Posts

Showing posts from April, 2022

राजद का सदस्यता अभियान जन जोड़ो -राजद।प्रसिद्ध यादव।

Image
आज राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के सभागार में माननीय विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद, पूर्व प्रत्याशी की महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसका संचालन प्रदेश प्रधान महासचिव श्री आलोक कुमार मेहता ने किया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल अपने सदस्यता अभियान के लक्ष्य एक करोड़ की संख्या को पूरा करने के लिए संकल्पित है और सदस्य बनाने का कार्यक्रम निरंतर चल रहा है। लेकिन सिर्फ सदस्यता के समय या चुनाव के समय जागने से काम नहीं चलेगा। इसके लिए हमेशा एकरूपता के साथ काम करनी होगी। क्योंकि लालू जी के विचारों से सभी लोग जुड़ना चाहते हैं और पार्टी के ए टू जेड के अभियान को जोड़ने के लिए सभी से संवाद बनाना होगा। इसके लिए सरजमीन पर काम करने की गंभीरता दिखानी होगी और जवाबदेही लेनी होगी। क्योंकि जो भी सदस्य बनें उन्हें इस बात का एहसास हो कि पार्टी के द्वारा उन्हें सम्मान दिया जा रहा है। प्रत्येक विधान सभा में 41152 सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित है और प्रत्येक पंचायत में करीब 1200 सद...

फतुहा-यात्रियों की सुविधा की माँग को लेकर एकदिवसीय धरना का आयोजन--- प्रसिद्ध यादव।

Image
  फतुहा स्टेशन, दानापुर रेलमंडल के अधीन फतुहा स्टेशन के नजदीक एक दिवसीय धरना दिया गया, धरना की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता टुनटुन यादव ने किया, धरना में मुख्य माँग था फतुहा रेल ऊपरी पैदल पुल का घटिया निर्माण की जाँच करायी जाय चुकी इसका बिधिबत उद्घाटन हुआ भी नहीं और इसके लगे पत्थर उखड़ने लगे हैं, ढलाई भी मानक के अनुसार नहीं है, इसमें प्रयुक्त सीमेंट छड़ बालू भी घटिया है, यात्रियों को प्लेटफार्म पर जाने के लिए ऊपरी पुल से सीढ़ी नहीं दी गई है जिसके कारण स्टेशन जाने में काफी घूमकर जाना पड़ रहा है जिसके कारण आम यात्रियों को काफी परेशानी होती है, स्टेशन में मूत्रालय, शौचालय को घोर अभाव है, शौचालय जो निर्मित है प्रायः बन्द रहता है और गंदगी का भरमार रहता है, प्लेटफार्म नंबर6पर टिकट काउंटर बन्द है जिसके कारण फतुहा से इस्लामपुर और पटना आने जाने वाले यात्रियों को काफी कठिनाई होती है, इस कार्यक्रम में श्यामनंदन कुमार यादव प्रदेश महासचिव राजद, पूर्व उपाध्यक्ष नगरपरिषद संजय गोप, वार्ड पार्षद बबलू, संजय कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू चंद्रवंशी, रॉकी, अनिल, गुप्ता जी, अरुण यादव, बजरंगी यादव, इंद्रदे...

गर्मी में बाइक सवार रहें सावधान!/ प्रसिद्ध यादव।

Image
         गर्मी में चलती बाईक में आग लगने की घटनाएं लगातार घट रही हैं।   औरंगाबाद में दो भाई मोपेड से जा रहे थे, अचानक गाड़ी में आग लग गई, गाड़ी चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि पीछे बैठने वाले बुरी तरह से जल गए और अस्पताल में है।। इससे पूर्व लखनऊ एक्सप्रेसवे पर घटना घटी थी। इलेक्ट्रिक गाडी  में चार्ज करते समय आग लग रही है।समय पर बाईक की सर्विसिंग करवाएं, गाड़ी की मोबिल बदलें । गाड़ी को छांव में पार्किंग करें।लंबी दूरी तय करते समय बीच में विश्राम करें और धूप में चलने से बचें।बाइक में मोडिफिकेशन आम बात हो चली है। लोग बाइक में एक्स्ट्रा हॉर्न, लाइट्स आदि लगवा लेते हैं और यह सब लोकल जगह से किया जाता है, दरअसल मोडिफिकेशन के समय बाइक में मौजूदा वायर के साथ छेड़छाड़ की जाती है और कई बार खराब वायरिंग कर दी जाती है। चलते-चलते बाइक गर्म होती है और खराब वायरिंग की वजह से भी बाइक में आग लगने की घटना सामने आती है। इसलिए आपकी बाइक जैसी है उसे वैसा ही रहने दीजिये।  अक्सर देखने में आता है कि बाइक के इंजन के आस-पास इंजन ऑयल जमा रहता है और इस पर जल्दी से कोई ध्यान नह...

दुष्कर्म की घटनाओं से व्यथित हूँ ! प्रसिद्ध यादव।

Image
   फुलवारी थाना के महम्मदपुर कोरजी के महादलित के बच्चीयों के साथ बाबूचक के युवाओं द्वारा दुष्कर्म की घटना से मैं काफी व्यथित हूँ। दोनो एक ही गांव है। दोनो टोलों की फासला 300 मीटर दूर होगी। काफी मधुर संबंध है। मुझे कभी अपने गांव पर गर्व होता था, लेकिन इधर कुछ समय से नए पीढ़ी के लोग के व्यवहार बदला हुआ था।घर के परिवार को पता है कि कौन क्या करता है, लेकिन लोग आत्मसमर्पण कर दिया था। नतीजा सामने है। कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं रहा। मैं बड़ी मेहनत से गाँव में शिक्षा की जागृति और ज्योति जलाया था।इंटर तक सरकारी स्कूल बनवाया, लेकिन कुछ लोगों के कारण दागदार बना दिया।दुष्कर्म करने वाले अपनी माँ बहन के बारे में सोच कर देखे की यही घटना उसके साथ कोई कर दे तब क्या प्रतिक्रिया होती।या उसी गाँव में मजबूत लोगों के इज्जत पर केवल आंखें उठाकर देखे तो अबतक ऑन स्पॉट फैसला हो जाता।क्या गरीबों की इज्ज़त नहीं है? डूब मर जाना चाहिए दुष्कर्मियों को। पीड़ितों के प्रति मेरी सहानुभूति है और समाज के हर तबके के लोगों को साथ खड़ा होना चाहिए।हर सम्भव मदद करना चाहिए। अगर कोई आज गांव ,जाति के मोह में आरोपियों को मदद...

