Posts

Showing posts from August, 2022

भाजपा अपने भ्रष्ट नेताओं को पवित्रता प्रमाण देती है -तेजस्वी यादव।

Image
  उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा पर प्रहार करते हुए बोला कि कोई चाहे कितना भी भ्रष्ट क्यों न हो, केवल भाजपा का दामन थाम लिया तो वो पवित्र हो जाता है।बीते 8 वर्ष में जांच एजेंसियों को राजनीतिक प्रतिशोध का एक उपकरण बना दिया है. 8 साल पूर्व देशवासियों ने इनकी इंटेग्रिटी व कार्यप्रणाली पर इस तरह के सवाल कभी नहीं उठाए थे. अभी हमारा CBI से विरोध Institution से नहीं बल्कि इनकी राजनीति से प्रेरित कार्यप्रणाली से है. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां केवल व केवल विपक्ष शासित राज्य और वहाँ के नेताओं पर ‘छापे मारकर’ अपने राजनीतिक मालिकों को प्रसन्न करने की कोशिश करती है. BJP के लगभग 300 से ऊपर MP और 1000 से अधिक विधायकों पर इन एजेंसियों द्वारा आज तक कोई रेड नहीं पड़ी. इसलिए इनके Political Character से हमारा विरोध है. उन्होंने कहा कि बीते 8 वर्षों में विपक्ष के कई नेताओं पर इसी IT/ED/CBI के माध्यम से छापे पड़े. ढेर सारे आरोप तय हुए, गोदी मीडिया के माध्यम से चरित्रहनन हुआ लेकिन जैसे ही उन कथित भ्रष्ट विपक्षी नेताओं ने भाजपा ज्वाइन की वो पवित्रता का प्रमाण पत्र पा गए. कोई मंत्री बन गया तो कोई...

महात्मा बुद्ध के विचार सार्वभौमिक सत्य है प्रसिद्ध यादव

Image
    .   दुनिया के कोई लाख ग्रन्थ पढ़ ले,सत्यसंग सुन ले,धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर ले,योग तप या कोई विधि विधान, कर्मकांड कर ले ,लेकिन महात्मा बुद्ध के उपदेशों, विचारों को नही जाना,आत्मसात नही किया तो सब व्यर्थ है। आज दुनिया के अनेक देश बुद्ध के विचारों के अनुयायी है,लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण जहाँ इन्हें ज्ञान प्राप्त हुआ बोधगया में,जहां घुमघुमकर उपदेश देते रहे ,जहां निवारण हुआ कुशीनगर इनके विचारों से दूर हो गया और ढोंग,पाखंड का वर्चस्व हो गया।अज्ञानतावश हम भी भेंड़ चाल की तरह चल रहे हैं। कोल कल्पित कहानियों ,कथाओं को सत्य मानकर सर पटक रहे हैं।बाबा साहेब अंबेडकर बौद्ध धर्म अपनाकर वंचितों को ढोंग से दूर रहने की मिसाल कायम किया था लेकिन आज सबसे ज्यादा वंचित वर्ग ही कोई चमत्कार के चक्कड़ में अपना सर्वस्व लुटा रहा है।जाने कुछ बुद्ध के उपदेशों को -   1 दूसरों का बुरा न करें-  अपनी प्राण-रक्षा के लिए भी जान-बूझकर किसी प्राणी का वध न करें। जहां मन हिंसा से मुड़ता है, वहां दुःख अवश्य ही शांत हो जाता है। 2. सत्य के बारे में-  3 चीजें ज्यादा देर तक छुपी नहीं रह सकतीं, व...

चंद्रशेखर राव के पटना आगमन से बढ़ा सियासी पारा!प्रसिद्ध यादव।

Image
       भले ही राव का पटना आगमन राजनीति न हो ,लेकिन पूर्णरूपेण यह सियासी पारा को बढ़ा दिया है।भाजपा जो अजेय समझ रही थी, उसकी जमीन खिसकती नज़र आ रही है। राव,स्टॅलिन,नीतीश, तेजस्वी, नवीन पटनायक, हेमंत सोरेन,गहलोत ,जगमोहन रेड्डी आदि ऐसे नाम हैं जो किसी भी तानाशाह को नेसनाबूत करने के लिए काफी है।राव कितने संघर्षशील है यह जगजाहिर है, ममता बनर्जी की जिद न झुकने की,स्टालिन की वंचितों की लड़ाई नीतीश की सोशल इंजीनियरिंग, तेजस्वी की ए टू जेड आंध्र प्रदेश के जग मोहन रेड्डी  के जनता से लगाव बहुत कुछ बयान करती है।इनलोगों की ऐसी क़िलाबन्दी है जिसे बेधना आसान नहीं है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव बुधवार को एक दिवसीय यात्रा पर पटना पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री तेलंगाना सरकार की ओर से सिकंदराबाद में मरे गये 12 लोगों के आश्रितों को तीन-तीन लाख व गलबान घाटी में शहीद हुए पांच जवानों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपया की सहायता प्रदान करेंगे. तेलंगाना के मुख्यमंत्री सभी मृत बिहार के लोगों के परिजनों को संवाद भवन में अनुदान राशि देंगे व उन...

आपदा में पाकिस्तान, भारत से मदद की गुहार! /प्रसिद्ध यादव।

Image
  भारत हमेशा पड़ोसी धर्म का पालन करते रहा है लेकिन इसके बदले ज़ख्म, परेशानियों का सबब मिलते रहा है।चाहे वो पाकिस्तान हो या चीन। दोनों पड़ोसी देशों से युद्ध तक हुआ, जानमाल की भारी नुकसान हुआ। भारत शांतिप्रिय देश रहा है और कभी भी अपने पड़ोसी देशों को परेशान नही किया।इसकी यही शांतिप्रियता को कमजोरी समझने की लोग भूल करते हैं।भारत से जब भी पड़ोसी देश युद्ध किया  दुश्मन मुँह को खाये।आज पाकिस्तान में बाढ़ की भीषण आपदा आ गयाऔर अब इसकी नज़र भारत की ओर है।  हम उनकी सहायता में तत्पर रहे , यह पड़ोसी का धर्म है। पड़ोस में कोई गड़बड़ हुई तो अपना दरवाजा अन्दर से बंद करके बैठना, पड़ोसी-धर्म नहीं है। पड़ोस में कोई अस्वस्थ हुआ, तो अपने भाग्य से हुआ, चाहे जिये चाहे मरे, ऐसा सोच कर उसकी अनसुनी करना पड़ोसी का धर्म नहीं है। इसमें तो मनुष्यता भी नहीं है, पड़ोस-धर्म तो दूर की बात रही। पाकिस्तान में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। वहां रोजमर्रा की जरूरी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल ने कहा कि सरकार, भारत से सब्जियां और अन्य खाद्य पदार्थ आयात करने पर विचार कर सकती है...

