Posts

Showing posts from March, 2025

*प्रदूषण मुक्त होली मानने को किया जागरूक*

Image
  वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और सूत्रधार का चार दिवसीय अभियान संपन्न  सूत्रधार द्वारा मुजफ्फरपुर,गया और पटना में चार दिनों तक नुक्कड़ नाटक दोषी कौन का किया गया प्रदर्शन,हजारों लोगों का पहुंचा संदेश खगौल। "होलिका दहन में प्लास्टिक, रबर, टायर टयूब, जला हुआ मोबिल का इस्तेमाल न करें।  इसी थीम पर संदेश देने  के उद्देश्य से बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सौजन्य से खगौल की सांस्कृतिक संस्था सूत्रधार द्वारा आम-जनता के बीच जागरूकता फैलाने के लिए बृहस्पतिवार को विभिन्न चौक चौराहों पर  यथा मोती चौक,लाल चौक, दानापुर स्टेशन, बालिगा मध्य विद्यालय,खगौल सहित अन्य जगहों पर नुक्कड़ नाटक ' दोषी कौन ' का आयोजन किया गया । नाटक के द्वारा यह संदेश दिया गया कि प्लास्टिक, रबर, टायर-ट्यूब एवं जला मोबिल जलाने से पर्यावरण तो प्रदुषित होता ही है। ये मानव स्वास्थ्य के लिए भी बहुत खतरनाक है। इससे तरह-तरह की बीमारियां फैलती है। इसलिए हमें पारंपरिक तरीके से होलिका दहन का त्योहार मनाना चाहिए जिसमें सिर्फ सुखी लकड़ि‌यां एवं गोयठा का उपयोग हो । हरा-भरा पेड़ ...

गज़ब -गज़ब के नमूने ! हास्य - प्रो प्रसिद्ध कुमार।

Image
  " यू आर प्रॉब्लम क्रिएटर " ये वाक्य मुझे एक विद्वान ने गुस्से में कही। उनका कहना भी जायज़ था और मेरा प्रॉब्लम करना भी जायज़।हम दोनों अपने जगह पर सही थे। वाक्या यह हुआ कि विद्वान साहेब तीन -तीन महिलाओं के साथ घूम रहे थे ,वो मुझे इस विहंगम दृश्य को दिखाने के लिए मुझे आवाज लगाई और काम बता दिया। एक तो युवाओं के हकमारी करने वाले और ऊपर से बेगारी ! असम्भव। मैं कमरे में चला गया जहां वो विद्वान जन को भी आना था। कमरे में भीड़ थी ,लोग बिना एक दूसरे के स्पर्श किये हुए नही आ जा रहे थे।मैं वही कुर्सी पर जा बैठा ।जब महाशय त्रि रत्नों को लेकर रूम में घुसे तो मैं अपनी लंबी टांग उनके टांग में लगा दिया।बेचारे धड़ाम से नीचे गिरते उससे पहले मैं सम्भाल लिया , क्योंकि ऐसा होगा मुझे पहले से ही पता था।संभालने के बाद मुझे और मेरे साथियों को बोले -" यू आर प्रॉब्लम क्रिएटर "। सर !मैं तो आपको बचाया है और ऊपर से उल्टे सीधे कह रहे हैं।ये थे पहले नमूने। दूसरे नमूने - " अरे यार!तुम तो मरवा दिया ।" मैंने कहा-ऐसा भी क्या हुआ जनाब ! सच में किसी ने जोर से मार दिया क्या ? चुप रहो!उसने प्रत्युत्...