खेसारी लाल यादव और अखिलेश कश्यप का नया गाना ''हरदी लागे जान के'' पटना में भव्य पार्टी रिलीज़!/प्रसिद्ध यादव।

Image
    खेसारी लाल यादव के खास चर्चित भोजपुरी गीतकार अखिलेश कश्यप की कंपनी का नया वीडियो गाना ''हरदी लागे जान के'' अन्नपूर्णा फिल्म्स से आज पटना के एक पांच सितारा होटल पानाचे में भव्य पार्टी में लॉन्चिंग की गई । इस औसर पर खेसारी लाल यादव,सौम्या  खरेल,अखिलेश कश्यप ,संजय भूषण पटियाला उपस्थित थे। भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव ने बताया की ऐसे तो मेरे कई गाने हर महीने रिलीज़ होते है पर ये गाना ''हरदी लागे जान के'' कुछ खास है मेरे लिए क्योंकि आज कल शादी विवाह यानी लगनका माहौल चल रहा है। नेपाल की रहने वाली शादी शुदा अभिनेत्री सौम्या पोखरेल मेरे साथ इस वीडियो में नज़र आएगी वो बहुत प्यारी है और मुझे वो भाई मानती है। मुझे जितना आप लोग प्यार करते है उतना सौम्या पोखर को भी दीजिये की एक दिन में सब का इतिहास ब्रेक जाये इस गाने से मै दिल से सब को प्रणाम करता हु। इस औसर पर वीडियो गाने की अभिनेत्री सौम्या पोखरेल ने बताया की प्रणाम सब केहू के करतानी वैसे तो हम बहुत छोट बानी सब से और अईसही ही खेसारी जी के हम भगवन ना कहे नी जो आप लोग देख चुके है जो वादा खेसारी जी ने किया था ...

4060 करोड़ रुपये मनरेगा मजदूरों का बकाया अटका !/प्रसिद्ध यादव।

Image
   सरकार मजदूरों के प्रति, मजदूरों की पलायन के प्रति कितनी गंभीर इसका अंदाजा  बकाए राशियों से लगाया जा सकता है।मजदूर  चूल्हा पर तसला  चढ़ाकर मजदूरी करने जाता है, लेकिन जब मजदूरी का पैसा ही डूबने लगे तो मजदूरों का हश्र क्या होगा? मनरेगा में घोटाले की कहानी से लोग परिचित हैं। पंचायती राज में मनरेगा अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के लिए दुधारू गाय से कम नहीं है, लेकिन इसका भुक्तभोगी मजदूर हैं। जनप्रतिनिधियों के चमचमाती गाड़ियां ,अधिकारियों के ठाठ और रौब  मनरेगा की दुर्दशा जानने के लिए काफी है। मजदूरों को रोजगार देने के लिए शुरू की गई मनरेगा योजना में मजदूरों को वक्त पर भुगतान नहीं मिल रहा है। हालत यह है कि इस योजना के तहत मजदूरों का 4,060 करोड़ रुपए का बकाया अभी भी अटका हुआ है। ग्रामीण विकास मंत्रालय के कामकाज को लेकर ग्रामीण विकास और पंचायती राज संबंधित स्थायी समिति ने यह रिपोर्ट दी है। समिति ने मंत्रालय की इस स्थिति पर चिंता भी जाहिर की है। इस रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि मंत्रालय द्वारा किए जाने वाले कार्यों से संबंधित 9 हजार करोड़का भुगतान भी अभी लटका हुआ ह...

संगठन में पद किसी के कहने पर नहीं बल्कि काम करने पर निर्धारित किया जाएगा- तेजस्वी प्रसाद यादव /प्रसिद्ध यादव।

Image
   आज राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्षों एवं प्रधान महासचिवों की संयुक्त बैठक राजद के द्वारा चलाये जा रहे है सदस्यता अभियान की समीक्षा तथा उसमें गति लाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द ंिसंह की अध्यक्षता में बैठक पार्टी के प्रदेश कार्यालय के सभागार में हुई। जिसका संचालन प्रदेश प्रधान महासचिव सह विधायक श्री आलोक कुमार मेहता ने की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में श्री जगदानन्द ंिसंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद ने 10 फरवरी, 2022 को सदस्यता अभियान की शुरूआत की थी, उसमें तेजी लाने की आवश्यकता है। इन्होंने लोगों से जुड़ाव के लिए सदस्यता अभियान को माध्यम बनाने की अपील की है और कहा कि इससे संवाद भी होगा और नेता के विचार तथा पार्टी की नीति को आमजनों तक पहुंचाने का माध्यम है। इन्होंने कहा कि सदस्यता रसीद को ‘‘संकल्प पत्र’’ मानकर इसको ईमानदारी से चलाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि सदस्यता अभियान में तेजी तथा टारगेट को पूरा करने के लिए हमसभी को आमलोगों तक पहुंचना होगा और उनसे जुड़ना होगा। इन्होंने कहा कि पिछले विधान सभा चुनाव,...

टीवी चैनलों की मनगढ़ंत खबरों पर लगाम लगे।/प्रसिद्ध यादव।

Image
       टीवी चैनलों की खबरों की हेड लाईन ऐसी बन रही है, जिसे न्यूज़ से कोई मेल नहीं खाता है।  टीआरपी के चक्कड़ में ब्रेकिंग न्यूज़, बिग ब्रेकिंग न्यूज़, एक्सक्लुसिव खबरें, सनसनी खेज खबरें आदि से दर्शकों के दिलों दिमाग में तूफान खड़ा कर दिया है, भय पैदा कर दिया है। एंकर इतना चिल्ला के बोलता है कि जैसे फ़िल्म शोले के विलयन गब्बर सिंह बोल रहा है। महंगाई, बेरोजगारी, निजीकरण, बिगड़ती अर्थव्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे गंभीर और जनहित मुद्दे पर डिबेट नही होती है। संबंधित मंत्रालय की नींद अब खुली है।सवाल है कि ऐसे टीवी चैनलों को विज्ञापन कौन देता है? जो अधिक से अधिक ऐसे चैनलों को विज्ञापन देता है, वो फर्जी उन्मादी खबरों को बढ़ावा देता है। सरकारी विज्ञापन भी करोड़ो के मिलते हैं।आखिर क्यों? सरकार ने हाल में नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली की घटनाओं पर कई टीवी चैनलों की रिपोर्ट में दिखाई गई हेडलाइंस को भड़काऊ करार दिया है। हिंसा के कई वीडियो दिखाए गए जिससे सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगड़ सकता है और शांति भंग होने के साथ ही कानून-व्यवस्था खराब हो सकती है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कहा है कि जां...

लोक शिकायत निवारण में शिथिलता, लापरवाही तथा अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी: डीएम पटना।/प्रसिद्ध यादव।

Image
              *डीएम ने दो लोक प्राधिकारों के विरुद्ध अर्थदंड लगाया* पटना, शुक्रवार, दिनांक 22.04.2022: जिलाधिकारी, पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह द्वारा आज अपने कार्यालय-कक्ष में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत द्वितीय अपील में शिकायतों की सुनवाई और उसका निवारण किया गया। कार्य में लापरवाही के कारण दो लोक प्राधिकारों के विरुद्ध अर्थदंड अध्यारोपित किया गया। डीएम डॉ. सिंह ने आज कुल 17 मामलों की सुनवाई की, जिसमें 10 मामलों का निवारण किया गया तथा 7 मामलों में अंतरिम आदेश पारित किया गया। दो मामलों में लापरवाही बरतने के कारण लोक प्राधिकारों के विरूद्ध अर्थदंड लगाया गया।अंचलाधिकारी,दानापुर के विरुद्ध ₹5000 का दंड एवं अंचलाधिकारी, धनरूआ के विरुद्ध ₹2500 का दंड लगाया गया। श्री विद्यानन्द मिश्रा, ग्राम-पोस्ट-सागरपुर, सकरी, जिला-मधुबनी ने रूपसपुर थानान्तर्गत अपनी जमीन को अतिक्रमणकारी से मुक्ति दिलाने हेतु परिवाद-पत्र समर्पित किया था। परिवाद के आलोक में लोक प्राधिकार अंचलाधिकारी, दानापुर को जमीन नापी हेतु निदेशित किया गया , परन्तु बार-बार सूचना दे...

