Posts

Showing posts from June, 2022

सीमांचल के विकास और क्षेत्र की समस्याओं को लेकर संघर्ष और आन्दोलन करूंगा: तेजस्वी प्रसाद यादव

Image
विधान सभा अध्यक्ष ने एआईएमआईएम के चारो विधायकों को राजद में विलय की मान्यता प्रदान की आज का दिन राष्ट्रीय जनता दल और महागठबंधन के लिए खुशी का दिन है। एआईएमआईएम के चार विधायकों को बिहार विधान सभा अध्यक्ष ने संविधान की दसवीं अनुसूची के प्रावधानों तथा सभी पहलुओं की जांच के बाद राष्ट्रीय जनता दल में विलय की सहमति प्रदान की। राजद में विलय करने वाले विधायकों में श्री शहनवाज आलम, मो0 अनजार नईमी, मो0 इजहार असफी एवं सैयद रूकनुद्दीन को जिन्होंने राजद में विलय के लिए अनुरोध किया था उसको विधान सभा अध्यक्ष ने स्वीकृति प्रदान की और नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित राजद के अन्य नेताओं को विलय के संबंध में सहमति की सूचना प्रदान की। इस अवसर पर राजद कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार से विपक्षी दलों ने संदेश दिया है कि विपक्ष में रहते हुए भी दूसरे दल के लोग राष्ट्रीय जनता दल में विलय कर रहे हैं, ये शुभ संकेत हैं। इन्होंने कहा कि लालू प्रसाद का विचारधारा समाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता पर आधारित है, जिसमें सभी शोषित, वंचित...

बिहार के मेरिन ड्राइव का पथवे धंसा/प्रसिद्ध यादव।

Image
       बरसात के मौसम में वर्षा होना और निचले इलाकों में पानी का बहाव होना नई बात नहीं है, लेकिन पथवे बनाते समय इन बातों का ध्यान नहीं रखा गया।अभी बरसात की शुरुआत है। सावन भादो की बरसात में भगवान न करे कुछ और हो जाये। पथवे से कितना पानी का बहाव होगा और उसे निकासी के लिए कितने पुल पुलियों का निर्माण किया जाना चाहिए।ये जरूरी है और संभवतः अभियंता प्राक्कलन बनाते समय जरूर इन चीजों को मेंशन किये होंगे तब कैसे धंस गई? बिहार की राजधानी पटना में बुधवार से मानसूनी बारिश शुरू हो गयी है। यह गुरुवार तक जारी रही। इन बारिशों के बीच पटना के दीघा से एक ऐसी तस्वीर सामने आयी है, जो सुशासन की पोल खो रही है। दीघा के पास जेपी गंगा पथ के पाथवे का धंसने की तस्वीर सामने आयी है। इस गंगा पथ को 6 दिनों पहले लोगों के चालू किया गया था। पिछले शुक्रवार को ही सीएम नीतीश ने जेपी गंगा पथ के फर्स्ट फेज का लोकार्पण किया था। इसकी नीव सीएम नीतीश ने मुंबई के मरीन ड्राइव के तर्ज पर वर्ष 2013 में 11 अक्टूबर को रखी थी। पिछले 9 साल में यह बनकर तैयार हुआ है, लेकिन अभी भी इसका दूसरा फेज बनना बाकी है। इस पर 3831 ...

आकाशीय बिजली से बचें! /प्रसिद्ध यादव।

Image
  बात आज से 5-6 साल पहले की है ।दशहरा के षष्टी की रात्रि में मैं छत पर करकतनुमा घर में अकेला  सोया था।रात में भारी बारिश हो रही थी, बिजली की गड़गड़ाहट से कलेजा कांप उठा था।हिम्मत नहीं हो रही थी कि नीचे घर में जायें। कुछ ही देर में करीब दो बजे रात को आकाशीय बिजली मेरे आंखों के सामने छत पर केबुल के तार पर गिरी ।उसकी चिंगारी घर में तक पहुंच गए, पानी की टंकी पर छीटे गिरे वहां जले का निशान हो गए और मेरे पैरों के आसपास भी चिंगारी थी।कुछ पल के लिए मैं सन्न रह गया था लेकिन फिर सब कुशल था।केबुल के तार 3 सौ मीटर सड़क तक जल के राख हो गया था, तब से आज भी बिजली कड़कने से मुझे डर लगती है और मैं आज भी बरसात में घर से नहीं निकलता हूँ। थोड़ी सी लापरवाही या अज्ञानता  आदमी का जीवन लीला समाप्त कर देता है। बरसात के मौसम में आकाशीय बिजली गिरने से लोगों की मौत की खबरें सुनते हैं। सरकार विज्ञापन के द्वारा भी लोगों को सचेत और जागरूक करते रहती है, इसके बाद भी लोग हताहत  होते हैं, इसका मतलब है कि या हम इसका पूर्णतः पालन नहीं करते हैं या जानकारी का अभाव है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के...

कमर तोड़ महंगाई में 'म' को याद करे सरकार ! /प्रसिद्ध यादव।

Image
     यह कमरतोड़ महंगाई कहाँ से आई? सरकार में आने से पूर्व भाजपा नेता बड़े बड़े अर्थशास्त्री बनकर कर महंगाई को छू मंतर में खत्म करने की अद्भुत ज्ञान देते थे, लेकिन सत्ता में आते ही देश को महंगाई सहित अन्य समस्याओं में डाल दी है।खत्म होते रोजगार के अवसर में महंगाई कटे पर नमक छिड़कने का काम कर रही है। देश में विदेशी मुद्रा भंडार कम हुआ है, लोगों की क्रयशक्ति घट रही है, मुद्रा का अवमूल्यन हो रहा है।इसके बाद भी महंगाई में दिनरात बढ़ोतरी समझ से परे है। जो कांग्रेस को कहती थी कि इससे मुंह से महंगाई के 'म' शब्द नहीं निकली आज वही निर्लज्ज की तरह महंगाई बढ़ाये जा रहा है और डिंग हांक रहा है।पहले से ही महंगाई से जूझ रहे लोगों पर कीमतों का बोझ और बढ़ने वाला है। जीएसटी काउंसिल  की चंडीगढ़ में चल रही बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिये जा रहे हैं। कई वस्तुओं पर जीएसटी दरों  में बदलाव की घोषणा हुई है और कुछ पर चर्चा चल रही है। जीएसटी काउंसिल की बैठक का बुधवार को दूसरा दिन है। बैठक के पहले दिन मंगलवार को दही, पनीर, शहद, मांस और मछली जैसे डिब्बा बंद और लेबल-युक्त या ब्रांडेड चीजों पर जीए...