शेयर बाजार क्रैश ! करोड़ो डूबे।

Image
    शेयर बाजार लाल निशान पर पहुंच गया है , जो चिंता का विषय है।  भारतीय शेयर बाजार के आईटी स्टॉक में लगातार गिरावट देखी जा रही है। निफ्टी आईटी इंडेक्स की बात करें तो, ये आज करीब 1.47 फीसदी तक फिसला है। वहीं कई बड़े टेक स्टॉक में भारी बिकवाली देखी गई है। सभी दिग्गज आईटी स्टॉक में से इन्फोसिस को बड़ा नुकसान हुआ है। इन्फोसिस का शेयर करीब 3.09 फीसदी तक लुढ़क गया है। इसकी वजह से निफ्टी में 52.65 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं विप्रो 2.21 फीसदी तक फिसल गया है। इसके साथ ही Mphasis के शेयर 1.88 फीसदी तक गिर गए है। कोफोर्ज के शेयर में 1.79 फीसदी की गिरावट और एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विस में 1.69 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। एचसीएल टेक के शेयर में 1.47 फीसदी की गिरावट दर्ज गई है। इसके अलावा टीसीएस ही इन सभी बड़ी आईटी कंपनियों के शेयर में से एक रहा, जिसमें सबसे कम गिरावट देखी गई है। इसके शेयर में 0.10 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट, वी. के. विजयकुमार ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के फ्लिप फ्लॉप टैरिफ और अमेरिकी बाजा...

कॉलेज ऑफ कॉमर्स ,आर्ट्स एंड साइंस पटना में होली मिलन समारोह में शामिल हुए। - प्रो प्रसिद्ध यादव।

Image
  बीए प्रथम समेस्टर की कॉपी जांच उक्त कॉलेज में चल रही है।भिन्न भिन्न कॉलेजेज के प्रोफेसर उसमें कॉपी जांच रहे हैं। इस कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक व मैथ के हेड ऑफ डिपार्टमेंट  डॉ अजय कुमार के सौजन्य से आज इस कॉलेज में होली मिलन समारोह मनाया गया ।( तस्वीर में मेरे बगल में डॉ अजय कुमार व उसके बाद मेरे कॉलेज के साइंस प्रो मनीष भारती )  डॉ अजय कुमार कॉपी जांच करने वाले को यथासंभव हर सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं। पेन ,पैड ,से लेकर दिन भर चाय की निःशुल्क व्यस्था है। विद्वानों की पहचान व्यक्तित्व, रहन सहन से होती है।डॉ अजय इस मामले में सटीक बैठते हैं। बिना हुडंग के होली कहाँ ?  प्रो लज़ीज़ व्यंजनों के स्वाद लेकर बिना रंग अबीर गुलाल लगाए लोग चुपके से निकले जा रहे थे।मैं तुरंत साउंड सिस्टम शुरू किया और हाथों में अबीर गुलाल लेकर सबसे पहले महिला प्रो के ऊपर गुलाल डाला उसके बाद स्मार्ट पुरषों को चेहरे बदल दिया। फिर रंग अपनी जवानी की अंगड़ाई ली और फिर सभी रंग में रंग गये। होली गीत भी  डाल दिहे जादव जी रंगवा -- मिलल बुढ़वा भतार .. आदि गीत स्टूडेंट्स बजाना शुरू कर दिए ,फिर तो कपड़ा फार ...

वित्त रहित शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा, लंबित अनुदान और वेतनमान की कर रहे मांग! विधानसभा का किया घेराव।

Image
        संघ के अध्यक्ष रामविनेश्वर सिंह ,शम्भू कुमार सिंह, जयनारायण सिंह ने सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर एमएलसी मदन मोहन झा सहित कई नेता भी सभा को सम्बोधित किया और शिक्षकों की मांग को पूरी करने के लिए और संघर्ष तेज करने की बात की। पिछले 7 वर्षों से लंबित अनुदान और वेतनमान की मांग को लेकर वित्त रहित शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार से संघर्ष मोर्चा के बैनर तले वित्तरहित शिक्षक पटना में विधान मंडल के समीप धरने पर बैठ गए हैं। इनका आरोप है कि राज्य सरकार इनसे किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है। वक्ताओं ने कहा कि पिछले सत्र में ही शिक्षा मंत्री ने वित्तरहित शिक्षकों के वेतनमान पर सहमति जताई थी लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। 7 वर्षों से वित्त रहित शिक्षकों का अनुदान बकाया है। होली से पहले बकाया अनुदान की राशि एक मुश्त देने की बात कही गई थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया है। अगर बात नहीं सुनी गई तो मंत्री और विधायकों के आवास का घेराव भी किया जाएगा। रामलखन सिंह यादव कॉलेज, अनि...

टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली

Image
     टीम इंडिया को बधाई !👌 भारत में 9 मार्च को ही होली का लुफ़्त उठाया। टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंडिया ने 252 का टारगेट 49 ओवर में चेज कर लिया। 9 महीने में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह दूसरा ICC खिताब है। उन्होंने पिछले साल 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप भी जिताया था। रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली और 76 रन बनाए।रन चेज में श्रेयस (48 रन), केएल राहुल (नाबाद 34 रन), अक्षर पटेल (29 रन) का अहम रोल रहा। गेंदबाजी में सबसे बड़ा रोल रहा कुलदीप यादव का, जिन्होंने दो ओवर में लगातार 2 विकेट लेकर गेम इंडिया के पाले में ला दिया। उन्होंने रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन को पवेलियन भेजा। न्यूजीलैंड से सबसे ज्यादा स्कोर डेरिल मिचेल (63 रन) का रहा। भारत-न्यूजीलैंड का स्कोरबोर्ड दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती। न्यूजीलैंड : मिचेल सैं...

भ्रष्ट रेलवे अधिकारी ने 6 माह से वेतन नहीं निकाला था !विभागीय सीएलआई जुटाता था खर्च !

Image
  दानापुर में भी यही हाल है और निकट भविष्य में ऐसे लोगों की गर्दन पर तलवार लटकी हुई है। बस इंतजार इस बात की है कि कब कत्ल होता है। ऐसे भ्रष्ट लोग जल्द सेवा से बाहर होंगें और किसी जेलों की शोभा बढ़ाएंगे। अंग्रेजों से भी ज्यादा दमनकारी निकला भारतीय नॉकरशाह ! पंडित दीनदयाल उपाध्याय (पीडीडीयू) रेल मंडल में भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किए गए अधिकारियों और कर्मचारियों के बैंक खातों की जांच शुरू कर दी गई है। सीबीआई की इस जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। विशेष रूप से वरीय मंडल विद्युत अभियंता (परिचालन) सुशांत पराशर को लेकर एक अहम तथ्य सामने आया है कि उन्होंने बीते छह महीनों से अपने वेतन खाते से एक भी पैसा नहीं निकाला था। बैंक खातों और दस्तावेजों की गहन जांच सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम ने शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक, पीडीडीयू नगर का दौरा किया और गिरफ्तार अधिकारियों व कर्मचारियों के बैंक खातों का स्टेटमेंट खंगाला। इस दौरान यह तथ्य सामने आया कि सुशांत पराशर का वेतन खाते में जमा हो रहा था, लेकिन उन्होंने उसमें से कोई भी निकासी नहीं की थी। इससे अधिकारियों के अन्य वित्तीय स्रोतों ...

दनियावां में आल इंडिया यादव महासभा की बैठक हुई।।

Image
       यादव समाज में फैले कुरीतियों को खत्म कर बच्चे व बच्चियों को शिक्षा  के प्रति जागरूक करना,आपसी द्वेष को दूर करने का सार्थक प्रयास,मृत्यु भोज जैसे  फिजूल खर्ची को बंद करने,दहेज प्रथा  को समाप्त कर अंधविश्वास  को दूर कर शिक्षा को मुख्य आधार बनाने विषय पर दिया गया जोर ।      दनियावा  ग्राम स्थित सूर्य मंदिर के पास स्थित सभागार कक्ष में 08,03,2025, दिन शनिवार समय 11बजे दिन में  आल इंडिया यादव महासभा की बैठक आयोजित किया गया ।इस बात की जानकारी देते हुए विपिन बिहारी निर्मल प्रदेश उपाध्यक्ष युवा,ने बताया कि   बैठक  के माध्यम से यादव समाज में फैले कुरीतियों को खत्म कर बच्चे व बच्चियों को शिक्षा  के प्रति जागरूक करना,आपसी द्वेष को दूर करने का सार्थक प्रयास,मृत्यु भोज जैसे  फिजूल खर्ची को बंद करने,दहेज प्रथा  को समाप्त कर अंधविश्वास  को दूर कर शिक्षा को मुख्य आधार बनाने विषय को शामिल किया गया है।बैठक में ऑल  इंडिया यादव महासभा के राष्ट्रीय महासचिव श्याम नंदन कुमार यादव, अध्यक्ष श्रीमती अं...

