Posts

Showing posts from December, 2024

रंगकर्मी सफ़दर हाशमी व्यस्था से लड़ते अमर हो गये थे।

Image
        1 जनवरी 1989 को गाजियाबाद के झंडापुर में अंबेडकर पार्क के नजदीक जन नाट्य मंच (जनम), माकपा के उम्मीदवार रामानंद झा के समर्थन में नुक्कड़ नाटक कर रहा था। नाटक का नाम था, 'हल्ला बोल'। तभी कांग्रेस के उम्मीदवार मुकेश शर्मा वहां से निकल रहे थे। उन्होंने सफदर हाशमी से रास्ता देने को कहा। इस पर सफदर ने उन्हें थोड़ी देर रुकने या दूसरा रास्ते से निकलने को कहा। तभी मुकेश शर्मा के समर्थक नाराज हो गए और उन्होंने नाटक मंडली पर हमला कर दिया। इस हमले में सफदर बुरी तरह जख्मी हो गए। उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां 2 जनवरी को उन्होंने दम तोड़ दिया। सफदर हाशमी ने जब दुनिया को अलविदा कहा, तब उनकी उम्र मात्र 34 साल थी। इतनी कम उम्र जीने वाले सफदर हाशमी ने ऐसा मुकाम बना लिया था, जो लोगों के दिलों में उतर चुका था। सफदर हाशमी की अंतिम यात्रा में दिल्ली की सड़कों पर हजारों लोगों को हुजूम उमड़ आया था। अगले दिन सफदर हाशमी का जब अंतिम संस्कार हुआ, तब दिल्ली की सड़कों पर 15 हजार से ज्यादा लोग उमड़ आए थे। सफदर की मौत के 48 घंटे बाद उनकी पत्नी मल्यश्री और उनके साथियों ने ...

नव वर्ष नये संकल्पों के साथ हो। नव वर्ष 2025 मंगलमय हो !!

Image
   नया साल का आगमन केवल दिन,महीना,साल को बदलना ही नही है, बल्कि जीवन की उम्र भी निर्बाध रूप से बदलते रहते हैं।जीवन में समय कम होते जाते हैं और काम अनेक पड़े रह जाते हैं।हम सोचते रह जाते हैं और समय बालू की रेत की तरह हाथों से निकल जाता है। विगत वर्षों का सिंहावलोकन कर नए साल में नया संकल्प लें। हमलोग अपनी आदत और प्राथमिकता के अनुसार अपने काम को करते हैं ,लेकिन इतनी व्यस्तता के बावजूद छोटी- छोटी चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं। स्वस्थ्य रहें ,ये हमारी प्रथम प्राथमिकता होनी चाहिए क्योंकि इसके बिना सारा कार्य अवरुद्ध हो जाता है। स्वस्थ्य रहने के लिए हमारी दिनचर्या, खानपान पर निर्भर करता है। दूसरी प्राथमिकता मन का प्रफुल्लित होना चाहिए ! इसके लिए आपस में प्रेम,सद्भाव की जरूरत है।दूसरों की बुराई देखने के पहले अपने अंदर झांकना होगा। तीसरी प्राथमिकता धन ! अर्थ बिना व्यर्थ ! धन साधन है और इससे ही आवश्यकता पूरी होती है। इसके लिए हमें उद्यमी बनना होगा ,तब यह प्राप्त होगा।  भविष्य के लिए आर्थिक  स्वालम्बन जरूरी है , ताकि आपदा के समय कहीं भटकना नहीं पड़े। सामाजिक सरोकारों से गहरा संब...

*काशी में संतान से उपेक्षित करोड़पति साहित्यकार का निधन:*

Image
    बेटे-बेटी ने निकाला तो वृद्धाश्रम में रहने लगे; अंतिम संस्कार में भी नहीं आया परिवार ~~~~~~~~~~~~~~ हाय रे निष्ठुर संतान ! कहाँ चला गया  संस्कार ! वाराणसी के साहित्यकार श्रीनाथ खंडेलवाल का शनिवार सुबह निधन हो गया। खंडेलवाल 80 करोड़ की प्रॉपर्टी मालिक थे। उन्होंने 400 किताबें लिखीं थीं। आखिरी बाद उन्होंने दैनिक भास्कर को इंटरव्यू दिया था, जिसमें कहा था- पुराना कुछ नहीं पूछिएगा। वो सब अतीत था, जिसे मैंने खत्म कर दिया। अब नया खंडेलवाल है, जो सिर्फ किताबें लिख रहा है। जब तक सांस है, कलम चलती रहेगी। खंडेलवाल काशी कुष्ठ सेवा संघ वृद्धाश्रम में 17 मार्च, 2024 से रह रहे थे। श्रीनाथ खंडेलवाल ने शनिवार सुबह 8 बजे वाराणसी के 'दीर्घायु अस्पताल' में अंतिम सांस ली। इसके बाद भी उनके घर से कोई नहीं आया। सूचना मिलते ही कबीर अमन दोस्तों के साथ अस्पताल पहुंचे। साहित्यकार को मुखग्नि दी और पिंडदान किया। *अंतिम संस्कार में भी नहीं आया परिवार* अमन करीब ने ही हीरामनपुर के काशी कुष्ठ सेवा संघ वृद्धाश्रम में खंडेलवाल को रखवाया था। खंडेलवाल मार्च 2024 से यहां रहे रहे थे। वृद्धाश्रम के केयर टेकर ...

आज मेरे 3475 ब्लॉग के 1 लाख 91 हजार से अधिक ऑल टाईम वियुवर हुए! प्रो प्रसिद्ध यादव।

Image
       30 देशों से अधिक लोग पढ़ते हैं मेरे ब्लॉग को और इसे लिखने व पोस्ट करने  में करीब 1737 घण्टे लगे ।   अलविदा 2024  !!!!💐💐👍👌. जब गुलामी वाली पत्रकारिता मिला तो मैंने छोड़कर अपना स्वम का ब्लॉग बनाया।सब कुछ अपने तरीके से ,अपना तकनीक ,ज्ञान , बिल्कुल स्वतंत्र, अपने मर्जी की। करीब 4 साल पहले मैं अपना ब्लॉग बनाया। 31 दिसम्बर 2024 को  3475 ब्लॉग लिखा। विगत  31 दिसम्बर 2023 तक  2600  ब्लॉग प्रायः हर मुद्दे पर अपने विचारों को लिखा। 31 दिसंबर 2022 में 1816 ब्लॉग के 71 हजार वियुअर थे। विगत  साल  784 ब्लॉग्स लिखा। इस साल 875 ब्लॉग लिखा। मेरे ब्लॉग के विभिन्न पड़ाव - 20 जून 22 को 50 हजार वियुर  1380 ब्लॉग  में हुआ था। 31 दिसम्बर 2022 तक  1816 ब्लॉग्स लिखा और वियुर 71 हजार से अधिक थे। 30 मार्च 2023को 2000 हजार ब्लॉग्स हुए और वियुर 81 हजार थे। 7 सितंबर 2023  को 2377 ब्लॉग्स  1 लाख वियुर। विगत  31 दिसम्बर 2023 तक  2600  ब्लॉग  राजनीति,खेल,कृषि,सिनेमा,गीत ,संगीत,नाटक,साहित्य,क...