रोहतास एवम नवादा के डीएम के कर्तव्यपरायणता,निष्ठा व जज्बे को सलाम ! /प्रसिद्ध यादव।

Image
        आज कई अधिकारियों के भ्रष्टाचार में लिप्त होने से लोगों का प्रशासन से भरोसा उठने लगे थे ।हर जगह रिश्वतखोरी से जनता कराह रही है, वही रोहतास व नवादा के डीएम जनता की समस्याओं से रूबरू होने के लिए खुद जनता के पास पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया जो सच्चे सेवक होने के सबूत दिए।रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार डेहरी प्रखंड के भलुआरी पंचायत में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया। इसके साथ ही पंचायत भवन पर रात्रि विश्राम भी किया।. डीएम आम ग्रामीणों से भी बातचीत कर पंचायत का हाल जानें. साथ ही पंचायत में चल रहे योजनाओं की समीक्षा के अलावे अधिकारियों के साथ बैठक भी किया। आम लोगों से बातचीत करने के दौरान सरकार की अन्य महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं की जानकारी भी लिए। जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा वार्डवार योजनाओं का निरीक्षण व जांच की . योजनाओं के जांच व रात्रि विश्राम के बाद  सुबह में भी डीएम द्वारा विभिन्न वार्डों में सरकारी योजनाओं का निरीक्षण के बाद विकास के कई ऐसे मामले जो तकनीकी कारणों से अवरुद्ध पडे़ थे  उनका ऑन द स्पाट निष्...

अग्निपथ के विरोध में जदयू विपक्ष के हमराही!/प्रसिद्ध यादव।

Image
   अजीब विडम्बना है कि सरकार के साथी भाजपा स्पीकर के साथ सदन में और सरकार जदयू विपक्ष के साथ बाहर ।यह अजीबोगरीब दृश्य ऐतिहासिक बन गया। भाजपा की बिहार सरकार में क्या प्रतिष्ठा रह गई, सहज अनुमान लगाया जा सकता है।  सदन के नेता सीएम होते हैं लेकिन आज सदन के नेता प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव थे।ऐसी स्थिति में लग रहा है कि जल्द ही यह दृश्य स्थाई रूप ले लेगा।  अग्‍न‍िपथ स्‍कीम को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है. लगातार दूसरे दिन इस मुद्दे पर बिहार विधानसभा में हंगामा होता रहा. व‍िपक्षी दलों ने अग्‍न‍िपथ स्‍कीम पर चर्चा के लिए कार्य स्‍थगन का प्रस्‍ताव दिया है. इसे स्‍वीकृत नहीं किए जाने पर मंगलवार को आरजेडी, कांग्रेस समेत अन्‍य विपक्षी दलों ने सदन की कार्रवाही का बहिष्‍कार कर दिया है.  नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव के ऐलान के बाद मंगलवार को दोपहर दो बजे के बाद विपक्षी दल का कोई भी विधायक सदन में  नहीं आया. इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू  के भी मंत्री और विधायक भी सदन में नजर नहीं आए. जदयू की ओर से सिर्फ एक मंत्री सुनील कुमार आए थे, लेक‍िन वह भ...

मेरे देश की धरती नोट उगले ! प्रसिद्ध यादव।

Image
    'मेरे देश की धरती सोना उगले,उगले हीरे मोती मेरे देश की धरती' उपकार फ़िल्म का यह गीत महेंद्र कपूर द्वारा गया गीत काफी लोकप्रिय, कर्णप्रिय और देशभक्ति गीत है, लेकिन भ्रष्टाचारी अब धरती से नोट उगाने लगे हैंबिहार के पालीगंज में खेत की जुताई के दौरान बोरा भरकर रुपये मिलने का मामला सामने आया है। खेत में पुराने 500 और 1 हजार रुपये के नोट थे। जैसे ही ग्रामीणों को खेत में रुपये मिलने की खबर मिली भीड़ खेत की ओर दौड़ पड़ी। खेत में बिखरे रुपये चुनने की होड़ मच गई। होड़ भी ऐसी की किसी ने यह तक नहीं देखा कि रुपए नोटबन्दी के पहले वाले हैं या बाद के। देखते ही देखते एक-एक नोट गायब हो गया। बचे तो सिर्फ फटे हुए कुछ नोट। पूरा वाकया सिगोड़ी थाने के पसौढ़ा गांव का है। मानसून के प्रवेश करते ही इलाके में खेती किसानी का काम शुरू हो चुका है। किसान धान की खेती के लिए अपने अपने खेतों को तैयार करने में लगे हैं। खेतों की जुताई चल रही है। पसौढ़ा गांव के किसान भी शिद्दत से खेतों की जुताई करने में जुटे हैं। सोमवार को पसौढ़ा गांव के किसान अजय सिंह के खेतों की ट्रैक्टर से जुताई की जा रही थी। चालक रफ्तार में अभी खेत ज...

बाबूचक में झूलते बिजली के तार कभी भी जानलेवा बन सकता है! /प्रसिद्ध यादव।

Image
    फुलवारी शरीफ के बाबूचक गाँव में नंगा जमीन छूते बिजली के तार कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है। जमीन से मात्र 10-12 फिट की ऊंचाई पर है और कहीं कहीं इससे भी नीचे है। गलती से कोई किसान मजदूर अगर बोझ लेकर चला गया तो उसे जान से हाथ धोना पड़ सकता है। जहां पर बिजली के नंगा तार झूल रहे हैं वहाँ, उच्च माध्यमिक विद्यालय बाबूचक स्कूल है, मंदिर है, बाबूचक खगौल मुख्य सड़क है और किसानों को खेत में आने जाने के रास्ते हैं, बगल में घर है। कई बार ट्रैक्टर से तार टकरा गया है, तार से चिंगारी निकली है।गनीमत रही कि तार टूटे नहीं,वरना कोई अनहोनी होकर रहती। गाँव में बिजली विभाग के अधिकारी आते जाते रहते हैं उननकी नजर अवैध बिधुत कनेक्शन पर लगी रहती है,लेकिन झूलते नंगे बिजली के तार नजर नहीं आते हैं।कई बार ग्रामीणों द्वारा विभाग को सूचित किया गया है, लेकिन शायद ये भी किसी अप्रिय घटना घटने की आस जोह रहे हैं। अबतक सबकुछ सकुशल है तो ऊपर वाले कि मेहरबानी से बाकी बिजली विभाग की निकम्मेपन मौत के इंतजाम कर ही दिया है। पूर्व में  इस गांव के एक ही परिवार के दो लोगों को करंट लगने से मौत हो गई थी, लेकिन समय के...