मैनपुर अंदा उच्च माध्यमिक विद्यालय बाबूचक में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।

Image
        अंतराष्ट्रीय महिला दिवसके अवसर पर विद्यालय के      प्राचार्य विनोद सिन्हा की अध्यक्षता में मनाई गई।सिन्हा ने छात्राओं को सरकार द्वारा मिलने वाली प्रोत्साहन को विस्तार से बताया और सभी को उच्च शिक्षा ग्रहण करने का सलाह दी। इस अवसर पर अतिथि प्रो प्रसिद्ध कुमार ने छात्राओं को शिक्षा के महत्व पर बल दिया। इन्होंने सफदर हाशमी की कविता " पढ़ना-लिखना सीखो ओ मेहनत करने वाले को भी बताया। प्रो प्रसिद्ध कुमार ने स्टूडेंट्स को मेडल व प्रतीक चिन्ह देकर स्टूडेंट्स को सम्मानित किए। शिक्षक मुकेश कुमार मौर्य ने छात्रों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण व तर्कशील बनने पर जोर दिया। शिक्षक भानु प्रताप ओझा ने छात्राओं को शिक्षा के बल पर स्वालम्बी होने की प्रेरणा दी।संगीत शिक्षक विनय कुमार यादव ने नारी की स्वाभिमान व संघर्षों को अपने गीतों के द्वारा सुनाया। छात्राओं ने भी इस अवसर पर अपने - अपने विचार रखीं।

पुरोहित सतेंद्र पांडेय जी की सुपुत्री की मांगलिक कार्य में शामिल हुए।

Image
    तुम्हारी आंखों की चमक, तुम्हारी जिंदगी में खुशियां एक दूसरे के लिए प्यार और एक दूसरे का साथ हमेशा बना रहे। दानापुर के लखनिबीघा में पुरोहित सतेंद्र पांडेय जी की एक मात्र सुपुत्री की शादी में शामिल होने का अवसर मिला। इनसे पारिवारिक संबंध पूर्वजों से है। इनके पिता जी आदरणीय दिवाकर पंडित जी अब बृद्ध हो चुके हैं। वे घर में थे वही जाकर उनसे मिलकर कुशलक्षेम पूछा।  बचपन से इस परिवार को देखते आ रहे हैं।यजमान से जो कुछ मिला उसी से घर परिवार चलते आ रहा है।पांडेय जी की सुपुत्री की शादी मेरे प्रखंड के शोरमपुर में हुई।  पाण्डेय जी यथासंभव अतिथियों के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़े । सभी लोगों से प्रफुल्लित मन से मिलजुल रहे थे और सभी को खाने पीने के लिए बोल रहे थे। मैं पहले ही एक मित्र के नाते पहुंच गया था और सबसे पहला व्यक्ति आज के भोज खाने वाले में से थे। पांडेय जी के भाई सहित अन्य रिश्तेदार भी मुझे जानते हैं। इसलिए मैं एक परिवार के सदस्य के रूप में मैं समझता हूं। मेरे अलावा मेरे परिवार के अन्य सदस्यों भैया भाभी ,गाँव के लोग भी शामिल हुए थे। पूर्व क्षेत्रीय विधायक आशा सिन्हा भी...

रेलवे की सभी विभागीय पदोन्नति परीक्षाएं आरआरबी द्वारा/केंद्रीयकृत परीक्षा सीबीटी के माध्यम से की जाएंगी।