बामसेफ के प्रचारक से एक मुलाकात!/प्रसिद्ध यादव।

Image
  आज बामसेफ के राष्ट्रीय प्रचारक उदयप्रताप से एक मुलाकात मेरे घर पर बाबूचक हुई।  हम आदोनो के व्यस्तता के बावजूद भी करीब एक घंटा तक वार्तालाप हुई।प्रताप जी llb ma अविवाहित हैं और पूरे जीवन वंचितों के नाम समर्पित किये हुए हैं। जब बात शुरू हुई बाबा साहेब अंबेडकर, महात्मा बुद्ध, पेरियार, शाहू जी महाराज, से लेकर मनुस्मृति तक खुल कर बातें हुईं। वंचितों के अधिकारों के हनन,शोषण,दोहन से लेकर पाखंड,अंधविश्वास, ब्राह्मणवाद तक विमर्श हुआ। उदय प्रताप देश के कोने कोने तक घूमते हैं, उसका भी जिक्र किया। भारत की मूलनिवासी की पहचान और बाहरी लोगों की आततायी पर चर्चा हुई। इनके साथ मेरे छोटे भाई की तरह जो एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक हैं ,भी मौजूद थे।मीर कासिम के समय कैसे हिन्दू लोग इस्लाम धर्म को अपनाए,ये भी बताए।मंदिरों में वंचितों का प्रवेश निषेध था,उस समय सूफी संतों ने वंचितों को गले लगाया,साथ कालीन पर बैठाया,तब कोई क्यों न सम्मान पाये। जब शिक्षा का अधिकार सभी को नही था इसलिए वंचितों के पूर्वजों को अवसर प्राप्त नही हुआ।आज अम्बेडकर के दिये गए संविधान में अधिकार के बदौलत ,सभी को शिक्षा का अध...

मंगलराज के चाहने वाले किये हाथी पर चढ़कर फायरिंग !/प्रसिद्ध यादव।

Image
        चाह रखते हैं मंगल की और कुकृत्य लोगों में दहशत फैलाने की।जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है, तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री बने हैं, संघियों की पेट मे दर्द शुरू है।ये ताक में है कि किसी तरह कोई अप्रिय घटना घट जाए कि यहां राष्ट्रपति शासन लागू करवा दें। विगत कुछ दिनों के ऐसे लोगों के बयान को देखिए-जंगलराज! ये संघी बड़ी शातिर होते हैं इसके जाल में जो फंस जाते हैं, वो निकलते नही है। सुशील मोदी का बयान जैसे कोई गांव में झगड़ा लगाने वाली,घर फोरवा औरत होती है, उसकी भी सीमा लांघ गये है। बिहार के बीजेपी विधाक और पूर्व मंत्री भोजपुरी गायक विनय बिहारी के खिलाफ फायरिंग के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। पश्चिमी चंपारण जिले के लौरिया से विधायक विनय बिहारी का बीते 26 अगस्त को वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वे मच्छरगांवा में कंस वध मेले में फायरिंग करते हुए नजर आ रहे थे। बीजेपी विधायक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने फायरिंग में प्रयुक्त राइफल भी जब्त कर ली है। राइफल का लाइसेंस उनकी पत्नी चंचला बिहारी के नाम से है। एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि ...

सत्ता बदलते संघी की चापलूसी देखिए / प्रसिद्ध यादव।

Image
   ये है डॉ शंकर प्रसाद उर्फ यादव।महान गायक शिक्षा विद ,प्रोफेसर ।मैं व्यक्तिगत रूप से सम्मान करता हूँ।अच्छे लेखक है। इनके पूर्व के पोस्ट को देखिए मोदी राग अलापते थे।कोई बात नही अपना अपना विचार है,लेकिन राजद के सत्ता में आते ही इनके पोस्ट पढ़िए और तस्वीरों से समझिये। –----- आज शाम 6:00 बजे पूर्व मुख्यमंत्री सामाजिक न्याय के प्रणेता और हर दिल अजीज श्री लालू यादव जी से बहुत स्नेह पूर्ण मुलाकात हुई। हुआ यह कि आज सवेरे लालू जी के बहुत करीबी डॉ एसके सिन्हा ने मुझे कॉल किया और बताया कि आपके द्वारा लिखी गई पुस्तक जो मेरे पास थी मैंने लालू जी को दिखलाई और बताया यह पुस्तक बहुत महत्वपूर्ण है इसमें 80 फोटोग्राफ ऐसे हैं जो कहीं छपे नहीं है इसमें नीतीश कुमार जी हैं शिवानंद तिवारी जी है बहुत सारे जेपी मूवमेंट से जुड़े लोग हैं और सबसे बड़ी बात यह है किइसमेंतेजस्वी जी की एक ऐसी तस्वीर है जो उनके बचपन की है और उन्हें कृष्ण के रूप में डॉ शंकर प्रसाद जी ने मध्य रात्रि में सजाया था और उसमें आप हैं शंकर प्रसाद टेकरीवाल हैं और डॉक्टर शंकर प्रसाद येसारी तस्वीरें अद्भुत हैं डॉ सिन्हा ने यह भी बताया की...

बामसेफ का 23 वां बिहार राज्य अधिवेशन पटना में 4 सितंबर को ! प्रसिद्ध यादव।

Image
     सामाजिक न्याय, वंचितों व बहजनों के प्रति प्रेम रखने वाले, इसके हक हकूक की लड़ाई लड़ने वाले 4 सितम्बर 2022 को  सुबह 10 बजे I M A हॉल में। गांधी मैदान के पूर्वी दक्षिणी  के पास जरूर आएं।  सदियों से बहजनों के साथ भेदभाव, अन्याय के विरुद्ध एक संघर्ष की मशाल को जलाएं। वंचितों के शोषण की बीमारियों की पड़ताल हो गई है।इसके सारे रिपोर्ट आ गए हैं और इसमें देश के प्रतिष्ठित विद्वान इस बीमारी से मुक्ति की राह बताएंगे। ऐसे सामाजिक वंचितों के चिकित्सकों से संक्रमण फैलाने वाले भयभीत हो गया है। लेकिन बीमारी बीमारी होती है, इसके कई  रूप होते हैं, ये समय समय पर बहिरूपीए बनकर आ रहे हैं और लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं। सामाजिक अन्याय कैंसर से भी घातक है।इसे फैलाने में बहुत हद तक अपने लोग शामिल हैं।  इस बीमारी को महात्मा बुद्ध, संत कबीर दास ,पेरियार, ज्योति बा फूले, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर,  जगदेव बाबू ,चंदा बाबू ,ललई यादव सरीखे विद्वानों ने न सिर्फ पहचान लिए थे,बल्कि इसका इलायज भी किये,लेकिन अभी बीमारी गयी नही है इधर कुछ वर्षों से और बढ़ाने का प्रयास किया जा ...