आम के लिए माँ की हत्या/प्रसिद्ध यादव।

Image
   यह हृदय को झझकोरने एवम मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। ऐसी घटना इक्कीसवीं सदी की है, यकीन नहीं होता है। आदिकाल में भी ऐसी घटना नहीं होती होगी। पशु पक्षी भी जन्म देने वाली माँ की हत्या कर सकते हैं।यह घटना बिहार  गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना के सिरसिया गांव की जहाँ दो भाई आम के बंटवारे के लिए आपस में लड़ रहे थे।माँ के सामने उसके बेटे कट मर जाये,ऐसी कोई माँ नहीं चाहेगी।माँ दोनो बेटे के बीचबचाव करने चली गई।बड़ा बेटा  रामशंकर मिश्र आव देखा न ताव कुकर के ढक्कन से माँ के सर पर मार दिया। माँ गिर गई और अपने बेटा के हाथों मारी गई।माँ की ममता की अपनी जान देकर भी अपने दोनों बेटे को आपस में मरने कटने नहीं दी। आदमी को इतना गुस्सा भी आना ठीक नहीं है।गुस्सा में लोग अपना आपा खो देते हैं अर्थात उस समय वो पागल हो जाता है और पागलपन कुछ भी कर जाता है।आदमी को घटना घटित होने के बाद पछतावा होता है लेकिन फिर क्या फायदा होगा। जिस आम के लिए खून बहा वो आम वही रह गया, कोई खाने वाला नहीं रहा।ऐसा क्रोध सर्वनाश ही करता है।ऐसे क्रोध से बचना चाहिए।

भ्रष्टाचारी का अंत बुरा होना तय /प्रसिद्ध यादव।

Image
     भ्रष्टाचारी चाहे लाख चतुराई कर ले, लोगों के आंखों में धूल झोंक ले ,चोला बदल लें,समाज में प्रतिष्ठा पा ले,लेकिन उसका अंत बहुत बुरा और घिनोना होता है। जबतक कानून की पकड़ से बाहर है तब तक जितना ऐंठना है ऐंठ ले,लेकिन कानून की नजर में आते ही उसकी सारी हेंकड़ी बन्द हो जाती है।आईएस संजय पोपली को क्या वेतन से पेट नहीं भर रहा था?जिसके लिए भ्रष्टाचार किया आज वो भी नहीं रह और जिंदगी नरक बनी वो अलग।पंजाब के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजय पोपली के इकलौते बेटे 26 वर्षीय कार्तिक पोपली की सिर में गोली लगने से मौत हो गई।  जिस वक्त यह घटना हुई तब विजिलेंस ब्यूरो की एक टीम चंडीगढ़ के सेक्टर 11 में घर पर तलाशी ले रही थी। आईएएस संजय पोपली को भ्रष्टाचार के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में जहां एक तरफ पुलिस कह रही है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी (आईएएस) संजय पोपली के बेटे कार्तिक पोपली की मौत आत्महत्या से हुई, वहीं परिवार दावा कर रहा है कि उसकी हत्या की गई है। ये तो जांच का बिषय है, लेकिन पोपली बर्बाद हो गया।दूसरी घटना  पटना में तैनात ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र...

राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया ! /प्रसिद्ध यादव।

Image
       राष्ट्रपति चुनाव में बिहार के एक विधायक के मत का मूल्य 173 है. राष्ट्रपति का निर्वाचन इलेक्टोरल कॉलेज के द्वारा किया जाता है. इन इलेक्टोरल कॉलेज निर्वाचक मंडल के सदस्य होते हैं लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य और इसके अलावा सभी विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य. विधान परिषद् के सदस्य उसके सदस्य नहीं होते. लोकसभा और राज्यसभा के नामांकित सदस्य भी इसके सदस्य नहीं होते हैं. लेकिन इन सभी के मतों का मूल्य अलग-अलग होता है. लोकसभा और राज्यसभा के मत का मूल्य एक होता है और विधानसभा के सदस्यों का अलग होता है. ये राज्य की जनसंख्या के आधार पर तय होता है.अगले माह होने वाले देश के राष्ट्रपति चुनाव में बिहार के वोटों की ताकत दमखम के साथ दिखेगी. राष्ट्रपति चुनाव में विधायक और लोकसभा व राज्यसभा के सांसद वोटर होते हैं. बिहार में विधायकों की संख्या 243 है. जबकि सांसदों की संख्या कुल 56 है. इनमें लोकसभा के 40 और राज्यसभा के 16 सदस्य हैं. राष्ट्रपति चुनाव के लिए बिहार के पास राज्यसभा, लोकसभा और विधानसभा तीनों मिला कर कुल 81 हजार 239 मूल्य के वोट हैं. राष्ट्रपति चुनाव में बिहार के ...

देवकिशुन ठाकुर, इंजीनियर अशोक यादव व सारिका पासवान बने राजद के प्रदेश सहायक निर्वाची पदाधिकारी!/ प्रसिद्ध यादव।

Image
  सर्वप्रथम आप तीनों को बधाई!  22 जून 2022को राजद के राष्ट्रीय निर्वाची पदाधिकारी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने बिहार राजद के देवकिशुन ठाकुर,  प्रदेश महासचिव,इंजीनियर अशोक यादव,प्रदेश महासचिव, एवम सारिका पासवान ,प्रदेश प्रवक्ता को वर्ष 2022 -2025 के लिए राजद के राष्ट्रीय सहायक निर्वाची पदाधिकारी  चितरंजन गगन ने अपने हाथों पत्र देकर सहायक निर्वाची पदाधिकारी मनोनीत किया  राज्य निर्वाचन पदाधिकारी एवम सहायक निर्वाची पदाधिकारी को राष्ट्रीय कार्यकारणी  द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पार्टी संविधान के तहत बिहार में संवैधानिक चुनाव करने की जिम्मेदारी दी गई है।अभी पार्टी की सदस्यता अभियान जोर शोर से चल रही है। तीनों पदाधिकारियों को दल के प्रति निष्ठा, वफादारी और कर्तव्यनिष्ठता के कारण यह जिम्मेदारी दी गई है। देवकिशुन ठाकुर अतिपिछड़ा समाज के जुझारू, सामाजिक न्याय के मूल्यों को बढ़ाने वाले और राजद के नीतियों को गांव गांव तक ग्रास रूट तक पहुंचाने वाले हैं।इंजीनियर अशोक यादव बख्तियारपुर के रहने वाले एक कुशल दक्ष मृदुभाषी नेता हैं। इनकी चुटीले व्यंग्य शै...