    आज सुबह ही मैंने रेलवे की विभागीय परीक्षा पर आपत्ति दर्ज करते हुए अपने ब्लॉग में  लिखा था कि " दूध की रखवाली बिल्ली से हो रही है ।" मेरी आपत्ति जायज थी जिसे रेलवे बोर्ड ने मुहर लगाकर रेलवे की विभागीय परीक्षा में पूर्णतया पारदर्शिता की आशा जगाई  है। आज रेलवे बोर्ड द्वारा एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इसमें निर्णय लिया गया कि सभी विभागीय पदोन्नति परीक्षाएं आरआरबी द्वारा/केंद्रीयकृत परीक्षा सीबीटी के माध्यम से की जाएंगी। सभी क्षेत्रीय रेलवे परीक्षा के लिए एक कैलेंडर बनाया जाएगा । सभी परीक्षाएं कैलेंडर के आधार पर ही आयोजित की जाएंगी। हाल के वर्षों में आरआरबी द्वारा आयोजित पारदर्शी, निष्पक्ष और अत्यधिक प्रशंसनीय परीक्षाओं के लंबे अनुभव के बाद यह निर्णय लिया गया है। बिना किसी शिकायत के पूरी पारदर्शिता के साथ आरआरबी द्वारा परीक्षाएं आयोजित की जाती रहीं हैं । 2015 से लेकर आज तक 07 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों की परीक्षा बिना किसी पेपर लीक, प्रतिरूपण, रिमोट लॉग-इन और जासूसी उपकरणों के उपयोग द्वारा कंप्यूटर आधारित परीक्षणों के माध्यम से ली गई है।  आरआरबी द्वारा परीक्ष...

सत्ता की भूख ही राजनीतिक शुचिता बन गई है।

Image
  सत्ता के भूखे ,न जाने कितने छद्म चेहरे लेकर आम आदमी के पास आते हैं, पहचाना मुश्किल है! राजनीति में नैतिकता ,सिद्धांत ,जनसेवा, शुचिता की बात होती है। क्या सत्ता की भूख को राजनीतिक शुचिता कह सकते हैं ? कतई नहीं। यही कारण है कि सत्ता सुखभोगियों को रोकने के लिए ही देश में दल बदल कानून लागू किया गया था लेकिन सुविधा भोगियों ने इसका भी काट खोज लिया। पहले विधायक ,सांसद एक निश्चित संख्या में दल बदल कर लेते थे ताकि दल बदल कानून लागू न हो सके। अब इससे आगे बढ़कर  सीएम ही अपने दल के साथ विरोधियों के साथ मिलकर नई सरकार बना लेते हैं। ऐसी अवस्था में विपक्ष सत्ता में और सत्ता वाले विपक्ष में हो जाते हैं। यह सिलसिला बिहार में अनेक बार देखने को मिला ।2015 में जदयू राजद के साथ मिलकर चुनाव लड़ी ,सरकार बनाई और कुछ समय बाद जदयू भाजपा के साथ सरकार बना ली। 2020 में जदयू भाजपा के साथ चुनाव लड़ी ,सरकार बनाई और कुछ समय बाद जदयू भाजपा छोड़ राजद ,कॉंग्रेस के साथ सरकार बना ली। इसके बाद फिर जदयू भाजपा के साथ सरकार बनाकर चल रही है। 2025 में विधानसभा का चुनाव है ।अगर भाजपा नीतीश कुमार को सीएम उम्मीदवार नहीं घोषि...

मत खा रिश्वत ! गरीबों की हाय लगेगी । - (प्रो प्रसिद्ध कुमार)

Image
   चेहरे पर  शिकन है ,कहीं चोरी तो नहीं की है। जिम्मेवारी का मतलब मनमानी तो नहीं सार्वजनिक सम्पति ,अपने बाप की तो नहीं। खुद से पूछ ! कितने कर्तव्यनिष्ठ हैं ? कितने ईमानदार व वफादार हैं ?  कब तक बचेगा ? एक दिन तोहमत लगेगी । मत खा रिश्वत ! गरीबों की हाय लगेगी । कभी सोचा है ! किसी को पेट नहीं भरता  कोई भूखे ही सो जाता है। किसी के सर पर छत नहीं  कोई नग्न वदन रहता है। तुमने खाई जरूरत से ज्यादा किसी की रोटियां बनाई महल अटारियाँ ! पहने जरूरत से ज्यादा कपड़ें । ऊंच नीच की खाई  बेईमानों ने बनाई। एक दिन तेरी ऐंठन भी छूट जायेगी। मत खा रिश्वत ! गरीबों की हाय लगेगी । हिसाब सभी का होगा यहां  जो जैसा बोयेगा, वो वैसा काटेगा जरूरत है हल्ला बोलने की  रिश्वतखोरों को नंगा करने की  चोरों को चोर कहने की । दावे के साथ कहता हूं उसकी हाथों में भी हथकड़ी लगेगी । मत खा रिश्वत ! गरीबों की हाय लगेगी । फौलादी बन ,क्रांतिकारी बन ! पत्थर को भी पानी कर  पर्वतों को भी झुका  समुद्र की गहराई को भी जान । ये बेईमान !किस खेत की मूली है । जब भरेगा हुंकार ,वो बिल में घु...

डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारी सहित 17 लोको पायलट गिरफ्तार !

Image
   रेलवे बिल्ली के जिम्मे दूध की रखवाली करवाती है। दूध कितनी सुरक्षित रह सकती है ,सहज ही समझा जा सकता है। एक तरफ रेलवे के भ्रष्ट अधिकारी स्वम को स्वम्भू समझ रेलवे के छोटे छोटे कर्मचारियों को बहाना बनाकर दिन रात दंडित करने का कुचक्र रहते हैं। इससे पाप मिटने वाला नहीं है और एक न एक दिन किसी जेलों में कैदी नम्बर से ही जाने जाएंगे। छोटे छोटे कर्मचारियों के परिवार का हाय लगना तय है। अगर छोटे कर्मचारी से कोई भूल होती है तो उसे समझाया जा सकता है न कि उस पर सीधे तलवार चला दिया जाए।तलवार चलाने से पहले अपनी गिरेबान में भी झांक लेनी चाहिए कि मेरी गलती की सजा क्या होनी चाहिए ? अति सर्वत्र वर्जित है। पावर व पद का घमंड आदमी को कहीं का न छोड़ता है। रेलवे में यूनियन है लेकिन अधिकारियों के भय से कोई कुछ नहीं बोलता है, बल्कि उल्टे उनके खुशामदी में दिन गुजरते हैं। दानापुर डिवीजन में भी इस पद पर प्रोमोशन के लिए कई बार परीक्षायें रद्द हुई है।रद्द होने का कारण राजा हरिश्चंद्र की सत्यता तो नहीं ही हो सकता है। आने वाले। समय में शीघ्र ही यहां भी पाप की घड़ा जल्द फूटने वाली है। एक आईआईटियन ,इंडियन रेलवे ...

विचारों को सुनाने के लिए जब वक्ता को श्रोताओं को नाश्ता करवाना पड़ा।

Image
    बेचैन आत्मा को  अपनी  आइडिया सुनाने के लिए क्या - क्या मस्कत करनी पड़ती है ,वो आज मैं देखा। डॉ प्रोफेसर साहेब जब दार्शनिक अंदाज में कुछ कहना चाह रहे थे कि बीच में ही टोकाटोकी कर के व्यवधान उत्पन्न हो जाता। वक्ता बार - बार अनुनय -  विनय करते रहे , लेकिन श्रोता सुनने को तैयार नहीं थे।  सुने भी कैसे?  सभी के सभी बुद्धिजीवी थे। वक्ता का बोलने का थीम था ' एक मिनट में इंडिया का प्रॉब्लम व एक मिनट में सॉल्यूशन ।' श्रोताओं ने एक स्वर में वक्ता को बोले कि हम आपके बकवास सुनने के लिए नहीं आये हैं। वक्ता निराश नहीं हुए जबरन सुनाने लगे ,तब श्रोताओं ने कहा कि हम आपको  2 मिनट झेलेंगे लेकिन इसके बदले आपको समोसा , मिठाई  सभी को   खिलाने होंगें । वक्ता सहर्ष स्वीकार किया ,लेकिन श्रोता भारी मन से आइडिया  सुने या झेले। आइडिया खत्म हुआ ,श्रोता नाश्ता करके तृप्त हुए।  वक्ता अपनी बात ज्यादा अंग्रेजी में ही ग्रामर को ताख पर रखकर बोले,  बीच मे एक बुद्धिजीवी करेक्शन कर रहे थे , लेकिन वक्ता पर कोई असर नहीं पड़ा।  ऐसे भी जहां कई बुद्धिजीव...