लालू यादव को जमानत मिल गयी।प्रसिद्ध यादव।

Image
    आखिर न्यायालय ने लालू यादव को जमानत दे दी। सीबीआई  बेल रिजेक्ट के लिए कम तर्क नही रखा ,लेकिन न्यायालय पर भरोसा करने वाले को न्याय मिला। आज पटना राबड़ी आवास पर इफ्तार पार्टी है।राजद को आज दोहरी खुशी मिली।   राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में जमानत मिल गई है। यह चारा घोटाले से जुड़ा पांचवा मामला है, जिसमें उन्हें झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत दे दी। सीबीआई ने जमानत देने का कड़ा विरोध किया था।  यह मामला डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी का है। झारखंड हाईकोर्ट ने शुक्रवार को जमानत दे दी। 

मोबाईल से अब दिलों में घंटी बजती है।/प्रसिद्ध यादव।

Image
       अब शादी में अगुआ की जगह ले रहा है। जाति, धर्म,भाषा, क्षेत्र सब ध्वस्त हो रहा है बशर्ते कि मोबाईल से दिल की घंटी बजना शुरू हो जाये,चैटिंग हो जाये और फेसबुक पर मनचले फ्रेंड बन जाये। आज के व्यस्तम जीवन में न अगुआ मिलते हैं न खबरों के विज्ञापनों का असर पड़ रहा है।  दहेजमुक्त शादी भी हो रही है। 1973 में मार्टिन कपूर मोबाईल का अविष्कार मोर्टेला कंपनी के साथ मिलकर किया था।उस समय मोबाईल का वजन दो किलो था।  मार्टिन कूपर मोबाइल फ़ोन की बहुआयामी सफलता से अभिभूत हो कर कहते हैं, "हमने कभी ये सोचा भी नहीं था कि आज मोबाइल फ़ोन इतना उपयोगी हो जाएगा कि उस पर फ़ेसबुक, ट्विटर और कई दूसरी तरह की एप्लिकेशन्स भी चलेंगे."    प्रेम कहानी दो साल पहले शुरू हुई। शहर के रामगढ़ मोहल्ले के रंजय कुमार की आंखें दो साल पहले कड़ौना गांव की उषा कुमारी से चार हुईं। धीरे-धीरे उनकी नजदीकियां बढ़ने लगी। मोबाइल पर उनकी बातचीत होने लगी। साथ जीने-मरने की कसमें खाई जाने लगी। प्यार परवान चढा तो दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। इसकी जानकारी घर वालों को दी। लेकिन लड़की के परिवार वाले अ...

एनएच 98 चकमुसा बघा टोला बना एक्सीडेंट जोन!प्रसिद्ध यादव

Image
     पटना एम्स के बगल के गांव चकमुसा- बघा टोला पूरी तरह से एक्सिडेंटियाल जोन बन गया है। दर्जनों लोग  दुर्घटना से मौत के मुंह में चले गए।स्थानीय लोग कई बार सड़क को बरकेटिंग से घेरने ,अंडर बाईपास, ब्रेकर की मांग करते रहे लेकिन प्रशासन के तरफ आश्वासन मिला और मांग करने वाले पर मुकदमा हुआ। सरकार के पास जान की क्षति के बचाव के कोई उपाय नहीं है क्योंकि यहां रहने वाले लोग गरीब हैं। कोई ऊंचे रसूख वाले होते तो अबतक समाधान हो जाता। दोनों गाँव के लोग इसी दहशत में जी रहे हैं कि अगला नम्बर किसका?ठेला चालक राजकुमार राव की पत्नी45 वर्षीया सुजाता देवी 3 लड़का 2 लड़की  हैं, भूमिहीन है,सुबह नकटी भवानी के पास सड़क पार करने के दौरान एक निजी बस द्वारा धक्का लगने से मौके पर ही मौत हो गई।अगर घर में शौचालय होता तो घर से बाहर सड़क पार करके न जाती और न मौत के मुँह में जाती।

है जो बेहोश वो होश में आएगा गिरने वाला है जो वो सँभल जाएगा

Image
जगजीत सिंह द्वारा गया गजल बहुत ही कर्णप्रिय और समसामयिक अर्थपूर्ण है।        रुख़ से पर्दा उठा दे ज़रा साक़िया बस अभी रंग-ए-महफ़िल बदल जाएगा  है जो बेहोश वो होश में आएगा गिरने वाला है जो वो सँभल जाएगा  लोग समझे थे ये इंक़िलाब आते ही नज़्म-ए-कोहना चमन का बदल जाएगा  ये ख़बर किस को थी आतिश-ए-गुल से ही तिनका तिनका नशेमन का जल जाएगा  तुम तसल्ली न दो सिर्फ़ बैठे रहो वक़्त कुछ मेरे मरने का टल जाएगा  क्या ये कम है मसीहा के रहने ही से मौत का भी इरादा बदल जाएगा  तीर की जाँ है दिल दिल की जाँ तीर है तीर को यूँ न खींचो कहा मान लो  तीर खींचा तो दिल भी निकल आएगा दिल जो निकला तो दम भी निकल जाएगा  एक मुद्दत हुई उस को रोए हुए एक अर्सा हुआ मुस्कुराए हुए  ज़ब्त-ए-ग़म का अब और उस से वा'दा न हो वर्ना बीमार का दम निकल जाएगा  अपने पर्दे का रखना है गर कुछ भरम सामने आना जाना मुनासिब नहीं  एक वहशी से ये छेड़ अच्छी नहीं क्या करोगे अगर ये मचल जाएगा  अपने वा'दे का एहसास है तो मगर देख कर तुम को आँसू उमँड आए हैं  और अगर तुम को ये भी ग...

कस्टमर दूसरे मोबाइल पर व्यस्त हैं! कृपया थोड़ी देर प्रतीक्षा करें!प्रसिद्ध यादव।

      मोबाईल से दिल की दूरी घटी है तो कहीं मौत की वजह भी बनी है।पति जब भी पत्नी को फोन करता, उधर से आवाज आती-कस्टमर अभी दूसरे मोबाईल पर व्यस्त हैं।कृपया थोड़ी देर प्रतीक्षा करें।यह आवाज सुन सुनकर पति थक गया।इस बात को लेकर पति पत्नी से पूछताछ करता तो घर में महाभारत हो जाता।धीरे धीरे पति डिप्रेशन में रहने लगा   पत्नी को मोबाईल पर व्यस्त रहना, पति का शक एक दिन मौत की वजह बन गई। बिहार के नालंदा जिले में विगत मंगलवार को शख्स ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. घटना जिले के बिहार  शरीफ थाना क्षेत्र स्थित रेलवे क्वार्टर की है, जहां घरेलू कलह से तंग आकर शख्स ने जान दे दी. बता दें कि जहर खाने के बाद शख्स की मौके पर ही मौत हो गई थी. लेकिन रेलकर्मी की पत्नी पति को डॉक्टर के पास ना ले जाकर, उसे जीवित करने का स्वांग करने में लग गई. पड़ोस की कुछ अन्य महिलाओं को बुलाकर वो शव के साथ कमरे में बंद हो गई और कई घंटे तक मुर्दा को जिंदा करने का पाखंड किया. पत्नी नीलम भी रेलवे में टेक्नीशियन है। ऐसी रोज रोज की झगड़े से दुखांत होता ही है।अब जांच के बाद मालूम होगा कि आत्महत्या थी हत्या?