25 जून को पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की जयंती राजद की ओर से प्रखंड, जिला एवं राज्यस्तर तक मनाई जाएगी- एजाज अहमद

Image
    बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के  प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह के निर्देशानुसार राष्ट्रीय जनता दल की ओर से  मंडल कमीशन के लागूकर्ता और पूर्व प्रधानमंत्री  स्वर्गीय वी पी सिंह की जयंती समारोह 25  जून 2022को प्रखंड मुख्यालय ,जिला मुख्यालय एवं राज्यस्तर पर मनाया जाएगा।  इस अवसर पर सभी जिलाध्यक्ष और जिला के प्रधान महासचिव को कार्यक्रम के संबंध में सूचना निर्देशित किया गया।        एजाज ने आगे बताया कि स्वर्गीय वीपी सिंह ने सामाजिक न्याय की धारा को मजबूत करने के लिए जो कदम उठाया था और वंचित वर्ग को न्याय दिलाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कार्य किया ।  इन्होने वंचित वर्ग के लिए न्याय की एक बड़ी लकीर खींची। आज इस धारा को कमजोर करने के लिए प्रयास चल रहा है ,इसलिए हम सभी को जनजागृति के माध्यम से बचाने के लिए एक अभियान चलाना होगा । और उसी के अंतर्गत पार्टी की ओर से प्रखंड से लेकर जिला एवं राज्यस्तर तक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 

देश के प्रथम निवासी, प्रथम नागरिक बनने की ओर!/प्रसिद्ध यादव

Image
      । ये अधिकार देश के प्रथम निवासी, मूल निवासी की शाश्वत सत्य है।ये किसी को भीख में देने की जरूरत नहीं है, बल्कि इनके अधिकारों को छीनकर, शोषण,दोहण कर सदियों से पडतारित किया गया है, जो अब देश के प्रथम नागरिक बनकर अपने पुरखों की बलिदान, त्याग,तपस्या साकार हो रहा है।द्रोपदी मुर्मु को रायलसीमा पर कब्जा हो जाने मात्र से वंचितों का भला होने वाला नहीं है जबतक, जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी नहीं हो जाती है। इससे पूर्व भी भाजपा अनुसूचित जाति के कोविंद को राष्ट्रपति पद पर विराजमान किया,लेकिन नतीजा सिफर रहा। मुर्मु को रायलसीमा भेजने की तैयारी में कोई एहसान नहीं कर रहा है, बल्कि मुर्मु खुद योग्य हैं। इनकी संघर्ष गाथा हर वंचितों की कहानी है। लालू यादव ने पहली बार सिंधु कान्धु ,तिलका मांझी के नाम पर विश्विद्यालय का नामकरण किया था। बिरसा  मुंडा को आज भी आदिवासी भगवान मानते हैं। आदिवासी भारत के प्रथम निवासी हैं, जिनकी जनसंख्या 10.43 करोड़ है जो देश के कुल जनसंख्या का 8.6 प्रतिशत है. इनके साथ सबसे ज्यादा अन्याय किया गया हैए. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस तथ्य को स्वीकार कि...

बाबा साहेब अंबेडकर के सपनों के द्रोपदी मुर्मू ! / प्रसिद्ध यादव।

Image
           बाबा साहेब अंबेडकर वंचितों को हमेशा शिक्षित होने पर जोर देते थे।वे कहते थे कि शिक्षा शेरनी की दूध जैसा है जो पियेगा,वही  दहारेगा। शिक्षित होगा तो अपने अधिकारों को जानेगा,कोई शोषण नहीं करेगा। द्रोपदी मुर्मु अपने बच्चों की खातिर शिक्षक बनी थी,लेकिन आज देश की शीर्ष स्थान पर पहुंचने की रेस में है। अम्बेडकर द्वारा वंचितों के अधिकारों के लिए संघर्ष का नतीजा है कि एक आदिवासी समुदाय की पहली महिला राष्ट्रपति पद पर आसीन होने वाली हैं। आजादी के 75 वें साल में देश में इतना बड़ा चक्र घूम जायेगा, कोई सोचा भी न था। आने वाले समय में देश पर आधिपत्य वंचितों का होगा,इसमें कोई शक नहीं है। बशर्ते, अपने अधिकारों के लिए निरंतर लड़ने की जरूरत होगी।ओडिशा के मयूरगंज जिले के बैदपोसी गांव में 20 जून 1958 को जन्मी द्रौपदी मुर्मू आदिवासी जातीय समूह संथाल से संबंध रखती हैं। उनके पिता का नाम बिरांची नारायण टुडू है। उनका विवाह श्यामाचरण मुर्मू से हुआ था। द्रौपदी अपने पति और दो बेटों को खो चुकी हैं। उनकी एक बेटी है जिसका नाम इतिश्री मुर्मू है। बाबा साहब का यह सपना था कि हम एक ...

*संजय भूषण पटियाला ने प्रोड्यूस किया रैपर हितेश्वर का गाना मतलबी लोग, अब रिलीज के साथ यह हो रहा वायरल*/प्रसिद्ध यादव।

Image
  सर्वप्रथम मित्र संजय भूषण को बधाई!👌 भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में कई सफल फिल्मों का पीआर कर चुके पीआरओ संजय भूषण पटियाला और पीएम मोदी को लेकर गाना गा  चुके रैपर हितेश्वर के कोलब्रेशन में 2022 का नया रैप सॉन्ग रिलीज हो गया है। यह ट्रेंडिंग रैप सॉन्ग है - मतलबी लोग, जो ऑडियो लैब म्यूजिक से रिलीज हुआ है और अब यह वायरल भी हो रहा है। इस रैप सॉन्ग में हितेश्वर ने मतलबी लोगों के स्वभाव को उजागर किया है और उनसे दूर रहने का मैसेज भी दे रहे हैं। यह रैप भी हितेश्वर की अन्य रैप सॉन्ग की तरह आपको खूब पसंद आने वाला है।  इसको लेकर हितेश्वर ने कहा कि यह एक अलग तरह का रैप है। आज कल हर किसी को कहीं न कहीं मतलबी लोगों से पाला पड़ ही जाता है। वह कोई भी हो सकता है। वो दोस्त हो सकता है। वो रिश्तेदार या फिर गर्लफ्रैंड या बॉय फ्रेंड भी हो सकता है। कोई भी हो सकता है। मैंने इस गाने में उसकी पहचान सामने रखी है, कि मतलबी लोग कैसे होते हैं और वे आपसे क्या ही चाहते हैं। वो है ना कि अपना काम बनता भाड़ में जाये जनता। मतलबी लोग इसी कहावत को चरितार्थ करते हैं।  लिंक : https://youtu.be/1qto4J3mMhY इस र...

