देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती को सार्वजनिक अवकाश घोषित करे केन्द्र सरकार : राजीव रंजन प्रसाद

अद्भूत और विलक्षण प्रतिभा के धनी थे डा. राजेंद्र बाबू : राजीव रंजन प्रसाद रवि नंदन सहाय ने पूरा जीवन समाज कल्याण के प्रति समर्पित किया : राजीव रंजन प्रसाद पटना, 28 फरवरी ग्लोबल कायस्थ ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (जेकेसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जनता दल यूनाईटेड (जदयू) प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डा. राजेंद्र प्रसाद की जयंती 03 दिसंबर को मेघा दिवस के रूप में मनाये जाने और सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग केन्द्र सरकार से की है। ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के सौजन्य से देशरत्न डा.राजेन्द्र प्रसाद की पुण्यतिथि और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि नंदन सहाय की श्रद्धांजली सभा नागेश्वर कॉलोनी स्थित जदयू प्रवक्ता श्री राजीव रंजन प्रसाद के आवास में मनाई गयी। समारोह की अध्यक्षता श्री राजीव रंजन प्रसाद ने की। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन के साथ की गयी। इसके बाद डा. राजेन्द्र प्रसाद और रवि नंदन सहाय के तैलचित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। श्री राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि देश...