गाड़ी सं. 13334/13333 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस का परिचालन प्रतिदिन

पटना और दुमका के मध्य चलने वाली गाड़ी सं. 13334/13333 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस का परिचालन प्रतिदिन पटना और दुमका के मध्य चलने वाली गाड़ी सं. 13334/13333 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस के परिचालन के दिनों के संबंध में पिछले दिनों जारी अधिसूचना में प्रतिदिन के स्थान पर साप्ताहिक चलने की सूचना प्रकाशित हुई थी ।  उपरोक्त के आलोक में स्पष्ट किया जाता है कि गाड़ी सं. 13334/13333 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस के परिचालन के दिनों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। इस ट्रेन का पटना और दुमका के मध्य परिचालन प्रतिदिन जारी रहेगा । 

*15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार*

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के विभिन्न स्टेशनों के मध्य चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है जिनका विवरण निम्नानुसार है -  1. गाड़ी सं. 05232/05231 पूर्णिया कोर्ट-बिहारीगंज-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल के कुल 31 फेरे की वृद्धि की गयी है । अब यह स्पेशल 01.01.2025 से 31.01.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी ।  2. गाड़ी सं. 05552/05551 सहरसा-पूर्णिया कोर्ट-सहरसा स्पेशल के कुल 31 फेरे की वृद्धि की गयी है । अब यह स्पेशल 01.01.2025 से 31.01.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी ।  3. गाड़ी सं. 03350/03349 दानापुर-सहरसा-दानापुर स्पेशल के कुल 31 फेरे की वृद्धि की गयी है । अब यह स्पेशल 01.01.2025 से 31.01.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी ।  4. गाड़ी सं. 03303/03304 दानापुर-आरा-दानापुर स्पेशल के कुल 31 फेरे की वृद्धि की गयी है । अब यह स्पेशल 01.01.2025 से 31.01.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी ।  5. गाड़ी सं. 03319/03320 राजेन्द्रनगर-आरा-राजेन्द्रनगर स्पेशल के कुल 31 फेरे की वृद्धि की गयी है । अब यह स्पेशल ...

रेलकर्मियों ने महाप्रबंधक से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया

Image
आज दिनांक 31.12.2024 को मुख्यालय, हाजीपुर में 04 रेलकर्मी/उनके आश्रितों ने पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह से मुलाकात की तथा अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया । महाप्रबंधक ने संबंधित विभागों को प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए निर्धारित समय सीमा में केस निष्पादन के निर्देश दिए।  विदित हो कि रेलकर्मियों की विभागीय समस्याओं के निष्पादन के उद्देश्य से महाप्रबंधक से मुलाकात हेतु प्रत्येक मंगलवार का दिन निर्धारित किया गया है। इसके लिए रेलकर्मी अपना नाम पूर्व में कार्मिक विभाग में पंजीकृत करवाकर मंगलवार को महाप्रबंधक से मुलाकात कर अपनी समस्याएं उनके सामने रख सकते हैं ।                                     

*सेवानिवृत्त 40 रेलकर्मियों का किया गया "समापक भुगतान"*

Image
पूर्व मध्य रेल, दानापुर रेल मंडल द्वारा आज दिनांक 31.12.2024 को दिसम्बर-2024 माह में सेवानिवृत्त हुए 40 रेलकर्मियों को दानापुर, सभागार में "समापक भुगतान एवं विदाई" दिया गया।  इसमें रेल सेवा से सेवानिवृत्त उपस्थित  कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर श्री जयंत कुमार चौधरी द्वारा अंगवस्त्र एवं समापक भुगतान दस्तावेजों को देकर सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी गई । कार्यक्रम की शुरुआत वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अशोक कुमार द्वारा किया गया; जिन्होंने आज के समापक भुगतान का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर ने अपने संबोधन में उपस्थित सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मचारियों के सुखद,स्वस्थ एवं समृद्ध भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अपने "समापक भुगतान" की राशि को असुरक्षित जगहों पर निवेश ना करें।   *जीवन में आनंदमय रहने के लिए  स्वस्थ रहना जरूरी है, साथ ही साथ सामाजिक रूप से भी सक्रिय रहना है।*  सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मियों को एक्युप्रेशर,होमियोपैथ एवं आयुर्वेदिक के डॉक्टरों द्वारा स्वस्थ तथा दीर्घायु जीवन जीने के तरीके को विस्ता...

बीपीएससी अभ्यर्थियों को जब तक न्याय नहीं मिल जाता है तेजस्वी जी चुप नहीं बैठेंगे: राजद

Image
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव ने आज प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, सारिका पासवान, मधु मंजरी, अरूण कुमार यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा एवं आरजू खान के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ जिस तरह से अन्यायपूर्ण व्यवहार और पुलिसिया दमन और अत्याचार की घटना हो रही है यह राष्ट्रीय स्तर पर चिंतन और चिंता का विषय बन गया है और इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव छात्रों को न्याय दिलाने के लिए उनके साथ मजबूती से खड़े हैं। श्री शक्ति सिंह यादव ने आगे कहा कि जब बीपीएससी अभ्यर्थी सत्याग्रह पर थे तो उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं था। उनकी एक सूत्री मांग है कि रि-एक्जामीनेशन लिया जाय लेकिन न तो बीपीएससी और न ही बिहार सरकार उनकी सुन रही है। जब इनलोगों ने नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी से आग्रह किया कि आप हमारे साथ आये ंतो अभ्यर्थियों के चिंता और उनके मांगों के समर्थन में तेजस्वी जी कटिहार से चलकर कड़ाके की ठंड में रात्रि में ही गर्दनीबाग धरना स्थल पर आये और उन लोगों के साथ न्याय की मांग राज्य सरका...

भारत में शिक्षा में खर्च जीडीपी का 6 फ़ीसदी करना चाहिए।

Image
       भारत में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की आवश्यकता को लेकर कई बार चर्चाएं हुई हैं लेकिन इसके लिए बजट में बदलाव की जरूरत है। भारतीय उद्योग परिसंघ  ने हाल ही में यह बताया कि भारत को शिक्षा पर अपने खर्च को तत्काल बढ़ाकर जीडीपी का 6% करना चाहिए। पिछले कुछ वर्षों से शिक्षा पर खर्च में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है और यह 2.7% से 2.9% तक स्थिर रहा है। वहीं ज्यादातर विकसित देशों का शिक्षा पर खर्च जीडीपी के 5 से 7% के बीच होता है जो भारत से कहीं अधिक है। भारत में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए और अधिक निवेश की आवश्यकता है। रिपोर्ट में यह साफ तौर पर देखा गया है कि भारत का शिक्षा खर्च वैश्विक मानकों से काफी पीछे है। भारत को तुरंत अपने शिक्षा बजट को बढ़ाकर इसे वैश्विक मानकों के अनुरूप लाना चाहिए।पिछले 6 वर्षों से भारत का शिक्षा पर खर्च जीडीपी के 2.7% और 2.9% के बीच स्थिर रहा है। जबकि विकसित देशों में यह खर्च 5% से 7% तक है। भारत में माध्यमिक स्कूलों में नामांकन दर 79.6% है जबकि अन्य देशों में यह दर कहीं अधिक है। उदाहरण के तौर पर ब्रिटेन, स्वीडन और यूएसए में यह दर 9...