22 जून को तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन का राजभवन मार्च

Image
  बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में कल दिनांक 22 जून 2022 को सुबह 9:00 बजे  ''युवाओं को नौकरी एवं अग्निपथ योजना की वापसी की मांग को  महागठबंधन  के सभी  विधायक एवं विधान पार्षद विधानसभा से लेकर राजभवन तक पैदल मार्च करेंगे।           इन्होंने ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बिना सोचे समझे लाई गयी योजनाएँ आगे बढ़ने से पहले ही काल के गाल मे चली जाती है या  सरकार को रोलबैक करना पड़ता है।            इन्होंने कहा कि कल के राज भवन मार्च पर बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा नेता कहीं ना कहीं लोकतांत्रिक व्यवस्था  मे मिले अधिकार को गलत ढंग से प्रस्तुत कर रहे हैं और  ऊल-जलूल  बयान देकर युवाओं और छात्रों का अपमान कर रहे हैं लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने के लिए हर तरह का प्रयास कर रहे हैं ,लेकिन देश की जनता उनके इस प्रयास को हमेशा विफल की है और आगे भी करेगी ।         इन्होंने ने आ...

आनंदम योग केंद्र में मनाया गया अंतश्रीराष्ट्रीय योग दिवस!प्रसिद्ध यादव।

Image
    पटना जगदेव पथ श्री आनंद योग केंद्र में आठवां अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया।इसमें शहर के गण्यमान्य लोगों ने शामिल होकर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दिखलाई।इस केंद्र संस्थापक योग गुरु  इंजीनियर रंजीत सिंह के आशीर्वचन प्राप्त कर लोगों ने अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया।इस केंद्र के तत्वावधान में जे डी वीमेन्स कॉलेज एवम पावर ग्रिड, पटना में भी योग दिवस का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी योग में शामिल आस्तानन्द ने दी।

राजद विधायक अनंत सिंह को 10 साल की हुई सजा।!/प्रसिद्ध यादव।

Image
   इससे पूर्व राजद के दो विधायक इलियास हुसैन और राजवल्लभ यादव की भी सदस्यता गयी है दोषी होने पर। मोकामा से राजद के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को लदमा स्थित अपने पुश्तैनी घर में AK-47 और ग्रेनेड रखने के मामले में कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है. अनंत सिंह अपने घर से एके-47 और ग्रेनेड की बरामदगी के मामले में दोषी पाये गए थे. इस केस में मंगलवार को पटना में अनंत सिंह को ये सजा सुनाई गई. पुलिस दावे पर मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद अनंत सिंह दोषी करार दिए गए थे और अब एमपी-एमएलए कोर्ट ने इस केस में अपना निर्णय सुनाया है. मोकामा के विधायक अनंत सिंह अभी पटना की बेऊर जेल में बंद हैं बिहार के बाहुबली विधायक माने जाने वाले अनंत सिंह के खिलाफ चल रहे इस मामले को बिहार सरकार ने विशेष कांड की श्रेणी में रखा था. आरोपी के खिलाफ ट्रायल के लिए विशेष लोक अभियोजक को नियुक्त किया गया था. यहां यह भी बता दें कि इस मामले का स्पीडी ट्रायल भी चलाया गया. इस केस में सुनवाई के दौरान नियुक्त विशेष लोक अभियोजक ने 13 पुलिस वालों को कोर्ट में पेश किया था तो दूसरी ओर अनंत सिंह की ओर से बचाव पक्ष ने 33 गवाह पेश ...

आज मेरे ब्लॉग के 50 हजार से अधिक ऑल टाइम वियुर हुए!प्रसिद्ध यादव।

Image
    करीब डेढ़ साल पहले मैं अपना ब्लॉग बनाया,इसमें अबतक 1380 ब्लॉग प्रायः हर मुद्दे पर अपने विचारों को लिखा।राजनीति, खेल,कृषि,सिनेमा, गीत ,संगीत,नाटक,साहित्य,क्राईम, जीवनी ,इतिहास, यात्रा,ज्वलंत मुद्दे,,व्यंग्य, तीखी आलोचना, सलाह,बेवाक अंदाज ,हर्ष,विषाद से लेकर दुख सुख के भी विचारों को आपलोगों के समक्ष रखा। कभी शब्बाशी मिली,बधाई तो कभी कभी शब्दभेदी बाण भी चले। सबसे ज्यादा मुझे प्रभावित किया कि मेरे ब्लॉग को करीब 12 देशों के लोग पढ़ते हैं, इसमें मुख्यतः अमेरिका, फ्रांस,जर्मनी ,नाइजेरिया सहित अन्य प्रमुख देशों के लोग हैं।लेकिन अफसोस की भारत के कोई भी पड़ोसी देशों में नहीं पढ़ते हैं। ब्लॉग लिखने के पीछे मेरा एक ही उद्देश्य है कि मेरे विचारों का एक संग्रह हो। आप सभी वियूर को दिल से धन्यवाद जो आपने अपनी कीमती समय निकाल कर मेरे ब्लॉग को सिर्फ पढ़ा ही नहीं, बल्कि दूसरों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया ,फॉरवर्ड किये।आगे भी आपलोगों के आशीर्वाद प्राप्त होता रहे। मेरा ब्लॉग विशुद्ध गैर आय वाला है इससे एक रुपया की कोई प्राप्ति नहीं है।आप सहज ही समझ सकते हैं कि बिना आय का एक हार्ड वर्क है,जो मेरा जु...

