Posts

Showing posts from March, 2025

चर्चित नाट्य संस्था ' सूत्रधार ' हर्षोल्लास के साथ मनाया ईद !

Image
देर रात ईद की बधाई देने पहुंचे पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं पाटलिपुत्र के पूर्व  सासंद रामकृपाल यादव। खगौल नगर परिषद अध्यक्ष सुजीत कुमार को कला मंच निर्माण के लिए दिया गया बधाई ! सूत्रधार के महासचिव ज़नाब नवाब आलम अपने कार्यालय में ईद का त्योहार बड़ी धूमधाम से गले मिलकर मनाया। वसुधैव कुटुंबकम का सही मायने में दिखाई देता है।  नवाब जी पूरे परिवार आगन्तुकों को भरपूर स्वागत किया।यही कारण है कि दूर दराज से भी इस अवसर पर आने से नहीं चूकते हैं। यहाँ आकर लोग एक दूसरे से गले मिलकर बधाई देते हैं व खुशहाली की कामना करते हैं।  इस अवसर पर शामिल होने वाले में सुजीत कुमार,नगर अध्यक्ष,खगौल नगर परिषद,संजय पांडे,पत्रकार, प्रभात खबर, पत्रकार एवं अधिवक्ता क्रांति कुमार, अंजनी कुमार सिन्हा,अधिवक्ता प्रसिद्ध समाजसेवी,प्रदीप प्रियदर्शी, साहित्यकार प्रो प्रसिद्ध यादव,अस्तानंद सिंह, अजय कुमार,बिल्डर, सामाजिक कार्यकर्ता चंदू प्रिंस,पैक्स अध्यक्ष, जमाल उद्दीन चक, जोगेंद्र यादव, शत्रुध्न यादव,सुनील कुमार, विकास कुमार उर्फ पप्पू,उप सरपंच,जमालुद्दीन चक पंचायत, ओम प्रकाश यादव  सोमनाथ यादव,प्रेम य...

जज के यहां नोट जल रहे हैं , कितना न्याय मिल रहा है ?

Image
        इंजीनियर के यहां नोट, डॉक्टर के यहां,  पुलिस के यहां ,अधिकारी के यहां ,राजनेताओं के यहां नोट। अगर कोई अभावग्रस्त है तो किसान ,मजदूर, नवजवान, बेरोजगार।   कोलोजियन सिस्टम से बहाल जजों से न्याय का उम्मीद क्या हो सकता है। सरकार अखिल भारतीय न्यायिक सेवा गठन कर नहीं रही है, क्योंकि इससे बहुजन भी पर्याप्त मात्रा में जज बन जाएंगे।  सरकार की सभी स्तम्भों पर मुठ्ठीभर लोगों का कब्जा रहे और बाकी लोग धर्म के अफ़ीम खाकर पगला बना रहे।   ई बोकवन को कौन समझा सकता है? दिल्ली  हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के आवास में 14 मार्च 2025 की रात लगी आग ने एक ऐसी 'आग' जलाई, जो अब सिर्फ ईंट-पत्थरों को नहीं, बल्कि देश की न्यायिक और प्रशासनिक व्यवस्था की विश्वसनीयता को भी झुलसा रही है। इस घटना के बाद सामने आए तथ्य- खासकर अधजले नोटों से भरीं कथित बोरियों ने न केवल सनसनी फैलाई, बल्कि कई अनुत्तरित सवालों को जन्म दिया। सबसे बड़ा सवाल यह है कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर को मुख्य न्यायाधीश डीके उपाध्याय से संपर्क करने में 16 घंटे से ज्यादा का वक्त क्यों लगा?  आग रात...

बिक्रम के पीयूष ने छठा व बिहटा के आकाश ने मैट्रिक में 7 वां स्थान हासिल किये।

Image
      दानापुर मंडल के पीआरआई मित्र तन्विरूल हक ने सदिसोपुर ,घनश्याम पुर में अरुण यादव के घर जाकर आकाश को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। हक खुद सदिसोपुर के रहने वाले हैं और वही से मैट्रिक पास किये थे।हक हमेशा क्षेत्र में कोई भी उपलब्धि या मुसीबत में गांव ,क्षेत्र में मुस्तैदी से खड़े रहते हैं।  घनश्याम पुर आदि यादवों के 12 गांवों को  शिक्षा के मामलों में काफी पीछे जाना जाता रहा है और हकीकत भी थी। न कोई साधन ,न पूंजी ,अधिकांशतः आज भी अनेक लोग जीवन यापन के लिए पलायन किये हुए हैं और बाकी हर रोज पटना ,दानापुर डेली मजदूरी के लिए आते हैं। ऐसे  विषम परिस्थितियों में कोई साधन संपन्न लोगों के मुकाबले से ऊपर उठ जाए तो समाजवाद ,लोकतंत्र  के लिए शुभ संकेत है। सावित्री बाई, अम्बेडकर के सपने साकार हो रहे हैं और आने वाले दशकों में निश्चित रूप से वंचितों का झंडा हर क्षेत्र में फहराएगा। सदियों से शिक्षा से वंचितों को वंचित रखने का दुष्परिणाम था कि अमानवीय व्यवहार होता रहा। आज संविधान की ताकत का असर है कि लोग आगे बढ़ रहे हैं। दुर्भाग्यपूर्ण आज भी बहुजन धर्म ,ढोंग,पाखंड के चक्...

खगौल नगर परिषद के बजट में कला मंच निर्माण हेतु 50 लाख स्वीकृत।

Image
         खगौल के रंगकर्मियों, प्रेमियों, पत्रकारों ,बुद्धिजीवियों की लंबे अरसे से खगौल में प्रेक्षागृह के निर्माण का मांग होते आ रहे हैं, जो 25 - 26 के बजट में प्रस्ताव पारित हुआ । खुद नगर परिषद के अध्यक्ष ,नाट्य प्रेमी सुजीत कुमार व पूर्व अध्यक्ष सुनील कुमार  सूत्रधार नाट्य संस्था व अन्य संस्थानों में शामिल होकर इसकी घोषणा करते थे । 49.1करोड़ के कुल लाभ का बजट पेश किया गया। इसमें  कला मंच निर्माण के साथ पुस्तकालय निर्माण , आवासहीन को आवास ,वेंडर जोन आदि बनाने का संकल्प है।बजट सत्र की  अध्यक्षता नगर परिषद के अध्यक्ष सुजीत कुमार ने की। वर्ष 2025- 26 का बजट पार्षदों के बीच सर्वसम्मति से पारित हुआ।  खगौल को अतिक्रमण हटाने का भी संकल्प दुहराया गया है।  सुजीत कुमार नगर अध्यक्ष और सीईओ को सूत्रधार की ओर से बधाई !