साइबर क्राइम व फेक न्यूज़ में तेलंगाना,एटीएम फ़्रॉड में बिहार आगे

Image
    इंटरनेट की युग में ज्यादा पढ़े लिखे लोग ही साइबर के ठगी के शिकार हुए हैं।अपने घर में ही अरेस्ट हो जाते हैं। साइबर क्राइम करने में न घर में ,न बैंक में घुसने की जरूरत है और ना ही किसी अस्त्र शस्त्र की जरूरत है।बस ! ठगी होने के लिए एक कॉल ही काफी है। झारखंड के जामताड़ा पर तो एक फ़िल्म भी बन गया है, जहां से साइबर क्राइम खूब होता है। देश   में साइबर क्राइम के मामले में तेलंगाना सबसे आगे हैं। यहां हर तरह के साइबर क्राइम दूसरे राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा होते हैं। 2022 में तेलंगाना में बैंकिंग फ्रॉड के 3223, ओपीटी  फ्रॉड के 2179 और साइबर ब्लैकमेलिंग के 234 केस दर्ज किए गए। तेलंगाना   के बाद महाराष्ट्र, बिहार और उत्तर प्रदेश को साइबर क्राइम हॉट स्पॉट कहा जा सकता है। महाराष्ट्र में फेक प्रोफाइल के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए। वहीं बिहार में एटीएम फ्रॉड के मामल सबसे ज्यादा हुए। इससे यह पता चलता है कि किस राज्य में किस प्रकार के साइबर अपराध सबसे ज्यादा है। ताकि राज्यों के हिसाब से साइबर क्राइम के विभिन्न प्रकारों को समझ कर इससे निपटने की नई रणनीति तैयार की जा...

मनमोहन सिंह से लेकर रतन टाटा ,पंकज उधास ,किशोर कुणाल ,शारदा सिन्हा तक…2024 में इन हस्तियों का हुआ निधन!

Image
    नए साल की ओर बढ़ने से पहले एक बार फिर उन्हें याद कर लेते हैं जो अब नहीं रहे. वर्ष 2024 इतिहास में उन दिग्गजों को खोने के लिए भी याद किया जाएगा, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में असाधारण योगदान दिया. राजनीति, संगीत, कला, सिनेमा, साहित्य और व्यापार जैसे क्षेत्रों में देश ने कई महान विभूतियों को खो दिया. पूर्व प्रधानमंत्री और आर्थिक सुधारों के शिल्पकार डॉ. मनमोहन सिंह  का 26 दिसंबर को निधन हो गया. 1990 के दशक में आर्थिक संकट से देश को उबारने वाले मनमोहन सिंह की नीतियों ने भारत का भविष्य बदल दिया. वहीं, इसी वर्ष, उद्योग जगत के दिग्गज रतन टाटा के निधन से भारत के कॉरपोरेट क्षेत्र में अपूरणीय शून्य पैदा हुआ. टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा ने भारतीय व्यापार को वैश्विक मंच पर नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. 9 अक्तूबर 2024 को दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का निधन हो गया था. साल जाते जाते अमेरिकी राष्ट्रपति कार्टर को भी अपनी मौत की आगोश में ले ली। 29 दिसंबर को पूर्व आईपीएस आचार्य किशोर कुणाल का निधन हो गया । ये मानव कल्याण के लिए अनेक ऐतिहासिक कार्य किये हैं।  बिहार के नेता सुशी...

आजाद गांधी राजद छोड़ दूसरे के घर में लेंगे आश्रय !

Image
     पहले भी राजद छोड़ जदयू ,जदयू छोड़ कॉंग्रेस, कॉंग्रेस छोड़ पुनः राजद में आये थे और यहां से राजद की टिकट पर पटना स्नातक की चुनाव लड़े थे। अब 35 साल से राजद में निष्ठा के साथ कैसे रहे ।यह समझ से परे है। मुबारक हो ज़नाब ! जिस मकसद से दलों की परिक्रमा कर रहे हैं ।आप अपने मंसूबे में सफल हों ।यही कामना करता हूँ।    पूर्व विधान पार्षद ने पार्टी से अपने इस्तीफे को लेकर लालू प्रसाद को चिट्ठी लिखी है। जिसमें पार्टी की वर्तमान स्थिति का पूरा चिट्ठा उन्होंने खोलकर रख दिया है। आजाद गांधी ने अपने चिट्ठी में लिखा है कि             मैं आजाद गाँधी जो अतिपिछड़ा वर्ग से नाई जाति समाज का बेटा हूँ करीब 35 वर्षो से आपकी पार्टी में एक सामान्य कार्यकर्ता की तरह काम कर रहा हूँ। आपके अर्शीबचन से एक बार विधान पार्षद में चुनाव जीत कर पार्टी के मूल्यों, सिधान्तों को विधान परिषद् में उठाता रहा, राजद कार्यकर्ता के रूप में कार्य करता रहा। पार्टी पर से आपकी कमान ढीला होते ही राष्ट्रीय जनता दल के हर एक स्तर पर अतिपिछड़ों के साथ घोर अनदेखी शुरू हो गया। जो अब भी जार...

रेलवे भर्ती बोर्ड, पटना एवं मुजफ्फरपुर द्वारा कुल 22 दिनों एवं 66 पालियों में परीक्षा सम्पन्न।

Image
सहायक लोको पायलट, अवर निरीक्षक (रेल सुरक्षा बल), जूनियर इंजिनियर एवं तकनीशियन पदों हेतु परीक्षा सफलतापूर्वक कराया गया संपन्न  रेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न पदों हेतु इस वर्ष कुल 08 केंद्रीयकृत रोजगार सूचनाओं का प्रकाशन किया गया है इनमें से 04 केंद्रीयकृत रोजगार सूचनाओं के अंतर्गत सहायक लोको पायलट, अवर निरीक्षक (रेल सुरक्षा बल), जूनियर इंजिनियर एवं तकनीशियन पदों के लिए 25 नवम्बर, 2024 से 30 दिसंबर, 2024 तक विभिन्न तिथियों में रेलवे भर्ती बोर्ड, पटना के क्षेत्राधिकार आरा एवं पटना में 34 परीक्षा केंद्रों एवं रेलवे भर्ती बोर्ड, मुजफ्फरपुर के क्षेत्राधिकार मुजफ्फरपुर, दरभंगा एवं समस्तीपुर में 6 परीक्षा केंद्रों पर कुल 22 दिनों एवं 66 पालियों मे परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । कंप्यूटर आधारित टेस्ट का सफ़लतापूर्वक आयोजन श्री सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव, अध्यक्ष, रेलवे भर्ती बोर्ड, मुजफ्फरपुर एवं पटना के नेतृत्व में संपन्न हुआ I  इस कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) में रेलवे भर्ती बोर्ड, पटना एवं मुजफ्फरपुर के क्षेत्राधिकार में सहायक लोको पायलट के 137124 अभ्यर्थी, अवर निरी...