आंखें ! (कविता )- प्रसिद्ध यादव।

Image
  ये आंखें ही बताती है सब कुछ किसी के दिल में झांकती है उसकी फितरत को बताती है। मोहब्बत और नफ़रत बताती है। हित अनहित बताती है। ये किसी से चार हो जाती है तब दिल लाचार हो जाता है किसी के जुल्फों में गिरफ्तार हो जाता है। आंखों की तेवर चढ़ गई तो तलवार निकल जाती है। आंखें झुक जाए तो सौ गुनाहे माफ़ हो जाती है। कर दे कोई किसी से दगा तो  आंखें चुराती है। आंखें समंदर है  किसी में खो गए तो दिल में उतर जाते हैं। आंखों में भाव है किसी को निरीह  किसी को शर्मिंदा किसी को वीर किसी को जिंदा  या मुर्दा बना देती है। आंखों में पानी का सैलाब होता है आंखों की पानी खत्म होती है। आंखें ज्ञान का साधन है आंखों से चैन है। कोई आंखें मारता है कोई आंखों पर मरता है। आंखों में लग जाये काजल  जमाने को बना दे पागल । आंखें न दिखाना दिल कर देता है घायल । झूठ-सच ,ईमान -बेईमान तिरस्कार, मान सम्मान  घृणा द्वेष ,वैर भाव  छल कपट अहंकार  बता देता है आंखें ।  आंखों में आंखें डालकर देखो   पूरा स्कैन नज़र आता है। आदमी का पूरा करतूत नज़र आता है। झूठ बोलने पर स्वतः बन्द हो जाती ...

एंजल! तेरे लिए कौन कैंडल जलाएगा!😢 /प्रसिद्ध यादव।

Image
           एंजल !एंजल! दहाड़ मारती विकलांग माँ, जिसके आंखों के सामने आवारा कुत्ते नोच डाला।विकलांग होते हुए भी अपनी बच्ची को बचाने के लिए कुत्तों से जूझती रही। माँ भी लहूलुहान हो गई ! कुछ मजदूर कुत्ते पर डंडे चलाए तब कुत्ते भागे।बदहवास माँ इकलौती बेटी को अस्पताल ले गई, लेकिन बेटी नही बच पाई। माँ सुबह उठकर बच्ची को मोहल्ले की दुकान से बिस्किट दिलाने गई थी, ताकि बच्ची खाकर ठीक से रहे और वे मुहल्ले के घरों में बर्तन बासन कर घर चलाये।पति प्रवासी मजदूर बनकर कौड़ी कौड़ी जोड़ने गया था।गरीबों की जिंदगी कितना कष्टकर होता है कि छोटा सा परिवार भी साथ साथ नही रह सकते हैं। गरीबों की जिंदगी को राह चलते कुत्ते भी खत्म कर सकते हैं। कहने के लिए मानव चांद पर चला गया लेकिन ये विकास की लकीर भी कुछ चंद लोगों तक ही है । एंजिल कोई बड़े घराने की बेटी नही है, ना ही कोई राजघराने की  या कोई सेलिब्रिटी है ,जिसके मौत की अफसोस पर बड़े बड़े लोग मातम मनाने जाये। ऐसे ऐसे लाखों एंजिल असमय मौत मारी जाए तो इस निष्ठुर समाज में क्या फर्क पड़ता है ? आज तो लोग नोएडा के ट्विन टावर के विध्वंस देखने मे...

भाजपा को बिहार में अस्तित्व बचाना आसान नहीं होगा।/प्रसिद्ध यादव।

Image
     बिहार और यूपी की राजनीति में काफी फर्क है।यूपी में जहां सवर्णों की आबादी 20 फ़ीसदी है, वही बिहार में 13 फीसदी है।भाजपा को बिहार में भरोसा सिर्फ स्वर्ण वोट पर ही हैं, इसमें भी कुछ वर्ग महागठबंधन के साथ खुलेआम है।नीतीश तेजस्वी के मिल जाने से पिछड़ा, अतिपिछड़ा, अल्पसंख्यक, दलित के वोट महागठबंधन के साथ दिखाई पड़ रहा है। भाजपा के साथ केवल लोजपा है।लोजपा भाजपा के वोट बैंक को जोड़ दें तो अधिक से अधिक 20 फीसदी से ज्यादा नही हो पाता है।साहनी,मांझी,कुशवाहा महागठबंधन के साथ हैं तो भाजपा को बेचैन होना लाजमी है।भाजपा पैसों से ताकतवर है और इसके बदौलत कुछ नेताओं को अपने पाले में करने में कामयाब हो सकती है।भाजपा का बिहार में भगवाकरण नही हो सकता है क्योंकि   मगध बुद्ध के समय से ही ब्राह्मण संस्कृति की विरोधी रही है !बिहार में भी ओबीसी, दलित, आदिवासी और मुसलमानों की तादाद सबसे ज़्यादा थी. हिन्दुत्व की राजनीति नहीं चलने की वजह इस तरह की जनसांख्यिकी बड़ी वजह रही है. राम मंदिर से जुड़े आडवाणी के रथ को भी बिहार में ही रोका गया था. ऐतिहासिक रूप से मगध पुराने ज़माने से ही ब्राह्मण संस्...

विकास का पैमाना जाति, धर्म नहीं!आय ,आयु और शिक्षा है।/प्रसिद्ध यादव।

Image
   न्याय के साथ विकास हो! सबको समान अवसर प्राप्त हो!  मानवीय विकास का पैमाना प्रति व्यक्ति आय, जीवन प्रत्याशा और साक्षरता है।मानव का विकास एक सतत प्रक्रिया है।सभ्यता काल से ही  मानव नये नये अविष्कार करते आ रहा है। आग,पहिया, तीर धनुष ,हल ,कुदाल, बरछी भाला आदि शुरुआती दौर था।जैसे जैसे मानव का बौद्धिक क्षमता विकसित करते गया, मानव ऊंचाइयों को छूते गया।चाहे समुद्र की गहराई हो या चन्द्रमा पर कदम रखना हो । रेडियो, टेलीविजन, टेलीफोन ,कम्प्यूटर, इंटरनेट की खोज जीवन को आसान बना दिया।कृषि में बढ़ती पैदावार,मेडिकल के क्षेत्र में अनेक जीवन रक्षक उपकरणों, दवाइयों की खोज  आदि।ये सभी विज्ञान की देन है। फिर आज विज्ञान के बदले अंधविश्वासों के प्रति झुकाव क्यों? यही आडम्बर ने मानव को वर्णव्यवस्था में बाँटक जातिव्यवस्था कायम किया ।जातिव्यवस्था मानव को पशु से बदतर बना दिया।जाति तोड़ो का नारा दिया गया, लेकिन आज भी शादी व्याह जाति गोत्र से नही निकल पाये हैं।अगर कोई लड़का लड़की दूसरे जाति धर्म में शादी कर लें तो फिर मानो भूचाल आ जाता है।ऑनर किलिंग से लेकर खाप पंचायत तक शुरू हो जाता है।जाति...