रंगकर्मी ज़नाब नवाब आलम रात में मेरे घर पर चन्द्रबिंद लिखित 'सृजन और सार्थकता ' पुस्तक भेंट की।

Image
   करीब एक महीने से कठिन रोजा रख कर दिन भर वकालत का कार्य ,नाटकों पर कार्य एवम मित्रों से रात में आकर मिलना सचमुच जीवट कार्य है।मैं अपने नियत समय 9 बजे रात में सो गया था। इस पुस्तक के लेखक केंद्रीय विद्यालय, खगौल के शिक्षक हैं, जहां मेरे दो पौत्री व एक पौत्र पढ़ते हैं। लेखक को मैं जानता हूँ लेकिन शायद वे मुझे नहीं जानते हैं। पुस्तक पढ़ना मेरी पहली पसंद है और इसके बाद इसकी समीक्षा करना ।   नवाब जी अपने पुत्र के साथ मेरे घर पर आये और कुछ औपचारिकता पूरी किये पुस्तक भेंट कर चल दिये। वे समझ गए कि मैं सो कर उठा हूँ।घर के बाहर ही आम के पेड़ के पास बैठकर कुछ गप्प हुए । साथ ही ईद में आने का निमंत्रण भी दिये।ऐसे भी हर साल इनके यहां जाना मेरा रूटीन है। मेरे अलावा बड़ी संख्या में खगौल, फुलवारी आदि के गण्यमान्य लोग पहुंचते हैं।   सहृदय आभार ज़नाब नवाब भाई !

मैं राष्ट्रीय जनता दल का पुनः प्राथमिक व सक्रिय सदस्य बना !

Image
     जब जनता दल के रूप में था,तभी से 1989 से इसका सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहा हूँ। मेरे साथ कई मित्र व मुझसे वरिष्ठ साथी आज भी राजद के साथ मुस्तैदी से खड़े हैं। बहुत लोग सवाल पूछते हैं कि आखिर राजद ने क्या दिया ? मैं विचारधारा के साथ खड़ा हूँ।मैं पार्टी को क्या दिया ? और अधिक दे सकता हूँ ,अहम सवाल यह है। जिसे पार्टी  ने बहुत कुछ दिया ,एमपी,विधायक, मंत्री,अध्यक्ष ,संगठन में राष्ट्रीय स्तर तक जिम्मेवारी ,वैसे ही अधिकांश लोग दल के साथ भितरघात व कुठाराघात किये हैं ,क्योंकि वैसे लोगों को विचारों से नहीं कुर्सी से लेना-  देना था ।जो विचारों से लैस होते हैं, उसे कोई लोभ लालच ,पद, प्रतिष्ठा प्रभावित नही कर सकता है। मैं साक्षी हूँ कितनों को दिल्ली से पटना के उच्च सदन से लेकर निम्न सदन के सफर करने तक का। कई बार राजनीति कारणों से जान जोख़िम में पड़े हैं। गोली बम से हमले हुए हैं लेकिन मैं कभी हिंसक नहीं हुआ और गांधी जी के रास्ते पर शांतिपूर्ण आंदोलन करता रहा। आज तक राजनीति में किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं हुई और न किसी को  शत्रु मानता हूँ।  मैं...

भारत के 284 अरबपतियों की संपत्ति देश के जीडीपी का 1 फ़ीसदी हो गया।

Image
  भारत आर्थिक मामलों में दुनिया के एक असमानता वाला देश बनता जा रहा है। लोकतांत्रिक देश में अमीरों को अधिक अमीर बनने के लिए बैंकों के अरबों रुपये के कर्ज माफ़ी कर दी जाती है ताकि अमीर और अमीर बन सके।  भले ही भारत अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर रहा है, इस प्रगति का लाभ हर किसी तक नहीं पहुँच रहा है, विशेष रूप से उन लोगों तक जो हाशिये पर स्थित हैं। आर्थिक विकास पर विशेष केंद्रित बने रहने के दृष्टिकोण पर भारत में चिंता बढ़ रही है। वृहत समावेशी विकास सुनिश्चित करने के लिये नीतिगत हस्तक्षेप और व्यापक सरकारी कार्रवाइयों की तत्काल आवश्यकता महसूस की जा रही है।  वर्ष 2024 में वैश्विक जीडीपी रैंकिंग में भारत 5वें स्थान पर रहा। देश की अर्थव्यवस्था 3.7 ट्रिलियन डॉलर की बताई गई है, जो एक दशक पहले 1.9 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की स्थिति से एक उल्लेखनीय प्रगति को इंगित करता है। भारतीय अर्थव्यवस्था वर्ष 2030 तक 7.3 ट्रिलियन डॉलर और वर्ष 2035 तक 10 ट्रिलियन डॉलर तक पहुँचने की ओर अग्रसर है। भारत सरकार ने वर्ष 2047 तक भारत को ‘विकसित राष्ट्र’ में बदलने का महत्...

नीतीश कुमार सेवानिवृत्त अधिकारी तारिणी दास को भ्रष्टाचार के लिए अनुमोदन कर सेवा विस्तार दिया था।

Image
    लागत है नीतीश सरकार अंतिम सांसें गिन रही है।  जीरो टॉलरेंस भ्रष्टाचार के नारा देने वाले भ्रष्टाचार में इतना डूब गई है कि शायद ही अब उबर पाये। तारिणी दास अक्टूबर 2024 में सेवानिवृत्त होने पर नीतीश कुमार बिना कैबिनेट के मंजूरी के अपने अनुमोदन से इसका सेवा विस्तार कर दिया था, उसके बाद कैबिनेट की मंजूरी मिली थी। दास में ऐसा क्या गुण था कि सेवानिवृत्त के बाद सेवा विस्तार किया गया?  शायद भ्रष्टाचार में डूबे होना ही प्रतीत होता है। ईडी को सीएम से पूछताछ करनी चाहिए कि राज्य में अनेक आईएस कार्यरत हैं ,फिर भ्रष्टाचारी को क्यों सेवा विस्तार किया गया ? इस काली कमाई का उपयोग कौन कौन किया है?यह भी पूछताछ होनी चाहिए। भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (उतर) तारिणी दास के ठिकानों पर गुरुवार, 27 मार्च  ईडी ने छापा मारा. केंद्रीय जांच एजेंसी ने तारिणी दास के रिश्तेदारों और करीबियों के ठिकानों पर भी रेड मारी. जानकारी के मुताबिक, ईडी के अधिकारियों को तारिणी दास के घर से करीब 3 करोड रुपये के नोट मिले हैं, जिनको गिनने में ईडी के अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं. जिसके बाद ईडी के अ...

विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में भारत चिंताजनक 159वें स्थान पर।

Image
       इसका मतलब है कि अधिकांशतः खबरें जो सरकार व व्यवस्था चाहती है, वही मीडिया में प्रकाशित जाती , दिखाई है।     सरकार या व्यस्था आमजन की बात या समस्याओं से रूबरू नहीं होना चाहती है। लोकतंत्र में मीडिया ही एक ऐसा स्तम्भ है जहां जनता व सरकार दोनों अपनी सूचनाओं को आदान प्रदान करती है लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण वन वे बनकर रह गई है। केवल सरकार की उपलब्धियों को बढ़ा चढ़ा कर परोसती है लेकिन आमजन की आवाज को कुंद कर देती है।मीडिया में कॉरपोरेट घरानों का कब्जा है, इसके मालिक जो कहते हैं वही इनके मुलाज़िम करते हैं। छोटे छोटे शहरों में अनट्रेंड रिपोर्टर को मामूली पैसों पर रिपोर्टिंग करवाते हैं। ऐसे लोगों को पत्रकारिता की गहराई की बात छोड़ दें, सतही ज्ञान भी नहीं होता है।    ( आरएसएफ) द्वारा प्रतिवर्ष प्रकाशित 2024 विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में भारत 159वें स्थान पर है । पाकिस्तान 152वें स्थान पर है जबकि श्रीलंका 150वें स्थान पर है। यह सूचकांक पत्रकारों की स्वतंत्रतापूर्वक एवं स्वतंत्र रूप से काम करने और रिपोर्टिंग करने की क्षमता के आधार पर 180 देशों को रैंक ...

सीएम नीतीश कुमार हाथ जोड़ने के बाद हाथ हटाना भूल गए !

Image
     यह भूल ,स्मरण शक्ति क्षीण होना , उम्र के साथ होना स्वभाविक है।लेकिन बिहार को  चलाना एक चिंताजनक स्थिति है। कई बार के असमान्य व्यवहार से लोग सकते में है कि आखिर इनकी मेडिकल जांच कर समुचित इलायज क्यों नहीं किया जा रहा है ? इनके साथ रहने वाले जानबूझकर एक मजाक का पात्र बनाकर कोई अपनी राजनीति रोटी तो नहीं सेंक रहे हैं?  मर्ज को दबाने से, छुपाने से और अधिक बीमारी बढ़ने की संभावना रहती है। नीतीश के बिना एनडीए मृत हो जायेगी या कुछ और ही योजना है।      सीएम नीतीश कुमार   विधानपरिषद के सदस्यों के साथ एक फोटो सेशन में बैठे हुए हुए हैं। फोटो सेशन के दौरान वे काफी देर तक हाथ जोड़े हुए थे। इस दौरान फोटो खींचने में थोड़ी असहजता को भांपते हुए बगल में बैठे मंत्री ने नीतीश कुमार का हाथ अपने हाथ से नीच कर दिया।  आरडेडी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक मिनट तक बेवजह हाथ जोड़े बैठे रहे, भूल गए कि हाथ अब नीचे भी करने हैं। खिसिया कर तैश में आकर उनके मंत्री ने CM के जुड़े हाथों पर झटके से अपना हाथ मारा और CM के हाथ नीचे किए या ग...

राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय अनिसाबाद पटना में सरकार की दोहरी शिक्षा नीति के खिलाफ पुतला दहन किया गया।

Image
          वित्त रहित शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के   पिछले 7 वर्षों से लंबित अनुदान और वेतनमान की मांग को लेकर वित्त रहित शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।  संघर्ष मोर्चा के बैनर तले वित्तरहित शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने   राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय अनिसाबाद  पटना में सरकार की दोहरी शिक्षा नीति व उपेक्षा पूर्ण रवैया के खिलाफ पुतला दहन किया गया।  मोर्चा के नेताओं का आरोप है कि राज्य सरकार किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है। वक्ताओं ने कहा कि पिछले सत्र में ही शिक्षा मंत्री ने वित्तरहित शिक्षकों के वेतनमान पर सहमति जताई थी लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। 7 वर्षों से वित्त रहित शिक्षकों का अनुदान बकाया है। वित्त रहित शिक्षा संघ की मुख्य मांगे - शिक्षकों के लिए वेतनमान तय होना चाहिए। बकाया अनुदान का एकमुश्त भुगतान होना चाहिए। वित्त रहित शिक्षण संस्थानों में काम करने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों को वेतनमान मिलना चाहिए। अनुदान की...

रिश्ते क्यों टूटे ? तुम रिश्तों को धंधा समझ लिया। - (कविता )- प्रो प्रसिद्ध कुमार।

Image
   मैं उसूलों में जीता रहा । मैं अपना समझता रहा  तू ग़ैरों की तरह दिखता रहा  मैं  तुम्हें पूजता रहा  तू मुझे  धिक्कारता रहा । रिश्ते क्यों टूटे ? तुम रिश्तों को धंधा समझ लिया। तुम  अर्श  से फर्श पर चला गया मैं अर्श  पर ही पड़ा रहा । क्यों ? तुम्हारे कई खुदा बन गए मैं खुद्दारी में खुदा को भी न समझा। यहां कौन है , किसका भाग्यविधाता ?  जिसे समझ लिया है। अपने स्वाभिमान को मार  खुद ज़लील कर लिया है । जब कठपुतली बन जायेगा । भले पैसे कमाएगा । आत्मग्लानि से हर रोज मर जायेगा। जिसका अपना कोई ठौर नहीं  दूसरों को ठिकाना बताता है । वेश बदल बदल कर भेड़िया सबको भरमाता है। रिश्ते क्यों टूटे ? तुम रिश्तों को धंधा समझ लिया। बटेर लग जाये अंधे के हाथ  खुद क़ाबिल समझता है । पथभ्रष्ट ही औरों को पथ दिखाता है। रिश्ते क्यों टूटे ? तुम रिश्तों को धंधा समझ लिया।

सावित्री बाई फुले व अम्बेडकर की सपनों को साकार करतीं बिहार की बेटियां !

Image
     ये बेटियां किसी ढोंग,  पाखंड ,तंत्र मंत्र जप तप या कोई चमत्कार से टॉप नहीं बनी है, बल्कि  कड़ी मेहनत, लग्न ,मेहनत से।  इसके बावजूद लोग अभी भी किसी दैवीय शक्ति से कुछ अजूबा होने की आस में अपने जीवन को बर्बाद कर रहे हैं।  ये सब धंधा से ज्यादा कुछ नहीं है जो एक बार इसके गिरफ्त में आ गए तो बिना सर्वनाश हुए नही रुकते हैं। अभी एक बार फिर ढोंग का बढ़ावा  जोरों से है और उस पर प्रहार कीजिए तो मिर्ची लगती है। चाहे जितनी मिर्ची लगे ,हम रुकेंगे नहीं और न कभी तेरे झांसे में आएंगे। हमारे देश में बेटियों की शिक्षा का अधिकार नहीं थी। बेटियों को पढ़ाना पाप व फिजूल समझा जाता था ,उस वक्त हमारे देश में बेटियों की शिक्षा को महत्व   को सावित्री बाई फुले समझती थी और स्वम बेटियों को पढ़ाने के लिए आगे आईं और पठन पाठन शुरू किया। इसके लिए भी सावित्री बाई को समाज के ठेकेदारों द्वारा ज़लील किया गया, लेकिन वो अपनी कदम पीछे नहीं हटाई। नतीजा ,बेटियां आज अंतरिक्ष से लेकर समुद्र तक झंडा बुलंद की। बिहार जहां देश में साक्षरता में सबसे अंतिम पायदान पर है, वही की बेटियां...