" एकजुट लोगों को कोई ताक़त नहीं हरा सकती..."-महान कवि पाब्लो नेरुदा

Image
       ऐसी करता हूँ तुमसे प्रीत जैसे गहरे चीड़ों के बीच सुलझाती है हवा ख़ुद को चाँद चमकता है रोशनाई की तरह आवारा पानी पर दिन एक-से भागते हैं एक-दूजे का पीछा कर     पाब्लो नेरुदा  का 12 जुलाई  1904  को जन्म और  23 सितंबर  1973  को मृत्यु हुई थी।इनका जन्म मध्य चीली के एक छोटे-से शहर पराल में हुआ था। उनका मूल नाम नेफ्ताली रिकार्दो रेइस बासोल्ता था। वे स्वभाव से कवि थे और उनकी लिखी कविताओं के विभिन्न रंग दुनिया ने देखे हैं। एक ओर उन्होंने उन्मत्त प्रेम की कविताएँ लिखी हैं दूसरी तरफ कड़ियल यथार्थ से ओतप्रोत। कुछ कविताएँ उनकी राजनीतिक विचारधारा की संवाहक नज़र आती हैं। उनका पहला काव्य संग्रह 'ट्वेंटी लव पोयम्स एंड ए साँग ऑफ़ डिस्पेयर' बीस साल की उम्र में ही प्रकाशित हो गया था। नेरूदा को विश्व साहित्य के शिखर पर विराजमान करने में योगदान सिर्फ उनकी कविताओं का ही नहीं बल्कि उनके बहुआयामी व्यक्तित्व का भी था। वो सिर्फ़ एक कवि ही नहीं बल्कि राजनेता और कूटनीतिज्ञ भी थे और लगता है वो जब भी क़दम उठाते थे रोमांच से भरी कोई गली कोई सड...

देश की तरक्की के दावे कितने सच ! अर्थ बिना अनर्थ !

Image
  दुनिया में जितने भी देश तरक्की कर रहे हैं ,उनकी आर्थिक संरचना को देखते हैं तो मालूम होता है कि कौन सा देश अपने जीडीपी का खर्च किस मद में कितना करता है। अनुसंधान के मामले में भारत चीन,अमेरिका ,इस्राएल के मुकाबले काफी कम है ।नतीजा , हम दूसरे देशों पर अधिक आश्रित हो रहे हैं ।    जीडीपी के प्रतिशत के रूप में भारत का आर एंड डी निवेश 0.64 फीसदी है। जबकि चीन का 2.41 फीसदी, अमेरिका का 3.47 फीसदी और इस्राइल का 5.71 फीसदी है।    चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-नवंबर के दौरान देश का निर्यात 2.17 फीसदी बढ़कर 284.31 अरब डॉलर पहुंच गया। आयात 8.35 फीसदी की वृद्धि के साथ 486.73 अरब डॉलर रहा। इस अवधि में व्यापार घाटा बढ़कर 202.42 अरब डॉलर पहुंच गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 170.98 अरब डॉलर था। चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों में पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात 19 फीसदी घटकर 44.6 अरब डॉलर रह गया।

संघियों का सनातन धर्म पर ढोंग ! रघुपति राघव राजा राम गाने के बाद देवी सबसे माफ़ी मांगी !

Image
    देश का दुर्भाग्य ही कहे कि राष्ट्रपति के प्रिय गीत पर भी संघियों, ढोंगियों के कारण देवी को माफ़ी मांगनी पड़ी।  अश्विनी चौबे सहित कई संघी ढोंग ,पाखंड के लिए जाना जाता है।  इसका काम है आग लगाना । ऐसे पाखंडियों को पता नहीं है कि ये देश ऐसे लोगों की मर्जी से नहीं चलने वाली है । एक शब्द भी किसी भाजपाई ने इसके विरोध में कुछ नहीं बोला है।  रघुपति राघव राजा राम गाने के बाद देवी सबसे माफ़ी मांगते हुए कहती हैं, ''अगर आप हर्ट (आहत) हुए हैं तो मैं उसके लिए सबको सॉरी कहती हूं" देवी के ये कहने के बाद वो पोडियम के पास से हटती हैं और बीजेपी नेता अश्विनी चौबे 'जय श्री राम' का नारा लगवाते हैं.    कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''बापू का प्रिय भजन गाने पर भाजपा नेताओं ने लोकगायिका देवी जी को माफी मांगने पर मजबूर किया. "रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीताराम" उनसे नहीं सुना गया.'' उन्होंने लिखा, ''दुनिया को दिखाने के लिए बापू को फूल चढ़ाते हैं, लेकिन असल में उनके प्रति कोई आदर नहीं है. दिखावे के लिए बाबासाह...

तीन बच्चे की माँ होने पर भी पति के बदले यार मन भाया !

Image
बला है क़हर है आफ़त है फ़ित्ना है क़यामत है हसीनों की जवानी को जवानी कौन कहता है।      जो सितम ढाए ,वो जवानी है । कहते हैं जवानी में क्या गुल खिलाये हैं ! तीन बच्चे की माँ होने पर भी जवानी बरकरार रही या दिमागी रूप से सनक है जो अपने बसा बसाया घर उजाड़कर ,किसी और के साथ  घर बसा ले। ऐसी ही घटना बिहार के भागलपुर जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी अपने पति और तीन बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी संग फरार हो गई। ये घटना उस वक्त हुई जब शख्स अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ सुलतानगंज रेलवे स्टेशन से अपने घर भागलपुर के सबौर जा रहा था। इस दौरान पत्नी ने भूख का बहाना बनाकर पति को नाश्ता लाने के लिए भेज दिया। अपनी पत्नी के मनसूबों से अंजान पति नाश्ता लाने चला गया। जब वो वापस लौटा तो अपने तीनों बच्चों को रोता बिलखता देख घबरा गया। जब उसने बच्चों से रोने कारण पूछा को उन्होंने बताया कि मम्मी अंकल के साथ भाग गई है। ये सुनकर वो सन्न रह गया। पहले तो उसने खुद ही रेवले स्टेशन पर पत्नी को ढूंढने की कोशिश की। हालांकि, नाकाम रहने पर वो बच्चों संग पुलिस के पास पहुंचा और पत्नी क...

आचार्य कुणाल मंदिर की चढ़ावा से किये मानव कल्याण कार्य अविस्मरणीय !😢😢

Image
  धर्म का मर्म मानवीय सेवा, सभी जीवों पर दया भाव ,प्रेम , भाईचारे को न सिर्फ समझे बल्कि सरजमीं पर उतरकर मिसाल कायम किये । आचार्य जाते - जाते  नववर्ष की जश्न की तैयारी कर लिए थे । ये   जानकारी कल ही वे  दिए थे।  नववर्ष 2025 के पहले दिन बड़ी संख्या में पटनावासी पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं। उन्हें कोई असुविधा नहीं हो इसके लिए महावीर मंदिर प्रबंधन ने पूरी तैयारी की है।  मंदिर द्वारा 20 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किया जाएगा । इनके द्वारा किए गए कार्य को लोग आजीवन याद करेंगे।    आचार्य किशोर कुणाल ने महावीर मंदिर के पुनर्निर्माण से लेकर महावीर आरोग्य संस्थान, महावीर कैंसर संस्थान, महावीर वात्सल्य अस्पताल, महावीर नेत्रालय, महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल समेत 9 चैरिटेबल अस्पतालों की स्थापना की. बिहार के पूर्वी चंपारण में विश्व के सबसे बड़े विराट रामायण मंदिर के निर्माण का बीड़ा भी उन्होंने उठाया था. वर्ष 2023 के 20 जून को विराट रामायण मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. इसी 12 दिसंबर को उनके प्रयास से बच्चों के दे...