तुम्ही मेरे मंदिर ,तुम्हीं देवता हो गीत काफी कर्णप्रिय है/प्रसिद्ध यादव।

Image
      1965 में बनी फिल्म खानदान की ये गीत आज भी कर्णप्रिय है और सदाबहार है।लता मंगेशकर की मधुर आवाज मन मुग्ध कर देता है। राजेन्द्र किशन के लिखे गीत भावपूर्ण है।सुनील दत्त और नूतन की जोड़ी आज भी दिल में छाई हुई है। तुम्हीं मेरे मंदिर, तुम्हीं मेरीतुम्ही देवता हो  कोई मेरी आँखों से देखे तो समझे कि तुम मेरे क्या हो जिधर देखती हूँ उधर तुम ही तुम हो न जाने मगर किन खयालो में गुम हो मुझे देखकर तुम ज़रा मुस्कुरा दो नहीं तो मैं समझूंगी, मुझसे खफ़ा हो तुम्हीं मेरे मंदिर… तुम्हीं मेरे माथे की बिंदिया की झिलमिल तुम्हीं मेरे हाथों के गजरों की मंज़िल मैं हूँ एक छोटी-सी माटी की गुड़िया तुम्हीं प्राण मेरे, तुम्हीं आत्मा हो तुम्हीं मेरे मंदिर… बहुत रात बीती चलो मैं सुला दूं पवन छेड़े सरगम, मैं लोरी सुना दूं तुम्हें देखकर ये ख़याल आ रहा है के जैसे फ़रिश्ता कोई सो रहा हो तुम्हीं मेरे मंदिर… स्रोत वेब से।

तेजस्वी के नाम पर छाती पिटती भाजपा! खट्टर के नाम पर दाँत खट्टे क्यों? नवाब आलम /प्रसिद्ध यादव।

Image
        बिहार में जैसे ही राजद की सरकार बनी तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री बने ,भाजपा में मातम छा गया, लोग छाती पीटने लगे, सड़कों पर बैठकर विधवा विलाप करने लगे। कही कोई ज्यादा संख्या भी नहीं, नतीजा परिहास बन गए। इसके बाद जंगलराज की राग अलाप शुक्र हो गई।इतना से भी मन नही भरा तो भाजपा के मॉल को तेजस्वी यादव का मोल बताने लगा और कुछ गोदी मीडिया इसे बिग बरेंकिंग न्यूज़ बनाने लगा।ऐसे गोदी मीडिया को अनंत सिंह एकबार सबक सिखाया था पटना में।एक हत्या के मामले में जबरन इनके नाम मीडिया उछाला था।10 -12 अस्पताल गये थे।तेजस्वी यादव शालीनता से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सफाई दिया, लेकिन भाजपा अपने बयान को खंडन नही किया। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गुरुग्राम के मॉल में हुई सीबीआई रेड को लेकर बीजेपी पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जिस मॉल पर सीबीआई की रेड हुई उसका हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर और एक बीजेपी सांसद से संबंध है। पिछले दिनों उनका संबंध मॉल से बताकर उनके खिलाफ झूठा प्रचार किया गया। यह बीजेपी की सुनियोजित साजिश थी। मॉल वाली कंपनी भी कह चुकी ...

27 अगस्त को मैं कैसे भूला सकता हूँ ! प्रसिद्ध यादव।

Image
     27 अगस्त 1965 भारत पाकिस्तान युद्ध।मेरे गांव बाबूचक के जय गोविंद प्रसाद यादव इस युद्ध में पाकिस्तान के सीमा में घुसकर दुश्मनों को मार गिराया था। बटालियन बिहार रिजिमेन्ट दानापुर के सिपाही संख्या  4237755  था।  वे 27 अगस्त 1965 को  छमजूरिया, जम्मू कश्मीर में अदम्य साहस, सूर्यवीरता के साथ राष्ट्र हित में बलिदान हो गए थे ।इस संबंधित में मैं स्थानीय विधायक फुलवारी के कॉम गोपाल रविदास से उचित सम्मान के लिए विधानसभा में प्रश्न उठवाया था जो इसप्रकार था और उसके जवाब भी निम्न प्रकार से दिया गया था। उक्त शहीद के  सम्मान में बिहार सरकार  ने कोई आदमकद प्रतिमा या स्मृति चिन्ह क्यों नहीं बनाई ? 2 सरकार के पास शहीदों के सम्मान के लिए कौन कौन सी योजना है?  सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन क्या  शहीद के सम्मान में होगा? 3 शहीदों के परिजनों को सरकार द्वारा कौन कौन सी लाभ मिलती है? क्या उक्त शहीद के परिजनों को लाभ मिलेगा ? 4 शहीद के पुण्यतिथि को राजकीय सम्मान के साथ मनाया जाता है? उक्त शहीद के साथ मनाया जाएगा? शहीद के पैतृक गांव बाबूचक के विद्य...

जुमलेवाज के झांसे में आने का खामियाजा भुगत रहा है देश! /प्रसिद्ध यादव।

Image
    निष्ठुर, निर्दयी ,तानाशाही सरकार का अंत हो! अच्छे दिन के सपने दिखाकर  जुमलेवाज के  गिरफ्त में देश आ गया है। झूठ,नफरत,की बुनियाद पर भाजपा अपना साम्राज्य फैलाया। स्मरण होना चाहिए कि भाजपा को सींचने वाले अटल ,आडवाणी,जोशी को ये गुजराती गैंग एक झटके में बाहर का रास्ता दिखा दिया तो ये विपक्ष के साथ कैसा सलूक करेगा ?  गुजरात के दंगे पर बाजपेयी ने चेतावनी देते हुए मोदी को कहा था कि ' राजनीति धर्म भी कुछ होता है' बाजपेयी गुजरात सरकार को बर्खास्त कर सकते थे लेकिन आडवाणी की महत्वाकांक्षा बचा लिया और यही उनके राजनीति मौत हो गई। एक तड़ीपार दूसरा कुते के दुर्घटना पर अफसोस जताने वाले से कोई लोककल्याण की उम्मीद करता है तो वो उसकी दुर्मति ही है। ये जोड़ी देश से विपक्ष को सफाया करने का नित्य नया कुकृत्य कर रहा है।चाहे वो महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, कर्नाटक हो या बिहार, दिल्ली, झारखंड में असफल प्रयास हो।ईडी ,सीबीआई, इनकम टैक्स को हथियार बना लिया है।विपक्ष को बदनाम करने की गहरी साजिश रची जा रही है।क्या सत्ता पक्ष दूध के धुले हैं,वहां इन जांच एजेंसियों की जरूरत नहीं है। लेकिन 2024 के ...