कुर्सी की चाहत में - प्रो प्रसिद्ध कुमार।

Image
    कुर्सी की चाहत में ज़मीर मार दिया। अच्छे खासे सिद्धान्तवादी थे । लोहिया, लिमये ,जेपी के शिष्य थे । कट्टर समाजवादी थे । सत्ता की चाहत में जार -  जार कर दिया। कुर्सी की चाहत में ज़मीर मार दिया। क्यों न मरे ज़मीर ?  सत्ता में ताकत है, लक्ष्मी है, रौब ,धौंस जो है। शान - शौकत ,ऐश्वर्य, वैभव ,सम्मान है । पुश्त दर पुश्त सम्पति संचय का साधन है । जहाँ मिली कुर्सी वहीं तंबू गाड़ दिया । कुर्सी की चाहत में ज़मीर मार दिया। कब इधर से उधर चला गया पता ही न चला । लहरिया कट मार के आगे निकल गया। सामने कोई आया ,  उसे मार दिया। कुर्सी की चाहत में ज़मीर मार दिया। न किसी से प्यार, न किसी से इकरार  न किसी का सिद्धांत काम आया  जहाँ मिला मलाई ,वहीं मुँह मार दिया। कुर्सी की चाहत में ज़मीर मार दिया। रंग बदलने में गिरगिट भी शरमाये  अपनी करनी पर कभी न पछताये  शरीर आत्मा से भले छूट जाए  पर सत्ता एक पल के लिए ,  न विस्मृत हो पाए । सत्ता के लिए हीं बने हैं  यही है आराधना ,साधना ,अमृत स्नान । यही विद्या, बुद्धि ,सकल ज्ञान । किये कितने तिकड़म ,फेके कितने जाल...

* आज मेरे भतीजा इंजीनियर अनिल कुमार सहित सेवानिवृत्त 24 रेलकर्मियों का किया गया "समापक भुगतान"*

Image
  अनिल कुमार पीडब्लूआई के पद पर दानापुर मंडल मुख्यालय में सेफ्टी में तैनात थे। यह पद रेलवे की सुरक्षा व संरक्षा से सम्बंधित होता है। वे समय समय पर डिवीजन के केबिन व स्टेशन पर औचक निरीक्षण करते थे और सेफ्टी की गुर सिखाते थे। " सावधानी हटी,दुर्घटना घटी" रेलवे की इस स्लोगन को अपने डियूटी में अक्षरशः पालन किये। सबसे बड़ी बात है कि वे डियूटी में सिर्फ डियूटी जानते थे।कई बार निरीक्षण में कई अपने रिश्तेदारों के यहां भी जाकर निरीक्षण किया जो रेलवे में कई जगहों पर कार्यरत थे।  इनके पिताजी भी बिहार सरकार में pwi में इंजीनियर थे,जिन्होंने दानापुर में पीपा पुल का निर्माण सफलता पूर्ण किये थे।एक निर्भीक ,स्पष्टवादी विचार के व्यक्ति हैं। हमें आप पर गर्व है। आगे स्वस्थ्य जीवन की कामना करते हैं। पूर्व मध्य रेल, दानापुर रेल मंडल द्वारा आज दिनांक 3.3.2025 को फरवरी माह में सेवानिवृत्त हुए 24 रेलकर्मियों को दानापुर, सभागार में "समापक भुगतान एवं विदाई" दिया गया। इसमें रेल सेवा से सेवानिवृत्त उपस्थित कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर श्री जयंत कुमार चौधरी द्वारा अंगवस्त्र एवं सम...