स्कूटर ,ऑटो कार से पहुंचा सैंकड़ों टन धान!/प्रसिद्ध यादव।

Image
  खबरों की नेचर को समझें। चारा घोटाला में  फर्जी वाहनों से ढुलाई के मामले में अंतरराष्ट्रीय स्तर तक की ख़बर बन गई थी, कॉमेडी शो से लेकर हास्य व्यंग्य के कवियों की जुबान बन गई थी, लेकिन इसी नेचर के घोटाले से बिहार के राजधानी के लोग भी ठीक से नहीं जान पाये। इस ख़बर को बताने के लिए विपक्ष को प्रेस कॉन्फ्रेंस करना पड़ा।तब छोटी ख़बर बनी,वो भी प्रतिपक्ष के उद्धरण से। अखबारों में न संपादकीय, न आलेख, न टीवी में कोई चर्चा। इसे कहते हैं खबरों को खा जाना।अगर कुछ समय बाद इस घटना की जिक्र होगी तो यह घटना झूठ का पुलिंदा बताया जायेगा।ऐसे खबरों की प्रमुखता से उजागर होने से सरकार की सुशासन पर बट्टा लग जाती। देखें खबरों की विस्तार से- मिल मालिकों को धान दिया, बदले में नहीं लौटाया चावल; जिन वाहनों से ढुलाई हुई, जांच में अधिकतर के नंबर फर्जी निकल रहे। 1573 करोड़ के धान घोटाले की सीआईडी जांच में नए खुलासे हुए हैं। चारा घोटाले की तरह ही धान घोटाले में भी स्कूटर और ऑटो और कार से सैकड़ों टन धान राइस मिल तक पहुंचाए गए। हद ताे यह कि जहां राइस मिल नहीं थे, वहां भी धान पहुंचा दिए गए। मुजफ्फरपुर के बोचहां थाने ...

प्यार सबकुछ नही जिन्दगी के लिए-फ़िल्म सरस्वती चन्द्र/प्रसिद्ध यादव।

Image
       प्रेयसी द्वारा प्रेमी को समझाते हुए जीवन की प्रेरणादायी गीत को लता मंगेशकर जी की खूबसूरत गीत है।गीतकार इंदीवर, संगीतकार कल्याणजी आनंदजी थे। 1968 बनी फिल्म की यह गीत आज भी मनमोह लेती है। स्टार नूतन, मनीष।    कहा चला ए मेरे जोगी, जीवन से तू भाग के किसी एक दिल के कारण यू सारी दुनिया त्याग के छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए ये मुनासिब नही आदमी के लिए प्यार से भी जरुरी काम है प्यार सबकुछ नही जिन्दगी के लिए तन से तन का मिलन हो ना पाया तो क्या मन से मन का मिलन कोइ कम तो नही खुशबू आती रहे दूर ही से सही सामने हो चमन कोइ कम तो नही चांद मिलता नहीं, सब को संसार मे है दिया ही बहोत रोशनी के लिए कितनी हसरत से तकती ये कलिया तुम्हे क्यो बहारो को फिर से बुलाते नही एक दुनिया उजाड़ ही गयी है तो क्या दूसरा तुम जहा क्यो बसाते नही दिल ना चाहे भी तो साथ संसार के चलना पड़ता है, सब की खुशी के लिए.    https://youtu.be/dEKnMWJEGiE

शराब माफिया हमला+पुलिस घायल= सुशासन! प्रसिद्ध यादव।

Image
          बिहार पुलिस शराबबंदी से गजब पेशोपेश में पड़ी हुई है।अगर किसी थाना क्षेत्र में अवैध शराब है तो पुलिस नपेंगे। अगर पुलिस पकड़ने जाती है तो जान खतरे में पड़ जाती है।आगे कुआँ, पीछे खाईं वाली बात हो गई है।ऊपर से शराब की कमाई से पुलिस मालामाल की बदनामी अलग से है। पुलिस अब क्या करे क्या न करे? अगर किसी धंधेबाज को पिटाई हो गई तो मानवाधिकार वाले अलग से खड़े हैं। कहीं शराब की महक लगी तो मीडिया की हेड लाईन बन जाती है। सरकार के मंत्री से लेकर विपक्ष तक शराब पर हमलावर हैं।शराब माफिया के हमले और पुलिस की घायल होना ही सुशासन की परिभाषा हो गई है, जो चिंताजनक है।  बिहार के नालन्दा से है जहां जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया. इस दौरान हुई रोड़ेबाजी की घटना में थानाध्यक्ष समेत 10 पुलिसकर्मी जख्मी हो गये जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई हैपुलिस को सूचना मिली थी कि चुलाई शराब का अवैध रूप से धंधा चल रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस की एक पूरी टीम छापेमारी करने के लिए गांव में प...

मोहे पी की नजरिया मार गयी -अमीर खुसरो

Image
      यह बहुत ही सुंदर गीत है।     साजन हम तुम एक है केहन सुनन को दो साजन हम तुम एक है साजन हम तुम एक है कहल सुलल को दो बल से बल को तोलिये सो दो मैं कभी न हो कहु कैसे सखि मोहे लाज लगे कहु कैसे सखि मोहे लाज लगे मोहे पी की नजरिया मार गयी कहु कैसे सखि मोहे कहु कैसे सखि मोहे लाज लगे कहु कैसे सखि मोहे लाज लगे कहु कैसे सखि कहु कैसे सखि मोहे लाज लगे मोहे पी की नजरिया मार गयी मैंने लाज का घूंघट खोल दिया मैंने लाज का घूंघट खोल दिया पिया जीत गए मैं हार गयी मैंने लाज का घूंघट खोल दिया पिया जीत गए मैं हार गयी अरे अब आओ पिया आ भी जाओ आओ पिया पिया ा आओ पिया पिया ा पिया पिया पिया पिया अब आओ पिया अब ाओ पिया जी अब आओ पिया आ भी जाओ सुन्दर मुखड़ा दिखला जाओ क्यों अपनी दासी से रूठे हो क्यों अपनी दासी से रूठे हो मैं तोह राह ताक़त तोहरी हार गयी है दिन रात तोरा देखु सपना मोरी प्रीत की लाज पिया रखना मोरा सब कुछ तुम ही तोह हो सजाना मोरा सब कुछ तुम ही तोह हो सजाना मैं तोह जीवन अपना वार गयी मोरा सब कुछ तुम ही तोह हो सजाना कहु कैसे सखि मोहे लाज लगे मोहे पी की नजरिया मार गयी.