मदर टेरेसा की मानव सेवा ही धर्म ! /प्रसिद्ध यादव

Image
       आज धर्म के नाम पर सिर्फ़ नफरत ,घृणा फैलाया जा रहा है ।एक धर्म के लोग दूसरे धर्म को नीचा दिखाने में लगे हुए हैं।ऐसे लोगों को मदर टेरेसा की जीवन से सीख लेना चाहिए। टेरेसा के लिए न कोई धर्म न कोई देश की सीमा रोक सकी और मानवता की सच्ची सेवा कर धर्म के मर्म ,सार को बता दीं। न कोई जप -तप ,न पूजा -व्रत ,न कथा वाचन ,न सत्संग,न पूजा की कोई विधि ,न मन्त्र ,न तंत्र,न धन,न वैभव, न सत्ता ,न जाति न जमात  फिर भी दुनिया की माँ बन गई ,सिर्फ करुणा,दया की भाव से।मदर टेरेसा अपनी आयु के हर लम्हे को पीड़ित, दुखी और जरूरतमंदों की सहायता में न्यौछावर किया। उनकी निःस्वार्थ सेवा, स्नेह और समर्पण इस धरती पर हमेशा याद रहेगा। वे सचमुच संसार की माँ थीं, उनकी स्मृति युग−युगों तक मानवता को रौशनी देती रहेगी। युगों से भारत इस बात के लिये धनी रहा है कि उसे लगातार महापुरुषों का साथ मिलता रहा है। इस देश ने अपनी माटी के सपूतों का तो आदर−सत्कार किया ही है साथ ही अन्य देशों के महापुरुषों को न केवल अपने देश में बल्कि अपने दिलों में भी सम्मानजनक स्थान दिया और उनके बताए मार्गों पर चलने की कोशिश की ...

सीबीआई ने हमारे नेता की छवि खराब करने की कोशिश की है। -श्याम रजक।

Image
         व्हाइटलैंड कार्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, मॉल और उसके शेयर को गोदी मीडिया के सूत्र बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी का बता रहे है। यह कंपनी 12 फरवरी 2021 में बनी थी। उसके दो निदेशक है :- 1, श्री विरेन मेहता  2, श्री कृष्ण कुमार तथा दो लोगों के पास कंपनी के सारे शेयर है :- 1, श्री नवदीप ( 900000 शेयर), (रकम - 9000000) 2, आत्म प्रकाश (100000 शेयर), (रकम - 1000000) निदेशक व शेयर होल्डर सभी हरियाणा के रहने वाले है। भाजपा के जमाई (सीबीआई) ने कल हमलोगों के नेता के ऊपर झूठा आरोप लगाया है जो सरासर गलत है। दस्तावेज के अनुसार हमारे नेता उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी का कही कोई लेना देना नही है। सीबीआई ने हमारे नेता की छवि खराब करने की कोशिश की है। गोदी मीडिया अपने आकाओं के आदेश पर गुरुग्राम की  व्हाइटलैंड कार्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जिस मॉल को श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी का बता रही है उसका उद्घघाटन व बखान हरियाणा के भाजपा सांसद श्री धर्मवीर, भिवानी के मेयर मधु  एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया है। क...

भारत में कितने अच्छे दिन ! /प्रसिद्ध यादव।

Image
      ये आंकड़े झूठ नही बोलते !  वर्तमान सरकार में विश्वगुरु बनने की राह में पहले प्रेस फ्रीडम इंडेक्स और ग्लोबल हंगर इंडेक्स में झंडे गाड़ने के बाद अब नई मिसाल कायम करते हुए नाइजीरिया को हरा कर दुनिया का  गरीबी की राजधानी बन गया है। अब तक अफ्रीकी देश नाइजीरिया को दुनिया का गरीब  माना जाता था जहां सबसे ज्यादा गरीबों की संख्या थी। वर्ल्ड पॉवर्टी क्लॉक के नए आंकड़ों से पता चला है कि भारत ने नाइजीरिया को पीछे छोड़ दिया है। नए आंकड़ों के अनुसार, भारत में अब 2022 में संयुक्त राष्ट्र की अनुमानित गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले 8.3 करोड़ लोग हैं। नाइजीरिया में वर्तमान में देश की 33 प्रतिशत आबादी अत्यधिक गरीबी में रहती है। दुनिया की गरीब जनता का सबसे ज्यादा हिस्सा, 12.2 फीसदी भाग भारत और 12.2 फीसदी नाइजीरिया में है। लेकिन नाइजीरिया में 8,30,05,482 गरीबी रेखा के नीचे हैं जबकि भारत में यह संख्या 8,30,68,597 है।भारत सरकार ने वैश्विक भुखमरी सूचकांक यानी ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2021 की रैंकिग पर आपत्ति दर्ज कराई है. भारत सरकार ने कहा है कि यह चौंकाने वाला है कि इस लिस्ट में भारत ...

भाजपा नफरत फैलाने वाले नेताओं पर लगाम लगाए!/प्रसिद्ध यादव।

Image
       जब देश मे या राज्य में दल की सरकार होती है तो सरकार की ये जिम्मेवारी होती है कि वे सब का खयाल रखें, लेकिन भाजपा के कुछ नेता मंत्री के वक्तव्यों को आय दिन देखें तो नफरत फैलाने वाले बयान देते रहते हैं। देश अटल युग भी देखा है और आज भी देख रहा है।जमीन आसमान का अंतर हो गया। ऐसे नेताओं को लगता है कि हिन्दू हिन्दू रटने से सब हिन्दू इनके झांसे में आ जाएंगे ,लेकिन इसका असर उल्टा हो रहा है।भाजपा के कुछ अच्छे कार्य भी ऐसे लोगों के कारण बलि का बकरा हो गया।हालाँकि भाजपा आईटी सेल अब इसे गंभीरता से ले रही है, ये अच्छी बात है। भाजपा को ऐसे मंत्रियों ,नेताओं को बाहर की रास्ते दिखाना चाहिए। नफरत की बुनियाद पर ऐसे लोग राष्ट्रभक्ति के ठेका ले रखा है। ऐसा करने वाले को भारत विभाजन के समय की भीषण दंगे की विभीषिका को याद करना चाहिए। नफरत फैलाना आसान है लेकिन इसके बाद आग लगने पर नियंत्रण करना कितना कठिन होता है।ऐसे हालात में निर्देश को भुक्तभोगी होना पड़ता है। सत्ता के लिए नफरत जरूरी है क्या? नफरती लोग की एक  रंग,एक जयघोष खूब प्रचल में है। इसे देखते ही सहज पहचान हो जाती है कि ये न...