रामजानकी देवसमुह मंदिर में 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन सम्पन्न हुआ।प्रसिद्ध यादव।

Image
     आज खगौल बाबूचक रामजानकी देवसमुह मंदिर में 24 घण्टे का अखण्ड हरिकीर्तन सम्पन्न हुआ।अखंड समापन के बाद प्रसाद वितरण एवम भंडार का आयोजन हुआ,जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।  पुरुषोत्तमपुर पैनाथी, बिहटा की कीर्तन मंडली व्यास अर्जुन पासवान और टीम ने 24 घंटे रामनाम की धुन से वातावरण भक्तिमय बना दिया। आसपास के खगौल, रेलवे कॉलोनी, बाबूचक, जमालुद्दीन चक,महम्मदपुर, ,कोरजी, चकमुसा, गोरगावां, सरारी ,कोठियां, अंडा पकौली सहित दर्जनों गांवों के श्रद्धालु उपस्थित थे।मंदिर के अध्यक्ष विनोद यादव व परशुराम गुप्ता ने बताया कि यह मंदिर पूर्ण रूप से नशा निषेध है।यहां किसी को भी कोई ध्रूमपान की इजाजत नहीं है और मंदिर में गरीब लोग अपनी बेटी के शादी यहां करने पर निःशुल्क खानपान, कन्या को वस्त्र एवम ठहरने की उत्तम व्यवस्था है।यहां किसी तरह की कोई जंतर मंतर, ताबीज,झाड़ फूंक, ढोंग,आडम्बर की सख्त मनाही है।गरीब बच्चों के लिए निःशुल्क ट्यूशन की व्यवस्था है, इसके लिए योग्य शिक्षकों द्वारा पढ़ाया जाता है ।समय समय पर मुफ्त चिकित्सीय जांच होती है। कोई असहाय या ओल्ड व्यक्ति जो घर से ति...

कैलाश विजयवर्गीय और केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी का अग्निवीर के प्रति दिये बयान को भारतीय सेना के मनोबल को गिराने वाला और अपमानजनक है अविलंब कार्रवाई और माफी की मांग की : एजाज अहमद।

Image
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज़ अहमद ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भारतीय सेना के अग्निवीर के संबंध में जिस तरह की बातें कही  है ,ये पूरी तरह से निंदनीय और कहीं ना कहीं अग्निवीर भारतीय सेना  का अपमान है और उनके मनोबल को गिराने वाला वक्तव्य है। अविलंब माफी की मांग की।     इन्होंने कहा कि इस संबंध में पहले से ही समझ में आ रहा था कि भाजपा और इनके कारपोरेट घराने के लोग उन 75% अग्निवीर का अपने हित में इस्तेमाल करने के लिए ही है इस तरह की अग्निपथ योजना लेकर  आए हैं, जो कैलाश विजयवर्गीय के दिए बयान से ही स्पष्ट हो गया है । इस योजना में ना तो भविष्य की कोई चिंता है और ना ही पेंशन या अन्य तरह की बातें हैं । साथ ही साथ सेना में सेवा के पहले ही उन्हें कहीं ना कहीं 4 वर्षों के बाद अलग कर दिया जाएगा ,जो किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है। इस तरह की बातों को देखते हुए ही कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इन अग्निवीरों को 4 साल  के बाद भाजपा के राज्य कार्यालय और अन्य कार्यालयों में गार्ड के तौर पर रख लिया जाएगा।  इतना ही नहीं उन्हो...

*रायपुर में आयोजित संयुक्त अहिर रेजीमेंट को लेकर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुआ* /प्रसिद्ध यादव।

Image
  *श्री योगेंद्र सिंह यादव परमवीर चक्र को रायपुर में किया सम्मान*  योगेंद्र सिंह यादव: 19 साल में परमवीर चक्र पाने वाला वो फ़ौजी, जो 15 गोलियां लगने के बाद भी लड़ता रहा  कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना किसी भी कीमत पर सेक्टर द्रास की टाइगर हिल पर अपना कब्ज़ा चाहती थी. इसी के तहत 4 जुलाई ,1999 को 18 ग्रेनेडियर्स के एक प्लाटून को टाइगर हिल के बेहद अहम तीन दुश्मन बंकरों पर कब्ज़ा करने का दायित्व सौंपा गया था. इन बंकरों तक पहुंचने के लिए ऊंची चढ़ाई करनी थी. ये चढ़ाई आसान नहीं थी. मगर प्लाटून का नेतृत्व कर रहे योगेन्द्र यादव ने इसे संभव कर दिखाया. इस संघर्ष के दौरान उनके शरीर में 15 गोलियां लगी थीं, लेकिन वह झुके नहीं और भारत को जीत दिलाई. इस युद्ध के बाद योगेन्द्र सिंह यादव को 19 साल की उम्र में परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया. योगेन्द्र सबसे कम उम्र के सैनिक हैं, जिन्हें यह सम्मान प्राप्त है. हाल ही में उन्हें 'Rank of Hony Lieutenant' से नवाज़ा गया. पिता 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्ध का हिस्सा रहे टाइगर हिल के बंकरों पर कब्ज़ा करने का काम मिला था जब योगेन्द्र ने अपने 6 साथि...

पटना में दुर्घटना होने से बची प्लेन !देश की सबसे खतरनाक एयरपोर्ट है पटना। पटना/प्रसिद्ध यादव।

Image
     दोपहर के ठीक 12 बजकर 4 मिनट हुआ था। एक अति प्रिय व्यक्ति का फोन आया ,मैं घर से बाहर निकलकर बात करने ही वाला था कि ठीक सामने  प्लेन से जोर शोर से आवाज आने लगी , आग के स्पार्क दिखाई देने लगी। फोन वाले का कोई जवाब नहीं दे रहा था, तबतक मेरे घर के सभी लोग बाहर आ कर यह खोपनक मंजर देखने लगे।मुझे लगा कि प्लेन गंगा नदी में लैंड होगी,लेकिन पायलट को शुक्रिया की प्लेन सुरक्षित लैंड करवाया। राजधानी के जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर आज स्पाइसजेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। राहत की बात ये रही कि सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया है। विमान में यह आग उड़ान भरते ही लगी। माना जा रहा है पक्षी के टकराने से विमान के इंजन में आग लग गई। विमान से धुंआ निकलता देख लोगों ने वीडियो बनाया और पटना एयर पोर्ट अथॉरिटी को इसकी सूचना दी। जिसके बाद विमान को तुरंत वापस बुलाया गया और पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंंग कराई गई। पटना एयर पोर्ट अथॉरिटी ने एनबीटी से बातचीत में इस बात की पुष्टि की कि सभी 185 यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है। यह विमान SG 723 पटना से दिल्‍ली और दि...