माँ-बाप को बेरहमी से जलील करता पुत्र 😢 !/प्रसिद्ध यादव।

Image
   खगौल पटना के एक वीडियो वायरल हुआ।गाड़ीखाना के ओमप्रकाश पासवान अपनी माँ को झोंटा पकड़कर घुमा रहा है और धमकी दे रहा है।बगल में बृद्ध बाप अपनी जीवन संगनी के साथ अग्नि के साक्षी मानकर सात फेरे लेकर रक्षा करने वाले सिर्फ छुड़ा रहे हैं।जन्म देने वाले माता पिता अपने ही संतान द्वारा जलील हो रहे हैं, मार खा रहे हैं।ओमप्रकाश या ऐसे पुत्रों  जरा जीवन के अतीत में रिव्यू कर के देखना जब जन्म लिया होगा तब घर में सोहर गवाया होगा,थाली बजी होगी, मिठाइयां बटी होगी और मुंहमांगा उपहार दिए होंगे। बेटे की एक रोवाई पर माँ बाप की नींद हराम हो जाती होगी। पिता कंधे पर  बैठाकर आनंदित होते होंगे।शायद इसी दिन के लिए नहीं। सेवा नहीं होता है तो मत करो,लेकिन इस तरह मारपीट करना, जलील करना  छि !लोकलाज की परवाह तो अब हैं नहीं, कम से कम अपने दिन के लिए ऐसा मत करो कि कल तुम्हारे बेटा भी यही करे। माँ बाप को पत्नी को खुश रखने के लिए जलील करना कहाँ की समझदारी है। जो कोई भी अपने माँ बाप से ऐसे करतूत करते हैं, उसे सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए और पड़ोसियों को मदद करना चाहिए।

6पुत्रियों के पिता सरहज को लेकर फरार!/ प्रसिद्ध यादव।

Image
         हर चीज की एक अपनी मर्यादा होती है।मर्यादा में रहना ही मानवीय पहचान है। हर घटनाओं को प्यारा का नाम नहीं दिया जा सकता है । यह बिल्कुल प्यार के नाम पर मानसिक दिवालियापन है। पति के इस करतूत से उसके 6 पुत्रियाँ, पत्नी और उसके साला तीनों परेशानी में पड़ गया है। मामला शेखपुरा प्रखंड के हथियावां पुलिस ओपी के गोसांयमढ़ी गांव का है। कन्‍हैया कुमार नामक युवक शादीसुदा है और उसकी छह बच्चियां हैं।  पुत्र नहीं होने के कारण अक्‍सर वह पत्‍नी को ताने मारता था। पत्‍नी का कहना है कि वह बेटा नहीं होने के कारण नाराज रहता था। इस बीच ससुराल आते-जाते उसका लगाव मुंगेर में अपने साले की पत्‍नी से हो गया। एक दिन सरहज को लेकर फरार हो गया। पति के नहीं रहने से अब उसका गुजारा चलना मुश्किल हो गया है। वह छह बच्चियों का लालन-पालन कैसे करे। वह गांव में ही मजदूरी कर किसी तरह गुजर-बसर कर रही है। उसके पति कहां हैं, इसकी जानकारी जेठ और जेठानी को है लेकिन वे कोई जानकारी नहीं देते। महिला ने बताया कि उसका भाई भी अपनी पत्‍नी की खोज में मारा-मारा फिर रहा है। लेकिन उनका पता नहीं चल रहा। शायद वे क...

बोचहां की जीत तेजस्वी जी के नेतृत्व पर विश्वास और सरकार के खिलाफ जन विद्रोह है: जगदानन्द सिंह /प्रसिद्ध यादव।

Image
       बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह बोचहां परिणाम के बाद संवादाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बोचहां की जीत तेजस्वी जी के नेतृत्व पर विश्वास और सरकार के खिलाफ जन विद्रोह का प्रतीक है। बोचहां की जनता ने पहले ही फैसला सुना दिया था कि उन्हें राष्ट्रीय जनता दल तेजस्वी प्रसाद यादव जी के नेतृत्व पर विश्वास है। क्योंकि राष्ट्रीय जनता दल समाजवादी आन्दोलन से निकली हुई पार्टी है जो सबों का प्रतिनिधित्व करती है। इस जीत के लिए पार्टी की ओर से बोचहां की जनता को धन्यवाद और आभार प्रकट करता हंू। इन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार के खिलाफ लोगों का जो गुस्सा है वह स्पष्ट रूप से सामने चुनाव परिणाम में दिखा। साथ ही बिहार तथा देश को बोचहां की जनता ने एक संदेश दिया है कि प्रगतिशील सोच ओर मजबूत नेतृत्व के साथ ही बिहार आगे बढ़ेगा। इस जीत के संदेश को समझने की आवश्यकता है। जहां लोगों ने महंगाई, भ्रष्टाचार, बिहार में बढ़ते अपराध, नफरत और रोजगार के सवाल पर एक साथ खड़े होकर यह बताने का काम किया कि राजद के लिए हर वर्ग और तबका मजबूती के साथ खड़ा है। चाहे मजदूर...

खगौल में ऑटो चालक ने किया गैंगरेप!/ प्रसिद्ध यादव।

Image
    खगौल ऑटो स्टैंड की मेरी चिंता सही निकला! एक सप्ताह पहले ही मैंने लिखा था कि खगौल ऑटो चालक स्टैंड में गुंडागर्दी होती है।पॉकेटमार से लेकर रंगदार तक रहते हैं।  एकबार दानापुर आरपीएफ के एक दरोगा ऑटो चालक को यही हरकतों से मारपीट किया था, उसके बाद उस दारोगा को यहां से जान बचाने के लिए ट्रांसफर पर जाना पड़ा। बाकी लोगों की क्या औकात है जो तू तू मैं मैं कर लें।स्टेशन के पास फुटपाथ पर जितने भी होटल है  वे सभी की तूती बोलती है।गलती से कोई ऐसे लोगों से कोई उलझ गया तो उसकी हत्या भी हो सकती है।आखिर किसके सह पर?   बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर में महिला से गैंगरेप  की घटना सामने आई है. घटना खगौल के कोथवा इलाके की है. यहां तीन ऑटो चालक सब्जी विक्रेता महिला को नौकरी दिलाने का झांसा देकर किराए के मकान में ले गए और उसके साथ बारी-बारी से रेप किया. पुलिस ने पीड़िता के बयान पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह वारदात 14 अप्रैल की है. मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला को नौकरी देने के नाम पर मनोज और पवन ने बुलाया था. यह दोनों महिला को धोखे से पप्पू नाम ...