अरबों रुपये की खर्च पर सीबीआई ईडी की नज़र क्यों नहीं ? प्रसिद्ध यादव।

Image
          देश भ्रष्टाचार मुक्त हो ।यह कौन नही चाहेगा?लेकिन जब पक्षपातपूर्ण तरीके से हो तो सवाल उठना लाजिमी है। अयोध्या राममंदिर के लिए जमीन खरीदने में कैसे 5 मिनट में एग्रिमेंट जमीन करोड़ो रूपये का हो गया।आखिर कैसे ?और कौन थे?ये जांच का बिषय नही है क्योंकि ये कमल डिटर्जेंट से धुला है। नमो  टीवी भी सूचना प्रसारण मंत्रालय की सूची में नहीं है, लेकिन देश दुनिया चुनाव के समय खूब प्रचार देखा । सरकार जनता के आंखों में सिर्फ धूल झोंक रही है।सरकार ने जिन दो संस्थाओं प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया व न्यूज ब्रॉडकास्टर एसोसिएशन को किसी खबर के फेक होने की जांच करने का जिम्मा सौंपा है उन दोनों संस्थाओं को देश के किसी कानून के हिसाब से किसी पत्रकार की मान्यता के निलंबन या निरस्त करने का अधिकार है. ज्ञात रहे कि इनमें से पहली एक संवैधानिक संस्था है और दूसरा एक गैर सरकारी एनजीओ है जिसका कि कोई वैधानिक अस्तित्व ही नहीं है.‘किसी खबर को सही या गलत करार देने या खबर लिखने वाले को दंडित करने का काम अदालत का है, पुलिस का नहीं. सरकार की मंशा बताती है कि वह मीडिया को पुलिसिया रौब-दाब दिखाकर...

देश पोथी पतरा से नहीं, संविधान से चलता है! /प्रसिद्ध यादव।

Image
   कब मिलेगी मानसिक गुलामी से मुक्ति? इक्कीसवीं सदी में भी हम जाति, धर्म के नाम पर मरने कटने को तैयार है, देश की संपदा बिकने की परवाह नहीं है तो इससे बड़ी विडंबना और क्या हो सकता है। विष्णु पद मंदिर गया में सूबे के सीएम व पर्यटन मंत्री चले गए।पर्यटन मंत्री मुस्लिम समुदाय से हैं, अब हिन्दू धर्म,सनातन धर्म कैसे अपवित्र हो गया ? मंदिर लिखा हुआ था कि अहिन्दू प्रवेश निषेध ।हमारे संविधान के अनुच्छेद 25 में लिखा है कि किसी भी धर्म के कोई भी व्यक्ति किसी धार्मिक स्थल पर जा सकता है।अब सवाल है कि क्या देश पोथी पतरा से चलेगा या संविधान से? नूपुर शर्मा के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर यही मनुवादी लोग सुप्रीम कोठा कहकर न्यायपालिका को अपमानित किया था। देश में आज भी सनातन व हिन्दू धर्म के नाम पर मनुसंहिता लागू है और अब इसे विस्तार करने की योजना है। बहुजनों को कितनी इज्जत मिलती है ब्राह्मणवादियों से?ये सोचने समझने की जरूरत है।जिस परम्पराओं से मानवता आहत होता है, उसे तोड़ देना चाहिए।अगर अंग्रेजों ने सती प्रथा को उन्मूलन नही किया होता तो आज भी नारी जलाई जाती और कोई इसका विरोध करता तो हिन्दू ,सनातन धर...

व्यस्था सत्ता से नहीं विचारों से बदल सकता है! /प्रसिद्ध यादव।

Image
      धर्म के नाम पर पागल न बनें! राज्य के एक संवैधानिक प्रमुख सीएम और पर्यटन मंत्री मंदिर में चले गए ढोंगियों हाय तौबा मचा रखा है।सवाल है कि देश में किसका कानून चलेगा?पोंगा पंथियों, ढोंगियों, परजीवियों की या देश की संविधान की? तत्क्षण ऐसे ढोंगियों को सभी पूजा स्थल से बाहर कर देना चाहिए। कानून बड़ा है कि ढोंग? धर्म के आर में किसका धंधा चलता है?कभी सोचा है? नही तो एकबार सोच लीजिए। कथावाचक से लेकर  शादी और श्राद्ध तक पैसों का खेल होता है।इसमें सिर्फ भौतिकवाद ,बाजारवाद है,लेकिन दिखाया जाता है भगवान को।मंदिर से लेकर ग्रह गोचर तक सिर्फ और सिर्फ पैसा है। आरती की थाली से लेकर महामृत्युंजय मंत्र के जाप तक पैसों की खनक सुनाई पड़ती है। एकादशी, अमावस्या, पूर्णिमा की तिथि बताने के बदले भर झोली अनाज अलग से।ऐसे परजीवियों के पेट सटके हुए देखें है।नही न। सब के तोंद बाहर फेंके हुए हैं। आपके पड़ोसी दवा के बिना मरते होंगे, खाना भरपेट नही मिलता होगा,निरक्षर होंगे।कभी उधर दृष्टि गयी है।नही।इसे ही धर्म के धंधा में पढ़े लिखे अंधा कहते हैं। कभी हार्ड वर्क करने वाले में इन परजीवियों को ढूंढ...

नित्यानंद राय का बयान पद की गरिमा के विरुद्ध अमर्यादित और मानहानि वाला है -एजाज अहमद

Image
  /प्रसिद्ध यादव।  बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज़ अहमद ने कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंत्री रहते हुए जिस भाषा का इस्तेमाल किया है, यह किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है । नित्यानंद राय के अमर्यादित और मानहानि करने वाले बयान से  कहीं ना कहीं उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के प्रति जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है यह सभ्य  समाज के लिए ठीक नहीं है और ये पद के गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है ।          एजाज ने आगे कहा कि शायद नित्यानंद राय भूल गए हैं कि बिहार में नीतीश और तेजस्वी के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार  बिहार के सर्वांगीण विकास, गरीबों को हक और अधिकार देने, युवाओं को रोजगार तथा आम जनों को बेहतर चिकित्सा और शिक्षा देने का संकल्प लेकर आयी है।और इस सरकार में सुनवाई भी होगी और कार्रवाई भी होगी । और नफरत फैलाने वालों पर सरकार मजबूती से प्रहार भी करेगी ,क्योंकि नफरत के माहौल से बिहार को बाहर निकालकर मोहब्बत के माहौल में लाया गया है और इसको अगर कोई दूषित करने का प्रयास करेगा तो बिहार सरकार ऐसे लो...

मोदी सरकार में 42 फ़ीसदी मंत्रियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं! /प्रसिद्ध यादव।

Image
सुशील मोदी को पहले ऐसे लोगों से  रिजाइन मांगकर मिसाल कायम करना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की  कैबिनेट के 42 प्रतिशत मंत्रियों के खिलाफ दर्ज हैं आपराधिक मामले दर्ज है।इसी बीच सामने आया कि इनमें से जहां 42 प्रतिशत मंत्री आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं । हत्या चार मंत्रियों के खिलाफ दर्ज हैं हत्या के प्रयास के मामले ADR द्वारा मंत्रिमंडल में शामिल सभी मंत्रियों की ओर से चुनाव के दौरान प्रस्तुत किए गए स्व-शपथ पत्रों का विश्लेषण करने पर सामने आया कि 78 सदस्यीय मंत्रिमंडल में से 42 प्रतिशत यानी 33 मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।इनमें से 24 मंत्रियों ने खुद के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज होने की घोषणा की है।इनमें से एक के खिलाफ हत्या और चार अन्य मंत्रियों के खिलाफ हत्या के प्रयास के मामले दर्ज  है। ADR की रिपोर्ट के अनुसार, गृह और खेल मंत्रालय में राज्य मंत्री का पद हासिल करने वाले निसिथ प्रमाणिक के खिलाफ हत्या सहित सबसे ज्यादा 11 मामले दर्ज हैं।इसी तरह अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के राज्य मंत्री बने जॉन बारला के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित नौ, राज्य मंत्री बने वी...