सार्वजनिक संपत्ति का सम्मान व रक्षा करना सभी का दायित्व। प्रसिद्ध यादव।

Image
  राष्ट्रीय सम्पति से देश के हर नागरिक को भावनात्मक लगाव होना चाहिए।सार्वजनिक संपत्ति जितनी समृद्ध होगी,हम उतने ही समृद्ध होंगे। सार्वजनिक संपत्ति को लूटना, दोहण करना देशद्रोही कार्य है और इसमें भ्रष्टाचारी भी आते हैं। ऐसे सम्पति की रक्षा करना व्यापक दृष्टिकोण के रूप में देखा जाना चाहिए।वोट बैंक के लिए देश की संपत्ति को बेच देना,नीलाम कर देना या मनमानी फैसला लेना भी उचित नहीं है। देश की सार्वजनिक या राष्ट्रीय संपत्ति के प्रति अपनी निजी संपत्ति जैसी  चिंता और सुरक्षा का भाव रखना देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। इसका निर्वहन कर वह एक प्रकार से स्वयं का भी हित करता है क्योंकि सार्वजनिक संपत्ति एक राष्ट्रीय संपत्ति है जो सब के उपयोग के लिए है और यदि वह सुरक्षित रहेगी तो सभी के लिए उपलब्ध रहेगी। वस्तुत यह राष्ट्र की विरासत होती है। दरअसल सार्वजनिक संपत्ति का सम्मान और सदुपयोग हमारे संस्कारों पर भी निर्भर करता है। इतिहास गवाह है कि जिस देश के नागरिकों में राष्ट्रभक्ति की भावना उच्च कोटि की होती है और जहां के लोगों के भीतर अपनी राष्ट्रीय संपदा के प्रति प्रेम और संरक्षण की भावना ...

राष्ट्रीय सम्पति को नुकसान पहुंचाने वाले पर कठोर कार्यवाई हो ! /प्रसिद्ध यादव।

Image
        अग्निपथ के विरोध के नाम पर जिसतरह राष्ट्रीय सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है, वो किसी भी सूरत में क्षम्य नहीं है।जिसे राष्ट्रीय संपदा का ज्ञान नहीं है, वो क्या खाक देश के सैनिक बनेंगे?  सरकार की किसी भी नीति का अगर विरोध किया जाना है तो उसके लिए लोकतांत्रिक तरीके हैं ,इससे भी सरकार को ध्यान आकृष्ट किया जा सकता है। युवा शक्ति का मतलब राष्ट्रीय सम्पति में आग लगाना नहीं है ,बल्कि राष्ट्र और राष्ट्रीय सम्पति की रक्षा करना है। अनेक सरकारी कर्मचारियों को सरकार के नीतियों के विरुद्ध आवाज भूख हड़ताल, काली पट्टी बांधकर काम करते हुए करते हैं, इससे सरकार की नजर भी पड़ती है और कोई नुकसान भी नहीं होता है। जब हम अपने ही देश में उग्रवादियों की तरह व्यवहार करने लगेंगे तब फिर  हममे और उग्रवादियों में क्या फर्क रह जायेगा ? अगर फर्क खत्म हो गया तो सजा भी वही  मिलनी चाहिए।बीते चार दिनों में बिहार में  60 ट्रेन की बोगियों के साथ 11 इंजन को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया है. अब तक 700 करोड़ की संपत्ति बर्बाद की जा चुकी है. राज्य के 15 जिलों में हिं...

दानापुर डिवीजन को अग्निपथ आंदोलन में 226 करोड़ का हुआ नुकसान ! प्रशासन से भी हुई चूक !प्रसिद्ध यादव।

Image
           दानापुर मण्डल  जहां आरपीएफ कमांडेंट, जीआरपी ,खगौल थानां, आरपीएफ कैम्प दानापुर डीएसपी ,रेल प्रबंधक सभी 3 किमी के अंदर रहते हैं और दानापुर में फरक्का एक्सप्रेस सहित स्टेशन यार्ड, पड़ाव पर तक आगजनी की घटनाएं हो गई, रेल कर्मचारी किसी तरह जान बचाये एक गम्भीर मामला है और चिंतनीय भी। आखिर ये लोग समय रहते कोई एक्शन क्यों नहीं लिया? राज्य की राजधानी 10 किमी के अंदर जहां से पूरे बिहार नियंत्रण होता है लेकिन दानापुर स्टेशन असहाय  टुअर की तरह अपनी बर्बादी देखता रहा। यात्री बदहवास भागते रहे ,ट्रेन धधकती रही ।इतनी सुस्ती ,अकर्मण्यता का मतलब क्या निकाला जाये? सेना में चार साल की सेवा वाली अग्निपथ बहाली स्कीम के खिलाफ बिहार में बेरोजगार नौजवानों का आंदोलन जारी है। शुक्रवार को आंदोलन में उपद्रव का बोल-बाला रहा जिसमें कम से कम 14 ट्रेन को निशाना बनाया गया जिसमें 60 कोच जला दिए गए। सबसे बुरा हाल हुआ भागलपुर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस का जिसके सारे 23 कोच को लखीसराय में जला दिया गया। दानापुर रेल मंडल में अकेले इस आंदोलन के दौरान अनुम...

संजय जायसवाल अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं।- ललन सिंह।

Image
       भाजपा और जदयू साथ मिलकर सरकार चला रही है और अपनी ही सरकार पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल का सरकार के विधि व्यवस्था पर सरकार सवाल उठाने से यहां के लोग सकते में है कि आखिर हकीकत क्या है? अगर बिहार में जब नेता सुरक्षित नहीं है तो आमजन सुरक्षित कैसे रहेंगे? क्या भाजपा बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश करेगी?कभी नहीं। ये केवल बयानवीर हैं।बयान देकर जनता को दिग्भ्रमित करेंगे।   बिहार में नरेंद्र मोदी सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में मचे बवाल को लेकर सत्ताधारी बीजेपी और गठबंधन साथी जेडीयू में सब ठीक नहीं चल रहा है। जहां नीतीश कुमार की जेडीयू ने इस योजना को लेकर केंद्र सरकार से पुनर्विचार करने के लिए कहा तो वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने सिर्फ भाजपा को टारगेट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठा दिया। अब जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने जवाब देते हुए कहा है कि संजय जायसवाल अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। ललन सिंह ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार गुड गवर्नेंस के लिए जाने जाते हैं। वो जानते हैं कि कैस...

