुरीद भी हैं। यहाँ सड़क पर दुकान है की दुकान में सड़क है, यह रहस्य खगोल के प्रशासक ठीक से बता सकते हैं ।  सरकार और प्रशासन की निकम्मेपन और उदासीनता से गांधी विद्यालय के गांधी आश्रम पर कब्जा है, स्कूल की जमीन बिक रही है, नदी को जमीन बताकर बेच दिया गया।जितनी परिसंपती  खगोल के पास है अगर कोई   आर्यभट्ट और चाणक्य जैसे विरासत को दुनिया के फलक पर लाने वाले होते तब आज खग...