महावीर न्यास परिषद के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के निधन !

Image
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने महावीर न्यास परिषद के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है            राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव,  सांसद डॉ मीसा भारती,  पूर्व मंत्री श्री तेज प्रताप यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय‌ नारायण चौधरी,राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व  केंद्रीय मंत्री श्री जयप्रकाश नारायण यादव, डॉ श्रीमती कांति सिंह,राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा, राज्यसभा सांसद श्री संजय यादव,राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव , सैयद फैसल अली,श्री बीनू यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह, डॉ तनवीर हसन, श्री शिवचंद्र राम, श्री सुरेश पासवान,प्रदेश के प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू , कोषाध्यक्ष मो कामरान,प्रदेश राजद के मुख...

जयशंकर प्रसाद रचित ' कामायनी ' महाकाव्य का संक्षिप्त परिचय

Image
    गोर्की की ' माँ ', प्रेमचंद का ' गोदान ' और जयशंकर प्रसाद का' कामायनी ' महाकाव्य   का साहित्य में अलग स्थान है।  कामायनी रचते समय प्रसाद के समक्ष युगों का सभ्यता-सत्य तो था ही, तत्कालीन विश्व-व्यवस्था के विषमताग्रस्त चित्र भी थे। पूँजीवादी पद्धति का सभ्यता-विकास साम्राज्यवाद में परिणत हुआ। इस सभ्यता के केन्द्र में प्रकृति और मनुष्य का दोहन व हिंसा है। “प्रसाद जी की आँखों के सामने पूँजीवाद की निर्माणात्मक कार्यावली तो थी ही, उसके साथ ही उसकी विनाशशील प्रवृत्तियों का जीता जागता नज़ारा, प्रथम महायुद्ध और उसके उपरान्त नयी अन्तरराष्ट्रीय परिस्थित थी।” इससे उपजी विषमता और शोषण का दृश्य श्रद्धा के कथनों में परिलक्षित हुआ है- “विश्व विपुल-आतंक-त्रस्त है अपने ताप विषम-से, फैल रही है घनी नीलिमा अंतर्दाह परम- से।… जगती-तल का सारा क्रंदन यह विषमयी विषमता, चुभने वाला अंतरंग छल अति दारुण निर्ममता ... यह विराग संबंध हृदय का कैसी यह मानवता प्राणी को प्राणी के प्रति बस बची रही निर्ममता जीवन का संतोष अन्य का रोदन बन हँसता क्यों? एक-एक विश्राम प्रगति को परिकर...

ई-संजीवनी ओपीडी आपके काम के हैं।क्या आप जानते हैं?

Image
   ई-संजीवनी ओपीडी से उन लोगों को काफी मदद मिली है, जिन्हें कोरोना महामारी के दौरान डाक्टरों से स्वास्थ्य सलाह लेने में मुश्किलें हो रही थीं। इसे सेंटर फार डेवलपमेंट आफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग द्वारा विकसित किया गया है। ई-संजीवनी ओपीडी का मुख्य उद्देश्य डिजिटलीकरण की मदद से उन व्यक्तियों को स्वास्थ्य सलाह प्रदान करना है, जिनके लिए अस्पतालों का दौरा करना मुश्किल होता है। राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सेवा के तहत लाभार्थियों को टेली परामर्श की पेशकश करने के लिए 1,00,000 से अधिक डाक्टर और चिकित्सा विशेषज्ञ बोर्ड पर हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ई-संजीवनी सरकार द्वारा शुरू की गई अपनी तरह की पहली टेलीमेडिसिन पहल है, जो ई-संजीवनी आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और ई-संजीवनी ओपीडी के माध्यम से आनलाइन चिकित्सा सेवाएं प्रदान करती है। देशभर में ई-संजीवनी एबी-एचडब्ल्यूसी के माध्यम से अब तक 2.2 करोड़ से ज्यादा लोगों को चिकित्सा परामर्श प्रदान किया जा चुका है। इसके अलावा, करीब 74 लाख लाभार्थियों ने ई-संजीवनी ओपीडी प्लेटफार्म के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया है। ये सुविधाएं एंड्रायड ...

युगपुरुष मनमोहन सिंह को राजघाट पर दो ग़ज़ ज़मीन भी मयस्सर नहीं हुआ।

Image
    आम आदमी की तरह रहने वाले महान अर्थशास्त्री ,कुशल प्रशासक, राजनेता मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आम आदमी की जगह निगम बोध घाट पर ही किया गया। घर वाले सरकार से अर्जी लगाई कि जहां सिंह का अंतिम संस्कार होगा ,वही  स्मारक बनेगा। केंद्र सरकार ने कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पारित होने की बात कहकर टाल दिया गया।  कॉंग्रेस की तरफ से शक्ति स्थल के पास अंतिम संस्कार करने के लिए व स्मारक बनाने के लिए आग्रह किया, लेकिन ऐसा नहीं हो सका जो दुर्भाग्यपूर्ण है। मनमोहन सिंह जैसा शालीन,मृदुभाषी, उदार ,विद्वान होना दुर्लभ है। यह नश्वर शरीर सबको एक दिन त्यागना है फिर किसी से भेदभाव उचित नहीं है। सिंह के लिए देश दुनिया शोकाकुल हैं । इनकी कुशाग्र बुद्धि का नतीजा है कि भारत की डूबती अर्थव्यवस्था दुनिया में अपना सम्मानजनक स्थान बनाया है।आज भारतीय अर्थव्यवस्था का हाल बुरा है । कोई है मनमोहन सिंह जी ऐसा जो डूबती नैया पार कर दे !  बड़े बड़े लच्छेदार भाषण देने वाले बहुत हुए लेकिन सरजमीं पर काम  वाले बहुत कम होते हैं।

घट गया विदेशी मुद्रा का भंडार ! रुपये भी सर्वकालिक निचले स्तर पर !- प्रो प्रसिद्ध कुमार।