जोश में होश न गंवाएं! रामनवमी जुलूस में 7 झुलसे!😢! यादव।

Image
              कभी कभी लोग भीड़ , जुलूस के शक्ल में तब्दील होने पर आने होशोहवास खो बैठते हैं, नतीजा कितना भयावह होता है, घटना घटने पर मालूम होता है।ऐसी कोई पहली घटना नहीं है लेकिन हम सबक नहीं लेते हैं।मूर्खतापूर्ण भीड़ के हिस्सा बनने से बचें। आयोजक अपने उत्साह से लबरेज ध्यान ही नही दिया कि इतना लंबा लोहे के पाईप से कोई बिजली के तार टकराएगा की नहीं।अगर कोई मना करे तो लगेगा कि हमारे जुलूस से ईर्ष्या हो रही है।   मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में राम नवमी के अवसर पर भयानक हादसा हो गया। यहां शहर में निकाले जा रहे चल समारोह में चल रहे डीजे वाहन में एक व्यक्ति लोहे का पाइप लेकर बैठा हुआ था, जो कि चार फाटक पर हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया जिसके चलते 7 लोग घायल हो गए। दरअसल, जैसे ही लोहे का पाइप लिए युवक हाईटेंशन लाइन से टकराया वैसे ही पूरे वाहन में करंट दौड़ने लगा जिस वजह से वाहन में बैठे हुए एवं साथ चल रहे सात अन्य लोग झुलस गए। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है । इसमे 5 की मौत होने की खबर आ रही है।ऐसे मूर्खतापूर्ण जुलूस से क्या मिला ?

खगौल सरकारी अस्पताल में जाँच के नाम पर वसूली !प्रसिद्ध यादव।

Image
     खगौल पीएचसी में हिन्दुनी फुलवारी से इलायज करवाने आई महिला से जांच के एवज में दो सौ रुपये लिया गया।जब महिला इसकी रसीद मांगी तो महिला को पैसे लेने वाले डांटने लगे। महिला हंगामा करने लगी तो  पैसा वापस हुआ।उक्त महिला से मेरी और पत्रकार पीयूष शर्मा से हुई। साथ वाली एक और महिला बताई की विगत 9 तारीख को हमसे भी 200 रुपये लिया गया था। इस वाक्या का हाल जानने के लिए जब महिला को लेकर उक्त कर्मचारियों के पास गया तो इस पैसे लेकर वापसी करने की बात स्वीकार किया। पूर्व में जो पैसे लिए थे,वो स्टाफ़ नही थे। जब मैं सिस्टम पर सवाल उठाया तो महिला स्टाफ अपने भाई को पत्रकार होने की बात बताने लगी।प्रभारी इस मामले पर संज्ञान लें। विद्यालय, स्कूल, पुलिस,रेल से लेकर हर तरफ सिस्टम फेल होने लगेंगे तब आम आदमी के पास क्या विकल्प होगा?  

सेल्फी के चक्कड़ में मनेर में 3 डूबे! प्रसिद्ध यादव।

Image
            शौक का ऐसा भी जुनून ठीक नहीं कि जान ही चल जाए। सेल्फी लेने में ऐसी कई घटनाएं हुई, लेकिन युवा सबक नहीं ले रहे हैं। पटना में ऐसी घटनाएं अक्सर हो रही हैं। बीच नदी के धार में लोगों को तैरते देख खुद को तैराक बनने की भूल कर बैठते हैं। एक बार गलती से कोई तेज धार में चला गया तो फिर वापस लौटना मुश्किल है। जो दिन रात नदियों में रहते हैं, उसका अनुकरण करना उचित नहीं है।   बिहार की राजधानी पटना के मनेर में गुरुवार को गोरैया स्थान व दोस्त नगर के पास सतुआनी पर गंगा नदी में नहाने के बीच मोबाइल से सेल्फी फोटो लेने के दौरान पांच लोग डूब गये. हालांकि दो लोगों को नाविकों के सहयोग से सुरक्षित बाहर निकाल कर बचा लिया गया. जबकि तीन लोग गंगा नदी में डूब कर लापता हो गये. घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. बताया जाता है कि बिहटा थाना क्षेत्र के रामपुर इस्माइल-बहपुरा गांव निवासी उजागीर प्रसाद का 18 वर्षीय बेटे अंकुल कुमार, राजू साव का 20 वर्षीय बेटा आदित्य राज उर्फ गोलू, गुड्डू कुमार व मन्ना कुमार अपने दस दोस्तों के साथ गोरेया स्थान के पास सतुआनी ...

घनश्याम बालिका विद्यालय खगौल में छात्रओं से अवैध वसूली!/प्रसिद्ध यादव।

Image
    स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के मुँह में लगे हैं ताले।मैं इस संबंध में  cm, dm पटना को मेल किया हूँ। मीडिया को छोड़कर इस विद्यालय के करतूतों को उजागर करने एवम करवाई करने की माँग को लेकर किसी में हिम्मत नहीं है। कई दिनों से इस विद्यालय में नामांकन में 480 के बदले 600 रुपये छात्रओं से लेने की बात आ रही है, लेकिन न जिला शिक्षा पदाधिकारी, न प्रखंड ,न नगरपरिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, वार्ड पार्षद की इस पर कोई प्रतिक्रिया आई है, न थाना की। बुद्धिजीवी अफ़सोस जाहिर कर रहे हैं। सरकार बेटियों को पढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन शिक्षा के मंदिर में बैठे भ्रष्टाचारियों से  ग्रहण लग रहा है।इस विद्यालय में पूर्व में भी किरानी एक शिक्षक को बहुत पिटाई किया था, जो सुर्खियां में रहा था।इस विद्यालय के किरानी मीडिया को भी नहीं समझ रहा है। पूछने पर ब्लैकमेल का आरोप लगा रहा है। इस पूरे खेल में विद्यालय के प्रिंसिपल की छुपी , शिक्षा समिति के अध्यक्ष, सचिव व सदस्यों की चुप्पी मिलीभगत की तरफ संकेत करता है।इस विद्यालय की एक गरिमा रही है, यहां से बिहार टॉपर भी हुए हैं लेकिन च...

राबड़ी देवी बनी विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष! समझें वोट की ताकत! / प्रसिद्ध यादव।

Image
        राजनीति में गद्दारों की कमी नहीं है। राबड़ी देवी पूर्व में उक्त सदन में नेता प्रतिपक्ष थीं, लेकिन राजद के 5 एमएलसी के गद्दारी के कारण यह सीट खत्म हो गई थी, लेकिन इस बार राजद के जीत से यह सीट हासिल हुआ। राजद नेता बधाई देने के लिए राबड़ी देवी के पास पहुंच रहे हैं।पूर्व मंत्री और राजद के कद्दावर नेता श्याम रजक पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी। लोग अक्सर यह कहते सुने जा सकते हैं कि एक वोट से क्या होगा। हमारे एक मित्र निरंजन कुशवाहा पप्पू  को राजद से एमएलसी का टिकट मिला। विधायकों को चुनना था।जीत से अधिक 4 वोट था, लेकिन राजद के चार कोइरी विधायक शकुनि चौधरी सहित वोट देने में गद्दारी कर दिया और 1 वोट से हार गए और आज तक एमएलसी नहीं बन पाए। लेकिन इतिहास खंगालने पर एक वोट की ताकत क्या होती है यह पता चलता है। देश और दुनिया का इतिहास गवाह है कि एक वोट की ताकत कभी कम नहीं रही। एक वोट ने सरकार तक को गिरा दिया तो किसी के मुख्यमंत्री बनने के सपने पर पानी फेर दिया। कहीं एक वोट हिम्मत, साहस और मजबूत इरादे के प्रतीक के तौर पर सामने आया।  आप देखेंगे कि एक वोट ने कितना बड़ा खे...

