फ़िल्म 'लापता लेडीज ' नई नवेली दुल्हन की अदला बदली की कहानी-प्रसिद्ध यादव।

जब हमारे यहां घूंघट प्र था थी और शादी से पूर्व दुल्हा दुल्हन की चेहरे तक नहीं देख पाता था।ऐसे में दुल्हन को पहचानने का सवाल ही कहाँ से होता। ये वास्तविक घटनाओं पर आधारित है।खासकर भोजपुर क्षेत्रों में ऐसी घटनाएं घट चुकी थीं। यह घटना अक्सर भीड़भाड़ में ट्रेन में चढ़ने के क्रम में होती थी । दुल्हन की चादर प्रायः एक ही रंग की होती है लाल चादर,पहनावा ओढावा भी एक तरह के होते हैं। रंग रूप तो दिखाई ही नहीं पड़ता है।ऐसे में ऐसी घटनाएं होना लाज़मी है। उस वक्त महिलाओं में शिक्षा का भी घोर अभाव थी । इतना होने के बावजूद भी महिलाओं की पतिव्रता धर्म सुरक्षित रहती थी। आमिर खान परफेक्शनिस्ट हैं ये हम सब जानते हैं, वो अपनी फिल्मों में जान लगा देते हैं, सालों देते हैं, और अब यही काम उनके प्रोडक्शन में भी हो रहा है, आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म लापता लेडीज में आमिर खान का टच साफ नजर आता है, डायरेक्टर किरण राव ने वैसा ही मैजिक क्रिएट किया है जिसके लिए आमिर जाने जातें हैं वो भी बिना बड़े सितारों, बड़े सेट, महंगे कॉस्ट्यूम के बिना किरण ने दिखा दिया है कि उन्होंने आमिर से परफेक...