भारत की उच्च व शोध शिक्षा को बढ़ावा मिले !प्रसिद्ध यादव।

Image
       प्रतिवर्ष 13 हजार करोड़ विदेशों में शिक्षा के लिए जाता है। भारत में अभी भी उच्च शिक्षा और शोध शिक्षा संतोषजनक नहीं है। उच्च शिक्षा में  गुणवत्ता ठीक नहीं होने के कारण यहां के बड़े राजनेताओं, उद्योगपतियों, अधिकारियों के संतान विदेशों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं लेकिन भारत में इसकी दशा में सुधार हो, पहल नहीं किया जाता है। देश के करीब 95 फीसदी लोग अपने संतान को विदेशों में उच्च शिक्षा के लिए भेजने में असमर्थ हैं । एक समय था जब विदेशों के लोग भारत पढ़ने आते थे ,जिसका उदाहरण नालंदा,विक्रमशिला, तक्षशिला विश्विद्यालय है।आज हम विश्वगुरु बनने की चाह रखते हैं तो उच्च शिक्षा में भी अव्वल होना पड़ेगा।यही कारण है कि आज राजनेता से लेकर मीडिया तक तथ्यहीन बातों को रखते हैं।एक घिसीपिटी रिकॉर्ड प्लयेर की तरह बजते रहते हैं, न उनके वक्तव्यों में कोई तथ्य होता है, न लक्ष्य ,सिर्फ लच्छेदार बाते करते हैं, जिससे जनता का मनोरंजन मात्र होता है।जबतक देश राज्यों के मार्गदर्शक के पास अपना विजन नही होगा,उस विजन को पूरा करने के लिए सामर्थ्यवान नही होगा, तब तक ये विजन जुमले साबित होते रहेंग...

एडीएम के के सिंह बर्खास्त हो ! /प्रसिद्ध यादव।

Image
   बाप के राज समझ रखा है क्या? ऐसे नोकरशाह जो अपने बाप का राज समझता है और जनता को अपना गुलाम ,उसे सरकार को तत्क्षण बर्खास्त कर देना चाहिए। तिरंगा को भी जो सम्मान करना नही जानता वो नागरिकों को क्या सम्मान करेगा? ऐसे को जनता के बीच छोड़ दे तो सारी हेकड़ी बन्द हो जाएगी। बिहार में नॉकरशाह की मनमानी से जनता त्रस्त है और अब आक्रोश की ज्वाला फुट रही है।ये अपनी रवैया बदले नही तो बर्दास्त नहीं होगा।बिहार की राजधानी पटना के डाक बंगला चौराहे पर टीचर कैंडिडेट्स प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वे लोग साल 2019 से ही बहाली के इंतजार में हैं. लेकिन सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है. कैंडिडेट्स के हंगामे के बीच पुलिसवालों ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया और वहां से भीड़ को हटाने लगी.वहां मौजूद एक प्रदशर्नकारी को हटाने के लिए पटना ADM के के सिंह खुद सामने आ गए. तब वह प्रदर्शनकारी मीडिया से बातचीत कर रहा था. इसी बीच ADM वहां पहुंच गए. उन्होंने पहले तो प्रदर्शनकारी को बाल पकड़कर खींचा. फिर कैमरे के सामने ही वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी से डंडा लिया.प्रदर्शनकारी के हाथ में तिरंगा झंडा था. उसने झं...

बिहारी शब्द गाली गलौज का नहीं , मान सम्मान का है। /प्रसिद्ध यादव।

Image
  बिहार ज्ञान और क्रांति की पावन धरा का नाम है।बिहार की उपलब्धियों को बताना चाहे तो कम पड़ जायेगा। देश को पहला राष्ट्रपति , देशरत्न राजेंद्र बाबू ,राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर ,सप्त क्रांति के नायक जयप्रकाश नारायण देने वाले बिहार ही था । गांधी जी के आंदोलन ,भिखारी ठाकुर ,बाबू वीर कुंवर सिंह ,संघर्ष के मिसाल दशरथ मांझी बिहार के ही थे। बिहार के लोग काफ़ी मेहनती,जीवट होते हैं। चाणक्य के नीतियों के दुनिया कायल है।कवि विद्यापति की कविता, लोक गायिका शारदा सिन्हा, बिंधवासनी देवी, कुमुद अखोरी के कर्णप्रिय गीत आज भी सुने जाते हैं।यहां की पावन पर्व छठ ,खानपान में लिट्टी   चोखा,ठेकुआ ,मखाना, लीची ,आम केला का स्वाद लेते समय बिहारी को याद कर लेना चाहिए। भारत के कल कारखाने यही के मजदूरों से आबाद है।देश कुछ दिनों पहले भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो एक महिला से गाली-गलौज करते नजर आ रहे थे। अब एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो सोसायटी के गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड्स से गाली-गलौज करती नजर आ रही है। वायरल हो रहे वीडियो में महिला सिक...

तेजप्रताप के भागवत कथा में आलोक मेहता व निरंजन कुशवाहा सम्मिलित हुए। /प्रसिद्ध यादव।

Image
     मंत्री आलोक मेहता के साथ राजद के पूर्व प्रवक्ता निरंजन कुशवाहा पप्पू  सात दिवसीय कथा के तीसरे दिन शामिल हुए।कथा सुने और प्रसाद ग्रहण किये। पप्पू और तेजप्रताप में पारिवारिक सम्बन्ध है। ऐसा तेजप्रताप के कोई कार्यक्रम न हो जिसमें निरंजन पप्पू शामिल न हो। लालू यादव, राबड़ी देवी के भी प्यारे पप्पू हैं। पप्पू विगत चुनाव में तेजप्रताप के क्षेत्र हसनपुर और तेजस्वी यादव के क्षेत्र राघोपुर में दिनरात जनसंपर्क अभियान चलाया था। राष्‍ट्रीय जनता दल  सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव  के स्वास्थ्य ठीक होने के लिए भागवत कथा करवा रहे हैं। इस बीच लालू परिवार तथा आरजेडी नेता-कार्यकर्ता उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। लालू के बेटे तेज प्रताप यादव   पटना स्थित अपने सरकारी आवास पर सात दिवसीय भागवत  कथा करवा रहे हैं। इसमें तेज प्रताप भक्ति भाव में हाथ उठा कर झूमते देखे जा रहे हैं। तेज प्रताप यादव के पटना स्थित सरकारी आवास पर भागवत कथा चल रही है। इसके लिए आवास के मुख्य गेट पर तोरण द्वार बनाया गया है। इसके एक आरे तेज प्रताप यादव की बांसुरी बजाते तस्‍वीर लगी है तो दूसर...