Image
   देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति कैसी  है ? यह आंकड़ों से समझा जा सकता है। रुपये का सर्वकालिक निचले स्तर पर चला गया वो अलग है।ऐसे में उद्योगपतियों को ऋण माफ़ करना कहाँ तक उचित है? यही नहीं 18 वर्ष से 50 वर्ष तक के कमाऊ लोगों को मुफ्त में राशन की रेबड़ी बांटना कितना न्यायसंगत है? सत्ता के कुछ भी करना देश हित में नहीं है।एक तरफ  धार्मिक आयोजनों पर अरबों लुटाना ये देश की कौन सी आधारभूत संरचना का निर्माण हो रहा है ? दूसरी तरफ शिक्षा को महंगी कर दी गई है जो गरीबों को अनपढ़ रखने की साजिश है। 27 दिसंबर, 2024 को जारी आंकड़ों के अनुसार, 20 दिसंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान, विदेशी मुद्रा आस्तियां, जो भंडार का एक प्रमुख घटक हैं, 6.014 अरब डॉलर घटकर 556.562 अरब डॉलर रह गईं। डॉलर के संदर्भ में अभिव्यक्त विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी इकाइयों के मूल्यवृद्धि या मूल्यह्रास का प्रभाव शामिल होता है। आरबीआई ने कहा कि सप्ताह के दौरान स्वर्ण भंडार 2.33 अरब डॉलर घटकर 65.726 अरब डॉलर रह गया।

शालीन , उदार ,विद्वान , मनमोहक श्रधेय मनमोहन ! - प्रो प्रसिद्ध कुमार।

Image
   अर्थशास्त्री , राजनीतिज्ञ , शांत स्वभाव को नमन !  देश की डूबती अर्थव्यवस्था को  उदारीकरण से खेवनहार , ग्लोबलाइजेशन !  शालीन , उदार ,विद्वान , मनमोहक श्रधेय मनमोहन ! अर्थशास्त्री , राजनीतिज्ञ , शांत स्वभाव को नमन !  काजल की कोठरी में निष्कलंक !   आज के राजनेताओं जैसे न उन्मादी  न नफरती ,न ढोंगी ,न पाखंडी  न  जाति धर्म से विद्वेष  , न क्लेश  निश्छल ,पावन मन !  शालीन , उदार ,विद्वान , मनमोहक श्रधेय मनमोहन ! अर्थशास्त्री , राजनीतिज्ञ , शांत स्वभाव को नमन !  ईमानदारी की प्रतिमूर्ति ,चुम्बकीय व्यक्तित्व   कम बोलना , ज्यादा सोचना ,नहीं किसी से बैर भाव  सिर्फ नोटों पर ही नहीं इनके हस्ताक्षर  मानवता के भी  थे हस्ताक्षर  देश को बढ़ाने के लिए न जाने किये कितने जतन !  शालीन , उदार ,विद्वान , मनमोहक श्रधेय मनमोहन ! अर्थशास्त्री , राजनीतिज्ञ , शांत स्वभाव को नमन !  आप क्या गये ! एक युग चला गया ।   न भूतो, न भविष्येत !  न ऐसी सादगी , न कभी होने वाले विचलित मन !   शालीन , ...

अर्थशास्त्री ,कुशल राजनेता मनमोहन सिंह के निधन से अपूर्णीय क्षति !

Image
      न आप जैसे कोई हैं न होने की संभावना है। आज के राजनेताओं को आपके चरित्र का अनुसरण करना चाहिए। काजल की कोठरी में रहकर भी बेदाग  रहे।  उदारवादी, शालीन ,विद्वान डॉ. सिंह का सार्वजनिक जीवन उनकी उत्कृष्टता और ईमानदारी का परिचायक था। भारत के 13वें प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने 2004 से 2014 तक देश का नेतृत्व किया। वे आर्थिक सुधारों के जनक के रूप में जाने जाते हैं, जिन्होंने 1991 में देश को आर्थिक संकट से उबारा। इसके पहले उन्होंने मुख्य आर्थिक सलाहकार, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर और योजना आयोग के उपाध्यक्ष जैसे कई प्रतिष्ठित पदों पर कार्य किया। भारत आज दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यस्था है और जल्द इसके पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की उम्मीद जाहिर की जा रही है. लेकिन 90 के दशक में हालात बिल्कुल विपरीत थी, उस समय देश में पीवी नरसिंह राव की सरकार थी और वित्त मंत्री दिवंगत डॉ मनमोहन सिंह थे. ग्लोबल मार्केट में भारत की साथ निचले स्तर पर पहुंच चुकी थी. इंडियन करेंसी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले धराशायी हो गई थी और विदेशी मुद्रा भंडार लगभग खत्म हो चुका था. एक प्रकार स...

बाबा साहेब अंबेडकर को अपमानित करने वाले को खैर नहीं !

Image
  जेएनयू के स्टूडेंट ज्ञान प्रकाश यादव ने बड़ी बारीकी से समझाया। मारने वाले और मारखाने वाले दोनों हिन्दू व सनातनी कैसे हो सकता है। अपमान करने वाले व अपमानित होने वाले एक कैसे हो सकते हैं? कल ऐसे ही गूढ़ बातें खगौल में मनस्मृति दहन के दिवस पर मुख्य अतिथि कार्यपालक अभियंता जयप्रकाश पासवान बोल रहे थे।  क्या मंडल कमीशन पूर्णरूप से लागू हुआ क्या ? इसमें संसाधनों का ,भूमि आदि की आबादी के अनुसार हिस्सेदारी भी था, जी अब तक नहीं हुआ। बाबा साहेब समता मूलक समाज की बात करते थे।आर्थिक आज़ादी के बिना स्वतन्त्रता अधूरी है। बिहार में जातीय जनगणना हुआ लेकिन इसे बड़ी होशियारी से ख़ारिज कर दिया गया। जनगणना केंद्र सरकार द्वारा होती है जिसका गजट बनता है लेकिन इस पर ग्रहण लगा दिया गया है। ऐसी जनगणना से हिस्सेदारी मिलने की संभावना है। बिहार सरकार न्याय के साथ विकास की बात कहकर आंखों में धूल झोंक रही है।  माना कि दिल्ली केंद्र है ।कानपुर वाले और गुवाहाटी वाले दोनों को दिल्ली आने के लिए हवाई जहाज दे दिया ।अब आप कहेंगे कि यह न्याय के साथ विकास है। समझने वाली बात है कि जो केंद्र के नजदीक पहले से ही है य...

दवाइयों पर जीएसटी !इलाज में मरीज हो रहे कंगाल !

Image
      सरकार द्वारा  दवाइयों पर  जीएसटी लगाना ,गरीब मरीजों को जीते जी मार देना है।  आयुष्मान कार्ड में रोगों की लिमिटेशन है और तो और करोड़ों के फर्जीवाड़ा भी हुए । कई लोग आंखों के ऑपरेशन करवाकर सदा के लिए नेत्रहीन हो गए। देश में एक तरफ चिकित्सा सेवाएं आम आदमी की पहुंच से दूर हो रही हैं, तो दूसरी तरफ दवाइयों पर लगातार कर बढ़ाया जा रहा है। सरकार की लोकलुभावन योजनाओं के बावजूद महंगी दवाइयां खरीदना रोगी के लिए मजबूरी है। आखिर उसके सामने कोई विकल्प भी तो नहीं। या तो वह जमीन-जेवर बेच कर अपनी जान बचाए या फिर घर पर लाइलाज मर जाए। यह भयावह स्थिति है। दो राय नहीं कि सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए कुछ कदम जरूर उठाए गए सच्चाई यह है कि बीमारियों के उपचार के दौरान अस्पतालों के बेतहाशा शुल्क और गैर-जरूरी चिकित्सा जांच में मरीज कंगाल होने लगता है। कई बार तो वह अपना इलाज कराने में असमर्थ हो जाता है। सरकार के दावे और हकीकत में कितना अंतर है, यह अस्पतालों में साफ दिखता है। इलाज पर खर्च दोगुना से अधिक हो गया है। इसकी बड़ी वजह दवाओं पर जीएसटी लगाया जाना भी है। जीवनरक्षक दवाओं ...