गुनाहों पर कोई कितना भी डाले पर्दा - प्रो प्रसिद्ध कुमार।

Image
   एक दिन उठ ही जाता है। किसी की चीख ,आह जाया नहीं जाता ! खून चीख -  चीख कर करती है पुकार । किसी की तड़प , आंसू नहीं दिखाई देती समझो , वो नरभक्षी हो जाता है। गुनाहों पर कोई कितना भी डाले पर्दा  एक दिन उठ ही जाता है। पढ़कर सभी न ज्ञानी प्रबुद्ध होते  जिसका जैसा आचरण  वो वैसा ही करता । किसी के ज्ञान व पद के भ्रम में न पड़ना  उसके चरित्र के कसौटी पर तोलना  तभी विश्वास करना  आस्तीन के सांप चारो तरफ रहता है। गुनाहों पर कोई कितना भी डाले पर्दा  एक दिन उठ ही जाता है। कुकृत्य से क्या आत्मा नहीं धिक्कारती ? जब अंतरात्मा ही मर गया है  फिर क्या कहना ! किसके लिए ये करता ? इतना विवेक तो हो जाता । चाहे हुलिया लाख बदल लो । पहचान हो ही जाता है। गुनाहों पर कोई कितना भी डाले पर्दा  एक दिन उठ ही जाता है। खुद के गिरे नज़रों से  भला उसे कौन उठाता है ? बहिरूपिया बनकर कितना भी घुमले  जमाना नब्ज़ पहचानता है। गुनाहों पर कोई कितना भी डाले पर्दा  एक दिन उठ ही जाता है।

पटना के एशिया अस्पताल की संचालिका डॉ सुरभि राज की पति ही निकला हत्यारा !

Image
          अपराधी चाहे कितना भी शातिर क्यों न हो  ? खून अपने गुनाहगारों के सबूत छोड़ ही जाता है।   आदमी किस हद तक गिर जाता है, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। आज ऐसे ही अनेक लोग पत्नी के साथ अग्नि के साक्षी मानकर सात फेरे लेने वाले एक ही झटके में इस बंधन को न सिर्फ तोड़ देते हैं ,बल्कि कत्ल करने में नहीं हिचकते हैं। ऐसे लोगों ही आज मार्गदर्शक व भविष्यदृष्टा बनते चल रहे हैं। अपने ज्ञान की आर में मुंह की जब्बर से किसी को बोलने नहीं देते हैं लेकिन ऊपर वाले की लाठी जब पड़ती है तो वो कहीं का न रह जाता है।  ऐसे पतित लोगों का सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए।  अब जानें घटना की डीएनए - पटना के एशिया अस्पताल की संचालिका डॉ सुरभि राज की हत्या के तीन दिन बाद मुख्य आरोपी को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तकनीकी जांच और साक्ष्य संकलन में अधार पर मृतका के पति और अस्पताल में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी और अन्य कर्मचारियों की संलिप्तता की बात कही है. इस हत्याकांड में एशिया अस्पताल के मालिक और मृतिका के पति और...

फुलवारी प्रखंड में बाबूचक 10+2 सरकारी योजनाओं पर जागरूकता एवं काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित

Image
    फुलवारी प्रखंड के मैनपुर अंदा पंचायत स्थित बाबूचक 10+2 स्कूल अंदा में बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना हेतु प्रचार प्रसार सह काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें  100 से अधिक संख्या में छात्र छात्राओं एवं स्थानीय ग्रामीणों ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम में DRCC, पटना से आए हुए अनुपमा रानी  (सहायक प्रबंधक योजना) एवं राम उदय सिंह (SWO) ने कार्यक्रम में उपस्थित आमजनों को उक्त योजना के लाभों, पात्रता एवं आवेदन की प्रक्रिया आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं को योजना हेतु आवेदन करने के लिए प्रेरित किया, कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया, स्थानीय शिक्षक, KYP संचालक स्वाति किशोर, पल्लवी कुमारी, अभय पांडे आदि ने हिस्सा लिया।

बिहार में निम्न ,मध्य वर्गीय परिवार के संघर्षरत दूभर जीवन !-प्रो प्रसिद्ध कुमार।

Image
   इनके पास न विरासत की अचल संपत्ति भूमि ,खानदानी पेशा ना ही  अमीरों जैसे बड़े - बड़े महल अटारी होते हैं। प्रतिदिन घर के पूरा परिवार मजदूरी करते हैं  तब इनके घरों के चूल्हें जलती है। साधारण बीमार होने पर भी इनके भाग्य में आराम करना नहीं लिखा होता है, ज्यादा बीमारी होने पर पैसे के अभाव में सीधे सुरधाम पहुंच जाते हैं । आजादी के करीब 58 साल बाद भी देश में 80 करोड़ से अधिक लोग गरीबी में जीवनयापन कर रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। केंद्र की मौजूदा सरकार भूमि सुधार के लिए स्वामीनाथन आयोग लागू करने की घोषणा की थी ,लेकिन भूस्वामियों के भय से यह सरकार हिम्मत नहीं जुटा पाई। पूर्व में कॉंग्रेस की सरकार ने जमींदारी उन्मूलन कर कुछ हद तक जमींदारी छीन ली थी, जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ा था। समय के साथ जमींदारों ने सीधे राजनीति में प्रवेश कर अपनी जमींदारी ठाठ को आज भी बरकरार रखे हुए हैं। निम्न ,मध्य वर्गीय परिवार से जो राजनीति में प्रवेश किये वो भी इसी ठाठ में जीने लगे और वंचितों को भूल गए।   बिहार का विकास दर चौथे , जनसंख्या में तीसरे  ,क्षेत्रफल 12 वें ,शिक्षा 36 ...

नीतीश कुमार ने किया राष्ट्रगान का अपमान ! कोई कार्यवाई होगी क्या ?

Image
   अगर ऐसी हरकतें कोई सरकारी कर्मचारी या आम आदमी कर दिया होता तो उसे राष्ट्रगान के विरुद्ध में कोई न कोई एक्शन जरूर हो जाता, लेकिन नीतीश कुमार बिना ब्रेक की गाड़ी चला रहे हैं, जिससे बिहार की जिंदगी दांव पर लगी हुई है। 2025 में फिर नीतीश कहते लोग ऊब नही रहे हैं लेकिन ये हरकत देखकर लगता है कि वे एक मिनट भी इस कुर्सी के लायक नहीं हैं। खुद नीतीश कुमार अनुशासन प्रिय व्यक्ति हैं।इधर कुछ समय से इनकी हरकतें देखकर लोग आश्चर्यचकित व चिंतित हैं। बार बार इनके पलटी मारने के पीछे कहीं यही कारण तो नहीं है। जाने पूरा मामला -   मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार (20 मार्च, 2025) की शाम पाटलिपुत्र खेल परिसर में सेपकटकरा वर्ल्ड कप 2025 का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने खिलाड़ी एवं आयोजकों के साथ सेपकटकरा वर्ल्ड कप के सामने तस्वीर भी खिंचवाई. इस दौरान कार्यक्रम के वक्त जब राष्ट्रगान शुरू हुआ तो सीएम नीतीश कुमार अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार की ओर देखकर हंसने लगे. प्रधान सचिव दीपक कुमार के कंधे पर हाथ मारते हुए उन्हें कुछ इशारा करने की कोशिश करने लगे. यह करते हुए नीतीश कुमार राष्ट्रगान भी गात...