संस्कारी दुष्कर्मियों ! ( कहानी ) -प्रसिद्ध यादव।

Image
      सम्मान अच्छे काम की उपलब्धि में हासिल किया जाता है, प्रतिष्ठा उतयकृष्ठ कार्य में। जब रामराज्य की बात होने लगी,उद्घोषणा होने लगी तब मेरा मन कहने लगा कि इस कलियुग में कैसा होगा ? कलियुग के रामराज्य का झांकी मुझे दिखाई देने लगा। गुजरात में दुष्कर्म, हत्या के सजायाफ्ता अपराधियों को गुजरात सरकार ने माफ़ी दे दिया और बताया कि ये दुश्कर्मी संस्कारी थे ।अब दुश्कर्मी के पहले संस्कार शब्द लग गया। दुष्कर्म करना अब इस रामराज्य में कौन सा संस्कार हो गया, ये समझ से परे है। सरकार ने संस्कारी दुष्कर्मियों को रिहा होने पर मुँह में लड्डू ठूंस ठूंस के खिलाया,अंगवस्त्र दिया,गले में फूलों के हार पहनाया।निर्भया कांड के दुश्कर्मी ऊपर चले गए और ये लोग राज्य के पथप्रदर्शक बन गए। ये समय समय की बात है कि किसी खास धर्म के लोगों के प्रति दुराभाव है? अंधेर नगरी चौपट राजा है। देशभर में इसका विरोध शुरू हो गया है लेकिन बेशर्मी जरूर कहेंगे कि देशभक्तों को देशद्रोही परेशान कर रहे हैं।अब संस्कारी हत्यारा, चोर,डकैत होंगे।अगर वश चले तो कोई राष्ट्रीय पदक भी दे सकते हैं। ऐसे भी पहले कुछ राजनेता आदरणीय अपराध...

मिमशाद अशरफ की अध्यक्षता में हुई लालू विचार मंच की बैठक /प्रसिद्ध यादव।

Image
पटना: बिहार प्रदेश लालू विचार मंच के द्वारा 70 फ़ीट रोड स्थित कार्यालय में आज समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मिमशाद अशरफ ने की। इस मौके पर उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से कहा कि संगठन का कार्य जमीनी स्तर तक होना चाहिए। उन्होंने बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवचंद्र राम जी के समक्ष कहा कि लालू विचार मंच के कार्य समिति की बैठक अगले माह की जाएगी, जिसमें कार्यकर्ताओं से हस्ताक्षर भी कराया जाएगा।  मौके पर मुख्य अतिथि शिवचंद्र राम ने कहा कि संगठन हमारी माता है। इसके संदेश को हम जन जन तक ले जाने के लिए संकल्पित हों। उन्होंने कहा कि आज देश महंगाई और बेरोजगारी के दौर से गुजर रहा है। जबकि देश के मुखिया 11 लाख करोड़ रुपये अपने मित्रों में बंटा और उनके लोन को माफ किया। ऐसे गरीब, किसान और नौजवान विरोधी सरकार को 2024 के चुनाव में उखाड़ कर फेंकना है। इसके लिए हम सबों को अभी से चुनाव की तैयारी में लगना होगा।  मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर  राजीव भूषण को नियुक्त किया गया और उन्हें शपथ दिलाने के साथ सर्टिफिक...

सत्ता जाने की बौखलाहट बेरोजगार भाजपा नेताओं में स्पष्ट रूप से दिख रही है- एजाज अहमद

Image
   /प्रसिद्ध यादव।  बिहार प्रदेश राजद के प्रवक्ता  एजाज अहमद ने कहा कि बिहार में सत्ता से होते ही भाजपा की बौखलाहट दिखने लगी है, ये बौखलाहट सिर्फ कुर्सी के लिए है। जैसे ही सत्ता उनके हाथ से निकली,  बेरोजगारी में धरना एवं प्रदर्शन करते दिखाई देने लगे हैं लेकिन उन्हें जनता का समर्थन नहीं मिला।              इन्होंने ने कहा कि भाजपा नेताओं की बौखलाहट सत्ता की कुर्सी छिन जाने पर दिख रही है । जैसे ही सत्ता उनके हाथ से निकली है, ये जंगलराज की रट लगाने लगे हैं,जबकि जंगलराज की परिभाषा क्या है यह  भाजपा के नेता नहीं बता पाते हैं, क्योंकि इन्हें पता है कि गरीबों, शोषितों, वंचितों, बेरोजगार नौजवानों, किसानों, मजदूरों ,पिछड़ों, अति पिछड़ों, दलितों तथा अल्पसंख्यक के साथ - साथ  ए -टू- जेड को महागठबंधन कि सरकार हर तरह की भागीदारी दे रही है और इन वर्गों का साथ मिलने के कारण ही भाजपा नेताओं में बेचैनी देखने को मिल रही है और एक सप्ताह के अंदर ही ऐसा लग रहा है कि बिहार में भाजपा से सब कुछ छीन लिया गया है और भाजपा पूरी तरह से बेरोजगार हो ...

नेता जी की दांती कटवा बहन !याद है !प्रसिद्ध यादव।

Image
   फ्लैश बैक स्टोरी पढ़ें। महज दो बोरी चावल के लिए दुकानदार को दांती काट ली थी।  आज नेता जी प्रवचन दे रहे हैं कि अब जीजा साला और कार्यकर्ता राज चलाएंगे, लेकिन याद कीजिए जब ये नेताजी सीएम के ठीक नीचे वाले कुर्सी पर थे और इनकी बहन की करतूत से लोग वाकिफ़ थे।ऐसे इनके बहादुरी के किस्से भी अनेक सुने होंगे जैसे बाढ़ में चड्ढी पहनकर घर से भाग गए थे।अब मंत्री रामानंद यादव को दबंग कहते हैं अब हर कोई चड्डी में नही भाग सकता है इसलिए उसे दबंग कहते हैं।ऐसे रामानंद जी वाचाल नही है, बहुत कम बोलते हैं लेकिन जो बोलते हैं, वो करते हैं।अब ई नेता जी को चिंता सता रही है कि पहले एक तेजप्रताप से सहमे हुए रहते थे लेकिन अब दूसरा के पाला में पड़े हुए हैं।हालांकि तेजस्वी यादव ने पहले ही इशारे में समझाया था कि जिसके घर शीशे के हो उसे दूसरे के घर में पत्थर नही मारना चाहिए।  सृजन घोटाले में नाम आने के बाद चर्चा में आईं बिहार नेता  की बहन  फिर चर्चा में थी . पटना के पीरबहोर थाना परिसर में  बहन  ने महज दो बोरी चावल के लिए जमकर हंगामा मचाया. दो बोरी चावल के लिए वो दुकानदार से उलझ गईं ...