पूर्व सीओ से आज मेरे घर पर खट्टी मीठी बातें हुईं।

Image
    जितेन्द्र प्रसाद फुलवारी शरीफ  व  दुल्हिन बाजार के पूर्व सीओ  आज लंबे समय के बाद मुझसे मिलने मेरे घर अपने पुत्र के साथ आये।जब ये फुलवारी में थे तो मुझे मेरे घर पर ही मुलाकात हुई थी।इनके साथ राजस्व कर्मचारी, अमीन भी थे।  काफी समय हम दोनों के मिले हो गये थे ,सिर्फ व्हाट्सएप पर हेलो हाय होती।आज सुबह मुझसे मिलने की इच्छा जताई।मेरे लिए सुखद अनुभूति थी ,क्योंकि साधारण व्यक्ति भी बिना काम के कोई मिलने की ख्वाहिश नहीं रखते । समय से 1 घंटा बाद आये ,रास्ता भटक गए थे। खैर ,आये मिले। हंसी मजाक में एक एडीएम के बारे में मुझसे मुलाकात की बात की।मैं कहा बस एक बार मुजफ्फरपुर उनके कार्यालय में गये थे । ये एडीएम शायरी ,गजल खूब लिखते थे और मैं कभी कभी अपनी पत्रिका में प्रकाशित कर देता था।एक सम्पादक होने के नाते मुझे कॉन्टेंट को चयन करना पड़ता था। बहुत ही एडीएम मिश्रा जी बहुत मजे के आदमी थे।जितेंद्र कुमार वही पर सीओ थे इसलिए इनसे भी परिचित थे। ये भी अच्छा गीत गाते हैं।एक बार मैं इन्हें फोन लगाया।वे फोन रिसीव किये लेकिन उधर से सुरीली आवाज गीत की आ रही थी।करीब 5 मिनट तक गाना म...

बीपीएससी अभ्यर्थियों को दौड़ा - दौड़ा कर पिटाई की पुलिस !

Image
    सत्याग्रह ,प्रार्थना, अनुग्रह, विनय का जवाब नीतीश सरकार देश के भविष्य को लाठियों से दी है। लोकतंत्र में शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात हर व्यक्ति को रखने का अधिकार है। महात्मा गांधी भी बर्बर ब्रितानिया सरकार के सामने सत्याग्रह करते थे लेकिन इस तरह का दुर्व्यवहार नहीं करता था।नीतीश खुद छात्र आंदोलन की उपज है लेकिन सत्ता की मद में इतना चूर हो गए हैं कि इनसे काबिल अब बिहार में कोई नहीं है। अगर स्टूडेंट्स खिलाफ हो गया तो सरकार कहीं मुँह छुपाने के लायक नहीं रहेगी।  बिहार लोक सेवा आयोग का घेराव करने बुधवार की शाम पहुंचे अभ्यर्थियों को पुलिस ने लाठीचार्ज कर इधर-उधर कर दिया। अभ्यर्थी गर्दनीबाग धरनास्थल पर सात दिनों से अनशन के बावजूद आयोग व प्रशासन की ओर से बातचीत की पहल नहीं किए जाने से आक्रोशित थे। गर्दनीबाग धरनास्थल से सैकड़ों अभ्यर्थियों हनुमान मंदिर राजवंशी नगर के पास एकत्रित होकर आयोग कार्यालय के लिए हाथ जोड़कर मार्च की। ललित भवन के पास अभ्यर्थियों को पुलिस ने आगे बढ़ने से रोक दिया। अभ्यर्थी वहीं पर धरना देने के लिए बैठ गए। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर सभी को भगा दिया। छ...

भारत पर वित्तिय ऋण 90 फीसदी पहुंचा। प्रो प्रसिद्ध कुमार Hod Economics

Image
       विश्व बैंक ने निम्न मध्यवर्गीय आय वाले 109 मुल्कों को उनकी अर्थव्यवस्था में बाहरी वित्तीय ऋण के प्रभाव को विश्लेषित किया है।  विश्व बैंक की सोच के मद्देनजर निम्न मध्यवर्गीय आय वाले देश वे सब हैं, जहां प्रति व्यक्ति वार्षिक आय 1100 डालर से लेकर 4515 डालर के मध्य है। इस रपट के मुताबिक बीते दस वर्षों में इन देशों पर भारी वित्तीय ऋण का भार 55 फीसद की दर से बढ़ गया है। वर्ष 2013 में इन देशों पर बाहरी वित्तीय ऋण 5713 अरब डालर था, जो वर्ष 2023 के अंत तक बढ़ कर 8837 अरब डालर पर पहुंच गया। वर्ष 2021 में इस वित्तीय ऋण में अत्यधिक बढ़ोतरी हुई थी। कोरोना काल के कारण तब स्थिति गंभीर थी। विश्व बैंक की रपट के कुछ आंकड़े चिंता पैदा करते हैं कि भारत पर बाहरी वित्तीय ऋण के ब्याज की लागत पिछले एक वर्ष में 90 फीसद से अधिक बढ़ गई है। वर्ष 2022-23 में ब्याज की लागत 23 फीसद के आसपास थी, जो अब 92 फीसद दर्ज हुई है। विश्व बैंक की यह रपट कैलेंडर वर्ष की गणना के मुताबिक है। इस आंकड़े से स्पष्ट है कि अगर एक वर्ष में ऋण की लागत या ब्याज का पुनर्भुगतान करीब दोगुना देना पड़े, तो यकीनन इसका ...

फैलती खर्च की चादर में बढ़ती महंगाई ! प्रो प्रसिद्ध कुमार

Image
        बढ़ती महंगाई और बढ़ते खर्च की चक्की में आम आदमी पिसा रहा है। क्या खाये और क्या छोड़े चुनना पड़ रहा है।  बाजार में जरूरत के हिसाब से नहीं मूल्य के हिसाब से कटौती कर खरीदारी की जा रही है। बढ़ती चिकित्सीय खर्च ,शिक्षा खर्च से लोगों का हालात खस्ता है। 80 करोड़ लोगों को 5 किलो मुफ्त की राशन देना मानव संसाधन का समाधान नहीं है।चीन अपने मानव संसाधन का उपयोग कैसे करता है सीखने की जरूरत है। अमेरिका ,ब्रिटेन,रूस अपने संसाधनों का समुचित उपयोग कर आज शीर्ष देशों में है।  महंगाई गंभीर समस्या बनती जा रही है और बाजार में उतार-चढ़ाव के तौर पर देखी जाने वाली स्थितियां अब आम रहने लगी हैं। एक दौर था, जब लोग कुछ समय तक महंगाई की चुनौतियों का सामना कर लेते थे। अब महंगाई में निरंतरता बनी हुई है, खर्च की चादर फैलती जा रही है। ठंड के मौसम में हरी सब्जियां बाजार में दिखती हैं और अमूमन उनकी कीमत ऐसी रहती है कि लोग खर्च कर सकें, लेकिन इस साल ऐसा नहीं है। गोभी, पालक, भिंडी, टमाटर, प्याज, लहसुन, मटर जैसी सब्जियों के दाम ज्यादा होने से आम लोगों का बजट प्रभावित हो रहा है। सब्जी विक्रेताओं...