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के भांजे की गोली मारकर हत्या !बहन व दूसरा भांजा अस्पताल में भर्ती !

Image
        पारिवारिक विवाद इतना बढ़ जाये कि एक भाई दूसरे भाई की जान ले ले ,इससे दुर्भाग्यपूर्ण और क्या हो सकता है। ऐसा नहीं है कि कोई धन अभाव के कारण यह घटना घटी है, बल्कि कभी कभी अधिक धन भी विवाद के कारण बन जाता है। खैर,यह मेरे पूर्वानुमान है ,सच्चाई जांच के बाद मालूम  होगा। जिनके हाथों में देश की विधिव्यस्था की जिमेवारी है, उनके अपने  अपनों के ही हिंसा के शिकार हो गए।   शायद कलियुग में गांधारी की श्राप फलीभूत हो रहा हो। भागलपुर में गुरुवार सुबह केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के भांजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना नवगछिया के जगतपुर गांव में हुई। पारिवारिक विवाद में गोली चली, जिसमें मंत्री के भांजे की जान चली गई। दोनों भाई में विवाद हुआ विवाद । नित्यानंद राय के दो भांजे, जयजीत यादव और विकल यादव के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे पर गोली चला दी। इस गोलीबारी में विकल यादव की मौके पर ही मौत हो गई। जयजीत यादव गंभीर रूप से घायल है। नित्यानंद राय की बहन को भी गोली लगी है। दोनों घायल मां-बेटे को इलाज के लिए ...

कॉलेज ऑफ कॉमर्स में भी वित्त रहित शिक्षक काला बिल्ला लगाकर अपना काम किये। - प्रो प्रसिद्ध कुमार।

Image
       पटना कॉलेज ऑफ कॉमर्स ,साइंस एंड आर्ट कॉलेज में  बिहार के विभिन्न कॉलेज के  वित्त रहित शिक्षा कर्मियों ने बीए की कॉपी मूल्यांकन काला बिल्ला लगाकर  किया व सरकार के के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किये । वे लंबित वेतनमान और अनुदान की मांग कर रहे थे।  प्रो राय श्रीपाल के नेतृत्व में  प्रो अशोक यादव ,प्रो बीरेंद्र सिंह ,प्रो रामजीवन यादव, प्रो प्रसिद्ध कुमार, डॉ प्रो महेन्द्र प्रसाद, प्रो सतेंद्र प्रसाद, प्रो घनश्याम चौधरी ,प्रो मनीष भारती ,प्रो विजय कुमार ,संगीता कुमारी, स्वर्ण लता ,रणविजय सिंह  आदि थे । रामलखन सिंह यादव कॉलेज ,अनिसाबाद में  प्राचार्य प्रो सुरेंद्र प्रसाद के  नेतृत्व में काला बिल्ला लगाकर सरकार का विरोध किया गया। कॉलेज के   प्रो अशोक  यादव , प्रो अवधेश कुमार, प्रो अनिल कुमार, प्रो उस्मानी ,  प्रो बीड़ी यादव  , प्रो अवधेश प्रसाद , प्रो  आर एन उपाध्याय, प्रो एस एस जोसेफ ,  इंदुभूषण   प्रसाद,  डॉ कुमारी सुंदरम , प्रो मीना कुमारी ,  रामजी राय, राम ईश्वर , बिद्या प्रसाद...

गुजरते दिन मुफलिसी में पता चलता है । - प्रो प्रसिद्ध कुमार।

Image
  आज मैं अपने जन्मदिन पर छोटी सी कविता लिखा हूँ। जब एक एक रोटी के लिए पसीने छूट जाते हैं। तन उघार, जार - जार ,सर पर छत नहीं ,खुली आसमान  तन्हाइयों में दिन रात गुजरता है। गुजरते दिन मुफलिसी में पता चलता है । न खेलने की फुर्सत ,न पढ़ाई का समय  सुबह से शाम तक काम ही काम  बचपन में ही घर चलाने की बोझ  यौवन कब आया पता ही नहीं चलता है। गुजरते दिन मुफलिसी में पता चलता है । न मिलती हक भर कमाई ,न दो जून रोटी , न दवाई  असमय चले जाते काल के गाल में । दो गज़ क़फ़न भी मयस्सर न होता है। गुजरते दिन मुफलिसी में पता चलता है । न इसकी कहीं आवाज़ गूंजती  न कोई इसका फरियाद करता है। गुजरते दिन मुफलिसी में पता चलता है । सब मस्त हैं अपने मस्ती में  चूर है अपनी हस्ती में  चूल हिलाओ बेईमानों की  आग लगाओ इसकी बस्ती में। नर पिचाश ,नरभक्षी को  क्यों नहीं पहचानता है ? गुजरते दिन मुफलिसी में पता चलता है ।

समधिन की गाली का जवाब समधी का सीताराम ..

Image
   शादी में कोई किसी को गाली  दे तो कर्णप्रिय लगता है लेकिन झगड़ा में गाली देने की बात तो दूर तुम ताम भी कर दे तो बात बिगड़ जाती है। ऐसे ही एक घटना घटी । लड़का के पिता संत प्रवृत्ति के था,हमेशा हाथ में कमंडल ,गले में तुलसी के माला, ललाट पर चंदन और जुबान पर सिर्फ सीताराम ही रहता।किसी को बुलाते भी तो सीताराम ही कहकर। बेटा की शादी धूमधाम से किये ।लड़की की माँ अंतराष्ट्रीय स्तर की झगड़ालू व गाली गलौज करने वाली थी।इस मामले में वो जवानी से लेकर बुढापे तक अपने रिकॉर्ड कायम रखे हुए थी।  अपना , चचेरा सास ससुर से लेकर जेठ देवर तक  माथे पर कई टांके लगवा चुके थे, पड़ोसी भी अनुशासित रहते थे। गलती से कोई उसके बारे में कुछ बोल दिया तो कम से कम एक सप्ताह तक छत पर चढ़कर उसकी खानदान की डीएनए बता देती थी। बुद्धिमान लोग इनसे प्रेम स्नेह से ही रहने में भलाई समझते थे। लोग इसे प्यार से भौजी कहते थे, बहुत खुश होती थी और इसकी दिलचस्पी अन्तःपुर शास्त्र में ज्यादा रहती थी।ये डबल रोल में हमेशा रहती थी।अगर किसी से प्रेम भाव है तो ये जान छिड़कती थी,मंद मंद मुस्कान, लंबी ,गोरी ,छड़हरे बदन ,बड़ी बड़ी कटी...