बाबा साहेब अंबेडकर के विचारआज भी प्रासंगिक! प्रसिद्ध यादव।

Image
     आज देश दुनिया में जिस तरह धार्मिक कट्टरता बढ़ गई है, चाहे वो किसी धर्म में हो, बाबा साहेब की तर्क पर आधारित ज्ञान और सत्य की अन्वेषण करता विज्ञान, बुद्ध के दर्शन प्रासंगिक हो गई है। भले ही धर्म के नाम पर , पाखंड के नाम पर थोडी खुशियां मना ले, लेकिन अन्तोगत्वा ज्ञान,विज्ञान ही सहारा होता है। डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर कानून के ज्ञाता होने के साथ एक पक्के राष्ट्रवादी थे. उनका एक बयान कि बकरियों की बलि चढ़ाई जाती है, शेरों की नहीं, बहुत कुछ कहता है। उनकी सबसे बड़ी चिन्ता थी भारत के दलितों और अछूतों को सशक्त बनाकर समाज में सम्मान दिलाना। इस विषय पर उन्होंने किसी से समझौता नहीं किया। जब 1932 में अंग्रेजी हुकूमत दलितों के लिए अलग मतदाता सूची और मतदान व्यवस्था करके हिन्दू समाज को बांटना चाहती थी तो अम्बेडकर ने मदन मोहन मालवीय और गांधी जी से मिलकर समझौता किया जिसे पूना पैक्ट के नाम से जाना जाता है। अम्बेडकर ने हिन्दू कट्टरता से खिन्न होते हुए भी विराट सनातन सोच से बाहर जाने की कभी नहीं सोची। बौद्ध धर्म उसी सोच का अंग है। आजादी की लड़ाई के अन्तिम दिनों में मुहम्मद अली जिन्ना ने कह...

रामनवमी जुलूस में उन्माद /प्रसिद्ध यादव।

Image
        देश भर में रामनवमी जुलूस के  दौरान 17 जगह झड़प हुई और दो लोगों की मौत हो गई। ये कैसा उत्सव है। सामान्य दिनों में जिनके चेहरे भोले भाले दिखते हैं, वही चेहरे जुलूस में क्रूर बन जाता है। भड़काऊ नारे और भयावह प्रदर्शन दूसरे समुदाय को भयभीत करते हैं। साधु संतों के नाम पर धर्म संसद में विषैला बयान देने की छूट दे दी गई है। पहले धार्मिक अवसरों पर प्रवचन, भजन , पूजा पाठ होते थे, लेकिन अब इसकी शक्ल बदल गई है।यही हाल दूसरे समुदायों में भी हैं। वहां भी कट्टरपंथी दूसरे समुदाय को चिढ़ाने से बाज नहीं आते।    राम नवमी के अवसर पर जगह जगह निकाले गए जुलूसों के साथ-साथ उन्माद और हिंसक घटनाओं की खबरें आ रही हैं। इसी क्रम में बिहार के मुजफ्फरपुर में निकाले गए जुलूस के बाद हिंदुत्ववादी तत्वों ने एक मस्जिद के गेट पर चढ़कर भगवा झंडा फहराया। बिहार के मुजफ्फरपुर के मोहम्मदपुर गांव में स्थित मस्जिद पर राम नवमी के जुलूस में शामिल हिंदुत्ववादी तत्वों ने भगवा झंडे फहराए। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है और अभी तक किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। बिहार के म...

पति परदेश में, पत्नी दो बच्चों को छोड़ प्रेमी संग उड़न छू! पटना/ प्रसिद्ध यादव।

Image
             पति घर पर रहे तो परिवार भूखे मरे और परदेश में कमाये जाए तो पत्नी से  हाथ धो बैठे। साथ में गहना ,रुपया पैसा भी।शादीशुदा महिला और बच्चों की माँ के प्रेमी संग फरार होने से परदेश में मजदूरी करने वाले कि धड़कने बढ़ा दी है।प्रेमी के आगे पति को त्याग ही रही है अब बच्चों को भी त्यागने में लोकलाज, हया खत्म हो गया।बेशर्मी की पराकाष्ठा हो गई। जवानी की आग तन मन बदन में लगने वाली को नहीं लगी कि बच्चें कैसे समाज में मुंह दिखाएंगे। ये दो दिन की जवानी इतनी भी बेकाबू नहीं थी कि कहीं नाले में भी मुंह रगड़ दें।वो भी दो बड़े बड़े बच्चे थे।अब भी मन शांत नही हुआ था। बेचारे पति पर क्या बीतता होगा, वो वही जानता होगा। ऐसे घटनाओं से पीड़ित कई लोग मुझसे मिलकर आपबीती सुनाई है। मैं सन्न रह गया था। ये मनोविकार कहाँ से पैदा हो गया है।यही कारण है कि आज निजी से निजी लोगों को अपने घरों में प्रवेश वर्जित कर दिया है।महिलाओं को लोगों से दूर रखते हैं।पता नहीं किस भेष में कौन ठग है।कौआकोल नवादा   जिले में प्रेम प्रसंग में शादीशुदा महिला प्रेमी के साथ फरार हो गई है। खबर के...

अम्बेडकर! ब्रह्माण्ड के एक तू ध्रुव तारा!( कविता)-प्रसिद्ध यादव।

Image
         बाबा साहब!कितने झेले दंश कितनी पी जहर की घूंट । ऊंच-नीच,जाति, छुआछूत की गांवों में,शहरों,महानगरों,स्कूल, कॉलेजों  में सड़क पे,सदन में,चौक-चौराहों पे कट्टरपंथी,ढोंगी,पाखंडियों के हांथों न कुँआ, न तालाब की पानी न साथ बैठने की कहानी पग-पग पे अपमान के घूंट पिये। आदमी को आदमी  होने का एहसास दिलाया समतामूलक समाज का  राह दिखाया। संविधान से ताकत दिलवाई  झूठ , पाखण्ड की कलई खोली। शिक्षा पर दिया बल जो ग्रहण किया उसे शेर का बल । छोड़ हिन्दू धर्म बौद्ध धर्म स्वीकार किये ज्ञान की प्रकाश से  वंचितों के उद्धार किये। जलाये दीप संविधान के देश के विधान के राष्ट्र के निर्माण के वंचितों के सम्मान के अब सब तेरी याद करते है उसके बाद तेरी मूर्ति तोड़ते हैं गरीबों के दिल से  कोई तुझे निकाल दे यह नही किसी में दम। ब्रह्माण्ड के एक तू ध्रुव तारा कोई नही मिटा सकता जबतक रहेगी यह धरा।

जिला पार्षद दीपक मांझी से हाथापाई निन्दनीय!प्रसिद्ध यादव।

Image
    इन्दिरा आवास में रहने वाले मेरे गाँव बाबूचक के रहने वाले जो फुलवारी शरीफ प से अपार मतों से विजयी हुए हैं।  इनके नाना जी ही यही बस गए थे, क्योंकि हमारे यहां सामाजिक माहौल समरस था।कोई छोटा, कोई बड़ा का भेदभाव नहीं है।एक ही थाली में लोग साथ खाते हैं चाहे वो मुसहर हो, पासी हो या यादव हो। बगल में गोरगावां के रेल यार्ड होने के कारण मजदूरों की कमाई अच्छी होती है।साथ ही मंथन द्वारा दलितों के बच्चों को पढ़ाने की व्यवस्था भी है।हमारे गाँवो में दलितों के साथ भी रिश्ते के साथ बुलाया जाता है।यही कारण है कि दीपक मांझी भी मुझे मामा ही कहता है।इतना विनम्र और कुशल व्यवहार के धनी है कि लोग इसके मुरीद हैं। चाहे दानापुर के विधायक रीतलाल यादव हों, पूर्व मंत्री श्याम रजक, पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी हों, सबके प्रिय हैं। चुनाव जीतने के बाद सीधे मेरे घर आकर आशीर्वाद लिया था। दीपक क्षेत्र के लैहियार चक से  हरिकीर्तन के उद्घाटन कर के अकेले स्कार्पियो चला कर आ रहा था।उदघाटन में गोनपुर के पैक्स अध्यक्ष राजीव रंजन, मुखिया पति प्रमोद शर्मा भी थे।धुपारचक गांव में जैसे ही पंचायत समिति एवम जदयू ...