परिणय सूत्र में बंधे पालीगंज विधायक कॉम संदीप सौरव !- प्रो प्रसिद्ध कुमार।

Image
   हमारे कॉलेज RLSY Anisabad के शासी निकाय  Governing Body के सदस्य व पालीगंज विधायक संदीप   सौरव 1 मार्च को पटना में    बेहद सादगी के साथ  सुश्री राय के साथ परिणय सूत्र में बन्ध गये।  इस अवसर हमारे कॉलेज में भी सभी  शादी में आमंत्रित थे। कॉलेज की तरफ से प्राचार्य सुरेंद्र प्रसाद ,प्रो रामबीनेश्वर सिंह ,प्रो बीरेंद्र सिंह, प्रो घनश्याम चौधरी, डॉ महेंद्र सिंह , प्रो रामजीवन यादव ,प्रो अशोक यादव सहित अन्य लोग  शादी में शामिल होकर नवदम्पति को बधाई दिये। संदीप हाल ही में हमारे कॉलेज में आये थे और कॉलेज को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया था।  मैं इनसे व्यक्तिगत रूप से कई बार मिला हूँ । बिहार के पटना महानगर क्षेत्र के एक उपनगर मनेर से हैं। उनके पिता एक किसान थे। उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। बाद में, वे दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज के तहत भारतीय भाषा केंद्र में शामिल हो गए, जहाँ उन्होंने 2009 में एम.ए., एम.फिल . और 2014 में हिंदी में पी.एच.डी . भी पूरी की।  स...

शादी के लिए अजब - गजब ढोंग। ( व्यंग्य ) -प्रो प्रसिद्ध कुमार।

Image
     शिवरतन कुआं पर रगड़  - रगड़ कर पैर के  मैल छुड़ा रहे थे। जिद्दी मैल छूटने का नाम नहीं ले रहा था। आधे घंटे के कसरत के बाद पैर में कुछ लाइट आया । बाल के कलर कौआ के रंग को भी फेल कर दिया था, व्हाइट मूंछ भी ब्लैक हो गया था। लोग इस कठिन परिश्रम को देखकर समझ गए कि जरूर आज शिवरतन के बेटा का अगुआ आने वाला है। लोगों में उत्सुकता थी कि शादी के लिए लड़की वाला कहाँ से आने वाले हैं? लेकिन किसी की हिम्मत नहीं थी कि कोई पूछे। घर जाकर धोती कुर्ता ऊपर से बण्डी पहनकर तैयार होकर आईना के सामने मूछें पर घी लगाकर ऐंठ रहे थे। उन्होंने पत्नी को बुलाकर पूछे - कैसे दिख रहे हैं? पत्नी बोली-ऐसे सज्जधज गये है कि जैसे इन्हीं को कोई देखने आ रहा है और इन्हीं की शादी होने वाली है। अरे पगली ! बाप के देखकर ही बेटा का कीमत लगता है ।समझी। शिवरतन पत्नी को समझाते हुए कहा। इसके बाद वे दलान पर चले गए। बिस्तर ठीकठाक लगा हुआ था। घर में नाश्ते का उत्तम प्रबंध था। लड़की वाले आ गए। चाय से शुरू हुआ और मिठाई तक पहुंच गया। नाश्ते के बीच पुत्र रत्न के पिता अपने कुलदीपक की तारीफ़ में कोई कसर बाकी नहीं छोड़े थे। शि...

स्टेज चैंप 2 डांस प्रतियोगिता का ऑडिशन रांची में।

Image
 रांची। स्टेज चैंप 2 डांस प्रतियोगिता का ऑडिशन रांची के रातू रोड स्थित निंजा डांस एकेडमी में आयोजित किया गया, जिसमें शहर के उभरते हुए डांसर्स ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस ऑडिशन में रांची के विभिन्न इलाकों से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपने डांस के हुनर से जजों को प्रभावित किया। प्रतियोगिता के इस चरण में सैकड़ों डांसर्स ने हिस्सा लिया, जिनमें से कुछ चुनिंदा प्रतिभागियों को पटना सेमीफाइनल के लिए चुना गया। जजों ने की प्रतिभागियों की सराहना इस ऑडिशन में डांस की दुनिया से जुड़े प्रतिष्ठित जजों ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया। जजों के पैनल में प्रेम राज गुप्ता, एलांजा डांस अकादमी रांची की डायरेक्टर हर्षित जी, सागर बोरा और जीत कुमार शामिल थे। इन जजों ने प्रतिभागियों के डांस स्किल, एक्सप्रेशंस, परफॉर्मेंस क्वालिटी और इनोवेशन के आधार पर उनका मूल्यांकन किया। जजों ने कहा कि रांची के डांसर्स में जबरदस्त टैलेंट है और उनमें आगे बढ़ने की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस तरह के मंच उभरते हुए डांसर्स के लिए बेहतरीन अवसर प्रदान करते हैं...