बाबूचक में गोपाल राय के माँ की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुआ।

Image
    पूर्व विधायक  स्व  बिजेंद्र गोप की फुआ और हमारे गांव के भाई गोपाल राय के माता श्री का देहांत 13 दिसंबर 24 को हो गया था, जिनकी श्राद्ध 25 दिसंबर को हुआ। श्रद्धांजलि सभा में दानापुर दियारा के भोजपुरी निर्गुण गायक संचित व्यास अपने टीम के साथ आकर कर्णप्रिय निर्गुण को सुनाया। जीवन की सच्चाई को लोगों से अवगत कराया।मेरे साथ बैठे मित्र स्व बिजेंद्र गोप जी के छोटे भाई रविन्द्र राय भी निर्गुण सुने । मेरे द्वारा फरमाइश चर्चित कबीर दास की भजन ' चदरिया झीनी रे झीनी ' व्यास ने सुनाया। हालांकि भोजपुरी टोन होने के कारण इस गीत को उतनी अच्छी से प्रस्तुति नहीं हो सकी फिर भी संतोषजनक रहा।इसके बाद मदन व्यास के गये भोजपुरी निर्गुण को बड़ी सुर के साथ गया। गोपाल राय के पुत्र पंकज ,भाई नीरज सहित पूरे परिवार, सग्गे सम्बन्धी, मित्र लोग शामिल थे।देर रात तक भजन का कार्यक्रम चला।  पुण्यात्मा को मेरे तरफ से कोटि कोटि नमन!😢 ॐ शांति!

खगौल में क्रिसमस की रही धूम: सुबह से ही चर्च में पहुंचे लोग सामूहिक प्रार्थना सभा में लिया हिस्सा ।

Image
  खगौल। नगर के चर्च में बुधवार को क्रिसमस की धूम रही। बड़ी संख्या में लोग लाल चौक , खगौल स्थित बैपटिस्ट यूनियन चर्च में पहुंचे और सामूहिक प्रार्थना सभा में शामिल हुए। प्रार्थना सभा खत्म होने के बाद मोमबत्ती जलाने के लिए उम्र पड़ी भीड़।इस मौके पर लाल चौक के बैपटिस्ट यूनियन चर्च लाल चौक खगौल में पहुंचे लोगों में काफी उत्साह देखा गया। चर्च को आकर्षक रौशनी से सजाया गया था। इस मौके पर धार्मिक गीत गाए ग‌ए। लाल चौक के चर्च में फादर पास्टर रीतेश के नेतृत्व में सामूहिक प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। इस  आयोजन में क्रिश्चिचन एवं हिंदू समुदाय के लोग प्राथना में देखने को मिले ।इस वर्ष धूम धाम के कारण प्रभु यीशु के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन  हुआ। वहीं मेडिकल कालोनी स्थित रोमन कैथोलिक चर्च में भी प्रार्थना का आयोजन हुआ।  लाल चौक , खगौल स्थित बैपटिस्ट यूनियन चर्च के आयोजनकर्ता  आनंद कुमार उर्फ पॉली गांगुली , एवं पप्पू गांगुली ने बताया कि बुधवार को क्रिसमस के मुबारक मौके पर बड़ी संख्या में लोग चर्च पहुंचे। चर्च परिसर में मोमबत्ती जलाकर प्रभु यीशु को याद किया।  नगर परि...

रेलवे पेंशनर्स ब्रदरहुड,दानापुर का वार्षिकोत्सव - सह - स्थापना दिवस हर्षौल्लास सम्पन्न।

Image
  खगौल। बुधवार को एन सी घोष सामुदायिक भवन ,खगौल मे रेलवे पेंशनर्स ब्रदरहुड,  दानापुर, खगौल का  वार्षिकोत्सव - सह- स्थापना दिवस समारोह  हर्षोल्लास के साथ  राम अनुग्रह नारायण सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूमरे, दानापुर के सीनियर डी.पी.ओ  अशोक कुमार, विशिष्ट अतिथि  के रूप में खगौल नगर परिषद के अध्यक्ष सुजीत कुमार एवं वरिष्ठ रंगकर्मी एवं चर्चित नाट्य संस्था "सूत्रधार" के महासचिव  नवाब आलम अधिवक्ता ,केनरा बैंक, विस्तारित शाखा  के  प्रबंधक मुकेश कुमार सिंह को ऑपरेटिव बैंक के प्रबंधक मयंक आनंद उपस्थित थे। आरम्भ में अतिथियों का स्वागत सुरेश विश्वकर्मा ने किया था मंच संचालन पवन कुमार  उर्फ दीपक एवं धन्यवाद ज्ञापन सुरेश विश्वकर्मा  ने किया। इस अवसर पर  रंगारंग कार्यक्रम एवं एक हास्य नाटिका " गुरु जी का पाठशाला" की प्रस्तुति की गई। जिसमें राकेश गुप्ता, बीरेंद्र कुमार एवं मुकेश कुमार ने अभिनय किया।अपने सम्बोधन में  सीनियर डी.पी.ओ अशोक कुमार ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए अवकाश प्र...

खगौल में मनाया गया मनुस्मृति दहन दिवस!

Image
   युवा नेता सौरभ कुमार पासवान द्वारा मनुस्मृति दहन दिवस के अवसर पर  खगौल दानापुर में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। आज ही के दिन 1927 को अम्बेडकर ने अमानवीय व्यवहार को बल देने वाले मनुस्मृति को दहन कर दुनिया को बताया था कि यहाँ मनुवादियों द्वारा वर्णव्यवस्था लागू कर ऊंच नीच का भेदभाव किया गया।  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि Nagendra Paswan Vikal , er जय प्रकाश पासवान जी, प्रो Shashi Kant Prasad  जी,चौहरमल मोर्चा अध्यक्ष शिव कुमार मांझी जी  मालीकार सभा अध्यक्ष मुन्ना मालाकार जी,महिला नेत्री Anita Paswan , JNU विश्वविद्यालय शोधकर्ता ज्ञान प्रकाश जी, सुखदेव रजक   कार्यक्रम संयोजक मोहन पासवान, लक्ष्मी पासवान, पूर्व पार्षद शत्रुघ्न यादव ,वरिष्ठ पत्रकार प्रो  प्रसिद्द यादव जी, अधिवक्ता नवाब आलम, पत्रकार आदम परवेज, रॉकी लाल चौधरी, राज बहादुर चौधरी ,रामबालक जी, विकाश Vikas Saini , रंधीर पासवान आदि शामिल थे। सभी अंबेडकरवादी साथियों को लक्ष्मी पासवान ने दिल से  आभार व्यक्त किया गया।