बिहार सरकार देवमुनि सिंह यादव जी को पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य मनोनीत कर दिया सम्मान !-प्रसिद्ध यादव।

पटना जिला राजद के जुझारू, मेहनती, लोकप्रिय, मिलनसार अध्यक्ष देवमुनि सिंह यादव को बिहार सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य मनोनीत कर राजद के सच्चे सिपाही को मान सम्मान है। यादव लंबे समय से राजद अध्यक्ष पद पर हैं और संयोग से इनके साथ लंबे समय से मुझे इनके कमिटी में कभी सचिव,महासचिव, प्रवक्ता के रूप में कार्य करने का अवसर प्राप्त है।यादव पर राष्ट्रीय अध्यक्ष यादव की असीम कृपा होती है।जब लालू जी रेल मंत्री थे तव मैं भी साथ हाजीपुर जाकर लेटर दिया था।वब भी ये हाजीपुर जोनल रेलवे में यात्री परामर्शदात्री के सदस्य थे।यादव लम्बे समय से बीमार रह रहे हैं।बुरे दिन में भी दल के प्रति समर्पित हैं।सीएम नीतीश कुमार एवम उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी यादव को जिम्मेदारी देने के लिए बधाई के पात्र हैं। समस्त राजद की ओर से बड़े भाई देवमुनि सिंह यादव जी को बधाई।