*दानापुर रेल मंडल द्वारा सेवानिवृत्त 08 रेलकर्मियों का किया गया "समापक भुगतान"*

पूर्व मध्य रेल, दानापुर रेल मंडल द्वारा आज दिनांक 30.6.2023 को जून 2023 माह, में 08 सेवानिवृत्त हुए रेलकर्मियों को, दानापुर मंडल रेल प्रबंधक, कार्यालय के सभागार में, "समापक भुगतान एवं विदाई" दिया गया। इसमें रेलसेवा से सेवानिवृत्त उपस्थित रेलकर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक / दानापुर, द्वारा अंगवस्त्र एवं बैग देकर सम्मानित करते हुए, भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी द्वारा किया गया; जिन्होंने आज के समापक भुगतान का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किये। वहीं मंडल रेल प्रबंधक / दानापुर ने अपने संबोधन में, उपस्थित सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मचारियों के सुखद, स्वस्थ एवं समृद्ध भविष्य की कामना की । सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मियों को एक्युप्रेशर, होमियो पैथ तथा आयुर्वेदिक के डॉक्टरों द्वारा स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन जीने के तरीके को विस्तारपुर्वक बताया गया। इस मौके पर मंडल के अन्य अधिकारी एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहें।