Posts

Showing posts from October, 2024

दीपक ! मिट्टी से प्रकाश तक ..

Image
   तुझे बनाने वाले आज भी अंधेरे में हैं। कुम्हार मिट्टी को अच्छी तरह से गोंद कर चाक पर घुमाते हैं और तेरे स्वरूप को गढ़ते हैं। तुझे अच्छी तरह से धूप में सुखाते हैं, इसके बाद आवा में पकाते हैं,  तब दीया बनता है।तुझे कुम्हार टोकड़ी में रखकर बाजार ले जाते हैं, वहां भी लोग मोलजोल करते हैं। उस कुम्हार की मेहनत ,दयनीय स्थिति पर किसी की नज़र नहीं जाती है। बिना जरूरतमंद को लोग हजारों के गिफ़्ट दे देते हैं लेकिन जरुरतमंद को उपेक्षा क्यों ? दीया  के बाद  रुई की बाती की बारी आती है।यह कपास से बनता है जो किसानों द्वारा तैयार होता है। अंत में तेल ।घी सरसों या तीसी की तेल में प्रायः दीप जलाते हैं।दीप जलाते समय हमें दीपक तैयार करने वाले कुम्हार ,किसानों को भी याद करना चाहिए, उनकी दशा को भी जानना चाहिए। तभी होगी शुभ दीपावली !   दीया बनाने के लिए मैं अपने गांव के एक बुजुर्ग कुम्हार को जान गंवाते हुए देखा है। जब मैं छोटा था गांव के  एक बुजुर्ग कुम्हार दीया पकाने के लिए आम की बगीचा में लकड़ी तोड़ने गये थे।लकड़ी तोड़ते समय वे पेड़ से गिर पड़े थे। उस वक़्त मैं दोस्तों के साथ वही...

आचरण सदैव बनाकर रखें।

Image
      बाना पहिरे सिंह का, चलै भेड़ की चाल। यह ऐसी गहना है कि आदमी अगर मुफलिसी में भी रहे और उत्तम आचरण हो तो भी अनुकरणीय है। आचरणहीन चाहे लाख हुलिया बदल लें ,लेकिन उसे कभी प्रतिष्ठा नहीं मिलती है। कुछ राजनेताओं का चाल -  चलन ऐसा ही हो गया है।ऐसे लोगों से दूर रहने में ही भलाई है लेकिन दुर्भाग्य है कि हम इसे अपना आदर्श मान बैठे हैं।ऐसे लोगों का कोई चरित्र हैं ही नहीं । वेश्याओं से भी गिरे हुए लोग हैं। संत कबीर दास ने आचरण की महिमा को बताते हुए लोगों को आचरणहीन होने से रोकने का संदेश दिया है। बाना पहिरे सिंह का, चलै भेड़ की चाल। बोली बोले सियार की, कुत्ता खावै फाल ।।  सिंह की खाल में भेड़ की चाल चलने वाले और सियार की बोली बोलने वाले को कुत्ता जरूर फाड़ खायेगा।  शब्द विचारे पथ चलै, ज्ञान गली दे पाँव। क्या रमता क्या बैठता, क्या ग्रह कांदला छाँव ।। -  शब्द का विचार कर, ज्ञान मार्ग में पांव रखकर सत्य के पथ पर चले, फिर चाहे रमता रहे, चाहे बैठा रहे, चाहे आश्रम में रहे, चाहे पर्वतों या गुफाओं में रहे और चाहे वृक्ष की छाया में रहे - उसका सदा ही कल्याण ...

दीप जले ज्ञान का। शुभ दीपावली !

Image
  दीपक सुंदर देख करि, जरि-जरि मरे पतंग। बढ़ी लहर जो विषय की, जरत न मोरै अंग॥   -कबीर दीपक की सुनहरी-लहराती लौ की ओर आकर्षित होकर कीट-पतंगे उसमें जल मरते हैं। इसी प्रकार कामी लोग भी विषय-वासना की तेज लहर में बहकर यह तक भूल जाते हैं कि वे डूब मरेंगे। 'अप्प दीपो भव' का मतलब है, 'अपना प्रकाश स्वयं बनो'. यह भगवान गौतम बुद्ध का एक महत्त्वपूर्ण विचार है.  शिक्षा का मतलब  ज्ञान,सदाचार,उचित आचरण,तकनीकी शिक्षा तकनीकी दक्षता,विद्या आदि को प्राप्त करने की प्रक्रिया  को कहते हैं। शिक्षा में ज्ञान, उचित आचरण और तकनीकी दक्षता, शिक्षण और विद्या प्राप्ति आदि समाविष्ट हैं। जो खुद ज्ञानविहीन अंधकार में है, उससे कोई प्रकाश की  उम्मीद क्या कर सकता है ? दीपक दीया तेल भरि, बाती दई अघट्ट। पूरा किया बिसाहुणाँ, बहुरि न आवौं हट्ट॥ - कबीर साधक ने ज्ञानरूपी दीपक प्राप्त कर लिया है। जिसकी बाती कभी खत्म नहीं होने वाली है। अर्थात भक्ति रूपी बाती कभी भी ख़त्म नहीं होगी। अब जब सारा ज्ञान मिल ही गया है तो कौन फिर से बाजार (संसार) में आना चाहेगा। मतलब जिसने बाजार से ...

नेता होला से का होला ,जब गांव के गांव भकोले बा !

Image
   गांधी जी बड़े अरमान व दूरदृष्टि से पंचायती राज की कल्पना किये थे। अपना काम अपने लोग सूझबूझ से करेंगे, लेकिन दांव उल्टा हो गया। पंचायती राज में प्रायः जनप्रतिनिधि इसे मुनाफा का पद समझ लिया।नतीजा, प्रतिनिधि बनते ही चमचमाती गाड़ी ,किरिच मार के कपड़ा ,आंखों पर चश्मा.. भले भकोले काहे न हो, लेकिन हर बात पर उसी की राय चलती है। कोई ऐसी योजना नहीं है जिस पर प्रतिनिधियों की गिद्ध दृष्टि न हो। अब इससे आगे गिरते हुए ब्लॉक में सीओ ,बीडीओ के यहां दलाली करता है। अब जहां के मुखिया भकोल हो ,वहां की जनता कैसी होगी ? सौ फीसदी भकोल , इसमें कोई दो राय नहीं है। वोट पैसे लेकर ,जाति देखकर देंगे तो भुगतना पड़ेगा ही। बेशर्मी से प्रतिनिधि कहता है कि " चुनाव में लगा हुआ अपनी पूंजी भी नहीं निकालें ।" भकचोंधर लोग हाँ में हां मिलाता है। अब दुनिया दिखावे में विश्वास करती है। भकचोंधर के गले में टाई बांध दें तो वो पढ़ा लिखा नहीं हो जायेगा।जब तक उसकी जुबान बन्द है तब तक रहस्य है, जुबान खुलते ही असलियत मालूम हो जाता है।32 फ़ीसदी कमीशन भकोल का है, बीडीओ,इंजीनियर, ठेकेदार  को भी चाहिए। बीच में पिसती है भोलीभाली ...

*नाटक: हरित दिवाली, स्वस्थ दिवाली*

Image
     *कलाकारों ने प्रदूषण मुक्त दिवाली को लेकर किया जाकरुक*   *वायु स्वच्छ-जीवन स्वस्थ नुक्कड़ नाटक से हरित दिवाली का संदेश*  *वायु एवं ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए किया जागरूक*  खगौल।मंगलवार को खगौल के  कई अलग-अलग जगहों पर बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, पटना के सौजन्य से चर्चित नाट्य संस्था "सूत्रधार" ने वायु एवं ध्वनि प्रदूषण पर आधारित नुक्कड़ नाटक "हरित दिवाली स्वस्थ दिवाली" का प्रदर्शन किया गया। वरिष्ठ रंगकर्मी एवं सूत्रधार के महासचिव नवाब आलम द्वारा लिखित एवं निर्देशित नुक्कड़ नाटक पूर्व मध्य रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मोती चौक, बेऊर मोर, दिल्ली रिपब्लिक स्कूल एवं आर्यभट्ट निकेतन, खगौल, राजकीय मध्य विद्यालय, धीरा चक, महिला कॉलेज ,खगौल , स्टेशन गोलंबर ,उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुर अन्दा बाबूचक एवम  गाड़ीखाना के पास किया गया। नाटक से पूर्व संस्था के महासचिव एवं भिखारी ठाकुर कला पुरस्कार वरिष्ठ (रंगमंच) से सम्मानित नवाब आलम ने अपने संबोधन में बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद का आभार जताते हुए दर्शकों से प्रदूषण मुक्त पटना बनान...

बिहार में पूर्ण शराबबंदी में शराब पीने से मौत ! शराब यत्र - तत्र , सर्वत्र !

Image
मित्रों, पढने में यह अटपटा जरूर लगता होगा , लेकिन इस सच्चाई को सभी जानते है .शराब यत्र - तत्र , सर्वत्र उपलब्ध है .नुकशान  अवैध शराब पीने वाले का और सरकारी खजाने का . मजे में कौन शराब के अवैध धंधेवाज और इसके बंदी करवाने वाले साहब की . जाने शराब कहाँ - कहाँ  कैसे मिलता है ?  सरकार के नाक के नीचे पटना में , घर बैठे होम डिलेवरी , बालू लदे गाडी में , भारतीय रेल में . जलमार्ग में , सड़क मार्ग में ,महलों में झोपड़ियों में ,चूहों की बिल में , साहब के दफ्तर में ,पार्टी में ,मैयत में।  अगर कही नहीं मिलती है तो सिर्फ कंगालों के यहाँ नहीं या रईसजादों के यहाँ नहीं . नेता के यहाँ मिलता है की नहीं मालूम नहीं है ,लेकिन इनके बने हुए मिजाज देखे जा सकते है .उत्तरी बिहार में करीब 50 की मौत हो गई।इससे  किसी को क्या फर्क पड़ने वाला . मृतकों के परिजनों को भविष्य में शराब न पीने की शपथ पत्र देकर मुआवजा मिल ही जायेगा । नहीं मिला तो सरकार जाने या पीड़ित परिवार  .शराबबंदी की डंका दुनिया में बजी ये बात पक्की है .इसकी ब्रांडिंग भी  हुई । सरकार को इसके लिए मेडल मिला की नहीं सरकार जाने...

जातीय दंश - समाज की रीढ़ पर चोट !

Image
  इक्कीसवीं सदी में लोग ब्रह्मांड के रहस्यों को सुलझाने में लगे हैं लेकिन आज भी हम जातीय भेदभाव को मन से नहीं मिटा रहे हैं। जाति ,वर्ग मानव निर्मित है लेकिन इसके आर में छुआछूत मानवता पर कलंक है। समाज की रीढ़ पर चंद लोगों ने ऐसी चोट की, जिसने सभ्य समाज के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दीं। जिला अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नीरज के साथ जो हुआ, वह बेहद शर्मनाक था।  उन्होंने आत्महत्या से पहले जो वीडियो बनाया, उन शब्दों पर गौर करें...'मैं वंचित जाति के परिवार में पैदा हुआ, इसमें मेरा क्या कुसूर है ? कुछ लोग जातिसूचक शब्द बोलकर अपमानित करते हैं। क्या वंचित जाति में जन्म लेना गुनाह है। ऐसा लगता है कि मैं वंचित जाति का होने के कारण खुद से घृणा करने लगा हूं...।  यह वीडियो पुलिस को सौंपकर आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की गई। शुक्रवार को नीरज का शव फंदे से लटका मिलने के बाद स्वजन भी नहीं समझ पा रहे थे कि ऐसा कदम क्यों उठाया। बाद में उनका मोबाइल फोन देखा तब वीडियो मिला। उसमें वह कह रहे कि कैलाशपुरम में 20.50 लाख रुपये का खरीदा था। जब से मकान खरीदा तब से पड़ोसी अपमानित करता था। कहत...

नाटक 'गज, फुट, इंच ' ! समीक्षक -प्रो प्रसिद्ध कुमार।

Image
     परिवार   गज - फुट से इंच तक सिमट कर रह गया।    रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल    में हिंदी नाट्य संस्था ' सूत्रधार '  द्वारा नाटक प्रसिद्ध व्यंग्यकार के पी सक्सेना व नवाब आलम निर्देशित  नाटक का मंचन किया गया।  'गज, फुट, इंच'  शीर्षक से मंचित इस नाटक में भारतीय समाज में धन कमाने की लोभी प्रवृत्ति के कारण व्यक्तित्व के दमन पर व्यंग्य किया गया है। करीब डेढ़ घंटे की नाटक की हर संवाद में व्यंग्य का पंच लाईन था लेकिन थोड़ा साउंड सिस्टम अधिक मजबूत होती तो दर्शक इसे और लुफ़्त उठाते।  नाटक में  नवीन कुमार अमूल द्वारा पोखरमल,  सोनम द्वारा गुल्लो, लाडली राय द्वारा जुगनी,  सुजीत कुमार उमा द्वारा टिल्लू, संजय यादव  युवक,  भारती नारायण द्वारा माँ, आजाद शक्ति द्वारा साईदास का अभिनय दर्शकों ने बेहद पसंद किया। अमूल  द्वारा पोखरमल की भूमिका में स्थानीय मुहावरों में संवाद अदायगी तथा टिल्लू की भूमिका में उमा  के आंगिक अभिनय को दर्शकों ने लगातार तालियाँ बजाकर सराहना की। नेपथ्य में  मंच व्यवस्था प्रेम...

सूत्रधार द्वारा खगौल में " गज - फुट - इंच " नाटक का हुआ मंचन।

Image
  रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल खगौल में आज " गज - फुट - इंच "नाटक का मंचन हुआ। इस नाटक में दिखा कि    सच में आज का जीवन सिर्फ और सिर्फ " गज - फुट - इंच " में सिमट कर रह गया है. धन अकूत है पर मधुरता व प्रेम बिलकुल अभाव हो गया. सिर्फ दो ही तीन को संसार हो गया.              एक जमाना था जब सारे भाइयों व परिजन बैठे एक दूसरे आनंद व प्यार लुटाते. आस - पास के बंधु भी आते. मग्न रहते. एक गज me ही रहना पसंद करते. एक गज में एकता थी. भले ही उतने शिक्षित नहीं थे.एक गज के मायने होते थे.              जब लोग शिक्षित होने लगे, तो नौकरी के लिए पलायन कर जाते हैं. साथ में संगिनी भी हो लेती है. अब संजुक्त परिवार से धीरे -धीरे अन्य बेटे भी पलायन करने लग जाते हैं. पश्चात परिवार में बच्चों की कमी स्नेह आंसुओं में झलकने लगे. एकता में टूट आन पड़ा. और इस प्रकार इधर भी और उधर भी फुट में आ गए.               इस ...

प्रदीप के नेतृत्व में एआईओबीसीआरईए हाजीपुर के नव मनोनीत प्रतिनिधि मण्डल दानापुर डीआरएम जयंत चौधरी से औपचारिक मुलाकात की।

Image
आज  एआईओबीसीआरईए/हाजीपुर के नव मनोनीत     प्रतिनिधिमंडल ,श्री प्रदीप कुमार, संयुक्त महासचिव, के नेतृत्व में दानापुर के डीआरएम श्री जयंत चौधरी से औपचारिक मुलाकात की। जिसके लिए डीआरएम साहेब ने आभार जताया और कहा की आपसी औद्योगिक संबंध को मजबूत बनाए रखना है एवं मंडल के प्रगति में अपना हरसंभव सहयोग देते रहना है। इस अवसर पर श्री अशोक कुमार, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी, श्री तनबीरुल हक, मुख्य प्रचार निरीक्षक तथा श्री रवीन्द्र कुमार,अतिरिक्त महासचिव मौजुद रहे। ****

अठन्नी के बदले 15 हजार रुपये चुकाने होंगें पोस्ट ऑफिस को।

Image
  जागरूक उपभोक्ता की मिसाल इससे बड़ा और क्या हो सकता है? आमजन रुपया दो रुपया का वैल्यू नहीं समझते हैं लेकिन 50 पैसे का मोल क्या होता है? लोग जान गये। तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले का मामला है. यहां डाक विभाग पर भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है. स्थानीय पोस्ट ऑफिस से महज 50 पैसे की चूक हुई, जिसे समय रहते दुरुस्त नहीं किया गया. अब डाक विभाग को इस 50 पैसे की जगह 3 करोड़ गुना जुर्माने के तौर पर 15 हजार रुपये चुकाने होंगे. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक कांचीपुरम जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने अपने एक आदेश में इंडिया पोस्ट को आदेश दिया है कि वह एक उपभोक्ता को उसके 50 पैसे वापस करे. इसके साथ ही और उसे मानसिक पीड़ा, अनुचित व्यापार व्यवहार और सेवा दोष के लिए 10 हजार रुपये का मुआवजा दे. इसके साथ ही मुकदमेबाजी पर हुए खर्च के लिए 5,000 रुपये का भुगतान करे. यह दिलचस्प मामला पिछले वर्ष शुरु हुआ. माणशा नाम के व्यक्ति 13 दिसंबर, 2023 को पोझिचलूर पोस्ट ऑफिस में एक रजिस्टर्ड डाक के लिए 30 रुपये नकद दिए. लेकिन, पोस्ट ऑफिस से दी गई रसीद में सिर्फ 29.50 रुपये ही दिखाए गए. माणशा को जब 50 पैसे वापस नहीं दि...

🎭 Play: Gaj Foot Inch🎭

Image
  Date:      27th October, 2024 | Sunday Time:     06:30 PM Venue:   Railway Senior Secondary School                  Danapur, Khagaul  Get ready for a captivating evening filled with laughter, drama, and unforgettable performances. Don't miss out on this spectacular production by SOOTRADHAR! #Sootradhar #theatrebihar #theatreschool #theatre #theatreworkshop

प्रदीप बने ओबीसी एसोसिएशन के संयुक्त महासचिव, हाजीपुर।

Image
छोटे भाई प्रदीप यादव जी को हार्दिक बधाई!👌- प्रसिद्ध यादव।प्रदीप जी रेलवे में निष्ठा पूर्ण कार्य करते हुए भी आम आवाम, रेलवे कर्मचारियों के सुख दुख में साथ खड़े रहते हैं।एक बार बरसात की रात में अपने क्षेत्र बिहटा के एक व्यक्ति की कैजुअल्टी हो गई थी लगे रहे ।संयोग से मैं भी था।उस दिन से मेरी नजरों में बस गए।यादव मिलनसार, हँसमुख व उत्तम चरित्र के व्यक्ति हैं। पूर्व मध्य रेल ओबीसी एसोसिएशन हाजीपुर के महासचिव,सुबोध पोद्दार  एवं अध्यक्ष,शैलेन्द्र कुमार तथा दानापुर मंडल के प्रदीप कुमार, संयुक्त सचिव तथा राजेश कुमार, रविंद्र कुमार अतिरिक्त सचिव बने। आज इस आशय का प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी हाजीपुर द्वारा अधिसूचना जारी कर दिया गया है। वर्तमान में प्रदीप कुमार दानापुर के  के एआईओबीसीआरईए मंडल अध्यक्ष भी हैं; इनकी पत्नी कविता देवी मनेर विधानसभा की राजद की वरिष्ठ नेत्री हैं। मैं कामना करता हूँ कि सभी संगठन के पदाधिकारी कर्मचारियों के हित में अपनी आवाज को बुलंद करते रहेंगे।

सांसद प्रदीप सिंह व मंत्री गिरिराज सिंह पर कार्यवाई हो।

Image
  धर्मनिरपेक्षता की लिबास ओढ़े नीतीश कुमार सामाजिक सद्भाव बिगड़ने वाले को सह दिया है।वे लोग  हिन्दू धर्म के नाम पर मनुवादी राज कायम करना चाहते हैं जो नामुमकिन है। एक सांसद व केंद्रीय मंत्री जब संविधान की धज्जियां उड़ाते हैं तो आम आदमी से कोई क्या अपेक्षा कर सकता है।ये पाखंडी लोग धर्म,संस्कार, संस्कृति के नाम पर समाज में नफरत फैलाने की साजिश रच रहे हैं। सीधे दंगे करने की बात कहने पर लज्जा आ रही है इसलिए ऐसे लोग धर्म के ढकोसला के नाम पर ये सब यात्राएं कर रहे हैं। ऐसे बुधू लोग हिंदू को आगे नहीं बहुत पीछे धकेल रहे हैं। नीतीश सरकार सुनील सिंह के छोटी सी बात पर एमएलसी की सदस्यता रद्द करवा दिया था।क्या इन दंगे फ़साद फैलाने वाले की सदस्यता रद्द होगी?   केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' के दौरान बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने एक विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने ऐसी बात कह दी है कि उनका बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा है कि अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा. उन्होंने यह भी कहा है कि विवाह के समय अपन...

अडानी को कोयला के लिए हसदेव जंगलों की अंधाधुंध कटाई !

Image
     ' एक पेड़ माँ के नाम ' लगाने का क्या मतलब है जब लाखों पेड़ यार अडानी के नाम कटे जा रहे हैं। हसदेव जैसा नाम वैसा गुण है ,अब  इसे रोदेव नाम इसका रख देना चाहिए। दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस देश के राष्ट्रपति व राज्य के सीएम आदिवासी हैं, उस प्रदेश के आदिवासियों को जंगलों में रहना मुश्किल हो गया है। छत्तीसगढ़ के हसदेव अरण्य क्षेत्र  में 137 हेक्टेयर में फैले जंगल में हजारों पेड़ काटे जा चुके हैं। आने वाले दिनों में यहां 2.50 लाख से अधिक पेड़ काटे जाने हैं। ये पेड़ परसा ईस्ट और कांता बसन कोयला खदान के लिए काटे जा रहे हैं। पीईकेबी को अडानी समूह द्वारा संचालित राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम को आवंटित किया गया है। एक फिल्म निर्माता, पर्यावरण कार्यकर्ता और शोधकर्ता एकता ने एक प्रेस बयान में कहा कि जैव विविधता से समृद्ध क्षेत्र हसदेव जंगल में 170,000 हेक्टेयर में फैला है, जहां से छत्तीसगढ़ के वन विभाग के अधिकारियों ने 15,000 से अधिक पेड़ों को काटना शुरू कर दिया है।यह जंगल हाथियों, भालू, सरीसृप और अन्य सहित जानवरों की कई प्रजातियों का घर है। साल और महुआ जैसे आर्थिक और आ...

' बिहार का विकास : किस रास्ते ? ' लघु पुस्तिका । समीक्षक - प्रो प्रसिद्ध कुमार।

Image
  "  बिहार के विकास के लिए चिंतन  !" इस पुस्तिका में बिहार की विभिन्न  आर्थिक, राजनीतिक सामाजिक समस्याओं एवम इसके समाधान को लेखक ने रखने का प्रयास किया है लेकिन तथ्यों व आंकड़ों के अभाव में निराशा हुई। बिहार के अतीत को बताने का प्रयास किया गया है लेकिन नाकाफ़ी है।युवाओं के बेरोजगारी पर चिंता व्यक्त की गई है।प्रबुद्ध वर्ग को बार - बार जिम्मेवारी का एहसास दिलाया गया है, राजनीति में अपराधीकरण पर भी लेखक चिंतित हैं।कृषि , उद्योग ,पर्यटन ,जनसंख्या विस्फोट क्षेत्रों में अर्थशास्त्र के अध्याय रखा गया है तो राजनीति में राजनीति शास्त्र के,  जो प्रश्नोत्तरी की तरह लगा। छोटी सी पुस्तिका  में तथ्यों व आंकड़ों का समावेश होता तो पुस्तिका ज्यादा उपयोगी साबित होती।लेखक पुस्तिका के अंतिम पृष्ठ पर महात्मा गांधी के विचार " मेरे सपनों का भारत "को उद्धरित किया है। लेखक सामाजिक तानाबाना, पाखंड अंधविश्वास से दूर रहने का संदेश दिया है तो युवाओं को क्रांतिकारी आंदोलन करने का सुझाव दिया है।वैचारिक क्रांति ,युवा शक्ति ,प्रबुद्ध वर्ग,स्वास्थ्य क्रांति ,लेबर पावर ,नॉलेज पावर को जिक्र क...

संजीव हंस व गुलाब यादव ने मिलकर बिहार को दीमक की तरह खोखला किया।

Image
  अधिक धन की लालच आदमी को कहीं के नहीं छोड़ता है।अवैध रूप से अकूत सम्पति बनाने की भूत सवार होना न केवल अनैतिक है बल्कि देशद्रोह भी है। सबसे ताज्जुब है नीतीश सरकार पर की हंस जैसे भ्रष्ट अधिकारी पर इतना भरोसा क्यों और कैसे किया गया। एक भ्रष्टाचारी का सरकार में इतनी पैठ कैसे बना लिया? ईडी ने शुक्रवार को दिल्ली और बिहार स्थित संजीव हंस के कई ठिकानों पर पहले छापेमारी की. दिल्ली में संजीव हंस के करीबी प्रवीण चौधरी समेत दो अन्य के ठिकानों पर भी रेड हुई. जांच एजेंसी को इस दौरान संपत्ति में निवेश के कई दस्तावेज हाथ लगे. बैंक में जमा नकदी की भी जानकारी मिली. प्रवीण चौधरी मूल रूप से मधुबनी का रहने वाला है. वह संजीव हंस और गुलाब यादव का करीबी है. संजीव हंस को ईडी उनके आवास से पहले ईडी दफ्तर लेकर गयी. उसके बाद ईडी दफ्तर में ही गिरफ्तार कर लिया वहीं दूसरी तरह पूर्व विधायक गुलाब यादव को भी को ईडी ने रिसॉर्ट से ही गिरफ्तार कर लिया.  गुलाब यादव और संजीव हंस, संजीव हंस की पत्नी समेत अन्य के खिलाफ मनी लॉंड्रिंग का केस दर्ज किया गया है. पिछले साल संजीव हंस और गुलाब यादव पर यौन शोषण का भी मामला दर्...

10 वीं पास पत्नी की अंगूठे छाप पतिदेव !

Image
    पति को अपने निरक्षरता पर कोई शर्म लाज नहीं है ,बल्कि गर्व से कहता है कि जब बाप अनपढ़ थे तो बेटा को अनपढ़ रहने में कोई खराबी नहीं है। वे बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाते हैं और पत्नी घर पर भी बच्चों को पढ़ाती हैं। पत्नी को पढ़ीलिखी होने पर गर्व से कहता है कि गांव में बीए एमए पास लोगों की पत्नी अनपढ़ है लेकिन मेरे जैसे अनपढ़ को पढ़ी लिखी पत्नी मिल गई।  काम शारिरिक मेहनत वाला करता है। ठेका पर बालू ईंट, गिट्टी ढोता है।इससे करीब ढाई तीन हजार रुपये प्रतिदिन कमा लेता है। शारीरिक रूप से काफ़ी मजबूत है और हो भी क्यों नहीं। मोटी मोटी 9 रोटियों से नाश्ता  और खाना के बारे में क्या कहना है?  क्षुदा की पूर्ण संतुष्टि किसी भोजभात में ही होती है। इसकी मान्यता है कि पैसा के बिना कुछ भी सम्भव नहीं है। इसलिए एक बार वे अपने पिता के साथ साइकिल पर बिठाकर काम से लौट रहा था तो धक्का मार दिया।पिताजी को गम्भीर चोट लगी, पैर की हड्डी टूट गई। जुबान पर  पैसे याद आ गई।कराहते पिता को छोड़ घर से पैसा लेकर गया तब डॉक्टर से दर्शन करवाया। पिता जिंदगी भर के लिए अपाहिज हो गया। पत्नी से पढ़ने के नाम प...

प्रेमी ने मिल पति की कर दी हत्या, खुद भी जान गंवाई !😢😢😢

Image
       बेटे की कमाई भी यार पर लूटाई ! इश्क इतना अंधा होता है।पटना में बुजुर्ग दम्पति की हत्या साबित कर दी गई। 65 साल की उम्र परलोक सिधारने की है लेकिन जब तन मन में इश्क की आग लग जाए तो कब्र में भी लटके रहे तो कुछ लोग प्रेम के नाम पर बेहूदा बातें करने से बाज नहीं आते। की भी परवाह नहीं करते हैं। बेटे की कमाई भी दो टके के प्रेमी पर लुटाई। ऐसे लोग निश्चित रूप से प्रेमी के रूप में नहीं मानसिक रोगी होते हैं। पति ने जीवन भर मेहनत से कमाया बच्चों को अच्छी तालीम दी,पटना में आलिया ने घर बनाया, लेकिन पति पत्नी के बीच तीसरे दौरे पर कहीं नहीं गए।बच्चे को समाज में मुंह के रास्ते नहीं छोड़ा। पति विकलांग हो गए थे, वृद्ध थे, इसका मतलब ये होता है कि अपने हवस राज्य के लिए कोई भी अल्पसंख्यक कार्य न करें। पाटलिपुत्र मठ के नेहरू नगर राड नंबर-2 में रहने वाले बिस्केमान के 75 वर्षीय सहायक अधिकारी एनकेसाविर और उनकी 65 वर्षीय पत्नी सुजाता देवी की हत्या के पीछे अवैध संबंध का मामला सामने आया है। सहयोगी राजीव मिश्रा ने बताया कि महिला का अवैध संबंध राजीवनगर के 31 वर्षीय सुपरस्टार अमित कुमार नीनी ट...

बिहार में शराब से मौत का कहर ! पुलिस -प्रशासन की निष्क्रियता से सरकार की इक़बाल ख़त्म हो रही है।

Image
     नीतीश सरकार की शराबबंदी की विफलता का सबूत इससे बड़ा कुछ नहीं हो सकता है।सरकार ने नेक इरादे से शराबबंदी नीति लागू की थी लेकिन शराब माफिया व पुलिस की गठजोड़ ने इस इस लोकप्रिय नीति को कहीं के न छोड़ा। स्थानीय पुलिस की संरक्षण में ही बिहार में अवैध शराब का धंधा फलफूल रहा है।पुलिस प्रशासन शराबबंदी को कुबेर का खजाना समझकर अकूत सम्पति बनाने में लगे हुए हैं। पुलिस की निगाहें सिर्फ शराबियों को पकड़कर पैसा ऐंठने तक होती है।   मद्य निषेध दिवस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा एलान किया था। 2016 की पहली अप्रैल से बिहार में राज्य सरकार शराबबंदी को लागू हो गई । इस बाबत मुख्यमंत्री ने उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग को कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया था  शराबबंदी से संबंधित नई नीति भी पहली अप्रैल से लागू की गई । नशा के खिलाफ अभियान चलाने वाले और गांव में शराब की बिक्री बंद कराने वाले स्वयं सहायता समूहों को उन्होंने पुरस्कृत करने की घोषणा की थी।    बिहार में जहरीली शराब पीने से अलग-अलग जिले में अब तक 57 लोगों की मौत हो चुकी है. सीवान में  और छपरा में कई...

दो पत्रकारों में गाली - गलौज युद्ध ! तहर माई ...तेरी बहिन के ...😢😢

Image
     कन्हैया भेल्लारी व संजय वर्मा दोनों बिहार के वरिष्ठ पत्रकारों में गिने जाते हैं। वर्मा की लेखनी व कन्हैया की आवाज काबिले तारीफ़ है।मैं दोनों को बहुत ध्यान से पढ़ता सुनता हूँ।कन्हैया से मेरी मुलाकात हुई है लेकिन वर्मा के केवल लेखनी से।  दोनों न्यूज़ हार्ट के लिए काम करते हैं।दोनों बिहार विधानसभा में  कार्यवाही देखने के लिए पास निर्गत करवाये हुए हैं । कन्हैया राजपूत तो वर्मा बनिया हैं।ये जाति दोनों के गाली गलौज से मालूम हुआ। पत्रकार इतने गालीबाज होता है, पहली बार जाना ।जो गाली आज तक हम नहीं सुने थे वो सुन लिया। कोई बार बार सुन ले तो उसकी बोलचाल बिगड़ जाएगी। दोनों तरफ़ से इतनी गालियां फोन पर एक दूसरे को दी गई कि दोनों अपने अपने माँ बहन को सार्वजनिक रूप से कहीं के नहीं छोड़ा।दोनों के  गाली के एक वाक्य या अंश भी लिखना पाप होगा।कन्हैया की गाली भोजपुरी में तो वर्मा की गाली मगही में दी जा रही थी। पत्रकारिता जगत के साथ साथ मगही व भोजपुरी भाषा भी तार तार हो गई।इस बीच सीएम नीतीश कुमार को भी गालियां दी गई। गालियां देने में अब तक लोग यादव को बदनाम करते थे लेकिन 5 दिन पहल...

देश में बिहार में सबसे ज्यादा 7.50 फीसदी महंगाई है।-प्रो प्रसिद्ध कुमार।

Image
   महंगाई आमजन के लिए अभिशाप बन गई है। इसमें बिहार जैसे आर्थिक,सामाजिक, शैक्षणिक रूप से पिछड़े राज्य में देश में सबसे अधिक महंगाई हो तो यहां के लोगों की हालात कैसी होगी ? सहज समझा जा सकता है । बेरोजगारी ,बाढ़ ,सुखाड़ से जूझते लोग अब महंगाई की मार से त्रस्त हैं। बिहार से पलायन का कारण भी बेरोजगारी है।  देश में सितंबर महीने के महंगाई के आंकड़ें आ गए हैं. देश में खुदरा महंगाई 9 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गई है. सितंबर में महंगाई 5.49 फीसदी देखने को मिली है. जो कि आरबीआई के टॉलरेंस लेवल से अभी मामूली रूप से कम है. लेकिन देश में अभी आधा दर्जन राज्य ऐसे हैं, जहां पर महंगाई 6 फीसदी से ज्यादा देखने को मिली है. जिनमें उसे दो राज्य 7 फीसदी से ऊपर टाप गए हैं. जी हां, बिहार और छत्तीसगढ़ ऐसे राज्य हैं, जहां सितंबर के महीने में सबसे ज्यादा महंगाई देखने को मिली है. अगर बात सितंबर महीने में सबसे कम महंगाई वाले राज्य की करें तो दिल्ली है. जहां पर अभी 4 फीसदी से कम की महंगाई दर देखने को मिली है.    सरकारी आंकड़ों के अनुसार बिहार और छत्तीसगढ़ में 7 फीसदी से ज्यादा खुदरा महंगाई दर देखने ...

नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बना सुपर स्पेशलिस्ट !- प्रसिद्ध यादव।

Image
  अम्हारा ,बिहटा।  कल इस मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में गया। पुरानी यादें ताजा हो गई। सबसे पहले कॉलेज के एडमिशन इंचार्ज एपी सर से मुलाकात उनके कार्यालय में हुई।वही चाय पिये।इसके बाद कॉलेज के एमडी श्रीकृष्ण मुरारी जी से उनके चैंबर में मुलाकात हुई ।इनका काफ़ी व्यस्त शिड्यूल था ,फिर भी 5 मिनट व्यक्तिगत हालचाल हुआ। वही पवन सर से भी मुलाकात हुई। इस अस्पताल में दूर दराज के रोगियों को देखा। औरंगाबाद, सासाराम, भोजपुर के कई रोगियों से मैं बात की । किसी भी विभाग में डॉक्टर से दिखलाने के लिए मात्र 20 रुपये की पर्ची कटवानी पड़ती है। प्रायः हर तरह की जांच व चिकित्सा विशेषज्ञ हैं। बिहार का एक प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज है। इस कॉलेज की स्थापना 2020 में पटना के अमहारा में सितवंतो देवी महिला कल्याण संस्थान द्वारा की गई थी। यह कॉलेज बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड सर्जरी पाठ्यक्रम प्रदान करता है और इसकी वार्षिक प्रवेश क्षमता 100 छात्रों की है। इसका नाम महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर रखा गया था। यह भविष्य के डॉक्टरों के लिए सर्वोत्तम चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने और उनके विकास को...

फुलवारी अस्पताल में नवजात शिशु की मौत।

Image
    सुबह के 10.30बजे होंगें।मैं फुलवारी अस्पताल जा रहा था।अस्पताल से बदहवास पति पत्नी नवजात शिशु को गोद में लिए चाईल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर के यहां पैदल ही लेकर भाग रहे थे।पत्नी बार बार यही कह रही थी कि मेरा बच्चे को सुई देकर मार दिया।मैं यह करुणामयी दृश्य को देखकर हतप्रभ रह गया।मैं नवजात के परिजनों को रोकना मुनासिब नहीं समझा ,क्योंकि उस वक़्त वो कहीं निजी डॉक्टर की तलाश में थे। अस्पताल के अंदर गया सभी नर्स व स्टाफ़ परेशान थे । तबतक अस्पताल में क्लियर हो गया था कि नवजात की मौत हो गई है।नवजात की फ़ाइल खोजकर सारा रेकॉर्ड को दुरूस्त करते लोग नज़र आये ।कम्प्यूटर पर फ़ाइल में सब अपटूडेट हो रहा था।कौन सी इंजेक्शन कब दी गई, सब अपटूडेट । बच्चे के परिजन अस्पताल के बाहर रो रहे थे, परिजन मृत बच्चे को लेकर संतुष्टि के लिए निजी डॉक्टर के यहां गये।वहां डॉक्टर बच्चे को मृत घोषित किया, उसके बाद मृतक के साथ परिजन आकर अस्पताल की लापरवाही से बच्चे की मौत को इल्जाम लगाया।इस संदर्भ में अस्पताल के प्रभारी चौधरी ने बताया कि बीसीजी की टीका 7 नवजातों को दी गई थी, उसमें एक छोड़कर सभी स्वस्थ्य हैं। मृतक की हालत ...

बहुचर्चित समाजसेवी चंदू प्रिंस की शादी के लिए चिंतित खगौल ! पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणिम्।-प्रसिद्ध यादव।

Image
     सूत्रधार के नवाब आलम व फल विक्रेता रिंकू ने शादी करवाने वाले को किया आकर्षक ईनाम की घोषणा।(तस्वीर के बीच में सुयोग्य वर हैं ) ॐ देवेन्द्राणि नमस्तुभ्यं देवेन्द्रप्रिय भामिनि।   विवाहं भाग्यमारोग्यं शीघ्रलाभं च देहि मे ॥   चतुस्टय लाभाय च पतिं मे देहि कुरु-कुरु स्वाहा ।। बढ़ती हुई उम्र व घिसती हुई मशीन एक समान हो जाता है। पौराणिक काल की तरह कोई स्वंयम्बर नहीं रचा जा सकता है। चंदू प्रिंस की चुम्बकीय विशेषता - स्थानीय सरकारी अस्पताल, थाना,नगर परिषद ,मार्केट इनकी मुट्ठी में है। शिक्षक  ,रंगकर्मी, नेता , पुलिस ,डॉक्टर  आदि सभी के चहेते। सर्वदलीय नेता । पत्रकारों के प्रिय । खगौल की खबरों में चंदू प्रिंस की तस्वीरे न हो , असम्भव। मुंहफट ,हाजिरजवाबी । गाली गलौज करने का हल्का अनुभव। शिक्षा - अथाह भाषा - हिंदी,उर्दू,अंग्रेजी, फ़ारसी ,बंगला,उड़िया ,तेलगु .. ऊंचाई -5 फिट 11 इंच वजन - 62.8 किलो उम्र - 49.99 वर्ष चेहरा - ब्लैक एंड व्हाइट। हेयर - ब्लैक एंड व्हाइट लुकिंग - अमरीशपुरी इनकम - अनलिमिटेड प्रजनन क्षमता - परिणाम शादी के बाद। आचरण ...

नीतीश के हाथों से तीर धनुष गिर गया।

Image
  पहले असली रावण को मारो, हम तो कठपुतली हैं। भ्रष्टाचारी रूपी रावण से जनता कराह रही है दर्जनों पुल ध्वस्त हो गए ,वहां तीर चलायें। अगर नीतीश एनडीए के साथ नहीं होते तो अब तक पोंगा पंडितों ने न जाने क्या से क्या अपशकुन से लेकर राहु केतु ग्रह नक्षत्र के दोष निकाल देते।अब नीतीश से धनुष बाण नहीं संभल रहे हैं तो बिहार को क्या संभाल सकते हैं।बढ़ती उम्र में ऐसी घटनाएं घटती रहती है।  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दाहिनी ओर राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर और बायीं ओर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी खड़े थे। रावण दहन के वक्त सभी के हाथ में तीर कमान मौजूद था। सभी ने डोरी खींचा और रावण की ओर निशाना साधा। ठीक उसी वक्त तीर सहित कमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हाथों से छूट कर मंच से नीचे गिर गया। नीतीश कुमार थोड़ी देर के लिए घबरा गए। फिर झेंप गए और उसके कुछ देर तक गंभीर भी रहे। मुख्यमंत्री की हाथों से तीर-कमान छूटने का वीडियो वायरल हो गया है। एक्स पर हजारों लोगों ने इसे देखा है। लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी है। तीर- कमान गिरने के बाद नीतीश कुमार थोड़ी देर नीचे देखते रहे। उसके बाद राज्यपाल को इशारों से बताया कि...

सारण में मूर्ति विसर्जन में हाथी के आतंक से एक की मौत !

Image
   डीजे व लाइट्स से हाथी अपना आपा खो दिया और उसके बाद जो हुआ कि लोग जान बचाकर भागने लगे।  बिहार के सारण में शनिवार को एक हाथी पागल ने आंतक मचा दिया. हाथी इस कदर पागल हुआ कि उसने कई गाड़ियां चौपट कर दी और एक व्यक्ति की जान ले ली. हाथी के तांडव से पूरे इलाके में लगभग 2 घंटे तक दहशत का महौल बना रहा. महावत कई प्रयास  किए लेकिन हाथी काबू में नहीं आया, लेकिन आखिरी में महावत ने हाथी को काबू में कर बागीचे में चेन से बांध दिया.  दरअसल मामला सारण के एकमा का है जहां दशहरा के अखाड़ा जुलूस में हाथीयों को शामिल को शामिल किया गया था. इन्ही में से एक हाथी अचानक बेकाबू हो गया और महावत के कंट्रोल से बाहर हो गया. भड़के हाथी ने एकमा बाजार की मुख्य सड़क पर कई घंटे तक जमकर उत्पात मचाया. पागल हुए हाथी को देखकर लोग भाग खड़े हुए.  भड़के हुए हाथी के पास जाने की कोई भी हिम्मत नहीं कर पा रहा था,  इस हाथी ने मेले में एक कार को क्षतिग्रस्त कर दिया औऱ बस को पलटने का प्रयास भी किया. इस सनकी हाथी के ऊपर एक बच्चा और महावत सवार थे. इस हाथी ने भुइली चवर में भैंस चरा रहे एक शख्स को जख्मी कर ...

15 घंटे बाद आज सुबह बेहरावा मुखिया पुत्र की लाश पुनपुन नदी से मिली !😢😢

Image
ये कैसा विसर्जन करने की परंपरा है, जहां निर्जीव के साथ जीता जागता इंसान अपने प्राणों को गंवा देते हैं। कहाँ गयी वो अदृश्य शक्ति !ऐसी हृदयविदारक घटनाओं से सबक लेने की जरूरत है। आस्था का मतलब जान जोखिम में डालना नहीं है।ऐसी घटनाएं हर साल कहीं न कहीं घटती रहती है।   बेहरावा मुखिया पुत्र की पुनपुन नदी मे डूबने की सूचना पर घटना स्थल पर पहुँचे : - - स्थानीय विधायक गोपाल रविदास | 12.10.2024 शनिवार को बेहरावा मुखिया रवि कुमार के 10 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार को पुनपुन नदी मे डूबने की सुचना पर स्थानीय विधायक पुनपुन नदी घाट पहुंचे  l इस अप्रिय घटना पर स्थानीय विधायक गोपाल रविदास ने पीड़ित परिवार के साथ गहरा दुःख प्रकट किया है l साथ ही जिला प्रशासन को आदेश दिया की तुरंत घटना स्थल NDRF टीम को भेजे और मुखिया पुत्र को नदी में तलाश करे | घटना की सुचना पर विधायक गोपाल रविदास ने पीड़ित परिवार से मिलकर शोक सवेदना व्यक्त किया है l और कहा की जल्द ही आपके पुत्र की खोज NDRF टीम करेगी | पुनपुन नदी मे डूबने की सुचना उपरांत लगातार कल से ही NDRF की टीम मुखिया पुत्र की लाश को लगातार तलाश कर रही थी | लेकिन N...

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोलीबारी से हुई मौत पर लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव सहित अन्य नेताओं ने गहरे रंजो -गम का इजहार किया !😢😢

Image
 नेताओं ने कहा कि महाराष्ट्र में आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं, इसे क्या नाम देंगे?: राजद           महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोलीबारी से हुई मौत पर राजद परिवार ने गहरे रंजो- गम का इजहार किया  है ,और कहा कि इनके इंतेकाल (निधन ) से सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्रों को काफी नुकसान हुआ है ,जिसकी भरपाई काफी मुश्किल है। अल्लाह  इन्हें जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम अता करे। और अहले -खाना को सब्र जमील अता करे।           इनके इंतेकाल (निधन ) का समाचार सुनकर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव,  सांसद डॉ मीसा भारती,  पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी,राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री जयप्रकाश नारायण यादव, डॉ श्रीमती कांति सिंह,राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रोफेसर मनोज कुमार झा, राज्यसभा सांसद श्री संजय यादव,राष्ट्रीय महासचिव श...

खगौल में सड़कों किनारे प्रतिमाओं के दर्शन के लिए बैठे श्रद्धालुओं !-प्रसिद्ध यादव की आंखों देखी।

Image
    आज भी अंतिम व मध्य पायदानों के लोगों के बीच देवी दुर्गा के  प्रति आस्था कम नहीं है। संभ्रांत लोग लग्जरी कारों से  देश प्रदेश के होटलों में ठहरकर पिकनिक के रूप में त्योहारों को मनाते हैं, रहन सहन ,खानपान ,पहनावा ,ओढावा ,चाल चलन सब बदल गया है लेकिन ग्रामीणों परिवेश के गरीब गुरबों की हालत जस की तस है। मेले में फुटपाथी दुकानदारों जलेबी, गोलगप्पा, चाट ,मूंगफली वाले की दुकानें इन्हीं गरीबों से गुलजार रहता है। यहां भी गरीब गरीबों के काम आते हैं।   खगौल के मोतिचौक से लक तक ,बड़ी खगौल तक,घिरनी पर तक दुकानों के आगे चबूतरे पर महिलाएं, पुरूष बैठे बैठे प्रतिमाओं के दर्शन देर रात करते हैं।हाथों में गुड़ की सोंधी जलेबी परिवार के साथ बैठकर खाते हुए प्रतिमाओं को निहारना गज़ब लगता है। डीजे व लाइटिंग में दूसरी दुनिया की अनुभूति होती है।  निम्तल्ला रोड ,परमेश्वर बाबू के पास की प्रतिमा की बैंड बाजा बड़ी लाजवाब था।मित्र संजय स्वर्णकार ने बताया कि यह बैंड यूपी के मुजफ्फरनगर के था। बड़ी खगौल का अखाड़ा आज भी आकर्षक है, वही गोरगवां की प्रतिमा को देखने के लिए सबसे अधिक लोग व्...

मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस हुई डिरेल ! 😢😢

Image
  चेन्नई ! कवराईपट्टी रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी जंक्शन था, उसके ठीक पीछे मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर हुई है। जानकारी के मुताबिक एक्सप्रेस ट्रेन के दो कोच डिरेल हुए हैं, उनमें आग भी लगी है. मालिक पर हस्ताक्षरकर्ता और टीम पार्टनर हो गए हैं। यह ट्रेन बिहार के स्मारक जा रही थी। घटना के बाद सामने आए वीडियो में हादसे की जगह पर आग लगने की घटना का पता चल सकता है. इसमें 20 लोगों के घायल होने की जानकारी है. रेलवे के प्रवक्ता का कहना है कि यह घटना शुक्रवार रात 8:27 बजे के आसपास की है. जब एक्सप्रेस ट्रेन पोन्नेरी स्टेशन से गुजर रही थी। ट्रेन के इलेक्ट्रॉनिक लाइन में प्रवेश के साथ ही चालक दल को लेवल झटका लगा। इसके बाद उसी लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना के कारण चेन्नई-विजय वेव मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया है। रेलवे कार्य को सामान्य करने के प्रयास में लगे हैं। रेलवे की ओर से ऑनलाइन नंबर भी जारी किया गया है। इसके साथ ही रेलवे सहायता के लिए चेन्नई सेंट्रल से एक मेडिकल रिलीफ वैन और डिफ्रेंस दल भी पहुंच गया है। घटना की सूचना बैठक के साथ ही दक्षिण...

रतन टाटा के निधन से अपूर्णीय क्षति !

Image
  एक उद्योगपति के साथ साथ मानवतावादी थे। इन्होंने देश में कई अस्पताल ,शिक्षण संस्थानों को खोला।    टाटा समूह के चेयरमैन और वरिष्ठ उद्योगपति रतन टाटा अब इस दुनिया में नहीं रहे। 86 साल की उम्र में अंतिम सांस लेने वाले रतन टाटा का नाम हर देशवासी बड़े सम्मान से लेता है। देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने के अंतरिम चेयरमैन और भारत के विकास के प्रति समर्पित रतन टाटा को कौन नहीं जानता। उनके जीवन के कुछ अनछुए पहलु हैं जिन्हें पीटर कासे ने अपनी किताब द स्टोरी ऑफ टाटा (1868-2021 ) में समाहित किया है। इस किताब में उन्होंने टाटा समूह के रतन टाटा के जीवन के कुछ अनछुए पहलुओं को समाहित किया ही है साथ ही उनके बारे में पिछले दिनों जो भी आर्टिकल या दूसरे कॉलमिस्ट का उनके प्रति विचार को भी अपनी किताब में जगह दी है। पीटर कासे द्वारा लिखी इस किताब में रतन टाटा के जीवन के उन अनछुए पहलुओं के बारे में जानते हैं  जो कम ही लोग जानते होंगे।रतन टाटा को अपने जीवन का सबसे पहला अनुभव उनकी दादी से मिला जिन्होंने उनका दाखिला कैपियन स्कूल में कराया था। इस स्कूल को वर्ष 1943 में एक जेसुएट पादरी, ...

शाहपुर पुलिस महादलित को मारकर दोनों पैर तोड़ दी ।

Image
  कहने के लिए नीतीश सरकार सुशासन की ढिंढोरा पीट रही है लेकिन अब पुलिस प्रशासन  इसके वश में नहीं रही।  पटना के दानापुर की शाहपुर पुलिस पर एक महादलित युवक की पिटाई कर पैर तोड़ने का मामला सामने आया है। फिर 5 हजार लेकर छोड़ने का आरोप लगा है। यह घटना पिछले 6 अक्टूबर की अहले सुबह जमसौत मुसहरी में घटी है। जख्मी राजवंशी मांझी ने बताया कि पिछले 6 अक्टूबर को सुबह करीब चार बजे स्कूल की बांध के तरफ से खेत में शौच करने गया । मुसहरी टोले में पीड़ित के घर के पास पड़ोस के लोग। लौटने के दौरान दो पुलिसकर्मी को देखकर भागने लगा। भागने के दौरान नाले में गिर गया। इससे बाद पुलिस ने पकड़कर लाठी से जमकर पिटाई कर दी। राजवंशी मांझी के मुताबिक दोनों पैर टूट गया है। उन्होंने कहा कि पिटाई के दौरान चिल्लाने पर रूपए की मांग की। इसके बाद मुसहरी की एक बच्ची उधर से गुजर रही थी। उसी से पत्नी को बुलाने के लिए बोला। इसके बाद बेहोश हो गया। जख्मी राजवंशी की पत्नी कंचन देवी ने बताया कि 'मैं वहां पहुंची तो पुलिस ने 10 हजार की मांग की। काफी रिक्वेस्ट करने के बाद पांच हजार रुपए लेकर पति को वहीं छोड़ चले गए। अपने पत...