हम तो है परदेश में देश में निकला होगा चाँद.- स्वर जगजीत सिंह /प्रसिद्ध यादव।

Image
          डॉ रही मासूम रजा की लिखित यह जुदाई भरा ग़ज़ल आज भी कर्णप्रिय है।  हम तो है परदेश में देश में निकला होगा चाँद  अपनी रात की छत पर कितना तनहा होगा चाँद  हम तो है परदेश में देश में निकला होगा चाँद  जिन आँखों में काजल बन कर तेरी काली रात  जिन आँखों में काजल बन कर तेरी काली रात  उन आँखों में आंसू का एक कतरा होगा चाँद  हम तो है परदेश में देश में निकला होगा चाँद  रात ने ऐसा पेच लगाया टूटी हाथ से डोर  रात ने ऐसा पेच लगाया टूटी हाथ से डोर  आंगन वाले नीम में जा कर अटका होगा चाँद  हम तो है परदेश में देश में निकला होगा चाँद  चाँद बिना हर दिन यूँ बिता जैसे युग बीते  चाँद बिना हर दिन यूँ बिता जैसे युग बीते  मेरे बिना किस हल में होगा कैसा होगा चाँद  हम तो है परदेश में देश में निकला होगा चाँद  अपनी रात की छत पर कितना तनहा होगा चाँद  हम तो है परदेश में देश में निकला होगा चाँद https://youtu.be/GjWDApN7gvo

5 साल के बच्चा छोड़ माँ लापता !/ प्रसिद्ध यादव।

Image
                    इतनी निष्ठुरता ,निर्दयता ...आय दिन इस तरह की खबरें मन को झकझोर देता है। शादीशुदा एक बच्चे की माँ घर और बच्चे छोड़कर किस परिस्थितियों में कहां भागी या किसके साथ भागी ।यह जांच का बिषय है और इसपर विशेष कुछ लिखना उचित नहीं है, लेकिन ऐसी घटनाओं से लोग अचंभित ही नहीं हैं, बल्कि चिंतित भी हैं।यह एक सामाजिक प्रदूषण है।युवाओं में मानसिक विकृति आ गई है।ऐसी घटनाओं में जितनी मुँह, उतनी बात होती है। मैं इस गाँव में गया हूँ। गंगा के तट पर  एक अहिल्या की पौराणिक काल की मन्दिर है, वहाँ के पुजारी ने बताया था कि यही पर श्रीराम के चरण रज से अहिल्या पत्थर से नारी बनी थी। इतना धार्मिक स्थल और गाँव में ऐसी घटना स्तब्ध कर देता है। अब घर से गुस्से में निकल गयी या कोई और बात थी,लेकिन कम से कम अपने बच्चे के प्रति दया आनी चाहिए थी।बक्सर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव में एक मां अपने 5 साल के बेटे को छोड़ घर से गायब हो गई है। इससे बच्चे का अपने मां के बिना रो-रो कर बुरा हाल है। बच्चे की सेहत खराब न हो जाए। इस चिंता में परि...

दिल नज़र पर अगर नज़र रखते ,प्यार का हादसा नहीं होता! प्रसिद्ध यादव।

Image
    मत मुस्कुराओ इतना कि फूलों को खबर लग जाए, करें वो तुम्हारी ताऱीफ इतनी कि नज़र लग जाए आँखें जो उठाए तो मोहब्बत का गुमाँ हो  नज़रों को झुकाए तो शिकायत सी लगे है  तुम्हारी सीधी नज़र ने तो कोई बात न की तुम्हारी तिरछी नज़र का सवाल अच्छा था !    दिल तक आने की इजाजत दी थी उसे  सिर्फ मेरी नजर ने  मेरी रूह में समां जाने का हुनर  उसका अपना था।  लग जाती हे नजर हर  खूब सूरत चीज को  बांध दे कोई काला धागा  मेरे इश्क को।    उस ने भूले से क्या नज़र डाली उम्र सारी ख़राब कर डाली तमाम उम्र सितारे तलाश करता फिरा पलट के देखा तो महताब मेरे सामने था         नजरों की कसूर थी, ये तो सिर्फ चार हुई थी। सारा कसूर उस दिल का था जिसके दरवाजे पहले से ही खुले थे। लाख कोई पहरा बिठा दे, या धमकी दे, कोई फर्क नहीं पड़ता, जब इश्क का जूनून सर चढ़ कर बोलता है। न उम्र, न जाति, न धर्म, न सरहदों की सीमा रोक पाती है। आज तक इश्क की जुनून को कोई समझ न पाया है। शरीर के अंदर ऐसा रासायनिक प्रवाह होता है, तरंग पैदा होता है कि मन मस्तिष्क को...

रघुनंद आनंदकंद कौशलचंद दशरथ नन्दनम - तुलसीदास

Image
  । पटना/प्रसिद्ध यादव।   श्री राम चंद्र कृपालु भजमन हरण भाव भय दारुणम् । नवकंज लोचन, कंज मुख, कर कंज, पद कन्जारुणम ॥1॥ कंदर्प अगणित अमित छवी नव नील नीरज सुन्दरम । पट पीत मानहु तड़ित रुचि शुचि नौमी जनक सुतावरम् ॥2॥ भजु दीनबंधु दिनेश दानव दैत्य वंश निकंदनम् । रघुनंद आनंदकंद कौशलचंद दशरथ नन्दनम ॥3॥ सिर मुकुट कुण्डल तिलक चारू उदारु अंग विभुषणं । आजानु भुज शर चाप धर संग्राम जित खर-धुषणं ॥4॥ इति वदति तुलसीदास शंकर-शेष-मुनि-मन-रंजनम् । मम् हृदय कुंज निवास कुरु कामादी खल दल गंजनम् ॥5॥ छंद : मनु जाहिं राचेऊ मिलिहि सो बरु सहज सुंदर सांवरों । करुना निधान सुजान सिलु सनेहु जानत रावरो ॥6॥ एही भांती गौरी असीस सुनि सिय सहित हिय हरषी अली । तुलसी भवानी पूजि पूनि पूनि मुदित मन मंदिर चली ॥7॥ ॥सोरठा॥ जानि गौरी अनुकूल सिय हिय हरषु न जाइ कहि । मंजुल मंगल मूल बाम अंग फरकन लगे ॥ https://youtu.be/igJHuojQHeo