19 मार्च को वित्त रहित शिक्षक काला बिल्ला लगाकर अपना काम करेंगे !

Image
      काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। वे लंबित वेतनमान और अनुदान की मांग करेंगे। क्यों लगाते हैं काला बिल्ला? वित्त रहित अनुदानित शिक्षक कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर शिक्षक और कर्मचारी काला बिल्ला लगाकर विरोध करेंगे। लंबित अनुदान, वेतनमान, पेंशन जैसी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। सरकार की उपेक्षापूर्ण नीति के विरोध में वे काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे। वित्त रहित शिक्षा नीति से जुड़ी कुछ और बातें  शिक्षकों के लिए वेतनमान तय होना चाहिए. बकाया अनुदान का एकमुश्त भुगतान होना चाहिए. वित्त रहित शिक्षण संस्थानों में काम करने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों को वेतनमान मिलना चाहिए. अनुदान की जगह अब वेतनमान मिलना चाहिए. अन्य कार्यक्रम निरन्तर जारी रहेगी, जिसकी सूचना आगे दी जाएगी। इस आशय की जानकारी संघ के अध्यक्ष रामविनेश्वर सिंह ,शम्भू कुमार सिंह, जयनारायण सिंह ने दी।

अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा मृतक ललन प्रसाद यादव, घायल प्रेमजीत यादव एवं प्रेम कुमार के गांव में जाकर स्थिति का जायजा लिया !😢

Image
 17 मार्च 2025 @ छोटी टेंगरेला, नौबतपुर, पटना, बिहार  अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा मृतक ललन प्रसाद यादव, घायल प्रेमजीत यादव एवं प्रेम कुमार के गांव में जाकर स्थिति का जायजा लिया गया, हालांकि जायजा लेने फुलबारी प्रखंड राजद, नौबतपुर राजद एवं भीम आर्मी की टीम भी मौके पर पहुंची  अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा टीम की ओर से राष्ट्रीय महासचिव श्याम नंदन कुमार यादव, प्रदेश महासचिव सिद्धनाथ यादव, प्रदेश कोषाध्यक्ष गुड्डू यादव, जिला अध्यक्ष नीरज यादव पप्पू यादव, हरिनारायण यादव, बिनोद यादव मनीष कुमार राय सहित सैकड़ों साथी मौजूद थे, अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की ओर से बिहार सरकार से मांग किया गया कि मृतक ललन यादव के पत्नी को सरकारी सेवा देने, मृतक की पत्नी को एक करोड़ रुपए मुआवजा देने और सभी सरकारी सुविधा देने की मांग के साथ साथ घायल प्रेमजीत यादव और प्रेम कुमार यादव को ईलाज के लिए पांच पांच लाख ईलाज हेतु राशि दिया जाय, साथ ही अपराधियों को गिरफ्तार करने और फांसी देने की मांग किया गया, प्रतिनिधि मंडल के सभी साथी मृतक ललन यादव के परिवार से मिला और हर तरह से सहयोग देने की बात कहा, ब...

न जागीर रहेगा ,न जवानी रहेगी - प्रो प्रसिद्ध कुमार।

Image
गुरुर किस बात की ,न निशानी रहेगी । छल  - कपट, झूठ ,  ये बेईमानी किस बात की  ढलता है ये सूरज ,तू भी ढल जायेगा  जिसके लिए किया कुकर्म  वही मुँह में आग लगायेगा। तन के गहने उतार लेंगे अपने  क़फ़न के सिवाय ,कुछ  न साथ जायेगा  जल राख  तू बन जायेगा  धुँआँ में उड़ जायेगा  न तू याद आएगा ,न कोई दीवानी रहेगी । न जागीर  रहेगा ,न जवानी रहेगी । हिसाब एक -एक का चुकाना पड़ेगा  जैसी की करनी ,भरना पड़ेगा । मदमस्त है दौलत में  ये न काम आयेगा । नेकी बदी ही तेरे साथ जायेगा  संभालो होश अभी भी  कुछ न बिगड़ा है  बाद में तो हाथ ही मलना है । न समझा आदमी को आदमी  महान बनता है । लानत है तेरी खुदगर्जी पर  इंसान बनता है । जाति धर्म में बांटकर  धर्मात्मा बनता है  आदमी का खून पीकर  महात्मा बनता है । काल भी है तेरे पीछे  तू भी नहीं बचेगा  अभी कर ले जो चाहे  तेरी मनमानी नहीं चलेगी । न जागीर  रहेगा ,न जवानी रहेगी 

" नीतीश जी के राज में विधायक लोग हिजड़ा हो गईल।” - भाजपा विधायक विनय बिहारी।

Image
          भोजपुरी के चर्चित गीतकार व भाजपा विधायक ने नीतीश सरकार की पोलखोल कर रख दिया है। यह बात कोई विपक्षी बोलता तो भूचाल आ जाता लेकिन सीनियर इंजन के साथी बोले हैं। विधायकों को कौन हिजड़ा बना कर रखा है? इस सवाल का जवाब जनता ढूंढे।    बेतिया के लौरिया विधानसभा के भाजपा विधायक विनय बिहारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक होली मिलन समारोह के दौरान कहते हैं कि वे केवल एक विधायक नहीं, बल्कि 'हिजड़ा आदमी' हैं। इसके साथ ही, वे अन्य विधायकों को भी अपशब्द कहते हैं। यह बयान माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के शासनकाल में एक नई स्थिति को दर्शाता है।  बिहार के पूर्व मंत्री और लौरिया के भाजपा विधायक विनय बिहारी ने कहा है कि "नीतीश राज में बिहार के विधायक हिजड़ा हो गए हैं।"एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भोजपुरी में एक दोहा सुनाते हुए उन्होंने कहा, "पद पक्षी आ क्षेत्र पिंजड़ा हो गईल, नीतीश जी के राज में विधायक लोग हिजड़ा हो गईल।" विनय बिहारी ने भोजपुरी भाषा में एक दोहा सुनाते हुए कहा, “पद पक्षी आ क्षेत्र पिंजड़ा हो गईल, ...

नॉबतपुर हत्याकांड व दो पुलिस की हत्या सरकार की विफलता !

Image
      नीतीश सरकार यह कहते हुए नहीं थक रही है कि 2005 के पहले कोई घर से बाहर निकलता था। ऐसे ढपोरशंखी सरकार को डूब मरना चाहिए कि पटना के नॉबतपुर में ही अपने दरवाजे पर बैठे ललन यादव व इनके दो भतीजे को कुख्यात अपराधी ने  गोली मार दिया । ललन यादव की एम्स में मौत हो गई ,जबकि इनके दोनों भतीजा जीवन मौत से जूझ रहे हैं।  नॉबतपुर बिक्रम,बिहटा आदि क्षेत्रों में आज भी सामंती मिजाज के लोगों को मन बढ़ा हुआ है और यह कहीं न कहीं सत्ता संरक्षित लोग हैं। एक समय था जब नॉबतपुर में पंचम महतो यही से आतताइयों के कारण समन्तियों को मोम कर दिया था। ललन यादव एक भूमिहीन ,गरीब परिवार से हैं ।शायद वे समन्तियों के जुर्म को प्रतिकार करते थे । आज कुछ वंचित समाज के नेता इनके जूठन चाटकर नेता बनते चल फिर रहे हैं लेकिन अपनी अस्मिता व वजूद को कहीं न कहीं दांव पर लगा दिया है। आज भी कहीं वंचित समाज  अल्प संख्यक हैं वहां समन्तियों का अत्याचार कायम है। जो लोग सनातन धर्म के नाम पर उछल रहे हैं, उनकी नींद खुलनी चाहिए।यहां वंचितों का भय सनातनी समन्तियों से है न कि कोई मुस्लिम, सिख ,ईसाई आदि से।...

महात्मा बुद्ध की धरती पर नफ़रत के माहौल में भारत।

Image
        भारत शांति दूत से  विख्यात आज यहां धर्म जाति के नाम पर कृत्रिम आंतरिक नफरत फैलाने का कोई कसर नहीं बाकी है। आम आदमी की बुद्धिमत्ता है कि ऐसे झाँसेराम की झांसे में नहीं आकर देश में शांति सद्भाव से रहते हैं। आज कोई भी ऐसा दिन नहीं है जिस दिन भाजपा के किसी न किसी जिम्मेवार नेताओं के द्वारा  नफरती भाषण या वक्तव्य नहीं दिया जाता है ,छुटभैये की बात छोड़ दें। आखिर इससे देश को क्या मिलने वाला है? बिहार में भले ही नीतीश कुमार सेकलरिज्म की चादर ओढ़े हुए हैं लेकिन नफरतियों को खाद पानी देने की जमीन दे दिया है।  दुनिया जहां ज्ञान विज्ञान तर्क के नई उचाईयों पर है ,वही हम ढोंग ,पाखंड,अंधविश्वास में जकड़ते जा रहे हैं। चुनावी सुधारों पर काम करने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने सांसदों और विधायकों द्वारा उनके चुनावी हलफनामों में दी गई जानकारी के आधार पर बनाई है। एडीआर और नेशनल इलेक्शन वॉच (एनईडब्ल्यू) ने इसके लिए सभी मौजूदा सांसदों और विधायकों के अलावा पिछले पांच वर्षों में देश में हुए चुनावों में असफल उम्मीदवारों के चुनावी हलफनामों का...

मूर्खाधिराज की जय हो ! हास्य व्यंग्य - प्रो प्रसिद्ध कुमार।

Image
    जो जितना अधिक मूर्ख ,वो उतना अधिक लोकप्रिय ! मूर्खों पर हमें गर्व महसूस करना चाहिए। यह सकूं देने वाला पल होता है। मूर्खों की सबसे बड़ी विशेषता है कि इसे कोई समझदार नहीं बना सकता है। चाहे शिक्षक, प्रोफेसर कोई हो ।इनके आगे किसी की बुद्धि नहीं चलती है। मूर्ख दर्शन के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है, वो आपके इर्दगिर्द मंडराते रहेंगे।जरूरत है पहचानने की। मूर्ख न खाएंगे न खाने देंगे की सिद्धान्त पर चलते हैं। यक्ष प्रश्न है कि मूर्खों की पहचान कैसे हो? कई बार लोग मूर्खों व चतुरों में पहचान नहीं कर पाते हैं। मूर्ख - जो अपनी बातों पर अड़ा रहा ,खुद को स्वम्भू समझे ,अहंकारी हो ,बकबक करने वाले हो ,हर विषय का ज्ञानी समझे ,बेवजह किसी को सलाह दे, अपना घर परिवार न बसाए और दुनिया के सफल घर बसाने का टिप्स दे , जो कभी कॉलेज,स्कूल नहीं गया हो और स्टूडेंट्स को पढ़ाई का टिप्स दे, जिसके आगे पीछे लाखों अनुयायी चले ,दिन को रात कहे और रात को दिन और लोग मान ले ,झूठ को सच की तरह आत्मविश्वास के साथ धाराप्रवाह बोले ,झगड़ा-झंझट ,विवादों को बढ़ावा दे , नई नवेली दुल्हन की तरह नित्य नये परिधान पहने...

*प्रदूषण मुक्त होली मानने को किया जागरूक*

Image
  वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और सूत्रधार का चार दिवसीय अभियान संपन्न  सूत्रधार द्वारा मुजफ्फरपुर,गया और पटना में चार दिनों तक नुक्कड़ नाटक दोषी कौन का किया गया प्रदर्शन,हजारों लोगों का पहुंचा संदेश खगौल। "होलिका दहन में प्लास्टिक, रबर, टायर टयूब, जला हुआ मोबिल का इस्तेमाल न करें।  इसी थीम पर संदेश देने  के उद्देश्य से बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सौजन्य से खगौल की सांस्कृतिक संस्था सूत्रधार द्वारा आम-जनता के बीच जागरूकता फैलाने के लिए बृहस्पतिवार को विभिन्न चौक चौराहों पर  यथा मोती चौक,लाल चौक, दानापुर स्टेशन, बालिगा मध्य विद्यालय,खगौल सहित अन्य जगहों पर नुक्कड़ नाटक ' दोषी कौन ' का आयोजन किया गया । नाटक के द्वारा यह संदेश दिया गया कि प्लास्टिक, रबर, टायर-ट्यूब एवं जला मोबिल जलाने से पर्यावरण तो प्रदुषित होता ही है। ये मानव स्वास्थ्य के लिए भी बहुत खतरनाक है। इससे तरह-तरह की बीमारियां फैलती है। इसलिए हमें पारंपरिक तरीके से होलिका दहन का त्योहार मनाना चाहिए जिसमें सिर्फ सुखी लकड़ि‌यां एवं गोयठा का उपयोग हो । हरा-भरा पेड़ ...

गज़ब -गज़ब के नमूने ! हास्य - प्रो प्रसिद्ध कुमार।

Image
  " यू आर प्रॉब्लम क्रिएटर " ये वाक्य मुझे एक विद्वान ने गुस्से में कही। उनका कहना भी जायज़ था और मेरा प्रॉब्लम करना भी जायज़।हम दोनों अपने जगह पर सही थे। वाक्या यह हुआ कि विद्वान साहेब तीन -तीन महिलाओं के साथ घूम रहे थे ,वो मुझे इस विहंगम दृश्य को दिखाने के लिए मुझे आवाज लगाई और काम बता दिया। एक तो युवाओं के हकमारी करने वाले और ऊपर से बेगारी ! असम्भव। मैं कमरे में चला गया जहां वो विद्वान जन को भी आना था। कमरे में भीड़ थी ,लोग बिना एक दूसरे के स्पर्श किये हुए नही आ जा रहे थे।मैं वही कुर्सी पर जा बैठा ।जब महाशय त्रि रत्नों को लेकर रूम में घुसे तो मैं अपनी लंबी टांग उनके टांग में लगा दिया।बेचारे धड़ाम से नीचे गिरते उससे पहले मैं सम्भाल लिया , क्योंकि ऐसा होगा मुझे पहले से ही पता था।संभालने के बाद मुझे और मेरे साथियों को बोले -" यू आर प्रॉब्लम क्रिएटर "। सर !मैं तो आपको बचाया है और ऊपर से उल्टे सीधे कह रहे हैं।ये थे पहले नमूने। दूसरे नमूने - " अरे यार!तुम तो मरवा दिया ।" मैंने कहा-ऐसा भी क्या हुआ जनाब ! सच में किसी ने जोर से मार दिया क्या ? चुप रहो!उसने प्रत्युत्...

शेयर बाजार क्रैश ! करोड़ो डूबे।

Image
    शेयर बाजार लाल निशान पर पहुंच गया है , जो चिंता का विषय है।  भारतीय शेयर बाजार के आईटी स्टॉक में लगातार गिरावट देखी जा रही है। निफ्टी आईटी इंडेक्स की बात करें तो, ये आज करीब 1.47 फीसदी तक फिसला है। वहीं कई बड़े टेक स्टॉक में भारी बिकवाली देखी गई है। सभी दिग्गज आईटी स्टॉक में से इन्फोसिस को बड़ा नुकसान हुआ है। इन्फोसिस का शेयर करीब 3.09 फीसदी तक लुढ़क गया है। इसकी वजह से निफ्टी में 52.65 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं विप्रो 2.21 फीसदी तक फिसल गया है। इसके साथ ही Mphasis के शेयर 1.88 फीसदी तक गिर गए है। कोफोर्ज के शेयर में 1.79 फीसदी की गिरावट और एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विस में 1.69 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। एचसीएल टेक के शेयर में 1.47 फीसदी की गिरावट दर्ज गई है। इसके अलावा टीसीएस ही इन सभी बड़ी आईटी कंपनियों के शेयर में से एक रहा, जिसमें सबसे कम गिरावट देखी गई है। इसके शेयर में 0.10 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट, वी. के. विजयकुमार ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के फ्लिप फ्लॉप टैरिफ और अमेरिकी बाजा...

कॉलेज ऑफ कॉमर्स ,आर्ट्स एंड साइंस पटना में होली मिलन समारोह में शामिल हुए। - प्रो प्रसिद्ध यादव।

Image
  बीए प्रथम समेस्टर की कॉपी जांच उक्त कॉलेज में चल रही है।भिन्न भिन्न कॉलेजेज के प्रोफेसर उसमें कॉपी जांच रहे हैं। इस कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक व मैथ के हेड ऑफ डिपार्टमेंट  डॉ अजय कुमार के सौजन्य से आज इस कॉलेज में होली मिलन समारोह मनाया गया ।( तस्वीर में मेरे बगल में डॉ अजय कुमार व उसके बाद मेरे कॉलेज के साइंस प्रो मनीष भारती )  डॉ अजय कुमार कॉपी जांच करने वाले को यथासंभव हर सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं। पेन ,पैड ,से लेकर दिन भर चाय की निःशुल्क व्यस्था है। विद्वानों की पहचान व्यक्तित्व, रहन सहन से होती है।डॉ अजय इस मामले में सटीक बैठते हैं। बिना हुडंग के होली कहाँ ?  प्रो लज़ीज़ व्यंजनों के स्वाद लेकर बिना रंग अबीर गुलाल लगाए लोग चुपके से निकले जा रहे थे।मैं तुरंत साउंड सिस्टम शुरू किया और हाथों में अबीर गुलाल लेकर सबसे पहले महिला प्रो के ऊपर गुलाल डाला उसके बाद स्मार्ट पुरषों को चेहरे बदल दिया। फिर रंग अपनी जवानी की अंगड़ाई ली और फिर सभी रंग में रंग गये। होली गीत भी  डाल दिहे जादव जी रंगवा -- मिलल बुढ़वा भतार .. आदि गीत स्टूडेंट्स बजाना शुरू कर दिए ,फिर तो कपड़ा फार ...

वित्त रहित शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा, लंबित अनुदान और वेतनमान की कर रहे मांग! विधानसभा का किया घेराव।

Image
        संघ के अध्यक्ष रामविनेश्वर सिंह ,शम्भू कुमार सिंह, जयनारायण सिंह ने सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर एमएलसी मदन मोहन झा सहित कई नेता भी सभा को सम्बोधित किया और शिक्षकों की मांग को पूरी करने के लिए और संघर्ष तेज करने की बात की। पिछले 7 वर्षों से लंबित अनुदान और वेतनमान की मांग को लेकर वित्त रहित शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार से संघर्ष मोर्चा के बैनर तले वित्तरहित शिक्षक पटना में विधान मंडल के समीप धरने पर बैठ गए हैं। इनका आरोप है कि राज्य सरकार इनसे किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है। वक्ताओं ने कहा कि पिछले सत्र में ही शिक्षा मंत्री ने वित्तरहित शिक्षकों के वेतनमान पर सहमति जताई थी लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। 7 वर्षों से वित्त रहित शिक्षकों का अनुदान बकाया है। होली से पहले बकाया अनुदान की राशि एक मुश्त देने की बात कही गई थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया है। अगर बात नहीं सुनी गई तो मंत्री और विधायकों के आवास का घेराव भी किया जाएगा। रामलखन सिंह यादव कॉलेज, अनि...

टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली

Image
     टीम इंडिया को बधाई !👌 भारत में 9 मार्च को ही होली का लुफ़्त उठाया। टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंडिया ने 252 का टारगेट 49 ओवर में चेज कर लिया। 9 महीने में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह दूसरा ICC खिताब है। उन्होंने पिछले साल 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप भी जिताया था। रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली और 76 रन बनाए।रन चेज में श्रेयस (48 रन), केएल राहुल (नाबाद 34 रन), अक्षर पटेल (29 रन) का अहम रोल रहा। गेंदबाजी में सबसे बड़ा रोल रहा कुलदीप यादव का, जिन्होंने दो ओवर में लगातार 2 विकेट लेकर गेम इंडिया के पाले में ला दिया। उन्होंने रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन को पवेलियन भेजा। न्यूजीलैंड से सबसे ज्यादा स्कोर डेरिल मिचेल (63 रन) का रहा। भारत-न्यूजीलैंड का स्कोरबोर्ड दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती। न्यूजीलैंड : मिचेल सैं...