गिरिराज सिंह राजद पर अनर्गल आरोप लगाने से पहले रोजगार विरोधी और रोलबैक नीति पर स्थिति स्पष्ट करें कि मोदी सरकार की मंशा क्या है -एजाज़ अहमद

Image
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित भाजपा के अन्य नेताओं के द्वारा राजद और विपक्षी दलों के ऊपर अनर्गल आरोप लगाने पर कहा इस तरह की  भाजपाई सोच पर हंसी आती है और उनकी समझ पर तरस आता है , क्योंकि यह सभी को पता है कि 14 जून 2022 को जब केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना की घोषणा की और उसमें इस बात का भी ख्याल नहीं रखा की जब बीते दो साल से सेना में भर्तियां नहीं हो पाई थी, और उनमें से कई परीक्षाओं के तो नतीजे लंबित थे  तब इस बीच सरकार ने अग्निपथ योजना को लॉन्च कर दिया और पुरानी भर्तियों को भी इसी योजना के दायरे में लाने की बात कही  जो कहीं से उचित नही माना जायेगा,   क्योंकि पूर्व में सफल हुए को भी एक ही झटके में सभी कैंडिडेट की योग्यता रद्द हो गई,  जो एग्जाम दे चुके थे,ऐसे छात्रों को सरकार के अग्निपथ योजना के फैसले से गहरी निराशा हुई । इनमें से अधिकांश छात्र अब भी परिणाम का इंतजार कर रहे थे, दूसरी बात है कि पहले यह सभी नौकरियां स्थाई हुआ करती थी, लेकिन सरकार के इस फैसले से नौकरी की स्थाई प्रवृति लगभग खत्म होने के क...

सरकार अग्निपथ वापस ले ! युवा हिंसा के राह छोड़ दें। पटना/प्रसिद्ध यादव।

Image
     आज बिहार में युवाओं द्वारा हिंसक आंदोलन, ट्रेनों में आगजनी,तोड़फोड़ कतई उचित नहीं है, बल्कि ऐसा करने वाले का जीवन बर्बाद हो जाएगा। दानापुर में स्टेशन पर तोड़फोड़, फरक्का एक्सप्रेस के बोगियों में आग ,लखीसराय में बिक्रमश एक्सप्रेस में,आरा में पटना आरा पैसेंजर में,फतुहा में राजगीर दानापुर पैसेंजर ट्रेन में आगजनी की घटना हुई। बिहार के उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के पैतृक आवास पर भी उपद्रव हुआ।  बिहटा,   सगुना दानापुर, सदिसोपुर में भी उपद्रव हुआ।सरकार की  युवा विरोधी सेना की 4 साल की बहाली की नियम शीघ्र वापस लेनी चाहिए। जैसे कोई रात में नींद से सुबह उठता है और कुछ भी बोल देता है वैसी ही यह अग्निपथ है।युवा कई सालों से सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहे थे, भर्ती बन्द थी और जब शुरू भी हुई तो अल्प समय के लिए, जो कतई न्यायोचित नहीं है। युवाओं को भी हिंसक रुख छोड़कर शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बातें रखनी चाहिए। राष्ट्रीय संपति हमारी संपत्ति है इसे किसी भी हालत में नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए बल्कि रक्षा करना चाहिए। इधर हाल ही में सरकार की अविवेकपूर्ण फैसले से सरकार...

बिहार के सरकारी मेडिकल कालेज के 79 सीटें खाली रह गयीं/प्रसिद्ध यादव।

Image
   ये कैसी विडंबना है कि बिहार चिकित्सक की कमी से जूझ रहा है, लोग पढ़ना भी चाह रहे हैं, लेकिन ऊंची फीस कहें या गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कमी जिसके कारण मेडिकल के सीट खाली रह गए। बिहार में आबादी के अनुपात में 65 हजार डॉक्टरों की जरूरत है. इतनी संख्या में सरकारी अस्पतालों और निजी क्षेत्र में डॉक्टर उपलब्ध हों तो नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हाे सकती है. लेकिन, वर्तमान में सरकारी अस्पतालों में कार्यरत कुल चिकित्सकों की संख्या जोड़ ली जाये तो यह साढ़े छह हजार है. इसी तरह से निजी क्षेत्र में अधिकतम 20 हजार लोग सेवा क्षेत्र में हैं. इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड के अनुसार अस्पतालों की संख्या और डॉक्टरों की संख्या में भारी इजाफा करने की जरूरत है. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के मानकों का पालन किया जाये तो प्रति 1681 व्यक्ति पर एक चिकित्सक की आवश्यकता होती है. इस मानक के अनुसार राज्य की करीब 11 करोड़ की आबादी के मानक के अनुसार 65 हजार 437 डॉक्टरों की आवश्यकता है. इस संख्या के अनुपात में बिहार मेडिकल रजिस्ट्रेशन काउंसिल में निबंधित डॉक्टरों की संख्या 55 हजार के करीब है. बिहार मेडिकल रज...

*चंदन चंचल और राजीब सिंह की फिल्म 'RAJU ई रिक्शावाला' का ट्रेलर 18 जून को होगा रिलीज, अभी पोस्टर हो रहा वायरल* /प्रसिद्ध यादव।

Image
  टीम फिल्म्स प्रस्तुत अभिनेता चंदन चंचल की भोजपुरी फिल्म 'RAJU ई रिक्शावाला' का आज पोस्टर जारी कर दिया गया है. ये पोस्टर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. फिल्म का पोस्टर इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि इसमें खूब ह्यूमर और एंटरटेनमेंट होने वाला है. वहीं, इस फिल्म का ट्रेलर 18 जून को रिलीज होगा. इसकी जानकारी खुद अभिनेता चंदन चंचल ने दी. उन्होंने कहा कि फिल्म का पोस्टर जितना आकर्षक है, उससे कहीं ज्यादा मजा हमारी फिल्म में आने वाला है.  चंदन चंचल ने कहा कि फिल्म 'RAJU ई रिक्शावाला' की कहानी और इसकी प्रस्तुती हिंदी फिल्मों से कम नहीं है. फिल्म के निर्माता संजय अग्रवाल और निर्देशक पी कृष्णा ने एक शानदार फिल्म बनाने का प्रयास किया है. इसकी एक झलक दर्शक 18 जून को फिल्म के ट्रेलर में देकह पाएंगे. फिल्म पूरी तरह से साफ - सुथरी और मनोरंजन से भरपूर है. फिल्म में रोमांस भी है. ग्लैमर भी है. और इसे कोई भी अपने फैमली फ्रेंड के साथ मिलकर देख सकेगा. फिल्म के गाने भी बेहद कर्णप्रिय हैं.  उन्होंने कहा कि फिल्म में हम सभी कलाकारों ने अपना बेस्ट दिया है. मुझे पर्सनली इस फिल्म की पटकथा खूब पसंद ...